गुरुवार, 9 जून 2022

डिजिटल मार्केटिंग पर हुई यूपी कालेज में कार्यशाला

वेबसाइट बनाने कि बताया गया बारीकियां 

 


Varanasi (dil India live). यूपी कॉलेज के राजर्षि स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, वाराणसी में तीन दिवसीय डिजिटल मार्केटिंग विषय  पर  कार्यशाला का आयोजन  ब्लू रेंजर इन्फो- सेक्युरिटीज़  के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक प्रो. अमन गुप्ता ने उद्घाटन सत्र में ब्लू रेंजर इन्फो- सेक्युरिटीज़  के डायरेक्टर  श्री  नदीम अंसारी और क्रिएटिव हेड  श्री अफ़रोज़ अहमद का स्वागत और आभार व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों को डिजिटल मार्केटिंग के महत्व के बारे में बताया।  इससे छात्रों को डिजिटल  टेक्नोलॉजी के महत्व  को समझने में मदत मिलेगी।

कार्यक्रम का संचालन डॉ  प्रीति नायर और डॉ. चंद्र प्रकाश सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में छात्रों को आज के परिपेक्ष  में डिजिटल मार्केटिंग की तकनीकियों और वेबसाइट के उपयोगिताओं का परिचित कराया गया। वर्ड प्रेस टूल के द्रारा वेबसाइट बनाने की तकनीकों और इसके माध्यम से ऑनलाइन  आय करने के तरीको का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर प्रो. संजय सिंह, श्री आनंद श्रीवास्तव, श्री अनुराग सिंह, श्री. सुजीत सिंह, श्रीमती रामेश्वरी सोनकर, डॉ. चंद्र प्रकाश सिंह, श्री महेश प्रताप सिंह, डॉ बृजेश यादव, श्री बिमल राय, श्री विनय कुमार, डॉ शैलेंद्र तिवारी, श्री विजय पाण्डेय ,श्री आशुतोष, श्री आनंद मोहन पाण्डेय  डॉ प्रीति सिंह ,और डॉ. नीतू अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

बुधवार, 8 जून 2022

Gnr foundation: ताकि भीषण गर्मी में मिल सके राहत


Varanasi (dil India live). भीषण गर्मी को देखते हुए गरीब नवाज़ रिलीफ़ फाउंडेशन द्वारा वाराणसी में विभिन्न स्थानों पर नि:शुल्क पेयजल वितरण के साथ ही लोगों के लिए जगह जगह ठंडे पानी की मशीन भी लगाती जा रही है। दावते इस्लामी के डा. साजिद ने बताया कि दावते इस्लामी लोगों को भीषण गर्मी में थोड़ी सी राहत देने के लिए देश दुनिया में इस तरह की मुहिम चला रही है। इसी क्रम में बड़ी बाजार में भी यह व्यवस्था की गयी है। ताकि भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिल सके। यह अभियान आगे भी चलता रहेगा।

सोमवार, 6 जून 2022

Covid-19:अभियान चलाकर 24 जून तक छूटे लोगों को लगेगी दूसरी डोज़

हर घर दस्तक 2.0 अभियान में फिर तेजी की कवायद 

घर-घर दस्तक देकर खोजे जाएंगे कोविड की दूसरी डोज़ से छूटे व बचे हुये लाभार्थी

स्वास्थ्य विभाग ने की अपील - दूसरी डोज़ नहीं लगी है तो जल्द लगवा लें

घर के नजदीक टीकाकरण केंद्र व स्वास्थ्य केंद्र पर लगवा सकते हैं टीका


Varanasi (dil India live). जनपद में सोमवार से कोविड टीके की दूसरी डोज से छूटे हुए लोगों का शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण किए जाने को लेकर ‘हर घर दस्तक 2.0’ अभियान शुरू हो गया है। यह अभियान 24 जून तक चलेगा । इसको लेकर सोमवार को एनआईसी में हुई राज्य स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में निर्देशित किया गया कि जनपद में जिन लाभार्थियों ने दूसरी डोज़ का टीका नहीं लगवाया है, उन्हें घर-घर खोजकर चिन्हित कर शत-प्रतिशत दूसरी डोज़ का टीका लगाया जाए।

