बुधवार, 13 जनवरी 2021

शराब बिक्री के खिलाफ बेटियों और महिलाओं ने उठाई आवाज

नुक्कड़ नाटक से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश

वाराणसी(दिल इडिया)। आशा ट्रस्ट, लोक समिति व प्रेरणा कला मंच वाराणसी द्वारा बालिकाओं की शिक्षा सुरक्षा के लिये आयोजित जनजागरूकता कार्यक्रम में प्रेरणा कला मंच के कलाकारों ने बुधवार को रोहनियाँ क्षेत्र के चंदापुर,असवारी पयागपुर और हरपुर गाँव में बेटियों की शिक्षा, सुरक्षा व महिला हिंसा, लैंगिक भेदभाव पर नुक्कड़ नाटक किया। महिला हिंसा और लड़कियों की शिक्षा पर आधारित नुक्कड़ नाटक 'बढ़िये और बढाइये व कमला का कमाल' के मंचन में कलाकारों ने जीवंत अभिनय कर दर्शकों के दिलों को भी झकझोर कर रख दिया। कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कन्या भ्रूण हत्या को रोकने व बेटी बचाओ का संदेश दिया। कलाकारों ने कन्या भ्रूण हत्या को रोकने व महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के प्रति जागरूक किया। इस दौरान गाँव की महिलाओं ने कहा कि महिलाओं की भारतीय समाज में आदिकाल से पूजा होती रही है, लेकिन पुरुष प्रधान सोच होने के कारण महिला को वो सम्मान नहीं मिल पा रहा। उन्होंने कहा कि बेटी ही पढ़-लिखकर दो कुल का नाम रोशन करती हैं और वंश को बढ़ाती है। बेटी के महत्व को तभी समझा जा सकता है, जब एक सास, बहू के साथ मां बनकर खड़ी हो। कहा कि हम नवरात्र में कन्याओं का पूजन करते हैं, इसके बावजूद कन्या भ्रूण हत्या को अंजाम देते हैं। इस सोच को बदलना होगा। बेटियों के मान-सम्मान, स्वास्स्थ्य व सुरक्षा पर बेटों के समान अवसर प्रदान करना चाहिए। 

इस अवसर पर लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने कहा नाटक का उद्देश्य समाज में कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक कुरीतियों से लोगों को अवगत कराना व उन्हें समझाना कि बेटी किसी पर बोझ नहीं हैं। वह भी सामाजिक जीवन का आधार है और बेटियों को भी शिक्षा का अधिकार मिलना चाहिए। ताकि वह एक सम्मानपूर्ण जीवन व्यतीत कर सके।। पॉक्सो जैसे मजबूत कानून के रहते हुए भी आज औरतो, लड़कियां, बच्चियों की सुरक्षा और सम्मान की जिम्मेदारी के प्रति सत्ता और प्रशासन की भूमिका में कोई बदलाव नहीं आ रहा है। कार्यक्रम में शामिल गाँव की सैकड़ों महिलाओं और लड़कियों ने प्रधानमंत्री से महिला हिंसा रोकने, प्रदेश में शराबबन्दी तथा लैंगिक भेदभाव को रोकने की अपील किया।

कार्यक्रम में मुख्यरूप से नन्दलाल मास्टर, मैनब बानो, सीमा, शकुंतला, सुनील, राजेश गौंड़, पंचमुखी, अजीत कुमार, रंजीत, संदीप,अजय पाल, गोविंदा, सशांक द्विवेदी, विजय प्रकाश, प्रमोद पटेल, शिवकुमार, सोनू, अमित, रामबचन, सोनी, अनीता,  आशा, सरोज, मुकेश झंझरवाल आदि लोग शामिल थे





लोहड़ी क्या है, जाने लोहड़ी की कहानी



दुल्ला भट्टी वाला हो...गीत पर झूमेगा सारा जहां

नगाड़े की थाप पर होगा, गिददा व भांगड़ा

वाराणसी (दिल इंडिया)। पंजाब समेत देश दुनिया को रोमांचित कर देने वाला पर्व लोहड़ी, आज रात 13 जनवरी को देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा। सिखो और पंजाबियों का यह पर्व दुनिया भर में रहने वाले भारतवंशी धूमधाम के साथ मनाते हैं। यह पर्व गली मुहल्लों से लेकर पंचसितारा होटलों तक में पंजाबी लिवास पहनकर सेलीब्रेट किया जाता है। यही वजह भी है कि लोहड़ी पंजाब में मनाई जाये या देश दुनिया के किसी भी हिस्से में, मगर पूरा नज़ारा पंजाब का ही देखने को मिलता है। लेकिन बहुत सारे लोग हैं जो नहीं जानते हैं कि लोहड़ी क्यों मनाई जाती है। दिल इंडिया आपको यहाँ बताने जा रहा है लोहड़ी की पूरी कहानी, एक रिर्पोट...।

क्या है लोहड़ी

लोहड़ी की कहानी उस दिलदार डाकू दुल्ला से शुरु होती है, जो  दूसरों की मदद करता था। एक बार दुल्ला के कुछ डाकू साथी अमीरों को लूटा और विवाहिता को भी लूट लिया। उन्होंने नव-विवाहिता को उठाकर दुल्ला के सामने पेश भी किया। जिससे दुल्ला डाकू काफी नाराज हुआ और उसे उसके पिता को लौटाने को कहा। लेकिन, लड़की के पिता ने उसे स्वीकार ही नहीं किया। फिर ससुराल वालों को देने गए तो वे भी उसे अपनाने से इतराने लगे। ऐसे में डाकू ने उसी दिन से विवाहिता को अपनी बेटी के रूप में अपना लिया और उसकी शादी धूमधाम से की। उसी दिन नई फसल हुई थी जिसका सभी ने उत्सव मनाया। उसी दिन से लोहड़ी मनाने की परंपरा शुरू हो गयी। एक अन्य मान्यता है कि दुल्ला दुष्ट अमीरों से धन लूट कर गरीब लड़कियों की शादी कराता था, जिससे गरीब गिददा और भांगड़े की खुशी में डूब जाते थे। यही वजह है जिसकी आज नई शादी होती है या जिसके घर बच्चा होता है लोहड़ी उसी की होती है।  

लोहड़ी के ये हैं पारंपरिक गीत

लोहड़ी के अपने पारंपरिक गीत भी हैं, जो आज तक गाया जाता है। जिसके बोल है, सुंदरिए मुंदरिए तेरा कौन विचारा हो, दुल्ला भट्टी वाला हो.....

लोहड़ी पर गुरुद्वारो में सजता है दीवान

लोहड़ी पर गुरुद्वारों में विशेष तौर पर दीवान सजाया जाता है। ऐतिहासिक गुरुद्वारा बड़ी संगत नीचीबाग, वाराणसी के प्रबंधक सरदार महेन्द्रर सिंह ने कहते हैं कि लोहड़ी पर गुरुद्वारो में भी दीवान सजाया जाता है। वाराणसी में इस बार गुरुद्वारा नीचीबाग में लोहड़ी पर धमाल होगा। रात में सिख समाज के लोग अलाव जलाकर इसके चारों ओर भांगड़ा और गिद्दा नृत्य करेंगे। खास बात यह है कि लोग सामुहिक तौर पर गीत गाकर डांस तो करते ही साथ ही साथ आग में रेवड़ी, मूंगफली, मखाना जैसे भोग भी डालते हैं और खुब खुशियां मनाते हैं।

मंगलवार, 12 जनवरी 2021

अधिवक्ता परिषद ने गाजीपुर में मनाया स्वामी विवेकानंद जयंती

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किया स्वामी जी को याद 


वाराणसी (दिल इंडिया)। अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश गाजीपुर इकाई ने स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस के रूप में स्वामी विवेकानंद कॉलोनी में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में सभी अधिवक्ता बंधु एवं अन्य उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री श्री अमित देव के गीत से किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के काशी प्रांत के कार्यालय प्रमुख दीना नाथ, गाजीपुर के जिला प्रचारक सुशील, नगर प्रचारक आलोक, जौनपुर विभाग के सह विभाग कार्यवाह आनंद एवं विद्यार्थी परिषद  के जिला संगठन मंत्री  अमित देव की मैाजूदगी रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा के जिला महामंत्री प्रवीण कुमार सिंह थे। वक्ता के रूप में सह विभाग कार्यवाह आनंद ने विवेकानंद के जीवन वृत्त पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि विवेकानंद जी एवं उनके पिताजी के बीच में विपरीत ध्रुव जैसा संबंध था इनके पिता पाश्चात्य शैली के तथा स्वामी विवेकानंद जी अपनी संस्कृति से लगाव रखने वाले व्यक्ति थे। प्रांत कार्यालय प्रमुख दीनानाथ ने कहा की स्वामी जी चरित्र के बहुत ऊंचे थे भगिनी निवेदिता के प्रणय निवेदन को स्वामी जी ने  दृढ़ता से इंकार कर दिया, बाद में भगिनी निवेदिता स्वामी जी की परम भक्त बन गई उनके विचारों का प्रचार-प्रसार किया। मुख्य अतिथि प्रवीण सिंह ने भी विस्तार से स्वामी जी के बारे में बताया। अधिवक्ता परिषद  के अध्यक्ष कृपा शंकर राय ने भी स्वामी जी के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय शंकर तिवारी एवं पूर्व विधायक उदय प्रताप सिंह की भी गौरवमई उपस्थिति रही। कार्यक्रम में परिषद के सदस्य शशि ज्योति पांडे, होशिल कुमार राय, रामनरेश राय, अखिलेश कुमार सिंह, अवधेश कुमार सिंह, ओमप्रकाश बिंद, संतोष प्रधान, सुश्री वंदना राय, प्रभु नारायण सिंह, नरेंद्र सिंह बब्बू,  अभय कुमार तिवारी, हर्षित आदि लोग उपस्थित थे। 

Happy birthday priyanka gandhi



प्रियंका गांधी के जन्मदिन पर वाराणसी में झूमे कांग्रेसी

वाराणसी (दिल इंडिया)। वाराणसी में कांग्रेस परिवार की ओर से आज महानगर कांग्रेस कमेटी, अल्पसंख्यक विभाग, युवा कांग्रेस की ओर से अर्दली बाजार में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।

जन्मदिन समारोह की अध्यक्षता करते हुए महानगर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष फसाहत हुसैन बाबू एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के महासचिव हसन मेंहदी कब्बन ने कहा कि आज ही के दिन 12 जनवरी 1972 में गांधी परिवार की लाडली इंदिरा गांधी की छवि और कांग्रेस का भविष्य प्रियंका जी जन्म हुआ था।

 1999 में प्रियंका जी ने एक साक्षात्कार में कहा था कि की राजनीति अधिक शक्तिशाली नहीं है बल्कि जनता अधिक महत्वपूर्ण है। इस मौके पर मौजूद कांग्रेस जनों ने प्रियंका गांधी का केक काटकर खुशियां मनाते हुए मेल के द्वारा प्रियंका गांधी को बधाई संदेश भेजा, साथ ही प्रियंका गांधी की लंबी उम्र के लिए दुआ की।

 इस जन्मदिन समारोह में मुख्य रूप फसाहत हुसैन बाबू, हसन मेंहदी कब्बन, क्षेत्रीय पार्षद विनय शादेजा, आशीष पाठक, दानिश शहाब, मो० तय्यब, शादाब खां, बब्बलू भाई, गुलाम जिलानी, मो० आमिर, अमित जायसवाल, अशोक सिंह, सुभाष यादव आदि मौजूद थे।

