शुक्रवार, 26 जनवरी 2024
अब 29 से खुलेगा स्कूल
Varanasi (dil India live). बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार पाठक ने बताया है कि जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में भीषण ठंड व शीतलहर को देखते हुए समस्त परिषदीय विद्यालय समस्त मान्यता प्राप्त सीबीएसई बोर्ड आईसीएसई बोर्ड समस्त बोर्ड के समस्त विद्यालय कल दिनांक 27 जनवरी को कक्षा 1 से 8 तक बंद रहेंगे। परिषदीय विद्यालयों में अध्यापक एवं प्रधानाध्यापक अनुदेशक शिक्षामित्र उपस्थित रहेंगे एवं प्रशासनिक कार्य करते रहेंगे।समस्त खंड शिक्षा अधिकारी उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। 28 रविवार है इसलिए अब स्कूल 29 जनवरी से खुलेगा।
26 January 2024: शान से लहराया तिरंगा
वाराणसी में 75 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मना
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर पुलिस लाइन में बोले भारत विश्व का सबसे युवा देश
मंडलायुक्त ने कमिश्नरी परिसर तथा जिलाधिकारी ने राइफल क्लब में ध्वजारोहण किया
Varanasi (dil India live)। देश के 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश-प्रदेश के साथ जनपद में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न उच्चाधिकारियों द्वारा अपने परिसरों में ध्वजारोहण किया गया। जनपद का मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन मैदान में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर उपस्थित रहे। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के उपरांत परेड की सलामी ली गयी तथा विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम को भव्य रूप दिया गया। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर द्वारा परेड की सलामी ली गयी इस दौरान उन्होंने जवानों के जोश को देखते हुए प्रसन्नता जाहिर करते हुए उनकी हौसलाअफजाई भी की। इस दौरान उनके साथ पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन तथा अपर पुलिस आयुक्त एस चिनप्पा भी गाड़ी पर सवार रहे। पुलिस कमिश्नर द्वारा सभी को इस दौरान संविधान संकल्प की शपथ भी दिलायी गयी। मुख्य अतिथि ने गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में बोलते हुए सभी को अपनी बधाईयाँ प्रेषित करते हुए सभी से राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी से करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने माँ भारती की रक्षा हेतु अपने प्राण न्यौछावर करने वाले तथा सीमाओं की रक्षा हेतु डटे वीर जवानों को भी नमन किया। मुख्य अतिथि ने संविधान निर्माताओं के संकल्पों को दोहराते हुए सभी से भारतीय संविधान के प्रति श्रद्धा रखने को कहा। उन्होंने नये भारत की बात करते हुए वर्तमान सरकार के प्रयासों को रखा जिसमें भारत ने ब्रिटेन को पछाड़कर विश्व की पांचवी अर्थव्यवस्था बनने के गौरव को हासिल किया है तथा 2027 तक विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने के अपने संकल्पों के प्रति अग्रसर भी है। उन्होंने कहा कि भारत विश्व का सबसे युवा देश है जिसके कारण ही पूरा विश्व आज भारत के युवा शक्ति की तरफ देख रहा है। उन्होंने 2047 तक विकसित भारत के प्रधानमंत्री के संकल्पों को दोहराते हुए अगले 25 वर्ष के अमृतकाल में युवाओं, भारत के गावों के रोल की बात भी इसमें रखी। उन्होंने कहा कि आजादी के असली मायने आज परवान चढ़े हैं जिसमें भारत निराशा के माहौल से बाहर आ चुका है। अंत में उन्होंने उन्होंने परेड की विभिन्न टुकड़ियों के प्रदर्शन पर भी अपनी शुभकामनायें प्रेषित करते हुए शानदार परेड पर सभी नवजवानों की मुक्तकंठ प्रसंशा भी की।
