शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021

Happy new year: न्यू ईयर का वेलकम, चर्चेज़ में होगी आराधना

नववर्ष का अभिनंदन करने को शहर तैयार


वाराणसी 31 दिसंबर (dil india live)। नववर्ष की आगवानी व पुराने साल को अलविदा कहने के लिए 31 दिसम्बर की रात्रि महागिरजा समेत तमाम चर्चो में प्रार्थना सभा का आयेजन किया जाएगा। यूं तो प्रार्थना सभा कोविड प्रोटोकाल के चलते शाम में ही हो जायेगी मगर उल्लास व बधाईयों का दौर, मैसेज का आदान प्रदान पहले ही शुरु हो गया। गिरजाघरों में प्रार्थना सभा सम्पन्न होते ही  फिज़ा में गूंजेगा... हैप्पी न्यू ईयर। शहर के गिरजाघर व चर्च सजधज कर पहले से ही तैयार हैं। इस दौरान केक काटे जायेंगे और कैरोल सिंगिंग की गूंज फ़िजा में बुलंद हो उठेगी।

नववर्ष के पहले दिन हुआ था यीशु का नामकरण

पादरी आदित्य कुमार ने बताया कि क्रिसमस के दिन जग के राजा ईसा मसीह धरती पर जन्मे थे और नया साल का पहला दिन प्रभु यीशु मसीह के नामकरण का दिन है। प्रभु यीशु बाल रूप में धरती पर आये थे। इसलिए भी नव वर्ष का बड़ा महत्व है।

शाम से ही शुरु होगी आराधना

नव वर्ष की पूर्व संध्या से ही नववर्ष की आराधना शुरु हो जयेगी। बुराईयों का प्रतीक पुतला भी जलाया जायेगा। सेंट मेरीज़ महागिरजा में बिशप यूज़ीन जोसेफ जहां आराधना करायेंगे तो सीएनआई चर्च रामकटोरा में पादरी आदित्य कुमार, सेंट पॉल चर्च सिगरा में पादरी सैम जोशुआ सिंह, चर्च ऑफ बनारस में पास्टर बेनजान, लालचर्च में पादरी संजय दान, सेंट बेटल फुल गॉस्पल चर्च में पास्टर एंड्रू थामस, विजेता प्रेयर मिनिस्ट्रीज में पास्टर अजय कुमार नववर्ष के स्वागत में आराधना करेंगे। सेंट जांस महरौली में फादर हेनरी, सेंट जांस लेढूपुर में फादर सुसाई राज, यीशु माता चर्च शिवपुर में फादर रोज़लीन राजा आराधना करायेंगे। सेंट जोसफ चर्च लोहता, फातेमा चर्च मवैया में भी नववर्ष की तैयारियां पूरी हो गयी हैं। प्रार्थना पूरी होते ही चर्चेज़ व मसीही घरो व कालोनियों में एक साथ फिज़ा में गूंजेगा हैप्पी न्यू ईयर...।

Happy new year: घर में ही करें नव वर्ष का स्वागत

घर में ही मनाए खुशियां, बाहर है पाबंदी

वाराणसी 31 दिसंबर (dil india live)। नववर्ष 2022 का अगर अपको स्वागत करना है तो घर में ही रहकर स्वागत करें। कोविड को देखते हुए घर के बाहर निकलने पर प्रशासन ने पाबंदी लगा रखी है। देर शाम से ही सड़को पर पुलिस उतर जायेगी। कमिश्नेरेट पुलिस ने डीजे बजाने पर पहले ही कार्रवाई का ऐलान किया है, साथ ही 11 बजे तक हर हाल में न्यू ईयर पार्टी बंद करने का आदेश दिया है। अपार्टमेंट और आवासीय परिसरों में नए साल की खुशियां रात 11 बजे तक ही मना सकते हैं। इसके बाद किसी भी तरह के आयोजन पर रोक रहेगी। डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम के अनुसार गली , मोहल्ले और कालोनियों में आतिशबाजी और डीजे बजाने वाले रात 10 बजे के बाद डीजे का संचालन नही कर सकेंगे। अतिशबाजी पर रोक रहेगी। रात्रि कर्फ्यू के साथ ही कोविड प्रोटोकाल का पालन कराया जाएगा।शराब पीकर वाहन चलाने वालों को बक्शा नहीं जायेगा। रात में  चेकिंग भी पुलिस द्धारा कराई जायेगी।

                