शासन से प्राप्त निर्देशानुसार मंडलीय अपर निदेशक (स्वास्थ्य) डॉ शशिकांत उपाध्याय एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि दूसरी डोज़ का टीकाकरण शत-प्रतिशत करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जाए। प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित कर स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा उस लक्ष्य को प्रतिदिन के अनुसार अपडेशन का कार्य पूरा किया जाए। शाम को प्रभारी चिकित्सा अधिकारी समस्त टीम के साथ मॉनिटरिंग भी करें।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) व एसीएमओ डॉ वीएस राय ने बताया कि अभियान के लिए दूसरी डोज के कम कवरेज वाले लक्षित भौगौलिक क्षेत्र के अनुसार कार्ययोजना बनाई गई है। नियमित टीकाकरण के दिन बुधवार और शनिवार को नियमित टीकाकरण वाले गांवों में नियमित टीकाकरण के साथ ही कोविड टीकाकरण भी किया जायेगा। दूसरी डोज के कम कवरेज वाले गांवों में घर के नजदीक कोविड वैक्सीनेशन सेंटर (सीवीसी) स्थापित कर दूसरी डोज के शेष पात्र लाभार्थियों का टीकाकरण किया जायेगा। द्वितीय डोज के बचे हुये लाभार्थियों की सूची कोविन पोर्टल पर उपलब्ध है। इसके आधार पर आशा एवं अन्य फ्रंटलाइन वर्कर लाभार्थियों के घर-घर दस्तक देकर मोबलाइज करेंगी।

स्कूल खुलने पर लगेंगे कैंप

उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व डिप्टी सीएमओ डॉ सुरेश सिंह एवं वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी (टीकाकरण) डॉ एके पांडे ने बताया कि वैक्सीनेशन टीम जरूरत पड़ने पर कार्यदिवस सुबह नौ से शाम चार बजे के पहले या बाद में भी टीकाकरण करेगी, घर के नजदीक वैक्सीनेशन सेंटर आदि व्यवस्थाओं की योजना बनाकर छूटे एवं बचे हुये लाभार्थियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण करेगी। डॉ एके पांडे ने बताया कि गर्मी की छुट्टी के बाद 20 जून से सभी स्कूल खुल रहे हैं। उस समय वैक्सीनेशन टीम स्कूलों में कैम्प लगाकर शेष छूटे हुए 12 से 14 वर्ष तथा 15 से 17 वर्ष आयुवर्ग के किशोर-किशोरियों का कोविड टीकाकरण कराएगी। कॉल सेंटर के जरिये लक्षित लाभार्थियों को फोन कर कोविड टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जायेगा। उनके टीकाकरण की स्थिति के संबंध में सूचना इकट्ठा की जायेगी। जिन लाभार्थियों का टीकाकरण हो चुका है लेकिन कोविन पोर्टल पर नहीं चढ़ा है, उसका सत्यापन कराते हुए डीआईओ पोर्टल पर चढ़वाएंगे।

स्वास्थ्य विभाग ने की अपील

 अभियान के संबंध में स्थानीय प्लेटफार्मों, स्कूलों के वाट्सएप ग्रुप, स्थानीय शासन, जनप्रतिनिधि, मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार कराया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग ने जनपदवासियों से अपील की है कि जिनको कोविड से बचाव की दूसरी डोज नहीं लगी है, वह जल्द से जल्द नजदीकी टीकाकरण केंद्र या स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अवश्य लगवा लें।

Varanasi में कोविड टीकाकरण की स्थिति

कुल डोज़ – 63,84,943

पहली डोज़ – 34,73,241 (102.6%)

दूसरी डोज़ – 28,25,407 (83.5%)

12 से 15 वर्ष के बच्चों में पहली डोज़ 1,28,944 (82.8%) एवं दूसरी डोज़ 47,902 (30.8%) लग चुकी हैं।

15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों में पहली डोज़ 2,34,242 (90.8%) तथा दूसरी डोज़ 1,76,444 (68.4%) लग चुकी है।

18 से 45 वर्ष आयुवर्ग में 20,94,121 (104.2%) लोगों को पहली डोज तथा 16,87,994 (84%) लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है।

45 से 60 वर्ष की आयुवर्ग में 6,09,615 (104.5%) लोगों को पहली डोज तथा 5,34,793 (91.7%) लोगों को दूसरी डोज का टीका लग चुका है।

60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में 3,30,135 (87.3%) लोगों को पहली डोज, 3,01,474 (79.8%) लोगों को दूसरी डोज तथा 34,605 (9.2%) लोगों को एहतियाती डोज लग चुकी है।

रविवार, 5 जून 2022

पर्यावरण संरक्षण को जीवन पद्धति और दिनचर्या से जोड़ने की जरुरत - पोस्टमास्टर जनरल

डाक विभाग ने मनाया 'विश्व पर्यावरण दिवस'

पोस्टमास्टर जनरल केके यादव ने डाककर्मियों से की पौधा लगाने की अपील


Varanasi (dil India live). पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण बेहद जरुरी है। पेड़-पौधे न सिर्फ हमारे पर्यावरण को शुद्ध करते हैं, बल्कि जीवन के लिए उपयोगी प्राणवायु भी उपलब्ध कराते हैं। कोरोना महामारी ने भी यही चेताया है कि पर्यावरण से खिलवाड़ घातक है। ऐसे में सम्पूर्ण धरा और प्रकृति को सुरक्षित व संतुलित रखने हेतु हमें पर्यावरण के प्रति लोगों को सजग बनाना होगा। उक्त उद्गार वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने 'विश्व पर्यावरण दिवस' पर डाक विभाग द्वारा आयोजित पौधारोपण अभियान का शुभारंभ करते हुए कहीं। पोस्टल कॉलोनी, वाराणसी कैम्पस में उन्होंने प्रवर डाक अधीक्षक श्री राजन राव संग पौधारोपण करते हुए पर्यावरण में बढ़ रहे प्रदूषण और उसके चलते पैदा हो रही विसंगतियों की ओर ध्यान आकर्षित करके हर डाककर्मी से पौधारोपण द्वारा उनके निवारण में भागीदार बनने का भी आह्वान किया। इस अवसर पर डाक विभाग के तमाम अधिकारियों - कर्मचारियों ने भी पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि, डाक विभाग सदैव से सामाजिक सरोकारों से जुड़ा हुआ है। पर्यावरण को स्वच्छ रखने और इसके प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु समय-समय पर तमाम पहल की गई हैं। पर्यावरण संरक्षण को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाते हुए अपनी जीवन पद्धति और दिनचर्या से जोड़ने की जरुरत है। पर्यावरण संरक्षण को जीवन का आधारभूत तत्त्व मानकर ही हम पर्यावरण प्रदूषण जैसी समस्याओं से मुक्ति की संभावनाएं खोज सकते हैं। वाराणसी पूर्वी मंडल के प्रवर डाकघर अधीक्षक राजन राव ने कहा कि, हमारी परंपरा में एक वृक्ष को दस संतानों के समान माना गया है क्योंकि वृक्ष पीढ़ियों तक हमारी सेवा करते हैं। ऐसे में हर व्यक्ति की यह जिम्मेदारी है कि वह एक पौधा अवश्य लगाए।

इस अवसर पर वाराणसी पश्चिमी मंडल के अधीक्षक डाकघर पीसी तिवारी, सीनियर पोस्टमास्टर सी.एस बरुआ, सहायक निदेशक ब्रजेश शर्मा, सहायक डाक अधीक्षक अजय कुमार, निरीक्षक सर्वेश सिंह, श्रीकांत पाल, वीएन द्विवेदी, कैण्ट प्रधान डाकघर पोस्टमास्टर रमाशंकर वर्मा, राजेंद्र यादव, श्री प्रकाश गुप्ता, मंजू कुमार, अंकिता, विश्वनाथ सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