कमिश्नर ने फहराया तिरंगा
डीएम ने किया झंडारोहण
स्माइल मुनिया ने मनाया गणतंत्र दिवस
स्माइल मुनिया की ओर से राष्ट्रीय बालिका दिवस एवं गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में बालिकाओं के साथ आज़ादी के तराने कार्यक्रम मौर्य भवन में आयोजित किया गया। संस्थापिका अंजलि अग्रवाल ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए संकल्प दिलाया कि जरूरतमंद बच्चियों को सशक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इस अवसर पर देश भक्ति के गीत प्रस्तुत किए गए तथा बालिकाओं को ठंड को देखते गर्म कपड़े एवं पढ़ाई का समान इत्यादि वितरित किया गया। निशा अग्रवाल के संयोजन में हुए कार्यक्रम में सरोज राय ने धन्यवाद ज्ञापित किया। शाइस्ता, सुषमा, विनीता, जयंती, सलोनी, प्रीती इत्यादि अनेक सदस्य मौजूद थी।
मदरसा ख़ानम जान में मना गणतंत्र दिवस
चर्च ऑफ बनारस में 26 जनवरी की धूम
चर्च ऑफ बनारस में 26 जनवरी धूमधाम के साथ मनाई गई। इस दौरान मुख्य अतिथि आईएसीसी के चेयरमैन शिशिर उपाध्याय ने आयोजन की महत्ता पर प्रकाश डाला। चर्च के पास्टर बीएन जान ने क़ौमी एकता, सौहार्द पर जोर दिया। उन्होंने इस राष्ट्रीय पर्व की संक्षेप में व्याख्या प्रस्तुत की। विकास मिश्रा ने देश के संविधान का इतिहास, आजादी की लड़ाई और हमारे जश्न मनाने की परम्परा पर प्रकाश डाला। सुदेशना, सुसान जॉन, आशीष गुप्ता, मिलन अलेक्जेंडर, रेनु जायसवाल, उर्मिला स्मिथ, खुशी एंड टीम ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों में देश भक्ति की भावना का संचार किया।
सुल्तान क्लब में लहराया शान से तिरंगा
डीएवी में एनसीसी कैडेटों ने दी परेड की सलामी
डी.ए.वी. पी.जी. काॅलेज में शुक्रवार को 75 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रातःकाल महाविद्यालय के स्व. पी.एन. सिंह यादव क्रीड़ा प्रांगण में मंत्री/प्रबन्धक अजीत कुमार सिंह यादव एवं कार्यकारी प्राचार्य प्रो. सत्यगोपाल ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के उपरान्त महाविद्यालय के एनसीसी कैडेटों ने मार्चपास्ट कर कदम से कदम मिलाकर प्रबन्धक अजीत कुमार सिंह यादव एवं कार्यकारी प्राचार्य तथा एनसीसी 89 यूपी बटालियन में मेजर प्रो. सत्यगोपाल जी को सलामी दी। इस अवसर पर उप प्राचार्य प्रो. समीर कुमार पाठक, डाॅ. राहुल, चीफ प्राक्टर डाॅ. इंद्रजीत मिश्रा, प्रो. मिश्रीलाल आदि सहित महाविद्यालय के समस्त अध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र - छात्राएॅ उपस्थित रहे। ऐसे ही डीएवी इन्टर काॅलेज एवं मानव शिक्षण संस्थान में भी 75 वें गणतंत्र दिवस पर तिरंगा शान से लहराया। मंत्री/प्रबन्धक अजीत कुमार सिंह यादव ने दोनों जगह प्रातःकाल ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर छात्र - छात्राओं ने वृहद प्रभातफेरी निकाली जो इण्टर काॅलेज से निकलकर लोहटिया, मैदागिन, दारानगर होते हुए वापस काॅलेज परिसर आकर समाप्त हुई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीएवी इन्टर काॅलेज प्रबन्ध समिति के कोषाध्यक्ष हरिबंश सिंह, नरेन्द्र कुमार सिंह, बचनू प्रसाद, परिक्षित सिंह, सुलाब सिंह, मो. सईद सहित समस्त अध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र - छात्राएॅ उपस्थित रहे।
