मंगलवार, 23 अप्रैल 2024

परिषदीय स्कूलों के बच्चे भीषण गर्मी में उबल रहे हैं

स्कूलों का समय 11 बजे तक किए जाने की उठी मांग 


Varanasi (dil India live). परिषदीय स्कूलों के बच्चे भीषण आग बरसाने वाली गर्मी में उबल रहें हैं मगर शासन प्रशासन  उनकी समस्याओं का हल निकालने में इतना विलंब कर रहा है इसका खामियाजा भुगत रहे हैं मासूम बच्चे। उक्त बातें एक प्रेस विज्ञप्ति में प्राथमिक शिक्षक संघ पंजीयन संख्या 1160 के जिलाध्यक्ष महेंद्र बहादुर सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि पहले जिलाधिकारी महोदय वाराणसी का आदेश आया कि भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों का समय 12.30 बजे तक किया जाता है जिसका सभी ने स्वागत किया और उस आदेश के तहत बच्चे भी भीषण लू शुरू होने से पहले अपने अपने घरों में पहुंच जाते थे मगर हाल में भीषण गर्मी के बावजूद जिलाधिकारी के भौगोलिक स्थिति को देखते हुए पूर्व में जारी किए गए समसामयिक आदेश को  रद्द कर दिया गया और नया आदेश बेसिक शिक्षा निदेशक का आ गया दोपहर 2 बजे तक स्कूल चलाने का। दूसरी तरफ मौसम विभाग दोपहर में बिना किसी अतिआवश्यक कार्य के घरों से बाहर न निकलने की चेतावनी जारी कर  रहा है वहीं दोपहर में मासूम बच्चे लू और भीषण गर्मी की तपिश को झेलने को विवश है मैं मांग करता हूं कि भीषण गर्मी और लू की तपिश को देखते हुए विद्यालय का संचालन सुबह 7.30 बजे से 11 बजे तक रखा जाए यही अभिभावकों की भी मांग है। यह निर्णय सरकारी, गैर सरकारी, मिशनरी स्कूलों और मदरसों पर भी जारी हो।

शनिवार, 20 अप्रैल 2024

हाईस्कूल में जनपद टॉपर निवेदिता पाण्डेय व यशस्वी चौरसिया ने किया गुरुनानक स्कूल का नाम रौशन

गुरुनानक इंग्लिश स्कूल का हाईस्कूल, इण्टर का परिणाम शत-प्रतिशत


Varanasi (dil India live)। गुरुनानक इंग्लिश मीडियम स्कूल, गुरुबाग का हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा का परिणाम इस बार भी शत-प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में जनपद टॉपर  निवेदिता पाण्डेय व यशस्वी चौरसिया ने 94.50% अंक प्राप्त कर विद्यालय के परीक्षा फल में प्रथम स्थान पाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया। वैभवी श्रीवास्तव ने 90.60% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा अंकिता आर्या ने 89.00% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही। इण्टर विज्ञान वर्ग में विद्यालय की उन्नति गौड़ व काजल ने 86.00% अंक प्राप्त कर विद्यालय परीक्षाफल में प्रथम स्थान, सोहा ने 85.80% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा आयशा आफरीन ने 84.80% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही। वाणिज्य वर्ग में सविता ने 81.80% अंक प्राप्त कर विद्यालय परीक्षाफल में प्रथम स्थान, दिव्या चक्रवर्ती ने 80.20% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा श्रृखंला अग्रहरी ने 79. 60% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही। कला वर्ग में अदिति यादव व कु० उन्नति सिंह ने 72.60% अंक प्राप्त कर विद्यालय परीक्षाफल में प्रथम स्थान, तोशिता चक्रवर्ती ने 70.60% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा तनुश्री रस्तोगी ने 70.00% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही। विद्यालय की निदेशिका जगजीत कौर ने सभी बच्चों को सफलता के लिये अपनी हार्दिक बधाई एवं आशीर्वाद दिया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नीलू कौर ने कहा कि इसके पीछे हमारी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं के साथ बच्चों ने कड़ी मेहनत की है ये उसका परिणाम है। प्रधानाध्यापिका सुश्री नीलू कौर ने छात्राओं एवं शिक्षक/शिक्षिकाओं को शुभकामनाएँ एवं बधाई दी। परीक्षा परिणाम आने पर विद्यालय प्रबंध समिति ने विद्यालय की निदेशिका, प्रधानाध्यापिका एवं अभिभावकों तथा छात्राओं को शुभकामनाएँ एवं बधाई दी। 
अपनी खबरें हमारे नीचे दिए what's up चैनल पर भी देखें-:

https://whatsapp.com/channel/0029VaADdtV1dAw7WQgj3g1Z

देखिए बनारस के इंटर के टापर अनुज ने क्या कहा

IAS अधिकारी बन कर देश सेवा करना चाहता है अनुज


Varanasi (dil India live)। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट शनिवार को ज़ारी हो गया। इंटरमीडिएट में वाराणसी के अनुज मिश्रा ने टॉप कर पूरे जनपद का मान बढ़ाया है। पिंडरा के खालिसपुर के रहने वाले अनुज कुमार मिश्रा को इंटरमीडिएट‌ की परीक्षा में 96.80 अंक प्राप्त हुए हैं। अनुज को 500 में 484 अंक पाकर सफलता का यह मुकाम हासिल किया है। 

अनुज की शिक्षा उनके गांव के ही संत नारायण बाबा पब्लिक स्कूल से हुई है। अनुज ने बताया कि पहले वह कोचिंग और घर कुल मिलाकर 14 घंटे पढ़ाई करते थे, जब परीक्षा की घड़ी आई तो कई बार रात भर जग कर भी पढ़ाई करनी पड़ी। अनुज ने बताया कि पूरे दिन में वह 14-16 घंटे पढ़ाई करते थे। उनके पढ़ाई में उनके पिता सुशील और उनकी मां भी पूरा सहयोग करती थीं। उनका सपना आईएएस बनना है। जिससे वह अफसर बनकर देश की सेवा कर सकें। बता दें कि अनुज के पिता सुशील मिश्रा स्वयं अध्यापक हैं और वह जिस स्कूल में पढ़ाते हैं, अनुज ने भी उसी स्कूल से टॉप किया है। अनुज की इस सफलता के बाद उनके घर में ख़ुशी का माहौल है। शुभचिंतक बधाई देने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं। इसके अलावा स्कूल के शिक्षकों ने भी अनुज के घर पहुंचकर बधाइयां दी।

शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024

UP Board RESULT 2024: इंतजार खत्म, 20 अप्रैल को जारी होगा रिजल्ट

यूपी बोर्ड 10 वीं और 12 वीं कल जारी होगा रिजल्ट



Varanasi (dil India live). यूपी बोर्ड कक्षा 10 वीं और 12 वीं के छात्र बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। इनका यह इंतजार शनिवार की दोपहर दो बजे खत्म हो जाएगा। शुक्रवार को बोर्ड के सचिव द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि 2024 की हाईस्कूल और इंटरमीजिएट परीक्षा का परीक्षाफल 20 अप्रैल को दोपहर दो बजे माध्यमिक शिक्षा परिषद मुख्यालय प्रयागराज से घोषित किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने पर छात्र बोर्ड की निम्नलिखित आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना परिणाम देख सकेंगे।

websites at upresults.nic.in,  upmsp.edu.in OR result.upmsp.edu.in

जनाबे सैय्यदा का रौज़ा तोड़े जाने के विरोध में निकला जुलूस

हाय ज़ेहरा... की सदा के साथ उमड़ा हज़ारों का हुजूम




Varanasi (dil India live)। अंजुमन हैदरी के तत्वाधान में शहर की मातमी अंजुमनों की अपील पर गुरुवार को 10 बजे दिन में कालीमहल स्थित शिया मस्जिद से जुलूस उठाया गया जो अपने पारम्परिक रास्तों नईसड़क, दालमंडी, चौक, बुलानाला, मैदागिन, विशेश्वरगंज होता हुआ 1 बजे दिन में शिया जामा मस्जिद, दारानगर पहुँचकर जलसे में परिवर्तित हो गया। अंजुमन हैदरी के प्रेसिडेंट सैय्यद अब्बास मुर्तुज़ा शम्सी के निर्देशन एवं जनरल सेक्रेटरी नायब रज़ा के संयोजन में चल रहे इस जुलूस में बनारस की सभी मातमी अंजुमनों ने शिरकत की।

    जुलूस में चल रहे हज़ारों अकीदतमंद "आले सऊद होश में आओ.. ज़हरा का रौज़ा जल्द बनाओ" की आवाज़ बुलंद कर रहे थे। बनारस के उलेमा की क़यादत में चलने वाला ये जुलूस जब शिया जामा मस्जिद पहुँचा तो जलसे का आयोजन हुआ जिसमें तक़रीर करते हुए मौलाना तौसीफ़ अली, मौलाना अमीन हैदर एवं हाजी फ़रमान हैदर ने भारत सरकार से मांग की वो उनकी आस्था का मान रखते हुए सऊदी सरकार पर दबाव बनाए और उनकी मांग को पूरा करने की कोशिश करे। तत्पश्चात साइन किया हुआ मेमोरेंडम महामहिम राष्ट्रपति जी के माध्यम से संयुक्त राष्ट्र के महासचिव को भेजा गया। जलसे के बाद मजलिस को ख़िताब करते हुए मौलाना अक़ील हुसैनी ने कहा कि कल जब मुहम्मद साहब के घर वाले इस दुनिया में थे तब भी उन्हें चैन से रहने नहीं दिया गया और सब को शहीद किया गया और आज भी उनकी क़ब्रों को ढहा कर ज़ुल्म का सिलसिला जारी है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जलसे का संचालन सैय्यद अब्बास मुर्तज़ा शम्सी ने किया। जुलूस में शहर बनारस की सभी मातमी अंजुमनों समेत मौलाना ज़मीर हसन साहब, मौलाना नदीम असग़र साहब, मौलाना अमीन हैदर साहब, मौलाना मेहदी रज़ा साहब, मौलाना इश्तियाक अली साहब, मौलाना मुहम्मद हुसैनी साहब, मौलाना इबनुल हसन साहब, मुनाज़िर हुसैन मंजु आदि मौजूद थे।

पता हो कि आज से 101 वर्ष पूर्व हिजरी माह शव्वाल की 8 तारीख को सऊदी अरब की तत्कालीन हुकूमत नें पैग़म्बर मुहम्मद साहब की इकलौती बेटी जनाबे सैय्यदा और 4 इमामों की क़ब्रों पर बने आलीशान रौज़ों को बुलडोज़र चला कर गिरा दिया था जिससे पूरी दुनिया में मुहम्मद साहब के परिवार से आस्था रखने वालों में ग़म ओ गुस्से की लहर दौड़ गई थी। विगत 100 साल से आज तक बनारस में अंजुमन हैदरी के तत्वाधान में विरोध स्वरूप एक जुलूस उठाया जाता है और सऊदी सरकार से उन रौज़ों के पुनर्निर्माण की मांग की जाती है।

बुधवार, 17 अप्रैल 2024

सईद अहमद एडवोकेट का गौरीगंज में इंतकाल


Varanasi (dil India live). बागहाडा के पूर्व सभासद,  वाराणसी के मशहूर अधिवक्ता व समाजसेवी हाजी सईद अहमद एडवोकेट का गौरीगंज सिथत दौलतखाने पर आज इंतकाल हो गया, वो तकरीबन 70 साल के थे। उनके इंतकाल से कौम और शहर की बड़ी क्षति हुई है। पेशे से अधिवक्ता, पूर्व पार्षद व समाज सुधार की दिशा में मरहूम सईद अहमद एडवोकेट का काफी योगदान था। उनके इंतकाल की खबर जैसे ही सोशल मीडिया में वायरल हुई हर तरफ अफसोस की लहर दौड़ गई। उनके दौलतखाने पर उनके तमाम अज़ीज़, मोवककील व रिश्ते-नातेदारों का हुजूम जुट गया। उनकी मिट्टी भवनिया कब्रिस्तान में पड़ेगी।

बिशप ने वाराणसी में किया बड़ा बदलाव

लाल गिरजाघर और सेंट मेरीज इंग्लिश चर्च के नये पादरी बने इकबाल मसीह 






Varanasi (dil India live)। लाल गिरजाघर और सेंट मेरीज इंग्लिश चर्च के इकबाल नये पादरी होंगे इकबाल मसीह। वो ऐतिहासिक सेंट मेरीज इंग्लिश चर्च और कैंटोनमेंट के लाल गिरजाघर के पादरी संजय दान की जगह लेंगे। इकबाल मसीह के पास अब तक मुगलसराय और चुनार के चर्च का चार्ज था मगर पिछले दिनों उनका वाराणसी के चर्च में स्थानांतरण होने के बाद अब संभवतः 21 अप्रैल को वो लाल चर्च का पदभार ग्रहण करेंगे। उनके स्थान पर मुगलसराय संजय दान को भेजा गया है। हालांकि अभी संजय दान को मुगलसराय जाने से रोकने की भी कवायद शुरू हो गई है। इस संबंध में एक पत्र भी बिशप मोरिस एडगर दान को लिखा गया है। सूत्रों की मानें तो लखनऊ डायोसिस को मजबूत करने के लिए बिशप दान लगातार प्रयास कर रहे हैं इसी दिशा में एक ही स्थान पर डटे पादरियों का तबादला भी दूसरी जगहों पर किया जा रहा है ताकि स्थानीय राजनीत का असर चर्चेज के कामों में न आए।

Om Prakash Rajbhar बोले आदर्श समाज के निर्माण में स्काउट गाइड का योगदान सराहनीय

भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के स्थापना दिवस सप्ताह का समापन जमीयत यूथ क्लब के बच्चों ने किया मंत्री ओपी राजभर का अभिनंदन Varanasi (dil India li...