मंगलवार, 6 सितंबर 2022

Jain dharam news:तप के बिना आत्म शुद्धि नही

पर्युषण पर्व का सातंवा दिन- उत्तम तप धर्म 


Varanasi (dil india live)। दशलक्षण ( पर्युषण पर्व) जैन संस्कृति का महान, पवित्र, आध्यात्मिक पर्व है। आत्मशोधन, पर्यालोचन और आत्म निरिक्षण करके अपने अतित के परित्याग करने में ही इस पर्व की सार्थकता है। मंगलवार को प्रातः से नगर की सभी जैन मंदिरो में पूजन-अर्चन पाठ प्रारंभ हुआ। 

श्री दिगम्बर जैन समाज काशी के तत्वावधान में चन्द्रपुरी चौबेपुर स्थित गंगा किनारे भगवान चन्दा प्रभु का प्रातः सविधि पूजन एवं अभिषेक किया गया। भगवान पार्श्वनाथ जी की जन्म भूमि भेलूपुर में भगवान पार्श्वनाथ जी का अभिषेक पूजन किया गया। साथ में चल रहे दस दिवसीय क्षमावाणी महामंडल विधान में काफी संख्या में महिलाए एवं पुरुष जोड़ों ने हिस्सा लेकर संस्कृत के श्लोक पढकर श्री जी भगवान को श्री फल अर्पित कर धर्म में सराबोर रहे। वही- सारनाथ, नरिया, खोजंवा, मैदागिन, हाथीबाजार, भदैनी,एवं ग्वाल दास साहू लेन स्थित मन्दिरों में पूजन- पाठ अभिषेक व शांति धारा की गई। 

मंगलवार की सायंकाल ग्वालदास साहू लेन स्थित जैन मन्दिर में पर्व के सातंवे अध्याय " उत्तम तप धर्म " पर व्याख्यान देते हुए पं सुरेंद्र शास्त्री ने कहां- तप के बिना आत्म शुद्धि भी नहीं हो सकती। आत्मा को स्वर्ण बनाना है तो इसे तपना पड़ेगा। तप से ही परमार्थीक लक्ष्य प्राप्त हो सकता है। 

खोजंवा स्थित जैन मंदिर में व्याख्यान देते हुए- डां मुन्नी पुष्पा जैन ने कहां - मात्र देह की क्रिया का नाम तप नहीं है अपितु आत्मा में उत्तरोत्तर लीनता ही वास्तविक 'निश्चय तप है। जिस प्रकार अग्नि के माध्यम से पाषाण में से स्वर्ण पृथक किया जाता है वैसे ही हम तप रूपी अग्नि के माध्यम से शरीर से आत्मा को पृथक कर सकते है। 

सायंकाल जैन मंदिरो में जिनवाणी स्तुति, ग्रन्थ पूजन, तीर्थंकर पार्श्वनाथ, क्षेत्रपाल बाबा एवं देवी पद्मावती जी की सामूहिक आरती की ग ई।  

आयोजन मे प्रमुख रूप से श्री दीपक जैन, राजेश जैन, अरूण जैन, ध्रुव कुमार जैन, रत्नेश जैन, तरूण जैन, विजय जैन उपस्थित थे। 

Rotary club kabir की जानिए कौन है नयी टीम


Varanasi (dil india live).रोटरी क्लब वाराणसी कबीर के तीसरे शपथ ग्रहण समारोह में रोटेरियन पवन कुमार अग्रवाल अध्यक्ष एवं सिद्धार्थ मुखर्जी ने सचिव के रूप में पद भार ग्रहण किया। कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन अतुल सेठ ने किया। निवर्तमान अध्यक्ष अमर चंद्र अग्रवाल ने अपने सत्र के सभी सदस्यों का सम्मान एवं स्वागत किया। मंचासीन रोटरी क्लब के संस्थापक अध्यक्ष निलेश भुवालका मुख्य अतिथि, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनिल अग्रवाल। कार्यक्रम में राजीव अग्रवाल, अजय गर्ग, पवन बर्मन, आभा भोपालका, अर्चना अग्रवाल, दीपक अग्रवाल एवं अन्य सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम महमूरगंज स्थित लैंड मार्क होटल में संपन्न हुआ

Children hospital का पंजीयन जांच में गड़बड़ी मिलने पर रद्द करने का निर्देश

क्लीनिक में था पंजीकरण, भर्ती किए जा रहे थे मरीज़ 

  • अवैध अस्पताल में भर्ती थे कई  मरीज, मौके पर नहीं मिला कोई योग्य डाक्टर
  •  बायो मेडिकल वेस्ट प्रबन्धन में भी लापरवाही



Varanasi (dil india live).जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से अवैध अस्पतालों के खिलाफ  चलाये जा रहे अभियान में पिपलानी कटरा स्थित लक्ष्मी मेमोरियल मल्टी स्पेशिलिटी चिल्ड्रेन हास्पिटल के औचक निरीक्षण में भारी गड़बड़ियां मिली। अस्पताल में कई गंभीर मरीज भर्ती थे पर निरीक्षण के दौरान वहां कोई योग्य चिकित्सक नहीं मिला, जबकि चिकित्सालय का पंजीकरण क्लीनिक के रूप में किया गया है इतना ही नहीं बायो मेडिकल वेस्ट प्रबन्धन में भी लापरवाही पायी गयी। इसे देखते हुए उक्त अस्पताल को बंद कराने के साथ ही उसका पंजीयन रद्द करने का निर्देश दिया गया है।

 *मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी* ने बताया कि अवैध निजी अस्पतालों के खिलाफ शुरू किये गये अभियान के तहत मंगलवार

 को पिपलानी कटरा स्थित लक्ष्मी मेमोरियल मल्टी स्पेशिलिटी चिल्ड्रेन हास्पिटल के औचक निरीक्षण कराया गया निरीक्षण के समय श्याम बिहारी उपस्थित मिले जिन्होंने अपने को चिकित्सालय का कर्मचारी बताया तथा चिकित्सालय के सम्बन्ध में बाल रोग विशेषज्ञ एवं लक्ष्मी मेमोरियल मल्टी स्पेशिलिटी चिल्ड्रेन हास्पिटल, मकबूल आलम रोड, खजुरी, वाराणसी के संचालक / चिकित्सक डा. एम.के. गुप्ता से दूरभाष पर वार्ता करायी। डा. एम.के. गुप्ता ने दूरभाष पर उक्त चिकित्सालय का अपना होना स्वीकार किया तथा यह भी बताया कि इसे उन्होंने चिल्ड्रेन क्लीनिक के नाम पर ओपीडी के तौर पर पंजीकृत कराया है ।चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान 07 छोटे बच्चे भर्ती मिले, जो 02 से 03 दिनों से भर्ती थे और उनकी देखरेख हेतु कोई भी योग्य चिकित्सक अथवा पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित नहीं था। भर्ती मरीजों से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट का भी कोई प्रबन्धन नहीं किया जा रहाथा । उपस्थित स्टाफ द्वारा जांच प्रक्रिया में सहयोग नहीं किया गया। डा. एम.के. गुप्ता को दूरभाष पर उक्त भर्ती 07 मरीजों को यहां से तत्काल हटाकर अन्य स्थान पर भर्ती कराते हुए इस चिकित्सा प्रतिष्ठान को बन्द करने के लिए कहा गया। साथ ही डा. एम.के. गुप्ता को कारण बताओ नोटिस देते हुए  चिल्ड्रेन क्लीनिक सी 23/5 के, कबीरमठ, पिपलानी वाराणसी (पंजीयन संख्या ए०एल०-1189) का पंजीयन तत्काल प्रभाव से निरस्त किये जाने की संस्तुति की गयी है।

सोमवार, 5 सितंबर 2022

Jain dharam : पर्युषण पर्व का छठवा दिन

उत्तम सयमं पाले ज्ञाता, नरभव सफल करे ले साता...

जैन मन्दिरो में सुगन्ध दशमी आस्थापूर्वक मनाई गई



Varanasi (dil india live). श्री दिगम्बर जैन समाज काशी के तत्वावधान में सोमवार को जैन मंदिरो में पर्व के छठवे दिन भक्तो ने श्रीफल, चंदन, अक्षत, पुष्प चढाकर तीर्थंकरो का प्रक्षालन किया। सुगन्ध दशमी पर्व पर धूप चढ़ाकर चौबीसी पूजन एवं शान्ति धारा की। 
भगवान पार्श्वनाथ की जन्म स्थली भेलूपुर में चल रहे दस लक्षण महामंडल विधान के छठवें दिन प्रातः भक्ति संगीत के साथ माढ़ने पर श्रीफल अर्पित किया। 

सोमवार को नगर की सभी जैन मन्दिरों में सुगन्ध दशमी पर ये धूप अनल में खेने से, कर्मो को नही जलायेगी।निज मे निज की शक्ति ज्वाला, जो राग- द्वेष नशायेगी। जय जिनेन्द्र भवतु सवव मंगलमय का पाठ किया। पर्युषण पर्व के छठवे दिन सोमवार को सायंकाल ग्वाल दास साहू लेन स्थित जैन मंदिर मे "उत्तम संयम धर्म " पर व्याख्यान देते हुए पंडित सुरेंद्र शास्त्री ने कहा- उत्तम संयम पाले ज्ञाता, नरभव सफल करे ले साता। मन चंचल है, गलत दिशा में जल्द प्रवृत्त होता है। इन्द्रियां यानी स्पर्श न, जीभ, नाक, आंखे और कान अपने मन को गलत विषयो में लगा देते है। मन को सही दिशा में रखने के लिए संयम रूपी ब्रेक रखना जरुरी है। संयम, नियम, मर्यादा, अनुशासन से जीवन महान बनता है और लक्ष्य हासिल होता है। अतः संयम रत्न की भांति संभाल कर रखना चाहिए। उत्तम संयम धर्म हमें आज यही सन्देश देता है। 

खोजवां स्थित जैन मंदिर में डाः मुन्नी पुष्पा जैन ने कहा- संयम के बिना मोक्ष मार्ग पाना कठिन है।  हिंसा आदि पापो से अगर बचना है तो, संयम का सहारा लेना ही पड़गा। बिना संयम के ये जीवन अधूरा है। सम्यक प्रकार के विकृत संस्कारो को मिटा देना मन और संस्कारो को स्वस्थ रखकर इन्द्रियों को शांत रखकर अपनी वाणी पर नियंत्रण रखे। अपने क्रोध का त्याग कर पांचो इन्द्रियो के विषय को जीत कर संयम धर्म अपनाया जा सकता है। 

सायंकाल जैन मन्दिरो में तीर्थस्थलीयो पर प्रतियोगिताए, सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिनवाणी पूजन एवं तीर्थंकरों की महाआरती की गई। आयोजन मे प्रमुख रूप से दीपक जैन, राजेश जैन, ललित पोद्दार, आलोक जैन, कमलेश चन्द जैन, आदीश जैन, विनोद जैन आदि उपस्थित थे।

Bharat Ratna मदर टेरेसा की पुण्यतिथि पर निकाला शांति मार्च


Varanasi (dil india live). भारत रत्न संत मदर टेरेसा की पुण्यतिथि पर छावनी स्थित वाराणसी धर्म प्रान्त के  डॉक्टर बिशप यूजीन जोसफ के नेतृत्व में सेंट मेरीज से पैदल शांति मार्च निकाला गया। यह मार्च लाल गिरजाघर चौराहा पहुंचा। वहां मदर टेरेसा कि प्रतिमा के समक्ष प्रार्थना सभा हुई। 

इस मौके पर फादर, सिस्टर्स के अलावा मौजूद छात्र छात्राओं ने कैंडल जलाकर उन्हें याद करते हुए नमन किया। प्रार्थना सभा में वरिष्ठ अधिवक्ता महफूज आलम सिद्दीकी एडवोकेट, गांधीवादी डा. मोहम्मद आरिफ, फादर थॉमस, फादर पीटर, फादर जॉन पॉल, फादर बाला स्वामी, सिस्टर एनवीटा, सिस्टर श्रुति, सेंट मेरीज स्कूल की टीचर्स सुजाता, रोमा, निवेदिता आदि ने मदर टेरेसा प्रतिमा के समक्ष प्रार्थना कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

रविवार, 4 सितंबर 2022

Kashi zone:सांस्कृतिक प्रतियोगिता में बालिकाओं का दबदबा




Varanasi (dil india live). काशी जोन एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। मेजबान डीएवी इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धा में शहर के कई विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। गायन, लोकगीत, कवि दरबार, एकांकी नाटक आदि विधाओं में छात्राओं ने बाजी मारी। विजयी प्रतिभागियों को कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कॉलेज के प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया। 

