शनिवार, 19 अगस्त 2023

पद्मविभूषण Kishan Maharaj जन्मशताब्दी 'लयोत्सव' का हुआ आगाज़

तबला सम्राट Kishan Maharaj को नादांजलि 




Varanasi (dil India live). नादश्री संगीत अकादमी, वाराणसी की ओर से तबला सम्राट पद्मविभूषण पंडित किशन महाराज के जन्मशताब्दी के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम - लयोत्सव का शनिवार की शाम को आगाज़ हुआ ।

विगत वर्ष पं. किशन महाराज के जन्मशताब्दी के अवसर पर देश भर में अनेकों कार्यक्रम की श्रृंखला में लायोत्सव सिर्फ तबला वादकों द्वारा प्रस्तुत किया गया एकमात्र कार्यक्रम है, जिसमें बनारस घराने से संबंधित 7 युवा एवं नवयुवा कलाकारों द्वारा एकल वादन कर तबला सम्राट को नादांजलि अर्पित की जाएगी। शनिवार को पहले दिन किशन महाराज के चित्र पर पुष्पहार अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। स्वागत में संस्थापिका मीना मिश्रा ने कार्यक्रम का विवरण और किशन महाराज की स्मृतियां मौजूद लोगों में सांझा की।

कार्यक्रमों में किशन महाराज की पौत्री कु. अवंतिका महाराज द्वारा कार्यक्रम का आगाज़ हुआ। इनके साथ सारंगी संगत पर श्री ध्रुव सहाय रहे । इसके पश्चात क्रमशः उदय शंकर मिश्र, आनंद मिश्र एवं सिद्धार्थ चक्रवर्ती ने बारी बारी अपनी एकल तबला वादन की प्रस्तुति से लोगों को बांधे रखा। संगतकर्ता क्रमशः मोहित सहानी एवं सिद्धांत चक्रवर्ती रहे, इस अनूठे कार्यक्रम में पद्मश्री डॉ राजेश्वर आचार्य, पंडित पूरण महाराज, पंडित कामेश्वरनाथ मिश्र, पंडित नंदकिशोर मिश्र, डॉ. प्रीतेश आचार्य, पंडित दीपक सहाय आदि उपलब्ध रहे ।

DM साहब बच्ची के साथ न्याय कीजिए

दुष्कर्म पीड़ित बच्ची की हत्या में अब तक क्यों नहीं हुआ न्याय 

दखल संस्था ने जिलाधिकारी कार्यालय में दिया ज्ञापन 




Varanasi (dil India live). काशी रेलवे स्टेशन पर एक बच्ची के साथ पिछले दिनों दुष्कर्म और हत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर दख़ल संगठन के साथ मृतका बच्ची के घर वाले जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। इस दौरान न्याय की मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा गया।इस दौरान लैंगिक भेदभाव और हिंसा के ख़िलाफ़ काम करने वाले संगठन दख़ल की महिला कार्यकर्ता खासी आक्रोशित दिखीं।

ज्ञातव्य है कि, 14 अगस्त 2023 की रात काशी रेलवे स्टेशन पर जिला चंदौली निवासी बनवासी परिवार की 4 वर्षीय बच्ची के साथ यौन दुष्कर्म किया गया है और उसकी नृशंष हत्या कर दी गई है। परिवार असहाय और गरीब है। जंगल से पत्ता बीनकर बनारस आकर सपरिवार बेचता है। और कंही भी जगह पाकर घुमन्तु की तरह रात बिता लेता है। 14 अगस्त की रात 2 बजे बेटी को पास न पाकर पिता माता बौखला गए, आसपास ढूंढने के क्रम में मुगलसराय चंदौली गए, वँहा ढूंढे। रेलवे पुलिस , स्थानीय वेंडरों आदि से पूछा। अंततः हताश होकर पुलिस के पास गए।  पुलिस ने खोजबीन शुरू कीतब जाकर स्टेशन के पीछे राजघाट की ओर जाने वाले ढलान पर बच्ची की लाश मिली। 

खास बात ये है कि ये वही रास्ता है जिसको पिछले एक महीने में प्रशासन द्वारा बलात जनहीन कर दिया गया है। किला कोहना से लोगो को हटा दिया गया। सर्व सेवा संघ को अवैध बताकर ध्वस्त कर दिया गया। वहां कोई मल्टी मॉडल स्टेशन विस्तार होगा और होटल आदि व्यावसायिक निर्माण होंगे। इस विकास योजना से जो निर्जनता वहा आई है, उससे अपराध घटित होने की संभावना पहले से ज्यादा बढ़ गयी है।

दख़ल संगठन की कार्यकर्ताओं ने बताया कि थाने पर सम्पर्क करने पर ' जांच प्रचलन में है ' का सपाट सा बयान मिल रहा है। इसलिए आज हम दख़ल संगठन के लोग उक्त प्रकरण में डीएम साहब को निम्न बिंदुओं के अंतर्गत ज्ञापन दृिया है। मांग किया गया है कि बच्ची के अपराधी को जल्द से जल्द जेल भेजा जाए। विसरा और स्वैब जांच के लिए भेजा जाए। मृतका के परिवार को न्यायोचित मुवावजा मिले। केस को महिला अपराध देखने वाली समर्पित विभाग को सुपुर्द करें। परिवार के साथ संवेदना पूर्वक व्यवहार किया जाए, उस परिवार की बच्ची की हत्या हुई है ये ध्यान दिया जाए। पीड़ित परिवार गरीबी और बेबसी में अभी भी सड़क पर सपरिवार पत्ता बेचने को मजबूर है। इस बीच अमानवीय ढंग से मृतका के परिवार के ही लोगों को पुलिस बार बार थाने ले जा रही है। इस पर तत्काल रोक लगाई जाए।

जांच प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले तत्वों पर ध्यान देकर कार्रवाई किया जाए। पुलिस के बयान से पता चला है कि सीसीटीवी कैमरे ना होने की वजह से अपराधी पकड़ में नहीं आया है, स्मार्ट सिटी और प्रस्तावित बहुउद्देशीय काशी स्टेशन के मानकों पर खरा उतरने के लिए कैमरा, पुलिस बल आदि सुरक्षा उपाय हों, ऐसी हमारी अपेक्षा है।

उक्त छः सुत्रिय मांग को लेकर दख़ल संगठन और पीड़ित का परिवार भी ज्ञापन देने और न्याय की गुहार लगाने आएं, परिवार का  कहना था कि हमें अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी नहीं दिया गया है। परिवार के सदस्यों को थाने में लेजाकर 4 दिन से बंद किया गया है सही बात सबसे छुपाया गया है मेरी बेटी के साथ बुरा सुलूक हुआ है इन्ही तमाम बातों के साथ आज डीएम कार्यालय पंहुचा गया।

इन्होंने दिया ज्ञापन

ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रूप से मृतका के माता पिता समेत परिवार के 10 सदस्य और दख़ल संगठन से मैत्री, नीति, विजेता, दीक्षा, शिवांगी, शालिनी, नीलम, रंजू सिंह, सलमा, अनुज, अश्विनी, वल्लभाचार्य, रामजनम, मिथिलेश, माधुरी एडवोकेट, उपासना आदि मौजूद थे।

शुक्रवार, 18 अगस्त 2023

UP Congress अध्यक्ष बनने के बाद Ajay Rai का प्रथम आगमन पर जोरदार स्वागत



जोरदार स्वागत से अभिभूत Ajay Rai ने आलाकमान का जताया आभार

Varanasi (dil India live)। कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री अजय राय को उत्तर प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया है। अजय राय के नई दिल्ली से अपने गृह जनपद वाराणसी प्रथम आगमन की सूचना पर हजारों की संख्या में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बाबतपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अपने लोकप्रिय नेता अजय राय का ढोल नगाड़े के साथ पूरी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। शीर्ष नेतृत्व द्वारा अजय राय को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की सूचना से हर कोई खुश दिखाई दिया। अजय राय के एयरपोर्ट के बाहर निकलते ही ब्राह्मणों द्वारा स्वस्ति वंदना की गई। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के प्रथम काशी आगमन पर जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के साथ साथ सभी फ्रंटल संगठनों के अध्यक्षों, विभिन्न जिलों से आए बड़ी संख्या में वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने अजय राय को बुके एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से बाहर आने के बाद प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मैं शीर्ष नेतृत्व को हृदय से आभार प्रकट करता हूं, कि शीर्ष नेतृत्व ने मुझ जैसे कार्यकर्ता पर अपना भरोसा जताया । राय ने कहा कि मै राहुल गांधी का सिपाही हूं। मै शीर्ष नेतृत्व की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। कांग्रेस मेरे लिए सिर्फ पार्टी ही नहीं बल्कि मां के समान है। मै पूरे प्रण और प्राण के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करूंगा। प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर जमीनी कार्यकर्ताओं को महत्व देना, संगठन को क्रियाशील बनाना, दलितों, किसानों, महिलाओं युवाओं और मध्यवर्ग के लोगों को कांग्रेस से जोड़ना मेरा मुख्य लक्ष्य होगा। मेरा पहला लक्ष्य संगठन और 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की शानदार वापसी को सुनिश्चित करना है। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने एयरपोर्ट परिसर बहार निकलते वक्त एयरपोर्ट परिसर में लगी इंडिया के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपना शीष नवाया। एयरपोर्ट पर नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का स्वागत करने वालों में जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी, वाराणसी के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, राघवेंद्र चौबे, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा, राजीव कुमार गौतम, प्रोफेसर सतीश राय, अजीत सिंह, शैलेंद्र सिंह,  राजन दूबे, डॉ प्रमोद पांडेय, इमरान खान, आनंद सिंह रिंकू, हसन मेंहदी कब्बन, अशोक पांडेय, सुनील राय, घनश्याम सिंह, फसाहत हुसैन बाबू, पूनम कुंडू, डॉ. राजेश गुप्ता, विनोद शुक्ला, सीताराम केसरी, राजेंद्र सिंह, सरिता पटेल, भगवान सिंह, प्रिंस राय, पियूष अवस्थी, प्रकाश सिंह, मनीष मोरोलिया, ओम प्रकाश ओझा, विनोद सिंह, विपिन सिंह, लोकेश सिंह, विजय मिश्रा, राजीव गौतम, डॉ नृपेंद्र नारायण सिंह, धर्मेंद्र सिंह, अनुभव राय, विनय राय, राजीव राम, कमलेश ओझा, वसीम अख्तर, पंकज चौबे, शांतनु राय, राहुल राजभर, राजेश त्रिपाठी, मनीष चौबे, मंगलेश सिंह, चक्रवर्ती पटेल,श्रीराम केसरी समेत हजारों की संख्या में कांग्रेसी उमड़े हुए थे।

गाजीपुर में अष्ट शहीदों को अजय राय ने किया नमन

पवहारी बाबा आश्रम पहुंचे अजय राय

अजय राय ने कहा अगस्त क्रांति की घटना देश की आजादी में मील का पत्थर, भाजपा से मिलेगी मुक्ति


