शनिवार, 22 जुलाई 2023

School में लगाया पौधा, वृक्ष बनाने पर दिया जोर

पौधारोपण से  मिलेगा पर्यावरण संरक्षण में बढ़ावा 



Varanasi (dil India live)। वन महोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ विकासखंड चिरईगांव के प्राथमिक विद्यालय गौराकलां के प्रांगण में शनिवार को प्रिंसिपल आरती देवी कि अगुवाई में किया गया।

वृहद पौधरोपण कार्यक्रम में प्रिंसिपल आरती देवी ने छात्र-छात्राओं से कहा कि हम सभी को पौधरोपण कर उनकी सुरक्षा कर प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पिता के लिए पुत्र का महत्व होता है, उसी प्रकार हमारे जीवन में वृक्ष भी जीवनदाता के रूप में उतने ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने पौधा लगा कर उसे वृक्ष बनाने पर जोर दिया और कहा कि वृक्ष हमारे पर्यावरण के विभिन्न अंग हैं। धरती पर पेड़ पौधों के अस्तित्व के बिना मनुष्य,जानवरों और प्रजातियों का अस्तित्व संभव नहीं है।

     अटेवा पेंशन बचाओ मंच के ज़िला उपाध्यक्ष डॉ. एहतेशामुल हक ने कहा कि प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत ज़रूरी है। पेड़-पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है। पेड़-पौधे हमें छाया प्रदान करते हैं। फल-फूलों की प्राप्ति भी हमें पेड़-पौधों से ही होती है।पेड़ से सबसे महत्वपूर्ण लाभ यह है कि वे कार्बन डाई आक्साइड और आक्सीजन का आदान प्रदान करते हैं। वरिष्ठ अध्यापिका वंदना पांडेय ने बताया कि जहां हरियाली होती है वहां खुशहाली आती है।अधिक से अधिक पेड़ लगाने से प्रदूषित हवा से छुटकारा पाने में मदद मिलती है। अन्त में पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान पौधै लगाकर नियमित देखभाल करने का संकल्प दिलाया गया।

इस अवसर पर वंदना पांडेय, डॉ एहतेशामुल हक, सादिया तबस्सुम, अनीता सिंह, शशिकला, प्रमिला सिंह, शक्ति कुमारी, विकास कुमार सोनकर, सोनी, रीना, आशा, रीता देवी, त्रिलोकी नाथ, सहित छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रजाति के दर्जनों पौधे लगाए।

Moharram 2023: दूसरी मोहर्रम पर निकला अलम

आज निकलेगा नवाब की ड्योढ़ी से दुलदुल का जुलूस 


Varanasi (dil India live)। मोहर्रम की दो तारीख को भी शिया अजाखानो में मजलिस और मातम का जहां दौर शुरू हुआ वहीं दूसरी ओर सुन्नी मसिजदों में जिक्रे शहीदाने कर्बला का आयोजन देर रात तक चलता रहा। पठानी टोला, कोयला बाजार, बडी बाजार, अर्दली बाजार, नई सडक, लल्लापुरा, शिवाला, गौरीगंज, बजरडीहा, नवाबगंज, रेवडीतालाब, मदनपुरा आदि इलाकों की मसिजदों में उलेमा ने कर्बला का जिक्र किया। उधर शिवपुर में अंजुमन पंजतनी के तत्वावधान में अलम व दुलदुल का जुलूस देर रात उठाया गया। जुलूस में अंजुमन पंजतन, अंजुमप इमामियां अर्दली बाजार समेत कई अंजुमनों ने शिरकत किया। जुलूस विभिन्न रास्तों से होकर वापस इमामबाडे पहुंच कर समाप्त हुआ। उधर भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के मकान पर कदीमी मजलिस का आयोजन किया गया। जिसमें अंजुमन हैदरी ने नौहाख्वानी व मातम का नजराना पेश किया। उधर हरदोई जिले में भी दुलदुल का कदीमी जुलूस निकाला गया। जुलूस कि जियारत के लिए मर्द व ख़्वातीन का हुजूम उमड़ा।

ऐतिहासिक अलम व दुलदुल का कदीमी जुलूस औसानगंज नवाब की ड्योढ़ी से आज सायं 5 बजे उठाया जायेगा। अंजुमन जव्वादिया जुलूस के साथ-साथ रहेगी। वहीं शिवाला स्थित आलीम हुसैन रिजवी के निवास से भी एक जुलूस उठाया जायेगा, जो हरिश्चन्द्र घाट के पास कुम्हार के इमामबाड़े पर समाप्त होगा। तीन मोहर्रम को ही रामनगर में बारीगढ़ी स्थित सगीर साहब के मकान से अलम का जुलूस उठाया जायेगा।

Varanasi Head Post office में 'डाकघर निर्यात केंद्र' का शुभारंभ

'डाकघर निर्यात केंद्र' से घर बैठे पार्सल बुकिंग व कस्टम क्लियरेंस की मिलेगी सुविधा



Varanasi (dil India live). बदलते परिवेश में डाक विभाग नवीनतम टेक्नोलॉजी अपनाते हुए नित नवाचार कर रहा है। ई-कॉमर्स के चलन से पार्सल व्यवसाय में तेजी से वृद्धि हो रही है। देश ही नहीं विदेशों में भी खूब पार्सल भेजे जा रहे हैं। इसी क्रम में वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने विशेश्वरगंज स्थित वाराणसी प्रधान डाकघर में 'डाकघर निर्यात केंद्र' का शुभारम्भ किया। अब यहाँ से विभिन्न उद्यमी विदेशों में पार्सल भेज सकेंगे और घर बैठे कस्टम क्लियरेंस की सुविधा उपलब्ध होगी। पहले ही दिन वाराणसी के डाकघर निर्यात केंद्र से  कुवैत, आयरलैंड और न्यूजीलैंड देशों के लिए बुकिंग की गई।  पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि शीघ्र ही वाराणसी परिक्षेत्र के जौनपुर प्रधान डाकघर, बलिया प्रधान डाकघर, भदोही मुख्य डाकघर एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय उपडाकघर में भी उद्यमियों की सुविधा के लिए डाकघर निर्यात केंद्र की स्थापना की जाएगी।    

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि विदेश भेजने हेतु पार्सल बुक करवाने के लिए अब ग्राहकों को डाकघर आने की जरूरत नहीं है, घर बैठे ही पोर्टल के माध्यम से अपना पार्सल बुक कर सकेंगे। इसके लिए डाक विभाग द्वारा देश भर के जिला मुख्यालय के प्रधान/मुख्य डाकघरों में डाकघर निर्यात केंद्र खोले जा रहे हैं। इस सेवा का लाभ लेने के लिए उद्यमियों को भारतीय डाक विभाग के पोर्टल www.indiapost.gov.in पर या सीधे https://dnk.cept.gov.in/customers.web/ लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने हेतु उद्यमियों को निर्यातक होने का प्रमाण पत्र भी देना होगा। श्री यादव ने कहा कि ओडीओपी और जीआई उत्पादों की मांग भी विदेशों में दिनों-ब-दिन बढ़ रही हैं, ऐसे में डाकघर निर्यात केंद्र के माध्यम से इन्हें विदेशों में आसानी से भेजा जा सकेगा। इस अवसर पर प्रथम ग्राहक के रूप में यासिन खान ने पार्सल बुक कराया, जिन्हें पोस्टमास्टर जनरल ने प्रतीकात्मक रूप से रसीद सौंपकर शुभारंभ की घोषणा की।

गौरतलब है कि विदेशों में माल भेजने और विदेशों से माल मंगवाने पर दिल्ली तथा मुंबई में कस्टम विभाग द्वारा जाँच होती है। कई बार इसमें 15 दिन से 1 महीने का समय भी लग जाता है। पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाकघर निर्यात केंद्र में बुक किये गए पार्सलों के कस्टम क्लीयरेंस के लिए विशेष प्रावधान किये गए हैं। अब ग्राहकों को डाकघर आने की जरुरत नहीं पड़ेगी बल्कि कस्टम विभाग को क्लीयरेंस से संबंधित जिस भी आवश्यक दस्तावेज की जरुरत होगी उसका नोटिफिकेशन ग्राहकों के पास मोबाईल और पोर्टल पर आ जाएगा। तदनुसार ग्राहक घर बैठे ही पोर्टल पर अपने अकाउंट में  लॉग इन करके आवश्यक दस्तावेज भेजकर तत्काल कस्टम क्लीयरेंस करवा सकेंगे।   

