आनलाईन एटेंडेंस गलत, आदेश वापस ले सरकार : महेंद्र बहादुर सिंह
Varanasi (dil India live)। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पंजीयन 1160 जनपद वाराणसी के जिला अध्यक्ष महेंद्र बहादुर सिंह ने प्रांतीय नेतृत्व के आह्वाहन पर सरकार द्वारा जारी फेशियल उपस्थिति का पुरजोर विरोध करते हुए इसे अव्यावहारिक, विधि विरुद्द अमानवीय , दुर्भावनापूर्ण तथा विपरीत परिस्थितियों पर सम्यक और सद्भावना पूर्वक विचार किए बिना जल्दबाजी में जारी किया गया एक तुगलकी फरमान की संज्ञा दी। उन्होंने सभी शिक्षक संघटन से अपने वजूद सम्मान और अस्तित्व तथा आने वाली पीढ़ी के भविष्य को बचाने के लिए ऐसे तुगलकी आदेश के विरोध में एक मंच पर आने का आह्वान किया है उन्होंने आगे कहा की बिना मूलभूत व्यवस्था दिए, हाफ डे लिव, सभी स्थानों पर नेटवर्क की उपलब्धता, शिक्षको से गैर शैक्षणिक कार्य कराए जाने की बाध्यता पूर्व में दिए गए शिक्षक संघटनो द्वारा प्रार्थना पत्रों में निहित व जायज मांगों के साथ लंबित समस्याओं के निराकरण के बगैर फेशियल, आनलाइन उपस्थिति का आदेश औचित्यहीन और प्रतिसंहरीत किए जाने योग्य है। उन्होंने इस बात पर आश्चर्य और दुःख व्यक्त किया कि आज 70 सालो में तो सरकार सभी दुर्गम जगहों पर बिजली पानी व सुगम सड़को का निर्माण नहीं करा पाई वही दूसरी तरफ शिक्षको को अविलंब डिजिटल होने की बात की जा रही है जो हर दशा में निंदनीय अमानवीय और वापस लिए जाने योग्य है। उन्होंने आला अधिकारियों से ऐसे आदेश पर सद्भावनापूर्वक पुनर्विचार करते हुए उसे अविलंब वापस लेने की मांग की।