मंगलवार, 5 सितंबर 2023

Imam Hussain समेत कर्बला के शहीदों का 40 वां 7 को

अर्दली बाज़ार से निकलेगा ताबूत, दुलदूल, अमारी, झूला व अलम का जुलूस 


Varanasi (dil India live). 05.09.2023. गुरुवार को देश दुनिया में इमाम हसन व इमाम हुसैन समेत कर्बला के शहीदों का 40 वां यानी चेहल्लुम मनाया जाएगा। बनारस का मशहूर चेहल्लुम का जुलूस अर्दली बाज़ार से पूरी अकीदत के साथ निकलेगा। उक्त जानकारी देते हुए आयोजक अंजुमन इमामिया के अध्यक्ष सै. ज़फर अब्बास रिज़वी, ब हसन मेंहदी कब्बन ने एक विज्ञप्ति में बताया कि सुबह 11 बजे मास्टर जहीर हुसैन के इमाम बारगाह में एक मजलिस होगी जिसे मौलाना गुलज़ार मौलाई खिताब करेंगे। बाद मजलिस अलम, ताबूत, दुलदुल, झूला, ऊंट पर अमारी निकलेगी, जो उल्फत बीबी हाता, सब्जी मंडी, तार गली, डिठोरी महाल के कदीमी रास्तों से होते हुए पुनः उल्फत बीबी कंपाउंड में समाप्त होगा। इससे पहले जुलूस के उल्फत बीबी कंपाउंड मुख्य द्वार पहुंचने पर एक तकरीर होगी, जिसे मौलाना तौसीफ अली इमामे जुमा अर्दली बाजार खिताब करेंगे। जुलूस के साथ-साथ शहर की मशहूर अंजुमन अंसारे हुसैनी रजिस्टर्ड, अंजुमन जादे आखरत, अंजुमन कासिमिया अब्बासिया, अंजुमन सदाये अब्बास, अंजुमन हुसैनिया, अंजुमन अंसारे हुसैनिया अवामी, अंजुमन पैगामें हुसैनी, अंजुमन मकदुमिया (गाज़ीपुर) के अलावा अन्य अंजुमन नाैहा, मातम करते चलेगी। संचालन मौलाना बाकर रज़ा बलियाबी केरेंगे।

DPS Kashi ने जीता 17 वीं राज्य स्तर ताइक्वांडो प्रतियोगिता

अर्णव, सुशील व अनुराग ऋषि ने जीता स्वर्ण पदक 



Varanasi (dil India live). 05.09.2023.17 वीं राज्य  स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2 और 3 सितंबर को चौक स्टेडियम लखनऊ के लालजी टंडन बैडमिंटन हॉल में आयोजित की गई थी. डीपीएस काशी के छात्रों ने इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया और बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. इस दौरान अर्णव सिंह, सुशील विश्वकर्मा और अनुराग ऋषि ने स्वर्ण पदक जीता. ऐसे ही सर्वज्ञ, यश नारायण और सत्यम ने रजत पदक जीता. प्रिंस तिवारी, आर्यन, अयान सिंह यादव और मयंक जायसवाल ने कांस्य पदक जीता। इस मौके पर जीत के बाद प्रिंसिपल गणेश सहाय ने राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में डीपीएस काशी टीम की शानदार सफलता पर छात्रों और कोच राशिद अहमद को बधाई दी।

सोमवार, 4 सितंबर 2023

Varanasi में बच्चों को गोद लेना होगा अब आसान

जागरूकता के अभाव में निःसंतान चाहकर भी नहीं ले पाते है 'गोद' 

