रविवार, 3 नवंबर 2024

Darululoom-Deoband के नाम से सोशल मीडिया पर बने सभी अकाउंट फर्ज़ी@dilindialive


Saharanpur (dil India live)। दारूल उलूम देवबंद ने एक प्रेस नोट जारी किया है जिसमें स्पष्ट किया गया है कि उनका सोशल मीडिया पर कोई भी आधिकारिक अकाउंट नहीं है। दारुल उलूम देवबंद के मौलाना क़ारी इसहाक़ गोरा ने कहा है कि जितने भी अकाउंट या पेज सोशल मीडिया पर दारूल उलूम देवबंद के नाम से बनाए गए हैं, वे सभी फ़र्ज़ी हैं। संस्थान की केवल एक आधिकारिक वेबसाइट है, जिसका पता है : www.darululoom-deoband.com है।

इस नोट के माध्यम से दारूल उलूम देवबंद ने लोगों से आग्रह किया है कि वे इन फ़र्ज़ी अकाउंट्स से बचें और किसी भी जानकारी के लिए केवल उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर ही भरोसा करें। मौलाना क़ारी इसहाक गोरा ने सभी से अपील कि है कि मदरसे के वक़ार का ऐहतराम करना सभी मुसलमानों पर फ़र्ज़ है। जितने लोगों ने ये फ़र्ज़ी अकाउंट बना रखे हैं उसको फ़ोरन डिलीट करें।

शनिवार, 2 नवंबर 2024

All Souls Day पर पवित्र आत्माओं को किया गया याद

अपनों की कब्रों पर पहुंचे मसीही, जलाई शमां, चढ़ाया फूल




Varanasi (dil India live)। शनिवार को सुनसान रहने वाले तमाम मसीही कब्रों पर लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ था। लोग अपनों की कब्रों पर जुटे और शमां जलाई। कब्रों को खुशबु और फूलों से सजाया गया। मौका था आल सोल डे का। आल सोल डे पर पवित्र आत्माओं को याद किया गया। फुलवरिया, महमूरगंज, चौकाघाट समेत तमाम मसीही कब्रिस्तानों पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। चौकाघाट स्थित 250 वर्ष प्राचीन कब्रिस्तान में वाराणसी धर्मप्रान्त के अध्यक्ष बिशप यूजीन जोसफ की अगुवाई में इस पर्व को मनाया गया। बिशप यूजीन जोसफ ने बाइबल संदेश देते हुए कहा कि यह दिन पवित्र आत्माओं का दिन है। इस दिन का बहुत महत्व है।
सेंट मेरिस कैथेड्रल कैंट के पल्ली पुरोहित फादर अगस्टिन ने कार्यक्रम का संचालन किया।
कार्यक्रम के अंत में मिस्सा का बलिदान चढ़ाकर उपस्थित मसीही जानों में बांटा गया। कार्यक्रम लगभग 40 से ज्यादा फादर और सिस्टर्स ने भाग लिया। लाल गिरजाघर के विजय दयाल ने बताया कि प्रति वर्ष 2 नवंबर को मसीह समुदाय अपने प्रिय जनों की कब्रों पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता है। इस दिन को *ऑल सोलस डे* कहा जाता है। एक सप्ताह पूर्व से कब्रों की मरम्मत, साफ सफाई कराई जाती है। कब्रों पर चुना व पुताई की जाती है।

शुक्रवार, 1 नवंबर 2024

Dipawali:पटाखों के आगोश में आयी 12 मंजिला इमारत और दुकान, भीषण आग से मची अफरातफरी

जद्दोजहद के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू



Varanasi (dil India live). दीपावली की रात पटाखों के आगोश में बहुमंजिला इमारत और दुकान आ गई जिससे शहर में दो जगह आग लग गई। लोहटिया स्थित दुकान धू-धूकर जल गई। वहीं काशी विद्यापीठ रोड स्थित अन्नपूर्णा त्रिदेव अपार्टमेंट के आठवें तल पर आग लग गई। घटना के बाद अफरातफरी मच गई। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया। 