Himanshu Rai

Ghazipur (dil India live). कांग्रेस कमेटी की कमान संभालने के बाद नवनियुक्त उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय दिल्ली से चलकर सीधे अपने गृह जनपद गाज़ीपुर पहुंचे, जहां सिधौना बाजार से वे गाजीपुर के मोहम्मदाबाद तहसील स्थित शहीद पार्क आए, इस बीच प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का दर्जनों जगह उत्साहित कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, अजय राय जिंदाबाद के नारे लगाकर उनका स्वागत किया। अजय राय ने गाजीपुर प्रथम आगमन पर सर्वप्रथम मोहम्मद के शहीद पार्क में पहुंचकर "अष्ट शहीदों" को नमन किया, उसके बाद वे गाजीपुर स्थित पवहारी बाबा आश्रम में दर्शन पूजन किये । प्रदेश अध्यक्ष माननीय जय राय जी ने कहा  कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी के साथ सोनिया गांधी और राहुल गांधी का धन्यवाद ज्ञापित किया, अजय राय ने कहा कि मैंने प्रण लिया है कि मैं अपनी जिम्मेदारियों और कर्तव्यों के निष्ठापूर्वक निर्वहन में अपनी पूरी ताकत झोंक दूंगा। मेरा सर्वोच्च लक्ष्य उत्तर प्रदेश में संगठन को पुनः पहले कि तरह खड़ा कर आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में संसदीय सीटों पर जीत दिलाना है। 

जिला अध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने जमीन से जुड़े हुए कार्यकर्ता को प्रदेश अध्यक्ष की कमान देकर कार्यकर्ताओं की भावनाओं को मजबूत किया है, अजय राय के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर गाजीपुर समेत पूरे प्रदेश में उत्साह का माहौल है ,अब तो  कांग्रेस की सरकार बनना तय है हम लोग गाजीपुर के शहीदी धरती पर गाजीपुर के लाल का गाजीपुर कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं जनता के तरफ से हार्दिक स्वागत अभिनंदन और वंदन करते हैं।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता मकसूद खां, शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा, एआईसीसी सदस्य और रविकांत राय, प्रदेश सचिव जनक कुशवाहा, पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. मार्कंडेय सिंह, पूर्व शहर अध्यक्ष सफीक अहमद, पीसी सदस्य अजय कुमार श्रीवास्तव, सुमन चौबे, उषा चतुर्वेदी, दिव्यांशु पांडे, आशुतोष गुप्ता, ज्ञानेंद्र सिंह मुन्ना, प्रमिला देवी, राघवेंद्र, चंद्रिका सिंह, दिनेश राम, बृजेश, संजय सिंह, हर्ष पांडे, सती राम सिंह, संगीता राजभर, रतन तिवारी, विद्याधर पांडे, जितेंद्र बिन्द, मुसाफिर बिन्द, राम नगीना पांडे, सुधांशु तिवारी, सुमन चौबे, रईस अहमद, लखन श्रीवास्तव, राघवेंद्र चतुर्वेदी, शबीहूल हसन, आदिल अख्तर, सुदामा यादव, शशि भूषण राय, सुमेर, कैलाशपति कुशवाहा आदि सैकड़ो लोगों ने स्वागत किया। इसके बाद वो बनारस रवाना हो गए।

बुधवार, 16 अगस्त 2023

काशी प्रबुद्ध महिला मंच ने मनाया Hariyali Teej




Varanasi (dil India live). सावन मास की हरियाली तीज का पर्व काशी प्रबुद्ध महिला मंच की सदस्यायों ने भेलूपुर स्थित होटल में 'तीन तरंग' के अर्न्तर्गत धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष अंजली अग्रवाल के कजरी गीत अब के सावन में पिया झुननी गववाय दे... से हो कर रेनू केला के हरियाली तीज पर सब सदस्यायों के स्वागत के तत्पश्चात, टिप टिप बरसा पानी... ममता व रीता भट्ट तिवारी ने इस पर नृत्य से सभा बांध दिया। कार्यक्रम को और मनोरंजक बनाते हुये प्रिया अग्रवाल की कजरी, पिया मेहंदी ले आये मोती झीत से... पर सभी सदस्यायों को झूमने पर मजबूर कर दिया। ममता जायस‌वाल ने तीज पर आधारित हाऊनी गेम खेलवाया व सभी- को उपधर दिया। सामुहिक नृत्य में चंद्रा शर्मा पाड़‌या, संगीता अग्रवाल, नीतू सिंह व कमलेश गुप्ता ने सब कार्यक्रम को और रोमांचक बना दिया। कार्यक्रम का संयोजन SIRT प्रिया अग्रवाल व ममता जायसवाल किया तो धन्यवाद रेनू कैला ने दिया।

Varanasi (dil India live).
रेवड़ी तालाब में गरीब नवाज रिलीफ़ फाउंडेशन की ओर से जश्ने आजादी पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। डाक्टर साजिद ने बताया कि झंडारोहण के दौरान बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। आयोजन के दौरान देश भक्ति तराना पेश किया गया। ज़ुल्कारनैन अत्तारी, अफ़रोज़ अत्तारी, आरिफ शमीम, सऊद अत्तारी,  शाहिद अत्तारी, इरफ़ान अत्तारी, आरफीन अत्तारी व डा  साजिदआदि ने गीत पेश किया, सारे जहां से अच्छा हिंदोस्ता हमारा, हमारा...।

"मॉडर्न पब्लिक स्कूल

 बड़ी बाजार स्थित द मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। प्रातः  स्कूल के प्रिंसिपल अब्दुल वफा अंसारी ने झंडारोहण किया, तत्पश्चात संस्था के सभी बच्चो ने एक साथ राष्ट्रगान गाया,जिससे पूरा स्कूल गूंज उठा। उसके बाद बच्चों में आलोक, अतीफा, सफिया, जिकरा,रिजिमा, शमा,मिस्बाह,सनम,तबस्सुम,जैनब, तहरीम इत्यादि के द्वारा देश भक्ति गीत, और रंगारग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिससे आए हुए सभी मेहमान मंत्रमुग्ध हो गए। विशिष्ट अतिथि बायोनेक फार्मा के संचालक फैयाज अहमद खान ने अपने संबोधन में बच्चो को मार्ग दर्शन देते हुए कहा कि हमारा देश  एक ऐसा देश है जो सभी को अपनी प्रवृति के हिसाब से रहने की पूरी आजादी है, और इस देश में सभी तरह के और सभी धर्मो के लोग रहते है,और सभी धर्मो का पूरा सम्मान है,  हम सब इसी मिट्टी के सपूत हैं। इस देश के सभी नागरिकों को अपना जीवन यापन , तथा रहन सहन का अधिकार हमारा संविधान पूरी आजादी देता है। इतना प्यारा देश हम सबको ये हमारे वीर सपूतों के कुरबानी से मिला है,
  प्रिंसिपल श्री अब्दुल वफ़ा अंसारी ने मेहमानों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा की हमारे देश की तरक्की में बच्चों का अहम रोल होता है, बच्चे ही हमारे देश का भविष्य हैं। देश को बचाने  तथा उसको शिखर पर ले जाने का काम हम सबको मिल कर करना है। और साथ ही साथ इस देश में नफरत को छोड़ कर हमे प्यार और मुहब्बत वाला रास्ता चुनना होगा, जिससे हमारा भारत पूरी दुनिया में एक अलग पहचान बना पाए। संचालन जफर अहमद और रोजीना ने किया। इनके अलावा पार्षद बेलाल अहमद, पार्षद रमजान अली, फैयाज अहमद खान, सोफिया, रोजीना, जुबैदा,जफर, अंकित, रहमतुल्लाह, तबस्सुम, ओसामा इत्यादि के अलावा भारी संख्या में अभिभावक गण भी मौजूद थे।

गौराकलां में जश्ने आजादी की धूम 

प्राथमिक विद्यालय गौराकलां, चिरईगांव में आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर आजादी की 77 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनायी गयी। इस दौरान बच्चों द्वारा विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा एवं  महापुरुषों, वीर शहीदों के अमर रहे नारे के साथ गांव में प्रभात फेरी निकाली गई। तत्पश्चात विद्यालय की प्रिंसिपल आरती देवी ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर स्कूल के बच्चों ने अपनी अध्यापिकाओं के कुशल निर्देशन में रंगारंग कार्यक्रम और मनमोहक प्रस्तुतियों से लोगों को खूब आकर्षित किया।सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं देशभक्ति गीतों में बच्चों का उत्साह देखने लायक था। प्रिंसिपल आरती देवी ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान एवं वर्तमान परिप्रेक्ष्य में हमारे सामाजिक उत्तरदायित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। अटेवा पेंशन बचाओ मंच वाराणसी के ज़िला उपाध्यक्ष डॉ एहतेशामुल हक ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं देश में तरक्की और खुशहाली लाने के लिए हमें सत्य और अहिंसा के रास्ते को अपनाना होगा।
कार्यक्रम में सिंगिल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग न करने का आह्वान किया गया। 
इस अवसर पर सभी बच्चों को रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा पेंसिल, रबर कटर एवं लंच पैकेट वितरित किया गया।
         इस अवसर पर प्रिंसिपल आरती देवी, ग्राम प्रधान राजेश कुमार राजू, विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष अनीता देवी, अटेवा के ज़िला उपाध्यक्ष डा. एहतेशामुल हक, वंदना पांडेय, सादिया तबस्सुम, अनीता सिंह, शशिकला, प्रमिला सिंह, शक्ति कुमारी, सोनी, रीना, आशा, रीता देवी, त्रिलोकी नाथ, रोटरी क्लब बनारस के सदस्य सहित काफी संख्या में अभिभावक मौजूद थे।

मंगलवार, 15 अगस्त 2023

आर्म रैसलिंग में जुटेगी भीड़, कंपटीशन 3 सितंबर को



Varanasi (dil India live). काशी डिस्ट्रिक्ट आर्म रैसलिंग एसोसिएशन द्वारा स्वर्गीय अशोक पटेल की स्मृति में आर्म रैसलिंग कंप्टीशन 3 सितंबर को प्रातः 8 बजे से चांदमारी रोड स्थित अमित प्लाई हाउस प्रांगण में किया जा रहा है। यह कंपटीशन जीरो से 55 किलो 55 से 60 किलो, 60 से 65 किलो, 70किलो, 75किलो, 80 किलो तथा 80 प्लस भार  वर्ग में आयोजित  किया जा रहा है। इस संदर्भ में काशी डिस्ट्रिक्ट आर्म रेसलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अहमद फैजल महतो ने dil India live के साथ ख़ास बातचीत में कहा कि इस कंपटीशन में टोटल कैश मनी ग्यारह हजार रखा गया है तथा कंपटीशन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को टी शर्ट मेडल और सर्टिफिकेट का वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अगुवाई शरद वर्मा करेंगे। कार्यक्रम उत्तर प्रदेश आर्म रैसलिंग एसोसिएशन द्वारा बनाए गए नियम के तहत आयोजित किया जाएगा। कंप्टीशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। हमारे नियमों को फालो करने वाला कोई भी रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क कर सकता है।

independence day पर शान से लहराया तिरंगा



Varanasi (dil India live). independence day यानी स्वतंत्रता दिवस अपने शहर बनारस में समारोहपूर्वक मनाया गया। इसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी ने उत्साह और उल्लास के साथ एक दूसरे को जश्ने आजादी की हार्दिक शुभकामनाएं दी। सामाजिक संगठनों, संस्थानों, स्कूल, मदरसा और चर्च में भी लोगों ने तिरंगा झंडा फहराकर आजादी का जश्न मनाया। रेवड़ी तालाब मैदान में गरीब नवाज रिलीफ़ फाउंडेशन की ओर से जश्ने आजादी पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। डाक्टर साजिद अत्तारी ने बताया कि झंडारोहण के दौरान बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। आयोजन के दौरान देश भक्ति तराना पेश किया गया। ज़ुल्कारनैन अत्तारी, अफ़रोज़ अत्तारी, आरिफ शमीम, सऊद अत्तारी,  शाहिद अत्तारी, इरफ़ान अत्तारी, आरफीन अत्तारी व डा  साजिदआदि ने गीत पेश किया, सारे जहां से अच्छा हिंदोस्ता हमारा, हमारा...। इस मौके पर लोगों का हुजूम हाथों में तिरंगा झंडा लिए नज़र आया।