विश्‍व पर्यावरण दिवस पर बरेका में वृक्षारोपण


Varanasi (dilIndialive)।विश्‍व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 05 जून को बरेका में बृहत्‍त रूप से वृक्षारोपण किया गया। महाप्रबंधक अंजली गोयल, प्रमुख मुख्‍य विभागाध्‍यक्षगण एवं अन्‍य अधिकारियों ने बरेका पश्चिमी उपनगर, हेल्‍थ यूनिट के प्रांगण में चित्‍तवन सहित अनेक औषधीय गुण वाले पौधे का वृक्षारोपण किया। इसके अतिरिक्‍त बरेका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने-अपने घरों के प्रांगण में बृक्षारोपण किया। बरेका वासियों द्वारा किये गये इस प्रयास से बरेका परिसर को और ज्‍यादा हरित और स्‍वच्‍छ बनाने में सहायता मिलेगी । 

उल्‍लेखनीय है कि इस वर्ष का थीम “केवल एक पृथ्‍वी (Only One Earth)” ध्‍यानाकर्षण “प्रकृति के साथ सद्भाव में स्‍थायी रूप से रहना (Living Sustainable in Harmony With Nature)” इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए बरेका में जन जागरूकता चलाकर सभी बरेका वासियों से अपील की गयी है, कि 05 जून 2022 को विश्‍व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपने-अपने घरों के प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। 

बनारस रेल इंजन कारखाना ने अपने स्‍वच्‍छ पर्यावरण से स्‍वस्‍थ जीवन की दिशा में महत्‍वपूर्ण भूमिका का निर्वाह कर रहा है । संपूर्ण परिसर को हरा-भरा रखने के लिए प्राय: पौधारोपण कार्यक्रम होता रहता है । इस वर्ष बरेका ने लगभग 10,000 पौधारोपण का लक्ष्य रखा है।बरेका अपनी प्रत्‍येक गतिविधियों की अनुकूलता के लिए निरंतर प्रयत्‍नशील रहते हुए स्‍वच्‍छ, हरित बरेका के लिए अपना योगदान देता है। माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने विश्व जल दिवस के अवसर पर जल संरक्षण के लिए 'जल शक्ति अभियान: कैच द रेन' अभियान की शुरुआत की।

इस अभियान की टैगलाइन है "बारिश को पकड़ो, जहां गिरे, जब गिरे"। इस अभियान की टैगलाइन को समर्पित करते हुए महाप्रबंधक सुश्री अंजलि गोयल के  कंचनपुर कॉलोनी में एक जल संचयन तालाब का कार्य 1 दिसम्बर, 2021 से प्रारंभ किया। इस तालाब का क्षेत्रफल 7517.76 वर्ग मीटर (114.60 मीटर x 65.60 मीटर) होगा और जल संग्रहण क्षमता होगी 311 लाख लीटर हैं। इससे मिट्टी की नमी में सुधार और भूजल स्तर को ऊपर उठाने में मदद मिलेगी। जिसका निर्माण कार्य लगभग पूरा होने को है।

शनिवार, 4 जून 2022

Hajj 2022: काबा के मुसाफिरों को लगा काशी में टीका

मास्टर ट्रेनर ने दी ट्रेनिंग, बताया हज के अरकान 




Varanasi (dilindialive) l सिटी गर्ल्स इंटर कालेज, काज़ी सदुल्लाहपुरा में वर्ष 2022 के हज के मुबारक सफर पर जाने वाले हज यात्रियों का टीकाकरण एवं ट्रेनिंग का कैंप पूर्वांचल हज सेवा समिति के बैनर तले लगाया गया।

