शुक्रवार, 14 मई 2021

अक्षय तृतीया पर जाने इस मंदिर में क्या हुआ

भगवान ऋषभदेव का गन्ने के रस से किया गया अभिषेक

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर शुक्रवार को मैदागिन स्थित श्री बिहारी लाल दिगंबर जैन मंदिर में परम्परानुसार सविधि भगवान ऋषभदेव का गन्ने सहित अन्य फलों के रस से अभिषेक किया गया। 

इस अवसर पर भूपेंद्र कुमार जैन, नेमचंद जैन, विजय कुमार जैन, विनोद कुमार जैन सहित कई जैन शावक मौजूद रहे। जिनके द्वारा कोविड19 गाइडलाइन का पालन करते हुए भगवान ऋषभदेव का सविधि पूजन अर्चन किया गया। भूपेंद्र कुमार जैन ने बताया कि भगवान ऋषभदेव


ने 14 महीने के तपस्या के बाद अक्षय तृतीया के अवसर पर गन्ने के रस से पारन किया था। इसीक्रम में प्रतिवर्ष भगवान ऋषभदेव जी का गन्ने के रस से अभिषेक करने की परम्परा है।

जेल में मुख्तार के करीबी भाई मेराज की हत्या, एनकाउंटर में गैंगस्टर भी ढेर

जेल में हुई हत्या कि कहानी लगती है फिल्मी

चित्रकूट (दिल इंडिया लाइव)। ईद का त्योहार मुख्तार और उनके समर्थको के लिए खुशियां नहीं बांट सका। वजह मुख्तार अंसारी के करीबी भाई मेराज की चित्रकूट जेल में हत्या होना बताया जा रहा है। मेराज की जेल में हत्या की खबर से अशोक बिहार कालोनी से लेकर गाजीपुर तक में शोक और सन्नाटा पसर गया। बनारस में ईद की खुशियां मना रहे मेराज के अज़ीजों को मिली अचानक यह खबर सकते में डालने वाली थी। 

घटना के बारे में बताया गया है कि उत्तर प्र'देश के चित्रकूट जेल में दो गुटों में फायरिंग हुई है। इस फायरिंग में जेल के अंदर दो बदमाशों की हत्या हो गई। इसमें एक बदमाश भाई मेराज बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का करीबी था। हत्या करने वाले गैंगस्टर को जेल पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। जेल के अंदर प्रशासन के आला-अधिकारी मौजूद हैं।

जेल से प्राप्त सूचना के अनुसार जिला जेल चित्रकूट की उच्च सुरक्षा बैरक में निरुद्ध अंशु दीक्षित पुत्र जगदीश जो  जिला जेल सुल्तानपुर से प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरित होकर चित्रकूट में निरूद्ध है। उसने आज सुबह लगभग 1 0:00 बजे सहारनपुर से प्रशासनिक आधार पर आए बंदी मुकीम काला तथा बनारस जिला जेल से प्रशासनिक आधार पर आए मेराज अली को असलहे  से मार दिया तथा पांच अन्य बंदियों को अपने कब्जे में कर लिया। उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगा क्योंकि उसके पास असलहा था ऐसे में जिला प्रशासन को सूचना दी गई चित्रकूट के डीएम और एसपी द्वारा पहुंचकर बंदी को नियंत्रित करने का बहुत प्रयास किया गया किंतु वह पांच अन्य बंदियों को भी मार देने की धमकी देता रहा  उसकी आक्रामकता तथा जिद को देखते हुए पुलिस द्वारा कोई विकल्प ना देखते हुए की गई फायरिंग में अंशु दीक्षित भी मारा गया इस प्रकार कुल 3 बंदी इस घटना में में मरे हैं जिसमें अंशु दीक्षित पुलिस द्वारा जब कि मुकीम काला और  मेराज अली को अंशु दीक्षित ने  असलहे  से मारा है। कारागार में तलाशी कराई जा रही है। जिलाधिकारी तथा एसपी मौके पर मौजूद हैं तथा घटनाक्रम की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं अन्य  विवरण प्राप्त होते ही अवगत कराया जाएगा.फिलहाल कारागार में शांति है तथा स्थिति नियंत्रण में है । सवाल खड़ा होता है जेल में असलहा कैसे पहुँचा। जेल प्रशासन कर क्या रहा था।


गुरुवार, 13 मई 2021

देश दुनिया में चांद के दीदार संग दिखी ईद की खुशियां


देखो ईद आयी है खुशिया लायी है…

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव) रमज़ान का चांद दिखते ही देश-दुनिया में ईद का जश्न शुरू हो गया। कोरोना आपदा के चलते पूरी रात खरीदारों से गुलज़ार रहने वाला बाज़ार सिमटा हुआ था, बजाय बाज़ार का रुख करने के लोगों ने अपने घरोंमस्जिदोंमैदानों से चांद का दीदार किया। बता दें कि बनारस में 29 वीं का चांद होने की पुष्टि शहर काजी मौलाना गुलाम यासीन साहब ने दारुल कज़ा (शरई अदालत) से की बुधवार को ही कर दी थी जिसके चलते उनको मानने वालो ने जुमेरात को ही ईद मना ती मगर इश्तेमाई रुइयते हेलाल कमेटी ने बुधवार को चांद नहीं दिखने का ऐलान किया था जिसके चलते उन्हें मानने वालों ने 30 वीं का चांद देखा वो जुमे को  ईद मनायेंगे। चांद के ऐलान पर मुस्लिम इलाकों में रौनक छा गई। लोग रमज़ान का रोज़ा कमयाबी से रखने की खुशी में डूबे नज़र आयें। हर तरफ बहार और खुशिया ही खुशियां दिखाई देने लगी। देश भर में करोडो मुसलमान ईद का खैरमखदम करने को बेताब दिखाई दिये। उधर ईदगाहों और मस्जिदों में ईद की तैयारी पूरी हो चुकी है। ईद की नमाज़ जुमे की सुबह 6.30 बजे से 11 बजे के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अदा की जायेगी। मस्जिदों में ईदुल फितर की नमाज़ में पांच लोगों को नमाज़ अदा करने की प्रशासन ने अनुमति दी है। 

सेवईयों को तैयार करने में जुटी रही ख्वातीन 

घरों में ईद की तैयारियों में ख्वातीन देर रात तक लगी रहीसेवईयों से लेकर तमाम पकवान घरों में तैयार किये जा रहे थे तो वहीं सजने संवरने की भी तैयारी हो रही थी

ईद पर रखें लोगों का खास ख्याल

वाराणसी के उलेमा ने लोगों से अपील की है कि लोग अपने पड़ोसियों और गरीबों का ख्याल रखें। ऐसा न हो कि आपके पड़ोस में ईद के दिन कोई भूखा रह जाये। उन्होंने कहा कि ईद की खुशी में इस बात का पूरा ख्याल रखें कि सभी इस दिन खुशी मनायें और वतन से मोहब्बत की दुआ मांगेभलाई और परोपकारी के रास्ते पर चलेंकिसी को बुरा न कहें।

पूरी रात चला एसएमएस का दौर

30 वां रोज़ा पूरा होते ही शहर में ईद मुबारक और ईद से मिलते जुलते तमाम मुबारकबाद मैसेज व एसएमएस लोगों ने अपने मोबाइल से अज़ीज़ों को भेजा। कम्प्यूटरलेपटाप और स्मार्ट फोन पर ई-मेल के ज़रिये व वाट्स एपफेसबुक, ईस्टाग्राम व टेलीग्राम से भी लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी। ईद की खुशियों में सबसे ज्यादा बच्चे और यंगेस्टर्स डूबे दिखाई दिये जो एक दूसरे को ऐसे पैगाम आदान-प्रदान कर रहे थे।

ये कहानी है नन्हें रोज़ेदार की

यूकेजी के आहिल ने रखा रोज़ा

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव) बडागांव, कविरामपुर, गांव के मो. सलीम के साहबज़ादे मो. आहिल ने छोटी सी उम्र में रोज़ा रखकर मिसाल पेश किया है। जयपुरिया स्कूल, बाबतपुर में क्लास यूकेजी के इस बच्चे ने सहरी की और जिद करके रोज़ा रख लिया। मो. आहिल के दादा डॉ. अब्दुल गफ्फार ने शाम को मसजिद से अज़ान हेाने पर रोज़ा खुलवाया। वो कहते हैं कि नन्हीं सी उम्र में रोज़ा रखने से आहिल अपने दोस्तों में काफी चर्चित हो गया। बच्चे कह रहे हैं कि अगले साल वो भी रोज़ा रहेंगे।



आज के हालात पर देखिये आमीर क्या कह रहे हैं

"तासीर-ए-रहनुमाई"

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)

अपने ख़ुदा को मैं कैसे मनाऊँ
असर सजदों में कहाँ से मैं लाऊँ
क़ीमत ईमान की घटने लगी है
मस्जिद भी फ़िरकों में बँटने लगी है

कहीं न बदल दें हम अपने अमल को
कहीं बँट न जाए ये काबा भी कल को
उम्मीद-ए-मिल्लत सिमटने लगी है
मस्जिद भी फ़िरकों में बँटने लगी है

लाखों ख़ुदा हैं मज़हब में जिनके
रहते हैं फिर भी आपस में मिलके
पहचान मुसलमाँ की मिटने लगी है
मस्जिद भी फ़िरकों में बँटने लगी है

महफ़ूज़ हम सबका ईमान रखना
पनाहों में अपनी मेरी जान रखना
तहरीर-ए-आमिर खटकने लगी है
मस्जिद भी फ़िरकों में बँटने लगी है।
                             

                                      (शायर आमिर )

बनारस में आज भी ईद कल भी ईद

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मस्जिदों में अदा की गयी ईद की नमाज़

वाराणसी (सरफराज अहमद/दिल इंडिया लाइव)। बनारस में आज भी ईद मनाई गई और कल भी ईद होगी। बनारस में शहर क़ाज़ी गुलाम यासीन साहब के एलान के बाद शहर बनारस में मस्जिदों में गुरुवार को ईद की नमाज़ कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अदा की गयी। इस दौरान मस्जिदों के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतज़ाम किया गया था। यही नहीं कल भी ईद का ऐलान किया गया है। इज़्तेमाई रुयते हेलाल कमेटी बनारस ने बुधवार को एलान किया था कि ईद का चाँद नहीं दिखा लिहाज़ा ईद अब जुमे को मनायी जाएगी। इस ऐलान के कुछ ही देर बाद शहर क़ाज़ी गुलाम यासीन नूरी के लेटर पेड पर एक ऐलान हुआ जिसमे कहा गया कि चाँद देखा गया  गया है, लिहाज़ा जुमेरात (गुरुवार) को ईद होगी। इस एलान पर शहर बनारस में अहले सुन्नत की दो ईद हो गई गवाहों का वीडियों भी रात से ही वायरल होता रहा जिसमें उन लोगों ने चांद की शहर काज़ी के यहां तस्दीक की। तस्दीक के दौरान शहर के मायनाज़ उलेमा भी मौजूद थे। बस यहीं से दो ईद हुई।

गुरूवार को शहर काज़ी से इत्तेफाक रखने वालो ने मस्जिदों में ईद की नमाज़ अदा की और एक दुसरे को ईद की मुबारकबाद दी। सिगरा थानाक्षेत्र की 20 से 30  फीसद मस्जिदों में ईद की नमाज़ आज हुई वहीँ भेलूपुर थानाक्षेत्र कि 80 मस्जिदों में से तकरीबन 40 से50 में आज ईद की नमाज़ अदा की गयी।  ईद की नमाज़ के दौरान वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के जवान हर मस्जिद के बाहर मुस्तैद रहे। ऐसे ही अलग अलग इलाको में नमाज़े हुई। जो इश्तेमाई रूइयते हेलाल कमेटी से इत्तेफाक रखते हैं उन्होंने आज रोज़ा रखा वो कल ईद मनायेंगे। इस तरह बनारस में दो ईद हो गई।




बुधवार, 12 मई 2021

बनारस के गोविन्द्रपुरा में सबसे पहले मनायी गयी थी ईद

सन् हिजरी में पहली बार मनायी गयी थी ईद कि खुशियां


 वाराणसी (अमन/दिल इंडिया लाइव)। ईद मिल्लत और मोहब्बत का त्योहार है। सभी जानते हैं कि हफ्ते भर चलने वाले इस महापर्व से हमें खुशी और एकजुटता का पैगाम मिलता हैमगर कम लोग जानते हैं कि ईद का ऐतिहासिक पक्ष क्या है। इस्लामिक विद्वान मौलाना अज़हरुल क़ादरी ने ईद की तवारीखी हैसियत पर रौशनी डालते हुए बताया कि सन् हिजरी में सबसे पहले ईद मनायी गयी। पैगम्बरे इस्लाम नबी-ए-करीम हज़रत मोहम्मद (स.) का वो दौर था। उन्होंने सन् हिजरी में पहली बार अरब की सरज़मी पर  ईद की नमाज़ पढ़ी और ईद की खुशियां मनायी। उसके बाद से लगातार आज तक पूरी दुनिया में ईद की नमाज़े अदा की जाती है और लोग इसकी खुशियों में डूबे नज़र आते हैं।

जहां तक बनारस में ईद के त्योहार का सवाल हैइतिहासकार डा. मोहम्मद आरिफ तथ्यो को खंगालने के बाद बताते हैं कि बनारस में गोविन्द्रपुरा व हुसैनपुरा दो मुहल्ले हैं जहां सबसे पहले ईद मनायी गयी थी। वो बताते हैं कि हिन्दुस्तान में मुसलमानों के आने के साथ ही ईद मनाने के दृष्टांत मिलने लगते हैं। जहां तक बनारस की बात है यहां मुस्लिम सत्ता की स्थापना से पूर्व ही मुस्लिम न सिर्फ आ चुके थे बल्कि कई मुस्लिम बस्तियां भी बस गयी थी। दालमंडी के निकट गोविन्दपुरा और हुसैनपुरा में ईद की नमाज़ सबसे पहले पढ़े जाने का संकेत तवारीखी किताबों से ज़ाहिर है।

काशी के सौहार्द ने किया था कुतुबुद्दीन को प्रभावित

इतिहासकार डा. मोहम्मद आरिफ बताते हैं कि जयचन्द की पराजय के बाद बनारस के मुसलमानों की ईद को देखकर बादशाह कुतुबुद्दीन ऐबक को उस दौर में आश्र्चर्य हुआ था कि ईद की नमाज़ के बाद बनारस में जो सौहार्दपूर्ण माहौल दिखाई दिया था उसमें उन्हें हिन्दू-मुसलमान की अलग-अलग पहचान करना मुश्किल था। यह बनारसी तहज़ीब थी जो देश में मुस्लिम सत्ता की स्थापना के पूर्व ही काशी में मौजूद थी। जिसने एक नई तहज़ीबनई संस्कृति हिन्दुस्तानी तहज़ीब को जन्म दिया। तब से लेकर आज तक ईद की खुशियां बनारस में जितने सौहार्दपूर्ण और एक दूसरे के साथ मिलकर मनाया जाता है उतना अमनों-सुकुन और सौहार्दपूर्ण तरीके से दुनिया के किसी भी हिस्से में ईद नहीं मनायी जाती।

ईद का इस्लामी पक्ष

प्रमुख इस्लामी विद्धान मौलाना साक़ीबुल क़ादरी कहते हैं कि ईद रमज़ान की कामयाबी का तोहफा है। वो बताते हैं कि नबी का कौल है कि रब ने माहे रमज़ान का रोज़ा रखने वालों के लिए जिंदगी में ईद और आखिरत के बाद जन्नत का तोहफा मुकर्रर कर रखा है। यानि रमज़ान में जिसने रोज़ा रखा हैइबादत किया है नबी के बताये रास्तों पर चला है तो उसके लिए ईद का तोहफा है।

दूसरों को खुशिया बांटना है पैगाम

आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा खां फाजिले बरेलवी पर रिसर्च करने वाले प्रमुख उलेमा मौलाना डा. शफीक अजमल की माने तो ईद का मतलब केवल यह नहीं कि महीने भर जो इबादत करके नेकियों की पूंजी एकत्र किया है उसे बुरे और बेहूदा कामों में ज़ाया कर देना बल्कि ईद का मतलब है कि दूसरों को खुशियां बांटना। अपने पड़ोस में देखों कोई भूखा तो नहीं हैकिसी के पास पैसे की कमी तो नहीं हैकोई ऐसा बच्चा तो नहीं जिसके पास खिलौना न होअगर इस तरह की बातें मौजूद है तो उन तमाम की मदद करना फर्ज़ है। 

मौलाना शफी अहमद कहते हैं कि दूसरो की मदद करना ईद का सबसे बड़ा मकसद है तभी तो रमज़ान में जकातफितराखैरातसदका बेतहाशा निकालने का हुक्म है ताकि कोई गरीबमिसकीनफकीर नये कपड़े से महरुम न रह जाये। ईद की खुशी में सब खुश नज़र आयें। यही वजह है कि ईद पर हर एक के तन पर नया लिवास दिखाई देता है।  

वर्तमान में ग्लोबल फेस्टिवल बना ईद 

एक माह रोज़ा रखने के बाद रब मोमिनीन को ईद कि खुशियो से नवाज़ता हैआज वक्त के साथ वही ईद ग्लोबल फेस्टीवल बन चुकी है जो टय़ूटरवाट्स एपस्टेलीग्राम से लेकर फेसबुक तक पर छायी हुई है। 

'हमारी फिक्र पर पहरा लगा नहीं सकते, हम इंकलाब है हमको दबा नहीं सकते'

'बेटियां है तो घर निराला है, घर में इनसे ही तो उजाला है....' डीएवी कॉलेज में मुशायरे में शायरों ने दिया मोहब्बत का पैगाम Varanasi (d...