मारवाड़ी महिला संगठन का जश्ने आजादी 

मारवाड़ी युवक संघ मारवाड़ी महिला संगठन की ओर से जश्न ए आजादी धूमधाम से बनाई गई इस दौरान गंगा रंग शांति कार्यक्रम का जहां आयोजन किया गया वहीं दूसरी ओर बच्चों महिलाओं में देशभक्ति का गीत पेश किया आयोजन के दौरान सभी ने आयोजन स्थल को तिरंगे रंग से सजाया हुआ था कार्यक्रम में देशभक्ति गीत नोट आदि का मंचन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम का संयोजन महिला संगठन की अध्यक्ष मनीषा अग्रवाल व सचिव सिमिता लोहिया ने किया। प्रख्यात गीतकार भावना, रामाश्रय व ओंकार ने अपने गीतों से लोगों को बांधे रखा।



मॉडर्न पब्लिक स्कूल

बड़ी बाजार स्थित द मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। प्रातः  स्कूल के प्रिंसिपल अब्दुल वफा अंसारी ने झंडारोहण किया, तत्पश्चात संस्था के सभी बच्चो ने एक साथ राष्ट्रगान गाया,जिससे पूरा स्कूल गूंज उठा। उसके बाद बच्चों में आलोक, अतीफा, सफिया, जिकरा,रिजिमा, शमा,मिस्बाह,सनम,तबस्सुम,जैनब, तहरीम इत्यादि के द्वारा देश भक्ति गीत, और रंगारग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिससे आए हुए सभी मेहमान मंत्रमुग्ध हो गए। विशिष्ट अतिथि बायोनेक फार्मा के संचालक फैयाज अहमद खान ने अपने संबोधन में बच्चो को मार्ग दर्शन देते हुए कहा कि हमारा देश  एक ऐसा देश है जो सभी को अपनी प्रवृति के हिसाब से रहने की पूरी आजादी है, और इस देश में सभी तरह के और सभी धर्मो के लोग रहते है,और सभी धर्मो का पूरा सम्मान है,  हम सब इसी मिट्टी के सपूत हैं। इस देश के सभी नागरिकों को अपना जीवन यापन , तथा रहन सहन का अधिकार हमारा संविधान पूरी आजादी देता है। इतना प्यारा देश हम सबको ये हमारे वीर सपूतों के कुरबानी से मिला है,
  प्रिंसिपल श्री अब्दुल वफ़ा अंसारी ने मेहमानों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा की हमारे देश की तरक्की में बच्चों का अहम रोल होता है, बच्चे ही हमारे देश का भविष्य हैं। देश को बचाने  तथा उसको शिखर पर ले जाने का काम हम सबको मिल कर करना है। और साथ ही साथ इस देश में नफरत को छोड़ कर हमे प्यार और मुहब्बत वाला रास्ता चुनना होगा, जिससे हमारा भारत पूरी दुनिया में एक अलग पहचान बना पाए। संचालन जफर अहमद और रोजीना ने किया। इनके अलावा पार्षद बेलाल अहमद, पार्षद रमजान अली, फैयाज अहमद खान, सोफिया, रोजीना, जुबैदा,जफर, अंकित, रहमतुल्लाह, तबस्सुम, ओसामा इत्यादि के अलावा भारी संख्या में अभिभावक भी मौजूद थे।



गौराकलां में जश्ने आजादी की धूम 

प्राथमिक विद्यालय गौराकलां, चिरईगांव में आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर आजादी की 77 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनायी गयी। इस दौरान बच्चों द्वारा विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा एवं  महापुरुषों, वीर शहीदों के अमर रहे नारे के साथ गांव में प्रभात फेरी निकाली गई। तत्पश्चात विद्यालय की प्रिंसिपल आरती देवी ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर स्कूल के बच्चों ने अपनी अध्यापिकाओं के कुशल निर्देशन में रंगारंग कार्यक्रम और मनमोहक प्रस्तुतियों से लोगों को खूब आकर्षित किया।सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं देशभक्ति गीतों में बच्चों का उत्साह देखने लायक था। प्रिंसिपल आरती देवी ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान एवं वर्तमान परिप्रेक्ष्य में हमारे सामाजिक उत्तरदायित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। अटेवा पेंशन बचाओ मंच वाराणसी के ज़िला उपाध्यक्ष डॉ एहतेशामुल हक ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं देश में तरक्की और खुशहाली लाने के लिए हमें सत्य और अहिंसा के रास्ते को अपनाना होगा। कार्यक्रम में सिंगिल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग न करने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर सभी बच्चों को रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा पेंसिल, रबर कटर एवं लंच पैकेट वितरित किया गया। प्रिंसिपल आरती देवी, ग्राम प्रधान राजेश कुमार राजू, विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष अनीता देवी, अटेवा के ज़िला उपाध्यक्ष डा. एहतेशामुल हक, वंदना पांडेय, सादिया तबस्सुम, अनीता सिंह, शशिकला, प्रमिला सिंह, शक्ति कुमारी, सोनी, रीना, आशा, रीता देवी, त्रिलोकी नाथ, रोटरी क्लब बनारस के सदस्य सहित काफी संख्या में अभिभावक मौजूद थे।

सुल्तान क्लब में स्वतंत्रता दिवस की धूम


सामाजिक संस्था " सुल्तान क्लब " की जानिब से रसूलपुरा, बड़ीबाजार स्थित कार्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव 77 वी स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया। संस्थाध्यक्ष डॉ एहतेशामुल हक ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान पढ़ा गया, देश प्रेम से सरोबार नज्मे भी पढ़ी गई स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण अभियान के लिए लोगों को जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर महासचिव एच. हसन नन्हें ने कहा कि देश की एकता एवं अखण्डता को कायम रखने के लिए सभी धर्मों का सम्मान व देश के कानून पर अमल करना होगा सभी मजहब के लोगों ने मिलकर भारत को आजादी दिलाई देश की आजादी में हमारे देश के हजारों लोगों ने फांसी के फंदे पर खुशी खुशी लटक गए। हम लोगों को धार्मिक शिक्षा के साथ साथ दुनियावी व साइंस की तालीम भी हासिल करनी होगी,डॉ भीमराव अंबेडकर जी का बनाया हुआ कानून पर सभी लोगों को चलना होगा फिर तो हमारा देश और महान होगा।आतंकवाद और भ्रष्टाचार के विरोध में हमेशा खड़ा रहना होगा। अध्यक्षीय सम्बोधन में डॉ एहतेशामुल हक ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य है देश में तरक्की व खुशहाली लाने के लिए हमे सत्य और अहिंसा के रास्ते को अपनाना होगा और सभी धर्मों के लोगों का सम्मान करना होगा। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष महबूब आलम ने किया। इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ एहतेशामुल हक, सचिव जावेद अख्तर, महासचिव एच हसन नन्हें, कोषाध्यक्ष शमीम रियाज, उपाध्यक्ष महबूब आलम, मुहम्मद इकराम, अब्दुर्रहमान, हाफिज मुनीर, मौलाना अब्दुल्लाह, नसीमुल हक, मुमताज अहमद, मुख्तार अहमद, इरफान इत्यादि के अतिरिक्त काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

मदरसा ख़ानम जान



मदरसा खानम जान अर्दली बाज़ार में 77 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि वाराणसी विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव परमानंद यादव  द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर मदरसे के बच्चों द्वारा अनेक संस्कृति, मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए मदरसा संस्थापक शहाबुद्दीन लोदी ने आए हुए अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया। मदरसा प्रबंधक दानिश शहाब, इरफाना यासमीन ने अंगवस्त्र स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। समारोह का संचालन कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव हसन मेहंदी कब्बन ने किया। शिरकत करने वाले प्रमुख लोगों में यूपी बार काउंसिल के पूर्व चेयर मैन हरिशंकर सिंह एडवोकेट, पूर्व राज्य मंत्री भारत सरकार अजय सिंह,  लेखा अधिकारी जिला बेसिक प्रदीप कुमार पाल, कांग्रेस विधि विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह एडवोकेट, पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र यादव आदि मौजूद थे।

डी.ए.वी में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

डी.ए.वी.पी.जी. कॉलेज में मंगलवार को 77 वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महाविद्यालय के प्रबन्धक अजीत कुमार सिंह यादव एवं कार्यकारी प्राचार्य तथा एनसीसी प्रभारी मेजर प्रो. सत्यगोपाल जी ने तिरंगा फहराया। उसके बाद स्वतंत्रता के उत्सव में आजादी के प्रतीक स्वरूप तिरंगे गुब्बारें हवा में छोड़े गये। तत्पश्चात राष्ट्रगान कर सभी ने तिरंगे को सलाम किया। इस मौके पर  एनसीसी कैडैटों ने प्रबन्धक एवं कार्यकारी प्राचार्य को परेड की सलामी भी दी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपाचार्य प्रो. समीर कुमार पाठक, डॉ. राहुल, सामाजिक विज्ञान संकाय प्रभारी प्रो. ऋचारानी यादव, चीफ प्रॉक्टर डॉ. इंद्रजीत मिश्रा, आइक्यूएसी की समन्वयक डॉ. पारुल जैन, कुँवर शशांक शेखर, सुनंदन भट्टाचार्य, सुरजीत सिंह सहित महाविद्यालय के समस्त अध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र - छात्राएं उपस्थित रहे।



डीएवी इंटर कालेज में भी शान से फहराया तिरंगा

77 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डी.ए.वी. इण्टर कॉलेज, वाराणसी एवं मानव शिक्षण संस्थान में भी तिरंगा शान से लहराया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव ने झंडोत्तोलन किया। विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य ध्रुव कुमार शर्मा द्वारा मा. राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माध्यमिक शिक्षा व शिक्षा निदेशक, माध्यमिक शिक्षा के संदेश को छात्र-छात्राओं के समक्ष पढ़ा गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर प्रबन्ध समिति के कोषाध्यक्ष हरिवंश सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह, विवेक कुमार सिंह, परीक्षित सिंह, सुलाब सिंह, शिव प्रकाश वर्मा, अखिलेश चंद्र श्रीवास्तव, मोहम्मद शहीद, प्रदीप गुप्त, राहुल कुमार श्रीवास्तव आदि सहित विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। वहीं परिसर में ही स्थित मानव शिक्षण संस्थान में भी स्वतंत्रता दिवस सादगी पूर्ण ढंग से मनाया गया। अजीत कुमार सिंह यादव ने झण्डा फहराया। इसके बाद बच्चों में मिठाई वितरण किया गया




दालमंडी में लहराया तिरंगा झंडा 

स्वतंत्रता दिवस के 76 वीं वर्षगांठ पर दालमंडी स्थित मिर्जाअच्छू कटरा परिसर में जश्ने आजादी का आयोजन किया गया। एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय, थाना चौक प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने झंडा फहराया और शांति का प्रतीक कबूतर उड़ाया। इस मौके पर डर्बीशायर क्लब के अध्यक्ष शकील अहमद जादूगर ने आए हुए गणमान्य व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह देकर और मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर आदि विश्वेश्वर वार्ड नंबर 69 के पार्षद इंद्रेश कुमार सिंह ने स्केटिंग की प्रदेशस्तरीय प्रतियोगिता में पहला दूसरा स्थान पाने वाले बच्चों को मेडल पहनकर सम्मानित किया गया ।इस मौके पर शकील अहमद ने थाना चौक के सभी पुलिसकर्मी वह दालमंडी चौकी इंचार्ज, ब्रह्मानाल चौकी इंचार्ज, काशीपुरा चौकी इंचार्ज को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोहम्मद यासीन, फरीद अहमद अंसारी, आगा कमाल, जीशान कलाम, हैदर बाबी, साबिर इलाही, हाजी कलीम, फरमान इलाही, हाजी असलम, लाडले हसन, नंदू यादव, अभिषेक शर्मा, मिर्जा सैफ आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे। इस मौके पर शहनाई वादक जाकिर हुसैन एंड पार्टी ने अपनी शहनाई से शहीदों को नमन किया और शहनाई की धुन से  ऐ मेरे वतन के लोगों जरा याद करो कुर्बानी जो शहीद हुए उनकी ज़रा याद करो कुर्बानी...पेश किया जिसे सुनकर लोगों की आंख नम हो गई।



रेलवे मंडल महिला कल्याण संगठन

स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष मोनिका श्रीवास्तव एवं कार्यकारिणी की सदस्याओं  ने पूर्वोत्तर रेलवे मंडल चिकित्सालय के मरीजों का हाल जाना तथा उनको मिलने वाली सुविधाओं का संज्ञान लिया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा), राहुल श्रीवास्तव, अपर मंडल प्रबंधक (परिचालन) आर के सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा आर जे चौधुरी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल, उप मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुनंदा चतुर्वेदी एवं डॉ आर आर सिंह, समेत मंडल चिकित्सालय के चिकित्साधिकारी सभी शाखाधिकारी एवं मंडल महिला कल्याण संगठन की सदस्यायें उपस्थित थीं। इस अवसर पर मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती मोनिका श्रीवास्तव एवं मंडल महिला कल्याण संगठन की कार्यकारिणी की सदस्यायों ने पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन के सौजन्य से  मंडल चिकित्सालय में भर्ती सभी मरीजों को ताजे फल, हालिंक्स एवं बिस्कुट का वितरण किया। इसके साथ ही आज स्वतंत्रता दिवस पर जन्मे नवजात शिशुओं को विशेष शिशु किट भेंट किया गया।

चर्च आफ बनारस 









चर्च ऑफ़ बनारस में जश्न ए आजादी धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान झंडारोहण मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अशोक सहगल व चर्च के पास्टर बैनजान ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा पर ध्यान देने की जरूरत है किसी की मदद कर देना तो आसान है मगर किसी बच्चे को शिक्षित कर देना बहुत बड़ा काम है। आज भी आजादी के 77 साल बाद हमारा देश विकसित नहीं हो पाया है। आज हमारा देश विकासशील देशों की श्रेणी में है। वह दिन दूर नहीं जब हमारा देश तरक्की के शीर्ष पर होगा और हम भी विकसित देश कहलायेंगे। इस मौके पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को अपने हुनर से रुबरू कराया। कार्यक्रम में लोगों का आभार व्यक्त करते हुए पास्टर बैनजान ने कहा कि हमें अपनी सोच बदलनी होगी। आस्ट्रेलिया में मेरे दोस्त ने आज अपने घर के सामने तिरंगा फहराया। वहां के लोगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। यही नहीं दुनिया के कई देशों में वहां रहने वाले भारतीय अपने घरों पर भारत की आजादी का जश्न मना रहे हैं। मगर हम धर्म और जातिवाद में फंसे हुए हैं। ज़रा सोचिए जिस देश ने हमें गुलाम बनाया उस देश का पीएम भारतीय मूल का है मगर इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। हम लोगों को भी चाहिए कि जाति और धर्म न देखें, बल्कि देश कि तरक्की में कौन योगदान कर सकता है इस बात पर ज़ोर दिया जाना चाहिए। इस मौके पर कैलाश यादव ने काव्य पाठ से लोगों को बांधे रखा। सुजान, हेमंत, विकास मिश्रा, एंड्रू आदि समारोह की व्यवस्था संभालें हुए थे। अंत में ब्रदर पटेल ने प्रार्थना करायी।

मदरसा इस्लामिया में झंडारोहण


15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर शहर उत्तरी विधानसभा (वार्ड नंबर 87) सरैया में समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष डॉक्टर दिलशाद अहमद ने मदरसा इस्लामिया सरैया में झंडारोहण किया। इस मौके पर बच्चों को मिठाइयां बांटी गई तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बेहतर कार्य करने वाले बच्चों को उत्साहवर्धन के लिए पुरस्कारों से नवाजा गया। इस मौके पर एक नारा हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सब आपस में भाई भाई...कि गूंज फिज़ा में बुलंद हुई। इस मौके पर पार्षद पति हाजी वकास अंसारी, शमसुद्दीन, डॉक्टर अब्दुल गफ्फार खान, कुतुबुद्दीन, नियाज अंसारी, अनिल पंसारी, अतीक उररहमान, अब्दुल सलाम, अबरार अहमद, गुलाम रसूल, रेहान अहमद व शहजादे आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।

हज कमेटी के सदस्य ने फहराया तिरंगा 


भदोही के ग्राम सभा भमौरा स्थित प्राइमरी, पाठशाला भमौरा औराई में जश्ने आजादी उल्लास और जश्न के रूप में मनाई गई।इस मौके पर ग्राम​ प्रधान याकूब व सदस्य हज कमेटी उत्तर प्रदेश सरकार सरवर सिद्दीकी ने संयुक्त रूप से स्कूल में ध्वाजारोहण किया।






जमीयत यूथ क्लब बनारस

भारत स्काउट्स एंड गाइड्स जमीयत यूथ क्लब बनारस के द्वारा रामापुरा स्थित जय नारायण इंटर कॉलेज प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जमीयत उलमा ए बनारस के अध्यक्ष हाजी अबुल हाशिम ने की जबकि संचालन जमीयत यूथ क्लब के ADOC मौलाना नूरूल बशर ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीसीपी काशी ज़ोन कमिशनरेट वाराणसी आरएस गौतम एवं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के राजनीति शास्त्र के प्रोफेसर डॉक्टर मोहम्मद आरिफ सम्मिलित हुए जिनका जमीयत यूथ क्लब की कलर पार्टी ने पारंपरिक रूप से स्वागत किया। 
मुख्य अतिथि के द्वारा राष्ट्रध्वज का ध्वजारोहण किया गया, तत्पश्चात जमीयत यूथ क्लब की स्काउट और रोवर की टुकड़ी ने परेड के रूप में राष्ट्र ध्वज एवं मुख्य अतिथि को सलामी दी। इसके बाद रोवर्स ने देशभक्ति गीत पेश किया पीटी एवं फिज़िकल डिस्प्ले का शानदार प्रदर्शन किया। बच्चों के पिरामिड एवं ब्रिज ने सभी को काफी आकर्षित किया।फायर फाइटिंग का प्रोग्राम बहुत ही आकर्षित करने वाला था जिसने सभी को काफी स्तब्ध किया। इसके बाद जमीयत यूथ क्लब बनारस के कनवीनर मुहम्मद रिज़वान साहब ने जमीयत यूथ क्लब की संक्षिप्त रिपोर्ट पेश की। आपने बताया कि जमीयत यूथ क्लब बनारस ने पॉलिथीन के प्रयोग के विरुद्ध अभियान चलाकर विगत 3 वर्षों में 10000 से अधिक कपड़े के थैले नि:शुल्क वितरित किए है, इसी तरह से विगत 3 वर्षों में जमीयत यूथ क्लब ने बनारस एवं इसके ग्रामीण क्षेत्रों में हज़ारों की संख्या में पौधे लगाए है। जल संरक्षण एवं शैक्षणिक जागरूकता के तहत प्रत्येक वर्ष एक सप्ताह का कार्यक्रम क्रमशः जल संरक्षण दिवस एवं राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर आयोजित किया जाता है। प्रोफेसर डॉक्टर मोहम्मद आरिफ साहब nd कार्यक्रम को काफी सराहा एवं एवं बहुत ही मुफीद सुझाव दिए। आपने कहा कि जमीयत यूथ क्लब के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने की काफी आवश्यकता है। अंत में मुख्य अतिथि डीसीपी सर ने काफी विस्तृत संबोधन किया। आपने बच्चों के प्रोग्राम की काफी तारीफ की और बहुत ही उत्साहवर्धन किया। आपने  साइबर फ्रॉड, महिला सुरक्षा एवं स्वच्छता अभियान पर विशेष संबोधन किया और अंत में ये कहने पर मजबूर हुए कि यदि मैं इस कार्यक्रम में न आ पाता तो मुझे इसका अफसोस होता। आपने अपने संबोधन में जमीयत यूथ क्लब बनारस की रिपोर्ट को काफी सराहा और कहा कि स्वच्छता एवं सामाजिक सद्भाव के क्षेत्र में विशेष रूप से काम करने की आवश्यकता है। अंत में हाफ़िज़ ओबैदुल्लाह जनरल सेक्रेटरी जमीयत उलमा पूर्वी उत्तर प्रदेश ने कार्यक्रम के आयोजन में भूमिका निभाने वालों एवं उपस्थित अतिथियों का शुक्रिया अदा किया और बच्चों को नसीहत की कि हमे समाज के लिए उपयोगी बनना है। हाजी अबुल हाशिम अध्यक्ष जमीयत उलमा बनारस की दुआ पर कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य रूप से हाजी हाजी शाहिद जमाल, हाफ़िज़ अबू हमजा, जावेद इकबाल, शहज़ाद मालिक, अब्दुल्लतीफ, जावेद एवं जमीयत यूथ क्लब के सभी पदाधिकारियों ने मुख्य भूमिका निभाई। उपर्युक्त व्यक्तियों के अतिरिक्त जमीयत उलमा बनारस के जनरल सेक्रेटरी मौलाना अहमद शकील, कोषाध्यक्ष हाजी मुहम्मद फुजैल, मौलाना अबू शहमा, मौलाना रेयाज़ अहमद, हाजी अब्दुल मुग्नी, हाजी मोहम्मद फैय्याज, अरशद जमाल ऊर्फ लड्डू, जय नारायण इंटर कॉलेज के समस्त शिक्षक एवं अन्य क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

'हमारी फिक्र पर पहरा लगा नहीं सकते, हम इंकलाब है हमको दबा नहीं सकते'

'बेटियां है तो घर निराला है, घर में इनसे ही तो उजाला है....' डीएवी कॉलेज में मुशायरे में शायरों ने दिया मोहब्बत का पैगाम Varanasi (d...