Varanasi (dil india live). सिटी गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज काज़ीसदुल्लाहपुरा वाराणसी में आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर प झंडारोहण अध्यक्ष हाजी अशफ़ाक अहमद अधिवक्ता ने किया बाईसी के सरदार हाफिज़ मोइनुद्दीन मैनेजर हाजी रईस अहमद एडवोकेट मौलाना हारूनरशिद नकशबंदी मोहम्मद यासीन डॉ.नसीम अख्तर हाजी तारिकहसन बबलूजी साहित स्कूल के समसत शिक्षक / कर्मचारी बच्चे मौजुद रहे बच्चों ने इस मौके पर कई कार्यक्रम पेश किये।
मंगलवार, 16 अगस्त 2022
Dawate islami india ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव
लगाया पौधा,लिया पर्यावरण बचाने का संकल्प
Aazadi ka Amrit mahotsav:शान से लहराया तिरंगा
Varanasi (dil India live). 15 अगस्त को कम अपोजिट विद्यालय खानपुर विकास क्षेत्र चिरईगांव जनपद वाराणसी में चिरईगांव प्रधान संघ के अध्यक्ष लाल बहादुर सिंह पटेल विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका श्तत इंदिरा सिंह तथा उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पंजीयन 1160 जनपद वाराणसी के जिला अध्यक्ष महेंद्र बहादुर सिंह के द्वारा सम्मिलित रूप से झंडारोहण का कार्य किया गया उक्त अवसर पर विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा देश भक्ति से सराबोर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रधान संघ के अध्यक्ष लाल बहादुर सिंह पटेल ने बच्चों की प्रस्तुति को देखकर बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ 1160 जनपद वाराणसी के जिला अध्यक्ष महेंद्र बहादुर सिंह ने किया।
सोमवार, 15 अगस्त 2022
Tiranga Yatra निकाल कर महिलाओं ने दिया देश प्रेम का संदेश
तिरंगा यात्रा में एथेलीट नीलू मिश्रा हुईं शामिल
Varanasi (dil india live).आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आज 15 अगस्त को महिला सशक्तिकरण के लिए कार्यरत संस्था वी द वुमेन के तत्वाधान में महिलाओं द्वारा स्कूटी तिरंगा यात्रा निकाली गई।
ये तिरंगा यात्रा विभिन्न धर्मों की महिलाओं द्वारा राष्ट्रीय एकता और गंगा जमुनी संस्कृति का संदेश देते हुए अंतरराष्ट्रीय एथेलीट नीलू मिश्रा और वी द वुमेन की डायरेक्टर गज़ाला अंजुम के नेतृत्व में कमच्छा से निकाली गयी। यात्रा को सामाजिक कार्यकर्ता राजीव गुप्ता और रेवड़ी तालाब पुलिस चौकी इंचार्ज रामकुमार वर्मा ने झंडी दिखा कर रवाना किया। ये तिरंगा यात्रा रथयात्रा, सिगरा होते हुए भारत माता मंदिर तक गयी और वापस राजबन्धु प्रतिष्ठान के पास आकर मिष्ठान वितरण के बाद समाप्त हुई।
रैली में मुख्य उपस्थिति फाएज़ा, वंदना, गज़ाला जमाल, सलमान चौधरी किन्नर, अनुष्का, तरन्नुम, रमला, अंजली, फातमा, माज़िना आदि की रही।
Independence day selebretion: स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को पेश किया खिराजे अकीदत
गौराकलां में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह संपन्न Varanasi (dil india live). चिरईगांव विकास खंड के गौराकलां प्राथमिक विद्यालय में आज़ादी का अमृत महोत्सव का जश्न स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया। प्रिंसिपल आरती देवी और ग्राम प्रधान राजेश कुमार राजीव ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर छात्र एवं छात्राओं ने सांकृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को प्रसन्न कर दिए।ठीक 9 बजे सभी ने मिलकर राष्ट्रगान गाया।
देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस क्रम15 अगस्त को शहर के तमाम शिक्षण संस्थान में शान से तिरंगा फहराया गया। मदरसा कादिरिया फैजाने रहमत पितरकुंडा में मौलाना आसिफ सिद्दीकी नै झंडारोहण किया। इस दौरान उन्होंने देश की आजादी के लिए अपनी जान देने वाले देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को खिराजे अकीदत पेश किया।
सुल्तान क्लब में स्वतंत्रता दिवस की धूम
सामाजिक संस्था " सुल्तान क्लब" की ओर से संजय गाँधी नगर कालोनी, बड़ीबाज़ार में आज़ादी का अमृत महोत्सव 750वीं स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया । संस्थाध्यक्ष डॉ एहतेशामुल हक व प्रधानाचार्य मुसर्रत इस्लाम ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान पढ़ा गया, देश प्रेम से सराबोर नज्मे पढ़ी गई। स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण अभियान के लिए लोगों को जागरूक भी किया गया।
चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में जश्ने आजादी
Happy independence day: तिरंगे संग निकला अमन का कारवां
Varanasi (dil india live). हिंदुस्तान की तहज़ीब संस्था के बैनर तले मुुुस्लिम युवकों ने 15 अगस्त को तिरंगे झंडे संग अमन का कारवां बाइक जुलूस निकाल कर मुल्क में अमन व मिल्लत की जहां सदाएं बुलंद थी वही लोगों को आपसी सौहार्द और मिल्लत के साथ रहने की दावत दी। जुलूस में शामिल युवा हिन्दुस्तानी की तहज़ीब जिंदाबाद, हिन्दुस्तान जिंदाबाद...,का नारा लगातेे हुए चल रहे थे।
शनिवार, 13 अगस्त 2022
Health:भारत में युवाओं में बढ़ रही दिल की बीमारी
dil india live। अनियमित दिनचर्या, अनिद्रा, जंकफूड, मोबाइल फोन का अत्यधिक प्रयोग युवाओं को दिल का मरीज बना रहा है। शायद यही वजह है कि भारत मे दिल के मरीजों की बढ़ती संख्या में युवा वर्ग का बड़ा हिस्सा शामिल है। उक्त बातें शनिवार को डीएवी पीजी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के तत्वावधान में आयोजित हेल्थ इज वेल्थ कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता आये राजकीय चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिवशक्ति प्रसाद द्विवेदी ने कही। अध्यापकों एवं कर्मचारियों के लिए आयोजित सीपीआर प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ. शिवशक्ति ने कहा कि युवाओं में हार्ट की बीमारी तेजी से बढ़ रही है जिसमे सेलफोन भी एक बड़ा कारण है। यह तकनीक हार्ट डेथ रेट को कम करने में काफी सहायक है। जब कभी किसी व्यक्ति को अचानक कार्डियक अरेस्ट हो जाता है तो शुरुआती 3 मिनट उसके लिए काफी अहम हो जाते है। इस समय यदि उसे प्राथमिक उपचार के तौर पर किसी प्रशिक्षित आदमी द्वारा सीपीआर दे दिया जाता है तो उसे मृत्यु के मुंह से वापस लाया जा सकता है। इस अवसर पर उन्होंने सीपीआर का लाइव डेमो भी दिखाया और शिक्षकों के सवाल का जवाब भी दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर अनूप कुमार मिश्रा ने किया। इस अवसर पर प्रोफेसर मधु सिसौदिया, डॉ. मिश्रीलाल, डॉ. विजय नाथ दुबे, डॉ. मयंक कुमार सिंह, डॉ. पारुल जैन, डॉ. सिद्धार्थ सिंह , डॉ. पूनम सिंह, डॉ. प्रतिभा मिश्रा, डॉ. सुषमा मिश्रा, कुँवर शशांक शेखर, सुनंदन भट्टाचार्य, सुरजीत सहित समस्त अध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
एनसीसी कैडेटों ने निकाली तिरंगा यात्रा
हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत शनिवार को डीएवी पीजी कॉलेज के एनसीसी के कैडेटों ने तिरंगा यात्रा निकाली। एनसीसी प्रभारी कैप्टन प्रोफेसर सत्यगोपाल जी के नेतृत्व में 89 यूपी बटालियन के 40 से अधिक कैडेटों ने महाविद्यालय के स्व. पीएन सिंह क्रीड़ा प्रांगण से रैली निकाल दारानगर, मैदागिन, लोहटिया आदि जगहों पर जागरूकता फैलाई। हाथों में तिरंगा लिए कैडेटों ने रास्ते भर भारत माता की जय, हमारी शान तिरंगा आदि नारे लगाते चल रहे थे। इस अवसर पर एनसीसी प्रभारी प्रोफेसर सत्यगोपाल जी ने कैडेटों को प्लास्टिक के झण्डे प्रयोग ना करने की शपथ भी दिलाई।
छोटी से छोटी घटनाओं पर भी गंभीरतापूर्वक कार्रवाई करें-पुलिस महानिरीक्षक
छोटी से छोटी घटनाओं पर गंभीरतापूर्वक कार्रवाई करें -पुलिस महानिरीक्षक Mohd Rizwan Varanasi (dil India live)। पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक...
-
मुकम्मल की कुरान तो हाफिज साहेब को मिला इनाम में Varanasi (dil India live). अमूमन मस्जिदों में मुक़द्दस रमजान की खास नमाज़ तरावीह मुकम्मल कर...
-
कामिल व फाज़िल मदरसा छात्रों को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय से सम्बद्ध किया जाए-हाजी दीवान साहेब ज़मा - मदरसा नियमावली से अगे बढ...
-
सुल्तान ने 275 लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण निःशुल्क दवा वितरित की गई व 25 गुमशुदा बच्चों को अभिभावकों से मिलाया गया Varanasi (dil India...