जाम का नया नाम राजातालाब हाईवे



फ़्लाइओवर बनने के बाद भी रोजाना लगता है जाम

वाराणासी(राजकुमार गुप्ता/दिल इंडिया)। रोहनियां, राजातालाब और यहां से रोजाना गुजरने वाले इन दिनों ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझ रहे हैं। लेकिन इस समस्या का कोई हल निकलता नहीं दिख रहा है। रोजाना आवाजाही करने वाले वाहन चालकों का कहना है कि यहां पर अंडरपास व फ्लाईओवर बनने के बाद भी ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात नहीं मिल सकी है। लोगों का कहना है कि यहां पर ट्रैफिक जाम की प्रमुख वजह राजातालाब सब्ज़ी मंडी में पड़ोसी राज्यों से आने वाले ट्रक हैं जो बेतरतीब तरीके से कहीं भी पार्क कर देते हैं। इसके अलावा सड़क किनारे अतिक्रमण भी जाम की प्रमुख समस्याओं में से एक है। इस जाम की वजह से आस-पास के कई इलाके प्रभावित हो रहे हैं।

जिनमें राजातालाब सब्ज़ी मंडी से मोहनसराय, भीखारीपुर, जंसा, जक्खिनी, जमुआ जाने वाला मार्ग, राजातालाब चौराहा जंसा मोड़ के सामने अंडरपास व पुरानी पुलिस चौकी राजातालाब पंचक्रोशी मार्ग वाया रानी बाज़ार रेलवे क्रासिंग प्रमुख हैं। इन जगहों पर सुबह-शाम ही नहीं बल्कि दिन के समय भी जाम की समस्या बनी रहती है। जाम के कारण लोग ब्लाक तहसील, बैंक व स्टेशन भी समय से नहीं पहुंच पाते हैं। साथ ही राजातालाब सब्ज़ी मंडी के गेट के बाहर भी अतिक्रमण की समस्या है। सालों से अतिक्रमण के कारण भी यहां पर जाम लगा रहता है। कभी-कभी समस्या और गंभीर बन जाती है। वाहन चालक घंटों जाम में फंसे रहते हैं। यातायात पुलिस भी मूक दर्शक बन जाती है, वहीं जाम के कारण स्थानीय लोगों को भी परेशानी से जूझना पड़ता है। प्रयागराज, विन्ध्याचल, मिर्ज़ापुर, भदोही आदि जगहों से आने जाने वाले यात्रियों को कई बार जाम की वजह से परेशानी होती है। स्थानीय निवासी सामाजिक कार्यकर्ता ने उक्त की समस्या से निजात पाने के लिए आला अधिकारियों को कई बार पत्र लिखा लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। समस्या जस की तस बनी हुई है और बड़ी अनहोनी के तरफ इशारा कर रहा है लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

कौन कहता है कि ईमानदारी नहीं रही

समाज का एक सच्चा व नेक क़िरदार

मोटी रकम पर भी नहीं फिसला ईमान

वाराणसी(दिल इंडिया) अज़ीम नगर, बजरडीहा, वाराणसी निवासी इम्तियाज़ अहमद ने अपनी ईमानदारी की एक बेजोड़ मिसाल पेश की है। शुक्रवार को अपने बेटे को इम्तियाज़ ने सुंदरपुर स्थित बैंक भेजकर अपने अकाउंट से पैसे निकलवाया था। बैंक के स्टाफ़ ने भूलवश 20,000/- (बीस हज़ार रुपए) उन्हे ज्य़ादा दे दिए। शनिवार-इतवार बैंक बंद था। सोमवार को बैंक जाकर पूरी ईमानदारी से बैंक मैनेजर को बीस हज़ार रुपए वापस कर दिए। बैंक मैनेजर ने अपनी ख़ुशी का इज़हार करते कहा कि आप जैसे लोग समाज में एक आदर्श हैं। हम सब को ऐसे क़िरदार के व्यक्ति से सबक लेना चाहिए और ज़िंदगी में ऐसे ही मिसाल क़ायम करने की कोशिश करनी चाहिए। ग़ौरतलब है कि इम्तियाज़ अहमद बजरडीहा तहज़ीब-ओ-अमन कमेटी के अज़ीम नगर मुहल्ले से चुने हुए सदस्य हैं। उनकी ईमानदारी की चर्चा आम है।

सोमवार, 11 जनवरी 2021

दिव्यांगोें को कौशल विकास का प्रशिक्षण देने की ज़रुरत पर ज़ोर

शासन के पास दिव्यांगजनों के सही आंकड़े उपलब्ध नही

वाराणसी(प्रताप बहादुर सिंह/दिल इंडिया)। दिव्यांग होना ही योग्यता नही है, बल्कि उन्हें योग्य बनाने के लिए सबसे पहले उन्हें नौकरियों के आधार पर उन्हें प्रशिक्षित किया जाये। इसके लिए सबसे पहले दिव्यांगजनों से सम्बन्धित नौकरियों को चिन्हांकन करने की जरूरत है। उक्त बातें सोमवार को डीएवी पीजी काॅलेज के दिव्यांग समिति की ओर से ‘दिव्यांगजनों के लिए उच्च शिक्षा एवं रोजगार की चुनौतियाॅ एवं संभावनाए उत्तर कोविड 19 के सन्दर्भ में‘ आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में बतौर मुख्य वक्ता डाॅ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास वि. वि. लखनऊ के विशिष्ट शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष विजय शंकर पाण्डेय ने कही। पाण्डेय ने कहा कि जब तक हम दिव्यांगजनों को कौशल विकास की दृष्टि से तैयार नही करेंगे तब तक उनके उन्नयन की बात बेमानी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि अभी शासन के पास दिव्यांगजनों के सही आंकड़े उपलब्ध नही है, जिससे उनसे जुड़ी हुई योजनाओं को धरातल पर उतारने में कठिनाई हो रही हैं। उन्होंने कहा कि सूचना क्रान्ति दिव्यांगजनों के लिए क्रान्तिकारी कदम साबित हो सकता है।

अध्यक्षता करते हुए दिव्यांग समिति, बिहार सरकार के सलाहकार अजय कुमार राय ने कहा कि सभी शैक्षणिक संस्थानों में कम्प्यूटर में उच्चीकृत साफ्टवेयर लगाने जरूरत है ताकि उसका लाभ दृष्टि बाधित और अन्य दिव्यांगजन उठा सके। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दिव्यांगों के लिए साफ्टवेयर के जरिये तकनीकी विषयों को और सरल किया गया है जिससे उन्हें गणना और अन्य विषयों में किसी प्रकार की कठिनाई ना हो।

विशिष्ट वक्ता उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व सहायक निदेशक, रोजगार विभाग एम.के. श्रीवास्तव ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार दिव्यांगजनों के कौशल विकास के लिए हर जिले में प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किया है, जहाॅ उन्हें सरकारी नौकरियों के साथ साथ अन्य रोजगार के लिए भी तैयार किया जा सके। किरण सोसाइटी के राजेन्द्र नाथ राय ने कहा कि दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार को ज्यादा व्यय करने की आवश्यकता नही है, उन्हें सिर्फ उन योजनाओं से जोड़ने की आवश्यकता है, जो उनके लिए पहले से चल रही है।

इसके पूर्व कार्यशाला में शामिल अतिथियों का स्वागत आयोजन सचिव डाॅ. कमालुद्दीन शेख ने किया। विषय स्थापना आईक्यूएसी की समन्वयक डाॅ. पारूल जैन, संचालन डाॅ. तरू सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन ने डाॅ. बन्दना बालचन्दनानी ने दिया। इस अवसर पर डॉ. सुषमा मिश्रा, डॉ. मुकेश सिंह सहित कई अध्यापक एवं महाविद्यालय के दिव्यांग छात्र शामिल रहे।  

Om Prakash Rajbhar बोले आदर्श समाज के निर्माण में स्काउट गाइड का योगदान सराहनीय

भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के स्थापना दिवस सप्ताह का समापन जमीयत यूथ क्लब के बच्चों ने किया मंत्री ओपी राजभर का अभिनंदन Varanasi (dil India li...