सोमवार, 29 अगस्त 2022

Mandir पर अतिक्रमण के चलते दर्शानार्थी हो रहे परेशान




Varanasi (dil india live)। शहर के हृदय स्थल गोदौलिया चौराहे से चंद क़दम दूर स्थित अतिप्राचीन काशीराज काली मंदिर परिसर में तबेला चलाया जा रहा है जिसके चलते यहां दर्शन करने आने वाले दर्शनार्थियों और पर्यटकों को झमेलों से दो-चार होना पड़ रहा है। अवैध तरीके से तबेला चलाने वाले ने यहां गायों को रखा हुआ है जिससे मंदिर परिसर में गंदगी और बदबू फैली हुई है ।

इस परिसर में गौतमेश्वर महादेव का भी मंदिर स्थित है लगभग दो सौ साल पुराना ये मंदिर शिल्प कला की दृष्टि से बेजोड़ है पत्थरों पर की गई जालीदार नक्काशी देखने लायक है यहां आने वाले बस इसे देखते रह जाते है हेरीटेज सिटी के लहजे से देखें तो ये मंदिर शहर को एक पहचान देती है लेकिन परिसर में अवैध रूप से किए जा रहे पशुपालन के चलते मंदिर की गरिमा धूमिल हो रही है। 

मंदिर में सूचना भी लगायी गई है जिसके तहत मंदिर परिसर में पशुपालन को अवैध माना गया है लेकिन सारे नियमों को किनारे रखकर यहां तबेला चलाया जा रहा है।

कहने को प्रदेश सरकार अवैध अतिक्रमण को लेकर बेहद सख्त है। अवैध अतिक्रमण कानून के तहत मठ-मंदिरों में कब्जा या अतिक्रमण करने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश देने के साथ ही स्पष्ट रूप से अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए कहा गया है लेकिन यहां अवैध तरीके से तबेला चलाया जा रहा है। देखना ये है कब प्रशासन की नजर इधर पड़ती है और अपने स्थापत्य कला में बेजोड़ सैकड़ों साल पुराना यह मंदिर अवैध अतिक्रमण से मुक्त होता है।

National sports day पर सम्मानित हुए खिलाड़ी

मेजर ध्यानचंद ने देश का नाम विश्व पटल पर किया रौशन 



Varanasi (dil india live)। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सोमवार को डीएवी पीजी कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता काशी हिंदू विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अखिल मेहरोत्रा ने कहा कि मेजर ध्यानचंद ने हॉकी के माध्यम से भारत का नाम खेल की दुनिया मे शिखर पर पहुँचाया। उन्होंने सन 1928, 1932 एवं 1936 के ओलंपिक खेलों में भारत को हॉकी में स्वर्ण पदक दिलाने में अहम भूमिका अदा की। भारत सरकार उन्हीं के सम्मान में उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है। 

कार्यक्रम में डीएवी पीजी कॉलेज के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बीएचयू का प्रतिनिधित्व किया। सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालयी फुटबाल में रवि कुजुर, अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयी बास्केटबॉल में सूर्य प्रकाश चंदन, बॉलीबाल में कार्तिकेय त्रिपाठी एवं विनोद कुमार पाठक, ताइक्वांडो में मयंक कुमार पाण्डेय, विशाल यादव, शशांक मोहन शर्मा, क्रिकेट में संघर्ष कुमार एवं शुभम कुमार शामिल रहे।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के एथलेटिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रोफेसर सत्यगोपाल जी ने किया। स्वागत सचिव डॉक्टर मीनू लाकड़ा, संचालन प्रोफेसर राकेश कुमार राम एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर अखिलेन्द्र कुमार सिंह ने दिया। इस अवसर पर प्रोफेसर अनूप कुमार मिश्रा, डॉ. शिवनारायण, डॉ. नजमूल हसन आदि मौजूद रहे।

रविवार, 28 अगस्त 2022

Sultan club के चुनाव में जानिए क्या हुआ

सुल्तान के डॉक्टर एहतेशाम फिर अध्यक्ष

जावेद अख्तर सचिव चुने गए 



Varanasi (dil india live)। सामाजिक संस्था " सुल्तान क्लब " वाराणसी के प्रबंधकारिणी का चुनाव रविवार को रसूलपुरा स्थित कार्यालय में चुनाव अधिकारी अब्दुल वफ़ा अंसारी की देख रेख में सम्पन्न हुआ। इस चुनाव में सर्वसम्मति से पुनः डॉ. एहतेशामुल हक को अध्यक्ष व मुस्लिम जावेद अख्तर को सचिव चुना गया। इसके अतिरिक्त महबूब आलम व अजय कुमार वर्मा (चाँद) को उपाध्यक्ष, एच हसन नन्हें को महासचिव , अब्दुर्रहमान को उप सचिव, शमीम रियाज़ को कोषाध्यक्ष, मुख्तार अहमद अंसारी को लेखा परीक्षक और अबुल वफ़ा अंसारी को सलाहकार के रूप में सर्वसम्मति से चुना गया। कार्यकारिणी सदस्यों में डॉ रियाज़ अहमद, मौलाना अब्दुल आखिर नोमानी, मुहम्मद इकराम, खलील अहमद ख़ां, मौलाना अब्दुल्लाह, हाफिज़ मुनीर, नसीमुल हक व सुलेमान अख्तर निर्वाचित हुए। नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने समाज सेवा व देश हित के कार्यों को और बढ़ चढ़ कर करने की शपथ ली, जिससे संस्था और अग्रसर हो सके। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शाही जामा मस्जिद ज्ञानवापी के इमाम ईदैन मौलाना अब्दुल आखिर नोमानी ने शुमकानाओं के साथ संस्था के उद्देश्यों और कार्यक्रमों के प्रति सभी को एक जुट हो कर लगन और कर्तव्य निष्ठा के साथ काम करने की सलाह दी और लोगों का आभार प्रकट किया। 

ज्ञात हो कि यह संस्था विगत 27 वर्षों से समाज की निःस्वार्थ भाव से सेवा करती चली आरही है, कई निःशुल्क प्रौढ़ एवं बाल शिक्षा केंद्र का संचालन, वर्ष में कई बार निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, प्राकृतिक आपदा में राहत पहुंचाने का कार्य, बुनकरों और अशिक्षित लोगों को शिक्षा के लिए जागरूक करना, मतदाता जागरूकता अभियान, महिला सशक्तिकरण, हर घर तिरंगा, अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन, महापुरुषों के जन्म दिन पर कार्यक्रम , स्वतंत्रता व गणतंत्र दिवस का आयोजन, करती रही है।

Health :जमीअतुल अंसार व मानव रक्त फाउंडेशन ने लगाया निःशुल्क शिविर


Varanasi (dil india live). सामाजिक संस्था जमीअतुल अंसार एवं मानव रक्त फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन आज़ाद पार्क, पीली कोठी में किया गया। शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर प्रदीप चौरसिया के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने बड़ी संख्या में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करके उन्हें निःशुल्क दवा वितरित की। कार्यक्रम का उद्घाटन मुफ्ती-ए-बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी ने किया। इस अवसर पर बारिश तथा बाढ़ के प्रकोप के कारण मलेरिया और दूसरी मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक भी किय गया। शिविर के आयोजन में डॉ रियाज अहमद, अब्दुल्लाह एडवोकेट, अबू हाशिम एडवोकेट, इशरत उस्मानी, अब्दुल मुगनी इब्राहीमी, हाजी इश्तियाक अहमद, हाजी अख़लाक अहमद, सरफराज अहमद खान, डॉक्टर मोहम्मद नासिर अंसारी, डॉक्टर अर्सलान अहमद, डॉक्टर एहतेशामुल हक, मुस्लिम जावेद अख्तर, हाजी अब्दुल वहीद, मोहम्मद शाहिद, जुबैर आदिल, जलालुद्दीन, पार्षद अफजाल अहमद, पार्षद जमाल अहमद, मुफ्ती तनवीर अहमद कासमी, मुफ्ती जियाउल इस्लाम कासमी, मौलाना अब्दुल आखिर नोमानी, इरशाद अहमद, अबुल वफा अंसारी, फैयाज अहमद खान, इरफान अहमद, जुल्फिकार अहमद, अखलाक अहमद आदि का विशेष सहयोग रहा।

शनिवार, 27 अगस्त 2022

Ya Husain: दरे हुसैन हर मर्ज़ की दवा: मौलाना शरर नकवी

सच्चाई और हक पर चलने का नाम है इमाम हुसैन

varanasi (dil india live). अर्दली बाजार में स्वर्गीय अली अब्बासअली टीटी के इमाम बारगाह में अशरे की 8 वी मजलिस को खिताब करते हुए हिंदुस्तान के नामचीन मौलाना सैयद शरर नकवी लखनऊ ने कहा कि अगर सच्चे हुसैनी हो तो अपने सजदे से मस्जिदों को रोशन करो, इससे दुनिया और आखिरत दोनों सवर जाएगी। इमाम हुसैन की शहादत से मुसलमानों को इबरत हासिल करनी चाहिए। दरे हुसैन पर हर मर्ज की दवा है।जरा हुसैन पर आने और जाने की कोई पाबंदी नहीं है। इमाम हुसैन ने अपने किरदार से साबित कर दिया कि इस्लाम में दोस्त दुश्मन नहीं देखा जाता बल्कि इंसानियत देखी जाती है। इंसान की जान बचाना ही हमारा असली मकसद है।

पेशखानी नबील हैदर सोज़खानी तफसीर बनारसी नौहाखानी शमशाद ने किया। आए हुए अजादारो का शुक्रिया अख्तर अब्बास ने किया। मजलिस में शिरकत करने वाले प्रमुख लोगों में हाजी मोहम्मद अब्बास ,हाजी अबुल हसन, एजाज अब्बास,हसन मेंहदी कब्बन, फिरोज़ नकवी, मेराज रिज़वी ,बेला हैदर रहे।

Private hospitals माह के अंत तक करा लें पंजीकरण व नवीनीकरण: डीएम

उपचार से पहले पता कर लें कि hospital पंजीकृत है या नहीं : सीएमओ

जनपदवसियों से की अपील पंजीकृत चिकित्सा प्रतिष्ठानों में ही करायें उपचार



Varanasi (dil india live)। जिले में अवैध रूप से संचालित निजी चिकित्सालयों, नर्सिंग होम, पैथोलॉजी सेंटर पर जिला प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने समस्त निजी चिकित्सालयों को निर्देशित किया कि वह इस माह के अंत तक हर हालत में पंजीकरण व नवीनीकरण करा लें। साथ ही जनपदवासियों से अपील की है कि सरकारी चिकित्सालयों अथवा पंजीकृत निजी चिकित्सा प्रतिष्ठानों में ही उपचार कराएं।

  जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जनपद के ऐसे संचालक प्रबन्धक जिन्होंने अभी तक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में चिकित्सा प्रतिष्ठान का नवीनीकरण या पंजीकरण नहीं कराया है, तो वह 31 अगस्त 2022 तक समस्त आवश्यक मानकों के प्रपत्रों सहित ऑनलाईन आवेदन करते हुये नवीनीकरण या पंजीकरण अवश्य करा लें। निर्धारित अवधि तक नवीनीकृत/पंजीकरण न कराये गये चिकित्सा प्रतिष्ठानों को निर्देशित किया जाता है कि चिकित्सा प्रतिष्ठान में भर्ती मरीजों को मानवीय एवं चिकित्सीय दृष्टिकोण के आधार पर अन्य वैध चिकित्सा प्रतिष्ठान में भर्ती व संदर्भित करने के साथ ही चिकित्सा प्रतिष्ठान का संचालन भी बन्द कर दें। सीएमओ कार्यालय में पंजीकृत/नवीनीकृत कराये गये चिकित्सा प्रतिष्ठानों के अतिरिक्त अवैध रूप से चिकित्सा प्रतिष्ठानों का संचालन पाये जाने पर उनके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जायेगी। 

  सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि नागरिकों को आवश्यक चिकित्सा सुविधा पंजीकृत व योग्य चिकित्सकों से मिले इसके लिए पंजीकृत चिकित्सा प्रतिष्ठानों की सूची तैयार की गई है। जिले में कुल 582 चिकित्सा प्रतिष्ठान पंजीकृत हैं । इनमें शहरी क्षेत्र में 370 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 212 चिकित्सा प्रतिष्ठान शामिल हैं। इसमें 50 बेड या उससे अधिक क्षमता वाले 35 निजी चिकित्सालय सम्मिलित हैं। 

  सीएमओ ने कहा कि वैसे तो सरकारी चिकित्सालयों में चिकित्सा की निःशुल्क व्यवस्था है। इसके बावजूद यदि कोई व्यक्ति निजी चिकित्सालय में अपना उपचार अथवा जांच कराना चाहता है तो उसे इसके लिए पंजीकृत चिकित्सा प्रतिष्ठानों में ही जाना चाहिए। उपचार कराने के लिए जाने से पहले सभी को यह देखना चाहिए कि वह जहां उपचार कराने जा रहे हैं वह पंजीकृत है अथवा नहीं। चिकित्सा प्रतिष्ठान यदि पंजीकृत नहीं है तो वहां उपचार कराने से बचना चाहिए। यदि कोई व्यक्ति किसी बिना पंजीकृत चिकित्सा संस्थान में अपना इलाज कराता है तो किसी प्रकार की अनहोनी होने पर शासन-प्रशासन जिम्मेदार नहीं होगा।

Shiksha mantri का महिला टीचर्स ने किया स्वागत

महिला शिक्षक संघ ने किया नई शिक्षा नीति का स्वागत 


Varanasi (dil india live). प्रदेश शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के वाराणसी दौरे के अवसर पर महिला शिक्षक संघ के वाराणसी मंडल और चंदौली इकाई के पदाधिकारियों ने औपचारिक शिष्टाचार भेंट की, महिला शिक्षक संघ ने मंत्री को आश्वस्त किया कि नई शिक्षा नीति एवं निपुण लक्ष्य के क्रियान्वन में हर संभव योगदान करने के लिए संघ तत्पर है, और प्रतिबद्ध भी, साथ ही शिक्षा मंत्री को महिला शिक्षकों की चुनौतियों और समस्याओं से अवगत कराया।

संघ का नेतृत्व मंडल अध्यक्ष सुनीता तिवारी ने किया। वाराणसी जिले की अध्यक्ष छवि अग्रवाल ने टीम का परिचय दिया और बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों के बारे में मंत्री जी को अवगत कराया। टीम से मीडिया प्रभारी शुचिता पाण्डेय व अंकिता श्रीवास्तव महा मंत्री दीप्ती मिश्रा,व वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रीति अग्निहोत्री, इरा सिंह एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहीं।

'हमारी फिक्र पर पहरा लगा नहीं सकते, हम इंकलाब है हमको दबा नहीं सकते'

'बेटियां है तो घर निराला है, घर में इनसे ही तो उजाला है....' डीएवी कॉलेज में मुशायरे में शायरों ने दिया मोहब्बत का पैगाम Varanasi (d...