गुरुवार, 30 दिसंबर 2021

COVID-19: दो गज दूरी और हाथों को बार-बार सैनिटाइज करना न भूले

कोविड जैसा लक्षण दिखे तो तत्काल जांच कराएं : सीएमओ

स्वास्थ्य विभाग ने सक्रिय किए कोविड-19 स्टेटिक बूथ

शहर में छह व ग्रामीण में आठ स्टेटिक बूथ संचालित

निःशुल्क होगी एंटीजन व आरटीपीसीआर जांच

सीएमओ ने की अपील मास्क लगाएँ, दो गज दूरी का करें पालन  

वाराणसी, 30 दिसंबर (dil india live)।  कोविड की संभावित तीसरी लहर के प्रबंधन की तैयारियों को लेकर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग पूर्ण रूप से सक्रिय हो गया है। विभाग ने समस्त व्यवस्था व सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए अपनी प्रक्रिया तेज कर दी है। इसी क्रम में कोरोना जांच के लिए जनपद में पूर्व से संचालित स्टेटिक बूथ पुनः सक्रिय किए जा रहे हैं। वहीं सीएमओ ने अपील की है कि कोविड से मिलते जुलते लक्षण भी दिखे तो तत्काल कोविड की जांच कराएं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि दूसरी लहर में कोरोना जांच के लिए स्टेटिक बूथों ने अहम भूमिका निभाई थी। इससे जनपदवासियों को भी काफी सहूलियत मिली। जनपद में पूर्व से ही शहरी व ग्रामीण इलाकों में कुल 14 स्टेटिक बूथ संचालित किए जा रहे हैं जो पुनः सक्रिय हो गए हैं। इस क्रम में शहर के छह स्टेटिक बूथ यथा स्वामी विवेकानंद मेमोरियल हॉस्पिटल भेलूपुर, लाल बहादुर शास्त्री राजकीय चिकित्सालय रामनगर, शहरी सीएचसी शिवपुर, एसएसपीजी हॉस्पिटल कबीरचौरा, ईएसआईसी हॉस्पिटल पाण्डेयपुर व स्टेटिक बूथ बीएचयू शामिल हैं। जबकि ग्रामीण में आठ स्टेटिक बूथ यथा पीएचसी बड़ागांव, पीएचसी काशी विद्यापीठ, पीएचसी सेवापुरी, पीएचसी पिंडरा, पीएचसी हरहुआ, पीएचसी चिरईगांव, सीएचसी चोलापुर एवं सीएचसी अराजीलाइन शामिल हैं। 

जिला सर्विलान्स अधिकारी व एसीएमओ डॉ एसएस कन्नौजीय ने बताया कि इन समस्त केन्द्रों में एंटीजन व आरटीपीसीआर जांच की निःशुल्क सुविधा मौजूद है। जबकि स्टेटिक बूथ बीएचयू में ट्रू-नाट, सीबी-नाट, एंटीजन व आरटीपीसीआर जांच की निःशुल्क सुविधा मौजूद है। स्वामी विवेकानंद मेमोरियल हॉस्पिटल भेलूपुर, एलबीएस हॉस्पिटल रामनगर, शहरी सीएचसी शिवपुर एवं एसएसपीजी हॉस्पिटल कबीरचौरा में सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक जांच करवा सकते हैं। जबकि अन्य केन्द्रों पर सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक जांच की सुविधा मौजूद रहेगी।

सीएमओ ने जनपदवासियों से अपील की है कि जिन भी व्यक्तियों में कोविड के मिलते जुलते लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो वह अपने नजदीकी चिन्हित स्टेटिक बूथों पर जाकर कोरोना की निःशुल्क जांच करा सकते हैं। इसके साथ ही जो लोग कहीं बाहर से आ रहे हैं और जांच में पॉज़िटिव आने पर वह अपनी ट्रेवल हिस्ट्री व निकट संपर्कियों की जानकारी कोंट्रेक्ट ट्रेसिंग टीम को प्रदान कराने में सहयोग करें, जिससे उन्हें ट्रैक कर उनकी कोरोना जांच कराई जा सके। सीएमओ ने अपील की है कि कोरोना के नए वैरिएंट से घबराने की आवश्यकता नहीं है। इसके बचाव के लिए मास्क लगाना, दो गज दूरी और हाथों को बार-बार सैनिटाइज करना न भूलें। इसके साथ ही कोविड टीकाकरण जरूर कराएं।

तीर्थंकर पार्श्वनाथ के जन्म कल्याणक पर निकली शोभायात्रा



वाराणसी 30 दिसंबर (dil india live) । जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर श्री 1008 चिंतामणि पार्श्वनाथ जी के 2897 वे जन्म कल्याणक पर गुरुवार को वाराणसी में जन्मे पार्श्वनाथ जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई । श्री दिगंबर जैन समाज काशी के तत्वावधान में आज प्रातः 10:00 श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर ग्वालदास सहुलेन से तीर्थंकर की भव्य शोभायात्रा प्रारंभ होकर सोरा कुआँ , ठठेरी बाजार होते हुए चौक पहुंचने पर इंद्र ने तीर्थंकर को एक रजत (विशाल ) रथ के कमल सिंहासन पर विराजमान कराया । वहां उपस्थित समाज के लोगों ने भगवान की आरती उतारी।

 पुनः दिन में 11:00 बजे राजशाही रथयात्रा प्रारंभ हुई । गजरथ रथयात्रा में पार्श्वनाथ भगवान जीवन में मोक्ष तक की  झांकियां शामिल थी । जिस विशाल रथ पर भगवान विराजमान थे उसे भक्तगण खींचकर अपनी श्रद्धा-पुष्प अर्पित कर रहे थे । इंद्रगण भगवान को चंवर डोला रहे थे। श्रद्धालु भक्तगण रास्ते भर आरती एवं पुष्प वर्षा कर रहे थे। आधा दर्जन बैंड पार्टियों द्वारा भक्ति धुन बिखेर कर माहौल धर्म मय बना रहे थे। छोटे-छोटे बच्चे घोड़ों पर सवार थे। शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण रजत की धूपगाड़ी नालकी, 108 चंवरों वाली गाड़ी, राजशाही साज-सज्जा वाला विशाल रजत हाथी सबका ध्यान अपनी ओर खींच कर आकर्षित कर रहा था। रथ यात्रा बांसफाटक, गोदौलिया होते हुए सोनारपुरा पहुंची। वहां भरतपुर (राजस्थान) से आई भजन मंडली द्वारा भजनों की प्रस्तुति की गई । रास्ते भर केसरिया परिधानों में सजी धजी महिलाओं द्वारा भजनों की प्रस्तुति एवं जयकारा लगाया जा रहा था। 

शोभायात्रा में अहिंसा परमो धर्म का बैनर , जैन धर्म का बैनर , झंडी गाड़ी, झंडे ध्वज पताका भी लोग लेकर चल रहे थे । बीच-बीच में जय-जय जिनेंद्र देवकी भवसागर नाव खेव की अहिंसा परमो धर्म की जय “ जियो और जीने दो “ का जयकारा भी लगा रहे थे। रास्ते में कई जगह लोगों ने शोभायात्रा का स्वागत भी किया।भेलूपुर जैन मंदिर पहुंचने पर शोभायात्रा का स्वागत एवं तीर्थंकर की आरती उतारी गई। मंदिर परिसर में भगवान के विग्रह को बड़े रथ से उतारकर भक्तों ने रजत नालकी पर विराजमान कर बधाई गीत - “ मेरा अली आज बधाई “ गाईया, ढोलक, ताल, मजीरा, बाजे, नौबत शहनाइयां। सोहर बधाई के उपरांत भगवान को मंदिर जी में रजत पांडुक शिला में विराजमान कर 108 रजत कलशो से मस्तकाभिषेक एवं विशेष पूजन किया गया। शोभायात्रा का संयोजन रत्नेश जैन एवं राजेश भूषण जैन ने किया। आयोजन में प्रमुख रूप से समाज के अध्यक्ष दीपक जैन, प्रधानमंत्री अरुण जैन, उपाध्यक्ष राजेश जैन ,  आ.सी. जैन , संजय जैन , विनोद जैन, तरुण जैन, निशांत जैन, विशाल जैन, पवन जैन सहित विशिष्ट जन उपस्थित थे। सांयकाल भगवान का झूलनोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सामूहिक आरती का आयोजन किया गया । शोभायात्रा में भारी सुरक्षा बल तैनात थे। सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का पूर्ण पालन किया गया। 


बुधवार, 29 दिसंबर 2021

कोविड काल के सक्रिय शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान

 


'

वाराणसी 29 दिसंबर (dil india live)। कोरोना महामारी के प्रारंभिक समय से शिक्षा को अनवरत विद्यार्थियों तक पहुंचाने तथा बच्चों के न्यूनतम सीखने के प्रतिफल को बनाए रखने के लिए श्री अरविंदो सोसायटी द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम के अंतर्गत वाराणसी जिले के सक्रिय रहे 36 शिक्षकों को उमेश कुमार शुक्ल ( प्राचार्य जिला प्रशिक्षण संस्थान सारनाथ), राकेश सिंह (जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, वाराणसी) तथा ए.डी. बेसिक द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रविन्द्र जायसवाल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प व न्यायालय शुल्क तथा पंजीयन विभाग ,उत्तर प्रदेश तथा अवधेश सिंह ,विधायक पिंडरा वाराणसी उपस्थित रहे। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में काशी विद्यापीठ, बनपुरवां की छवि अग्रवाल, ठठरा सेवापुरी के अब्दुर्रहमान, कोटवां की कविता बसाक, आसमीन बानो, मलहियां की प्रतिभा सिंह, धानापुर आराजीलाइंस की आंचल पटेल, चिरईगांव की बेबी फातिमा आदि शामिल थी।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का पंजीकरण डाकघरों में भी

'ई-श्रम' कार्ड पंजीकरण भी होगा डाकखाने में

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने ची जानकारी
पोस्ट मास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव

वाराणसी 29 दिसंबर (dil india live)। डाकघरों में जन सामान्य की सुविधा के लिए तमाम नई सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। इसी क्रम में अब डाकघरों में स्थापित कॉमन सर्विस सेंटर में  'प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना' का लाभ भी उठा सकते हैं। वाराणसी परिक्षेत्र के 1699 डाकघरों में उक्त सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उक्त जानकारी वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने दी। उन्होंने कहा कि डाकघरों के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन हेतु किसान की खतौनी, आईडी कार्ड  (आधार कार्ड, पैन कार्ड , वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस) व बैंक पासबुक साथ लाना होगा। खरीफ व रबी फसलों के लिए क्रमशः 2% व 1.5% का प्रीमियम अदा करना होगा। पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इसके अलावा डाकघरों में स्थापित कॉमन सर्विस सेंटर से असंगठित क्षेत्र से जुड़े लोग ई-श्रम कार्ड भी प्राप्त कर सकते हैं, जो कि पूर्णतया निःशुल्क है। इस हेतु 16 से 59 साल तक की उम्र होनी चाहिये। पंजीकरण के लिए बैंक पासबुक व आधार कार्ड साथ लाना होगा। 


श्री यादव ने बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र के अंतर्गत वाराणसी, चंदौली, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर और बलिया जनपद के अधीन सभी डाकघरों में 29 दिसंबर को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और ई-श्रम के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा, ताकि इसका फायदा  अधिकाधिक लोगों तक पहुंच सके।

मंगलवार, 28 दिसंबर 2021

कांग्रेसी पार्षदो ने लगाया सौतेलेपन का आरोप

नगर आयुक्त के समक्ष रखी वाडों की समस्याएं


वाराणसी 28 दिसंबर (dil india live)। नगर के सभी वार्डो की जनसमस्या को लेकर कांग्रेस पार्टी के पार्षद दल के नेता सीताराम केशरी के नेतृत्व में कांग्रेस के सभी पार्षद नगर आयुक्त से मिल कर वार्डो में विकास कार्य न होने को लेकर मिले। जिसमे सभी पार्षदों ने अपने अपने वार्डो और बनारस की जनसमस्याओ को बताया। सीताराम केसरी ने पुरे बनारस की सीवर की समस्या को बताया कहा की सीवर लाइन जाम होने के कारण बेनिया से लेकर गोला दीनानाथ होते हुए कबीरचौरा, मैदागिन और लहुराबीर सभी पक्के मुहल्लों में ओवर फ्लो होने से स्थिति नर्क बनी हुयी है। हाजी ओकास अंसारी ने नगर आयुक्त को आदमपुर ज़ोन के वार्डो में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं होने की बात रखी। कहा की नए सफाई इंस्पेक्टर पंकज श्रीवास्तव के आने से आदमपुर जोन के सभी वार्डो की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है ऐसे ही निष्क्रिय सफाई इंस्पेक्टर की वजह से स्वच्छता अभियान में वाराणसी की रैंकिंग गिरती जा रही है। कई पार्षदों ने पंकज श्रीवास्तव को तत्तकाल हटाने की मांग की। रमजान अली ने वार्डो में कोटेशन के पास हुए फाईलो पर काम न होने की बात कही। विनय शादेजा ने डिठोरी महाल वार्ड की उपेक्षा की बात कही और कहा की मेरे वार्ड में पार्षद कोटे का एक भी काम नगर निगम नहीं करा रहा है। अफ़ज़ाल अंसारी ने आज़ाद पार्क के सुंदरीकरण की बात उठाई। गुलशन अली ने भी अपने वार्डो में पार्षद कोटे का काम न होने की शिकायत की। इसी तरह मो.  सलीम, असलम खान, साज़िद अंसारी, अरशद लड्डू, अनीसुर्रहमान, प्रिन्स राय खगोलंन, बेलाल अंसारी, डॉ. अख्तर अली, रियाजुद्दीन, मयंक चौबे ने भी अपने अपने वार्डो सहित पुरे वाराणसी के वार्डो की ख़राब स्थित को बताया। सभी की बातो को सुनने के बाद नगर आयुक्त ने सभी को वाराणसी की सभी वार्डो में विकास कार्य कराने का आश्वासन दिया।

गुटखा व्यवसायी के घर पहुंचे विधायक नीलकंठ तिवारी

Varanasi (dil India live)। प्रतिष्ठित गुटखा व्यापारी बबलू राठौर का विगत दो दिनों पूर्व आत्महत्या के चलते निधन हो गया था। उनके आवास पर शोक सं...