सोमवार, 8 जुलाई 2024

Online attendance के खिलाफ प्राथमिक शिक्षक संघ ने खोला मोर्चा

आनलाईन एटेंडेंस गलत, आदेश वापस ले सरकार : महेंद्र बहादुर सिंह 


Varanasi (dil India live)। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पंजीयन 1160 जनपद वाराणसी के जिला अध्यक्ष महेंद्र बहादुर सिंह ने प्रांतीय नेतृत्व के आह्वाहन पर सरकार द्वारा जारी फेशियल उपस्थिति का पुरजोर विरोध करते हुए इसे अव्यावहारिक, विधि विरुद्द अमानवीय , दुर्भावनापूर्ण तथा विपरीत परिस्थितियों पर सम्यक और सद्भावना पूर्वक विचार किए बिना जल्दबाजी में जारी किया गया एक तुगलकी फरमान की संज्ञा दी। उन्होंने सभी शिक्षक संघटन से अपने वजूद सम्मान और अस्तित्व तथा आने वाली पीढ़ी के भविष्य को बचाने के लिए ऐसे तुगलकी आदेश के विरोध में एक मंच पर आने का आह्वान किया है उन्होंने आगे कहा की बिना मूलभूत व्यवस्था दिए, हाफ डे लिव, सभी स्थानों पर नेटवर्क की उपलब्धता, शिक्षको से गैर शैक्षणिक कार्य कराए जाने की बाध्यता पूर्व में दिए गए शिक्षक संघटनो द्वारा प्रार्थना पत्रों में निहित व जायज मांगों के साथ लंबित समस्याओं के निराकरण के बगैर फेशियल, आनलाइन उपस्थिति का आदेश औचित्यहीन और प्रतिसंहरीत किए जाने योग्य है। उन्होंने इस बात पर आश्चर्य और दुःख व्यक्त किया कि आज 70 सालो में तो सरकार सभी दुर्गम जगहों पर बिजली पानी व सुगम सड़को का निर्माण नहीं करा पाई  वही दूसरी तरफ शिक्षको को अविलंब डिजिटल होने की बात की जा रही है जो हर दशा में निंदनीय अमानवीय और वापस लिए जाने योग्य है। उन्होंने आला अधिकारियों से ऐसे आदेश पर सद्भावनापूर्वक पुनर्विचार करते हुए उसे अविलंब वापस लेने की मांग की।

रविवार, 7 जुलाई 2024

Dawat-e-Islami ने चलाया पौधारोपण अभियान

दरख़्त बनने तक अपने बच्चों की तरह पालते हैं पौधों को -जीएनआरएफ




Varanasi (dil India live)। बढ़ते ग्लोबल वार्मिग और प्रदूषण के कारण जलवायु भी काफी हद तक प्रभावित हुई है। यदि हमने प्राकृतिक संसाधनों का सहारा नहीं लिया तो निकट भविष्य में हमें और भी गंभीर परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। पेड़-पौधे बहुत महत्वपूर्ण हैं। एक शोध के अनुसार, एक पेड़ तापमान को कम से कम 4 डिग्री तक कम कर सकता है और साल भर में लगभग 20 किलो वायु प्रदूषण को अवशोषित कर सकता है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए दावत ए-इस्लामी हिंद के मानव कल्याण विभाग जीएनआरएफ (गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन) ने 1 जुलाई से 10 जुलाई के बीच पूरे देश में बड़ी संख्या में पौधे लगाने का संकल्प लिया है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए वाराणसी में भी इतवार को बेनिया समेत कई जगहों पर वृक्षारोपण मुहिम चलाई गई। 

डा. साजिद अततारी ने बताया कि हम लोग न केवल पौधा लगाते हैं बल्कि उसे दरख्त बनने तक पौधे को अपने बच्चों की तरह पालते भी हैं ।डा. मुबससिर, मो. मोजममिल, हाफिज सलीम, शानू मदनी, मो. वसीम, अफरोज अततारी, जुलकरनैन बरकाती व अली अत्तारी आदि ने पौधारोपण किया। इस दौरान लोगों को पौधारोपण के लिए जागरूक भी किया गया।

गौरतलब है कि जीएनआरएफ के सदस्य कॉलेजों, स्कूलों, मदरसों और विभिन्न धार्मिक स्थानों पर प्रकृति बचाओ शीर्षक के तहत कार्यक्रम आयोजित करके लोगों से इस वृक्षारोपण अभियान में भाग लेने की अपील कर रहे हैं।

शनिवार, 6 जुलाई 2024

Varanasi परिक्षेत्र के Post master General के रूप में कृष्ण कुमार यादव ने डाक सेवाओं को दिए नए आयाम

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव का अहमदाबाद स्थानांतरण, हुआ अभिनंदन


Varanasi (dil India live)। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव का स्थानांतरण इसी पद पर अहमदाबाद के लिए हो गया है। भारतीय डाक सेवा के वर्ष 2001 बैच के अधिकारी श्री यादव का कार्यकाल वाराणसी में 3 वर्ष 9 माह रहा। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल के रूप में श्री कृष्ण कुमार यादव ने डाक सेवाओं को न सिर्फ लोगों से जोड़ा बल्कि उसे व्यापक आयाम भी प्रदान किये। इस दौरान न सिर्फ विभागीय लक्ष्यों की प्राप्ति के मामले में वाराणसी परिक्षेत्र ने नए आयाम स्थापित किये, बल्कि डाक सेवाओं के बारे में जनजागरूकता और भागीदारी भी बढ़ी। वे वाराणसी परिक्षेत्र में सबसे लम्बे समय तक कार्य करने वाले पोस्टमास्टर जनरल भी रहे। 

क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित 'शुभकामना एवं अभिनंदन समारोह' में डाक विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव को सम्मानित किया और उनके नये दायित्वों के बारे में शुभकामनायें देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। सहायक निदेशक श्री आरके चौहान और बृजेश शर्मा ने कहा कि विभागीय कार्यों में तत्परता के साथ -साथ सामाजिक और साहित्यिक सरोकारों से  अटूट लगाव, उन्हें एक संवेदनशील और लोकप्रिय अधिकारी के रूप में प्रतिष्ठित करता है। 

वाराणसी में अपने कार्यकाल के अनुभवों को शेयर करते हुए श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि पोस्टमास्टर जनरल के रूप में वाराणसी परिक्षेत्र में कार्य करना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही। वाराणसी परिक्षेत्र में  सभी विभागीय योजनाओं  को तत्परता के साथ लागू किया गया और इसमें सभी विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने भरपूर सहयोग दिया। श्री यादव ने कहा कि काशी में सिर्फ नौकरी नहीं सेवा होती है। उन्होंने वाराणसी के लोगों की आत्मीयता की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहाँ के लोगों  ने जो सहयोग एवं स्नेह दिया, वह सदैव याद रहेगा। श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि, यह एक खूबसूरत संयोग है कि सिविल सेवाओं में अपने करियर की शुरुआत मैंने वरिष्ठ डाक अधीक्षक, सूरत मण्डल (जुलाई 2003-सितंबर 2004) के रूप में की थी। उसके बाद क्रमशः  लखनऊ, कानपुर, अण्डमान-निकोबार द्वीप समूह, प्रयागराज, जोधपुर, लखनऊ, वाराणसी होते हुए पुन: एक बार गुजरात में नियुक्ति का अवसर प्राप्त हुआ है। 

इस अवसर पर प्रवर डाक अधीक्षक वाराणसी पूर्वी राजीव कुमार, डाक अधीक्षक वाराणसी पश्चिमी विनय कुमार, इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के चीफ मैनेजर  बृज किशोर, डाक अधीक्षक बलिया हेमंत कुमार, डाक अधीक्षक जौनपुर परमानन्द कुमार, डाक अधीक्षक गाजीपुर पीके पाठक, सहायक निदेशक बृजेश शर्मा, आरके चौहान, सीनियर पोस्टमास्टर पीसी तिवारी, लेखाधिकारी प्लाबन नस्कर,  सहायक अधीक्षक पल्ल्वी मिश्रा, श्रीकांत पाल, डाक निरीक्षक अनिकेत रंजन, दिलीप पांडेय, राकेश कुमार, राहुल कुमार, श्रीप्रकाश गुप्ता, मनीष कुमार, अजिता कुमारी, अभिलाषा गुप्ता  सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

शनिवार, 29 जून 2024

क्लबों का नया सत्र जुलाई से, क्लबों की नई टीम करेगी पदभार ग्रहण



Varanasi (dil India live)। रोटरी क्लब और लायंस क्लब सेवा के क्षेत्र में ग्लोबल स्तर पर किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उनका नया सत्र जुलाई से शुरू हो रहा है। वे समर्पण, सेवा व साहचर्य की भावना आमजन की सेवा करेंगे। हर क्लबों ने अपने लक्ष्य तय किए हैं। चुने गए नए पदाधिकारी अगले माह पदभार ग्रहण करने के साथ ही वर्षभर शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल जैसी मूलभूत सेवाएं लोगों को देंगे। जिले में दो हजार से अधिक क्लबों के सदस्य हैं। 

