मंगलवार, 13 अप्रैल 2021
रमज़ान 2021: सारी कायनात में एक साथ मनती है रमज़ान की खुशियां
रब देता है रमज़ान में गुनाह माफ करने का पूरा पूरा मौका
सोमवार, 12 अप्रैल 2021
बादलों में छुपा चांद, नहीं हुआ दीदार
पहला रोज़ा 14 को, तरावीह कल से
वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। 29 वीं शाबान का चांद बादल होने की वजह से नहीं दिखाई दिया। चांद के दीदार के लिए लोगों का हुजूम घरों, मसाजिदों, मैदानों में जुटा मगर चांद का दीदार नहीं हो सका। लिहाज़ा कल शाबान की 30 तारीख का चांद देखकर रमजान का आगाज़ होगा, 14 अप्रैल को मोमीनीन पहला रोज़ा रखेंगे, हालांकि तरावीह की खास नमाज़ मंगलवार से शुरु हो जायेगी। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ इस बार भी रोज़ेदार तरावीह व अन्य नमाज़ अदा करेगे। लखनऊ से मरकज़ी चांद कमेटी फरंगी महल से मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने ऐलान किया कि आज चांद नजर नहीं आया झसलिए रमजान का चांद 30 शाबान को देखकर रमजान का आगाज़ होगा व 14 अप्रैल को पहला रोज़ा रखा जायेगा।
30 अप्रैल तक सभी स्कूल-कॉलेज बन्द
प्रदेश में बढ़ता जा रहा कोरोना का कहर
लखनऊ(हिमांशु राय/दिल इंडिया लाइव)। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से मामलों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। शनिवार को 12 हजार से ज्यादा नए केस सामने आने के बाद अब राज्य सरकार ने भीड़भाड़ को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं। इस बीच स्कूल-कॉलेजों को बंद करने की मियाद बढ़ाने का फैसला लिया गया है। अब पहली से लेकर 12वीं तक के स्कूल-कॉलेज 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे।
पहले से तय परीक्षाएं नहीं टलेंगी
इससे पहले 12वीं कक्षा तक के स्कूल-कॉलेज 15 अप्रैल तक बंद करने का आदेश जारी हुआ था। अब ये मियाद 15 दिन और बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी गई है। हालांकि पहले से तय परीक्षाओं को नहीं टालने का फैसला लिया गया है। टीचिंग स्टाफ को जरूरी कामकाज के लिए स्कूल-कॉलेज बुलाया जा सकेगा। इन सबके बीच 8 मई से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। बताते चलें कि यूपी में अप्रैल के पहले 10 दिनों में कोरोना के मामलो में काफी बढ़ोतरी दर्ज हुई है। राजधानी लखनऊ में शनिवार को 4059 नए केस सामने आए। वहीं पूरे उत्तर प्रदेश में 12,787 नए कोरोना केस मिले हैं।
रविवार, 11 अप्रैल 2021
बनारस में कोरोना ब्लास्ट
बनारस में कोरोना के पिछले सारे आंकड़े पीछे छूटे
वाराणसी(दिल इंडिया लाइव) बनारस के हालात बिगड़ते जा रहे हैं, कोरोना ब्लास्ट बनारस में फिर हुआ है। बनारस में कोरोना के पिछले सारे आंकड़े पीछे गये है। आज सुबह 11:00 बजे तक की रिपोर्ट में 782 कोरोना संक्रमित मिलने से बनारस में हड़कम मच गया हैं। उधर भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,52,879 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,33,58,805 हो गयी। 839 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,69,275 दर्ज की गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 11,08,087 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,20,81,443 बतायी गई है। देश में कुल 10,15,95,147 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।
शनिवार, 10 अप्रैल 2021
नबी पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ सड़क पर उतरे नमाज़ी
डासना के महंत को गिरफ्तार करने की उठी मांग
संगठन के लोग पहले ख्वाजाकुतुब स्थित कार्यालय पर जमा हुए, यहां से संगठन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद अब्दुल्ला रजा कादरी के नेतृत्व में रवाना हुए। कार, बाइक और पैदल लोगों का यह जुलूस कलक्ट्रेट तक पहुंचना था, इससे पहले ही पुलिस ने नावेल्टी चौराहे पर ही जुलूस को रोक लिया। उनका कहना था कि आज राम बरात भी निकलनी है, लिहाजा आप लोग यहीं ज्ञापन दे दें। प्रदर्शनकारी वहीं पर ज्ञापन सौंप कर वापस चले गए। यह प्रदर्शन आरएसी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मौलाना अदनान रजा कादरी के सरपरस्ती में संपन्न हुआ। इसमें संगठन के तमाम कार्यकर्ता शामिल रहे।
वहीं दूसरी तरफ जमीयत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना महमूद मदनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद साहब पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले महंत के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। मौलाना मदनी का कहना है कि देश में फसाद फैलाने वाले तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। अपने बयान में मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि दिल्ली स्थित प्रेस क्लब आफ इंडिया में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान गाजियाबाद के शिव शक्ति धाम डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा इस्लाम व पैगंबर मोहम्मद साहब के प्रति अमर्यादित टिप्पणी करने से मुस्लिम समाज में भारी रोष बना हुआ है। नरसिंहानंद का इस प्रकार की टिप्पणी करने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व भी वे धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली टिप्पणी करते रहे हैं, लेकिन आज तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस मामले में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई करने की मांग की है। इसके साथ ही जमीयत पदाधिकारियों की ओर से थाना आईपी स्टेट में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।
शुक्रवार, 9 अप्रैल 2021
रमजान और नमाज को लेकर एडवाइजरी
कोरोना के चलते रमजान में डेढ़ पारे की हाेगी तरावीह
लखनऊ(दिल इंडिया लाइव)। इस्लामिक सेंटर आफ इण्डिया फरंगी महल के चेयरमैन मौलाना मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने रमजान और नमाज को लेकर एडवाइजरी जारी की है। जिसमें नाइट कर्फ्यू का पालन करने के साथ इबादत की सलाह दी गई है। नाइट कर्फ्यू लगने के साथ ही तीन, पांच और छह पारे की तरावीह पर रोक लगना तय है। इन सभी तरावीह में दो से ढाई घंटे का समय लगता है जो नाइट कर्फ्यू में मुमकिन नहीं है। शहर काजी मुफ्ती इरफान मियां ने बताया कि सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन करते हुए इबादत की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल समय में अपनी हिफाजत के साथ एक दूसरे की भरपूर मदद करें।
1-रमजान में भी कोविड प्रोटोकॉल पर पूरी तरह से अमल किया जाए।
2-रमजान के रोजे फर्ज हैं इसलिए सारे मुसलमान जरूर रखें।
3- तरावीह सुन्नत मुअक्किदा है उसका एहतिमाम जरूर करें।
4- मस्जिदों में तरावीह में डेढ़ पारे ही पढ़े जायें जिससे कि नमाजी नाइट कर्फ्यू शुरू होने से पहले अपने अपने घर पहुंच जाएं।
5- मस्जिद में 100 से अधिक लोग एकत्रित न हों।
6- मस्जिद में भी मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जाए।
7-सेहरी के समय जगाने के लिए लाउडस्पीकर का प्रयोग न किया जाए।
8- इफ्तार में भी 100 से अधिक लोग जमा न हों।
9 रमजान में विशेषकर इफ्तार के समय कोरोना के अन्त के लिए दुआ जरूर करें।
10-जो लोग हर साल मस्जिद में गरीबों के लिए इफ्तारी का आयोजन करते थे वह लोग इस साल भी करें।
11-जो लोग हर साल रमजान में इफ्तार पार्टियां करते थे वह इसी रकम को या इसका राशन गरीबों को दे दें।
12- जिन लोगों पर जकात फर्ज है, वह जरूर अदा करें।
बुधवार, 7 अप्रैल 2021
डान सेफ, बैरक नम्बर 16 नया ठिकाना
मुख्तार अंसारी पहुँचे बांदा जेल की बैरक नं. 16
भोर में पहुंची यूपी पुलिस, जेल में किया शिफ्ट
वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। डान सेफ है। पंजाब से उसे यूपी पुलिस आज भोर में बांदा पहुँच गयी। बांदा जेल में उसे शिफ्ट भी कर दिया गया। इससे पहले बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को पंजाब पुुलिस ने मंगलवार को यूपी पुलिस के हवाले कर दिया था। मुख्तार अंसारी पंजाब की रोपड़ जेल से यूपी की बांदा जेल शिफ्ट कर दिया गया है। रोपड़ से कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद यूपी पुलिस मुख्तार अंसारी को लेकर निकली थी। करीब 14 घंटे बाद यूपी पुलिस मुख्तार अंसारी को जेल लेकर पहुंची। कुछ देर के बाद एएसपी महेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्तार अंसारी का स्वास्थ्य ठीक है। इसके बाद आज सुबह करीब 05:30 पर बांदा जेल के दारोगा ने मुख्तार अंसारी को बैरक तक पहुंचाने की पुष्टि की। कल मंगलवार दोपहर करीब दो बजे यूपी पुलिस की टीम मुख्तार को लेकर रोपड़ जेल से बाहर निकली थी। मुख्तार अंसारी एंबुलेंस में बैठा रहा और उसके आसपास वज्र समेत पुलिस की दस गाड़ियां चल रही थीं, जिसमें 150 पुलिसकर्मी सवार थे। सड़क मार्ग से माफिया को लाने में टीम ने करीब 1800 किलोमीटर का सफर तय किया। मुख्तार अंसारी को बुधवार तड़के बांदा जेल में लाने के बाद कोरोना टेस्ट कराए जाने के बाद दाखिल कराए जाने की उम्मीद है। इसके लिए जेल में रात 12 बजे से ही स्वास्थ्य टीम जेल में लगाई ग्ई है।
Om Prakash Rajbhar बोले आदर्श समाज के निर्माण में स्काउट गाइड का योगदान सराहनीय
भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के स्थापना दिवस सप्ताह का समापन जमीयत यूथ क्लब के बच्चों ने किया मंत्री ओपी राजभर का अभिनंदन Varanasi (dil India li...
-
मुकम्मल की कुरान तो हाफिज साहेब को मिला इनाम में Varanasi (dil India live). अमूमन मस्जिदों में मुक़द्दस रमजान की खास नमाज़ तरावीह मुकम्मल कर...
-
सुल्तान ने 275 लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण निःशुल्क दवा वितरित की गई व 25 गुमशुदा बच्चों को अभिभावकों से मिलाया गया Varanasi (dil India...
-
असामाजिक तत्वों से समाज का सभी वर्ग संयुक्त रुप से करे मुकाबला : हाफिज़ उबैदुल्लाह सांप्रदायिक तत्व देश के विकास में हैं बाधक, ऐसे तत्वों के...