गुरुवार, 30 मई 2024

BHU के डा. ओमशंकर ने तोड़ा आमरण अनशन, लड़ेंगे कानूनी लड़ाई


Varanasi (dil India live). बीएचयू कार्डियोलाजी विभाग में मरीजों को बेड उपलब्ध कराने और भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे डा. ओमशंकर ने गुरुवार को 20 वें दिन अपना अनशन समाप्त  कर दिया। महात्मा गांधी के प्रपौत्र और गांधीवादी चिंतक तुषार गांधी ने जूस पिलाकर उनका अनशन समाप्त कराया। प्रोफेसर ने अब न्याय के लिए कानूनी लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है।

इस दौरान प्रोफेसर ने कहा कि यदि समाज को गरीब और वंचित की खाई से बाहर निकालना है तो समाज के गरीबों के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से 10 फीसद बजट उनके शिक्षा व स्वास्थ्य के लिए देना जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि लोग आज उठकर संघर्ष नहीं करेंगे तो न तो संविधान बचेगा और न देश। बीएचयू इसका नमूना है कि कैसे यहां संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि अब कानून लड़ागी लड़ी जाएगी। 

बीएचयू के हृदय रोग विशेषज्ञ व कार्डियोलाजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ओमशंकर हृदय रोगियों के लिए बेड उपलब्ध कराने की मांग को लेकर पिछले 20 दिनों से अनशन पर बैठे थे। उन्होंने पहले वीसी आवास के बाहर अपना अनशन शुरू किया, लेकिन अधिकारियों के समझाने के बाद अपने चेंबर के बाहर अनशन पर बैठ गए। इसी बीच बीएचयू प्रशासन की ओर से उन्हें विभागाध्यक्ष पद से हटा दिया था। तुषार गांधी के साथ ही प्रोफेसर आनंद कुमार, मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी व अन्य लोग भी मौजूद रहे।

बुधवार, 29 मई 2024

भीषण गर्मी से राहत देने सड़क पर उतरा गरीब नवाज़ रीलीफ फाउंडेशन

राहगीरों को खिलाया बिस्कुट, पिलाया शर्बत



Varanasi (dil India live). एक तरफ भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। भीषण गर्मी से लोगों को राहत देने के ही मकसद से दावते इस्लामी इंडिया द्वारा संचालित गरीब नवाज़ रीलीफ फाउंडेशन सड़क पर उतरा कर लोगों को राहत देने की कोशिश कर रहा है। भीषण गर्मी में फांउडेशन के मेम्बर्स ने शहर के आदमपुरा, बड़ी बाजार समेत कई जगहों पर ठंडा पानी और मीठा शर्बत आम राहगीरों को पिलाकर खिदमत की।

दावते इस्लामी के मेम्बर डाक्टर साजिद अततारी ने मीडिया से कहा कि गरीब तपका भीषण गर्मी का ज्यादा शिकार हो रहा है क्योंकि उसे रोज कमाने के बाद ही दो जून की रोटी नसीब होती है। ऐसे में थोड़ी सी राहत देने की कोशिश गरीब नवाज़ रीलीफ फाउंडेशन ने किया है उन्हें इस भीषण गर्मी में शर्बत और ठंडा पानी पिलाने की। अगर थोड़ी थोड़ी कोशिश अन्य संस्थाओं द्वारा भी की जाएं तो राहगीरों को काफी राहत मिल सकती है। इस मौके पर डा. मुबससिर, डा. शम्स तबरेज, अफरोज अततारी, मुस्तकीम अततारी, शाहिद अततारी, शमीम अततारी, मो. शाहाब, मो. वसीम आदि मौजूद थे।

मंगलवार, 28 मई 2024

सपा सरकार के पूर्व मंत्री हाजी इकराम कुरैशी पहुंचे बनारस

भाजपा सरकार पर इकराम कुरैशी ने किया तीख़ा प्रहार

बोले, गंगा सफाई के नाम पर हुई केवल लूटपाट


Varanasi (dil India live). समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री हाजी  इकराम कुरैशी इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अजय राय के लिए वोट मांगने  मंगलवार को वाराणसी में थे। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि गंगा सफाई के नाम पर केवल लूटमार मची हुई। बनारस के बुनकरों के साथ प्रदेश के छात्रों, नवजवान व महिलाओं का जो हाल है वो बयां करने के लायक नहीं है। हाजी एकराम ने कहा देश में लोग अलग लोकसभा से सांसद चुनते है। लेकिन बनारस के मतदाता बनारस के साथ ही साथ इस देश का प्रधानमंत्री भी चुना था कि बनारस के लोगों का सपना साकार होगा मगर अफसोस कि बात है की पीएम मोदी ने सभी कि उम्मीदों पर पानी फेरने का काम किया। इससे पहले अशफाक अहमद, बब्लू कुरैशी, शहनवाज खान, अहमद रज़ा बाबू, सलमान खान, नदीम रजा, सैफ अंसारी, शादाब राइन, कलाम कुरैशी, आलम शेख, वसीम राइन आदि ने बनारस पहुंचने पर उनका जोरदार इस्तकबाल किया।

मतदान से पूर्व सीवर जाम की समस्या से मिले निजात तो बने बात

सरसौली में महीने भर से है सीवर जाम, अब घरों में भी हो रहा ओवर फ्लो 


Varanasi (dil India live)। पंचकोशी रोड स्थित सरसौली वार्ड में सरसौली-वृंदावन नगर कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर  कई दिनों से सीवर जाम होने तथा सीवर का पानी मुख्य सड़क पर कई दिनों से इकट्ठा होने से जहां लोगों में रोष व्याप्त है वहीं उधर से आनेजाने वाले राहगीरों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस भीषण गर्मी में सीवर जाम होने से लोग परेशान हैं। परेशानी की सबसे बड़ी वजह यह भी है कि सीवर लोगों के घरों में ओवर फ्लो कर रहा है। जिससे आसपास के निवासियों का गुज़र बसर करना दूभर हो गया है ।

आसपास के लोगो द्वारा संबंधित अधिकारियों से कई बार इस संदर्भ में शिकायत भी दर्ज कराई गई लेकिन अभी तक समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। क्षेत्रीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि मतदान के पूर्व सीवर जाम की समस्या से अगर लोगों को निजात नहीं मिलती है तो लोगों को मतदान करने जाते समय बहुत परेशानियां का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए मतदान से पूर्व सीवर जाम दुरुस्त किया जाए।

रविवार, 26 मई 2024

st. mary's English School : समर कैंप में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

Azamgarh (dil India live). सेंट मेरीज इंग्लिश स्कूल में समर कैंप ''Beat the heat'' का सफल आयोजन 24 मई से किया गया जो सोमवार को सम्पन्न होगा। 

सेंट मेरीज में आयोजित समर कैंप में बच्चों ने कैंप के जरिए कई तरह के आउट डोर, इनडोर गेम्स खेलें, पेंटिंग्स बनाई। इस दौरान स्टूडेंट्स ने इन एकटीवीटी के जरिए अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल के प्रबंधक चंगेज खां की अगुवाई में हुए आयोजन में तरह तरह के गेम्स के साथ ही बच्चों ने खूब मस्ती की। खां ने कहा कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स का स्कूल प्रबंधन की ओर से सम्मान भी किया जाएगा। नीचे देखें तस्वीरों में सेंट मेरीज इंग्लिश स्कूल की प्रतिभाएं...












Priyanka Gandhi Vadra or dimple Yadav काशी की गलियों में घूमी, किया दर्शन पूजन बनाया माहौल

प्रियंका गांधी और डिंपल यादव ने रोड शो कर मांगा अजय राय के लिए वोट  






Varanasi (dil India live)। सातवें और अंतिम चरण का वाराणसी लोकसभा सीट पर एक जून को मतदान है। यहां से पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय व बसपा के अतहर जमाल लारी मैदान में है। इंडिया गठबंधन की ओर से शनिवार को प्रियंका गांधी वाड्रा और सांसद डिंपल यादव ने रोड शो किया। प्रियंका गांधी और डिंपल यादव ने रोड शो कर जहां इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अजय राय के लिए वोट मांगे वहीं काशी की गलियों में घूमकर जनसंपर्क किया और मंदिरों में दर्शन पूजन कर अजय राय के लिए माहौल बनाया।

सबसे पहले प्रियंका और डिंपल ने काल भैरव के दर्शन किए। प्रियंका गांधी हाथ में रुद्राक्ष की माला पहने दिखाई दीं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी की मैनपुरी से मौजूदा सांसद डिंपल यादव ने 'इंडिया’ गठबंधन' के प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में यादगार रोड शो किया।प्रियंका गांधी और डिंपल यादव ने दुर्गाकुंड स्थित मां कूष्मांडा के दर्शन पूजन कर रोड शो की शुरुआत की। इसके पूर्व प्रियंका गांधी और डिंपल यादव बाबतपुर हवाई अड्डे से सीधे बाबा काल भैरव के दरबार पहुंचीं। रोड शो के दौरान दोनों नेताओं ने जगह-जगह रुक कर जनता से ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के लिए समर्थन मांगा।

समाजवादी पार्टी ने 'एक्स' पर लिखा कि सपा सांसद डिंपल यादव एवं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने वाराणसी में काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। प्रियंका गांधी ने रोड शो की शुरुआत में 'एक्स' पर लिखा कि देवाधिदेव महादेव भगवान शिव की नगरी काशी में रोड शो। वाराणसी में 'इंडिया' की आंधी, जीतेगा 'इंडिया'।रोड शो के दौरान खुली गाड़ी में प्रियंका, डिंपल के साथ ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय भी लोगों का अभिवादन करते हुए दिखे। रोड शो में  उमड़ा जनसैलाब इंडिया गठबंधन के नेतृत्व और कार्यकर्ताओं का हौसला बुलंद कर रहा था। रास्ते में जगह-जगह गुलाब की पंखुड़ियों से लोगों ने रोड शो का स्वागत किया। सड़क के दोनों ओर ‘इंडिया’ गठबंधन के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के झंडे लहराते हुए ‘प्रियंका-डिंपल जिंदाबाद’ के नारे लगा रहे थे। कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर प्रियंका और डिंपल भी हाथ जोड़कर उनका अभिवादन स्वीकार कर रही थीं।कांग्रेस प्रवक्ता शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि दोनों महिला नेताओं ने दुर्गा मंदिर से रोड शो की शुरूआत की, जो मानस मंदिर, त्रिदेव मंदिर, संकटमोचन मंदिर, रविदास गेट, लंका महामना प्रतिमा तक पहुंचा। यहां से ट्रॉमा सेंटर के गेट पर पहुंचने पर डिंपल यादव किसी कारणवश रोड शो से निकल कर अपनी गाड़ी में बैठकर चली गईं। यहां से प्रियंका गांधी गठबंधन प्रत्याशी अजय राय के साथ भगवानपुर, छित्तूपुर, सीर गोवर्धन स्थित संत रविदास मंदिर तक गईं, जहां दर्शन पूजन के बाद रोड शो समाप्त हो गया। यह रोड शो करीब दो घंटे तक चला। हाजी ओकास अंसारी ने कहा कि सभी वर्गों का कांग्रेस को सपोर्ट मिल रहा है।

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का किया गया जोरदार स्वागत


Varanasi (dil India live). भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी का वाराणसी आगमन लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चे के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राज्य अल्पसंख्यक आयोग उत्तर प्रदेश सरकार के सदस्य हैदर (Haidar) अब्बास चांद के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने जोरदार स्वागत किया। स्वागत करने वालों में प्रमुख लोगों में ऑल इंडिया शिया मुस्लिम महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अरशद आब्दी, भाजपा अल्पंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य मोहम्मद सद्दाम, प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी अनवर अंसारी, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य मो मोबीन, परवेज आज़मी, डॉक्टर गुफरान अहमद, यासिर खा, इम्तियाज जमा खान, जाबिर सिद्दीकी, शाहिद खान, रुस्तम अंसारी, वसीम अकरम, अफरोज आलम  आदि लोग उपस्थित रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी का तीन दिवसीय चुनावी दौरा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अल्पसंख्यकों से संवाद के लिए प्रस्तावित है।

Varanasi : गुटखा व्यवसायी ने खुद को गोली से उड़ाया

व्यापारी ने खुद को अपनी ही लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारी, मचा कोहराम  सरफराज अहमद Varanasi (dil India live)। चेतगंज थाना के पान दरीबा के काली...