अकेले रोटरी इंटरनेशनल और लायंस इंटरनेशनल के जिले में 50 से अधिक क्लब हैं, जो सेवा कार्य में सतत लगे रहते हैं। वे गरीबों और जरूरतमंदों के लिए सहारा बन जाते हैं। उनका नया सत्र एक जुलाई से अगले वर्ष 30 जून तक चलता है। एक जुलाई से क्लबों के चुने गए नए पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी। रोटरी इंटरनेशनल (डिस्ट्रीक-3120) के चयनित मंडलाध्यक्ष परितोष बजाज ने बताया कि मंडल के 30 जिलों में सौ क्लब है। इसमें बनारस में 22 क्लब है। छह इनरव्हील क्लब महिलाओं के लिए हैं। सभी क्लबों के पदाधिकारियों को शपथ दिलाने के साथ ही उनको सेवा कार्य लक्ष्य से अवगत कराया जाएगा। साथ ही वह अपने आगामी कार्ययोजनाओं को रखेंगे। लायंस इंटरनेशनल (डिस्ट्रीक-321 ई) के चयनित मंडलाध्यक्ष बलबीर सिंह बग्गा ने बताया कि मंडल के 27 जिलों में कुल 110 से अधिक क्लब हैं। बनारस में 24 क्लब हैं। क्लब के सदस्य प्राथमिक स्कूलों से लेकर मलिन बस्तियों तक सेवा कार्य करते हैं। उनको नए सत्र के लक्ष्य दिए जाएंगे।

रोटरी क्लब कुंभ मेला में लोगों के आंखों के ऑपरेशन, वैक्सीनेशन के अलावा वाटर कूलर और एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराता है। जबकि लायंस क्लब स्वास्थ्य सेवाओं के साथ गरीबों को डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराता है। गरीब लड़कियों की शादी, प्राथमिक विद्यालयों को गोद लेने जैसे कई सेवा कार्य किए जाते हैं।

पूर्व रोटरी क्लब की अनूठी सेवा नेकी की दीवार है, जो गरीबों व जरूरतमंदों के लिए सहारा बना है। रोटरी के पूर्व असिस्टेंट गवर्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि शहर में कुछ स्थानों पर नेकी की दीवार बनाई गई है। इसके जरिये पुराने कपड़े, घरों की सजावटी आदि सामग्री देने और लेने की व्यवस्था है।

शुक्रवार, 28 जून 2024

यही तो है बनारस की गंगा जमुनी तहजीब

मुफ्ती-ए-बनारस पहुंचे विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत के आवास, जताया अफसोस 


Varanasi (dil India live)। गंगा जमुनी तहजीब का शहर बनारस ऐसे ही इस शहर को नहीं कहा गया है। यह शहर समय समय पर मिसालें पेश करता रहता है। शुक्रवार को भी एक ऐसी ही मिसाल देखने को मिली जब ज्ञानवापी मस्जिद में नमाज़ के बाद अंजुमन मसाजिद का एक प्रतिनिधिमंडल मुफ्ती शहर एवं इमाम व ख़तीब जामा मस्जिद ज्ञानवाफी मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी के नेतृत्व में पूर्व महन्त कुलपति तिवारी के आवास पर पहुंचा। इस दौरान उनके पुत्र से मिलकर अपने मुस्लिम समुदाय की की ओर से शोक और संवेदना प्रकट किया। इस दौरान सभी ने स्वर्गीय तिवारी के नगर की सामाजिक जीवन में योगदान की सराहना की। कहा कि वह बनारस की गंगा जमुनी तहज़ीब को बढ़ाने में सदैव तत्पर रहते थे। उनका मुसलमानों से बहुत अच्छा सम्बंध रहा है यहां यह बताना आवश्यक है अपने जीवन काल में वह कई बार मौलाना अरशद मदनी से मिलने गए। कुछ माह पूर्व भी भानू मिश्रा के साथ देवबंद भी गए थे। मुफ्ती साहब ने आशा जताई कि  उनका परिवार भी उनके नक्शेकदम पर चलते हुए बनारस में हिन्दू-मुस्लिम एकता के लिए काम करेगा। मीटिंग के दौरान ही महंत राजेन्द्र तिवारी जिन्हें लोग प्यार से बबलू भैया भी कहते हैं आ गये थे। इनका भी काशी की गंगा जमुनी तहज़ीब को बढ़ावा देने में बड़ा योगदान है और निष्पक्ष व निर्भीक बातों के लिए जाने जाते हैं। अंत में दिवंगत महंत कुलपति तिवारी के पुत्र ने मुस्लिम समुदाय द्वारा जताई जा रही एकजुटता के लिए आभार प्रकट किया। इस प्रतिनिधिमंडल में मुफ्ती साहब के साथ शमशेर अली, नक़ीब आलम, ऐजाज़ मोहम्मद इसलाही, एसएम यासीन (संयुक्त सचिव अंजुमन मसाजिद इंतेजामिया कमेटी) आदि थे।

रविवार, 23 जून 2024

शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा


Varanasi (dil India live). शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन मण्डल वाराणसी की बैठक का आयोजन किडजी स्कूल वाराणसी में किया गया। बैठक में शैक्षिक नवाचारों पर चर्चा की गई तथा सचिन कुमार सिह को वाराणसी मण्डलध्यक्ष व छवि अग्रवाल को मण्डल महामंत्री मनोनीत किया गया । बैठक का शुभारम्भ सरस्वती वंदना से किया गया । सभी अतिथि व पदाधिकारियों का माल्यार्पण व पटका पहनाकर स्वागत किया गया । मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन मनोज कुमार सिंह ने शैक्षिक  नवाचार एसोसिएशन के कार्य व उद्देश्य के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए  कहा कि शैक्षिक नवाचारों को प्रोत्साहन देने हेतु विषयगत राज्य स्तरीय  शैक्षिक नवाचार कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। श्री सिंह ने शैक्षिक नवाचार टीम मण्डल वाराणसी की कार्य शैली की सराहना की तथा सचिन कुमार  सिंह को शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन मण्डल वाराणसी का मण्डल अध्यक्ष व छवि अग्रवाल को महामंत्री, प्रीति सिंह उपाध्यक्ष , विजय लक्ष्मी यादव संयुक्त मंत्री, अब्दुल रहमान कोषाध्यक्ष, अनिल कुमार  मंत्री व कादम्बरी कुशवाहा आदि को सदस्य पद पर मनोनीत किया । जौनपुर, चन्दौली, गाजीपुर व वाराणसी जनपद के शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने अपने नवाचारों के बारे में जानकारी देतु हुए कहा कि शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन द्वारा किये जा रहे प्रयास सराहनीय है । कार्यक्रम आयोजक मण्डल अध्यक्ष सचिन कुमार सिंह ने कहा शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जी द्वारा जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है पूरी इमानदारी से उसका निर्वहन करते हुए शैक्षिक नवाचारों के आदान प्रदान हेतु प्रयास करूँगा। मण्डल महामंत्री छवि अग्रवाल ने कहा नवचारों को साझा करने हेतु वाराणसी में शैक्षिक नवाचार कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। अन्त में कार्यक्रम अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया। बैठक में  विपिन कुमार शुक्ला, अवनीश यादव, रविन्द्र प्रसाद मौर्य, सुमन , मिथलेश द्रिवेदी, प्रिया रघुवंशी आदि पदाधिकारी व शिक्षक शिक्षिकायें मौजूद रहे ।

शनिवार, 22 जून 2024

AGUP परिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

 





Allahabad (dil India live). कार्यालय महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी)-उत्तर प्रदेश प्रयागराज में महालेखाकार (लेखा-प्रथम, उत्तर प्रदेश) अभिषेक सिंह के निर्देशन में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ उपमहालेखाकार/प्रशासन अभिषेक कुमार, वरिष्ठ उप महालेखाकार राजकुमार एवं वरिष्ठ उप महालेखाकार यशवंत कुमार ने योगाचार्यो को स्मृति चिन्ह, शाल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।

योग कार्यक्रम, एजीयूपी के सभागार कक्ष में सुबह 7 बजे से योगाचार्य प्रशांत आनन्द त्रिपाठी एवं श्वेता लश्कर ने योगाभ्यास के द्वारा कराया। योग कार्यक्रम में सम्मिलित हुए  कार्यालय के अधिकरियो/कर्मचारियों ने लगभग 1 घंटे से अधिक योगाभ्यास किया। कार्यक्रम का संचालन अनुराग शर्मा  (वरिष्ठ लेखाधिकारी / कल्याण) द्वारा किया गया । कार्यक्रम में अस्करी अब्बास (कल्याण सहायक) और अरविंद कुमार (कल्याण सहायक) ने अतिथि योगाचार्यो का धन्यवाद किया।

Hazrat Imam Zainul abedin इस्लाम की पहचान, इबादतों की शान

हज़रत जैनुल आबेदीन की जयंती पर सजी महफिलें, गूंजे कलाम Varanasi (dil India live). शाहीदाने कर्बला इमाम हुसैन के बेटे, इबादतों की शान चौथे हज...