इस हज ट्रेनिंग कैंप कि शुरुआत तिलवते क़ुरान पाक़ से मौलाना रियाज़ अहमद क़ादिरी ने की। नात आदिल जियाई ने पेश किया। कैम्प में ऑडियो वीडियो प्रोजेक्टर के ज़रिये मास्टर हज ट्रेनर सलमान खान अदनान ने सभी जाने वाले हाजियों को तमाम अरकान और हज के सफ़र को कैसे आसानी से पूरा किया जाय इसके बारे में दिखाया और बताया और समझाया। उसके बाद सारे लोजिस्टिक इशू को भी क्लीयर किया। कैम्प में  मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा डाक्टर ए. के. पांडेय, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी के नेतृत्व में प्रशिक्षित स्टाफ द्वारा सभी हाजियों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाया गया एवं टिकाकरण किया गया। आज के इस प्रोग्राम के मेहमाने खुसुसी उत्तर प्रदेश के राज्य हज समिति के राज्य कॉर्डिनेटर जनाब मो. अरमान साहब ने कहा कि मैं लखनऊ मे हज कि उड़ानों के दौरान् मौजूद रहूँगा अगर किसी हाजी सहेबांन को कोई भी दिक़्क़त आती हैं तो हम से राबता कायम करें। इस प्रोग्राम में पूर्व सदस्य राज्य हज समिति जनाब अब्दुल रहीम अंसारी भी मौजूद थे।

इस प्रोग्राम कि सदारत पूर्वांचल हज सेवा समिति के सदर हाजी रईस अहमद एवं निज़ामत डॉ. मो. अमीन ने किया। पूर्वांचल हज सेवा समिति के हाजी मो. ज़ुबैर, अहमद अली पप्पू, हाजी अब्दुल अहद, शम्शुल आर्फिन, तारिक हसन खां, हाजी ओकास, अख्तर हुसैन, तलत महमूद, अयाज़, रेयाज़ अहमद राजू, ईसरार  अहमद, हाजी इम्तियाज़, बाबू भाई, आसिफ, फारूक, इकबाल अहमद, हाजी मुन्नू, पप्पू मेडिकल, ओवेस्, सूफियांन, सोहेल्, इबाद, आदि हाजियों कि खिदमत में लगे रहे l

गुरुवार, 2 जून 2022

सुल्तान ने की बुनकरों की समस्याओं पर सरदार से चर्चा

बाईसी के सरदार हाफिज कल्लू से मिला सुल्तान क्लब का प्रतिनिधिमंडल

सरदार मोइनुद्दीन को "खैराबाद की तारीख" पुस्तक की भेंट,दी मुबारकबाद


Varanasi(dil India live)। बुनकर बिरादराना तंजीम बाईसी के नव निर्वाचित अध्यक्ष सरदार हाफिज मुईनुद्दीन उर्फ कल्लू हाफिज सरदार से काजीसादुल्लापुरा स्थित आवास पर सामाजिक संस्था "सुल्तान क्लब" का एक प्रतिनिधिमंडल मिलकर बुनकरों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की, साथ ही एक पुस्तक "तारीख खैराबाद" भेंट कर बुके देकर मुबारकबाद पेश किया।

         सरदार साहब ने विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भी हमलोगों को बेहतर कार्य करना होगा तभी हमारा समाज और देश खुशहाली के रास्ते पर होगा, हमारी हमेशा यह कोशिश रहेगी कि अपने समाज को एक साथ लेकर चलने का पूरा प्रयास रहेगा, जो इतनी बड़ी जिम्मेदारी लोगों ने मेरे ऊपर दी है उसे मैं सभी के सहयोग से निभाने की भरपूर कोशिश करूंगा।

  ज्ञात हो कि पिछले वर्ष बाईसी के सरदार हाजी अबुल कलाम साहब के आकस्मिक निधन के बाद 15 मई 2022 को बुनकर बिरादराना तंजीम बाईसी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी हाफिज मुईनुद्दीन उर्फ कल्लू हाफिज साहब को पगड़ी पहनाकर (दस्तारबंदी) की गई।

        प्रतिनिधिमंडल में मुख्यरूप से अध्यक्ष डॉक्टर एहतेशामुल हक,उपाध्यक्ष महबूब आलम,महासचिव एच हसन नन्हें,सचिव मुस्लिम जावेद अख्तर,कोषाध्यक्ष शमीम रियाज़,हाफिज रमजान अली,हाफिज मुनीर इत्यादि थे।

मझवा से पहले SP मुखिया अखिलेश यादव का बनारस में जोरदार स्वागत

Varanasi (dil India live). सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को बनारस पहुंचे। बनारस के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ...