रमज़ान हेल्पलाइन : सवाल आपके जवाब दे रहे हैं मुफ्ती साहब
सरफराज अहमद
जी हां! पहले रमजान की सहरी में लोगों को जगाने के तरीके पहले जुदा थे, पूर्वांचल के ज्यादातर इलाकों में लोगों को जगाने के लिए सड़कों पर काफिले निकलते थे। लोगों की टोलियां गलियों व मुहल्लों में घूम-घूम कर रोजेदारों को मीठे-मीठे नगमों से बेदार करती हैं। लोगों को जगाने के लिए कव्वाली गाये जाते थे हम्द व नआते-शरीफ पढ़ी जाती थी और जब बात इससे नहीं बनती तो ऐलान किया जाता है कि ह्यसहरी का वक्त है रोजेदारों, सहरी के लिए जाग जाओ। वाराणसी के गौरीगंज के मरहूम सैयद नवाब अली को लोग आज भी भूल नहीं पाये हैं। सैयद नवाब अली न सिर्फ रमजान बल्कि हमेशा फजर की नमाज के लिए लोगों को जगाया करते थे।
बजरडीहा के शकील अहमद बताते हैं कि रमजान में लोगों को जगाने वाली टोलियों जैसी बेहतरीन परंपरा के गायब होने के पीछे आधुनिक तकनीक जिम्मेदार है। पहले जब समय जानने का कोई तरीका नहीं था, तब सहरी के लिए जगाने वाली काफिले की काफी अहमियत थी। लोगों को सोते से जगाने का यह एक अच्छा तरीका था, लेकिन अब लाउडस्पीकर से ही मसजिद से जगाने भर से काम चल जाता है।
वाराणसी ०४ अप्रैल (दिल इंडिया लाइव)। काशी हिंदू विश्वविद्यालय से सभी संबद्ध विद्यालय सेंट्रल हिंदू स्कूल ( सी एच एस ) में लाटरी प्रक्रिया से प्रवेश रोकने की कांग्रेस ने मांग की है। महानगर कांग्रेस के उपाध्यक्ष फसाहत हुसैन बाबू उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव हसन मेंहदी कब्बन ने संयुक्त रुप से लॉटरी प्रक्रिया का विरोध करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन को लॉटरी प्रक्रिया को तत्काल रद्द कर प्रवेश परीक्षा करा कर छात्रों का प्रवेश चाहिए। लॉटरी प्रक्रिया से विद्यालय प्रशासन की नियत में खोट नज़र आ रही है।
उक्त नेताओं ने विश्वविद्यालय के वी सी, परीक्षा नियंत्रक रजिस्ट्रार से अभिलंब प्रवेश मे लाटरी प्रक्रिया समाप्त कर पूर्व के भाती प्रवेश परीक्षा करा कर छात्रों का प्रवेश लें। लॉटरी प्रक्रिया से छात्रों का भविष्य चौपट हो सकता है साथ ही लॉटरी प्रक्रिया में होनहार छात्र का नुकसान होगा।
अब तो कोरोना जैसी महमारी भी नहीं है स्थिति सामान्य है तो विश्वविद्यालय प्रशासन को प्रवेश परीक्षा कराने में क्या दिक्कत है आ रही है।
वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। रोज़ादार बीमार हो या रोज़े की हालत में उसे खून की ज़रूरत हो तो क्या खून उसे चढ़ाया जा सकता है? है। यह सवाल शमीम ने किया लोहता से? इसके जवाब में उलेमा ने कहा कि खून चढ़ाया जा सकता है। खून चढाये जाने से रोज़ा नहीं टूटेगा।
रोज़ादार को पानी चढ़ाने का शरियत में क्या हुक्म है? उलेमा ने कहा कि बीमार रोजेदार को पानी भी चढ़ाया जा सकता है। पानी चढ़ाये जाने से उसका रोजा नहीं टूटेगा। हॉ पानी पीयेगा तो रोज़ा टूट जायेगा।
रमज़ान हेल्प लाइन में आये इन सवालों का जवाब मुफ्ती बोर्ड के सदर मुफ्ती मौलाना अब्दुल हादी खां हबीबी, सेक्रेटरी मौलाना हसीन अहमद हबीबी व मदरसा खानमजान के उस्ताद मौलाना अज़हरुल कादरी ने दिया।
रमज़ान के लिए अगर आपके ज़ेहन में कोई सवाल है तो आपकी रहनुमाईके लिए उलेमा मौजूद हैं। मोबाइल नम्बर-: 9415996307, 9450349400, 9026118428, 9554107483
गुरुद्वारे के मुख्य ग्रंथी भाई रंजीत सिंह ने कहा कि स्व. सरदार जसबीर सिंह सब्बरवाल हर संप्रदाय में लोकप्रिय रहे। कार्यक्रम में स्व. सरदार जसबीर सिंह सब्बरवाल की धर्मपत्नी मीता सब्बरवाल, बड़े बेटे सरदार करन सिंह सब्बरवाल एवं उनकी धर्मपत्नी लीना सब्बरवाल, छोटे बेटे सरदार प्रबजोत सिंह सब्बरवाल, पुत्री साहिबा सेठी, छोटे भाई सरदार हरप्रीत सिंह सब्बरवाल एवं उनकी धर्मपत्नी सिमरन सब्बरवाल मौजूद रहीं। लोगों का स्वागत सरदार परमजीत सिंह अहलूवालिया ने किया।
Varanasi (dil India live). सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को बनारस पहुंचे। बनारस के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ...