रविवार, 7 जनवरी 2024

Tirthankar पार्श्वनाथ एवं चन्द्र प्रभु के जन्म कल्याणक पर निकली भव्य शोभायात्रा




Varanasi (dil India live)। जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर देवाधिदेव पार्श्वनाथ के 2900 वें एवं आठवें तीर्थंकर चन्द्र प्रभु भगवान के जन्म कल्याणक पर रविवार को भव्य समारोह के शोभायात्रा निकाली गई। श्री दिगम्बर जैन समाज काशी के तत्वावधान में प्रातः 9 बजे ग्वाल दास साह लेन स्थित श्री दिगम्बर जैन पंचायती मन्दिर से शोभायात्रा प्रारंभ होकर सोराकुंआ, ठठेरी बाजार होते हुए चौक पंहुची। चौक थाने के समीप भगवान द्वय के विग्रह को रजत नालकी से निकाल कर केशरिया वस्त्र पहने इन्द्रो ने एक( विशाल ) रथ के कमल सिंहासन पर विराजमान कराकर आरती उतारी। पुनः 11 बजे राजशाही रथयात्रा प्रारंभ हुई। गजरथ रथयात्रा में भगवान पार्श्वनाथ के जन्म से लेकर मोक्ष तक की झांकियां शामिल थी। 

जिस विशाल रथ भगवान द्वय विराजमान थे, उसे एरावत हाथी और भक्तगण खींचकर अपनी श्रद्धा -पुष्प अर्पित कर रहे थे। इन्द्र गढ भगवान को चवरं डोला रहे थे। श्रद्धालु भक्तगण रास्ते भर आरती एवं पुष्प बर्षा कर रहे थे। कई जगह स्वागत द्वार बनाये गए थे। आधा दर्जन बैन्ड पार्टियो द्वारा भक्ति धुन, भजन गाकर माहौल को धर्ममय बना रही थी। छोटे-छोटे बच्चे घोड़ों पर सवार थे। रथयात्रा का मुख्य आकर्षण रजत की धूप गाडीं ,नालकी,,108 चवरों वाली गाड़ी, राजशाही साजसज्जा वाला विशाल रजत हाथी सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा था। कई बगिंयो पर भक्तगण विराजमान थे। रथयात्रा बांसफाटक, गौदोलिया, जंगमबाडी होते हुए सोनारपुरा पहुंची। वहां भरतपुर (राजस्थान) से आई भजन मंडली द्वारा भजनो की प्रस्तुती की गई। रास्ते भर केशरिया परिधानों से सजी धजी महिलाओं द्वारा भजनों की प्रस्तुती एवं जयकारा लगाया जा रहा था। रथयात्रा में अहिंसा परमों धर्मः का बैनर, जैन धर्म का बैनर, झंडी गाड़ी, झंडे ध्वज पताका भी लोग लेकर चल रहे थे । बीच बीच में जय जय जिनेन्द्र देव की भव सागर नाव खेव की, अहिंसा परमों धर्म की जय, "जियो और जीने दो " का जयकारा भी लगा रहें थे। कई जगह रास्ते में शोभायात्रा का स्वागत किया गया। भगवान पार्श्वनाथ की जन्म कल्याणक स्थली भेलूपुर पहुंचने पर मन्दिर परिसर में भगवान के विग्रह को रजत रथ पर से उतार कर रजत नालकी पर विराजमान कर बधाई गीत मेरी आली आज बधाई गाईयां ,ढोलक ताल मजीरा बाजें, नौबत शहनाईयां। बधाई, सोहर के उपरांत भगवान पार्श्वनाथ एवं चन्द्र प्रभु जी को मन्दिर जी में रजत पाण्डुक शिला पर विराजमान कर 108 रजत कलशो से अभिषेक व बिशेष पूजन किया गया। शोभायात्रा का संयोजन राकेश जैन, रत्नेश जैन एवं राजेश भूषण जैन ने किया। 

आयोजन में प्रमुख रूप से अध्यक्ष दीपक जैन, उपाध्यक्ष राजेश जैन, विनोद जैन, संजय जैन, आर सी जैन, प्रधान मंत्री अरूण जैन, समाज मंत्री तरूण जैन, विनय कुमार जैन, सौमित्र जैन, गौरव जैन, सुधीर पोद्दार, डां के के जैन, प्रदीप जैन, सौरभ जैन, विजय जैन उपस्थित थे। महिला मंडल एवं दिगम्बर जैन महासमिती का विशेष सहयोग रहा।

Class 1 से 8 तक सभी School में 10 जनवरी तक शीतावकाश


Varanasi (dil India live)। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के आदेशानुसार जनपद में कड़ाके की ठण्ड एवं घने कोहरे व शीतलहर में लगातार वृद्धि के दृष्टिगत कक्षा 1 से 8 तक सभी राजकीय/परिषदीय/अशासकीय/सहायता प्राप्त/निजी मान्यता प्राप्त/सी०बी०एस०ई०

बोर्ड/आई0सी0एस00ई० बोर्ड सहित अन्य बोर्ड के समस्त विद्यालयों में आगामी 10 जनवरी तक शीतावकाश घोषित किया गया है। उक्त आदेश का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

शनिवार, 6 जनवरी 2024

Tirthankar पार्श्वनाथ एवं चन्द्र प्रभु के जन्म कल्याणक

मनेगा जन्मोत्सव, निकलेगी भव्य शोभायात्रा



Varanasi (dil India live).6.01.2024. श्री दिगम्बर जैन समाज काशी के तत्वावधान में जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर श्री 1008 पार्श्वनाथ भगवान एवं आठवें तीर्थंकर चन्द्र प्रभु भगवान की भव्य राजशाही शोभायात्रा रविवार 7 जनवरी को प्रांत 9 बजे ग्वाल दास साह लेन से निकाली जायेगी। तीर्थंकर पार्श्वनाथ जी की 2900 वीं जन्म कल्याणक पर शोभायात्रा श्री दिगम्बर जैन पंचायती मन्दिर ग्वाल दास साह लेन से प्रारम्भ होकर सोराकुआ, ठठेरी बाजार होते हुए चौक पहुंचेगी। चौक थाने के समीप भगवान द्वय के विग्रह को रजत (विशाल) रथ के कमल सिंहासन पर विराजमान कराकर अपराहन 11 बजे पुनः रथयात्रा प्रारम्भ होकर बॉसफाटक, गौदोलिया, जंगमबाडी, सोनारपुरा होते हुए भगवान पार्श्वनाथ जी की जन्म स्थली (अतिशय क्षेत्र) श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर भेलूपुर पहुंचेगी। जंहा बधाईया (सोहर) विभिन्न धार्मिक आयोजन के साथ मन्दिर में तीर्थंकर द्वय को रजत पाण्डुक शिला पर विराजमान कराकर 108 कलशो से अभिषेक किया जायेगा।रथयात्रा लगभग 2:30 बजे भेलूपुर पहुंचेगी।

शुक्रवार, 5 जनवरी 2024

khwaja साहब का 812 वां उर्स, आठ को चढ़ेगा झंडा

12 को खुलेगा जन्नती दरवाजा, देश दुनिया के उमड़ेंगे अकीदतमंद

गौरी परिवार निभाएगा झंडे की रस्म 

  • Mohd Rizwan


Varanasi (dil India live). 04.01.2023. प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती अजमेरी रहमतुल्लाह अलैह के 812 वें उर्स का झंडा 8 जनवरी की शाम अजमेर दरगाह के बुलंद दरवाजे पर चढ़ाया जाएगा। इसके बाद से उर्स में हाजिरी देने के लिए आने वाले जायरीन का सिलसिला शुरू होगा।

झंडा चढ़ाने के साथ ही ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के सालाना उर्स की अनौपचारिक शुरुआत हो जाएगी। दरगाह के खादिम कुतुबुद्दीन सखी ने बताया कि इसी दिन से दरगाह के आस्ताना में दोपहर ढाई बजे होने वाली खिदमत का समय बदलकर रात्रि 8 बजे हो जाएगा। यह व्यवस्था छठी के कुल के बाद सामान्य दिनों की तरह हो जाएगी। उन्होंने बताया कि गरीब नवाज के सालाना उर्स में देश के कोने-कोने से लाखों की संख्या में जायरीन अजमेर दरगाह शरीफ पहुंचते हैं, अकीदत के फूल और मखमली चादर पेश कर गरीब नवाज की बारगाह में हाजिरी लगाते हैं। ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 812 वें उर्स के बुलंद दरवाजा पर झंडा चढ़ाने की रस्म भीलवाड़ा का गौरी परिवार करेगा। यह झंडा उर्स के समापन पर उतारा जाएगा। आठ जनवरी की शाम असर की नमाज के बाद झंडा चढ़ाने की रस्म अदा की जाएगी। इसी दिन से दरगाह में रोजाना दोपहर ढाई बजे होने वाली खिदमत की रस्म का समय बदलकर रात्रि आठ बजे हो जाएगा।

कलंदर पेश करेंगे छड़ी

12 जनवरी को चांदरात होने के कारण सुबह दरगाह का आस्ताना खुलने के साथ जन्नती दरवाजा खोल दिया जाएगा। इसी शाम देहली से पैदल आ रहे कलंदर जुलूस के रूप में छड़ी पेश करेंगे। हिलाल कमेटी ने चांद दिखने का ऐलान किया तो छठी तक रोजाना रात्रि में उर्स की शाही महफिल और ख्वाजा साहब की मजार के शाही गुस्ल की रस्म शुरू हो जाएगी। चांद नहीं दिखने पर सभी कार्यक्रम 13 जनवरी से प्रारम्भ होंगे।

रविवार, 31 दिसंबर 2023

काशी एक सुहाना सफर में गीत, संगीत एवं नृत्य की बही त्रिवेणी



Varanasi (dil India live). काशी एक सुहाना सफर " सोहम" संस्था के अंतर्गत नव वर्ष के आगमन के उपलक्ष में "राज्याभिषेक" कार्यक्रम भगवान श्री रामचंद्र जी के 500 साल बाद अयोध्या में विराजमान होने के उपलक्ष में ही हर्षो उल्लास के साथ स्वजनों के बीच एक होटल में संपन्न हुआ। सुनहरी शाम के मुख्य आकर्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मशहूर गायक रफी एवं लता को श्रद्धांजलि देते हुए उनके द्वारा गाए हुए सुपरहिट गानों को गायक सुमित मजूमदार एवं गायिका नायरा कुकरेजा की सुमधुर आवाज और जुगलबंदी ने सभा में चार चांद लगा दिया। पुराने गानों ने सभी के दिलों को आनंदित कर दिया । मनोरंजक गेम्स का बच्चो और सभी ने भरपूर आनंद उठाया और गिफ्ट्स भी जीते। 

कार्यक्रम में श्री राम जी के जीवन पर आधारित प्रसंग पर श्रद्धा केशरी ने सुंदर नृत्य किया। अर्चना एवं प्राची द्वारा भजन एवं गीत, पल्लवी एवं गौतम, वेद प्रकाश एवं प्रीति, आशा एवं योगेश, प्रीति एवं विजय, ज्योति एवं तरुण द्वारा कपल डांस की प्रस्तुति हुई एवं इशा द्वारा क्लासिकल नृत्य की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया, अश्विनी, प्रियंका, प्रीति, इशा द्वारा ग्रुप डांस की प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम संयोजक अश्वनी केशरी ने ऐसे सामाजिक कार्यों और कार्यक्रम के द्वारा सनातन धर्म को आगे बढ़ने पर जोर देने का उद्देश्य बताया। कार्यक्रम सह आयोजक समर्थक प्रफुल्ल केशरी का कार्यक्रम में विशेष  योगदान रहा। कार्यक्रम के उपरांत लजीज व्यंजनों  की भी व्यवस्था थी। कार्यक्रम का संचालन स्मृति केशरी ने किया। कार्यक्रम प्रबंधन टीम गौतम केशरी, रूपा केशरी, आयुषी अग्रवाल, पल्लवी केशरी, प्रियंका केशरी, दीपा केशरी अभिषेक अग्रवाल, हर्षित कुकरेजा थे।

शनिवार, 30 दिसंबर 2023

नव वर्ष अभिनंदन की तैयारियां पूरी, एक साथ बजेगा चर्चेज के घंटे

चर्चेज, होटल, क्लबों व अन्य संस्थाओं में मनेगा न्यू ईयर सेलिब्रेशन 


Varanasi (dil India live).30.12.2023. नव वर्ष 2024 के अभिनंदन की तैयारियां काशी में पूरी हो चली है। गिरजाघरों और चर्चेज में जैसे ही रात12 बजेगा एक साथ चर्चेज के घंटे बज उठेंगे। यह संकेत होगा कि नव वर्ष की शुरुआत हो चुकी है, फिर क्या है फिजा में चारों ओर बस एक ही सदाएं गूंजती रहेगी वो होगी हैप्पी न्यू ईयर।

नये बर्ष के अभिनंदन के लिए बनारस क्लब, पीएनयू क्लब व तमाम होटलों और संस्थाओं में तैयारियां की गई है। यहां पुराने साल को अलविदा व नये साल का जश्न मनेगा। उधर काशी एक सुहाना सफर ग्रुप द्वारा पुराने साल को अलविदा व नव वर्ष के अभिनंदन के लिए एक नयी थीम के साथ लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी जैसे महान गायक को याद करते हुये उन्हे श्रद्धांजलि स्वरूप लाइव म्यूजिक का कार्यक्रम गायकों  के साथ पिंड बलूची रेस्तरां रथयात्रा में 31 दिसंबर को शाम 7:30 बजे से होगा। यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक पल्लवी केशरी ने देते हुए कहा कि एक यादगार पल होगा, जिसमें सदाबहार गीत गायक पेश करेंगे। नववर्ष अभिनंदन पर महागिरजा में बिशप यूजिन जोसेफ, सेंट पाल चर्च में पादरी आदित्य कुमार व सैम जोशुआ सिंह, लाल चर्च में पादरी संजय दान, सेंट थॉमस चर्च में पादरी न्यूटन, चर्च आफ बनारस में पादरी बीएन जान, बेटल फुल गास्पल चर्च में पास्टर एंड्रू थामस, ईसीआई चर्च में पास्टर नवीन ज्वाय, पास्टर दशरथ पवार व विजेता प्रेयर मिनिस्ट्रीज में पास्टर अजय कुमार, पास्टर एसपी सिंह आराधना कराएंगे। रात 12 बजते ही फिज़ा में हैप्पी न्यू ईयर....की जहां गूंज सुनाई देगी वहीं चर्च और गिरजाघरों के घंटे एक साथ बज उठेंगे।

डायट प्राचार्य ने 83 उर्दू अध्यापकों को किया सम्मानित



Varanasi (dil India live). 30.12.2023. पांच दिवसीय उर्दू शिक्षक क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सारनाथ वाराणसी में शनिवार को प्रमाण पत्र वितरण संग संपन्न हुआ। निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेशानुसार  प्राथमिक स्तर के कुल 83 शिक्षकों का डायट सारनाथ वाराणसी में पांच दिवसीय प्रशिक्षण वरिष्ठ प्रवक्ता मुकुल आनंद पाण्डेय, प्रवक्ता उर्दू नगमा परवीन की देखरेख में संपन्न हुआ ।अब्दुर्रहमान, महबूब आलम एवं बेबी फातमा ने संदर्भ दाता की भूमिका निभाई। डायट प्राचार्य उमेश कुमार शुक्ल ने तीनों संदर्भदाता एवं समस्त उर्दू शिक्षकों को प्रतिभागिता प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। डायट प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि कोई भी भाषा हो हमें सीखनी चाहिए। इससे हमें दूसरी भाषा के अच्छे साहित्यकारों को पढ़ने और समझने का अवसर मिल जायेगा, प्राचार्य ने कहा कि आप स्कूल में जाकर सबसे पहले बच्चों को उर्दू में उनका नाम लिखना सिखाइए इससे बच्चों में उर्दू भाषा के प्रति लगाव पैदा होगा। 

उर्दू शिक्षकों के लिए कई वर्षों के बाद इस प्रकार का प्रशिक्षण की शुरुआत हुई है, प्रशिक्षण ले रहे सभी प्रतिभागी शिक्षकों में इस प्रशिक्षण को लेकर काफी उत्साह दिखा।

प्रशिक्षण के समय सभी उर्दू शिक्षकों के अंदर कुछ नया सीखने का जज़्बा दिखाई दिया और नवाचार के तरीके, टी एल एम से पढ़ने के गुण सीखने को मिला, सभी ने यह संकल्प लिया कि परिषदीय स्कूलों में अब उर्दू का शिक्षण कार्य और अच्छे ढंग से करेंगे।

इस मौके पर राशिद अनवर, हबीब अहमद, सलमा जमाल, एहतेशामूल हक, आमरा जमाल, करिश्मा आफरीन, अली इमाम, असलम राही, जफर अंसारी, इश्तियाक अंसारी, सुहैल अहमद, ऐनुल हक, मुस्तफा, चिराग अली, नौशाद अमान, फरहत, जहीर अख्तर, तबस्सुम परवीन,, अशफ़ाक, आएशा, सदरुद्दीन अहमद जितेंद्र गौतम इत्यादि थे।

https://whatsapp.com/channel/0029VaADdtV1dAw7WQgj3g1Z

SOS Hermann माइनर की टीम टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेन्ट में चैम्पियन

Varanasi (dil India live)। टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेन्ट 2024 सीजन प्रथम का आयोजन टेथ्रीपॉन ओवरसीज और मिलन इण्टरप्राइजेज के तत्वाधान में एच०...