मंगलवार, 19 सितंबर 2023

चिकन गुनिया, डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम के लिए दवा वितरण आज

जागरुकता एवं बचाव कार्य में जुटी प्रबुद्ध जन काशी संस्था 


Varanasi (dil India live). चिकन गुनिया, डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम एवं बचाव के लिए प्रबुद्ध जन काशी संस्था के डा. संजय सिंह गौतम द्वारा जन जागरूकता अभियान एवं दवा वितरण का कार्य पिछले एक सप्ताह से अलग अलग क्षेत्रों में चल रहा है। डा. संजय सिंह गौतम ने बताया कि आज 19 सितंबर मंगलवार को शाम 4:00 से 6:00 बजे भोजुबीर सिंधोरा मार्ग पर मीरापुर बसही चौराहा स्थित चंद्र वाटिका में दवा वितरण एवं परामर्श का कार्य संपन्न होना है। इस अवसर पर विशेष उपस्थिति डॉ. नेहा गुप्ता एम.डी. होम्योपैथी की रहेगी। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आयोजन में अपने परिचितों को भी सूचित करने की कृपा करें जिससे अधिकाधिक लोग लाभ ले सके।

सोमवार, 18 सितंबर 2023

Jain dharam का पर्युषण 19 सितंबर से 2 अक्टूबर तक।

दस दिनों तक जैनी करेंगे आराधना व आत्मसाधना



Varanasi (dil India live).  18.09.2023. जैन धर्म (Jain dharam) का प्रमुख दशलक्षण महापर्व (पर्युषण) कल 19 सितंबर से प्रारंभ हो रहा है। आत्मशुद्धी के इस महापर्व को जैन धर्म में पर्वराज भी कंहा जाता है। दस दिनो तक चलने वाले इस पर्व में नगर की सभी जैन मंदिरो में श्रद्धालु आराधना एवं आत्मसाधना करते है। 

पर्युषण का अर्थ है स्वयं के निकट होना। परिधी से केंद्र की ओर लौटना। परि+उषण, परि का मतलब है चारों ओर से, उषण का अर्थ है दाह। जिस पर्व में कर्मो का दाह यानी विनाश किया जाए, वह पर्युषण है। अवगुणों को दूर कर अंतर ज्योति को जगाने की साधना में संलग्न रहना ही पर्युषण है। 

श्री दिगम्बर जैन समाज काशी के तत्वावधान में मंगलवार 19 सितंबर से प्रातः बेला से ही नगर की सभी जैन मंदिरो में धर्मावलम्बी अपने कर्मो की निर्जरा करने हेतु  व्रत, उपवास, धर्म ध्यान, मंत्रजाप, आचार्य भक्ति, प्रतिकमण, जिनेन्द्र स्तुति, योग ध्यान अनेको धार्मिक कृत्य करेगे। सायंकाल भजन, शास्त्र पूजा, जिनवाणी पूजा एवं भंगवनतो की आरती करेगे। 

जैन समाज के उपाध्यक्ष राजेश जैन ने बताया कि 19 सितंबर से 28 सितंबर तक भगवान पार्श्वनाथ जी जन्म स्थली भेलूपुर में प्रातः 7:45 बजे से सामूहिक अभिषेक, संध्या आरती सायंकाल 7 बजे से, शास्त्र प्रवचन पं फूल चन्द प्रेमी (राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित) द्वारा किया जायेगा। श्री दिगम्बर जैन मन्दिर ग्वाल दास साहू लेन में सामूहिक अभिषेक प्रातः 8:30 बजे से एवं रात्रि 8 बजे से धर्म पर प्रवचन व संध्या आरती की जायेगी। श्री दिगम्बर जैन मन्दिर सारनाथ में सामूहिक अभिषेक श्रेयांस वाटिका में बड़ी प्रतिमा जी का प्रातः 7 बजे एवं मंदिर में 7:30 बजे से होगा। 

श्री दिगम्बर जैन मन्दिर खोजवां में अभिषेक व शान्ति धारा सुबह 7 बजे से होगी। सायंकाल शास्त्र प्रवचन डा.मुन्नी पुष्पा जैन द्वारा किया जायेगा। अंनत चतुर्दशी पर्व पर मन्दिर में 48 दीपों द्वारा भक्तामबर दीप अर्चना व महाआरती की जायेगी। सभी जैन मन्दिरो में रविवार 24 सितंबर को सुगन्ध दशमी मनाई जायेगी.अंनत चतुर्दशी पर्व पर गुरुवार 28 सितंबर को श्री दिगम्बर जैन पंचायती मन्दिर ग्वाल दास साहू लेन में सायंकाल 4 बजे से मूलनायक भगवान पार्श्वनाथ जी की बडी प्रतिमा एवं अंनत नाथ भगवान का महामस्तकाभिषेक किया जायेगा.

शनिवार 30 सितंबर को भगवान पार्श्वनाथ जी की जन्म स्थली भेलूपुर में विश्व मैत्री क्षमावाणी कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें अपराहन 1 बजे से पूजन एवं सायंकाल 5 बजे से क्षमावाणी कार्यक्रम आयोजित होगा. रविवार 1 अक्टूबर को श्री दिगम्बर जैन पंचायती मन्दिर ग्वाल दास साहू लेन में सुबह 8बजे से सायं 5 बजे तक णमोकार महामंत्र का पाठ होगा.

रविवार 1 अक्टूबर को ही श्री बिहारी लाल दिगम्बर जैन मन्दिर मैदागिन में भजन संध्या (जागरण) सायंकाल 7बजे से आयोजित किया गया है। सोमवार 2 अक्टूबर को श्री दिगम्बर जैन मन्दिर भेलूपुर में भजन संध्या सायंकाल 7 बजे से आयोजित होगी। 

Kashi sansad सांस्कृतिक महोत्सव में नृत्य, वादन, गायन की बही त्रिवेणी






Varanasi (dil India live).18.09.2023. वाराणसी में नृत्य, वादन, गायन एवम नुक्कड़ जैसी विधाओं में भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव 2023 के जिला स्तरीय नृत्य विधा की प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज दिनांक 18-09-2023 को पद्म विभूषण गिरजा देवी सांस्कृतिक संकुल चौकाघाट मे प्रातः 10:00 बजे मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री सुनील कुमार पटेल रोहनिया विधानसभा के कर कमलों से द्वीप प्रज्जवलित कर प्रारम्भ किया गया। आज नृत्य विधा में कुल 171 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया. 10 से 18 आयु वर्ग में 119, 19 से 40 आयु वर्ग में 39, 40 से अधिक आयु वर्ग में 13 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर श्री अवध किशोर सिंह डी आई ओ एस, बीएसए डॉ. अरविंद पाठक, अपर नगर आयुक्त दुष्यंत मौर्य, खण्ड शिक्षा अधिकारी चिरईगांव प्रीति सिंह, जोनल अधिकारी वरुणापार जोन संजय तिवारी, कार्यक्रम स्थल प्रभारी परमानन्द सिंह, डॉ. प्रभास कुमार झा, डॉ. बृजेश सिंह, महेंद्र बहादुर सिंह जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ 1160 आदि उपस्थित रहे। लोकनृत्य 10 से 18 आयु वर्ग में प्रथम स्थान खुशरीन, द्वितीय स्थान अनन्या मिश्रा, तृतीय स्थान रेयांशी केशरी थी,. 10 से 18 आयु वर्ग ओडिसी में कु अंशिका पटेल विशेष पुरस्कार प्राप्त की. 40 से ऊपर आयु वर्ग में अमित गुप्ता प्रथम स्थान प्राप्त किया. 40 से अधिक आयु वर्ग समूह में रमेश ग्रुप प्रथम और मुन्नी देवी ग्रुप द्वितीय स्थान प्राप्त किया.19 से 40 आयु वर्ग समूह में प्रथम स्थान राजकुमार शर्मा, द्वितीय स्थान तमदोस और तृतीय स्थान रितेश उपाध्याय ने प्राप्त किया.बचे हुए सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार वितरित किया गया. वही इस मौके पर मोहम्मद इमरान, इफ्तेखार अहमद, दीपक कुमार पाण्डेय, रमेश सिंह, रहमत अली, कमलेश दत्त पाण्डेय, सईद, और हजारों की संख्या में बच्चे व दर्शनार्थी मौजूद रहें. निर्णायक मंडल नृत्य में डॉ. विधि नागर , डॉ. जया राय, डॉ. आलोक पांडेय व माला हम्बल रही.अंत में धन्यवाद श्री अवध किशोर सिंह डी आई ओ एस ने किया.

PM Modi से पहलवान की मांग, सांसद सांस्कृतिक महोत्सव में जोड़ी गदा को शामिल किया जाए

Varanasi (dil India live). 18.09.2023. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बेनीपुर सबलपुर निवासी जोड़ी गदा सम्राट जोखू पहलवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहल पर जिस प्रकार काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव कार्यक्रम के दौरान विभिन्न अलग-अलग विधाओं के कलाकारों को अपना कला पेश करने का मौका मिला था। उसी प्रकार हमारे भारतीय खेल जोड़ी,गदा जो काशी का प्रसिद्ध खेल है जो लुप्त होने के कगार पर है उसे भी जीवित रखने के लिए 23 सितंबर को गंजारी में होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में अन्य विभिन्न विधाओं के कलाकारों के साथ जोड़ी गदा के पहलवानों को भी आमंत्रित कर अपने कला को प्रदर्शित करने के लिए उनको मौका दिया जाय।

रविवार, 17 सितंबर 2023

Kashi sansad सांस्कृतिक समारोह में बही नृत्य संगीत की सरिता



Varanasi (dil India live).17.09.2023. काशी सांसद सांस्कृतिक समारोह का जिले स्तर के प्रतिभागियों का रंगारंग उद्घाटन पदम् विभूषण गिरजा देवी संस्कृतिक संकुल वाराणसी  में मुख्य अतिथि मेयर अशोक तिवारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। उसके बाद मुख्य अतिथि को माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह द्वारा किया गया।

इस दौरान नृत्य कार्यक्रम में आज कत्थक व भरत नाट्यम प्रतियगिता हुई जिसमें 60 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। परिणाम इस प्रकार रहा एकल विद्या 10 - 18 वर्ष में प्रथम - स्थान कुमारी अदिति चटर्जी द्वितीय - कुमारी ऋशा तृतीय - अनन्या गुप्ता वही 19-40 वर्ग मे क्रमशः अर्पिता कुमारी, अली प्रकाश, संदीप मौर्य रहे 40 वर्ष से ऊपर श्रीमती सुरेखा कपूर ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

वही इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार पाठक, सहायक नगर आयुक्त/जोनल अधिकारी वरुणापार जोन संजय तिवारी, प्रीति सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी चिरईगांव प्रीति सिंह, डा. प्रभास कुमार झा प्रधानाचार्य प्रभु नारायण इंटर कॉलेज, डॉ बृजेश सिंह प्रधानाचार्य राजकीय क्विंस इन्टर कालेज, महेंद्र बहादुर सिंह जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ 1160, मोहम्मद इमरान, इफ्तेखार अहमद, धीरेंद्र सिंह, रहमत अली, सईद, कमलेश पाण्डेय समेत सैकड़ों दर्शक भी मौजूद थे।

