शनिवार, 12 जून 2021

बालश्रम विरोधी दिवस पर निकली रैली


बच्चों को बताया बाल अधिकार




वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। बाल श्रम विरोधी दिवस 12 जून को शहर में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया गया। इस दौरान डेयर (DARE) संस्था की ओर से कैंट स्टेशन, काशी स्टेशन, सिटी और सारनाथ रेलवे स्टेशन पर सभी चार अनौपचारिक शिक्षा केंद्रों पर बाल श्रम विरोधी दिवस की धूम रही। इस दौरान बाल श्रम कानून का सख्ती से पालन करने व बाल श्रम पूर्णतः बंद करने के लिए एक अभियान चलाया गया। डेयर संस्था के फादर लिजो (कार्यक्रम समन्वयक) की अगुवाई में कार्यक्रम की शुरुआत छावनी इलाके से रैली निकाल कर हुई। इस दौरान बच्चों को उनके कानूनी अधिकार भी बताया गया।

शुक्रवार, 11 जून 2021

कोविड के चलते नहीं जुटी उर्स में भीड़



हज़रत मुश्किल आसान शाह बाबा के उर्स में चढ़ी चादर 

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। हज़रत शेख जलालुद्दीन उर्फ मुश्किल आसान शाह (र.) के मिंट हॉउस, स्थित आस्ताने पर सालाना उर्स पूरी अकीदत व सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया गया। उर्स में हर बार की तरह भीड़ नहीं थी बाल्कि इस अकीदतमंदों की संख्या बहुत ही कम थी। कोविड का पालन सभी ने किया। इस अवसर पर सालाना उर्स में हज़रत शेख जलालुद्दीन उर्फ मुश्किल आसान शाह के मज़ार पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हैदर अब्बास चाँद एवं मोर्चे के लोगो ने देश एवं प्रदेश में अमन और चैन के लिए चादर पेश की। वही समाज सेवी डाक्टर गुफरान जावेद और वाराणसी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री मलिक शेख, शकील अंसारी, जिला मंत्री शेखु, जिला मंत्री इकबाल अंसारी आदि लोग उपस्थित थे।

कोरोना काल से राहत के बाद महागिरजा में गूंजे गीत



डेनिस डैनियल की याद में महागिरजा में हुई आराधना

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। सेंट मेरीज़ महागिरजा (कैथेड्रल) में कोरोना काल से राहत के बाद प्रार्थना सभा हुई। इस दौरान मीही गीतों के बोल जहां फिज़ा में बुलंद हुए वहीं शुक्रवार को डेनिस डेनियल की याद में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर धार्मिक पूजन विधि का संचालन सेंट मेरीज़ महागिरजा के पल्ली पुरोहित फादर विजय शांतिराज ने किया। इस दौरान डेनिस डेनियल की जिन्दगी और उनके कार्यों पर रौशनी डाली गयी। मेमोरियल मास में पैट्रिक जैकब, प्रीतम जैकब, रवि जैकब, डैनियल, सरिता, रेज़ी, कविता, शैलीन अभिषेक, अनुग्रह, आदि लोगो ने भाग लिया।  डेनिस डेनियल सेंट थॉमस स्कूल शाहगंज के  प्रिंसिपल भी रहे हैं। एलॉयसियस स्कूल जबलपुर मे शिक्षक थे, हिंदी संपादन का भी उन्होंने रेडियो वेटिकन रोम मे काम किया। इस दौरान महागगिरजा में हुई पूजन विधि का यू ट्यूब के सत्य धारा चैनल पर लाइव प्रसारण भी हुआ। इसके चलते अन्य शहरों व प्रदेशों के लोगों ने भी मेमोरियल मास को देखा।

गुरुवार, 10 जून 2021

पत्रकार मो. शाहिद खां नहीं रहे

शोक में अफसोस बैठक

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। हिंदी दैनिक आज अखबार के दीनदयाल अस्पताल संवाददाता मो. शाहिद खां (50 वर्ष) का आज सुबह इंतकाल हो गया। वो पिछले 20 दिनों से पेट की बीमारी से पीड़ित थे। इसके अलावा बीपी और शुगर की भी बीमारी थी। वो आपने पीछे बीबी बच्चों का भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं। उनके इंतेकाल पर एक अफसोस बैठक जिला मुख्यालय पर दोपहर 12.30 बजे बुलाई गई हैं। टकटकपुर कब्रिस्तान में उन्हें असर बाद सुपुर्दे खाक किया जायेगा।

बुधवार, 9 जून 2021

परिषदीय विद्यालयों में एनजीओ बर्दाश्त नहीं: साहू


शिक्षक संघ ने एनजीओ के खिलाफ खोला मोर्चा

हर स्तर पर विरोध करने का ऐलान

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव) । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (पंजिकृत1160) की  ऑनलाइन  वर्चुअल मीटिंग  प्रदेश अध्यक्ष राम प्रकाश साहू की अध्यक्षता में  हुई। बैठक में  उत्तर प्रदेश से  सभी जिला अध्यक्ष, जिला मंत्री, मांडलिक मंत्री  एवं प्रदेश पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। बैठक का संचालन अरुण कुमार मांडलिक मंत्री देवीपाटन मंडल ने किया। बैठक में सभी जनपदों की सदस्यता अभियान के संबंध में, सभी जिला इकाइयों के अभिलंब गठन के संबंध में ,चर्चा करते हुए नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री योगेंद्र कुमार निगम को बधाई संदेश ज्ञापित किया गया। बैठक में लिए गए निर्णय से प्रदेश अध्यक्ष श्री राम प्रकाश साहू ने कहा, कि इधर कुछ सोशल मीडिया एवम समाचार पत्रों के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त हुईं है कि प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में  एन.जी.ओ. के माध्यम से बेसिक शिक्षा के प्राथमिक विद्यालयों में शैक्षिक गतिविधिया संचालित करने के लिए विभागीय अधिकारियों द्वारा एन.जी.ओ. को बढ़ावा देने का प्रस्ताव पेश किया गया है जो तथ्यविहीन खिलाफ कानून सुझाव है। इसका हर स्तर पर विरोध किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में विभिन्न प्रकार के एन.जी.ओ. द्वारा उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की कार्यप्रणाली का दुष्प्रचार स्वयमं को सही साबित करने एवम पठन पाठन की कार्य पद्धति पर सवालिया निशान बेसिक शिक्षा को बदनाम करने का काम किया जा रहा है प्रदेश में कई ऐसे एन.जी.ओ. संचालित है जो विभाग के उच्चाधिकारियों को अपना झूठा नमूना प्रस्तुत करके अपने प्रति आकर्षित करते हुए अच्छी शिक्षा देने की बात करते है जबकि वास्तविकता यह है कि इनका प्रदेश के छात्रों के पठन पाठन उनकी मूलभूत सुविधाओं व समस्याओं से कोई वास्ता नही होता है ऐसे एन.जी.ओ. प्रदेश के आपदा व विपदा तथा विपरीत परिस्थितियों में बच्चो के प्रति संवेदनशील न होकर एकमात्र धनउगाही के चिंता मे लगे रहते है

 इस सम्बंध में उन्होंने यह स्पष्ट किया कि वर्तमान में शासन / विभाग की मंशा के अनुरूप चलाई  गई विभिन्न योजनाओं के तहत विद्यालयों को सुसज्जित करने का काम किया गया अध्यापकों द्वारा विद्यालयो को सुदृढ़ बनाने  छात्रों के मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति हेतु अथक प्रयास करके गुणवत्तापूर्ण उच्च किस्म की शिक्षा प्रदान की जा रही है जो किसी भी एन. जी.ओ.के द्वारा कर पाना असंभव ही नही दुष्कर भी है जहां एक ओर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा वही शिक्षको के अधिकार और गरिमा का हनन भी होगा प्रदेश के लाखों शिक्षको द्वारा अपने अपने विद्यालयो को स्वयं के धन से विद्यालयो को सुदृढ़ करने एवम छात्र छात्राओं को आर्थिक मदद कर शासन की मंशा के अनुरूप शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने का काम किया है जिसके सार्थक परिणाम भी देखने को मिल रहे है

उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पंजिकृत 1160 के प्रदेश अध्यक्ष श्री राम प्रकाश साहू ने इस आशय का पत्र  मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ,अपर सचिव बेसिक शिक्षा उत्तरप्रदेश शासन लखनऊ महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को प्रेषित कर उनसे विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रेषित परिषदीय विद्यालयो में एन. जी.ओ. के द्वारा शैक्षणिक कार्य कराए जाने के तथ्यविहीन निरर्थक व खिलाफ प्रस्ताव कानून को अपने स्तर से अविलम्ब स्थगित/निरस्त करने की कार्यवाही करने की मांग की। बैठक में निम्न प पदाधिकारी गण ने प्रतिभाग किया -- रामअवतार राठौर वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अंजू साहू उपाध्यक्ष, आरती मित्तल प्रांतीय मंत्री, अंजना वर्मा प्रांतीय मंत्री, गणेशजी सिंह प्रांतीय उपाध्यक्ष, रामविलास प्रांतीय मंत्री, महेंद्र बहादुर सिंह जिला अध्यक्ष वाराणसी,  संजीव तिवारी जिला अध्यक्ष झांसी, नितिन चौरसिया, निर्भय नारायण सिंह जिला अध्यक्ष बलिया, सत्येंद्र कुमार जिला अध्यक्ष हमीरपुर, दिनेश सिंह जिला अध्यक्ष प्रयागराज, सुरेश सिंह जिला अध्यक्ष गोरखपुर, ज्ञानोदय कुमार प्रदेश उपाध्यक्ष, कुलदीप साहू मांडलिक मंत्री प्रयागराज इत्यादि कई लोगों ने प्रतिभाग किया।

