सोमवार, 2 मई 2022
पत्रकारों के लिए देखिए मंत्री जी क्या बोले
Eid Mubarak: ईद की आहट से बाजार में बूम
उमरा पूरा, सऊदी में मनाई जा रही ईद
देश भर में ईद की तैयारियां हुई पूरी
Varanasi(dil India live)। सऊदी अरब समेत खाड़ी देशों में आज ईद मनाया जा रहा है। काबा में इससे पहले रमज़ान मुबारक का उमरा देश दुनिया के तमाम लोगों ने पूरा किया। इस दौरान काफी लोगों ने उभरे का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया।
भारत में ईद कल
रविवार, 1 मई 2022
Bishop house : मिल्लत के साये में सजी अमन की इफ्तार
मरियम के आंगन में गूंजी मुल्क की तरक्की की दुआएं
Varanasi (dil India live)। कैंटोंमेंट स्थित बिशप हाउस परिसर में महफूज आलम एडवोकेट ने जैसे ही अज़ान दी, अल्लाह हू अकबर, अल्लाह...। अजान के बाद काशी के धर्मगुरुओं और रोजेदारों ने एक ही दस्तरखान पर रोजा इफ्तार किया। इसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई धर्म के लोग मौजूद रहे। काशी की गंगा-जमुनी तहजीब की रवायत को रमजान के मुकद्दस महीने में देखकर मौलाना अजहरुल क़ादरी ने अल्लाह से मिल्लत व सलामती की दुआएं मांगी।
इससे पहले बिशप हाउस में सजाए गए दस्तरखान पर ईसाई धर्मगुरु ने अपने हाथों से रोजेदारों के लिए थालियां परोसीं। अजान होने के बाद रोजेदारों के साथ सभी ने रोजा इफ्तार किया। रोजेदारों ने खजूर, शर्बत, खजूर, खीर आदि से इफ्तारी की। नमाज मौलाना अजहरुल क़ादरी ने अदा करायी। उन्होंने मुल्क हिन्दुस्तान में अमन, मिल्लत और सौहार्द की दुआएं मांगी। स्वागत बिशप यूजीन जोसेफ ने किया तो शुक्रिया फादर फिलिप डेनिस व फादर थामस ने कहा। गुरुद्वारा बड़ी संगत नीचीबाग के ग्रंथी भाई धर्म वीर सिंह, डॉ.मो.आरिफ, आबिद शेख़, महफूज आलम एडवोकेट, मो. इस्माइल रज़ा, मो.शाहिद समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।
Eid 2022: ईद उसकी जो रब के इम्तिहान में हुआ पास
रब लेता है अपने नेक बंदों का इम्तेहान
डॉ. एहतेशामुल हक
(सदर, सुल्तान क्लब, वाराणसी)
Bishop house : चांद रात पर सजेगा रोज़ा इफ्तार
कोरोना काल के बाद फिर बिशप हाउस में आज इफ्तार
पहली बार चांद रात पर होगा रोज़ा इफ्तार
Varanasi (dil India live )। आज चांद रात है। चांद रात पर मुस्लिम जहां बिशप हाउस में आज रोजा इफ्तार करेंगे, वहीं दूसरी ओर नमाजे मगरिब अदा करने के बाद मरियम के आंगन से चांद का दीदार भी करेंगे। सौहार्द और मेल-जोल की यह बानगी कोरोना काल के बाद इस बार देखने को मिलेगी। कोरोना काल के चलते 2 साल तक रोजा इफ्तार का यह खुशनुमा माहौल बिशप हाउस में नहीं बन पाया था, मगर इस बार फिर से रोजा इफ्तार का आयोजन बिशप यूजीन जोसेफ की अगुवाई में किया जा रहा है। इस दौरान में सभी मजहब के विशिष्ट लोग मरियम के आंगन में जुटेंगे। लोगों का स्वागत फादर फिलिप डेनिस करेंगे।
शनिवार, 30 अप्रैल 2022
बाल विवाह रोकथाम के लिए निकाली जन जागरूकता रैली
हिमांशु राय
जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि अक्षय तृतीया के मौके पर बाल विवाह करने की परंपरा सालों से चली आ रही है। इसी परंपरा को रोकने और लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए इस तरह के आयोजन का शासन से निर्देश मिला था। जिस के क्रम में सुनीता सिंह मरदह, सुशील मिश्रा एवं मनीष राय बिरनो, चाइल्ड हेल्पलाइन गाजीपुर जखनिया, प्रियंका प्रजापति प्रभारी सेंटर मैनेजर मनिहारी, नेहा राय महिला कल्याण अधिकारी सदर, गीता श्रीवास्तव संरक्षण अधिकारी देवकली में ड्यूटी लगाई गई थी। इन सभी लोगों ने सुबह 8 बजे बीआरसी पर तैनात खंड शिक्षा अधिकारी के देखरेख में जागरूकता रैली निकाली।
महिला कल्याण अधिकारी नेहा राय ने सदर में खंड शिक्षा अधिकारी नगर अशोक गौतम के देखरेख में जागरूकता रैली निकाली। जो प्राथमिक विद्यालय विशेश्वरगंज से होते हुए मिश्र बाजार के साथ ही अन्य इलाकों में भ्रमण करते हुए और बाल विवाह पर रोकथाम के लिए लोगों को संदेश देते हुए वापस प्राथमिक विद्यालय विशेश्वरगंज पर आकर खत्म हुई। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी नगर अशोक गौतम ने बताया कि आज के रैली का 2 महत्व है। पहला तो बाल विवाह पर रोकथाम के लिए जन जागरूकता करना। साथ ही स्कूल चलो अभियान के तहत बालिकाओं को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना।
आज है शनि अमावस्या
संकल्प संस्था ने किया खिचड़ी का वितरण
वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। आज शनि अमावस्या है। इस अवसर पर सामाजिक संस्था संकल्प द्वारा शनिवार 30 अप्रैल को प्रातः कन्हैयालाल गुलालचंद सर्राफ़ चौक में श्रद्धालुओं के लिए खिचड़ी वितरण किया गया। जहां श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में खिचड़ी का पारण किया। इस मौके पर संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने बताया कि शनिवार को पड़ने वाली अमवस्या का विशेष महत्व माना जाता है और किसी कार्य को करने के लिये अत्यन्त शुभ तिथि माना जाता है. इस अवसर पर पूजा, तीर्थ, स्नान, दान आदि का विशेष महत्व है. वही शनि की उपासना करने से शनि की पीड़ा से मुक्ति मिलती है। इस अवसर पर विष्णु जैन, लव जी अग्रवाल, रविमोहन अग्रवाल (अंशु), अमित श्रीवास्तव, मनीष आदि का विशेष सहयोग रहा।
लखनऊ में नई सियासी पैतरेबाजी
भाजपा कार्यालय पर सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तस्वीर Lucknow (dil India live)। लखनऊ से नई सियासी पैतरेबाजी की खबर है। दरअसल भाजपा कार्...
-
मुकम्मल की कुरान तो हाफिज साहेब को मिला इनाम में Varanasi (dil India live). अमूमन मस्जिदों में मुक़द्दस रमजान की खास नमाज़ तरावीह मुकम्मल कर...
-
कामिल व फाज़िल मदरसा छात्रों को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय से सम्बद्ध किया जाए-हाजी दीवान साहेब ज़मा - मदरसा नियमावली से अगे बढ...
-
सुल्तान ने 275 लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण निःशुल्क दवा वितरित की गई व 25 गुमशुदा बच्चों को अभिभावकों से मिलाया गया Varanasi (dil India...