रविवार, 14 नवंबर 2021

सुरक्षित रहे मान-सम्मान, नारी शक्ति को कराया ज्ञान

वन स्टॉप सेंटर में लगा विधिक साक्षरता शिविर

 



वाराणसी 14 नवम्बर(dil india live)। बाल दिवस एवं अमृत महोत्सव के अंर्तगतजिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से रविवार को वन स्टॉप सेंटर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें बालिकाओं, किशोरियों व महिलाओं को उनके अधिकारों के साथ ही हितकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। नारी शक्तिका मान-सम्मान सुरक्षित कैसे रहेऔरवह कैसेसशक्त बनें, के बारे में जानकारी दी गयी।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की विधिक सलाहकार रेखा श्रीवास्तव ने शिविर में बाल विवाह, बाल भिक्षावृत्ति, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, लैंगिक उत्पीड़न, घरेलू हिंसा अधिनियम की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने किशोरियों व महिलाओं से कहा कि आप अपने अधिकारों का प्रयोग करें, लेकिन यह सब कानून के जरिए होना चाहिए। यदि वह घरेलू हिंसा, भ्रूण हत्या, दहेज जैसी समस्याओं से ग्रसित है तो उन्हें बेहिचक कानून का सहारा लेना चाहिए।

वन स्टॉप सेंटर की प्रभारी रश्मि दुबे ने कहा कि यह एक ऐसा केन्द्र है जहां एक ही छत के नीचे महिलाओं की सभी समस्याओं के निदान की व्यवस्था है। उन्हें विधिक परामर्श देने के साथ ही उनको स्वालम्बी बनाने का भी प्रयास किया जाता है। कोई भी महिला घरेलू हिंसा, कार्यस्थल पर दुर्व्यव्हार जैसी अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए इस केन्द्र की मदद ले सकती हैं।   

शिविर के प्रारम्भ में किशोरियों, महिलाओं को ‘वन स्टॉप सेंटर का भ्रमण कराया गया। इस दौरान सीएससी प्रभारी साधना सिंह ने केन्द्र की गतिविधियों से उन्हें अवगत कराया। शिविर में शामिल होने आई सोनपुरा की किशोरी रागिनी ने बताया कि यहां आने से उसे कई हितकारी योजनाओं की जानकारी मिली है, जिनसे वह लाभान्वित हो सकती हैं। शिविर में लोक चेतना समिति की पूनम, सुजीत, सुरेश भी मौजूद रहे।

बुनकरों की मजदूरी बढ़ी


बनारसी वस्त्र की कीमतों में भी हुई वृद्धि  

  • बुनकर सरदारों ने किया एलान
  • बुनकर महापंचायत में लिया गया महत्वपूर्ण फैसला


वाराणसी 14 नवंबर (dil india live)। कमरतोड़ महंगाई एवं बनारसी वस्त्र में उपयोग होने वाले  जरी और धागों की कीमतों में भारी उछाल से गंभीर आर्थिक संकट एवं पलायन को मजबूर बुनकरों के सामूहिक हितों तथा बनारसी सनत के संरक्षण हेतु बुनकरों की मजदूरी एवं तैयार माल के दामों में वृद्धि की घोषणा आज मुत्तहिदा बुनकर बिरादराना तंजीम के सभी सरदार साहिबान की ओर से सामूहिक रूप से की गई ‌तंजीम बाईसी के सरदार इकरामुद्दीन की अध्यक्षता में बुनकर कॉलोनी, नाटी इमली में आयोजित बुनकर पंचायत में बड़ी संख्या में बुनकरों ने भाग लिया जिसमें बुनकरों के पलायन को रोकने और बनारसी वस्त्र कला के संरक्षण के दृष्टिगत निम्न फैसले किए गए :

1-बेतहाशा महंगाई के मद्देनजर  बुनकरों की मज़दूरी में 20% की त्वरित वृद्धि की जाए।

2-बनारसी साड़ी एवं वस्त्रों को स्थानीय एवं घरेलू बाजार में 25% की वृद्धि के साथ बिक्री की जाए।

3- तानी की जुड़ाई कारीगर के जिम्मे रहेगी ।

4-काम की बनवाई गिर्हस्ता के जिम्मे रहेगी।

5- पिछले कुछ दिनों में बुनकरों के साथ बड़े पैमाने पर ठगी के मामले सामने आए हैं जिसमें कुछ बाहरी लोग व्यापारी के भेष में यहां दुकानें खोलकर बुनकरों की बड़ी रकम लेकर रफू चक्कर हो जाते हैं। चूंकि आमतौर पर यहां उधार माल बेचने की प्रवृत्ति है इसलिए सभी बुनकर साथियों से अपील की जाती है कि वह किसी भी नई फर्म या अजनबी व्यक्ति को माल बेचने से पहले पूरी तरह से उस व्यक्ति की जांच परख कर लें और पूर्ण रूप से संतुष्ट होने पर ही माल बेचें। तंजीम बाईसी के सरदार इकरामुद्दीन, चौदहों के सरदार हाजी मकबूल हसन, पांचों के सरदार हाजी अली अहमद और सरदार हाजी जियाउल हसन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस बुनकर पंचायत में की गई सभी घोषणाओं का पंचायत में उपस्थित बुनकरों ने एक स्वर में समर्थन किया।

कार्यक्रम का प्रारंभ कारी अताउल गफ्फार कासमी की तिलावत से हुआ। संचालन इशरत उस्मानी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक अब्दुल्लाह अंसारी ने किया। कार्यक्रम को मुख्य रूप से हाजी रियाजुद्दीन खान, यासीन फरीदी, मौलाना फैयाजुद्दीन कासमी, हाजी नूरुद्दीन, रमजान अली, हाफिज जमाल नोमानी, अखलाक अहमद महतो आदि ने संबोधित किया।

इस अवसर पर जैनुल हुदा, रमजान अली पार्षद, मौलाना अब्दुल अजीज, हाजी अब्दुल वहीद, हाजी नसीर अहमद, हाजी मोईनुद्दीन, मोहम्मद हनीफ, हाजी आफताब आलम मौलाना नईम, सरदार अब्दुल रहीम, मुनाउ सरदार आदि के अतिरिक्त बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

शनिवार, 13 नवंबर 2021

बाल सुरक्षा सप्ताह मनेगा आज से

बाल यौन शोषण के खिलाफ करेंगे जागरुकता 

वाराणसी,13 नवम्बर।(dil india live)। बच्चों एवं किशोरों के यौन शोषण को रोकने के लिए ‘राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम' के तहत 14 से 20 नवम्बर तक प्रदेश के सभी जिलों में ‘बाल सुरक्षा सप्ताह’ का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर बाल यौन शोषण के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाया जाएगा।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन-उत्तर प्रदेश के किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के महाप्रबंधक डा. वेद प्रकाश ने इस सम्बंध में प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र भेजकर कार्यक्रमों के आयोजन का निर्देश दिया है जो बाल यौन शोषण के मुददे पर लोगों को संवेदनशील बनाने के साथ ही बच्चों के लिए और सुरक्षित माहौल दे सके। ‘बाल सुरक्षा सप्ताह’ में किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत पीयर एजुकेटर द्वारा साथिया समूह के साथ तथा विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के साथ विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों जैसे क्विज प्रतियोगिता, पोस्टर चार्ट, जिंगल मेकिंग प्रतियोगिता आदि आयोजित कर इससे सम्बंधित जानकारी प्रदान करने और उन्हें जागरूक बनाने के साथ-साथ प्रोत्साहित करेंगे।  इन प्रतियोगिताओं में विजेता बच्चों व किशोरों को  प्रमाणपत्र के साथ सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक ब्लॉक के दो इण्टर कालेजों में किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही किशोर स्वास्थ्य काउंसलर / फेमिली प्लानिंग काउंसलर भी जागरुकता अभियान चलायेंगे। उपकेन्द्र स्तर पर ‘किशोर स्वास्थ्य और कल्याण दिवस’ एवं ’किशोर मित्रता क्लब’ की बैठकों का भी आयोजन किया जाएगा।


पीएमजी पहुँचे दीनदयाल उपाध्याय नगर उपडाकघर

किया निरीक्षण, दी ज़रूरी हिदायत

 बोले: विभाग घर बैठे उपलब्ध करा रहा तमाम सेवाएं 



वाराणसी 13 नवंबर(dil india live) ।डाक विभाग नित नवाचार के साथ अपनी सेवाओं को व्यापक बना रहा है तथा एक ही छत के नीचे तमाम सेवाएं उपलब्ध कराकर डाकघरों को कस्टमर-फ्रेंडली बनाया गया है। उक्त उद्गार वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर उपडाकघर, चंदौली की विजिट के दौरान व्यक्त किये। पोस्टमास्टर जनरल आज अचानक पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर उपडाकघर पहुँचे और वहाँ डाक सेवाओं की प्रगति का जायजा लिया व ज़रूरी हिदायत दी।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने डाक अधिकारियों व सभी कर्मचारियों से विभिन्न सेवाओं में विभागीय लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करने को कहा। सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत 10 साल की उम्र तक की सभी बेटियों को चिन्हित करते हुए डाकघरों में उनके सुकन्या समृद्धि खाते खुलवाने एवं समस्त गावों को सम्पूर्ण सुकन्या ग्राम बनाने के लिए जोर दिया और वित्तीय समावेशन के तहत अधिकाधिक लोगों को डाकघर बचत, डाक जीवन बीमा योजना और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की योजनाओं से जोड़ने पर विशेष जोर दिया। सभी प्रकार के बचत खातों से आधार एवं मोबाइल संख्या लिंक करने पर बल देते हुए उन्होंने यह भी कहा कि आज भी डाकघर बचत योजनाओं में ब्याज सर्वाधिक है और डाक विभाग घर बैठे भी कई सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है। किसानों सहित अन्य तमाम लाभार्थियों के बैंक खातों में आने वाली डीबीटी राशि की निकासी के लिए अब किसी को भी बैंक या एटीएम जाने की जरूरत नहीं, बल्कि घर बैठे ही सभी अपने आधार लिंक्ड बैंक खाते से डाकिया के माध्यम से निकासी कर सकते है।दुपहिया-चौपहिया वाहनों का बीमा भी अब इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक कर रहा है। सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने हेतु आधार जरूरी है, ऐसे में अब घर बैठे डाकिया के माध्यम से ही आधार से लिंक मोबाइल नम्बर भी अपडेट किया जा सकता है। श्री यादव ने बताया कि एक अन्य सुविधा के रूप में अब पेंशनरों को जीवित प्रमाणपत्र जमा करने के लिए कोषागार या बैंक जाने की जरूरत नहीं, बल्कि घर बैठे डाकिया के माध्यम से बायोमेट्रिक डिवाइस द्वारा डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनवा सकते है। आमजन को विभिन्न सेवाओं के लिए भटकना न पड़े और सारी सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो सकें, इसके लिए अब डाकघरों में भी काॅमन सर्विस सेंटर की स्थापना की जा रही है। यहाँ एक साथ केंद्र व विभिन्न राज्य सरकारों की 73 सेवाएँ मिलेंगी। शीघ्र ही काॅमन सर्विस सेंटर की सेवा अब सभी शाखा डाकघरों से भी प्राप्त हो सकेगी । 

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कर्मचारियों को जनमानस से नियमित संवाद कर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा डाक मेला लगाकर विभिन्न क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा व्यवसाय अर्जित करने तथा गाँवों को 5 स्टार विलेज बनाने हेतु निर्देशित किया ।

इस अवसर पर प्रवर अधीक्षक डाकघर राजन राव, निरीक्षक डाकघर बलबीर सिंह, श्रीकान्त पाल, पोस्टमास्टर अनुज कुमार शुक्ला तथा मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव दिनेश तिवारी सहित तमाम अधिकारी -कर्मचारी उपस्थित रहे।

शुक्रवार, 12 नवंबर 2021

मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शाह ने फूंका चुनावी बिगुल

अमित शाह संग सीएम योगी भी पहुँचे बनारस



वाराणसी (dil india live)। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में गृहमंत्री अमित शाह ने लंका में मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विधान सभा चुनाव का बिगुल फूंका। इस दौरान हर हर महादेव...की गूंज से पूरा माहौल भगवा रंग में रंगा नज़र आया। इस दौरान शाह के साथ सीएम योगी भी साथ थे। दोनों नेताओं ने हाथ हीलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया। इस मौके पर पूरा माहौल भाजपामय दिखाई दे रहा था। पूरा इलाका भगवा बैनर, पोस्टर और झंडों से सजा हुआ था।

इससे पहले वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अमित शाह सीधे लंका स्थित मालीवाल प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे। मालवीय जी की पुण्यतिथि पर उन्हें माल्यार्पण कर अमित शाह ने चुनावी बिगुल फूंका। पता हो कि वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी ने भी मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने लोकसभा चुनावी की शुरुआत की थी। ऐसे में अमित शाह विधानसभा चुनाव 2022 में चुनावी मंत्र फूंकने पीएम के गढ़ पहुंचे तो भाजपाई जोश से भरे नज़र आये।

दरअसल वर्ष 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर वाराणसी के बड़ा लालपुर टीएफसी में भाजपा की अहम् बैठक आज आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता देश के गृहमंत्री अमित शाह को करनी हैं। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों संग केंद्रीय मंत्री, प्रदेश प्रभारी, सीएम, डिप्टी सीएम का वाराणसी में आगमन हुआ है। इसी संदर्भ में गृहमंत्री अमित शाह वाराणसी पहुंचे हैं। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने लंका स्थित मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अमित शाह ट्रेड फेसेलिटी सेंटर रवाना हुए।

मांगों को लेकर संविदा कर्मियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

एनएचएम संविदा कर्मचारी करेंगे लखनऊ में घेराव

हिमांशु राय.

ग़ाज़ीपुर (dil india live)। एनएचएम संविदा कर्मचारी जो अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आगामी आंदोलन करने का मन बनाया है। जिसके तहत 10 ,11 व 12 नवंबर को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन देना के साथ ही 25 नवंबर को काला फीता बांधकर सांकेतिक विरोध करना। 26 नवंबर को 1 घंटे का कार्य बहिष्कार, 27 नवंबर को संविदा कर्मचारियों द्वारा ताली और थाली बजाकर विरोध दर्ज कराना। साथ ही 29 नवंबर को संख्या बल के साथ मिशन निदेशक कार्यालय लखनऊ का घेराव करना शामिल है। जिसको लेकर 29 नवंबर पर तक मांगे पूरी नहीं की गई तो 30 नवंबर से प्रदेश के समस्त जिलों में अनिश्चितकालीन हड़ताल के साथ विभाग की समस्त प्रकार की सेवाओं को बंद किया जाना आंदोलन में शामिल है। इसी को लेकर आज जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह के अगुवाई में संविदा कर्मियों ने जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के द्वारा नामित गुरु गोविंद विश्वकर्मा एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजीपुर को संगठन का मांग पत्र संबंधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान साकेत कुमार सिंह कोषाध्यक्ष, अनिल कुमार शर्मा संघटन मंत्री,  अभिषेक यादव, ऋषि कुमार ,प्रवीण कुमार, सुनील कुमार ,अरुण कुमार सिंह, प्रतिभा विश्वकर्मा, राजेश कुमार आदि लोग शामिल रहे।

जन्मजात टेढ़े-मेढ़े पैर वाले बच्चों का नि:शुल्क इलाज

 जिला अस्पताल में अब तक 23 बच्चों का हुआ इलाज 

  • दो वर्ष तक के बच्चों के निःशुल्क इलाज की सुविधा



हिमांशु राय

गाज़ीपुर 11 नवंबर(dil india live)।प्रत्येक मां बाप का सपना होता है कि उसका बच्चा स्वस्थ हो। उसके आने वाले जीवन में किसी भी तरह का संकट ना हो। लेकिन गाजीपुर के जखनिया ब्लॉक के खरनजी हरिहर गांव के रहने वाले वीरेंद्र के छह माह के पुत्र शिवम का जब जन्म हुआ तो वह उसके टेढ़े-मेढ़े पैर देखकर बहुत चिंतित हो गए थे। क्योंकि उन्हें पहले लगा कि उनका बच्चा पोलियो का शिकार है। लेकिन जब अपने पास के स्वास्थ्य केंद्र पर दिखाया तो डॉक्टरों ने पोलियो नहीं होने की बात कही ।  जब वीरेंद्र को जिला अस्पताल में टेढ़े-मेढ़े  पैरों के नि:शुल्क इलाज कराने की जानकारी मिली तो वे बहुत खुश हुए। और जिला अस्पताल आकर बच्चे के पैर का इलाज कराना शुरू कर दिया । कुछ इसी तरह की कहानी लाल दरवाजा के निवासी हनीफ के 8 माह के पुत्र  हम्ज़ा रहमान की है। हनीफ ने बताया कि हमारा बच्चा जब पैदा हुआ तो हम खुश होने की वजह अत्यधिक चिंतित थे। क्योंकि यह उनका पहला बेटा था और जब उन लोगों ने उसके पैरों पर ध्यान दिया तो उन्हें उसका पैर टेढ़ा होना महसूस हुआ। जिसके लिए उन्होंने पहले प्राइवेट डॉक्टरों को दिखाया। लेकिन डॉक्टरों ने इसके इलाज में अधिक खर्च होने की बात कही इस दौरान मोहल्ले के ही कुछ लोगों ने जिला अस्पताल में दिखाने की बात कही। जिला अस्पताल में पता करवाया तो पता चला कि ऐसे बच्चों का इलाज प्रत्येक बुधवार को हो रहा है, तो हम वहाँ गए, डाक्टर को दिखाने के बाद वहाँ से हमारे बच्चे के पैर में सुधार दिखना शुरू हो गया और iअब मेरे बच्चे का पैर एकदम ठीक है।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मिरेकल फीट इंडिया के सहयोग से बच्चों के जन्मजात टेढ़े पंजे (क्लबफुट) का निःशुल्क इलाज मिल रहा है। इस योजना के तहत इस वर्ष अब तक 17 बच्चों का नि:शुल्क इलाज किया जा चुका है। जिला अस्पताल में 17 में से दो बच्चों की टेनोटामी (ऑपरेशन) डॉ० तपिश कुमार व डॉ० कृष्ण कुमार यादव द्वारा सफलतापूर्वक की जा चुकी है। वर्तमान में चार बच्चे प्लास्टर (पोंसेटी मेथड) पर चल रहे हैं। डॉ० तपिश कुमार ने बताया कि जल्द ही इन दोनों बच्चों का टेनोटॉमी की जाएगी। इसके बाद ब्रेस (विशेष प्रकार के जूते) पहनाए जाएंगे।

जिला अस्पताल में कार्यरत हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ० तपिश कुमार ने बताया कि जन्म के समय जिन बच्चों के पैर का पंजा अंदर की ओर मुड़ा होता है। उन बच्चों का इलाज पोंसेटी मेथड के द्वारा सही किया जा सकता है। उन बच्चों को पहले प्लास्टर लगाया जाता है तथा फिर उन बच्चों के टेंडेंट को रिलीज करने के लिए टेनोटोमी की जाती है। इसके बाद बच्चों को विशेष प्रकार के जूते पहनाए जाते हैं जोकि मिरेकल फीट इंडिया के द्वारा नि:शुल्क दिया जाता है। 

जिला अस्पताल में कार्यरत हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ० कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि क्लब-फुट जन्म के समय से ही बच्चों के पैर का पंजा मुड़ा हुआ होता है। पोंसेटी तकनीकी के सहयोग से क्लब-फुट का उपचार संभव है। इसमें धीरे-धीरे बच्चे के पैर को बेहतर स्थिति में लाया जाता है और फिर इस पर एक प्लास्टर चढ़ा दिया जाता है, जिसे कास्ट कहा जाता है। यह हर सप्ताह 5 से 8 सप्ताह तक के लिए दोहराया जाता है। आखिरी कास्ट पूरा होने के बाद, अधिकांश बच्चों के टेंडन को ढीला करने के लिए एक मामूली ऑपरेशन की आवश्यकता होती है। यह बच्चे के पैर को और अधिक प्राकृतिक स्थिति में लाने में मदद करता है। जिससे पैर अपनी मूल स्थिति पर वापस न आ जाये।

जिला अस्पताल में कार्यरत हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि बच्चों के इस जन्मजात विकृति का इलाज ठीक समय पर नहीं किया गया तो यह आगे चलकर विकलांग हो जाएंगे। इलाज के प्रक्रिया का अहम हिस्सा है कि माता पिता बच्चे को ब्रेस (विशेष प्रकार का जूता) अवश्य पहनाए । कभी-कभी इस प्रक्रिया के काम नहीं करने का मुख्य कारण यह होता है कि ब्रेसिज़ (विशेष प्रकार के जूते) लगातार उपयोग नहीं किये जाते हैं। यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि आपका बच्चा लंबे समय तक विशेष जूते और ब्रेसिज़ आमतौर पर तीन महीने के लिए पूरे समय और फिर रात में भी पहनाने होते हैं।

  मिरेकल फीट इंडिया के प्रोग्राम एक्जीक्यूटिव आनंद कुमार ने बताया कि प्रत्येक बुधवार को  जिला अस्पताल में जन्म से दो साल तक के बच्चे नि:शुल्क लाभ ले सकते है । संस्था द्वारा बच्चों के प्लास्टर में लगने वाला जिप्सोना तथा और ब्रेस ( विशेष प्रकार का जूता ) नि: शुल्क प्रदान किया जाता है।

गरजे चेतनारायण: मनमानी कर रहे शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ संघर्ष मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा

कल निकलेगा मण्डलायुक्त कार्यालय तक शिक्षकों का मार्च  Varanasi (dil India live). उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा तदर्थ शिक्षकों के व...