शनिवार, 12 नवंबर 2022

पक्षी हमारे देश की समृद्धि, जैव विविधता का अभिन्न अंग है: अब्दुल वफा


Varanasi (dil india live)। बड़ी बाजार स्थित द मॉडर्न पब्लिक स्कूल में  ‘पक्षी मानव’ विश्व विख्यात पक्षी विशेषज्ञ डाक्टर सलीम अली के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय पक्षी दिवस मनाया गया। इस मौके पर संस्था के शिक्षक तथा शिक्षिका ने सभी बच्चों को पक्षियों के प्रति प्रेम व उनको बचाने के लिए बच्चों को शपथ भी दिलाया।

   शपथ दिलाते हुए संस्था के प्रधानाचार्य अब्दुल वफा ने कहा कि भारत सरकार ने आज के दिन को राष्ट्रीय पक्षी दिवस घोषित किया है, जो हम सबके लिए एक अहम जिम्मेदारी होती है कि पर्यावरण में पक्षियों का रहना उतना ही जरूरी है जितना हम सबका रहना। पद्म भूषण व पद्म विभूषण से सम्मानित श्री सलीम अली पक्षियों को बचाने में पूरी जिंदगी न्योछावर कर दी, जो कि इस बात को दर्शाता है की मानव के साथ साथ उनका प्रेम बे जुबान जानवर पक्षियों पर भी था, और किसी भी घायल पक्षियों का व पीढ़ा सहन नही कर पाते थे। इसी लिए उनको ‘पक्षी मानव’ के नाम से भी जाना जाता है।

  इस मौके पर ब्लू बेल्स इंग्लिश स्कूल के निदेशक इफ्तेखार अहमद खान, फैयाज अहमद खान, अध्यापक सोफिया अहमद, रोजिना, जफर, रहमतुल्लाह, अंकित, जुबैदा इत्यादि के साथ भारी संख्या में बच्चे व अभिभावक मौजूद थे।

Aap का ऐलान : लड़ेंगें प्रदेश में सभी सीटों पर निकाय चुनाव

भ्रष्टाचार समाप्त कर साफ-सुथरी व्यवस्था स्थापित करना आप का उद्देश्य :छवि 

"गंदगी हटाओ, झाड़ू चलाओ" अभियान भ्रष्ट तंत्र पर करेगा वार



Varanasi (dil india live). पूरे उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी द्वारा,"गंदगी हटाओ, झाड़ू चलाओ" पदयात्रा निकाली जा रही है। इस प्रदेश व्यापी कार्यक्रम में "आप" व्यापार प्रकोष्ठ भी प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष छवि यादव के नेतृत्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहा, इसी के तहत आज, विंग की प्रदेश अध्यक्ष छवि यादव साथियों के साथ वाराणसी में पद-यात्रा करने पहुँची। पद-यात्रा के पूर्व मैदागिन स्थित पराड़कर भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि पूरे प्रदेश में 3 नवंबर से 15 नवंबर तक यात्रा चल रहीं हैं और उत्तर प्रदेश के हर जिले और वार्ड में यह अभियान शुरू हो चुका है, जो भ्रष्टाचार के विरुद्ध आम आदमी पार्टी द्वारा संघर्ष है। छवि ने बताया कि "गंदगी हटाओ, झाड़ू चलाओ" अभियान प्रदेश के समस्त नगर पालिका, नगर निगम और नगर पंचायतों में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने के संकल्प के साथ "आप" द्वारा शुरू किया जा चुका है और प्रत्येक जिलों में आप जिलाध्यक्ष द्वारा इस मुहिम की शुरुआत हो चुकी है, जिस का समापन 15 नवंबर को होगा। उन्होंने आगे बताया कि यह अभियान केवल आम आदमी पार्टी का अभियान नहीं बल्कि जनता के सहयोग से भ्रष्ट व्यवस्था में सकारात्मक संशोधन का अभियान है, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति का शामिल होना आवश्यक है। इस अभियान का उद्देश्य बताते हुए छवि यादव जी ने कहा कि होने वाले निकाय चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने नगरीय विभागों में भ्रष्टाचार, फर्जी नियुक्तियां, विभागीय त्रुटियां, गंदगी का जमावड़ा, लापरवाही, अधिकारियों द्वारा कर्तव्यों का निर्वाहन न करना, जैसी तमाम कमियां को दूर करने के लिए इस अभियान की शुरुआत की हैं। यह अभियान इस भ्रष्ट तंत्र को समाप्त करने के लिए शुरू किया गया एक जन मुहिम है, जिसमें हर जिलों और वार्ड में पद-यात्रा निकाली जा रही है ताकि शीघ्र ही सकारात्मक संशोधन हो सके और जनता को लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में नगरपालिका भ्रष्टाचार और रिश्वत जैसे तंत्र में फंसकर अपने मूल कर्तव्य और दायित्वों से बहुत दूर जा चुकी है इसलिए उसको पुनः यह याद दिलाना जरूरी है कि उनका दायित्व क्या है। उन्होंने कहा कि यदि आने वाले निकाय चुनाव में पार्टी को जनता का समर्थन मिला तो पार्टी जनता हित में  हर तरह का सार्थक संशोधन करेगी क्योंकि आप के आदर्शों का यही मूल स्तंभ है।