निर्णायक मण्डल में  डॉ. विधि नागर, डॉ जया राय, डॉ आलोक पाण्डेय, पूर्णिमा पाण्डेय रहे वही कार्यक्रम स्थल के प्रभारी श्री परमानंद सिंह प्रधानाचार्य राजकीय हाई स्कूल रामगड़वा  और कार्यक्रम का संचालन अर्चना सिंह व रमेश सिंह ने किया।

Club news: रोटरी मिडटाउन ने किया गुरुजनों को सम्मानित

रोटरी मिडटाउन में दो नए सदस्य हुए शामिल




Varanasi (dil India live).19.09.2023. रोटरी क्लब वाराणासी मिडटाउन द्वारा स्थानीय होटल यथार्थ इन में बतौर मुख्यातिथि डीसीपी काशी जोनआरएस गौतम एवं विशिष्ट अतिथि आईपीएस अनिल सिंह सिसोदिया एवं निवर्तमान मंडलाध्यक्ष अनिल अग्रवाल द्वारा प्रोफेसर. अनिल उपाध्याय, प्रोफेसर जेएस त्रिपाठी, प्रोफेसर अभिषेक पाठक, शालिनी बवाडे, धर्मेंद्र मिश्रा, प्रोफेसर संजय सक्सेना, डॉक्टर एनपी द्विवेदी, नविता श्रीवास्तव आदि गुरुजनों को सम्मानित किया गया। निवर्तमान मंडलाध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने नए सदस्य राजेश मद्धेशिया और राजू राय को पिन पहनाकर क्लब की सदस्यता ग्रहण कराई। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर कुमार आशीष तथा संचालन रोटेरियन आशुतोष द्विवेदी, डॉक्टर नविता श्रीवास्तव एवं रोटेरियन वीरेंद्र कपूर ने तथा धन्यवाद ज्ञापन अभिषेक पांडेय ने किया। कार्यक्रम में सचिव राकेश पांडेय, हरिमोहन शाह, डॉक्टर वीडी तिवारी, डॉक्टर केवीपी सिंह, राजेश गुप्ता आदि रोटेरियन उपस्थित थे। 

खानकाहे बरकातिया के सज्जादनशी तीन को आएंगे बनारस

खानकाहे बरकातिया के सज्जादानशीन प्रो. सैय्यद अमीन मियां मारहरवी के आगमन की तैयारी जोरों पर


Varanasi (dil India live). 17.09.2023. अंजुमन बज्मे कासमी बरकाती बनारस के तत्वधान में 3अकटूबर को मैदान तरक्की-ए-अहले सुन्नत रेवड़ीतालाब में होने वाले जलसे ईद मिलादुन्नबी में भारत की प्रसिद्ध खानकाह मारहरा शरीफ के सज्जादानशीन हजरत सैय्यद अमीन मियां मारहरवी का आगमन हो रहा है. इस अवसर पर पूर्वांचल के हजारों अकीदतमंदों के आने की संभाना जताई जा रही है. कार्यक्रम के दौरान वह लोगों को बरकाती सिलसिले में मुरीद भी करेंगे. यह सूचना मदरसा खानम जान अरदली बाजार के उस्ताद मौलाना अजहरूल कादरी बरकाती ने देते हुए कहा कि अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी ने 2009 में उन्हें विश्व के 500 प्रसिद्ध हस्तियों में 44 वा रैंक दिया था.और भारत सहित विश्व के विभिन्न भागों में उनके लाखों मुरीद हैं. वे अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रह चुके हैं और मौजूदा समय में अलबरकात एजुकेशनल ट्रस्ट के सरपरस्त हैं. सूफिजम विचार धारा के प्रचार प्रसार में इनकी देश दुनिया में अहम भूमिका है.

Om Prakash Rajbhar बोले आदर्श समाज के निर्माण में स्काउट गाइड का योगदान सराहनीय

भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के स्थापना दिवस सप्ताह का समापन जमीयत यूथ क्लब के बच्चों ने किया मंत्री ओपी राजभर का अभिनंदन Varanasi (dil India li...