मंगलवार, 1 अक्तूबर 2024

Film actor Govinda के इस बयान से फैंस ने ली राहत की सांस

बोले गोविंदा: गोली निकाली गई, अब मैं ठीक हूं 

Mumbai (dil India live). गोविंदा के इस बयान से फैंस ने राहत की सांस ली है। गोविंदा ने अपने फैंस से कहा कि गोली निकाली गई मैं अब ठीक हूं। अपने अंदाज में गोविंदा ने कहा- नमस्कार, प्रणाम। मैं हूं गोविंदा। आप सभी के आशीर्वाद और मां-बाप के आशीर्वाद और गुरु की कृपा से मैं अब ठीक हूं। गोली लगी थी पर अब वो निकाल दी गई है। मैं यहां के डॉक्टर्स का शुक्रिया अदा करता हूं और आप सभी लोगों की प्रार्थनाएं का धन्यवाद।

दरअसल बालीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा को मंगलवार की भोर में गोली लग गई थी। जिससे वो घायल होकर अस्पताल में भर्ती थे।  गोविंदा को गोली अपनी ही लाइसेंसी रिवॉल्वर से लग गई थी। उन्हें गोली उस समय गलती से लग गई जब सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर गोविंद पिस्तौल को केस में रख रहे थे। पिस्टल गिर गई और गोली चल गई, गोली उनके बाएं पैर में घुटने के पास जाकर लग गई। गोली की आवाज सुनकर घर पर मौजूद लोग उनके पास पहुंचे और तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उनके पैर से गोली निकाली गई और अब उन्होंने खुद सामने आकर बताया है कि मैं खतरे से बाहर हूं। हालांकि मुंबई के क्रिटी केयर अस्पताल में उनका इलाज अभी भी चल रहा है।

अभिनेता गोविंदा के प्रबंधक ने कहा, ‘‘हमें कोलकाता में एक कार्यक्रम के लिए सुबह छह बजे उड़ान भरनी थी और मैं हवाई अड्डा पहुंच गया था। गोविंदा अपने घर से हवाई अड्डे के लिए निकलने वाले ही थे कि तभी यह दुर्घटना हो गयी.'' उन्होंने बताया, रिवॉल्वर अलमारी में रखते समय गलती से गिर गयी और उससे गोली चल गयी। हादसे के वक्त गोविंदा की पत्नी सुनीता घर में नहीं थी। हादसे की जानकारी होने पर वो आनन फानन में अस्पताल पहुंची। जहां पहले से ही गोविंदा के भाई और अन्य रिश्तेदार व फैंस पहुंचे हुए थे।


Govinda को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती

चिकित्सकों ने बताया गोविंदा बेहोश, मगर हालत खतरे से बाहर


Mumbai (dil India live). बालीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा मंगलवार को गोली लगने से घायल हो गए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां बाद में चिकित्सकों ने बताया कि उनकी तबीयत खतरे से बाहर है।

प्राप्त समाचार के संबंध में बताया गया है कि गोविंदा को अपनी ही लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली लग गई । उन्हें गोली उस समय गलती से लग गई जब सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर गोविंद पिस्तौल को केस में रख रहे थे। गोली उनके बाएं पैर में घुटने के पास जाकर लग गई। गोली की आवाज सुनकर घर पर मौजूद लोग उनके पास पहुंचे और तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उनके पैर से गोली निकाली गई और अब वो खतरे से बाहर हैं। हालांकि समाचार लिखे जाने तक अभिनेता अभी होश में नहीं आए थे। मुंबई के क्रिटी केयर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अभिनेता तड़के करीब चार बजकर 45 मिनट पर अपने जुहू स्थित आवास से निकलने वाले थे तभी रिवॉल्वर से गलती से गोली चल गयी जो उनके पैर में लगी। अभिनेता ने कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी है। उन्होंने बताया कि गोविंदा (60) को इलाज के लिए नजदीकी ‘क्रिटीकेयर अस्पताल' ले जाया गया।

