रविवार, 19 जून 2022

Up College ncc: रेंज पर हुई फायरिंग

संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में छात्र सैनिकों ने साधा निशाना 

  • मानचित्र अध्ययन की बारीकियां सीखी छात्र सैनिकों ने 
  • अंतरराष्ट्रीय जादूगर रामरथी ने दर्शकों को किया लाजबाव
  • छात्र सैनिकों ने किया योग का अभ्यास 




Varanasi (dil india live)। महादेव पीजी कॉलेज बरियासनपुर में चल रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत रविवार को छात्र सैनिकों ने उदय प्रताप कॉलेज के फायरिंग रेंज पर निशानेबाजी में अपने हाथ आजमाए। कैम्प कमांडेंट कर्नल आशीष त्रिपाठी ने बताया -" इस रेंज पर हम .२२ डीलक्स राइफल की ही निशानेबाजी करवातें है क्योंकि हमारे पास यही एकमात्र शार्ट रेंज उपलब्ध है। हमारा प्रयास होगा शिविर के अधिकतम छात्र सैनिकों का हम यहां अभ्यास करा सकें।

प्रातः कालीन बेला में योग के साथ जहां इन छात्र सैनिकों को ड्रिल का अभ्यास कराया गया वहीं उन्हें मानचित्र की बारीकियों से भी परिचित कराया गया। पॉइंट 22 राइफल के संदर्भ में संपूर्ण जानकारी दी गई । सायंकालीन सत्र में अंतरराष्ट्रीय जादूगर रामरथी द्वारा एक से बढ़कर एक जादू के कार्यक्रम पेश किए गए। हैरानी और जिज्ञासा ने दर्शकों की जुबान बंद कर दी । वर्ल्ड गिनीज बुक में शामिल रामरथी का शो "एकता की माला" कार्यक्रम ने छात्र सैनिकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन कैप्टन प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने किया।

इस अवसर पर डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल ऋषिराज चरण, डा अरविंद कुमार सिंह लेफ्टिनेंट निर्भय सिंह यादव , फर्क आफिसर लाल बहादुर सिंह , थर्ड ऑफिसर अरविंद कुमार राय,  सूबेदार मेजर रतन लाल, सूबेदार बिदुर सिंह ,  पप्पू नेगी, सुरेंद्र सिंह, एम एस कौड़ी, बीएचएम कुलदीप सिंह, हवलदार गजेंद्र, महावीर सिंह यादव तथा समस्त स्टाफ मौजूद रहे।



शनिवार, 18 जून 2022

स्वस्थ्य समाज से ही स्वस्थ्य राष्ट्र के निर्माण की परिकल्पना संभव: मुफ्ती-ए-बनारस

जामिया अस्पताल में कैंसर सरवाइवर्स डे का आयोजन


Varanasi (dil india live). जामिया अस्पताल, पीली कोठी में कैंसर सरवाइवर्स डे का आयोजन किया गया जिसमें कैंसर पर विजय पाने बाले 88 मरीजों को प्रमाण पत्र वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गई तथा अस्पताल की वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉक्टर ईशा पाई को प्रशस्ति पत्र एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मुफ्तिये बनारस मौलाना अब्दुल बानि नोमानी ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में शिक्षा के साथ उसम स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार भी अत्यंत आवश्यक है क्योंकि स्वस्थ्य समाज से ही स्वस्थ्य राष्ट्र की परिकल्पना साकार की जा सकती है। इस दृष्टिकोण से हमारे अस्पताल हमारे समाज की जीवन रेखा है। उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर वर्ग को हर संभव रियायत के साथ बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना मौजूदा दौर का सबसे बड़ा चैलेंज है और यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि जामिया अस्पताल 1971 में अपनी स्थापना के दिन से आज तक समाज के वंचित वर्ग को हर सभव किफायती स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रहा है यहां तक की कैंसर जैसे गंभीर रोग के निदान की भी संपूर्ण सुविधाएं अस्पताल में उपलब्ध हैं।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सीएमओ डॉक्टर संदीप चौधरी ने कैंसर से संबंधित सरकारी  योजनाओं से अवगत कराया।

'अपने संबोधन में अस्पताल की वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉक्टर ईशा पाई ने लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया और उन्होंने स्वयं को सम्मानित किए जाने पर अस्पताल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जामिया अस्पताल के अध्यक्ष हाजी अखलाक अहमद ने की। कार्यक्रम का आरंभ जहां कारी अताउल गफ्फार कासमी ने पाक कुरान की तेलावत से किया तो संचालन इशरत उसमानी ने व स्वागत जनरल सेक्रेटरी हाजी बदरूदीन अंसारी ने किया। अंत में धन्यवद ज्ञापन अस्पताल के ऑडिटर हाजी अब्दुल सलाम ने किया।

 इस अवसर पर मौलाना अब्दुल बाकी हानी जमील अहमद, हाजी अब्दुल सलाम, हाजी सफी अहमान, हाजी मकबूल हसन, डॉक्टर शफीक हैदर, डॉक्टर जसीम अहमद, डॉक्टर सौरभ वाही, डॉक्टर हर्षित जैन, डॉ जिवेक सिंह, डो रुचि सिन्हा, डॉ तबस्सुम हैदर, डॉक्टर जुनैद अहमद आदि उपस्थित रहे।

शुक्रवार, 17 जून 2022

नारी शक्ति के सम्मान से ही देश बनेगा महान – उपनिदेशक

महिला एवं बाल सुरक्षा को लेकर सरकार दृढ़ संकलिप्त

  • महिला हिंसा की वारदातों पर सरकार उठा रही सख्त कदम
  • महिलाओं को भी पुरुषों के समान दिये जा रहे अधिकार 
  • सीफार के सहयोग से आयोजित हुई ‘जागरूक’ मीडिया कार्यशाला
  • मंडल और जिले के अधिकारियों ने व्यक्त किए विचार



Varanasi (dil india live).महिलाओं के सम्मान से देश में समृद्धि आएगी, तभी देश महान बनेगा। इसलिए महिलाओं का सम्मान करना चाहिए और उन्हें पुरुषों के बराबर दर्जा भी देना चाहिए। महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सम्मान के बिना किसी भी समाज को सभ्य समाज नहीं कहा जा सकता है। यही कारण है कि महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा और सम्मान सरकार की प्राथमिकता में है। महिलाओं को भी पुरुषों के समान अवसर दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही बेटियों को भी समाज में बढ़-चढ़ प्रतिभागिता करने के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। मिशन शक्ति-4 का उद्देश्य है महिलाओं व बालिकाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना एवं उनकी प्रतिभा को निखारना। मौजूदा सरकार महिला एवं बाल सुरक्षा को लेकर दृढ़ संकल्पित है। हम बालिकाओं को गर्भ से सुरक्षा दे रहे हैं।

यह बातें उपनिदेशक/उपमुख्य परिवीक्षा अधिकारी वाराणसी मण्डल/जिला प्रोबेशन अधिकारी वाराणसी, महिला एवं बाल विकास विभाग (महिला कल्याण) प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने गुरुवार को मिशन शक्ति अभियान-4 के अन्तर्गत ‘जागरूक’ मीडिया कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहीं। सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) के सहयोग से रथयात्रा स्थित होटल में आयोजित मण्डल स्तरीय कार्यशाला में वाराणसी मंडल और जिले के अधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि बाल एवं महिला हिंसा के खिलाफ सरकार सख्त है और ऐसी हरकतें करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। हर थाने में महिला हेल्प डेस्क है। इसके साथ ही बाल संरक्षण आयोग एवं चाइल्ड लाइन बाल सुरक्षा के लिए लगातार सक्रिय है। स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं एवं बालिकाओं को आगे बढ़ाया जा रहा है।

इस कार्यशाला में मिशन शक्ति अभियान 4.0 एवं महिला कल्याण विभाग की ओर से संचालित कल्याणकारी योजनाओं और मंडल स्तर की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बताया गया कि वाराणसी मंडल में निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत अब तक 2.29 लाख लाभार्थी लाभान्वित किए जा चुके हैं। रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के तहत मण्डल में 360 महिलाओं व बालिकाओं को लाभ दिया जा चुका है। वन स्टॉप सेन्टर ने अब तक 5000 महिलाओं को मदद पहुंचाई। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत जून 2021 से अब तक 744 पात्र बच्चों को आर्थिक सहायता दी जा चुकी है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के तहत जुलाई 2021 से अब तक 458 बच्चों को आर्थिक सहायता दी गई। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत अब तक लगभग 1.15 लाख बालिकाओं को लाभान्वित किया जा चुका है।   

*राज्य सलाहकार, महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग, प्रीतेश कुमार तिवारी* ने मिशन शक्ति की उपलब्धियों, गतिविधियों एवं कार्ययोजना पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि महिलाओं को बराबर का सम्मान देकर ही हम उन्हें स्वावलंबी बना सकते हैं। घरेलू एवं यौन हिंसा या दहेज उत्पीड़न के मामले में प्रताड़ित महिलाएं 181, 1090, 1098, 112 सहायता नंबर पर एवं सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें रही हैं। महिलाओं एवं बालिकाओं की रक्षा/सुरक्षा के लिए बनाये गये अधिनियमों/कानूनों का वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के सदस्यों ने जमीनी स्तर पर गतिविधियों एवं अनुभवों को साझा किया।  

कार्यक्रम के अंत में मीडिया बंधुओं के लिए खुली चर्चा की गई जिसमें उनके सवालों का जवाब मण्डल एवं जिला स्तरीय अधिकारी ने दिया। कार्यक्रम का संचालन वन स्टॉप सेंटर (वाराणसी) की प्रभारी रश्मि दुबे ने किया। कार्यशाला के शुरू में सीफार की मण्डल प्रतिनिधि शुभम गुप्ता ने लघु फिल्म प्रस्तुत की। वहीं सीफार के जिला प्रतिनिधि मनोज श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष स्नेहा उपाध्याय, जिला प्रोबेशन अधिकारी (गाजीपुर) प्रभात कुमार, जिला महिला कल्याण अधिकारी अंकिता श्रीवास्तव, बाल संरक्षण अधिकारी निरुपमा सिंह, महिला शक्ति केंद्र की प्रियंका राय, यूनीसेफ की रिजवाना खान सहित चंदौली, गाजीपुर व जौनपुर से आए प्रोबेशन विभाग के अधिकारी सहित सीफार के मृदुला श्रीमाली, सुरेन्द्र बहादुर सिंह एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

फैमिली प्लानिंग अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन आज



Varanasi(dil india live). स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान एवं उत्तर प्रदेश टेक्निकल सपोर्ट यूनिट (यूपीटीएसयू) के सहयोग से एक दिवसीय रीजनल फैमिली प्लानिंग अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन आज (शुक्रवार) को होटल क्लार्क कैंटोनमेंट वाराणसी में किया गया है । इस कार्यशाला का संचालन चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के परिवार कल्याण अनुभाग के अधिकारियों द्वारा किया जाएगा।  

यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने दी। वरिष्ठ सलाहकार स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मातृ स्वास्थ्य भारत सरकार डॉ एस के सिकदर कार्यशाला में उपस्थित रहेंगे ।कार्यशाला में वाराणसी, गोरखपुर, आजमगढ़, प्रयागराज, बस्ती, मिर्जापुर, व अयोध्या मंडल से कुल 26 जनपदों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों एवं राज्य स्तर से निदेशक परिवार कल्याण, स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर फैमिली प्लैनिंग स्टेट कंसलटेंट सहित मंडल स्तर से मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं जनपद व अन्य परिवार नियोजन कार्यक्रम संबंधित अधिकारीगण प्रतिभाग करेंगे।