         छवि ने मीडिया के लोगों के प्रश्नों का जवाब देतें हुए बताया कि निकाय चुनाव में पार्टी बेहद मजबूती से प्रदेश के सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगी और प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है। उन्होंने दिल्ली के विकास मॉडल पर चुनाव लड़ने की बात करते हुए कहा कि अब लोग तेजी से आम आदमी पार्टी के विकास मॉडल से प्रभावित होकर जुड़ रहें हैं और आगामी निकाय चुनाव में भाजपा को सीधी टक्कर देंगें।

         पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह, वरिष्ठ नेता देवकांत वर्मा, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुभाष चौरसिया, व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनीष कसौधन, महानगर अध्यक्ष अखिलेश पांडेय, प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश पटेल, जिला मीडिया प्रभारी घनश्याम पांडेय, विनोद जायसवाल, मोहिनी महेंद्रू, गुलाब राठौर, सचिन महेंद्रू, प्रमोद पांडेय आदि साथी उपस्थित थें।

शुक्रवार, 11 नवंबर 2022

Amrit yojana की सचिव नगर विकास विभाग ने की समीक्षा

पेयजल, सीवरेज, पार्को के निर्माण को पूरा कराने का निर्देश 

सचिव नगर विकास उ0प्र0 शासन ने किया जनपद भ्रमण 

जल भराव वाले स्थानों को चिहिन्त कर जल निकासी की कराये समुचित व्यवस्था


Ap tiwari
Mirzapur (dil india live). सचिव नगर विकास उ.प्र. शासन अनिल कुमार द्वारा आज जनपद भ्रमण के दौरान नगर निकाय द्वारा संचालित ‘‘नगर सेवा पखवाड़ा’’ के अन्तर्गत विभिन्न नगर पालिकाओं में कराये जाने वाले कार्यो एवं अन्य नगरीय विकास कार्यो के बारे में कलेक्ट्रेट में बैठक कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की। जल निकासी व्यवस्था के सम्बन्ध में उन्होने सभी नगर पालिकाओं/नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जल भराव वाले स्थानों को चिहिन्त कर जल निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायें। आवश्यकतानुसार पम्पसेट आदि का प्रयोग भी सुनिश्चित किया जाय। उन्होने कहा कि जल भराव वाले स्थानों पर नियमित रूप से एन्टी लारवा का छिड़काव भी कराया जाय। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापुर द्वारा बताया गया कि बेहतर जल निकासी के लिये जल निगम द्वारा अमृत योजनान्तर्गत आईएनटी सीवर लाइन से जोड़ा जा रहा हैं तथा जहां पर अतिरिक्त जल भराव हो रहा है वहां पर पम्पिंग सेट के माध्यम से निस्तारण किया जा रहा हैं। वर्तमान में एन्टी लारवा स्प्रे के छिड़काव के साथ विभिन्न क्षेत्रो में फागिंग करायी जा रही हैं। सचिव नगर विकास ने कहा कि खुले नाले-नालियों को ढका जाय तथा नालियों/कचरों की सफाई नियमित रूप से कराते हुये सफाई के दौरान एकत्र किये गये कूड़े को उसी समय सेनेटरी लैंड फिल साईट पर अथवा अन्यत्र उपयुक्त स्थान पर भेज कर निस्तारण कराया जाय। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि नगर के समस्त क्षेत्रो में जलापूर्ति के शुद्धता की जांच हेतु जल के नमूने एकत्र कर उनका ओटी टेस्ट तथा वायरोंलाॅजिकल, वैक्टीरियोलाॅजिकल एवं केमिकल एनालिसिस काराया जाय। डब्लूटीपी पर जीवाणु रोधक क्लोरीनेशन की अतिरिक्त व्यवस्था करने तथा प्लांट्स के अवमुक्त अपशिष्ट जल को भी प्रवाहित करने से पूर्व हाइपर क्लोरीनेंशन से सघन संक्रमण कराया जाय। नगरीय क्षेत्रो में सीवर अथवा पानी की पाइप न हो इसकी भी सघन जांच करा ली जाय। नगरीय क्षेत्रों में सड़को को आवश्यकतानुसार पैचवर रिन्यूवल करके समयबद्ध ढंग से गढ्ढा मुक्त किये जाने का भी निर्देश दिया गया। स्वच्छ भारत मिशन योजनान्तर्गत सालिड बेस्ड मैंनेजमेंट एनआरएफ कूड़ा कलेक्शन एवं डिस्पोजल आदि की समीक्षा कर जानकारी ली गयी। 

अमृत योजनान्तर्गत संचालित पेयजल सीवरेज तथा पार्क/ग्रीन स्पेस योजनाओं की भी जानकारी ली गयी। निर्देशित किया गया संचालित पेयजल योजना एवं सीवरेज के कार्य को समयान्तर्गत पूर्ण कराया जाय। घर-घर कनेक्शन की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया कि समय के अन्दर कार्य पूर्ण करा लिया जाय। प्रधानमंत्री आवास शहरी योजनान्तर्गत बताया गया कि कुल स्वीकृत 33367 आवासों के सापेक्ष 25577 आवास पूर्ण करा लिये गये हैं शेष आवासों को मार्च 2023 तक पूर्ण करा लिया जायेगा। बैठक में प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना की भी समीक्षा कर शत प्रतिशत वेंडर्स रजिस्टर्ड कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में अधिशासी अधिकारी कछंवा के द्वारा बताया गया कि नगर पंचायत कछंवा में नगर के पानी निकासी की समस्या है उन्होने बताया कि नगर से पानी निकासी के लिये पास के बजहा गांव में नाला को जोड़ दिया गया है जहां पर ग्रामीणों के द्वारा फसल नुकसान होने की आपत्ति की जाती हैं। सचिव नगर विकास के द्वारा समस्या का समाधान एवं एस प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। अपर जिलाधिकारी वि/रा शिव प्रताप शुक्ल, नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा,  अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अंगद कुमार गुप्ता, चुनार, अहरौरा, नगर पंचायत कंछवा, अधिशासी अभियन्ता गंगा प्रदूषण संजय कुमार, परियोजना अधिकारी डूडा प्रतिभा श्रीवास्तव सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Vaccination:जन्म के 24 घंटे के अंदर बर्थ डोज अवश्य लगवाएं : डॉ निकुंज

नियमित टीकाकरण के लिए दिया प्रशिक्षण

किसी भी उम्र के बच्चे टीकाकरण से छूटने नहीं पाएं

गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए सभी टीके समय से लगवाएं 


Varanasi (dil india live).नियमित टीकाकरण सुदृढ़ीकरण के लिए नगर एवं ब्लॉक के टीकाकरण पर्यवेक्षकों का जनपद स्तरीय अभिमुखीकरण स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में यूनिसेफ और डब्ल्यूएचओ के सहयोग से किया गया। गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी Dr. संदीप चौधरी के निर्देशन में सीएमओ कार्यालय सभागार में आईसीडीएस से मुख्य सेविकाएं, शहरी क्षेत्र से फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक और बेसिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता को प्रशिक्षित किया गया।

         इस दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी Dr. निकुंज कुमार वर्मा ने बताया कि छाया शहरी तथा ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस के साथ हर बुधवार और शनिवार को आयोजित होने वाले नियमित टीकाकरण दिवस पर सभी बच्चों और गर्भवती को समय से सभी टीका लग सके, इसके लिए ड्यू लिस्ट तैयार करना, बच्चों और गर्भवती को चिन्हित करना और किसी भी टीका से छूटे हुए लाभार्थियों को चिन्हित करना बेहद जरूरी है। जन्म के बाद 24 घंटे के अंदर शिशु को बर्थ डोज का टीकाकरण शत प्रतिशत होना चाहिए । साथ ही सभी टीकों को समय समय पर लगवाते रहें जिससे बच्चों को गंभीर बीमारियों से बचाया जा सके। किसी भी उम्र का कोई भी बच्चा किसी भी टीकाकरण से छूटने न पाएं। इस बात का विशेष ध्यान रखना है। 

        वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी Dr. एके पांडे ने नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के सभी टीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने बताया कि छठवें, दसवें, 14वें, नौ से 12 माह, 16 से 24 माह, 5 से 6 वर्ष, 10 वर्ष और 16 वर्ष पर विभिन्न टीकाकरण को अवश्य लगवाएं। जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी हरिवंश यादव व यूनिसेफ के Dr. शाहिद ने समुदाय को मोबिलाइजेशन और कम्युनिकेशन अंतराल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ जयशीलन एवं डॉ सतरूपा ने जमीनी स्तर पर मिलने वाले आउटब्रेक और चुनौतियों के बारें में विस्तार से चर्चा की। साथ ही नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत किये जाने वाले कार्य, रिपोर्टिंग व सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। 

          इस मौके पर डॉ सुनील गुप्ता, डॉ यतीश भुवन पाठक, यूनिसेफ के क्षेत्रीय समन्वयक प्रदीप विश्वकर्मा, बीएमसी तबरेज अंसारी, अभिषेक उपाध्याय सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

गुरुवार, 10 नवंबर 2022

COVID में माता-पिता को खोने वाले बच्चों का CDO ने जाना हाल

बच्चों से बोले CDO: समस्या होने पर कभी भी कर सकते है कॉल

Varanasi (dil india live). मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने कोरोना काल में माता-पिता दोनों को खो देने वाले बच्चों  से गुरुवार को  विकास भवन सभागार में मुलाकात कर उनका हाल जाना। ये सभी बच्चे पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन  स्कीम के तहत लाभान्वित हो रहे हैं। इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी सुधाकर शरण पांडे, बाल संरक्षण अधिकारी निरुपमा सिंह, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी नम्रता श्रीवास्तव, मंडलीय बाल संरक्षण सलाहकार रिजवाना परवीन, राजकुमार तथा विजय उपस्थित रहे।

जिला प्रोबेशन अधिकारी सुधाकर शरण पांडे ने  मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया कि जनपद में पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना के तहत कुल 8 बच्चे लाभान्वित किए जा रहे, सभी बच्चों के खाते में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दस लाख  रुपए जमा हुए हैं। जोकि उन्हें 23 वर्ष पूर्ण होने के पश्चात मिलेंगे तथा 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर बच्चों को स्टाइपेंड मिलना शुरू हो जाएगा। जनपद के दो बच्चे जिन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लिया है उनको 5500 रुपए प्रतिमाह मिलना शुरू हो गया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कक्षा 12 तक की शिक्षा प्राप्त कर रहे सभी बच्चों को ₹20000 वार्षिक धनराशि उनके खाते में भेजी जा रही है। जिससे वह अपने लिए यूनिफॉर्म ,जूते ,बैग इत्यादि क्रय कर सकें।भारत सरकार से सभी बच्चो  को आयुष्मान हेल्थ कार्ड प्राप्त हुआ है जिससे वे 5 लाख तक का इलाज करा सकते हैं,साथ ही  उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत कक्षा 12 तक की शिक्षा प्राप्त कर रहे 6 बच्चो को 4000 प्रतिमाह की धनराशि उनकी शिक्षा हेतु  भेजी जा रही हैं दो बच्चे जिन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है उन्हें मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के तहत 2500 रूपए प्रतिमाह से लाभान्वित किया जा रहा है। 5 बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत लैपटॉप दिया गया है। राजस्व विभाग द्वारा अहेतुक सहायता 6 बच्चो को 50000 तथा 2 बच्चो को 1 लाख रुपए की धनराशि उनके खाते में भेजी गई है।

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी बच्चो से  बात किया । उन्होंने उनकी रुचि ,स्वास्थ्य परिवार के बारे में जाना, बच्चो के पैतृक संपत्ति में उनका नामांतरण करवाने हेतु संबंधित विभाग को पत्र प्रेषित करने, सुरक्षा के दृष्टिगत संबंधित थाने तथा चिकित्सा संबंधी आकस्मिक आवश्यकता हेतु नजदीकी  स्वास्थ्य केंद्र को पत्र प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया।इसके साथ ही अगर बच्चो को  किसी प्रकार की कोई समस्या होने पर  स्वयं का व्यक्तिगत नंबर  भी उपलब्ध कराया गया  और  आश्वासन दिया गया कि अगर उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या होती है तो कभी भी उनके व्यक्तिगत नंबर पर बात कर सकते हैं।  मुख्य विकास अधिकारी ने एक अभिभावक की भूमिका निभाते हुए सभी बच्चों को प्रत्येक माह  के द्वितीय शनिवार को अपने घर पर  साथ में लंच करने के लिए आमंत्रित किया।

बुधवार, 9 नवंबर 2022

Bhartiya Kisan union के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत जानिए क्या बोले

प्रदेश की योगी सरकार किसान विरोधी : राकेश टिकैत



mirzapur (dil india live/ap tiwari) भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह टिकैत भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव प्रहलाद सिंह के घर पहुंचकर किसानों की हौसला अफजाई किया और कहा कि यह सरकार किसान विरोधी है।

इससे पहले सोमवार को अदलहाट स्थित इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा खत्म होने के बाद राकेश टिकैत जिला अध्यक्ष कंचन सिंह फौजी के घर पर रात्रि का प्रवास किए उसके बाद राकेश टिकैत  मंगलवार को सुबह सोनपुर थाना अहरौरा होकर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव प्रह्लाद सिंह के घर पहुंचे वहां पर थोड़ा विश्राम कर परिजनों एवं समर्थकों के साथ मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार किसान विरोधी है राकेश टिकैत ने कहा कि वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्थित वनस्थली महाविद्यालय के पास लगा गया अवैध टोल प्लाजा 26 नवंबर तक हटा ले नहीं तो भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होगा। जंवादे करके वादों से मुकर जाना है की पुरानी आदत है जहा कभी भी प्रदेश एवं केंद्र की सरकार तानाशाही रवैया अपनाएं भारतीय किसान यूनियन को आंदोलन और  सिर्फ  आन्दोलन  का  ही रास्ता अपनाएगी उन्होंने कहा कि देश में विदेश में अपनी बिपक्ष  ने अपनी भूमिका  खोदी है ।खुद खोजने से भी नही मील रही है  सरकार पूंजीपतियों की गोद में खेल रही है राकेश टिकैत ने कहा कि देश को बिकने नहीं देंगे इसके बाद उनका काफिला चंदौली में प्रस्तावित जनसभा के लिए प्रस्थान कर गया इस दौरान उपस्थित रहने वाले राष्ट्रीय महासचिव राजबीर सिंह यादव प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह प्रदेश सचिव प्रह्लाद सिंह जिला अध्यक्ष जी मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह अन्नदाता मंच के संयोजक चौधरी रमेश सिंह पंकज सिंह महेश सिंह राम सिंह रामजी तिवारी

मंगलवार, 8 नवंबर 2022

Phc-chc में भी भर्ती किये जायें डेंगू के मरीज:डीएम

टेली medicine के लिए बढ़ाये जाएं और चिकित्सक

डीएम की स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों संग डेंगू को लेकर बैठक



Varanasi (dil india live). जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि डेंगू के मरीजों को कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर (सीएचसी) व प्राथमिक हेल्थ सेंटर (पीएचसी) में भी भर्ती किया जाय। यहां तक की डेंगू के संदिग्ध मरीजों को भी भर्ती कर उनका उपचार किया जाये।

 जिलाधिकारी एस राजलिंगम मंगलवार को विकास भवन सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ डेंगू को लेकर बैठक कर रहे थे। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी ने डेंगू मरीजों के उपचार के संदर्भ में अबतक की गयी व्यवस्था की जानकारी जिलाधिकारी को दी। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप लोगों को उनकी आवश्यकतानुसार बेहतर चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता ना होने पाए। अस्पतालों में चिकित्सकों के साथ-साथ पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए। डेंगू का इलाज करा रहे मरीजो एवं उनके तीमारदारों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए। जिलाधिकारी ने कहा कि डेंगू पीड़ितों को अपने घर के समीप ही उपचार मिले इसके लिए जरूरी है कि सभी सीएचसी व पीएचसी में डेंगू पीड़ित मरीजों की भर्ती की जाये। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। यहां तक कि ऐसे मरीज जिन्हें बुखार आ रहा है और उनमें डेंगू के लक्षण है तो उन्हें भी भर्ती कर उपचार किया जाये। साथ ही टेलीमेडिसिन व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाये। जिलाधिकारी ने जनपद में तैनात वेक्टर सर्विलांस टीम की जानकारी ली और निर्देश दिया कि इस टीम को ऐसे इलाके में तत्काल भेजा जाय जहां डेंगू के मरीज मिल रहे है। वहां घर-घर जाकर यह टीम यह पता करे कि वहां कहीं जलजमाव व डेंगू मच्छर के लार्वा तो नहीं है। बैठक में सीडीओ हिमांशू नागपाल, एसीएमओ डा. एसएस कनौजिया, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. एनपी सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी शरतचन्द्र पाण्डेय   समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Hazrat Imam Zainul abedin इस्लाम की पहचान, इबादतों की शान

हज़रत जैनुल आबेदीन की जयंती पर सजी महफिलें, गूंजे कलाम Varanasi (dil India live). शाहीदाने कर्बला इमाम हुसैन के बेटे, इबादतों की शान चौथे हज...