अभिनेता गोविंदा के प्रबंधक ने कहा, ‘‘हमें कोलकाता में एक कार्यक्रम के लिए सुबह छह बजे उड़ान भरनी थी और मैं हवाई अड्डा पहुंच गया था। गोविंदा अपने घर से हवाई अड्डे के लिए निकलने वाले ही थे कि तभी यह दुर्घटना हो गयी.'' उन्होंने बताया, रिवॉल्वर अलमारी में रखते समय गलती से गिर गयी और उससे गोली चल गयी। ईश्वर की कृपा रही कि गोविंदा को सिर्फ पैर में चोट लगी और कोई गंभीर स्थिति नहीं है।

सोमवार, 30 सितंबर 2024

Kamlapati Tripathi Inter College में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन कल


Varanasi (dil India live). कमलापति त्रिपाठी ब्वायज़ एवं गर्ल्स इण्टर कॉलेज, कैण्ट के संयुक्त तत्वाधान में 01 अक्टूबर को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य छात्रों/छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि और समझ को बढ़ावा देना है। यह प्रदर्शनी छात्र-छात्राओं को अपने नवाचारी विचारों और प्रोजेक्ट्स को प्रस्तुत करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करती है। प्रदर्शनी प्रातः 09:00 बजे से अपराह्न 02:00 बजे तक अवलोकनार्थ लगी रहेगी। इसमें कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं द्वारा भाग लिया जाएगा और विभिन्न विज्ञान विषर्यो पर आधारित प्रोजेक्ट्स और मॉडल्स प्रदर्शित होंगे। विशेष आकर्षण प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवीनतम अविष्कार, अनुसंधान और प्रयोगों पर आधारित मॉडल्स होंगे। इसमें पर्यावरण संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा, अंतरिक्ष विज्ञान, रोबोटिक्स और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) जैसे विषयों पर केंद्रित प्रोजेक्ट्स शामिल किए गए हैं। इसके अलावा, प्रदर्शनी के दौरान विज्ञान के क्षेत्र में योगदान देने वाले विशेषज्ञों द्वारा प्रेरणादायक सत्र भी आयोजित किए जायेंगे। मुख्य अतिथि आशुतोष सिन्हा (सदस्य विधान परिषद उ०प्र०) द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जायेगा एवं इस कार्यक्रम में शहर के विभिन्न विद्यालयों के विज्ञान शिक्षक और शिक्षा विशेषज्ञ भी होंगे जो छात्रों के प्रोजेक्ट्स का मूल्यांकन करेंगे और उत्कृष्ट प्रोजेक्ट्स को पुरस्कृत करेंगे।

चौबेपुर में गोली चली, युवक घायल

गोली चलने से सनसनी, घायल युवक बीएचयू रेफर

Varanasi (dil India live). चौबेपुर थानान्तर्गत रमना गांव में पिता-पुत्र के बीच हो रहे विवाद में बीच-बचाव करने गए युवक को गोली लगने की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम लगभग 7 बजे रमना गांव निवासी ईश्वर यादव अपने पिता हीरा यादव से जमीन बेचने को लेकर आपस में बातचीत कर रहे थे जो धीरे-धीरे कहासुनी में बदल गई। इसी बीच बात बढ़ गई और ईश्वर यादव असलहा निकालकर अपने पिता को मारने के लिए गोली चला दी। गोली बीचबचाव कर रहे रितेश यादव उर्फ नेता उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम रमना को लग गई। रितेश के बाएँ कंधे पर गोली लगी है जो आर-पार हो गई। परिजन उसे लेकर चौबेपुर थाने गये वहाॅ से पुलिस ने उसे प्राथमिक इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर लेकर गई है जहां से चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वहीं घटना के बाद गोली चलाने वाला ईश्वर यादव मौका देखकर फरार हो गया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही थी।

DAV PG College में हुआ विनिवेश जागरूकता कार्यक्रम

विद्यार्थियों को एक्सपर्ट ने दिए सुरक्षित निवेश के टिप्स


Varanasi (dil India live). डीएवी पीजी कॉलेज के वाणिज्य विभाग के तत्वावधान में सोमवार को विनिवेश जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मार्केट विशेषज्ञ प्रणय पंचोली ने विद्यार्थियों को बचत के साथ साथ निवेश के सुरक्षित तरीकों से अवगत कराया। महाविद्यालय के स्व.पीएन सिंह यादव स्मृति सभागार में आयोजित कार्यक्रम में एक्सपर्ट प्रणय पंचोली ने बताया की जीवन मे यदि सुख और सुकून दोनों चाहिए तो अपने आर्थिक लक्ष्य निर्धारित करने होंगे। इसके लिए कम उम्र से ही फाइनेंसियल प्लानिंग करना होगा, विद्यार्थी जीवन में अपनी इच्छाओं पर नियंत्रण रखकर हम बड़े आर्थिक लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है।


प्रणय पंचोली ने बताया की बड़े आर्थिक लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बहुत सारे साधन मौजूद है जिनमें म्यूच्यूअल फण्ड, शेयर, एफडी, जमीन, स्वर्णाभूषण आदि शामिल है। हालाँकि निवेश में जोखिम की संभावना को देखते हुए किसी मार्केट विशेषज्ञ से सलाह लेकर ही निवेश करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजकल बाजार में विनिवेश के नाम पर कई तरह के जालसाज भी है जिनसे सतर्क रहने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव, कार्यकारी प्राचार्य प्रो. सत्यगोपाल ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। स्वागत उपाचार्य डॉ. राहुल एवं धन्यवाद ज्ञापन विभागाध्यक्ष प्रो. विजय नाथ दुबे ने दिया। संचालन एवं संयोजन डॉ. तरु सिंह ने किया। इस मौके पर डॉ. संजय कुमार साह, साक्षी चौधरी, डॉ. ऋचा गुप्ता, डॉ. रश्मि त्रिपाठी, डॉ. प्रियंका बहल, डॉ. शान्तनु सौरभ, डॉ. श्रुति अग्रवाल, डॉ. सत्यार्थ बाँधल, डॉ. सोनल कपूर, गोपाल चौरसिया आदि प्राध्यापक सहित कर्मचारी एवं विद्यार्थी शामिल रहे।

सभी मस्लकों के उलेमा आएं एक मंच पर, दिया इत्तेहाद पर ज़ोर



Varanasi (dil India live). जामा मस्जिद नदेसर में मुत्ताहिदा उलमा कौंसिल बनारस के ज़ेरे एहतमाम तमाम मस्लकों के उलमा-ए-किराम का इसलाहे मुआशरा व इत्तेहाद ए उम्मत के आयोजन में एकजुट दिखाई दिए। आयोजन में कौंसिल के उलमा-ए-किराम ने अपने अपने मौज़ूवात पर खिताब किया। इज्लास की सदारत क़ौसिल के मौलाना हारून रशीद नक़्शेबंदी कर रहे थे तो ख़िताब मौलाना अहसन जमील मदनी, मुफ्ती अब्दुल बातिन नोमानी, मौलाना सैयद ज़फरुल हुसैनी ने प्रोग्राम में क़ौसिल के शामिल उलमा ए किराम के अहम मौज़ुवात, इत्तेहाद ए उम्मत पर जोर दिया। कहां कि आज वक्त की ज़रूरत है की हम सब एक प्लेटफार्म पर आएं। आयोजन में शुक्रिया मौलाना इश्तियाक अली ने किया।

उलमा ए किराम के मुफ़ीद कलिमात से मिल्लत को फ़ैज़ेआब हासिल हुआ,  मस्जिद के इमाम व ख़तीब मौलाना आसिफ़ ने क़ौसिल के अग़राज मक़ासिद और क़ौम मिल्लत की ज़रूरत और क़ौसिल की कार्यक्रदगी और क़ौसिल का तार्रुफ करवाते हुए निज़ामत फ़रमाई। जलसा सद्र हज़रत मौलाना हारून रशीद नक़्शेबंदी ने दुआएं कर प्रोग्राम का समापन किया। कौंसिल मस्जिद के इमाम व ख़तीब व मस्जिद कमेटी के तमाम ज़िमेदारानों खूसूसी मोहम्मद असलम, व तमाम मस्लक के हाज़िरीने मस्जिद तमाम मस्लक के उलमा-ए-किराम और तमाम सामेएइन और राब्ता कमेटी के साथियों का तहेदिल से शुक्रिया अदा करतीं है  जिनकी कोशिशों से यह प्रोग्राम बहुत कामयाब रहा। जिसमें कमेटी के ज़िम्मेदारों से मनाज़िर हुसैन, नदीम अहमद, फ़ैसल एक़बाल, आकिब, इरफान, आबिद, शौकत अली, कैफ़ी, शमशाद व अन्य बहुत से साथियों ने शिरकत किया व ज़िम्मेदारियों का निर्वाह किया।

Varanasi PNU CLUB के अनिल लालवानी अध्यक्ष निर्वाचित, सचिव बने धर्मेंद्र मिश्रा

पीएनयू क्लब के चुनाव में धर्मेंद्र ने दर्ज की बड़ी जीत

7 डेलीगेट्स भी चुनाव जीते


Varanasi (dil India live). वाराणसी के प्रतिष्ठित PNU क्लब के चुनाव में गहमागहमी के बीच अनिल लालवानी ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की तो उनके साथ सचिव पद पर धर्मेंद्र मिश्रा ने चुनाव जीतकर परचम लहराया। इसके अलावा कमेटी के सात सदस्यों ने भी बड़े अंतर से जीत दर्ज की। चुनाव में कुल 835 सदस्यों में से 361 सदस्यों ने मताधिकार का प्रयोग किया।चुनाव में अध्यक्ष पद पर अनिल कुमार लालवानी और देव प्रमोद अग्रवाल में कांटे की टक्कर रही। वाराणसी में पीएनयू क्लब के वार्षिक चुनाव के बाद अध्यक्ष और सचिव समेत कार्यकारिणी पदों पर रविवार को चुनाव हुए। अध्यक्ष और सचिव के लिए दो-दो प्रत्याशी मैदान में थे, वहीं कार्यकारिणी सदस्य पर पर 14 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। पीएनयू क्लब में मतदान के बाद मतों की गिनती शुरू होकर देर रात तक पूरी हो गई। कड़ी पुलिस सुरक्षा और पुख्ता इंतजाम के बीच चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। वर्ष 2024-25 के लिए गठित नई कार्यकारिणी के लिए चुनाव में कुल 835 सदस्यों में से 361 सदस्यों ने मताधिकार का प्रयोग किया।चुनाव में अध्यक्ष पद पर अनिल कुमार लालवानी और देव प्रमोद अग्रवाल में कांटे की टक्कर रही।

वहीं दूसरी ओर सचिव पद पर गुरूदीप सिंह टीटू और धर्मेंद्र मिश्रा मैदान में रहे। चुनाव को लेकर दिनभर गहमागहमी चलती रही और अंत में परिणाम आने पर जीत दर्ज करने वाले खेमें में खुशी की लहर दौड़ गई।

बता दें कि प्रभु नारायण सिंह यूनियन क्लब की स्थापना वर्ष 1937 में तत्कालीन काशी नरेश स्व.डॉ. विभूति नारायण सिंह ने की थी। वर्तमान में कुंवर अनंत नारायण सिंह क्लब के पैटर्न हैं, इस पद पर वह स्थायी सदस्य हैं।


Om Prakash Rajbhar बोले आदर्श समाज के निर्माण में स्काउट गाइड का योगदान सराहनीय

भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के स्थापना दिवस सप्ताह का समापन जमीयत यूथ क्लब के बच्चों ने किया मंत्री ओपी राजभर का अभिनंदन Varanasi (dil India li...