मंगलवार, 18 मई 2021

कोविड 19 महामारी रोकने का लिया संकल्प

प्रधान डाकघर वाराणसी में डाककर्मियों का वैक्सिनेशन

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। कोरोना को हराना है तो मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, हैंड वाश के साथ-साथ वैक्सिनेशन भी जरूरी है। इसी क्रम में वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव की पहल पर वाराणसी कैंट स्थित प्रधान डाकघर में 17 मई को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 45 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के डाककर्मियों को  कोरोना वैक्सीन लगाई। कोविड 19 महामारी रोकने के संकल्प के साथ काफी डाककर्मियों ने टीका लगवाया।

गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा डाक सेवाओं को आवश्यक सेवाओं की सूची में रखा गया है। डाकघरकर्मी नियमित रूप से कार्य कर रहे हैं। ऐसे में कोरोना वॉरियर्स के रूप में पोस्टमैन व ग्रामीण डाक सेवक डाक बाँटने के लिए नियमित रूप से क्षेत्र में जा रहे हैं, वहीं काउंटर पर भी स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, पार्सल बुकिंग के अलावा बचत बैंक, बीमा, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, आधार जैसी तमाम  सुविधाएँ उपलब्ध हैं। इससे पूर्व भी 15 व 16 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्वेश्वरगंज स्थित वाराणसी प्रधान डाकघर में डाककर्मियों का वैक्सिनेशन किया जा चुका है।


चित्र में : वाराणसी कैंट प्रधान डाकघर में डाककर्मियों का टीकाकरण करती स्वास्थ्यकर्मी

रविवार, 16 मई 2021

फर्जी मुकदमें वापस हो व सभासद सहित दोषियों पर कार्यवाही हो

नागरिक समाज बोला भोजूबीर के मामूली झगड़े को कम्युनल कलर देने की हुई कोशिश

-सहायक पुलिस आयुक्त से मिला नागरिक समाज

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)  ईद की शाम भोजूबीर के तकिया मोहल्ले में हुई मामूली झगड़े को स्थानीय सभासद द्वारा लोकल पुलिस से मिलकर कम्युनल बनाने, निर्दोषों के ऊपर फर्जी मुकदमे व गिरफ्तारी करने का आरोप नागरिक समाज ने लगाया है। 

आज नागरिक समाज का प्रतिनिधि दल सहायक अपर आयुक्त, वरुणा जोन से मिला और शिकायत दर्ज करते हुए मांग की कि जिस तरह से लोकल पुलिस फोर्स के साथ लगातार मोहल्ले में दबिश दे रही, दरवाजा तोड़कर घरों में घुसकर महिलाओं के साथ बदतमीजी कर रही है ये शर्मनाक है और बनारस के गंगा-जमुनी तहजीब पर हमला है। इस पर तत्काल रोक लगाई जाए, और मामले में एकपक्षीय कार्यवाही करने की जगह पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए, निर्दोषो के ऊपर से फर्जी मुकदमे वापस लिए जाए तथा सभासद सहित उसके साथियों और लोकल पुलिस के ऊपर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का मुकदमा दर्ज कर , सख्त कार्यवाही की जाए। नागरिक समाज ने चेतावनी दी कि यदि पुलिस द्वारा निर्दोषों को प्रताड़ित करना बंद नही किया गया, दोषियो के ऊपर कार्यवाही नही की गई तो नागरिक समाज को सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।




प्रतिनिधि दल में मुख्य रूप से मनीष शर्मा, सागर गुप्ता, जुबैर खान, अर्शलान अली, करीम रंगरेज, मेहंदी हसन, राजू भाई हिना, शिफा, मेराज लोग शामिल थे।।

महिलाओं के स्वास्थ्य समस्याओं का निवारण करेंगी डॉ आंचल


अग्रसेन महिला समिति ने बनाया व्हाट्सएप ग्रुप

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। कोविड-19 के कारण लगाए गए आंशिक लाकडाउन का असर स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी पड़ा है। एक ओर जहां अस्पतालों पर दबाव बढ़ गया है तो दूसरी ओर लोग स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित रह जा रहे हैं। ऐसे में महिलाओं में बढ़ रही स्वास्थ्य समस्याओं के निदान के लिए श्री अग्रसेन महिला समिति द्वारा एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। जिसके माध्यम से स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ आंचल अग्रवाल जैन (एमबीबीएस, एमएस ओबीजीवाई) प्रातः 11ः00 से दोपहर 1ः00 बजे तक अपनी सेवा प्रदान करेंगी। इस व्हाट्सएप ग्रुप पर महिलाओं एवं युवतियों द्वारा अपने स्वास्थ्य समस्याओं को लिखकर या ऑडियो रिकॉर्ड करके भेजने पर चिकित्सिका द्वारा स्वास्थ्य समस्यों का निवारण किया जाएगा।

 हम बता दें कि आंचल अग्रवाल जैन मारवाड़ी अस्पताल गोदौलिया में भी अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं। उक्त जानकारी संयोजिका गरिमा टकसाली एवं मालिनी चौधरी ने संयुक्त रूप से दी।

आनलाइन चलेगा अब ग्रीष्मकालीन महिला प्रशिक्षण शिविर

अग्रवाल समाज 21मई से शुरु कर रहा यह आयोजन



वाराणसी(!दिल इंडिया लाइव)। श्री काशी अग्रवाल समाज के श्री अग्रसेन महिला समिति एवं समाज सेवा विभाग द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रीष्मकालीन महिला प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 21मई 2021 से किया जा रहा है। कोविड19 महामारी के कारण ऑनलाइन संचालित होने वाले इस प्रशिक्षण शिविर के द्वारा महिलाएं एवं युवतियां कूकिंग, हैण्डीक्राफ्ट, सिलाई, पेंन्टिग, कढ़ाई सहित विभिन्न विधाओं एवं कलाओं का प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने व्यक्तित्व को निखार सकेंगी। 

