सोमवार, 5 सितंबर 2022

Jain dharam : पर्युषण पर्व का छठवा दिन

उत्तम सयमं पाले ज्ञाता, नरभव सफल करे ले साता...

जैन मन्दिरो में सुगन्ध दशमी आस्थापूर्वक मनाई गई



Varanasi (dil india live). श्री दिगम्बर जैन समाज काशी के तत्वावधान में सोमवार को जैन मंदिरो में पर्व के छठवे दिन भक्तो ने श्रीफल, चंदन, अक्षत, पुष्प चढाकर तीर्थंकरो का प्रक्षालन किया। सुगन्ध दशमी पर्व पर धूप चढ़ाकर चौबीसी पूजन एवं शान्ति धारा की। 
भगवान पार्श्वनाथ की जन्म स्थली भेलूपुर में चल रहे दस लक्षण महामंडल विधान के छठवें दिन प्रातः भक्ति संगीत के साथ माढ़ने पर श्रीफल अर्पित किया। 

सोमवार को नगर की सभी जैन मन्दिरों में सुगन्ध दशमी पर ये धूप अनल में खेने से, कर्मो को नही जलायेगी।निज मे निज की शक्ति ज्वाला, जो राग- द्वेष नशायेगी। जय जिनेन्द्र भवतु सवव मंगलमय का पाठ किया। पर्युषण पर्व के छठवे दिन सोमवार को सायंकाल ग्वाल दास साहू लेन स्थित जैन मंदिर मे "उत्तम संयम धर्म " पर व्याख्यान देते हुए पंडित सुरेंद्र शास्त्री ने कहा- उत्तम संयम पाले ज्ञाता, नरभव सफल करे ले साता। मन चंचल है, गलत दिशा में जल्द प्रवृत्त होता है। इन्द्रियां यानी स्पर्श न, जीभ, नाक, आंखे और कान अपने मन को गलत विषयो में लगा देते है। मन को सही दिशा में रखने के लिए संयम रूपी ब्रेक रखना जरुरी है। संयम, नियम, मर्यादा, अनुशासन से जीवन महान बनता है और लक्ष्य हासिल होता है। अतः संयम रत्न की भांति संभाल कर रखना चाहिए। उत्तम संयम धर्म हमें आज यही सन्देश देता है। 

खोजवां स्थित जैन मंदिर में डाः मुन्नी पुष्पा जैन ने कहा- संयम के बिना मोक्ष मार्ग पाना कठिन है।  हिंसा आदि पापो से अगर बचना है तो, संयम का सहारा लेना ही पड़गा। बिना संयम के ये जीवन अधूरा है। सम्यक प्रकार के विकृत संस्कारो को मिटा देना मन और संस्कारो को स्वस्थ रखकर इन्द्रियों को शांत रखकर अपनी वाणी पर नियंत्रण रखे। अपने क्रोध का त्याग कर पांचो इन्द्रियो के विषय को जीत कर संयम धर्म अपनाया जा सकता है। 

सायंकाल जैन मन्दिरो में तीर्थस्थलीयो पर प्रतियोगिताए, सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिनवाणी पूजन एवं तीर्थंकरों की महाआरती की गई। आयोजन मे प्रमुख रूप से दीपक जैन, राजेश जैन, ललित पोद्दार, आलोक जैन, कमलेश चन्द जैन, आदीश जैन, विनोद जैन आदि उपस्थित थे।

Bharat Ratna मदर टेरेसा की पुण्यतिथि पर निकाला शांति मार्च


Varanasi (dil india live). भारत रत्न संत मदर टेरेसा की पुण्यतिथि पर छावनी स्थित वाराणसी धर्म प्रान्त के  डॉक्टर बिशप यूजीन जोसफ के नेतृत्व में सेंट मेरीज से पैदल शांति मार्च निकाला गया। यह मार्च लाल गिरजाघर चौराहा पहुंचा। वहां मदर टेरेसा कि प्रतिमा के समक्ष प्रार्थना सभा हुई। 

इस मौके पर फादर, सिस्टर्स के अलावा मौजूद छात्र छात्राओं ने कैंडल जलाकर उन्हें याद करते हुए नमन किया। प्रार्थना सभा में वरिष्ठ अधिवक्ता महफूज आलम सिद्दीकी एडवोकेट, गांधीवादी डा. मोहम्मद आरिफ, फादर थॉमस, फादर पीटर, फादर जॉन पॉल, फादर बाला स्वामी, सिस्टर एनवीटा, सिस्टर श्रुति, सेंट मेरीज स्कूल की टीचर्स सुजाता, रोमा, निवेदिता आदि ने मदर टेरेसा प्रतिमा के समक्ष प्रार्थना कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

रविवार, 4 सितंबर 2022

Kashi zone:सांस्कृतिक प्रतियोगिता में बालिकाओं का दबदबा




Varanasi (dil india live). काशी जोन एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। मेजबान डीएवी इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धा में शहर के कई विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। गायन, लोकगीत, कवि दरबार, एकांकी नाटक आदि विधाओं में छात्राओं ने बाजी मारी। विजयी प्रतिभागियों को कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कॉलेज के प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया। 

प्रतियोगिता की शुरुआत सर्वप्रथम लोकगीत से हुआ। लोकगीत में डीएवी इंटर कॉलेज की टीम प्रथम एवं वल्लभ विद्यापीठ बालिका इंटर कॉलेज की टीम द्वितीय स्थान पर रही। कवि दरबार मे प्रथम स्थान पर वल्लभ विद्यापीठ बालिका इंटर कॉलेज तथा द्वितीय स्थान पर अग्रसेन बालिका इंटर कॉलेज रहा। क्रियात्मक गीत में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज प्रथम तथा हरिश्चंद्र बालिका इंटर कॉलेज द्वितीय स्थान पर रहे। एकांकी नाटक में वल्लभ विद्यापीठ बालिका प्रथम तथा हरिश्चंद्र बालिका इंटर कॉलेज की टीम दूसरे स्थान पर रही। वही भावात्मक गीत में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज प्रथम तथा हरिश्चंद्र बालिका इंटर कॉलेज की टीम द्वितीय स्थान पर रही। भजन प्रतियोगिता में हरिश्चंद्र बालिका इंटर कॉलेज प्रथम तथा अग्रेसन बालिका इंटर कॉलेज एवं डीएवी इंटर कॉलेज की टीम संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान रहे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष हरिबंश सिंह, कार्यकारी प्रधानाचार्य ध्रुव कुमार शर्मा, नरेंद्र कुमार सिंह, अशोक सिंह, शिवशंकर बरनवाल, विवेक कुमार सिंह, सुलाब सिंह, प्रदीप गुप्ता सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक उपस्थित रहे।

Jain news : असत्य को उपयोग में नही लाना ही Satya Dharm

 




Varanasi (dil india live). यह पर्युषण पर्व आपके लिए सुख-समृद्धि लेकर आए। हम सभी आत्म शुद्धि और उत्थान प्राप्त करे। अपने व्यावहारिक जीवन में दस सार्वभौमिक गुणो का सफलतापूर्वक पालन करे, पर्युषण पर्व मंगलमय हो ऐसी कामना के साथ भक्तो ने कठिन उपवास रखकर मन्दिरों में पूजन-अर्चन प्रारम्भ किया। रविवार को प्रातः से ही जैन मंदिरो मे पूरे भक्ति भाव के साथ भक्तों का विभिन्न धार्मिक आयोजनो मे सम्मलित होना शुरु हुआ। 

श्री दिगम्बर जैन समाज काशी के तत्वावधान में रविवार को पुष्पदतं भगवान के मोक्ष कल्याण के अवसर पर उनका जहां अभिषेक पूजन किया गया वहीं खोजवां स्थित जैन मन्दिर में तीर्थंकरो का प्रक्षाल किया गया। 

भगवान पार्श्वनाथ की जन्म भूमि भेलूपुर में चल रहे 10 दिवसीय दशलक्षण विधान के पांचवे दिन संगीतमय बिधान बह्मचारी आकाश जी के निर्देशन में सम्पन्न हुआ 

विधान के माणने पर भक्तों द्वारा श्री फल चढाया गया। नृत्य, संगीत के साथ भगवान को चवर डोला कर पूरी भक्ति से सराबोर रहे भक्तगण। सायंकाल खोजवां जैन मंदिर मे पांचवे अध्याय " उत्तम सत्य धर्म " पर व्याख्यान देते हुए डा: मुन्नी पुष्पा जैन ने कहां - सत्य बोलने का नाम सत्य व्रत नहीं है, बल्कि झूठ बोलने के त्याग का नाम सत्य व्रत है। असत्य को उपयोग में नही लाना ही सत्य धर्म है। जिसकी वाणी व जीवन मे सत्य धर्म अवतरित हो जाता है, उसकी संसार से मुक्ति निश्चित है। 

ग्वाल दास साहू लेन स्थित जैन मन्दिर मे प: सुरेंद्र शास्त्री ने कहा- सत्य बोले बिना काम चल सकता है, लेकिन सत्य जाने बिना काम नही चल सकता। अपने अतरं में विद्यमान ज्ञानदं स्वभाव से उत्पन्न हुआ ज्ञान, श्रध्दान एवं वीतराग परिणति ही उत्तम धर्म है और वही मोक्ष का कारण है। 

सायंकाल जिनवाणी, ग्रन्थ, शास्त्र पूजन, भगवनतो की आरती, प्रश्नोत्तरी अनेक कार्यक्रम हुए। आयोजन मे प्रमुख रूप से दीपक जैन, राजेश जैन, अरूण जैन, विनय जैन, आलोक जैन, चन्दा जैन, किशोर जैन, मनोज जैन, तरूण जैन, रत्नेश जैन, प्रमिला सांवरिया, शकुन्तला जैन उपस्थित रही।

nps india का सबसे बड़ा घोटाला साबित होगा: सत्येंद्र राय

अटेवा चिरईगांव ब्लॉक की अध्यक्ष बनी सारिका दूबे


Varanasi (dil india live). एनपीएस और निजीकरण शिक्षक कर्मचारियों के लिए एक अभिशाप है आज अटेवा पुरानी पेंशन का पर्याय बन चुका है जिसका नतीजा है कि राजस्थान छत्तीसगढ़ और झारखंड जैसे राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल हो चुकी है जब तक पूरे देश में पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती और निजीकरण समाप्त नहीं होजाती,तब तक अटेवा का संघर्ष जारी रहेगा उक्त बातें अटेवा पेंशन बचाओ मंच की ओर से बृहस्पतिवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र चिरईगांव के प्रांगण में आयोजित सदस्यता अभियान कार्यक्रम में अटेवा के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय ने कही।

अटेवा महिला मोर्चा की प्रदेश संयोजक रंजना सिंह ने कहा कि एनपीएस और निजी करण डूबता हुआ जहाज है संगठन को मजबूत करने के लिए अपना तन मन धन से सहयग करते रहेंगे,जिला सहसंयोजक प्रमोद कुमार पटेल ने कहा कि एनपीएस और निजीकरण के खिलाफ बंधु जी के साथ इस लड़ाई को विजय होने तक लड़ा जाएगा।

इस अवसर पर श्रीमती सारिका दुबे को चिरईगांव ब्लाक की संयोजक/अध्यक्ष नियुक्त किया गया, मैजूद सभी लोगों ने नव नियुक्त महिला अध्यक्ष को मुबारकबाद और बधाई दी,लोगों ने खुशी खुशी अटेवा की सदस्यता ग्रहण की।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक चंद्र प्रकाश गुप्त ने एवं संचालन सह संयोजक प्रमोद कुमार पटेल ने किया।

        इस अवसर पर ज़िला महामंत्री बी एन यादव, ज़िला सह संयोजक डॉक्टर एहतेशामुल हक,जिला संगठन मंत्री अजय कुमार यादव, ब्लॉक मंत्री संदीप यादव, ज़िला कोषाध्यक्ष गुलाब चंद्र कुशवाहा, कमलेश कुमार, महिला विंग की अध्यक्ष सारिका दूबे, सादिया तबस्सुम, शबीना परवीन के साथ ही सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों ने भाग लिया।