बिजली उपभोक्ताओं की राह हुई और आसान

अब WhatsApp पर पाएं बिल, कनेक्शन

-करें शिकायत, लें हर तरह की जानकारी भी

वाराणसी(हिमांशु राय/दिल इंडिया लाइव) उत्तर प्रदेश भी बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ आगे बढ़ता जा रहा है. ऐसे में यूपी के बिजली कंज्यूमर्स के लिए एक अच्छी खबर है. अब उपभोक्ताओं को बिजली का बिल उनके व्हॉट्सएप पर ही मिल जाया करेगा। इसके लिए UPPCL ने व्हॉट्सएप बिजनेस सर्विस शुरू की है। सबसे पहले यह सुविधा उन्हें मिलेगी जिनके पास स्मार्टफोन है। इसके बाद सामान्य मीटर वालों को भी इसका लाभ मिलेगा।

इस सेवा का लाभ पाने के लिए आपको बस आधिकारिक व्हॉट्सएप नंबर पर अपने बिल के 10 अंक का अकाउंट आईडी बिजली विभाग के नंबर पर भेजना होगा। ये हैं वह व्हॉट्सएप नंबर-

पूर्वांचल के लिए- 8010968292

मध्यांचल के लिए- 8010924203

पश्चिमांचल के लिए- 7859804803

दक्षिणांचल के लिए- 8010957826

जानकारी के मुताबिक, UPPCL की इस नई सुविधा के जरिए उपभोक्ताओं के ये 5 काम आसानी से हो पाएंगे-

1. बिजली का बिल

2. नया कनेक्शन

3. खराब मीटर

4. बिल संशोधन

5. बिजली सप्लाई में व्यवधान की शिकायत

बता दें, UPPCL की इस नई व्हॉट्सएप बिजनेस सर्विस का मैसेज प्रदेश के 1.40 लाख रजिस्टर्ड नंबर पर भेजा जा रहा है. मैसेज में अपील की गई है कि इस नंबर से जुड़ें. अब इस नंबर के जरिए बिजली से जुड़ी शिकायतें कर पाएंगे और उनका समाधान भी जल्द ही निकाला जाएगा. हांलाकि, यह बताया जा रहा है कि कानपुर के लोगों को अभी इस सर्विस के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।

मंगलवार, 8 जून 2021

संगठन को मजबूत करने पर ज़ोर

जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा विभाग की बैठक 

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा विभाग के पदाधिकारियों की बैठक चांदपुर स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के कैंप कार्यालय पर आयोजित की गई जिसमें संगठन के पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा एवं संगठन को मजबूत करने पर विस्तार से चर्चा की गई। ओबीसी के सभी उपाध्यक्ष, महासचिव, व सचिव को विधानसभा व ब्लॉक प्रभार सौंपा गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष  दयाराम पटेल ने कहा आज देश प्रधानमंत्री की गलत नीतियों के वजह से रसातल की तरफ जा रहा है एक तरफ सुरसा के मुंह की तरह बढ़ती हुई महंगाई वहीं दूसरी तरफ आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई व्यवस्था के कारण गरीबों का जीना मुहाल हो गया है।

कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश्वर पटेल ने कहा कि धर्म की राजनीति करने वाली भाजपा की कलाई जनता के बीच में खुल गई है आगामी 2022 के चुनाव में जनता भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है।

कार्यक्रम में अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हसन मेहंदी कब्बन एवं शाहिद तौसीफ जिला प्रभारी शाहिद तौसीफ,,ओबीसी कांग्रेस के प्रदेश सचिव डॉ पवन पटेल, राजेश यादव, राजेंद्र कुमार पटेल, कृष्ण कुमार विश्वकर्मा, दिलीप प्रजापति, अखिलेश पटेल, रमाशंकर सिंह, नंदलाल पटेल, सैफ खान की अध्यक्षता कांग्रेस के जिला अध्यक्ष केशव प्रसाद वर्मा व संचालन राजेंद्र पटेल ने किया।



मझवा से पहले SP मुखिया अखिलेश यादव का बनारस में जोरदार स्वागत

Varanasi (dil India live). सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को बनारस पहुंचे। बनारस के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ...