शनिवार, 29 मई 2021

मृत शिक्षको के परिजनो को मिले नौकरी

मृतक आश्रित को मुआवज़ा देने की भी उठी मांग 


वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (पंजिकृत1160) के प्रांतीय अध्यक्ष राम प्रकाश साहू ने यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ व शिक्षा सचिव से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवम मतगणना की ड्यूटी में कोरोना जैसे भयानक बीमारी से संक्रमित होकर जान गवा देने वाले 1600 से ज्यादा शिक्षको केे परिजनों को मुआवज़ा दिये जाने की मांग की। उन्होंने कहां कि देश में तकरीबन 1600 से  ज्यादा शिक्षको के सापेक्ष बेसिक शिक्षा मंत्री द्वारा महज 03 शिक्षकों की मृत्यु होने क का बयान दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण एवम भ्रामक है। इसे स्याहझुठ की संज्ञा देते हुए उन्हांने इस पर गम्भीर चिंता जाहिर की । उन्होंने ड्यूटी रत शिक्षको शिक्षा मित्रों व अनुदेशकों को अपनी श्रदांजलि अर्पित करते हुये ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना की। उन्होंने आगे कहा कि कोविड 19 के संक्रमण के पश्चात किसी भी व्यक्ति की आकस्मिक मृत्यु 24 घंटे या 48 घंटे में होना निश्चित नही है। उन्होंने कहा कि सरकार की गाईड लाइन के अनुसार संक्रमण की अवधि मात्र 14 दिन की बताई गई जो समीचीन नही है अभी भी कुछ शिक्षको के संक्रमण से ग्रसित होने की सूचना प्राप्त हो रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण हैं। उन्होंने संक्रमण की अवधि में मृत शिक्षको के लिए कोविड पॉजिटिव प्रमाण पत्र की अनिवार्यता को समाप्त करने की मांग करते हुए आगे कहा कि चुनाव अवधि में कार्मिक की सेवा का चुनाव में अधिग्रहण करने के पश्चात 50 लाख रुपये की बीमा धनराशि फिक्स हो जाती है इस संदर्भ में उच्च न्यायालय ने भी मृतक कर्मी के आश्रितों को कम से कम एक करोड़ रुपये की धनराशि से कंपनसेट करने के संबंध में टिप्पणी भी की जो समयानुकूल और स्वागत करने योग्य और हर आईना न्यायसंगत है। ऐसी दशा में उन्होंने संक्रमित शिक्षको के समुचित इलाज की व्यवस्था तथा मृतक आश्रित को अविलम्ब योग्यतानुसार नॉकरी देने की मांग की है ताकि उनके परिवार जन को किसी भी प्रकार का आर्थिक संकट का सामना न करना पड़े। अन्यथा बाध्य होकर संघ को आन्दोलन का सहारा लेना पड़ेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।

शुक्रवार, 28 मई 2021

कोविड टीकाकरण के लिये पोस्ट ऑफिस भी करेंगे रजिस्ट्रेशन



वाराणसी के गोराईं डाकघर में शुरू हुई कोविड सेवा

-जल्द 300 डाकघरों में भी होगी शुरुआत: पोस्टमास्टर जनरल

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। कोरोना महामारी के प्रकोप से बचाव के लिए टीकाकरण बेहद जरुरी है। पर ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी लोगों के पास स्मार्ट फोन न होने के कारण वे टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन व अप्वाइंटमेंट नहीं करा पा रहे हैं। ऐसे में डाक विभाग अब ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शाखा डाकघरों के माध्यम से लोगों का टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करेगा, जहाँ पर पोस्ट ऑफिस कॉमन सर्विस सेंटर खोले जायेंगे। इसके लिए डाकघरों का चयन और उनके प्रशिक्षण की प्रक्रिया आरम्भ हो गई है। उक्त जानकारी वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने दी। 

वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि शाखा डाकघरों में टीकाकरण के लिए पोस्ट ऑफिस कॉमन सर्विस सेंटर खोलने की कवायद आरम्भ हो गई है। ये मोबाइल एप के माध्यम से वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन और एप्वाइनमेंट का कार्य को-विन एप्लिकेशन के माध्यम से करेंगे, जिसके लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जायेगा। लोगों को निर्धारित फोटो आईडी और मोबाइल के साथ शाखा डाकघर पहुँचना होगा, जहाँ पर ओटीपी के माध्यम से यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मॉडल ब्लॉक के तौर पर विकसित किये जा रहे सेवापुरी ब्लॉक में मिर्जामुराद उप डाकघर के अधीन गोराईं शाखा डाकघर में वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन व एप्वाइनमेंट का शुभारम्भ कर दिया गया है, जहाँ 25 से ज्यादा लोगों ने टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करा भी लिया है।

