सोमवार, 18 सितंबर 2023

Kashi sansad सांस्कृतिक महोत्सव में नृत्य, वादन, गायन की बही त्रिवेणी






Varanasi (dil India live).18.09.2023. वाराणसी में नृत्य, वादन, गायन एवम नुक्कड़ जैसी विधाओं में भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव 2023 के जिला स्तरीय नृत्य विधा की प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज दिनांक 18-09-2023 को पद्म विभूषण गिरजा देवी सांस्कृतिक संकुल चौकाघाट मे प्रातः 10:00 बजे मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री सुनील कुमार पटेल रोहनिया विधानसभा के कर कमलों से द्वीप प्रज्जवलित कर प्रारम्भ किया गया। आज नृत्य विधा में कुल 171 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया. 10 से 18 आयु वर्ग में 119, 19 से 40 आयु वर्ग में 39, 40 से अधिक आयु वर्ग में 13 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर श्री अवध किशोर सिंह डी आई ओ एस, बीएसए डॉ. अरविंद पाठक, अपर नगर आयुक्त दुष्यंत मौर्य, खण्ड शिक्षा अधिकारी चिरईगांव प्रीति सिंह, जोनल अधिकारी वरुणापार जोन संजय तिवारी, कार्यक्रम स्थल प्रभारी परमानन्द सिंह, डॉ. प्रभास कुमार झा, डॉ. बृजेश सिंह, महेंद्र बहादुर सिंह जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ 1160 आदि उपस्थित रहे। लोकनृत्य 10 से 18 आयु वर्ग में प्रथम स्थान खुशरीन, द्वितीय स्थान अनन्या मिश्रा, तृतीय स्थान रेयांशी केशरी थी,. 10 से 18 आयु वर्ग ओडिसी में कु अंशिका पटेल विशेष पुरस्कार प्राप्त की. 40 से ऊपर आयु वर्ग में अमित गुप्ता प्रथम स्थान प्राप्त किया. 40 से अधिक आयु वर्ग समूह में रमेश ग्रुप प्रथम और मुन्नी देवी ग्रुप द्वितीय स्थान प्राप्त किया.19 से 40 आयु वर्ग समूह में प्रथम स्थान राजकुमार शर्मा, द्वितीय स्थान तमदोस और तृतीय स्थान रितेश उपाध्याय ने प्राप्त किया.बचे हुए सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार वितरित किया गया. वही इस मौके पर मोहम्मद इमरान, इफ्तेखार अहमद, दीपक कुमार पाण्डेय, रमेश सिंह, रहमत अली, कमलेश दत्त पाण्डेय, सईद, और हजारों की संख्या में बच्चे व दर्शनार्थी मौजूद रहें. निर्णायक मंडल नृत्य में डॉ. विधि नागर , डॉ. जया राय, डॉ. आलोक पांडेय व माला हम्बल रही.अंत में धन्यवाद श्री अवध किशोर सिंह डी आई ओ एस ने किया.

PM Modi से पहलवान की मांग, सांसद सांस्कृतिक महोत्सव में जोड़ी गदा को शामिल किया जाए

Varanasi (dil India live). 18.09.2023. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बेनीपुर सबलपुर निवासी जोड़ी गदा सम्राट जोखू पहलवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहल पर जिस प्रकार काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव कार्यक्रम के दौरान विभिन्न अलग-अलग विधाओं के कलाकारों को अपना कला पेश करने का मौका मिला था। उसी प्रकार हमारे भारतीय खेल जोड़ी,गदा जो काशी का प्रसिद्ध खेल है जो लुप्त होने के कगार पर है उसे भी जीवित रखने के लिए 23 सितंबर को गंजारी में होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में अन्य विभिन्न विधाओं के कलाकारों के साथ जोड़ी गदा के पहलवानों को भी आमंत्रित कर अपने कला को प्रदर्शित करने के लिए उनको मौका दिया जाय।

रविवार, 17 सितंबर 2023

Kashi sansad सांस्कृतिक समारोह में बही नृत्य संगीत की सरिता



Varanasi (dil India live).17.09.2023. काशी सांसद सांस्कृतिक समारोह का जिले स्तर के प्रतिभागियों का रंगारंग उद्घाटन पदम् विभूषण गिरजा देवी संस्कृतिक संकुल वाराणसी  में मुख्य अतिथि मेयर अशोक तिवारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। उसके बाद मुख्य अतिथि को माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह द्वारा किया गया।

इस दौरान नृत्य कार्यक्रम में आज कत्थक व भरत नाट्यम प्रतियगिता हुई जिसमें 60 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। परिणाम इस प्रकार रहा एकल विद्या 10 - 18 वर्ष में प्रथम - स्थान कुमारी अदिति चटर्जी द्वितीय - कुमारी ऋशा तृतीय - अनन्या गुप्ता वही 19-40 वर्ग मे क्रमशः अर्पिता कुमारी, अली प्रकाश, संदीप मौर्य रहे 40 वर्ष से ऊपर श्रीमती सुरेखा कपूर ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

वही इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार पाठक, सहायक नगर आयुक्त/जोनल अधिकारी वरुणापार जोन संजय तिवारी, प्रीति सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी चिरईगांव प्रीति सिंह, डा. प्रभास कुमार झा प्रधानाचार्य प्रभु नारायण इंटर कॉलेज, डॉ बृजेश सिंह प्रधानाचार्य राजकीय क्विंस इन्टर कालेज, महेंद्र बहादुर सिंह जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ 1160, मोहम्मद इमरान, इफ्तेखार अहमद, धीरेंद्र सिंह, रहमत अली, सईद, कमलेश पाण्डेय समेत सैकड़ों दर्शक भी मौजूद थे।

निर्णायक मण्डल में  डॉ. विधि नागर, डॉ जया राय, डॉ आलोक पाण्डेय, पूर्णिमा पाण्डेय रहे वही कार्यक्रम स्थल के प्रभारी श्री परमानंद सिंह प्रधानाचार्य राजकीय हाई स्कूल रामगड़वा  और कार्यक्रम का संचालन अर्चना सिंह व रमेश सिंह ने किया।

Club news: रोटरी मिडटाउन ने किया गुरुजनों को सम्मानित

रोटरी मिडटाउन में दो नए सदस्य हुए शामिल




Varanasi (dil India live).19.09.2023. रोटरी क्लब वाराणासी मिडटाउन द्वारा स्थानीय होटल यथार्थ इन में बतौर मुख्यातिथि डीसीपी काशी जोनआरएस गौतम एवं विशिष्ट अतिथि आईपीएस अनिल सिंह सिसोदिया एवं निवर्तमान मंडलाध्यक्ष अनिल अग्रवाल द्वारा प्रोफेसर. अनिल उपाध्याय, प्रोफेसर जेएस त्रिपाठी, प्रोफेसर अभिषेक पाठक, शालिनी बवाडे, धर्मेंद्र मिश्रा, प्रोफेसर संजय सक्सेना, डॉक्टर एनपी द्विवेदी, नविता श्रीवास्तव आदि गुरुजनों को सम्मानित किया गया। निवर्तमान मंडलाध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने नए सदस्य राजेश मद्धेशिया और राजू राय को पिन पहनाकर क्लब की सदस्यता ग्रहण कराई। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर कुमार आशीष तथा संचालन रोटेरियन आशुतोष द्विवेदी, डॉक्टर नविता श्रीवास्तव एवं रोटेरियन वीरेंद्र कपूर ने तथा धन्यवाद ज्ञापन अभिषेक पांडेय ने किया। कार्यक्रम में सचिव राकेश पांडेय, हरिमोहन शाह, डॉक्टर वीडी तिवारी, डॉक्टर केवीपी सिंह, राजेश गुप्ता आदि रोटेरियन उपस्थित थे। 

खानकाहे बरकातिया के सज्जादनशी तीन को आएंगे बनारस

खानकाहे बरकातिया के सज्जादानशीन प्रो. सैय्यद अमीन मियां मारहरवी के आगमन की तैयारी जोरों पर


Varanasi (dil India live). 17.09.2023. अंजुमन बज्मे कासमी बरकाती बनारस के तत्वधान में 3अकटूबर को मैदान तरक्की-ए-अहले सुन्नत रेवड़ीतालाब में होने वाले जलसे ईद मिलादुन्नबी में भारत की प्रसिद्ध खानकाह मारहरा शरीफ के सज्जादानशीन हजरत सैय्यद अमीन मियां मारहरवी का आगमन हो रहा है. इस अवसर पर पूर्वांचल के हजारों अकीदतमंदों के आने की संभाना जताई जा रही है. कार्यक्रम के दौरान वह लोगों को बरकाती सिलसिले में मुरीद भी करेंगे. यह सूचना मदरसा खानम जान अरदली बाजार के उस्ताद मौलाना अजहरूल कादरी बरकाती ने देते हुए कहा कि अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी ने 2009 में उन्हें विश्व के 500 प्रसिद्ध हस्तियों में 44 वा रैंक दिया था.और भारत सहित विश्व के विभिन्न भागों में उनके लाखों मुरीद हैं. वे अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रह चुके हैं और मौजूदा समय में अलबरकात एजुकेशनल ट्रस्ट के सरपरस्त हैं. सूफिजम विचार धारा के प्रचार प्रसार में इनकी देश दुनिया में अहम भूमिका है.

शनिवार, 16 सितंबर 2023

DAV INTER College में हुई विद्यालयी एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता

दौड़ में विनायक और भाला प्रक्षेप में अनिकेत रहे अव्वल




Varanasi (dil India live). 16.09.2023. डीएवी इंटर कॉलेज, वाराणसी में शनिवार को विद्यालयी एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता-2023 का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि आर्य विद्या सभा, काशी के मंत्री / प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया. मुख्य अतिथि ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए सच्ची खेल भावना से इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया. प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष हरिवंश सिंह ने जीवन में खेलकूद के महत्व को समझाते हुए सभी खिलाड़ियों को इस प्रतिस्पर्धा के लिए शुभकामना दी. प्रतियोगिता में दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद,भाला प्रक्षेप,गोला प्रक्षेप इत्यादि प्रतिस्पर्धा आयोजित हुआ.

      100 मीटर दौड़ सीनियर वर्ग में विनायक, जूनियर वर्ग में मनीष साहनी तथा सब जूनियर वर्ग में सुमंत गौड़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसी प्रकार भाला प्रक्षेप सीनियर वर्ग में अनिकेत यादव, जूनियर वर्ग में सूरज निषाद तथा सब जूनियर वर्ग में कृष्णा सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता का समापन विशिष्ट अतिथि प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष हरिबंश सिंह द्वारा किया गया.

मंच संचालन नरेंद्र कुमार सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन डी.ए.वी. इण्टर कॉलेज के कार्यकारी प्रधानाचार्य डॉ. विवेक कुमार सिंह ने दिया। प्रतियोगिता आयोजित कराने में मुख्य रूप से वरिष्ठ प्रवक्ता बचनू प्रसाद, परीक्षित सिंह, शिव प्रकाश वर्मा, अनिल कुमार, रामकिंकर सिंह, मोहम्मद शहीद, प्रदीप गुप्त,श्रवण मौर्य, अशोक कुमार, राहुल कुमार सिंह, राहुल श्रीवास्तव ने सहयोग किया.

Imam Husain समेत कर्बला के शहीदों का मना 'पचासा'

पचासे के जुलूस में जियारत को उमड़ा जनसैलाब

दर्द भरे नौहों पर पेश किया मातम का नजराना 







Varanasi (dil India live).16.09.2023. बनारस में सफर कि 29 तारीख को शिया मर्द व ख़्वातीन ने शहीदाने कर्बला का पचासा अकीदत के साथ मनाया। इस दौरान बच्चों की अंजुमन भी नौहाख्वानी व मातम करती नजर आयीं।

शनिवार को पचासे का ऐतिहासिक जुलूस जब दोषीपुरा से अंजुमन जाफरिया द्वारा तथा चोहट्टा लाल ख़ान से अंजुमन आबिदिया द्वारा निकाला गया तो लोगों का हुजूम जुलूस की जियारत को उमड़ पड़ा। नबी और इमाम हसन की शहादत तथा इमाम हुसैन की शहादत के पचासवे दिन अलम, ताबूत, ताजिया, अमारी, दुलदुल की जियारत करने के लिए बनारस के अलावा लोग दूसरे शहरों से भी लाट सरैया पहुंचे हुए थे। दोषीपुरा का जूलूस ९ बजे इमामबाड़े से मेहदी इमाम के जेरे निगरानी निकला । अंजुमन जाफरिया के दर्द भरे नौहाख्वानी पर तमाम अजादार मातम का नजराना पेश करते हुए आगे बढ़ते गए। हाए इमाम-ए-हुसैन, हाय रसूले जमन... की सदाएं बुलंद होती रही। बड़ी बाजार, पीली कोठी, हनुमान पाठक होते हुए जुलूस जलालीपुरा पहुंचा जहां अजादारों ने शहीदाने कर्बला को नजराना पेश किया। जवान और छोटे बच्चे लब्बैक या हुसैन...की सदाएं बुलंद कर रहे थे। 

शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता हाजी फरमान हैदर ने बताया की हजारों की तादाद में लोग मातमदारो का हौसला देखते रहे। दूसरी ओर अंजुमन आबिदिया का जूलूस चौहट्टा से उठा। जो अपने कदीमी रास्तों से होते हुए जंजीर कमा का मातम करते हुए लाट सरैया सदर इमामबाड़े पहुंचा। इमामबाड़े पर हजारों की तादाद में मर्द , खवातीन, बच्चे अजादारों का इस्तकबाल करने के लिए मौजूद थे। इस अवसर पर मौलाना क़ासिद हुसैन , शफीक हैदर , जायर हुसैन , इकबाल हैदर आदि ने कर्बला के वाक़यात पर रौशनी डाली। इस अवसर पर सबील लगाकर खाना, पानी , चाय, शरबत, आदि का वितरण किया जा रहा था। हुसैनी टाइगर संस्था द्वारा ब्लड डोनेशन का आयोजन किया गया। जिसमें दो दर्जन ब्लड डोनेट किया गया। फरमान हैदर ने बताया की रास्ता खराब होने के वजह से जायरीन को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस अवसर पर सज्जाद अली , मीसम अली, शामिल रिजवी, मेहदी हसन आदि लोग मौजूद थे।

गरजे चेतनारायण: मनमानी कर रहे शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ संघर्ष मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा

कल निकलेगा मण्डलायुक्त कार्यालय तक शिक्षकों का मार्च  Varanasi (dil India live). उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा तदर्थ शिक्षकों के व...