गुरुवार, 10 अक्तूबर 2024
दुआ में गूंजा फिलिस्तीन की आजादी, ईरान की कामयाबी
नौचंदी जुमेरात पर अलम की जियारत जुटे जायरीन
बुधवार, 9 अक्तूबर 2024
यति नरसिंहानंद के बयान ने धार्मिक भावनाएं हुई आहत: सदर काजी-ए-शहर बनारस
दिया डासना मंदिर के महंत के खिलाफ ज्ञापन, कहा देश की शांति-धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांतों का हुआ उल्लंघन
Varanasi (dil India live).। डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा इस्लाम धर्म के प्रवर्तक पैगंबर हज़रत मोहम्मद (स.) की शान में की गुस्ताख़ी से मुस्लिम समाज ही नहीं सभी इंसाफ पसंद लोगों में आक्रोश है। बयान के कारण धर्मनिरपेक्ष देश में अशांति फैलने का आरोप लगाते हुए बनारस के मुस्लिम धर्मगुरुओं व समुदाय के सदर काजी व मुफ्ती-ए-बनारस अहले सुन्नत बुधवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान सदर काजी-ए-शहर मौलाना हसीन अहमद हबीबी, मुफ्ती-ए-बनारस अहले सुन्नत मौलाना मोईनुद्दीन अहमद फारुकी प्यारे मियां ने जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन उनकी अनुपस्थिति में एडीएम सिटी को सौंपा और कार्रवाई की मांग की।
इस ज्ञापन में यति नरसिंहानंद द्वारा दिए गए बयान को कानूनी परिधि में दंडनीय अपराध बताते हुए, भारतीय दंड संहिता की धाराओं और आईटी एक्ट के तहत उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की गई। धर्मगुरुओं का कहना है कि यति नरसिंहानंद के बयान ने धार्मिक भावनाओं को अनावश्यक रूप से आहत किया है और यह देश की शांति और धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांतों का उल्लंघन करता है। उनके अनुसार, "दशहरे पर रावण के बजाय पैगंबर का दहन करना चाहिए" जैसी आपत्तिजनक भाषा देश के सामुदायिक सौहार्द को नुकसान पहुंचा सकती है।
इसलिए, इस मामले में यति नरसिंहानंद और उनके समर्थकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें दंडित करना अत्यंत आवश्यक है। धर्मगुरुओं ने पुलिस और प्रशासन से इस स्थिति को गंभीरता से लेकर जल्द से जल्द कदम उठाने की मांग की। इस दौरान दर्जनों उलेमा, अधिवक्ता व संभ्रांत नागरिक मौजूद थे।
मंगलवार, 8 अक्तूबर 2024
Post stamp राष्ट्र की सभ्यता, संस्कृति एवं विरासत के संवाहक-पोस्टमास्टर जनरल
डाक टिकट संग्रह के लिए स्कूलों में खुलेगा फिलेटली क्लब-पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव
राष्ट्रीय डाक सप्ताह के तहत 'फिलेटली दिवस' का अहमदाबाद जीपीओ में पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने किया शुभारंभ
Ahmedabad (dil India live). डाक टिकट किसी भी राष्ट्र की सभ्यता, संस्कृति एवं विरासत के संवाहक हैं। तभी तो डाक टिकट को नन्हा राजदूत कहा जाता है। उक्त उद्गार उत्तर गुजरात परिक्षेत्र, अहमदाबाद के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने 'राष्ट्रीय डाक सप्ताह' के क्रम में अहमदाबाद जीपीओ में 8 अक्तूबर को आयोजित फिलेटली दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने फिलेटली ब्यूरो का भ्रमण करके डाक टिकटों के बारे में जानकारी ली। फिलेटली डिपाजिट एकाउंट, माई स्टैम्प, दीन दयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना, ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से बताया गया। माई स्टैम्प के तहत डाक टिकटों पर अब लोगों की फोटो भी हो सकती है।
पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि एक अभिनव पहल के तहत डाक विभाग विभिन्न स्कूलों में फिलेटली क्लब खोल रहा है, ताकि विद्यार्थियों में डाक टिकट संग्रह की अभिरुचि के प्रति उनकी प्रवृत्ति को विकसित किया जा सके। इससे विद्यार्थियों की शिक्षा में भी फायदा मिलेगा। इस वित्तीय वर्ष में उत्तर गुजरात परिक्षेत्र में अबतक 11 फिलेटली क्लब खोले जा चुके हैं।
पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि फिलेटली को "किंग आफ हॉबी व हॉबी आफ किंग" के रूप में जाना जाता है, जिसमें रूचि रखने पर विविध विषयों पर डाक टिकटों का संग्रह कर सकते हैं। साथ ही कहा कि संचार के बदलते दौर में आज की युवा पीढ़ी सोशल मीडिया को अधिक तरजीह दे रही है, पर बच्चों को फिलेटली (डाक टिकट संग्रह और उनके अध्ययन) से जरूर जुड़ना चाहिए, इससे उनका सामान्य ज्ञान भी खूब विकसित होगा।
अहमदाबाद जीपीओ के चीफ पोस्टमास्टर श्री गोविन्द शर्मा ने बताया कि मात्र 200 रुपये में फिलेटली डिपाजिट एकाउंट खोलकर घर बैठे डाक टिकटें प्राप्त की जा सकती हैं। इसके प्रति लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।
डिप्टी चीफ पोस्टमास्टर अल्पेश शाह ने बताया कि इस अवसर पर ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने ‘लेखन का आनंद : डिजिटल युग में पत्रों का महत्व’ विषय पर उत्साहपूर्वक पत्र लिखकर भाग लिया।
इस अवसर पर अहमदाबाद जीपीओ के चीफ पोस्टमास्टर श्री गोविन्द शर्मा, डिप्टी चीफ पोस्टमास्टर श्री अल्पेश शाह, डिप्टी सुपरिन्टेन्डेन्ट श्री वी.एम. वहोरा, सहायक निदेशक श्री एम. एम. शेख, सहायक अधीक्षक श्री रोनक शाह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Nabi Hazrat Muhammad की शान में गुस्ताखी की सदर शहर काजी ने की निंदा
कल जिलाधिकारी व अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था को Ulema देंगे ज्ञापन
Varanasi (dil India live). पैग़म्बरे इस्लाम (स.) की शान में गुस्ताख़ी की सदर शहर काजी व मुफ्ती-ए-बनारस अहले सुन्नत ने निंदा की है। एक महत्वपूर्ण बैठक में यह निर्णय लिया गया कि यति नरसिम्हानन्द ने जो हरकत की है उसे कोई भी मुसलमान बर्दाश्त नहीं कर सकता। उस पर कठोर धाराओं में मुकदमा चलाया जाए। सदर काज़ी-ए- शहर बनारस मौलाना हसीन अहमद हबीबी के नेतृत्व में मुफ्ती-ए-बनारस मौलाना मोईनुददीन अहमद फारूकी (प्यारे मियाँ), मौलाना अन्सारुल हक नूरी, मुफ्ती अब्दुल हादी ख़ाँ हबीबी, मुफ्ती गुलाम अहमद अनवर, काज़ी फज़ले अहमद, मो. अश्फाक एडवोकेट, मो. शादाब एडवोकेट, मो. शाहिद एडवोकेट, अबरार अहमद एडवोकेट, अहमद फराज़ एडवोकेट, जुनैद जाफरी एडवोकेट और शहाबुद्दीन लोदी इत्यादि के साथ 09 अक्टूबर को 10:45 बजे यति नरसिम्हानन्द सरस्वती (डासना देवी मन्दिर गाज़ियाबाद) के महन्त के द्वारा पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद (स.) की शान में आपत्ति जनक टिप्पणी के ऊपर विरोध में ज़िलाधिकारी, वाराणसी, व अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था कमिश्नरेट वाराणसी, को एक ज्ञापन दिया जाएगा।
सोमवार, 7 अक्तूबर 2024
Flyover के कारण लोगों की रात की नींदें उड़ी,पर बेफिक्र है NHAI
फ्लाईओवर में पड़ी दरारें, निवासियों ने की शिकायत फ्लाईओवर पर वाहनों के चलने से होता हैं कंपन
Varanasi (dil India live)। वाराणसी-प्रयागराज वाया राजातालाब चौराहे पर राष्ट्रीय राजमार्ग 19 फ्लाईओवर, जिसके एक तरफ कचनार गाँव और दूसरी तरफ रानी बाज़ार गाँव है, इन दोनों इलाकों के निवासियों की रातों की नींद उड़ गई है। निवासियों ने शिकायत की है कि जब ओवरलोड वाहन फ्लाईओवर पर चलते हैं तो उन्हें कंपन महसूस होता है। रात 10 बजे से सुबह 5 बजे के बीच "कंपन" विशेष रूप से असहनीय होता है, जब ओवरलोड ट्रकों के चालक पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फ्लाईओवर पर चढ़ जाते हैं। ओवरस्पीडिंग और फ्लाईओवर का इस्तेमाल करने वाले भारी वाहनों से होने वाला शोर भी बहुत तेज होता है। दरारें होने और बिना साउंड बैरियर से समस्या बढ़ती जा रही है
क्या फ्लाईओवर में दरारें और बिना साउंड बैरियर कंपन और शोर के लिए जिम्मेदार हैं? केन्द्र सरकार के एनएचएआई द्वारा यहाँ पर बनाए गए फ्लाईओवर का उद्घाटन 2020-21 में किया गया था। लेकिन जल्द ही यह स्थानीय निवासियों के लिए परेशानी का सबब बन गया। यहाँ के निवासियों ने रात में फ्लाईओवर से गुजरने वाले ओवरस्पीडिंग वाहनों और ओवरलोडेड ट्रकों के कारण होने वाले तेज शोर के बारे में एनएचएआई से कई बार शिकायत की है। स्थानीय प्रशासन ने भी अधिकारियों को कड़े शब्दों में पत्र लिखकर दैनिक संकट का जल्द समाधान करने की मांग की है। स्थानीय निवासी सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने सोमवार को एक स्पॉट चेक किया और पाया कि निवासियों का यह कहना सही हो सकता है कि दरारें और बिना ध्वनि अवरोधक उनकी रातों की नींद हराम करने के लिए जिम्मेदार हैं।
अधिकांश खंभों में दरारें हैं, और फ़्लाईओवर के पास खंभों को जोड़ने वाले स्पैन में दरारें हैं। चौराहे के पास फ्लाईओवर के नीचे खड़े होकर, कोई भी स्पष्ट रूप से दरारें देख और आवाज़ें सुन सकता है। फ्लाईओवर पर ध्वनि अवरोधक भी नहीं लगाए गए हैं। बड़े अंतराल हैं जो वाहनों की आवाज को दोनों मोहल्लों तक जाने देते हैं।
विशेषज्ञों की माने अगर ये "संरचनात्मक" दरारें हैं जो ओवरलोड ट्रकों और वाहनों के हर रात तेज गति से फ्लाईओवर पर दौड़ने से और भी बदतर हो रही हैं, तो इसके ढहने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
रविवार, 6 अक्तूबर 2024
नफरती बयानबाज़ी पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती नाराज़, देखिए एक्स पर क्या उन्होंने किया पोस्ट
Varanasi (dil India live)। देश में नफरती माहौल और नफ़रत फैलाने वाली बयानबाज़ी पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती नाराज़ हो गई हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया है कि डासना देवी मंदिर के महंत द्वारा नफरती बयानबाजी इस्लाम मजहब के खिलाफ है। नफरती बयानबाजी से पूरे देश में अशांति, तनाव की स्थिति बन गई है। उन्होंने कहा है कि पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर तो कार्रवाई की गई, किन्तु मूल दोषी भयमुक्त है। भारतीय संविधान सभी के सम्मान की गारंटी सुनिश्चित करता है। केन्द्र व राज्य सरकारों की जिम्मेदारी है कि ऐसे उल्लंघन पर वो कार्रवाई करें। सख्त कानूनी कार्रवाई करें ताकि देश में शांति रहे।
गौरतलब हो कि डासना देवी मंदिर के महंत द्वारा इस्लाम धर्म के पैगंबर हज़रत मुहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी व नफरती बयानबाजी की है मगर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा अब तक उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे मायावती नाराज़ हैं।
शनिवार, 5 अक्तूबर 2024
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न
स्कूली वाहनों में क्षमता से ज्यादा बच्चे बैठाया तो वाहनों तथा अभिभावकों के खिलाफ एफआईआर होगी-मंडलायुक्त
बच्चे की जान खतरे में डालने की जारी होगी नोटिस, दर्ज होगा एफआईआर
प्रेसर हॉर्न तथा हूटर के खिलाफ व्यापक अभियान छेड़ते हुए सभी वाहनों से इनको हटाया जाये: मंडलायुक्त
Varanasi (dil India live)। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में मंडल स्तरीय सड़क सुरक्षा की बैठक आयोजित हुई जिसमें मंडलायुक्त द्वारा विभिन्न दिशानिर्देशों को सुनिश्चित करने को निर्देशित किया गया:-
● वाराणसी मण्डल में घटित सड़क दुर्घटनाओं के आँकड़े व विश्लेषण प्रदर्शित किये गये जिसमें उ0प्र0 सरकार द्वारा वर्ष 2030 तक सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या में 50 प्रतिशत तक कमी लाये जाने का लक्ष्य के सापेक्ष वाराणसी मण्डल की समीक्षा में यह पाया गया कि वर्ष 2023 की अपेक्षा वर्ष 2024 में अगस्त माह तक सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में 0.35 प्रतिशत, मृतकों की संख्या में 0.43 प्रतिशत एवं घायलों की संख्या में 0.28 प्रतिशत की कमी आयी है।
● गत बैठक में लिये गये निर्णयों के अनुपालन की समीक्षा की गयी जिसमें मंडलायुक्त ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को सड़कों पर उतरने को निर्देशित करते हुए सभी कामर्शियल वाहनों पर शत-प्रतिशत रिफ्लेक्टिव टेप लगाने को निर्देशित किया गया। संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि नये वाहनों तथा फिटनेस वाली गाड़ियों पर शत प्रतिशत रिफ्लेक्टिव टेप लगाया जा रहा है तथा 813 वाहनों से 11 लाख रुपये वसूले गये हैं।
● प्रेशर हार्न के विरूद्ध की गयी कार्यवाही की समीक्षा के दौरान प्रेसर हॉर्न तथा हूटर के खिलाफ व्यापक अभियान छेड़ते हुए अगले एक सप्ताह में शहर में पंजीकृत लगभग 80000 सभी दो पहिया वाहनों को चेक करते हुए उनसे प्रेसर हॉर्न उतारने तथा वाहनों से जब्त करने के उपरांत मौके पर ही उनको नष्ट करने को कहा। उन्होंने इनको बेचने वाले वाहनों के खिलाफ भी आज से ही व्यापक अभियान चलाकर इनको जब्त करते हुए संबंधित के खिलाफ कार्रवाई को निर्देशित किया तथा प्रत्येक दिन की कार्रवाई से अवगत कराने को भी कहा गया।
● सड़कों पर स्थापित ब्लैक स्पॉट्स, अवैध कट तथा अन्य दुर्घटना घटित कारणों का विश्लेषण तथा सुधारात्मक कार्यवाही की समीक्षा की गयी जिसमें अध्यक्ष द्वारा अगली बैठक में चिन्हित सभी ब्लैक स्पॉट, अवैध कट तथा उनके निराकरण हेतु की गयी कार्रवाई के साथ साक्ष्य हेतु फोटो भी उपलब्ध कराने को कहा गया।
● टोल प्लाजा पर “वे-इन-मोशन” प्रणाली की स्थापना एवं ओवरलोड वाहनों की प्राप्त सूची के आधार पर प्रवर्तन कार्यवाही की समीक्षा के दौरान ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध कृत कार्यवाही की समीक्षा की गयी जिसमें ओवरलोडिंग पर लगातार निर्देशों के बावजूद नियंत्रण नहीं होने पर उन्होंने जिम्मेदारी तय करने को निर्देशित किया तथा सभी टोल प्लाजा पर नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए ओवरलोडिंग के खिलाफ लगातार अभियान चलाने को निर्देशित किया ताकि सड़कों को सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने टोल प्लाजा के कर्मचारियों को ओवरलोड ट्रकों की सूचि परिवहन विभाग को मुहैया कराने को निर्देशित किया ताकि संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
● सभी डिवाइडर पर रिफ्लेक्टिव टेप, डाईवर्जन बोर्ड लगाते हुए सर्विस लेन पर बड़े वाहनों को प्रतिबंधित करने को कहा गया। हरहुआ क्षेत्र में चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर अगले एक सप्ताह में रिफ्लेक्टिव टेप लगाते हुए उसका उचित प्रबंध नहीं करने पर राष्ट्रीय राजमार्ग के संबंधित प्राधिकारी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जायेगी।
● परिवहन विभाग द्वारा विगत दिसंबर माह में वाराणसी में चिन्हित 9 ब्लैक स्पॉट्स पर लोकनिर्माण विभाग द्वारा अभी तक कार्रवाई नहीं किये जाने पर लोकनिर्माण विभाग के एक्सईएन को स्पष्टीकरण जारी करते हुए अगले तीन दिन में उक्त के निराकरण हेतु कार्रवाई नहीं होने पर संबंधित के खिलाफ निलम्बन की कार्रवाई को निर्देशित किया गया।
● वाहन चालकों का राजकीय चिकित्सालयों में स्वास्थ्य जांच कार्ड के अनुसार नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित कराते हुए अनफिट पाये जाने पर उनके ड्राइविंग लाइसेंस को जब्त करते हुए उनके फिट होने के उपरांत प्रस्तुतीकरण देने पर ही उनको ड्राइविंग लाइसेंस दिया जाये।
● मा० सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी द्वारा दिए गये निर्देशों के अनुपालन में सड़क सुरक्षा के विभिन्न बिन्दुओं पर प्रवर्तन कार्यवाही की समीक्षा के दौरान नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस के सहयोग से अभियान चलाने तथा राजमार्गों आदि पर नशा स्पॉट को चिन्हित भी किया जाये ताकि प्रतिदिन इनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।
● चालू वर्ष में जनपद स्तर पर गठित "जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति" तथा "जिला विद्यालय परिवहन यान सुरक्षा समिति” एवं गत बैठक में समिति द्वारा लिए गए निर्णयों की समीक्षा की गयी जिसमें मंडलायुक्त द्वारा विद्यालय समिति की बैठक करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी को लेकर स्कूली वाहनों के विरुद्ध लगातार विशेष चेकिंग अभियान चलाते हुए अगले एक महीने लगातार तक उन सभी वाहनों को चिन्हित करने को कहा गया जिसमें क्षमता से ज्यादे बच्चे बैठाये गये हों तथा ऐसे वाहनों, अभिभावकों के खिलाफ बच्चे की जान खतरे में डालने पर नोटिस जारी करते हुए एफआईआर दर्ज कराने तथा संबंधित की कार्रवाई की विज्ञप्ति जारी करने को कहा ताकि बच्चों के खिलाफ होने वाले हादसों पर पूरी तरह रोक लगायी जा सके।
● नगरीय क्षेत्र में यातायात व्यवस्था, पार्किंग, सड़कों पर अवैध अतिक्रमण व अवैध बस / टेम्पो-टैक्सी अड्डा के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही को निर्देशित किया गया।
● विभिन्न श्रोतों से सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावित व्यक्तियों को मिलने वाली सहायता राशि का पर्यवेक्षण / अनुश्रवण तथा “हिट एण्ड रन" योजना के तहत सहायता राशि प्रदान की जाती जिसमें घायल व्यक्ति को पच्चास हजार तथा मृतक के उत्तराधिकारी को दो लाख देने का प्रावधान है की भी समीक्षा की गयी।
● परिवहन विभाग को ट्राफिक पुलिस के साथ मिलकर गुड सेमेरिटन योजना को लागू कराने को कहा गया जिसमें घायल व्यक्ति की मदद करने वाले को प्रोत्साहन स्वरूप पांच हजार रुपये नगद देने का प्रावधान किया गया है।
● विभाग द्वारा 2 अक्तूबर से 16 अक्तूबर तक "सड़क सुरक्षा पखवाड़ा" का आयोजन किया जा रहा जिसकी भी समीक्षा बैठक में की गयी जिसके प्रभावी क्रियान्वयन को मंडलायुक्त ने निर्देशित किया।
● बैठक में विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), मंडल के जिलों के परिवहन विभाग के अधिकारियों समेत राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी उपस्थित रहे।
Om Prakash Rajbhar बोले आदर्श समाज के निर्माण में स्काउट गाइड का योगदान सराहनीय
भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के स्थापना दिवस सप्ताह का समापन जमीयत यूथ क्लब के बच्चों ने किया मंत्री ओपी राजभर का अभिनंदन Varanasi (dil India li...
-
मुकम्मल की कुरान तो हाफिज साहेब को मिला इनाम में Varanasi (dil India live). अमूमन मस्जिदों में मुक़द्दस रमजान की खास नमाज़ तरावीह मुकम्मल कर...
-
सुल्तान ने 275 लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण निःशुल्क दवा वितरित की गई व 25 गुमशुदा बच्चों को अभिभावकों से मिलाया गया Varanasi (dil India...
-
असामाजिक तत्वों से समाज का सभी वर्ग संयुक्त रुप से करे मुकाबला : हाफिज़ उबैदुल्लाह सांप्रदायिक तत्व देश के विकास में हैं बाधक, ऐसे तत्वों के...