बुधवार, 2 अक्तूबर 2024

Gandhi ji के जंतर से ही प्राप्त हो सकेगी आत्म गौरव की अनुभूति

गांधी जी की ही देन की भारत सभी को एक साथ ले कर चलने वाला देश-हाजी ओकास अंसारी 

Gandhi ji को किया नमन, दी गई श्रद्धांजलि 


Varanasi (dil India live). गांधी जयंती पर जलालीपुरा स्थित गांधी पार्क में पूर्व पार्षद वर्तमान पार्षद प्रतिनिधि हाजी ओकास अंसारी के नेतृत्व में गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को श्रृद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर हाजी ओकास अंसारी ने कहा की गांधी जी ने अहिंसा की राह पर चल कर अंग्रेजों से देश को आजाद कराया और देश की आजादी के बाद एक सशक्त भारत का निर्माण किया। ये गांधी जी की ही देन है भारत सभी धर्म और जाति को एक साथ ले कर चलने वाला देश बना। उन्ही की सोच और मार्ग दर्शन का ही देन है की भारत का संविधान एक शक्तिशाली संविधान बना जो सभी धर्म और जातियों को एक साथ एक धागे में पिरो कर भारत देश पूरी दुनिया में एक शक्तिशाली देश के रूप में आगे बढ़ रहा है । गांधी जी ने पूरे देश वासियों स्वच्छता के साथ रहने की लोगो को सीख दी। आज पूरा देश में स्वच्छता का अभियान चल रहा है । और गांधी जी की देन है हम सभी भारत वासी जात पात को भूल कर  एक दूसरे के साथ मिल जुल रहते हैं । आज इस मौके पर हाजी ओकास अंसारी के साथ मौजूद बिस्मिल्ला अंसारी, मकसूद आलम, बेलाल खान, सरफराज, कमर आलम, वसीम अंसारी, मुस्तकीम, समीम, लड्डू अंसारी, अबरार, जुनैद, हफीजुर्रहमान, ओवैस, साजिद आदि माजूद थे। 

                        


  • प्रणय सिंह 
Varanasi (dil India live). 2 अक्टूबर के दिन भारत ही नहीं विश्व के तमाम देश और मानवता के पुजारी गांधी जी को याद करते हैं।आज भी मानवता,उदारता,परोपकार की भावना रखने वाले लोग गांधी जी को महामानव के रूप में देखते हैं। कई महापुरुषों ने तो उन्हें अकल्पनीय माना है।आइंस्टीन ने तो यहां तक कहा था कि आने वाली पीढ़ियां इस बात पर विश्वास नहीं करेंगी की हाड़ मांस के रूप में ऐसा व्यक्ति भी पृथ्वी पर आया था।गांधी जी तमाम प्रमुख सिद्धांतों की सिर्फ बात नहीं करते थे बल्कि वे उसे पर चलते भी थे। उन्होंने विभिन्न धर्म की अच्छाइयों को आत्मसात किया।अच्छे सिद्धांतों को उन्होंने अपने जीवन में अनुसरण में लाया। अच्छाइयों का अनुसरण करके ही वे आदर्शवादी कहलाए।अच्छे विचारों के अनुसरण में गांधी जी किसी एक देश या सीमा रेखा या धर्म से नहीं बल्कि भिन्न-भिन्न न धर्म और महापुरुषों के विचारों से अनुप्राणित रहे।यद्यपि उन्हें अपने को वैष्णव होने पर गौरव है पर उन्होंने यह भी कहा है कि सभी धर्म उस धर्म के अनुयायियों के लिए अच्छे हैं। गांधी जी ने धर्म को मानवता के उत्थान के लिए प्रेरित माना है। इसीलिए गांधीजी को मानवता का पुजारी कहा जाता है। वह हिंसा त्यागने का आह्वान करते हैं।ऐसी हिंसा जो सिर्फ कायिक ही नहीं बल्कि वाचिक और मानसिक भी हो त्याग दिया जाना चाहिए।क्षमा को व्यवहार में लाने की बात की है।उन्होंने क्षमाशीलता और अहिंसा को वीरों का अस्त्र माना है। हिंसा से प्रति हिंसा और प्रति हिंसा से प्रति प्रतिहिंसा होती रहेगी। जो भविष्य में अनंतकाल तक चलती रहेगी।अर्थात शांति का माहौल कभी न बन पाएगा।अगर क्षमाशीलता नहीं होगी तो यह धरती और मनुष्य द्वंद तथा संघर्ष में घिरा रहेगा। 

    गांधी जी सर्वोदय की बात करते हैं। व्यक्ति जो समाज के हांसिए पर है।उसे आगे लाने के लिए समाज का सहयोग चाहते हैं। सबके हृदय में एक दूसरे के प्रति अनुराग चाहते हैं।गांधी जी का वह जंतर अनुकरणीय है जिसमें उन्होंने कहा है कि जब आपका अहम आपको परेशान करें तो आप अपने से नीचे की ओर देखें।स्वाभाविक है मनुष्य जब अपने से ऊपर की ओर देखता है तो परेशान होता है। तुलनात्मक अल्पता उसे परेशान करती है। इस जंतर से समाज का बहुत बड़ा वर्ग परेशान नहीं होगा। सामाजिक विषमताएं तमाम तरह के दोष उत्पन्न करती हैं।जिससे समाज में जटिलताएं और भी बढ़ जाती है। जटिलताओं को दूर करने सद्भाव और भाईचारा बनाए रखने के लिए सबका उदय चाहे वह आर्थिक रूप में हो सामाजिक हो वैचारिक हो अति आवश्यक है। 

   हर एक व्यक्ति को परिश्रम करके ईमानदारी की रोटी खाने का प्रयत्न करना चाहिए। इसीलिए तो गांधी जी ने कहा था कि बिना परिश्रम करके अन्न खाना चोरी का अन्न खाने के बराबर है। उन्होंने मानसिक श्रम से शारीरिक श्रम को श्रेष्ठ बताया।सच बोलना, ईमानदारी बरतना अपरिग्रह का भाव रखना निंदा और चोरी से दूर रहना क्या अप्रासंगिक है या भविष्य में हो जाएंगे। पूरी दुनिया मानवता के सहचर बोध,भाव व व्यवहार से ही चलेगी। साहचर्य का बोध सर्वोदय से ही होगा। जिसमें समाज अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करेगी। हासियें पर खड़े व्यक्ति के मन में भी धन संपदा संसाधन से परिपूर्ण व्यक्ति के लिए बुराई के भाव नहीं आएंगे। हर एक व्यक्ति,व्यक्ति में ईश्वर का रूप देखेगा।ऐसा होने से ही एक सशक्त,सीमा रेखा, धार्मिक श्रेष्ठता मुक्त मानवीय समाज बन सकेगा। गांधी जी अपने विचार थोपते नहीं। उनका अनुग्रह तो यहां तक है कि यह विचार सनातनी है, मानवीय है।

पत्रकार/लेखक:-प्रणय सिंह


Iran Attack on Israel : ईरानी हमले से दहल उठा इजराइल

जापान ने की निंदा, अमेरिका ने जवाबी कार्रवाई का दिया निर्देश 

ईरान ने एक बड़ी गलती की और उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी: नेतन्याहू 


Iran (dil India live). ईरान ने मंगलवार की मध्यरात्रि इजरायल के सेंट्रल और साउथ पार्ट्स में भीषण हमला किया हमला किया। दावा किया जा रहा है की 400 से ज्यादा बैलेस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल ईरान ने इस हमले में किया है। मिसाइलों का टारगेट इजरायल के मिलिट्री ठिकाने थे। 

आयरन ड्रोन इस हमले को ठीक से हैंडल नहीं कर पाया। लाइव फुटेज में आसमान से मिसाइलों की बौछार साफ देखी जा सकती है। जो टारगेट पर विस्फोट कर रही है। लगातार बेगुनाह फिलीस्तीनी आवाम पर इजराइल जब हमला कर रहा था बेगुनाह मासूम बच्चे मारे जा रहे थे तो भारत और ईरान के अलावा किसी देश ने इसकी निंदा नहीं की। आज जब ईरान ने हमला किया है तो अमेरिका बैचेन हो उठा और उसने इसका बदला तक लेने का बयान दे डाला।

वहीं इस हमले पर इजरायल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसे लेकर कहा है कि ईरान ने बहुत बड़ी गलती की है और उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। सुरक्षा कैबिनेट की बैठक की शुरुआत में नेतन्याहू ने कहा कि जो कोई भी उन पर हमला करेगा, वे जवाबी हमला करेंगे।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए गए एक पोस्ट में उन्होंने साफ लिखा है कि, "ईरान ने बहुत बड़ी गलती की, और उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।" उन्होंने आगे लिखा, "मैं जाफा में हुए घृणित आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मिसाइल हमले की तरह इस आतंकवादी हमले के पीछे भी एक जानलेवा मार्गदर्शक हाथ था। यह तेहरान से आया था।"

'जो हम पर हमला करता है हम उस पर महला करते हैं।' नेतन्याहू यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे लिखा, "ईरान ने एक बड़ी गलती की - और उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। तेहरान में शासन हमारी खुद की रक्षा करने और अपने दुश्मनों से कीमत वसूलने के दृढ़ संकल्प को नहीं समझता है। सिनवार और डेफ़ ने इसे नहीं समझा, नसरल्लाह या मोहसेन ने भी नहीं। जाहिर है, तेहरान में ऐसे लोग भी हैं जो इसे नहीं समझते हैं। वे इसे समझेंगे। हम अपने तय किए गए नियम पर कायम रहेंगे। जो कोई भी हम पर हमला करता है... हम उस पर हमला करते हैं। ईरान के इजरायल पर हमले की जापान और अमेरिका ने निंदा भी की है। जापान के नए प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने कहा कि ईरान की ओर से इजरायल पर मिसाइल हमले अस्वीकार्य हैं। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं, लेकिन साथ ही, हम स्थिति को शांत करने और इसे पूर्ण युद्ध में बदलने से रोकने के लिए (संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ) सहयोग करना चाहेंगे। वहीं अमेरिका ने व्यापक युद्ध की आशंकाओं के चलते तेहरान के हमले के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने का वादा किया है। वॉशिंगटन ने कहा कि वह लंबे समय से सहयोगी इजरायल के साथ काम करेगा।

मंगलवार, 1 अक्तूबर 2024

Film actor Govinda के इस बयान से फैंस ने ली राहत की सांस

बोले गोविंदा: गोली निकाली गई, अब मैं ठीक हूं 

Mumbai (dil India live). गोविंदा के इस बयान से फैंस ने राहत की सांस ली है। गोविंदा ने अपने फैंस से कहा कि गोली निकाली गई मैं अब ठीक हूं। अपने अंदाज में गोविंदा ने कहा- नमस्कार, प्रणाम। मैं हूं गोविंदा। आप सभी के आशीर्वाद और मां-बाप के आशीर्वाद और गुरु की कृपा से मैं अब ठीक हूं। गोली लगी थी पर अब वो निकाल दी गई है। मैं यहां के डॉक्टर्स का शुक्रिया अदा करता हूं और आप सभी लोगों की प्रार्थनाएं का धन्यवाद।

दरअसल बालीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा को मंगलवार की भोर में गोली लग गई थी। जिससे वो घायल होकर अस्पताल में भर्ती थे।  गोविंदा को गोली अपनी ही लाइसेंसी रिवॉल्वर से लग गई थी। उन्हें गोली उस समय गलती से लग गई जब सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर गोविंद पिस्तौल को केस में रख रहे थे। पिस्टल गिर गई और गोली चल गई, गोली उनके बाएं पैर में घुटने के पास जाकर लग गई। गोली की आवाज सुनकर घर पर मौजूद लोग उनके पास पहुंचे और तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उनके पैर से गोली निकाली गई और अब उन्होंने खुद सामने आकर बताया है कि मैं खतरे से बाहर हूं। हालांकि मुंबई के क्रिटी केयर अस्पताल में उनका इलाज अभी भी चल रहा है।

अभिनेता गोविंदा के प्रबंधक ने कहा, ‘‘हमें कोलकाता में एक कार्यक्रम के लिए सुबह छह बजे उड़ान भरनी थी और मैं हवाई अड्डा पहुंच गया था। गोविंदा अपने घर से हवाई अड्डे के लिए निकलने वाले ही थे कि तभी यह दुर्घटना हो गयी.'' उन्होंने बताया, रिवॉल्वर अलमारी में रखते समय गलती से गिर गयी और उससे गोली चल गयी। हादसे के वक्त गोविंदा की पत्नी सुनीता घर में नहीं थी। हादसे की जानकारी होने पर वो आनन फानन में अस्पताल पहुंची। जहां पहले से ही गोविंदा के भाई और अन्य रिश्तेदार व फैंस पहुंचे हुए थे।


Govinda को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती

चिकित्सकों ने बताया गोविंदा बेहोश, मगर हालत खतरे से बाहर


Mumbai (dil India live). बालीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा मंगलवार को गोली लगने से घायल हो गए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां बाद में चिकित्सकों ने बताया कि उनकी तबीयत खतरे से बाहर है।

प्राप्त समाचार के संबंध में बताया गया है कि गोविंदा को अपनी ही लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली लग गई । उन्हें गोली उस समय गलती से लग गई जब सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर गोविंद पिस्तौल को केस में रख रहे थे। गोली उनके बाएं पैर में घुटने के पास जाकर लग गई। गोली की आवाज सुनकर घर पर मौजूद लोग उनके पास पहुंचे और तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उनके पैर से गोली निकाली गई और अब वो खतरे से बाहर हैं। हालांकि समाचार लिखे जाने तक अभिनेता अभी होश में नहीं आए थे। मुंबई के क्रिटी केयर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अभिनेता तड़के करीब चार बजकर 45 मिनट पर अपने जुहू स्थित आवास से निकलने वाले थे तभी रिवॉल्वर से गलती से गोली चल गयी जो उनके पैर में लगी। अभिनेता ने कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी है। उन्होंने बताया कि गोविंदा (60) को इलाज के लिए नजदीकी ‘क्रिटीकेयर अस्पताल' ले जाया गया।

अभिनेता गोविंदा के प्रबंधक ने कहा, ‘‘हमें कोलकाता में एक कार्यक्रम के लिए सुबह छह बजे उड़ान भरनी थी और मैं हवाई अड्डा पहुंच गया था। गोविंदा अपने घर से हवाई अड्डे के लिए निकलने वाले ही थे कि तभी यह दुर्घटना हो गयी.'' उन्होंने बताया, रिवॉल्वर अलमारी में रखते समय गलती से गिर गयी और उससे गोली चल गयी। ईश्वर की कृपा रही कि गोविंदा को सिर्फ पैर में चोट लगी और कोई गंभीर स्थिति नहीं है।

सोमवार, 30 सितंबर 2024

Kamlapati Tripathi Inter College में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन कल


Varanasi (dil India live). कमलापति त्रिपाठी ब्वायज़ एवं गर्ल्स इण्टर कॉलेज, कैण्ट के संयुक्त तत्वाधान में 01 अक्टूबर को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य छात्रों/छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि और समझ को बढ़ावा देना है। यह प्रदर्शनी छात्र-छात्राओं को अपने नवाचारी विचारों और प्रोजेक्ट्स को प्रस्तुत करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करती है। प्रदर्शनी प्रातः 09:00 बजे से अपराह्न 02:00 बजे तक अवलोकनार्थ लगी रहेगी। इसमें कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं द्वारा भाग लिया जाएगा और विभिन्न विज्ञान विषर्यो पर आधारित प्रोजेक्ट्स और मॉडल्स प्रदर्शित होंगे। विशेष आकर्षण प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवीनतम अविष्कार, अनुसंधान और प्रयोगों पर आधारित मॉडल्स होंगे। इसमें पर्यावरण संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा, अंतरिक्ष विज्ञान, रोबोटिक्स और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) जैसे विषयों पर केंद्रित प्रोजेक्ट्स शामिल किए गए हैं। इसके अलावा, प्रदर्शनी के दौरान विज्ञान के क्षेत्र में योगदान देने वाले विशेषज्ञों द्वारा प्रेरणादायक सत्र भी आयोजित किए जायेंगे। मुख्य अतिथि आशुतोष सिन्हा (सदस्य विधान परिषद उ०प्र०) द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जायेगा एवं इस कार्यक्रम में शहर के विभिन्न विद्यालयों के विज्ञान शिक्षक और शिक्षा विशेषज्ञ भी होंगे जो छात्रों के प्रोजेक्ट्स का मूल्यांकन करेंगे और उत्कृष्ट प्रोजेक्ट्स को पुरस्कृत करेंगे।

चौबेपुर में गोली चली, युवक घायल

गोली चलने से सनसनी, घायल युवक बीएचयू रेफर

Varanasi (dil India live). चौबेपुर थानान्तर्गत रमना गांव में पिता-पुत्र के बीच हो रहे विवाद में बीच-बचाव करने गए युवक को गोली लगने की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम लगभग 7 बजे रमना गांव निवासी ईश्वर यादव अपने पिता हीरा यादव से जमीन बेचने को लेकर आपस में बातचीत कर रहे थे जो धीरे-धीरे कहासुनी में बदल गई। इसी बीच बात बढ़ गई और ईश्वर यादव असलहा निकालकर अपने पिता को मारने के लिए गोली चला दी। गोली बीचबचाव कर रहे रितेश यादव उर्फ नेता उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम रमना को लग गई। रितेश के बाएँ कंधे पर गोली लगी है जो आर-पार हो गई। परिजन उसे लेकर चौबेपुर थाने गये वहाॅ से पुलिस ने उसे प्राथमिक इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर लेकर गई है जहां से चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वहीं घटना के बाद गोली चलाने वाला ईश्वर यादव मौका देखकर फरार हो गया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही थी।

DAV PG College में हुआ विनिवेश जागरूकता कार्यक्रम

विद्यार्थियों को एक्सपर्ट ने दिए सुरक्षित निवेश के टिप्स


Varanasi (dil India live). डीएवी पीजी कॉलेज के वाणिज्य विभाग के तत्वावधान में सोमवार को विनिवेश जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मार्केट विशेषज्ञ प्रणय पंचोली ने विद्यार्थियों को बचत के साथ साथ निवेश के सुरक्षित तरीकों से अवगत कराया। महाविद्यालय के स्व.पीएन सिंह यादव स्मृति सभागार में आयोजित कार्यक्रम में एक्सपर्ट प्रणय पंचोली ने बताया की जीवन मे यदि सुख और सुकून दोनों चाहिए तो अपने आर्थिक लक्ष्य निर्धारित करने होंगे। इसके लिए कम उम्र से ही फाइनेंसियल प्लानिंग करना होगा, विद्यार्थी जीवन में अपनी इच्छाओं पर नियंत्रण रखकर हम बड़े आर्थिक लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है।


प्रणय पंचोली ने बताया की बड़े आर्थिक लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बहुत सारे साधन मौजूद है जिनमें म्यूच्यूअल फण्ड, शेयर, एफडी, जमीन, स्वर्णाभूषण आदि शामिल है। हालाँकि निवेश में जोखिम की संभावना को देखते हुए किसी मार्केट विशेषज्ञ से सलाह लेकर ही निवेश करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजकल बाजार में विनिवेश के नाम पर कई तरह के जालसाज भी है जिनसे सतर्क रहने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव, कार्यकारी प्राचार्य प्रो. सत्यगोपाल ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। स्वागत उपाचार्य डॉ. राहुल एवं धन्यवाद ज्ञापन विभागाध्यक्ष प्रो. विजय नाथ दुबे ने दिया। संचालन एवं संयोजन डॉ. तरु सिंह ने किया। इस मौके पर डॉ. संजय कुमार साह, साक्षी चौधरी, डॉ. ऋचा गुप्ता, डॉ. रश्मि त्रिपाठी, डॉ. प्रियंका बहल, डॉ. शान्तनु सौरभ, डॉ. श्रुति अग्रवाल, डॉ. सत्यार्थ बाँधल, डॉ. सोनल कपूर, गोपाल चौरसिया आदि प्राध्यापक सहित कर्मचारी एवं विद्यार्थी शामिल रहे।

38000 Students को राहत देने की टीचर्स एसोसिएशन मदारिसे अरबिया की मांग

कामिल व फाज़िल मदरसा छात्रों को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय से सम्बद्ध किया जाए-हाजी दीवान साहेब ज़मा - मदरसा नियमावली से अगे बढ...