प्रतियोगिता की शुरुआत सर्वप्रथम लोकगीत से हुआ। लोकगीत में डीएवी इंटर कॉलेज की टीम प्रथम एवं वल्लभ विद्यापीठ बालिका इंटर कॉलेज की टीम द्वितीय स्थान पर रही। कवि दरबार मे प्रथम स्थान पर वल्लभ विद्यापीठ बालिका इंटर कॉलेज तथा द्वितीय स्थान पर अग्रसेन बालिका इंटर कॉलेज रहा। क्रियात्मक गीत में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज प्रथम तथा हरिश्चंद्र बालिका इंटर कॉलेज द्वितीय स्थान पर रहे। एकांकी नाटक में वल्लभ विद्यापीठ बालिका प्रथम तथा हरिश्चंद्र बालिका इंटर कॉलेज की टीम दूसरे स्थान पर रही। वही भावात्मक गीत में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज प्रथम तथा हरिश्चंद्र बालिका इंटर कॉलेज की टीम द्वितीय स्थान पर रही। भजन प्रतियोगिता में हरिश्चंद्र बालिका इंटर कॉलेज प्रथम तथा अग्रेसन बालिका इंटर कॉलेज एवं डीएवी इंटर कॉलेज की टीम संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान रहे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष हरिबंश सिंह, कार्यकारी प्रधानाचार्य ध्रुव कुमार शर्मा, नरेंद्र कुमार सिंह, अशोक सिंह, शिवशंकर बरनवाल, विवेक कुमार सिंह, सुलाब सिंह, प्रदीप गुप्ता सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक उपस्थित रहे।

Jain news : असत्य को उपयोग में नही लाना ही Satya Dharm

 




Varanasi (dil india live). यह पर्युषण पर्व आपके लिए सुख-समृद्धि लेकर आए। हम सभी आत्म शुद्धि और उत्थान प्राप्त करे। अपने व्यावहारिक जीवन में दस सार्वभौमिक गुणो का सफलतापूर्वक पालन करे, पर्युषण पर्व मंगलमय हो ऐसी कामना के साथ भक्तो ने कठिन उपवास रखकर मन्दिरों में पूजन-अर्चन प्रारम्भ किया। रविवार को प्रातः से ही जैन मंदिरो मे पूरे भक्ति भाव के साथ भक्तों का विभिन्न धार्मिक आयोजनो मे सम्मलित होना शुरु हुआ। 

श्री दिगम्बर जैन समाज काशी के तत्वावधान में रविवार को पुष्पदतं भगवान के मोक्ष कल्याण के अवसर पर उनका जहां अभिषेक पूजन किया गया वहीं खोजवां स्थित जैन मन्दिर में तीर्थंकरो का प्रक्षाल किया गया। 

भगवान पार्श्वनाथ की जन्म भूमि भेलूपुर में चल रहे 10 दिवसीय दशलक्षण विधान के पांचवे दिन संगीतमय बिधान बह्मचारी आकाश जी के निर्देशन में सम्पन्न हुआ 

विधान के माणने पर भक्तों द्वारा श्री फल चढाया गया। नृत्य, संगीत के साथ भगवान को चवर डोला कर पूरी भक्ति से सराबोर रहे भक्तगण। सायंकाल खोजवां जैन मंदिर मे पांचवे अध्याय " उत्तम सत्य धर्म " पर व्याख्यान देते हुए डा: मुन्नी पुष्पा जैन ने कहां - सत्य बोलने का नाम सत्य व्रत नहीं है, बल्कि झूठ बोलने के त्याग का नाम सत्य व्रत है। असत्य को उपयोग में नही लाना ही सत्य धर्म है। जिसकी वाणी व जीवन मे सत्य धर्म अवतरित हो जाता है, उसकी संसार से मुक्ति निश्चित है। 

ग्वाल दास साहू लेन स्थित जैन मन्दिर मे प: सुरेंद्र शास्त्री ने कहा- सत्य बोले बिना काम चल सकता है, लेकिन सत्य जाने बिना काम नही चल सकता। अपने अतरं में विद्यमान ज्ञानदं स्वभाव से उत्पन्न हुआ ज्ञान, श्रध्दान एवं वीतराग परिणति ही उत्तम धर्म है और वही मोक्ष का कारण है। 

सायंकाल जिनवाणी, ग्रन्थ, शास्त्र पूजन, भगवनतो की आरती, प्रश्नोत्तरी अनेक कार्यक्रम हुए। आयोजन मे प्रमुख रूप से दीपक जैन, राजेश जैन, अरूण जैन, विनय जैन, आलोक जैन, चन्दा जैन, किशोर जैन, मनोज जैन, तरूण जैन, रत्नेश जैन, प्रमिला सांवरिया, शकुन्तला जैन उपस्थित रही।

गरजे चेतनारायण: मनमानी कर रहे शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ संघर्ष मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा

कल निकलेगा मण्डलायुक्त कार्यालय तक शिक्षकों का मार्च  Varanasi (dil India live). उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा तदर्थ शिक्षकों के व...