देखो ईद आयी है खुशिया लायी है…
चांद के दीदार संग शुरू हुआ ईद का जश्न
Varanasi (dil india live) रमज़ान का चांद दिखते ही देश-दुनिया में ईद का जश्न शुरू हो गया। देर रात तक खरीदारों से बाजार गुलज़ार था। इससे पहले लोगों ने अपने घरों, मस्जिदों, मैदानों से चांद का दीदार किया। बता दें कि बनारस में 29 वीं का चांद होने की पुष्टि शहर काजी मौलाना गुलाम यासीन साहब ने दारुल कज़ा (शरई अदालत) से की व इश्तेमाई रुइयते हेलाल कमेटी ने मस्जिद लंगड़े हाफिज से चांद दिखने का ऐलान किया। अब शनिवार को ईद मनाया जाएगा। चांद के ऐलान के साथ ही मुस्लिम इलाकों में रौनक छा गई। लोग रमज़ान का रोज़ा कमयाबी से रखने की खुशी में डूबे नज़र आयें। हर तरफ बहार और खुशिया ही खुशियां दिखाई देने लगी। देश भर में करोडो मुसलमान ईद का खैरमखदम करने को बेताब दिखाई दिये। उधर ईदगाहों और मस्जिदों में ईद की तैयारी पूरी हो चुकी है। ईद की नमाज़ जुमे की सुबह 6.30 बजे से 11 बजे के बीच अदा की जायेगी। इससे पहले पुलिस प्रशासन ने ईद सकुशल संपन्न कराने कि तैयारियों को लेकर रुट मार्च किया।
सेवईयों को तैयार करने में जुटी ख्वातीन
घरों में ईद की तैयारियों में ख्वातीन देर रात तक लगी रही, सेवईयों से लेकर तमाम पकवान घरों में तैयार किये जा रहे थे तो वहीं सजने संवरने की भी तैयारी हो रही थी।
ईद पर रखें लोगों का खास ख्याल
वाराणसी के उलेमा ने लोगों से अपील की है कि लोग अपने पड़ोसियों और गरीबों का ख्याल रखें। ऐसा न हो कि आपके पड़ोस में ईद के दिन कोई भूखा रह जाये। उन्होंने कहा कि ईद की खुशी में इस बात का पूरा ख्याल रखें कि सभी इस दिन खुशी मनायें और वतन से मोहब्बत की दुआ मांगे, भलाई और परोपकारी के रास्ते पर चलें, किसी को बुरा न कहें।
पूरी रात चला एसएमएस का दौर
रमज़ान का एक माह का रोज़ा कामयाबी से पूरा होते ही शहर में ईद मुबारक और ईद से मिलते जुलते तमाम मुबारकबाद मैसेज व एसएमएस लोगों ने अपने मोबाइल से अज़ीज़ों को भेजा। कम्प्यूटर, लेपटाप और स्मार्ट फोन पर ई-मेल के ज़रिये व वाट्स एप, फेसबुक, ईस्टाग्राम व टेलीग्राम से भी लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी। ईद की खुशियों में सबसे ज्यादा बच्चे और यंगेस्टर्स डूबे दिखाई दिये जो एक दूसरे को ऐसे पैगाम आदान-प्रदान कर रहे थे।