दत्तक ग्रहण में सहायता के लिए जिले में जल्द खुलेगा काउंसलिंग सेटर



Varanasi (). 04.09.2023. स्वनाथ परिषद काशी के तत्वाधान में दत्तक ग्रहण और कानूनी प्रक्रिया विषयक एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन फड़नवीस भवन पंचगंगा घाट पर किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डा. सुचिता चतुर्वेदी सदस्य, राज्य बाल संरक्षण आयोग ने  दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्रशान्त हरतालकर ने बताया कि हमारे देश में 86 हजार से ज्यादा बच्चे बाल गृहों में रह रहे है जब जबकि तीन करोड़ से ज्यादा निःसन्तान दम्पत्ति बच्चो को गोद लेना  चाहते है फिर भी वह गोद नही ले पा रहे जिसका प्रमुख कारण जागरूकता का अभाव है। इस दिशा में काम करने कि जरुरत है ताकि बच्चे गोद लेना आसान हो जाए।

राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य सुचिता चतुर्वेदी ने प्रतिपालक की कानूनी प्रक्रिया के सन्दर्भ में विस्तार से जानकारी प्रदान किया । बाल कल्याण समिति लखनऊ की पूर्व सदस्य श्रीमती संगीता शर्माने दत्तक ग्रहण के सन्दर्भ मे समाज की भूमिका एवं कानूनी प्रक्रिया क्या है इसके सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी प्रदान किया। राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य निर्मला पटेल ने दत्तक ग्रहण के मार्गदर्शी सिद्धान्त के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी प्रदान किया। एससीपीसीआर के सदस्य ई. अशोक यादव ने  कहा कि प्रशासन हमेशा ऐसे परिवारो और बच्चों की सहायता करने के लिये तत्पर है। प्रशिक्षण के द्वितीय सत्र में बाल कल्याण समिति वाराणजी की अध्यक्ष स्नेहा उपाध्याय ने दत्तक ग्रहण में समिति का क्या रोल है उसके सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान किया। बाल संरक्षण अधिकारी निरूपम सिंह ने स्वनाथ परिषद के प्रयासो की सराहना करते हुए कहा कि इस दिशा में हर सहायता प्रदान की जायेगी। स्वनाथ परिषद् काशी के संयोजक शिशिर कुमार ने आगामी कार्य योजना के सम्बन्ध में विस्तृत विवरण प्रस्तुत करते हुये दत्तक ग्रहण लेने वाले पारवारो के लिये जिले मे जल्द ही काउंसलिंग सेन्टर खोलने के बारे जानकारी दी और कहा कि  एक हेल्प लाइन नम्बर भी जारी किया जायेगा।

खुले सत्र के दौरान प्रतिभागियो के प्रश्नो का सही जवाब प्रतिनिधियो द्वारा दिया गया। अन्त में  अखिलेश कुमार सदस्य बाल कल्याण समिति द्वारा सभी उपस्थितगणमान्य व्यक्तियो को धन्यवाद ज्ञापित किया।  कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डा०रचना अग्रवाल,  मनोज कुमार, रितिका, अम्बुजु, निरूपमा, शुभांगी, अपर्णा उपाध्याय, प्राची, नेहा शामिल रही।

Sangeet में रूचि रखने वाली बेटियों को हुनर ए बनारस देगा मंच

फेमस मेलोडी सिंगर रूप केडिया हुनर-ए-बनारस की नई टीम मेंबर


Varanasi (dil India live). 04.09.2023. फेमस मेलोडी सिंगर रूप केडिया हुनर-ए-बनारस की नई टीम मेंबर के रूप में शामिल हुई है, ये ग्रामीण क्षेत्र की संगीत में रूचि रखने वाली बेटियों और महिलाओ को प्रशिक्षित करेगी, क्योंकि वह ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों और महिलाओं के लिए म्यूजिक और संगीत के क्षेत्र में नई संभावनाओं का दरवाजा खोल रही हैं। ग्रामीण क्षेत्र में गाने और संगीत लोगो की एक  धरोहर होती है, लेकिन कई बार वहां की बेटियों और महिलाओं को ऐसे प्लेटफ़ॉर्म नहीं मिलते जो उनके हुनर को सुनिश्चित तरीके से प्रमोट कर सके। रूप केडिया  हुनर-ए-बनारस  के माध्यम से, वे इन महिलाओं को संगीत के क्षेत्र में प्रशिक्षित करके उनके गुण को और निखार सकती हैं, जिससे उन्हें सामाजिक और आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनने का मौका मिल सकता है। इस कदम से ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों और महिलाओं को संगीत के प्रति आत्म-समर्पण और आत्म-संवाद की जरूरत होती है, जो उन्हें अपने सपनों को पूरा करने में मदद कर सकती है। इस प्रोजेक्ट्स से ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक और सांस्कृतिक बदलाव भी आ सकता है, जिससे समाज का सशक्तिकरण और सामाजिक समानता में सुधार हो सकता है।

रूप केडिया जैसी महिलाओं का साहस देखकर, हमें यह याद दिलाता है  कि हर किसी के पास अपनी अपनी दिशा होती है और हमें समाज के हर वर्ग के लोगों को समर्थन देने की आवश्यकता है ताकि हम एक बेहतर और समृद्ध समाज बना सकें।

रविवार, 3 सितंबर 2023

Kashi district आर्म रैसलिंग एसोसिएशन के कंपटीशन में दिखाया दम

चैंपियन हुए शिवांक मिश्रा, उपविजेता बने सृजन वर्मा



Varanasi (dil India live). 03.09.2023. काशी डिस्ट्रिक्ट आर्म रैसलिंग एसोसिएशन द्वारा अशोक पटेल की स्मृति में आर्म रैसलिंग कंपटीशन  सरसौली, चांदमारी रोड स्थित एक भवन में आयोजित किया गया। यह कंपटीशन जीरो से 55 किलो 55 से 60 किलो, 60 से 65 किलो, 70किलो, 75किलो, 80 किलो तथा 80 प्लस भार वर्ग में आयोजित हुआ। काशी डिस्ट्रिक्ट आर्म रेसलिंग एसोसिएशन  के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसीपी अतुल त्रिपाठी थे. अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष अहमद फैजल महतो ने किया। विशिष्ट अतिथि एसओ शिवपुर थे। प्रतियोगिता के चैंपियन शिवांक मिश्रा जब की उपविजेता सृजन वर्मा रहे।

इस प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में शरद वर्मा मोहम्मद शाहिद ड राहुल राज तथा ज्ञान सिंह का विशेष योगदान रहा। प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा... 0 से 50 किलो भार वर्ग में नियाज अहमद प्रथम, 50 से 55 किलो भार वर्ग में रोहित कुमार प्रथम, 55 से 60 किलो भार वर्ग में शिवांक मिश्रा प्रथम, 60 से 65 किलो भार वर्ग में अमन गुप्ता प्रथम, 65 से 70 किलो भार वर्ग में नीरज मिश्रा प्रथम, 70 से 75 किलो भार वर्ग में गौरव सिंह प्रथम, 75 से 80 किलो भार वर्ग में आयुष सिंह प्रथम, 80 से 85 किलो भार वर्ग में सृजन वर्मा प्रथम, तथा 85 से अधिक भार वर्ग में नवनीत राय प्रथम आए। लेफ्ट हैंड के कंपटीशन में अनमोल सिंह प्रथम तथा ओपन मैच में आदर्श सिंह रहे।

MP की सभी 80 सीटों पर UP में व्यवस्था परिवर्तन मोर्चा लड़ेंगा चुनाव

पराड़कर भवन में व्यवस्था परिवर्तन मोर्चा का सम्मेलन

सम्मेलन में संविधान बचाने के लिए किया गया निर्णायक संघर्ष का ऐलान 




Varanasi (dil India live). 03.09.2023. जय भारत समानता पार्टी के तत्वावधान में पराड़कर  स्मृति भवन में आयोजित सम्मेलन में संविधान बचाने का संकल्प लिया गया इस सम्मेलन में राष्ट्रीय कृषक दल के अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद एडवोकेट, राष्ट्र उदय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूराम पाल, अशोक सेना के अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा, किसान न्याय मोर्चा के उपाध्यक्ष शमीम अहमद मिल्की आदि लोगों ने विचार विमर्श किया। सम्मेलन में हेमंत कुशवाह को जय भारत समानता पार्टी का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी गई। तय हुआ कि लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए व्यवस्था परिवर्तन मोर्चा मोर्चा के सभी लोग एक साथ मिलकर निर्णायक संघर्ष करें। सम्मेलन में यह भी तय हुआ कि 2 अक्टूबर को रिंग रोड हरबालमपुर वाराणसी में एक विशाल सम्मेलन किया जाएगा जिसमें पूर्वांचल के सभी जिलों के व्यवस्था परिवर्तन मोर्चा के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता भाग लेंगे। सम्मेलन में मजदूर किसानों को अल्पसंख्यक को व्यापारियों, छात्रों व  मजदूर विरोधी केंद्र व प्रदेश सरकार को उखाड़ फेंकना होगा तभी लोकतंत्र और संविधान बचेगा। सम्मेलन में उत्तर प्रदेश की लोकसभा की सभी 80 सीटों पर व्यवस्था परिवर्तन मोर्चा ने चुनाव लड़ने का निर्णय लिया साथ ही साथ यह भी निर्णय लिया गया कि समान विचारधारा वाले दलों से आवश्यकता अनुसार गठबंधन करने का निर्णय लिया गया। सम्मेलन में पूर्वांचल के माने जाने गांधी राजेंद्र यादव , धर्मदेव कुशवाहा, विनय मौर्य, सुशील यादव, वीर बहादुर मौर्य, अशोक प्रजापति, अशोक यादव, आदि लोग उपस्थित थे।

Kissan अपनी 1 इंच जमीन नहीं देंगे: किसान न्याय मोर्चा


Varanasi (dil India live). 03.09.2023. किसान न्याय मोर्चा के तत्वाधान में किसान संगोष्ठी का आयोजन सथवा वाराणसी में हुआ। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए किसान न्याय मोर्चा के प्रदेश संयोजक महेंद्र यादव (एडवोकेट) ने कहा कि वैदिक सिटी योजना एवं वर्ल्ड एक्सपो सिटी योजना काशी द्वारा योजना के तहत जो सरकार जमीन का अधिग्रहण करना चाह रही है, आवास विकास परिषद किसान की जमीन लेना चाह रही है, किसान इस योजना का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने मांग किया कि यह योजना राज्य सरकार वापस ले.

किसान संगोष्ठी को संबोधित करते हुए किसान न्याय मोर्चा  प्रदेश महासचिव अशोक प्रजापति ने कहा यह सरकार किसान की जमीन को हड़पने के लिए अनेक अनेक योजनाएं ला रही है. इसका उद्देश्य किसान की जमीन पर डाका मारना और पूंजी पत्तियों को देना है. इसलिए किसान भी किसी कीमत पर अपनी एक इंच भी जमीन सरकार को नहीं देंगे. अगर जबरदस्ती की गई तो आने वाले दिनों में किसान सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे और जिला अधिकारी को ज्ञापन देंगे। उक्त संगोष्ठी बाबूराम पाल राजेश पटेल ( पूर्व प्रधान ) योगीराज पटेल, सुशील पटेल, नंदू पाल, श्याम सुंदर पाल, आरती पटेल, सुषमा पटेल इत्यादि लोग उपस्थित रहे। संगोष्ठी का संचालन अशोक प्रजापति ने किया।

Om Prakash Rajbhar बोले आदर्श समाज के निर्माण में स्काउट गाइड का योगदान सराहनीय

भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के स्थापना दिवस सप्ताह का समापन जमीयत यूथ क्लब के बच्चों ने किया मंत्री ओपी राजभर का अभिनंदन Varanasi (dil India li...