अजमेर से लेकर काशी तक में मना उर्से गरीब नवाज़
अजमेर (दिल इंडिया लाइव)। हिन्दल वली सरकार ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती अजमेरी (गरीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह) का उर्स देश दुनिया में समाचार लिखे जाने तक अकीदत के साथ मनाया जा रहा था। सरकार गरीब नवाज़ की छठी मुबारक होने की वजह से अजमेर से लेकर काशी तक एक ही सदाएं, ख्वाज़ा मेरे ख्वाज़ा... बुलंद हो रही थी। सुबह से ही घरों में फातेहा का जो दौर शुरु हुआ वो देर रात तक जारी रहा। अजमेर की दरगाह से लेकर काशी की मसिजदों और दरगाहों तक में ख्वाज़ा की तकरीर, कुल शरीफ व कलाम गूंज रहा था।
यूं तो दरगाह हजरत ख्वाज़ा गरीब नवाज़ पर हर साल उर्स मनाया जाता है, जो लोग उर्स में अजमेर नहीं पहुँच पाते वो जहाँ होते हैं वहीं से ख्वाज़ा को याद करते हैं, उनका उर्स मनाते हैं।इस बार भी मुख्य उर्स ख्वाज़ा की छठी पर अजमेर में जहां चादर गागर चढ़ाने वालों की होड थी वहीं बनारस में जगह जगह स्टाल लगाकर ख्वाज़ा का तबर्रुक लोगों में तकसीम करने की चाहत सड़को से लेकर गालियों तक में दिखाई दी।