रविवार, 25 जून 2023

कुर्बानी के जानवर वाले वाहनों को पुलिस न रोके: संतोष सिंह

बिजली, साफ-सफाई व निर्बाध जलापूर्ति दी जाएगी 
Varanasi (Dil India live). बकरीद के त्योहार के अवसर पर जनपद में मुख्य रूप से साफ सफाई, जलापूर्ति आदि की व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए सिटी कंट्रोल रूम चेतगंज में आज जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में पुलिस अधिकारी डीसीपी काशी आर.एस. गौतम, डीसीपी ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह के अलावा सम्बन्धित विभागों नगर निगम, जलकल व जल निगम आदि के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

     अपर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि कुर्बानी के जानवर बकरे आदि लाने वाली गाड़ियों को पुलिस द्वारा न रोका जाय, विशेष रूप से रामनगर, चितईपुर लंका आदि क्षेत्रों में गाड़ियां रोकने की शिकायत मिली है वरिष्ठ अधिकारी इस पर नज़र रखें।

     बैठक के दौरान नागरिकों ने सुझाव दिया कि नगर निगम द्वारा मुहल्ले-मुहल्ले छोटी ठेला गाड़ियां खड़ी की जायें जिसमें लोग कुर्बानी के अवशेष डालें। इधर-उधर कूड़े घर में नहीं फेकेंगे। शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों ने सीवर जाम से सड़कों पर गंदे पानी फैलने की शिकायत की, साफ-सफाई कराने के लिए कहा, नालों की सफाई कर सिल्ट सड़क पर ही छोड़ देने से और गंदगी फैलने और पुनः बह कर उसी नाले में जाने की शिकायत की गयी। लल्लापुरा, कालीमहाल, पितरकुंडा, फाटक शेख सलीम में सीवर जाम तथा जैतपुरा छमुहानी पर पानी लगने की शिकायत की। नगर निगम के अधिकारियों द्वारा सभी चिन्हित स्थानों को सूचीबद्ध किया गया जिसे निस्तारण कराने हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। आवश्यकतानुसार मस्जिदों के आस-पास पानी के टैंकर भी लगवाये जायेंगे। नगर निगम के टोल फ्री नंबर 1533 पर नगर निगम से सम्बन्धित समस्याएं दर्ज करायी जा सकती हैं। और कानून व्यवस्था हेतु पुलिस से सम्बन्धित शिकायत 112 पर दर्ज करा सकते हैं।

शनिवार, 24 जून 2023

बकरा मंडी में दुमबे का जलवा



29 जून को अकीदत के साथ मनायी जाएगी बकरीद
Mohd Rizwan
Varanasi (dil India live)। ईदुल अजहा यानी बकरीद 29 जून को पूरी अकीदत के साथ मनायी जाएगी। इसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। बेनिया समेत कई जगहों पर जानवरों की खरीदारी हो रही है। बेनिया बकरा मंडी देर रात तक गुलजार है। बकरा मंडी में जुमे कि रात जब व्यापारी अरबी नस्ल का दुमबा लेकर पहुंचा तो लोगो का मजमा दुमबे कि ओर मुखातिब हो गया। व्यापारी ने 1 लाख 80 हजार दाम बताया जबकि कि 1लाख 30 हजार तक कि बोली लगी। समाचार लिखे जाने तक दुंबा बिका नहीं था।
दरअसल बकरीद को कुर्बानी और त्याग के पर्व के रूप में मनाया जाता है। इस्लामिक हिजरी कैलेंडर के मुताबिक, कुर्बानी का त्योहार बकरीद रमजान के दो महीने बाद आता हैं। इस्लाम धर्म में बकरीद तीन दिन होती है, इस दौरान आमतौर पर छोटे-बड़े जानवरों की कुर्बानी दी जाती है। मौलाना अजहरुल कादरी बताते हैं कि बकरीद पर जानवर को अल्लाह की राह में जहां कुर्बान कर दिया जाता हैं। वहीं काबा में ज़ायरीन हज के अरकान मुकम्मल कर रहे होते हैं। इसके चलते इस पर्व का अपना अलग ही महत्व है।  इस साल 29 जून को पूरे देश में बकरीद का पर्व मनाया जाएगा। ईदगाहों और प्रमुख मस्जिदों में ईद-उल-अजहा की विशेष नमाज सुबह 6 बजे से लेकर 10.30 बजे तक अदा करने की तैयारी है। दुनिया भर के मुसलमान ईद की तरह कुर्बानी पर भी गरीबों का खास ख्याल रखते हैं। कुर्बानी के सामान का तीन हिस्सा बांटकर एक हिस्सा गरीबों को दिया जाता है। दो हिस्सों में एक खुद के लिए और दूसरा हिस्सा दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए रखा जाता है। मुसलमानों का विश्वास है कि पैगंबर हजरत इब्राहिम की कठिन परीक्षा ली गई। अल्लाह ने उनको अपने बेटे पैगम्बर हजरत इस्माइल की कुर्बानी देने को कहा जिसमें वो पास हो गये।

शुक्रवार, 23 जून 2023

Bhadohi में ईदुल अज़हा की नमाज़ कहां कब कौन अदा करायेगा

ईदुल अज़हा की नमाज़ का वक़्त हुआ मुक़र्रर


Bhadohi (Dil India live)। ईदुल अज़हा की नमाज़ को लेकर रुयते हेलाल कमेटी की मीटिंग जामा मस्जिद कल्लन शाह तकिया में बाद नमाज़ जुमा हुई। इस मौके पर काजी-ए- शहर व रुयते हेलाल कमेटी के सदर व इमामे ईदगाह अल्हाज हाफिज परवेज उर्फ अच्छे मियां ने कहा ईदुल अज़हा (बकरीद) पर्व 29 जून को मनाया जाएगा। उन्होंने शहर के तमाम ईदगाहों का वक्त मुकर्रर करते हुए बताया कि अजीमुल्लाह चौराहा पहली जमाअत हाफ़िज़ परवेज उर्फ अच्छे मियां 6:15 बजे दूसरी जमाअत हाफ़िज़ रेहान 7 बजे नमाज अदा कराएंगे। ईदगाह रेलवे स्टेशन रोड बेलाल मुसाफिर खाना बड़ी ईदगाह में हाफ़िज़ गुलाम मुस्तफा हबीबी 6.45 बजे, ईदगाह सिविल लाइन पवार हॉउस के पास हाफ़िज़ फहद अत्तारी 7:15,  ईदगाह चौरी रोड हाफ़िज़ तबरेज़ 7 बजे, ईदगाह तालाब हाजी फरीदन आलमपुर हाफ़िज़ अशफाक़ रब्बानी 7 बजे, ईदगाह घमहापुर हाफ़िज़ अली रज़ा 7 बजे, ईदगाह फलाह उम्मत गर्ल्स डिग्री कॉलेज कारी नज़ीर 6:45 मिनट पर, मस्जिद रौज़ा गाज़ी मिंया मर्यादपट्टी हाफ़िज़ शाहिद रज़ा पहली जमाअत 6:45 मिनट पर व दूसरी जमाअत 7:15 पर, मस्जिद नाबीना शाह औराई रोड हाफ़िज़ महताब 7: 30 मिनट पर, मस्जिद गोरियाना मोहल्ला कारी गुलाम महमूद हबीबी 7 बजे, मस्जिद इत्तेहाद श्हाबाबाद 6:20 मिनट पर, मस्जिद अहले हदीस कटरा बाज़ार मौलाना साजिद 6:30 मिनट पर,  हाफिज परवेज मोहम्मदी मस्जिद काजीपुर 6:45 मिनट पर, मस्जिद हरिरामपुर हाफिज कलीम 7 बजे ईदुल अज़हा की नमाज़ अदा की जायेगी।

इनकी रही खास मौजूदगी

हाजी फरहत महमूद, हाजी अहमद अंसारी, हाजी एहतेशाम अहमद सिद्दीकी, हामिद अंसारी, हाजी हलीमुल्लाह अंसारी, हाजी मुनव्वर अंसारी, अंसार अख्तर अंसारी, पूर्व सभासद शफीक अहमद राइन, दानिश सिद्दीकी रूमी, जमील अहमद अंसारी, शमशुद्दीन उर्फ़ मुन्ना वारसी, मेराज खां उर्फ अच्छू, परवेज उर्फ नंन्ही खां, शाहकार हुसैन उर्फ शीबू, रियाज़ उर्फ दल्लू, अहमद शाह  आदि मौजूद रहे।

डिठोरी महाल में पेयजल का संकट गहराया

बूंद–बूंद पानी को तरस रहे हैं डिठोरी महाल के लोग

पार्षद की भी नहीं हो रही सुनवाई, कांग्रेस ने दी आंदोलन की धमकी


Varanasi (Dil India live)। वरुणापार के डिठोरी महाल के लोग 3 माह से बिना पानी तरस रहे हैं। मगर मांग के बावजूद उनकी कोई सुनवाई नहीं है। महानगर कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष फसाहत हुसैन बाबू, कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव हसन मेहंदी कब्बन, कांग्रेस विधि विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह एडवोकेट, महानगर कांग्रेस सचिव अशीष पाठक ने एक संयुक्त वक्तव्य में कहा कि पिछले 3 माह से वरुणा पार के अर्दली बाजार के डिठोरी महाल सहित पूरे वरुणापार में पानी का हाहाकार मचा है इस संबंध में क्षेत्रीय पार्षद विनय शादेजा के कई बार लिखित शिकायत के बाद भी पानी की समस्या का समाधान नहीं हो सका।

उक्त नेताओं ने कहा कि जलकल के अधिकारियों से कई बार वार्ता हुई लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा। उक्त नेताओं ने कहा कि भीषण गर्मी में पीएम के संसदीय क्षेत्र में पेयजल की नियमित सुविधा देने में विभागीय अधिकारियों की अरुचि व लापरवाही की वजह से जनता बूंद–बूंद पानी को तरस रही। जिसकी शिकयत जनता ने 2 दिन पूर्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के पोर्टल पर भी की है। जब भी शिकयत की जाती है अधिकारियों का कहना है कि कल तो पानी आया था जो कि सरासर झूठ है जब की अधिकारियों का कहना है कि कंट्रोल रूम में शिकायत दर्ज कराएं। क्या जनप्रतिनिधि की शिकायत का कोई महत्व नहीं है। उक्त नेताओं ने कहा कि बकरीद का त्यौहार भी है ऐसी स्थिति में अगर 72 घंटे के अंदर पानी की सप्लाई सुचारु रुप से चालू नहीं की गई तो कांग्रेस के लोग क्षेत्रीय नागरिकों के साथ कचहरी स्थित जलकल कार्यालय पर अधिकारियों का घेराव कर धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी विभाग की होगी।

उमस भरी गर्मी ने किया सभी को बेचैन

उमस के बीच धूप -छांव का खेल रहा जारी


Varanasi (Dil India live). आसमान में दिनभर बादलों की आवाजाही से शुक्रवार को धूप -छांव का खेल बदस्तूर जारी रहा।पछुआ हवाओं के बाद चल रही पुरुवा हवा से वातावरण में आर्द्रता बढ़ गयी जिस कारण लोग पसीने से तरबतर नज़र आये।बताते चले कि इस बार गर्मी अपने पूरे शबाब पर है पिछले एक पखवाड़े से गर्म हवाओं के थपेड़ो को झेल लोग बेहाल हो गए थे बुधवार से मौसम ने करवट लिया। पुरवा हवाओं संग पहुँच बादलों ने जब आसमान में डेरा जमाया तो एक बारगी लगा कि बारिश झमाझम होगी लेकिन छिटपुट बरसात के बाद शुरू हुई उमसभरी गर्मी ने लोगों को बेचैन कर दिया।लोग दिनभर कूलर,पंखा के सामने बैठे नजर आए लेकिन राहत की कोई गुंजाइश नही दिखी शाम होते ही वातावरण में नमी बढ़ गयी। मौसम विज्ञानियों के अनुसार अगले 24 घंटे में पूर्वांचल में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो जाएगा।

Education news: नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सफलता से हर्ष


Varanasi (Dil India live). कक्षा 6 में प्राथमिक विद्यालय ठटरा (1) सेवापुरी का छात्र दीपक राजभर का चयन हुआ है। छात्र दीपक राजभर की सफलता से विद्यालय परिवार खूद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। 

कछवा रोड स्थित प्राथमिक विद्यालय ठटरा (प्रथम) सेवापुरी में कक्षा 1 से 5 तक शिक्षा ग्रहण करने वाले दीपक राजभर ने नवोदय विद्यालय कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। दीपक की कक्षा अध्यापिका नीलम केशरी ने बताया कि दीपक ने कोविड के बाद से अपनी पढ़ाई में काफी सुधार किया। इस वर्ष कक्षा 5 की वार्षिक परीक्षा में उसने अपनी कक्षा में प्रथम स्थान अर्जित किया है जो उसकी कड़ी मेहनत परिणाम है। यह जानकारी अध्यापक अब्दुर्रहमान ने दी है।

गुरुवार, 22 जून 2023

Medical news: एक जुलाई से चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान



Varanasi (Dil India live)। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान जिले में एक जुलाई से शुरू होगा। पूरे माह चलने वाला यह अभियान दो चरणों में चलेगा। पहले चरण में जागरूकता एवं बचाव के कार्यक्रमों के आयोजन के साथ ऐसे स्थान चिन्हित किए जाएंगे जहां मच्छर हो सकते हैं। दूसरा चरण ‘दस्तक’ अभियान के रूप में एक जुलाई से शुरू होकर 31 जुलाई तक चलेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने गुरुवार को अन्तर्विभागीय बैठक कर अभियान के तैयारियों को अंतिम रूप दिया।

सीएमओ कार्यालय में हुई बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अलावा नगर विकास विभाग, पंचायती राज विभाग/ ग्रामीण विकास विभाग, पशुपालन विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, शिक्षा विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, कृषि एवं सिंचाई विभाग, उद्यान विभाग समेत कई अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। सीएमओ ने कहा कि आपसी सामंजस्य बनाकर ही संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए शुरू हो रहे इस  अभियान को सफल बनाया जा सकता है। यह तभी संभव है जब इस संदर्भ में जिन विभागों को जो भी जिम्मेदारियां दी गयी हैं, उसका पूरी जिम्मेदारी के साथ पालन किया जाये। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि संचारी रोग जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, कालाजार, फाइलेरिया, टीबी, फ्लू, वायरल आदि पर प्रभावी नियंत्रण के लिए एक जुलाई से शुरू होने जा रहे ‘विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग की टीम क्षेत्रवार मरीजों के आंकड़ों के आधार पर चिन्हित व हाई रिस्क क्षेत्रों में वेक्टर घनत्व का आंकलन करेगी। साथ ही अधिक मच्छर घनत्व वाले क्षेत्रों में सम्बन्धित विभागों के सहयोग से इस पर प्रभावी अंकुश के लिए प्रयास करेगी। अभियान का दूसरा चरण दस्तक 17 जुलाई  से आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गृह भ्रमण कर लोगों को संचारी रोगों के खतरे व बचाव की जानकारी देंगे। एसीएमओ (वेक्टर बार्न) डा. एसएस कनौजिया ने बताया कि इस अभियान के जरिए संचारी रोगों, दिमागी बुखार से सम्बन्धित संदेश प्रत्येक घर परिवार तक पहुंचाया जायेगा। 

जिला मलेरिया अधिकारी शरद चंद पाण्डेय ने बताया कि संचारी रोगों से सम्बन्धित जिले में  132 हॉट स्पॉट बनाये गये हैं। इनमें 62 ग्रामीण क्षेत्र में व 70 शहरी क्षेत्र में हैं। इन स्थानों के लिए विशेष कार्ययोजना बनाकर अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि अभियान में  16  बेसिक हेल्थ वर्कर, 19 सुपरवाइजर व 12 मलेरिया निरीक्षकों के साथ ही शहरी क्षेत्र में 605 व ग्रामीण क्षेत्र में 2028 आशा कार्यकर्ताओं को लगाया जायेगा। बैठक में डीएचईआईओ हरिवंश यादव, यूनिसेफ के डा. शाहिद भी उपस्थित रहे ।

'हमारी फिक्र पर पहरा लगा नहीं सकते, हम इंकलाब है हमको दबा नहीं सकते'

'बेटियां है तो घर निराला है, घर में इनसे ही तो उजाला है....' डीएवी कॉलेज में मुशायरे में शायरों ने दिया मोहब्बत का पैगाम Varanasi (d...