गुरुवार, 16 जून 2022

कांग्रेसी कार्यकर्ता सरकार के उत्पीड़न के आगे झुकने वाले नहीं

Varanasi (dil India live). वाराणसी महानगर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष फसाहत हुसैन बाबू, कांग्रेस कमेटी अल्पसंखयक विभाग के प्रदेश महासचिव हसन मेंहदी कब्बन एवं कांग्रेस विधि विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह एडवोकेट ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि भाजपा की तानाशाही सरकार के इशारे पर 24 अकबर रोड नई दिल्ली स्थित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कार्यालय पर पुलिस द्वारा घुसकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं, नेताओं व पत्रकारों के साथ बदसलूकी किया जाना, कार्यालय के पीछे स्टाफ गेट बंद किया जाना, विज्ञान भवन के पीछे का रास्ता बंद किया जाना, 24अकबर रोड को बंद किया जाना, क्रूर तानाशाही का द्योतक है, । इससे भाजपा की ओछी राजनीति दर्शाती है, भाजपा के इशारे पर एआईसीसी कार्यालय के चारों तरफ पुलिस की तगड़ी घेराबंदी कर भारत की मुख्य विपक्षी पार्टी के कार्यालय पर इस तरह का कृत्य किया जाना, लोकतंत्र की हत्या है। 
वक्ताओं ने कहा कि  प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड अखबार केस में बार-बार पूछताछ के नाम पर परेशान किया जाना, भाजपा के दीवालिएपन को दर्शाता है, जनता के बीच में महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार अपराध जैसे मुद्दों पर फेल भाजपा सरकार पूरी तरह हिटलर शाही पर उतर आई है, लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ता  कहीं से भी हतोत्साहित नहीं होने वाले हैं, जब कांग्रेस के नेतृत्व में अंग्रेजों को देश से भगाया गया, उसी तरह अंग्रेजो के दलाल  भाजपा और संघ से देश की सत्ता से मुक्त कराने का कार्य किया जाएगा, नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी जी से पूछताछ के उपरांत जब कुछ नहीं मिला तो भाजपा की हालात खिसियानी बिल्ली की तरह हो गई है, वह जबरदस्ती राहुल गांधी जी को फर्जी मुकदमों में फंसाने का षड़यंत्र रच  रही है, वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भाजपा शासित राज्यों के प्रत्येक जिले में उत्पीड़न कर रही है, जिसका मुंह तोड़ जवाब देने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता तैयार हैं।

कटिंग मेमोरियल के पूर्व प्रबंधक एसके महापात्रा आज होंगे सुपुर्दे खाक


Varanasi (dilindialive).

सेंट पॉल्स चर्च सिगरा के सदस्य और इंद्र नगर निवासी एस के महापात्रा कल शाम प्रभु को प्यारे हो गए। वे सुदीप महापात्रा के पिता थे और डीएलडब्ल्यू से सेवानिवृत्त हुए थे। उन्होंने प्रबंधक के रूप में कटिंग मेमोरियल इंटर कॉलेज में कार्य किया ।चूंकि सुदीप महापात्रा शिमला में हैं, उनका अंतिम संस्कार आज शिमला से लौटने के बाद होगा।

रविवार, 12 जून 2022

टीबी चैंपियन हुए प्रशिक्षित समुदाय को करेंगे जागरूक

प्रचार सामग्री के जरिये क्षय उन्मूलन की जगाएंगे अलख 

वाराणसी, चंदौली व सोनभद्र के 32 चैंपियन की समीक्षा के साथ आईईसी का अनावरण
Varanasi (dil India live)। वर्ष 2025 तक देश को क्षय उन्मूलन की दिशा में स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में अब टीबी चैम्पियन जिले में क्षय रोग के प्रति जागरूकता लाने और भ्रांतियों को दूर करने में विभाग की मदद करेंगे| इसके लिए वह सूचना, शिक्षा एवं संचार (आईईसी) सामग्री जैसे पोस्टर, पंपलेट, बैज, टैटू आदि का सहारा लेंगे |