कोतवाली क्षेत्र के जालपा देवी निवासी कल्पनाथ यादव की लोहटिया बर्तन बाजार में किचन वेयर की दुकान है। दुकान के ऊपरी तल पर गोदाम है। गोदाम में किचन की लकड़ी का सामान तैयार होता है। वहां लकड़ी के चौका, बेलन समेत अन्य सामान रखे गए थे। कल्पनाथ शाम आठ बजे दुकान बंद कर घर चले गए। लगभग पौने नौ बजे दुकान से अचानक धुआं निकलता देख लोगों ने दुकानदार को सूचना दी। 


वहीं फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आसपास के लोगों ने आशंका जताई कि आतिशबाजी की चिंगारी से दुकान से आग लग गई होगी। 



वहीं दूसरी घटना सिगरा थाना क्षेत्र विद्यापीठ चौकी अंतर्गत विद्यापीठ रोड अन्नपूर्णा त्रिदेव अपार्टमेंट की है। 12 मंजिला इमारत के 8वें तल पर पटाखों की चिंगारी से आग लग गई। बालकनी से धुआं निकलता देख राहगीरों ने बिल्डिंग के गार्ड्स को सूचना दी। घटना के बाद बिल्डिंग के लोगों में अफरातफरी मच गई। गार्ड्स ने फायरब्रिगेड को सूचना दी। वहीं बिल्डिंग में लगे अग्निशमन यंत्र के जरिये आग पर काबू पाने की कोशिश की। लोगों ने फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक आग पर काबू पा लिया।

बुधवार, 30 अक्तूबर 2024

Happy diwali:बच्चों की रंगोलियां ने मोहा अध्यापकों का मन@dilindialive

दीपावली पर उपहार पाकर स्कूल की रसोईयां हुईं खुश


Varanasi (dil India live)। प्राथमिक विद्यालय ठटरा (प्रथम) सेवापुरी वाराणसी के कई पुरस्कार से सम्मानित सहायक अध्यापक अब्दुर्रहमान ने बच्चो के संग केक काट कर जहां अपना जन्म दिन मनाया वहीं खुशी के इस अवसर पर अब्दुर्रहमान ने स्कूल में कार्यरत सभी चार रसोइयों को साड़ी एवं धोती का उपहार देकर उनकी दीपावली खुशनुमा कर दी। इस अवसर पर सहायक अध्यापक मनीष कुमार गौंड, गोपी वर्मा, मनोज कुमार मौर्य, कल्पना सिंह, अंजली आर्य और जागृति सिंह आदि मौजूद रहीं। इस के साथ कक्षा एक से पांच तक के सभी बच्चों ने अपने कक्षा अध्यापक की देख रेख में बहुत सुंदर रंगोलियां सजाईं। 

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक रेनू गुप्ता, सहायक अध्यापक अब्दुर्रहमान, गोपी वर्मा, मनीष कुमार गौंड, मनोज कुमार मौर्य, कल्पना सिंह, अंजली आर्य, जागृति सिंह, संगीता सिंह, संयोगिता पाण्डेय, सौम्यता दुबे, अंजली गुप्ता, राजेश कुमार मौर्य और अशोक कुमार सुधांशु आदि अध्यापकों ने बच्चों की प्रशंसा की और दुआओं से नवाजा व दीपावली की मुबारकबाद दी।

Varanasi news: सुरक्षा घेरे में मनेगी दीपावली रहेगा खास इंतजाम@dilindialive

तीसरी आंखें और ड्रोन से भी की जा रही निगरानी

पुलिस आयुक्त ने दिया छोटी से छोटी सूचना पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश


Varanasi (dil India live)। दीपावली, भैया दूज, गोवर्धन पूजा, तक आदि तयोहारों को लेकर वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट मोड़ में है। अधिकारियों से लेकर सिपाहियों तक की जहां ड्यूटी सड़क पर लगाई गई है, वहीं सादे वेश में पुलिसकर्मी और पुलिस इंटेलिजेंस भी सतर्क है। ड्रोन से भीड़भाड़ वाले इलाकों की निगरानी की जा रही है। धनतेरस पर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बाजार में सुरक्षा व्यवस्था देखी। उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम, अन्नपूर्णा मंदिर समेत आसपास के इलाके में भ्रमण किया। मातहतों को जरूरी निर्देश दिए।

पुलिस आयुक्त ने अन्नपूर्णा मंदिर का भ्रमण कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था परखी। उन्होंने बताया कि धनतेरस और दीपावली पर सराफा की दुकानों व बाजारों में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। सादे वेश में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।


बताया कि प्रमुख मार्गों, चौराहों और बाजारों में पुलिसकर्मियों के साथ ही अधिकारी भी गश्त कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहें। छोटी से छोटी सूचना पर भी त्वरित कार्रवाई करें। कहा कि पटाखा गोदाम, दुकानों की सघन जांच कर सुरक्षा मानकों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाए। पटाखा बिक्री वाले स्थलों पर फायर ब्रिगेड के जवान तैनात रहेंगे। 

पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार पुलिस ने शहर के लहुराबीर, चेतगंज, नई सड़क, गोदौलिया, रामापुरा, जंगमबाड़ी, भेलूपुर, लंका, दुर्गाकुंड, चेतमणि, रथयात्रा आदि इलाकों में पैदल गश्त किया। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस आयुक्त एस चन्नप्पा, डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल, एडीसीपी नीतू कात्यायन, एसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक, दशाश्वमेध थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय, चौक थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्रा समेत सभी चौकी इंचार्ज मौजूद रहे।

मंगलवार, 29 अक्तूबर 2024

Dr Rahat Indori@dilindialive


लोग हर मोड़ पे रुक रुक के सँभलते क्यूँ हैं
इतना डरते हैं तो फिर घर से निकलते क्यूँ हैं
मय-कदा ज़र्फ़ के मेआ'र का पैमाना है
ख़ाली शीशों की तरह लोग उछलते क्यूँ हैं


मोड़ होता है जवानी का सँभलने के लिए
और सब लोग यहीं आ के फिसलते क्यूँ हैं
नींद से मेरा तअल्लुक़ ही नहीं बरसों से
ख़्वाब आ आ के मिरी छत पे टहलते क्यूँ हैं


मैं न जुगनू हूँ दिया हूँ न कोई तारा हूँ
रौशनी वाले मिरे नाम से जलते क्यूँ हैं।

Sardar Ballabhbhai Patel जयंती एकता दिवस के रूप में मनी@dilindialive

सरदार बल्लभ भाई पटेल की 141 वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि 


Varanasi (dil India live)। कंपोजिट विद्यालय खानपुर विकासखंड चिरईगांव वाराणसी में लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती एकता दिवस के रूप में मनायी गई। इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। उत्तर प्रदेशीय  प्राथमिक शिक्षक संघ पंजीयन 1160 के जिला अध्यक्ष महेंद्र बहादुर सिंह ने उपस्थित लोगों को प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लोह पुरुष सरदार पटेल द्वारा दिया गया नारा "एक भारत श्रेष्ठ भारत" का संस्मरण कराया और आगे कहा की उनके द्वारा दिया गया नारा आज हमारे देश की अखंडता का आधार बना है जिसे भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका इंदिरा सिंह, सहायक अध्यापिका नीलिमा प्रभाकर, मालती यादव, पूजा तिवारी, पार्वती राय आदि ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

Hazrat Imam Zainul abedin इस्लाम की पहचान, इबादतों की शान

हज़रत जैनुल आबेदीन की जयंती पर सजी महफिलें, गूंजे कलाम Varanasi (dil India live). शाहीदाने कर्बला इमाम हुसैन के बेटे, इबादतों की शान चौथे हज...