डर्बीशायर क्लब ने मनाया गणतंत्र दिवस डर्बीशायर क्लब के तत्वदान में गणतंत्र दिवस के 75 वीं वर्षगांठ पर कटरा मिर्जा अचछू दालमंडी में मुख्य अतिथि एसीपी अवधेश पांडेय दशाश्वमेध व प्रभारी निरीक्षक थाना चौक विमल कुमार मिश्रा ने डोर खींचकर झंडा फहराया। गणतंत्र दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर क्लब अध्यक्ष शकील अहमद जादूगर ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर व मेडल पहनकर सम्मानित किया एसीपी अवधेश पांडेय और प्रभारी निरीक्षक थाना चौक ने अपने विचार में लोगों से आह्वान किया आपस में भाईचारा बनाकर आप लोग रहे। यही हमारी उम्मीद है लोगों से आह्वान किया की व्हाट्स एप फेसबुक पर कोई गलत मैसेज को आगे फॉरवर्ड ना करें बिना सोचे समझे। इस मौके पर दालमंडी चौकी इंचार्ज गौरव सिंह, मोहम्मद यासीन गुड्डू, फरमान इलाही, जीशान हैदर, मोहम्मद हुसैन, मिर्जा हारून, मिर्जा सैफ, सरवर नूर, लाडले हसन, मिर्जा हारीस व हैदर मौलाई आदि मौजूद थे।
बुधवार, 24 जनवरी 2024
शुरू हुआ Hazrat Ali की जयंती का जश्न
Varanasi में कई जगह हुई महफिलें, घर घर हुआ जश्न
Hazrat Ali जयंती पर 25 को टाउन हॉल से निकलेगा जुलूस
दरगाह फातमान में होगा सेमिनार, एकत्रित होंगे सभी धर्म के विद्वान
file photo |
Varanasi (dil India live)। हजरत अली समिति के प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी हाजी सैयद फरमान हैदर ने बताया कि इस वर्ष शेरे खुदा मुश्किल कुशा हजरत अली की जयंती पर हर साल की तरह 25 जनवरी को मनाई जाएगी। इस अवसर पर प्रातः 9:00 जुलूसे मौला अली टाउन हॉल से पूरी शान व शौकत के साथ उठेगा। यह जुलूस अपने कदीमी रास्तों से होता हुआ मैदागिन, नीची बाग, चौक, दालमंडी, नई सड़क, पितर कुंडा होता हुआ दरग़ाहे फातमान पहुंचेगा। वहां नमाज के बाद सेमिनार का आयोजन होगा और इस सेमीनार में सभी धर्म के लोग एकत्र होंगे। फरमान हैदर ने बताया कि इस वर्ष मुख्य अतिथि संकट मोचन मंदिर के महंत प्रोफेसर विशंभर नाथ मिश्र, ईसाई धर्मगुरु बिशप यूजिन जोसेफ, धर्मवीर सिंह सिख समाज से, व प्रोफेसर रमेश चंद्र नेगी तिब्बत यूनिवर्सिटी, मौलाना गुलाम रसूल और बिहार के मशहूर शायर सलीम साहब शिरकत करेंगे। जयंती की पूर्व संध्या पर मौला अली की महफिले सजाई जाएंगी और हर वर्ष मौला अली समिति के द्वारा जो जुलूस उठाया जाता है उसका पैगाम यही होता है कि "अपने हो या पराय सबके साथ हो न्याय "हजरत अली ने इंसाफ के लिए अपनी जान दी थी और जब तक जिंदा रहे वो इंसाफ के लिए लड़ते रहे। फरमान हैदर ने बताया कि हमारे महासचिव डॉक्टर शफीक हैदर हमारे संरक्षक मौलाना शमीम उल हसन, मौलाना ज़मीरुल हसन आदि मौजूद रहेंगे।
सोमवार, 22 जनवरी 2024
Ajmer Sharif me khwaja का उर्स सम्पन्न
केवड़े से महका अजमेरी दरबार
ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती गरीब नवाज के दर से लौटने लगा दुनिया का रेला
Ajmer (dil India live). हिंदलवली सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती अजमेरी रहमतुल्लाह अलैह के सालाना उर्स बड़े कुल की रस्म के साथ इतवार को संपन्न हो गया। दरगाह में बड़े कुल की रस्म पर अकीदतमंदों ने केवड़े और गुलाब जल से ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ की दरगाह शरीफ़ की दीवारों को धोया। जिससे अजमेरी दरबार परिसर महक उठा तो वहीं जायरीन ने दरगाह में हाजिरी लगाकर अपने और अपने परिवार की सलामती और खुशहाली की दुआ मांगी। इस दौरान दरगाह में मुल्क में अमन-चैन, भाईचारे और मोहब्बत के लिए भी दुआएं मांगी गई। ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स पर परंपरागत रस्मे निभाई जाती है। इन रस्मों में सबसे आखरी रस्म बड़े कुल की होती है। इस रस्म के बाद से ही दरगाह में आम दिनों की तरह व्यवस्थाएं शुरू हो जाती है। रविवार को दरगाह में बड़े कुल की रस्म के लिए बड़ी संख्या में जायरीन मौजूद रहे। यूं तो जायरीन ने शनिवार की रात से ही दरगाह की दीवारों को गुलाब जल और केवड़े से धोना शुरू कर दिया था, जिसका सिलसिला रविवार को सुबह के दौरान भी देखने को मिला। यहां सुबह से ही दरगाह में जायरीन ने दरगाह की दीवारों से पानी बोतल में भरते हुए दिखाई दे रहे थे। बताया जाता है कि ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स का समापन विधिवत रूप से रजब की 6 तारीख को छोटे कुल की रस्म के साथ हो जाता है। 9 रजब की तारीख को दरगाह में बड़े कुल की रस्म अदा की जाती है। इस रसुमात को गुसल की रस्म भी कहा जाता है।
ये होती है बड़े कुल की रस्म
दरगाह में खादिमों की संस्था अंजुमन कमेटी के पूर्व सदर मोईन सरकार ने बताया कि कि कुल की रस्म के तहत दरगाह के खादिम आस्ताने में इत्र और गुलाब जल से मजार शरीफ को गुस्ल देते हैं। इसके बाद परिसर के अहाते को गुलाब जल और केवड़ा से धोया जाता है, वहीं, सूफीयत से जुड़े लोग आस्ताने के बाहर के क्षेत्र को केवड़ा और गुलाब जल से धोते हैं। उन्हें देखकर जायरीन भी केवड़ा और गुलाब जल से दरगाह को धोना शुरू कर देते हैं। सालों से कुल की रस्म के दौरान यही रसुमात होती आई है। जायरीन अपने साथ दरगाह की दीवार पर लगने वाले गुलाब जल और केवड़े के पानी को बोतलों में भरकर लाते हैं. उन्होंने बताया कि 9 रजब को मजार शरीफ को आखरी गुसल दिया जाता है। इस रस्म को कुल की रस्म कहते हैं। इस रसुमात के तहत मजार शरीफ को गुसल दिया जाता है। देश मे अमन चैन खुशहाली के लिए भी ख़ास दुआएं की गई।
कुल की रस्म के साथ उर्स संपन्न
खादिम सैयद फैसल चिश्ती ने कहा कि कुल की रस्म उर्स की आखरी रस्म होती है। इस रस्म के बाद से ही उर्स मेला सम्पन्न हो जाता है और जायरीन का रेला अपने घरों को लौटने लगता हैं। उन्होंने बताया कि कुल की रस्म के दौरान खादिम दरगाह आने वाले हर जायरीन के लिए दुआएं करते हैं। ताकि वो और उनका परिवार सलामत और खुशहाल रहे।
गुरुवार, 18 जनवरी 2024
Ajmer Sharif में बरस रही है रौनक
ख्वाजा गरीब नवाज के दर पर सूफियाना कलाम सुन कर झूमे अकीदतमंद
Mohd Rizwan
ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में उर्स के मौके पर देश के अलग-अलग कोनों से आए शाही कव्वाल अपनी कव्वालियों से अकीदतमंदों का दिल जीत रहे हैं। दरगाह में बीती रात खादिम कुतुबुद्दीन सखी की सदारत में महफिल ए कव्वाली का आयोजन किया गया, जिसमें देश भर के कव्वालों ने एक से बढ़कर एक कव्वालियां सुनाई।
इस मौके पर सुल्तान नजम, उस्मान गुलफाम, अजीम नाजा, सलीम जावेद, अवेश नजम, इमरान ताज, मुर्शिद आतिश, मेराज वारसी, अनीस नवाब, इरफान नजम, नासिर कादरी सहित अन्य कव्वालों में अपनी बेहतरीन कव्वालियों से समा बांधा। दरगाह के खादिम कुतुबुद्दीन सखी ने बताया कि गरीब नवाज के सालाना उर्स के मुबारक मौके पर हर साल ख्वाजा गरीब नवाज की शान में कव्वाली का आयोजन किया जाता है। जिसमें देश के जाने-माने कव्वाल ख्वाजा गरीब नवाज की शान में कव्वाली पेश करते हैं। बीती रात गरीब नवाज की शान में महफिल ए कव्वाली दालान हामिद अली साहब के सैयद कुतुबुद्दीन सखी की सदारत में महफिल का आयोजन किया गया जो अल सुबह तक चला। इस मौके पर देशभर से आए विभिन्न कव्वालों ने एक से बढ़कर एक कव्वालियां और कलाम पेश कर दरगाह में मौजूद अकीदतमंदों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
बुधवार, 17 जनवरी 2024
"मैं हूँ परम पुरख को दासा, देखन आयो जगत तमाशा"
तही प्रकाश हमारा भयो, पटना शहर विखै भव लयो।।
दसवें पातशाह गुरु गोविन्द सिंह के प्रकाशोत्सव पर झूम उठी काशी
-श्रद्धा व उत्साह से मनाया गया प्रकाश पर्व
Varanasi (dil India live). धर्मरक्षक, सरवंशदानी दसवें गुरु श्री गुरु गोविन्द सिंह महाराज का 357 वां प्रकाशोत्सव पौष मास की सप्तमी तिथि बुधवार को वाराणसी के समस्त संगत के सहयोग से एवं गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी द्वारा गुरुद्वारा, गुरुबाग एवं गुरुद्वारा बढीसंगत, नीचीबाग में बड़े ही श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया। बाहो प्रगटयो मरद अगंडा वरयाम अकेला, वाहो-वाहो गोविन्द सिंह आपे गुरू चेला, के शबद एवं बोले सो निहाल सत्श्री अकाल का जयकारा गूँजता रहा। दोनों गुरुद्वारों में दरबार साहिब को फूल-मालाओं एवं विद्युतीय झालरों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था। सभी साध संगत ने पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब को मत्था टेका। इससे पहले मंगलवार को शाम 7:00 बजे से 9:30 बजे तक गरुद्वारा, गुरूबाग में हजूरी रागी जत्था भाई रकम सिंह गुरुद्वारा, बड़ीसंगत एवं बाहर से आये रागी जत्थों ने शबद गायन कर संगत को निहाल किया। इसके बाद प्रसाद वितरण हुआ। वहीं बुधवार को प्रातः 3.45 बजे से 4.15 तक गुरुद्वारा बड़ीसंगत, नीचीबाग में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश एवं शहाना स्वागत से पर्व की शुरूआत हुयी। फूलों से सजी पालकी में गुरु ग्रंथ साहिब की उपस्थिति में गुरू प्रेमियों ने परिक्रमा में भाग लिया। प्रातः 4:15 बजे से 5:00 बजे तक नाम सिमरन व 7:00 बजे तक शबद कीर्तन हुआ। 40 दिन से चल रहे श्री अखण्ड पाठ साहिब का लड़ीवार पाठ का समापन, अरदास एवं प्रसाद वितरण हुआ। गुरुद्वारा, गुरुबाग में सबेरे 9:30 बजे से 2:00 बजे तक कीर्तन दीवान सजा। प्रातः 9:30-10:30 बजे तक गुरुनानक इंग्लिश स्कूल व गुरूनानक खालसा बालिका इन्टर कालेज, गुरूबाग एवं गुरुनानक इंग्लिश स्कूल शिवपुर के बच्चों ने शबद गायन किया। प्रातः 10:30-11:00 बजे तक गुरुद्वारे के मुख्य ग्रन्थी भाई रंजीत सिंह ने कथा द्वारा व प्रातः 11:00-12:30 बजे तक सिक्ख धर्म के महान् रागी जत्था भाई मेहताब सिंह जालन्धर वाले एवं दोपहर 12:30-2:00 बजे तक भाई सुरजीत सिंह, बंगला साहिब दिल्ली वाले ने शबद कीर्तन द्वारा संगत को निहाल किया। विशिष्ट लोगों एवं बच्चों को सिरोपा देकर सत्कार दिया गया। अतिरिक्त. पुलिस आयुक्त सीपी चन्नप्पा, डीसीपी काशी जोन राम सेवक गौतम, सेवानिवृत्त जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार के कुलपति प्रो. हरिकेश सिंह ने गुरुबाग में माथा टेक आर्शीवाद लिया। मुख्य ग्रंथी भाई संजीत सिंह ने दीवान समाप्ति के बाद अरदास किया एवं प्रसाद वितरण हुआ तथा गुरू का लंगर अटूट बरताया गया।
38000 Students को राहत देने की टीचर्स एसोसिएशन मदारिसे अरबिया की मांग
कामिल व फाज़िल मदरसा छात्रों को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय से सम्बद्ध किया जाए-हाजी दीवान साहेब ज़मा - मदरसा नियमावली से अगे बढ...
-
मुकम्मल की कुरान तो हाफिज साहेब को मिला इनाम में Varanasi (dil India live). अमूमन मस्जिदों में मुक़द्दस रमजान की खास नमाज़ तरावीह मुकम्मल कर...
-
सुल्तान ने 275 लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण निःशुल्क दवा वितरित की गई व 25 गुमशुदा बच्चों को अभिभावकों से मिलाया गया Varanasi (dil India...
-
असामाजिक तत्वों से समाज का सभी वर्ग संयुक्त रुप से करे मुकाबला : हाफिज़ उबैदुल्लाह सांप्रदायिक तत्व देश के विकास में हैं बाधक, ऐसे तत्वों के...