इन डाकघरों में शुरु होगी योजना

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव यादव ने बताया कि शीघ्र ही वाराणसी परिक्षेत्र के 300 अन्य शाखा डाकघरों में भी इसे आरम्भ किया जायेगा। इसमें वाराणसी के 73, चंदौली के 26, भदोही के 21, जौनपुर के 60, गाजीपुर के 60 और बलिया के 60 शाखा डाकघर शामिल हैं। इसके बाद अगले फेज में 475 और भी शाखा डाकघरों में इसे आरम्भ करने की योजना है।

गुरुवार, 27 मई 2021

कोविड का टीका इन 119 केन्द्रों पर लगेगा

दूसरी डोज़ अब 12 से 16 सप्ताह में ही लगेगी

28 मई को 45 वर्ष के ऊपर के लाभार्थियों को 63 केन्द्रों पर लगेगा टीका 

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा के निर्देशन में जिले में कोविड-19 टीकाकरण का महा अभियान चरणबद्ध तरीके से चल रहा है। 18 वर्ष के ऊपर के सभी लाभार्थी पहले से ही cowin.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराने  के पश्चात अपने नजदीकी केन्द्र का स्लॉट बुक कराकर आईडी के साथ  सुविधानुसार नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर पहुँचे। स्लॉट बुक करने के बाद लाभार्थियों को 4 डिजिट का एक सिक्योरिटी कोड मिलेगा। उस कोड के साथ ही अपने निर्धारित टीकाकरण केंद्र पर पहुँचे। 

राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकर समूह (एनटीएजीआई) की सिफ़ारिश पर केंद्र सरकार ने कोविशील्ड की दूसरी डोज़ 12 से 16 सप्ताह में लगाने का फैसला किया है। इसके अलावा 45 वर्ष से ऊपर के प्रथम डोज़ लेने वाले लाभार्थियों को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर अथवा केंद्र पर वाक–इन भी आ सकते हैं।  दूसरी डोज़ के लिए मोबाइल नंबर व आधार कार्ड एड ऑन कर वेरीफ़ाई करने के उपरांत टीकाकरण किया जायेगा। उन्होने बताया कि छूटे हुये हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर जिन्होने कोविशील्ड लगवाई है 12 सप्ताह पूरे होने पर तथा जिन्होने कोवैक्सीन लगवाई है 28 दिन पूरे होने पर दूसरी डोज़ अपने नजदीकी किसी भी केंद्र पर टीका लगवा सकते हैं। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह ने बताया कि जनपद में 28 मई को 56  केन्द्रों पर 18 वर्ष से 44 वर्ष के लाभार्थियों का टीकाकरण किया जायेगा। इन सभी केन्द्रों पर कोविशील्ड लगेगी। ग्रामीण केन्द्रों के नाम- 18 से 44 वर्ष ( इन केन्द्रों पर कोविशील्ड लगेगी) -

क्रसं.  केंद्र का नाम क्रसं.  केंद्र का नाम 

1-पीएचसी चिरईगाँव 2 सीएचसी नरपतपुर  

3 -सीएचसी नरपतपुर 2 4 पीएचसी सारनाथ पटेरवा  

5-पीएचसी गोबरहन 6 पीएचसी बड़ागाँव 

7 सीएचसी बीरांवकोट 8 पीएचसी पिंडरा 

9-सीएचसी गंगापुर पिंडरा  10 सीएचसी गंगापुर पिंडरा 

11-सीएचसी हाथी बाज़ार  12 सीएचसी हाथी बाज़ार 2 

13पीएचसी सेवापुरी 14 पीएचसी डोमैला 

15-सीएचसी चोलापुर 16 सीएचसी हरहुआ 

17-सीएचसी पुवारीकला 18 सीएचसी अराजीलाइन

19-पीएचसी पयागपुर 20 पीएचसी जगरदेवपुर 

2-पीएचसी गंगापुर अरा जीलाइन 22 सीएचसी मिशिरपुर 

23-पीएचसी रमना  24 बीएलडबल्यू सेंट्रल हॉस्पिटल  

25-पीएचसी मिर्जामुराद 26 बीएलडबल्यू सेंट्रल हॉस्पिटल 2  

27-पीएचसी राजातालाब

शहरी केन्द्रों के नाम – 18 से 44 वर्ष ( इन केन्द्रों पर कोविशील्ड लगेगी) -

क्रसं.  केन्द्रो के नाम क्रसं.  केन्द्रों के नाम 

1 अर्बन सीएचसी चौकाघाट 2 अर्बन सीएचसी चौकाघाट 2 

3 राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज    4 राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज 2   

5 अर्बन सीएचसी शिवपुर अर्बन सीएचसी शिवपुर 2     

7 राजकीय महिला चिकित्सालय  बीएचयू सर सुंदरलाल चिकित्सालय 

बीएचयू सर सुंदरलाल चिकित्सालय 2 10    इएसआईसी हॉस्पिटल 

11 अर्बन सीएचसी दुर्गाकुंड 12  अर्बन सीएचसी दुर्गाकुंड 2 

13  अर्बन पीएचसी मडुआडीह  14  एसवीएम हॉस्पिटल भेलूपुर  

15 एमए बुनकर हॉस्पिटल बड़ी बाज़ार  16 श्री राम लक्ष्मी नारायण मारवारी हिन्दू हॉस्पिटल, गोदौलिया

17 माता आनंद हॉस्पिटल शिवाला 18    श्री राम लक्ष्मी नारायण मारवारी हिन्दू हॉस्पिटल, गोदौलिया 2 

19-माता आनंद हॉस्पिटल शिवाला 2 20    राजा बलदेव दास बिरला अस्पताल मच्छोदरी

21-राजा बलदेव दास बिरला अस्पताल मच्छोदरी 2 22    रामकृष्ण मिशन आफ होम लक्सा 

23-डिवीज़नल हॉस्पिटल एनइआर 24  डिवीज़नल हॉस्पिटल  एनइआर 2 

25-एनडीआरएफ हॉस्पिटल चौकाघाट  26 मिलिटरी हॉस्पिटल कैंटॉन्मेंट 

27-एलबीएस हॉस्पिटल रामनगर 28 एलबीएस हॉस्पिटल रामनगर 2 

29- जामिया हॉस्पिटल पीली कोठी    

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह ने बताया कि 28 मई को 45 वर्ष के ऊपर के लाभार्थियों को 63 केन्द्रों पर टीका लगाया जायेगा। केन्द्रों के नाम निम्नलिखित हैं – 

शहरी क्षेत्र के केन्द्रों के नाम – 45+ (इन केन्द्रों पर कोविशील्ड लगेगी) -

क्रसं.  केन्द्रों के नाम क्रसं.  केन्द्रों के नाम 

1-बीएचयू सर सुंदरलाल चिकित्सालय 2 राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज 

3-एलबीएस हॉस्पिटल रामनगर 4 ईएसआईसी  हॉस्पिटल 

5 एसएसपीजी कबीरचौरा अर्बन सीएचसी चौकाघाट 

7 अर्बन सीएचसी दुर्गाकुंड 8 अर्बन सीएचसी शिवपुर 

9 श्री रामलक्ष्मी नारायण मा रवाडी हिन्दू हॉस्पिटल गोदौलिया    10 रामकृष्ण मिशन होम आफ सर्विस लक्सा

11 माता आनंदमई हॉस्पिटल शिवाला 12 राजा बलदेवदास बिरला अस्पताल मच्छोदरी 

13  छावनी परिषद हॉस्पिटल कैंट 14    एनआर रेलवे हॉस्पिटल कैंट   

15 जामिया हॉस्पिटल पीलीकोठी 16 मेडिकल केयर यूनिट 

शहरी क्षेत्र के केन्द्रों के नाम- 45+ ( इन केन्द्रों पर कोवैक्सीन लगेगी) -

क्रसं.  केन्द्रों के नाम क्रसं.  केन्द्रों के नाम 

1 अर्बन सीएचसी शिवपुर 2 जिला महिला चिकित्सालय 

3 मेडिकल केयर यूनिट  4 एसवीएम हॉस्पिटल भेलूपुर

5 डिवीज़नल हॉस्पिटल एनइआर 

6 पुलिस लाइन हॉस्पिटल 

ग्रामीण क्षेत्र के केन्द्रों के नाम- 45+ ( इन केन्द्रों पर कोवैक्सीन लगेगी) -

क्रसं.  केन्द्रों के नाम क्रसं.  केन्द्रों के नाम 

1 सीएचसी चोलापुर 2 पीएचसी हरहुआ  

3 पीएचसी राजातालाब 4 पीएचसी सेवापुरी 

 5 पीएचसी बड़ागाँव  6 सीएचसी नरपतपुर   

 7 केंद्रीय रेलवे हॉस्पिटल बी एल डबल्यू 

ग्रामीण केन्द्रों के नाम – 45+ ( इन केन्द्रों पर कोविशील्ड लगेगी) -

क्रसं.  केंद्र का नाम क्रसं.  केंद्र का नाम 

1 सीएचसी अराजीलाइन 2 मिर्जामुराद 

एचडबल्यूसी दरेखू  4 पीएचसी गंगापुर अराजीलाइन 

एचडबल्यूसी लहिया 6 पीएचसी जगरदेवपुर 

7 पीएचसी बड़ागाँव  8 सीएचसी बिरांवकोट 

9 पीएचसी बरई नेवादा 10 पीएचसी देवचंदपुर 

11 पीएचसी दांदूपुर 12 पीएचसी चिरईगाँव 

13 पीएचसी कादीपुर  14 पीएचसी छितौनी 

15  पीएचसी गोबरहन/मुस्तफाबाद  16  पीएचसी सारनाथ पटेरवा 

17  सीएचसी चोलापुर 18  पीएचसी दानगंज 

19  पीएचसी नियारडीह 20  सीएचसी धरहरा 

21  पीएचसी हरहुआ    22  सीएचसी पुवारीकला 

23  पीएचसी पिंडरा 24  सीएचसी गंगापुर पिंडरा 

25  सिंधोरा 26  सीएचसी गजोखर 

27    पीएचसी काशी विद्यापीठ 28  सीएचसी मिशिरपुर 

29  हैल्थ वेलनेस सेंटर लमही 30  पीएचसी रमना 

31  पीएचसी सेवापुरी  32  पीएचसी डोमैला 

33  हैल्थ वेलनेस सेंटर बरेमा 34 हैल्थ वेलनेस सेंटर गोरई

योगी सरकार ने ये क्या कर दिया

उत्तर प्रदेश में हर तरह की हड़ताल पर 6 माह तक रोक...

ये एक्ट यूपी के सभी कर्मियों अफसरों पर लागू 

लखनऊ (दिल इंडिया लाइव)। यूपी में सरकार ने कोरोना काल के दौरान बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने प्रदेश भर में एस्मा एक्ट अगले 6 महीने तक के लिए लगा दिया हैं, यानी अब पर 6 माह तक कोई हड़ताल नहीं कर सकेगा। सूत्रों की माने तो स्वास्थ्य कर्मियों के प्रदर्शन के मद्देनजर एस्मा लगाया गया है।

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्य नाथ सरकार ने सूबे की सभी सरकारी सेवाओं में छह महीने तक हड़ताल पर रोक लगा दिया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। अपर मुख्य सचिव कार्मिक मुकुल सिंघल ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि राज्य के कार्यकलापों से संबंधित लोकसेवा, सरकार के स्वामित्व या नियंत्रणाधीन किसी निगम के अधीन किसी सेवा तथा किसी स्थानीय प्राधिकरण के अधीन सेवा में छह माह के लिए हड़ताल पर रोक लगाई जाती है।

मंगलवार, 25 मई 2021

मौसम फिर लेगा करवट

फिर तुफान की चेतावनी, सभी डीएम को तैयारियों के निर्देश

वाराणसी (हिमांशु राय/दिल इंडिया लाइव)। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 27 जिलों में 24 से 28 मई के बीच तूफान की चेतावनी दी है। इसके लिए संबंधित जिलों के लोगों को खुद भी अलर्ट रहने को कहा गया है। इसके साथ ही डीएम को जरूरी तैयारियां करने का निर्देश दिया है।

मौसम विभाग की ओर से संबंधित जिलों के डीएम और राहत आयुक्त को अलर्ट किया गया है। इन जनपदों के लोगों को सलाह दी गई है कि वे मौसम पर निगाह रखें और यथासंभव खुद सुरक्षित स्थान पर रहें। मौसम विभाग की ओर से मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, संभल, बदायूं, कासगंज, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, जौनपुर, आंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, संत कबीर नगर, महराजगंज और कुशीनगर जनपद को अलर्ट किया गया है।

सोमवार, 24 मई 2021

समाजसेवी सरदार गुलाम सुपुर्द-ए-खाक


सुल्तान क्लब ने जताया अफसोस

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। मशहूर साड़ी व्यापारी सरदार गुलाम सईद उद्दीन (गुलाम हाजी) का आज दोपहर 12 बजे लंबी बीमारी के बाद 90 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया। समाज सेवी के इंतकाल पर क्षेत्र में अफसोस की लहर दौड़ गई। निधन पर समाज सेवी संस्था"सुलतान क्लब" ने आन लाइन एक अफसोस बैठक संस्था अध्यक्ष डा. एहतेशामुल हक की अध्यक्षता व शमीम रियाज के संचालन में आयोजित की।

       अफसोस बैठक में खिराजे अकीदत पेश करते हुए,सदस्यों ने कहा कि स्वर्गीय सरदार गुलाम साहब बहुत ही नेक दिल व समाज सुधारक इंसान थे,क्षेत्र की पंचायतों को हल किया करते,आप के निधन से समाज में जो नुकसान हुआ है उसकी पूर्ति कठिन है। सुल्तान क्लब के सदस्यों की हमेशा सरपरस्ती किया करते।जनाजे की नमाज कोविड 19 के नियम का पालन करते हुए, सिटी गर्लस स्कूल में अदा की गई, सिधवा घाट स्थित पुश्तैनी कब्रस्तान में सायं 7 बजे सुपुर्द खाक किया गया।

      आन लाइन अफसोस बैठक में डा. एहतेशामुल हक, शमीम रियाज, जावेद अख्तर, एच. हसन नन्हें, मौलाना अब्दुल्लाह, हाफिज मुनीर, वफा अंसारी, मुहम्मद इकराम, अब्दुररहमान, मुख्तार अहमद, इरफान इत्यादि शामिल थे।

अपनों के जाने का दिखा ग़म

संकल्प संस्था द्वारा सदस्यों के परिजनों को दी गई श्रद्धांजली

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव.)। सामाजिक संस्था संकल्प की एक वर्चुअल शोक सभा सोमवार को संकल्प के संरक्षक अनिल कुमार जैन द्वारा आयोजित की गई, जिसमें संस्था के संस्थापक सदस्यों बृजप्रकाश अग्रवाल की पत्नी स्व. चन्द्रा अग्रवाल, संदीप जैन के पिता स्व. जगदीश चन्द्र जैन, राजकुमार टिबड़ेवाल की माता स्व. रूक्मिणी देवी एवं हेमन्त अग्रवाल के पिता स्व. जगदीश प्रसाद अग्रवाल के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। वक्ताओ ने कहा कि हमारे अभिभावकों निधन से हम सब की अपूरणीय क्षति हुई है। इनसे हमें मार्गदर्शन, कार्य करने की प्रेरणा व शक्ति मिलती रही है।





शोक सभा में सभी ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि गत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं इस दारूण दुःख को उनके परिजनों सहने की शक्ति प्रदान करें।

 शोक सभा में प्रमुख रूप से दीपक शापुरी, अनिल कुमार जैन, मृदुल कुमार जैन, हरेकृष्ण अग्रवाल,स्वेत अग्रवाल, सिद्धार्थ जैन, आलोक कुमार जैन, अभिषेक जैन सी०ए०, हेमन्त अग्रवाल, सलील साह, अजय कुमार टिबड़ेवाल, अजित कुमार अग्रवाल, अनुपम जैन कुवैत, राजेश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, रमेश चन्द्र अग्रवाल, शिवशंकर अग्रवाल, श्याम कृष्ण अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल आदि मौजूद थे।

'हमारी फिक्र पर पहरा लगा नहीं सकते, हम इंकलाब है हमको दबा नहीं सकते'

'बेटियां है तो घर निराला है, घर में इनसे ही तो उजाला है....' डीएवी कॉलेज में मुशायरे में शायरों ने दिया मोहब्बत का पैगाम Varanasi (d...