     इस संबंध में *मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी के निर्देशन एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राहुल सिंह* की अध्यक्षता में वाराणसी (13 टीबी चैंपियन) सहित चंदौली और सोनभद्र जिले के 32 टीबी चैंपियन के समीक्षा कार्यक्रम के दौरान आईईसी मैटेरियल का अनावरण भी किया गया । इस दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन भोजुबीर स्थित एक होटल में वर्ल्ड विजन इंडिया, एफआईएनडी और रीच संस्था द्वारा यूनाइट टू एक्ट प्रोजेक्ट के तहत किया गया।

जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि सभी टीबी चैंपियन टीबी मरीजों को उपचार और भावनात्मक सहयोग के साथ समुदाय को भी जागरूक करने का काम कर रहे हैं। टीबी मरीजों को संबल प्रदान कर उनकी हर तरह से मदद में जुटे टीबी चैंपियन प्रशिक्षण प्राप्तकर डिस्ट्रिक्ट टीबी सेंटर (डीटीसी), टीबी यूनिट (टीयू) और प्रभावशाली लोगों के बीच इन आईईसी मैटेरियल के सहारे संवेदीकरण करेंगे । समीक्षा बैठक में बताया गया है कि टीबी मरीजों को प्रेरित करें कि वह बीच में दवा न बंद करें। दवा बंद करने से टीबी बिगड़ सकती है यानि एमडीआर का रूप ले लेती है और कई बार एक्सडीआर टीबी भी बन जाती है जिसमें जटिलताएं बढ़ जाती हैं । टीबी की दवा तब तक खानी है जब तक कि चिकित्सक द्वारा बंद करने की सलाह न दी जाए। इसी प्रकार टीबी के प्रत्येक निकटवर्ती व्यक्ति की (जो अत्यंत निकट रहा हो) टीबी जांच आवश्यक है और साथ ही उसके संपर्क में आने वाले लोगों को टीबी प्रिंवेटिव थेरेपी के तहत बचाव के लिए दवा अनिवार्य रूप से खिलानी है। यह सभी संदेश समुदाय तक पहुंचाने के लिए टीबी चैंपियन से कहा गया है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी सरकारी अस्पताल सहित ग्रामीण एवं शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क जांच एवं उपचार की सुविधा मौजूद है। इसके साथ निक्षय पोषण योजना के तहत टीबी मरीजों को छह माह तक 500 प्रति माह पोषण के लिए धनराशि सीधे उनके बैंक खाते में दी जाती है। इस कार्यक्रम में डीपीसी संजय चौधरी, डीपीपीएम नमन गुप्ता एवं वर्ड विजन इऺडिया के डीसीसी सतीश सिंह, शशांक श्रीवास्तव, कमलेश एवं अन्य लोग शामिल रहे। 

आईईसी से देंगे ऐसे संदेश

टीबी एक संक्रामक रोग है जो बैक्टीरिया के कारण होता है और इसका पूरी तरह से इलाज संभव है।

बालों और नाखूनों को छोड़ कर टीबी शरीर के किसी भी अंग को प्रभावित कर सकता है।

फेफड़ों की टीबी को पल्मोनरी, जबकि शरीर के अन्य अंगों की टीबी को एक्स्ट्रा पल्मोनरी कहते हैं।

केवल फेफड़े की टीबी ही संक्रामक है।

जब टीबी ग्रसित व्यक्ति असुरक्षित तरीके से खांसता या बोलता है तो हवा के माध्यम से दूसरे को संक्रमण होता है।

लक्षण दिखे तो कराएं जांच

अगर लगातार दो हफ्ते से खांसी आए, बलगम में खून आए, रात में बुखार के साथ पसीना आए, तेजी से वजन घट रहा हो, भूख न लगे तो नजदीकी डीएमसी या टीयू पर टीबी जांच निःशुल्क करवा सकते हैं। अगर जांच में टीबी की पुष्टि हो तो पूरी तरह ठीक होने तक इलाज चलाना है।

Om Prakash Rajbhar बोले आदर्श समाज के निर्माण में स्काउट गाइड का योगदान सराहनीय

भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के स्थापना दिवस सप्ताह का समापन जमीयत यूथ क्लब के बच्चों ने किया मंत्री ओपी राजभर का अभिनंदन Varanasi (dil India li...