वाराणसी पूर्वी मंडल के प्रवर डाक अधीक्षक श्री राजन ने बताया कि डाकघर निर्यात केंद्र के लिए डाककर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है, जो ग्राहकों को डाक विभाग के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन से लेकर बुकिंग तक में मदद करेंगे, ताकि ग्राहकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

इस अवसर पर  प्रवर डाक अधीक्षक राजन, सीनियर पोस्टमास्टर संकठा प्रसाद राय,  सहायक अधीक्षक सुरेन्द्र चौधरी, दिलीप सिंह यादव, आइपीपीबी मैनेजर सुबलेश सिंह, डाक निरीक्षक श्रीकांत पाल, दिलीप पांडेय, साधना मिश्रा, श्रीप्रकाश गुप्ता, दीपमणि, मनीष मिश्रा सहित तमाम अधिकारी, कर्मचारी और उद्यमी उपस्थित रहे।

शुक्रवार, 21 जुलाई 2023

मित्रम की नई टीम ने संभाला कार्यभार


Varanasi (dil India live )। इनरव्हील क्लब वाराणसी मित्रम द्वारा फ़िडका होटल रवींद्रपुरी में नवगठित टीम का शपथ ग्रहण समारोह मनाया गया। इसमें मुख्य अतिथि पीएटी अंजलि अग्रवाल, अर्चना बाजपेयी कोऑर्डिनेटर, रेनू कैला एवं अन्य क्लब की अध्यक्ष, एवं सचिव व अन्य अतिथिगण उपस्तिथ रहीं। मित्रम की सभी सदस्य इस समारोह में हर्षोल्लास से मौजूद हुई। नवगठित टीम में नूतन रंजन ने अध्यक्ष पद की शपथ ली, सचिव चंद्रा शर्मा बनी, ऐसे ही उपाध्यक्ष ममता तिवारी, कोषाध्यक्ष सरोज राय, आई.एस. ओ. श्वेता मिश्रा, एडिटर अमृता रानी ने भी पद ग्रहण की शपथ ली। अध्यक्ष नूतन रंजन ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें बधाईयां दीं। कार्यक्रम का संचालन रीता भट्ट एवं धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष ममता तिवारी ने दिया। इस अवसर पर क्लब की सभी सदस्य -  रानी केशरी, पल्लवी, सतरूपा केशरी, मंजु, सुषमा, रेखा अग्रवाल, मीना देवी, निशा अग्रवाल, पारुल, संगीता अग्रवाल आदि उपास्तिथ थीं।

गुरुवार, 20 जुलाई 2023

Up kisan न्याय मोर्चा उतारा वकीलों के समर्थन में

वकीलों को दिलाया विश्वास, किसान न्याय मोर्चा आपके संघर्ष में है साथ 



Chandoli (dil India live). आज उत्तर प्रदेश किसान न्याय मोर्चा के नेता महेंद्र प्रसाद यादव, शमीम अहमद मिल्की, इंद्रजीत शर्मा, सुशील यादव अपने साथियों के साथ चंदौली न्यायालय में धरना दे रहे वकीलों के समर्थन में पहुंचे और वहां सभा में नेताओं ने कहा कि वकील लोगों द्वारा जो न्यायालय भवन जिला मुख्यालय के निर्माण के लिए आंदोलन चलाया जा रहा है इसकी सफलता के लिए हम हर तरह के सहयोग के लिए तैयार हैं। नेताओं ने कहा कि 26 वर्षों बाद भी जिला मुख्यालय पर जिला न्यायालय का निर्माण न होना सरकार की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है नेताओं ने वकील समाज को विश्वास दिलाया कि किसान न्याय मोर्चा  आपके  संघर्ष में साथ हैं। साथ ही प्रदेश सरकार से वकीलों की जायज मांगों को अविलंब पूरा करने का अनुरोध करते हुए चेतावनी दिया कि यदि चंदौली में जिला  न्यायालय जिला मुख्यालय का निर्माण नहीं होता तो किसान  न्याय मोर्चा सड़कों पर उतरेगा।

Muharram 2023:शहादत की अनोखी मिसाल है मोहर्रम

इमाम हुसैन समेत कर्बला के 72 शहीदों कि 'याद' है मोहर्रम
Varanasi (dil India live). इमाम हुसैन समेत कर्बला के 72 शहीदों की अनोखी मिसाल मोहर्रम है। कर्बला कि जंग किसी तख्तोताज के लिए नहीं बल्कि हक, इंसानियत और इस्लाम को बचाने के लिए हुई थी। नाना के दीन को बचाने के लिए इमाम हसन इमाम हुसैन ने अपनी शहादत दे दी मगर दीने इसलाम को बचा लिया।

उक्त बाते मौला की मदहाखानी करने वाले सैयद नबील हैदर ने मोहर्रम के सिलसिले से कही। उन्होंने कहा की मोहर्रम इस्लाम धर्म में आस्था रखने वालों का गम का महीना है। इस माह की बहुत विशेषता है, इसी माह मुसलमानों के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब ने मक्का के पवित्र नगर मदीना में हिजरत किया था।

कर्बला सन 60 हिजरी को यजीद इस्लाम धर्म का खलीफा बन बैठा, वह अपने वर्चस्व को पूरे अरब में फैलाना चाहता था जिसके लिए उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती इमाम हुसैन थे जो किसी भी हालत में यजीद के आगे झुकने को तैयार नहीं थे। जब यजीद के अत्याचार बढ़ने लगे तो इमाम हुसैन अपने परिवार और साथियों के साथ मदीना से इराक के शहर कूफा जाने लगे, रास्ते में ही यजीद की फौज ने हुसैन के काफ़िले को रोक लिया।

यही मोहर्रम का दिन था इमाम हुसैन का काफिला कर्बला की तपती रेगिस्तान पर रुका। हुसैन के काफिले पर पानी की रोक लगा दी थी यजीद ने, इसके बाद भी हुसैन नहीं रुके। यजीद चाहता था कि हुसैन झुके लेकिन हुसैन झुके नहीं और जंग का ऐलान हो गया। 

Chand dikha, शिया मुस्लिम ग़म में डूबे, ख़्वातीन ने तोड़ी चूड़ियां

चांद के दीदार संग शुरू हुआ इस्लामिक नया साल

-नौहों मातम से गूंजे अजाखाने 


Varanasi (dil India live)। शिया मुस्लिमों के लिए बुधवार का चांद गम और मातम का पैग़ाम लेकर आया है। मुस्लिम कैलेंडर का पहला महीना मुहर्रम बुधवार कि शाम चांद के दीदार के साथ शुरू हो गया। इसी के साथ इस्लामिक नये साल का आगाज़ भी हो गया।जुमेरात को मुहर्रम कि पहली तारीख होगी। पहली मोहर्रम का जुलूस सदर इमामबाड़ा लाट सरैया में निकाला जायेगा जिसमें अंजुमनों द्वारा नौहाखवानी व मातम किया जाएगा।

इससे पहले बुधवार की शाम चांद के दीदार के साथ ही सुन्नी मस्जिदों में जहां दस दिनी जलसा व तकरीर का आगाज़ हुआ, वहीं शिया मुस्लिमों के घर अजाखाने में बदले नज़र आए। शिया ख़्वातीन ने हाथों की चूड़ियां तोड़ दी, सारे साजों-श्रृंगार मिटा दिए। इस दौरान मर्द व ख़्वातीन ने काला लिवास धारण कर लिया। हर आंख हजरत इमाम हुसैन की याद में डूब गई। चांद निकलते ही अजाखानों से दर्द भरे नौहों के बोल फिज़ा में बुलंद हो उठे, चांद निकला है माहे अजा का...व, जैदी दरे हुसैन पर झुकती है कायनात...। इन नौहों के बोल पर देर रात तक मातम का नजराना पेश हो रहा था। 

क्यों मनाया जाता है मोहर्रम

सन् 61 हिजरी 10 मोहर्रम को इराक़ के कर्बला में नबी के नवासे इमाम हुसैन समेत 71 हुसैनियों की शहादत हुई थी। उस अजीम शहादत कि याद में शहर बनारस के गौरीगंज, शिवाला, दालमंडी, मदनपुरा, बजरडीहा, दोषीपुरा, चौहट्टा, मुकीमगंज, प्रहलाद घाट, सरैया‌ शहर और आसपास का हर आंगन मातम में डूब गया।

Om Prakash Rajbhar बोले आदर्श समाज के निर्माण में स्काउट गाइड का योगदान सराहनीय

भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के स्थापना दिवस सप्ताह का समापन जमीयत यूथ क्लब के बच्चों ने किया मंत्री ओपी राजभर का अभिनंदन Varanasi (dil India li...