सूaची हो कि विगत वर्ष भी कोरोना महामारी के कारण ऑनलाइन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। उक्त जानकारी संयोजिका मालिनी चौधरी (श्री अग्रसेन महिला समिति) एवं गरिमा टकसाली (सहायक मंत्री, समाज सेवा विभाग) ने संयुक्त रूप से दी।

शनिवार, 15 मई 2021

सपा नेता का उत्पीड़न रोका जाये

डीसीपी से आलम के खिलाफ दर्ज मुकदमें की निष्पक्ष जांच की मांग



वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। सिकरौल वार्ड के सपा नेता मो. आलम सहित कई युवकों पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने का सपा ने आरोप लगाया है, और मांग किया है कि आलम के परिवार की महिलाओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्यवाही की जाये। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ पहलवान एवं महानगर अध्यक्ष श्री विष्णु शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) वरुणा विक्रांत वीर (आईपीएस) से मुलाकात भी किया और उन्हें ज्ञापन भी दिया।

प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से एमएलसी आशुतोष सिन्हा, पूर्व विधायक हाजी अब्दुल समद अंसारी, समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष संजय मिश्रा, सिकरौल वार्ड के पूर्व पार्षद प्रत्याशी मनोज यादव गोलू, संदीप शर्मा लोहार, बाबूलाल यादव एवं अजय पंडित आदि उपस्थित थे।

शुक्रवार, 14 मई 2021

मंडलायुक्त को इस क्लब ने सौंपा 1111 मेडिसिन किट


ग्रेटर ने कोरोना महामारी रोकने के लिए किया सहयोग

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। कोरोना महामारी के खिलाफ जारी जंग में तमाम गैर सरकारी संस्थाएं आगे आयी है, जो शासन प्रशासन के साथ निरंतर कोरोना संक्रमितों एवं उनके परिजनों के सहयोग के लिए प्रयत्नशील है। इसी क्रम में लोगों की कोराना संक्रमण से सुरक्षा के लिए शुक्रवार को रोटरी क्लब वाराणसी ग्रेटर एवं इनरव्हील क्लब वाराणसी ग्रेटर द्वारा अक्षय तृतीया एवं ईद के पावन अवसर पर मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल के माध्यम से 1111 मेडिसिन किट प्रदान किया गया। 

इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष सचिन जैन ने कहा कि इस महामारी के खिलाफ हम तभी जीत सकते है जब समाज का कोई व्यक्ति, वर्ग कमजोर कड़ी न हो। ऐसे में यह समाज के समृद्ध एवं सक्षम वर्ग की जिम्मेदारी है कि वो चेन की किसी कड़ी को कमजोर न होने दें। 

इस अवसर पर ग्रेटर के अध्यक्ष सचिन जैन, सचिव परिमल अग्रवाल, राकेश बजाज, अरुण अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, नवल किशोर कथुरिया, देव प्रमोद अग्रवाल, डॉ.अतुल्य रतन, विजय अग्रवाल, नवीन कपूर, विजय कपूर, जयदीप सिंह, राजेश अग्रवाल, योगेश रूपानी मौजूद रहे एवं इनरव्हील क्लब वाराणसी ग्रेटर की अध्यक्ष धारिणी गुप्ता, सचिव रचना अग्रवाल, ममता टकसाली, पायल राजघरिया, रश्मि अग्रवाल, मनीषी बंसल एवं पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर दिव्या ने अग्रवाल विशेष सहयोग किया।

मेराज के घर ग़म में बदली ईद की खुशियां

घर वाले बोले मुख्तार से नहीं था कोई सम्बंध

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। चित्रकूट की जेल में गैंगवार के दौरान भाई मेराज की हत्या के बाद वाराणसी के विहार स्थित घर में ईद की खुशियां गम में बदल गई। ईद की नमाज पढ़ने के बाद खुशियां मनायी जा रही थी। तभी चित्रकूट जेल से मेराज की हत्या की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। जेल प्रशासन द्वारा बताया गया कि गैंगवार में मेराज अहमद की हत्या हो गई है। आकर बॉडी ले लीजिए। उसके बाद घर से मेराज के दो भाई समेत कुल पांच लोग चित्रकूट के लिए रवाना हो गए। भतीजे आमिर ने मीडिया को बताया कि मार्च में बिना किसी कारण के चाचा को चित्रकूट जेल भेज दिया गया था। मार्च के आखरी सप्ताह में बनारस कचहरी में पेशी के दौरान उन्होंने बताया था कि उनकी जान को खतरा है। उनके सिर में पीछे की तरफ एक फोड़ा हो गया था जिसके कारण उन्हें काफी परेशानी थी। ऐसी परिस्थिति में वो क्या किसी से रंजिश करते। बताया कि पूर्व के सभी मुकदमों में वो बरी हो चुके थे। फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल भेजा गया था। बार बार मुख्तार का करीबी लिखा जाता है। जबकि मुख्तार गिरोह के किसी भी आदमी से कोई संबंध नही था। 

'हमारी फिक्र पर पहरा लगा नहीं सकते, हम इंकलाब है हमको दबा नहीं सकते'

'बेटियां है तो घर निराला है, घर में इनसे ही तो उजाला है....' डीएवी कॉलेज में मुशायरे में शायरों ने दिया मोहब्बत का पैगाम Varanasi (d...