Hajj Umrah पर जाने वालो की खिदमत करना अल्लाह को बेहद पसन्द :डॉ इफ्तिखार




Varanasi (dil india live)। मदरसा शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश के चेयरमैन डा. इफ्तिखार अहमद जावेद  ने अशर टूर एण्ड ट्रेवल्स हज और उमरह कार्यालय का नेशनल मार्केट अंधरापुल में उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा की हज और उमरह पर जाने वालो की जो दिल से खिदमत करता है अल्लाह उसे बेहद पसंद करता है। और उसे इसका बेहतर बदल देता है जिसका मैं खुद एक नजीर हूं कि मैं 2017 से लेकर 2020 तक हज कमेटी ऑफ इंडिया का सदस्य रहा हूं मेरी खिदमत से खुश होकर अल्लाह ने मुझे मदरसा शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश का चेयरमैन बनाया है जिसका मैं अल्लाह का करोड़ों शुक्रिया अदा करता हूं। इस मौके पर मुफ्ती शहर-ए-बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी ने कहा कि दुनिया के तमाम बेहतर कामों में से एक काम है जो हज और उमरह पर जाने वालो की खिदमत करता है। कार्यक्रम की अध्यक्ष बुनकर बिरादराना तंजीम बाईसी के सरदार हाफिज मोईनुद्दीन ने किया वही इस अवसर पर उत्तर प्रदेश हज सेवा समिति के अध्यक्ष हाजी वसीम अहमद, सुल्तान क्लब के अध्यक्ष डा. एहतेशामुल हक, उर्दू बीटीसी टीचर्स एसोसिएशन के महामंत्री जफर अंसारी, वरिष्ट समाजसेवी अब्दुल्लाह अंसारी, अब्दुल रहमान, मास्टर तारिक, हाजी मोहम्मद मुस्ताक, हाजी अब्दुल रहमान, हाजी सेराज फारोकी, हाजी साज़िद, बजरडीहा तहजीबो अमन कमेटी के जिम्मेदार हाजी अनीस अहमद, हाजी हेलाल अहमद, असगर महतो, हाजी शाहिद परवेज गुड्डू, हाजी इश्तियाक आदि  मौजुद थे। आख़िर में अशर टूर एण्ड ट्रेवल्स के हाजी मोहम्मद इमरान और जिशान खान ने सभी आए हुए मेहमानो का शुक्रिया अदा किया।

Isra ने किया काबा से हज करके लौटे हाजियों का खैरमकदम





Varanasi (dil india live). मुकद्दस हज का सफर पूरा कर करके काबा से काशी लौटे हाजियों का जोरदार खैरमकदम अर्दली बाजार में इतवार को किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई हाजी फारुख खान कर रहे थे। इस दौरान इसरा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्षता करते हुए मौलाना अब्दुल हादी खां हबीबी ने कहा कि काबा से हज कर करके जो भी जायरीन लौटे हैं वह तय कर ले कि उन्हें सच्चा पक्का नमाजी बनकर, नेकी की जिंदगी गुजारना है। क्यों कि हज करके लौटे हाजी साहेबान ठीक वैसे ही गुनाहों से पाक साफ होते हैं जैसे मां के पेट से पैदा हुआ बच्चा। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की देश की तरक्की में आगे आएं और समाज में फैली तमाम बुराइयों का खात्मा करने के लिए काम करें ताकि हमारे मुल्क में अमन और शांति कायम रहे। हिन्दुस्तान सुकुन के आगोश में तरक्की का सफर तय करें।

इंडियन सोसाइटी फार सोशल रीवोल्यूशन एंड एक्शन (इसरा) की ओर से आयोजित कार्यक्रम का संचालन करते हुए मौलाना हसीन अहमद हबीबी, मौलाना निजामुद्दीन चतुर्वेदी ने कहा कि  संस्था ने इस साल हज यात्रा के दौरान भारतीय हज यात्रियों की खासी मदद की। हज के अरकान अदा करने के लिए उर्दू व हिन्दी में पंफलेट बंटवाया, तमाम हज कैम्प लगाया। जिसमें इसरा ने प्रशिक्षण भी दिया। आज जब हज की ट्रेनिंग लेकर गये जायरीन हज मुकम्मल करके लौटे हैं तो उनके हाजी बनने पर इसरा की पूरी टीम का खुश होना लाजिमी है। उन्होंने कहा कि हाजी साहेबान को हम सब मुबारकबाद देते हैं। उम्मीद करते हैं कि वो भी हज पर जाने वालों की ऐसे ही मदद करते रहेंगे। इस दौरान कारी शाहबुद्दीन, मौलाना गुलाम रसूल, हाजी अजफर बनारसी ने नात शरीफ से लोगों को फ़ैज़याब किया। 

इनकी रही मौजूदगी: 

मौलाना अजहरुल कादरी, मौलाना इलियास कादरी, फिरोज खान, इम्तियाज अहमद, डा. महबूब कादरी, डा. मोहम्मद हम्ज़ा, शफातुललाह खान, बाबी खान, मोहम्मद नसीम, शाहरुख खान, आफाक अहमद खान, मो. रययान, शमीम अहमद आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।

गौरतलब हो कि हाजी फारुख खान कि अगुवाई में इसरा एक दशक से भी ज्यादा समय से हज यात्रा में बनारस समेत पूर्वांचल के हजारों हज यात्रियों को निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर आयोजित करती आ रही है। हाजियों का फार्म, पासपोर्ट फार्म भरने से लेकर टीकाकरण और हज हाउस से रवानगी तक में इसरा अहम रोल अदा करती रही है। 


मझवा से पहले SP मुखिया अखिलेश यादव का बनारस में जोरदार स्वागत

Varanasi (dil India live). सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को बनारस पहुंचे। बनारस के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ...