गुरुवार, 21 अप्रैल 2022

स्वास्थ्य मेले में 250 लोगों ने लिया स्वास्थ्य मेले का लाभ



ग़ाज़ीपुर, 21 अप्रैल (dil India live )। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा आमजन को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए 18 से 23 अप्रैल तक आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रत्येक ब्लॉक पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिस के क्रम में गुरुवार को रेवतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ ब्लाक प्रमुख अजिताभ राय के द्वारा दीप प्रज्वलन व फीता काटकर किया गया। इस दौरान उन्होंने अन्य विभागों के द्वारा लगाए गए विभागीय स्टॉल का भी निरीक्षण किया। आज के इस स्वास्थ्य मेले में करीब 250 लोगों का स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण का किया गया।

निरीक्षण के उपरांत आए हुए लोगों को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख अजिताभ राय ने विभाग के कार्यक्रमों की उपलब्धि पर समस्त कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में बेहतर कार्य करने एवं अच्छा कार्य करने की शुभकामनाएं दी। साथ ही भविष्य में अपने स्तर से यहां पर कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए जो भी मदद संभव होगा उसे वह जरूर करेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजन से सरकार के द्वारा चलने वाली सभी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम भी है।

बीपीएम बबीता सिंह ने बताया कि इस स्वास्थ्य मेले में महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा गर्भवती की गोद भराई एवं 5 साल से कम उम्र के बच्चों का अन्नप्राशन कार्यक्रम भी किया गया। इसके अलावा टीकाकरण ,आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों का कार्ड बनाया जाना, कोविड-19 टीकाकरण ,कोविड-19 जांच के साथ ही बेहतर स्वास्थ्य के रखरखाव संबंधित जानकारी भी लोगों को दी गई।

इस कार्यक्रम में कार्यक्रम के नोडल अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज कुमार सिंह, डॉ मनीष कुमार चिकित्सा अधीक्षक, डॉ अनिल कुमार, डॉ आर के सिंह, डॉ संजय कुमार चिकित्सा अधिकारी, बीसीपीएम सुनील कुमार, आनंद कुमार ,आशुतोष कुमार सिंह, अभिषेक उपाध्याय, अखिलेश कुमार ,रवि शेखर गौतम, श्री राम चंद्र गौड़ के साथ ही ब्लॉक की समस्त एएनएम,आशा संगिनी एवं आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

गुरु तेग बहादुर साहिब का मना प्रकाश पर्व


वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। हिन्द की चादर कहे जाने वाले सिखों के नवे पातशाह गुरु तेग बहादुर साहिब का 401 प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है। गुरु तेग बहादुर साहिब के प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा बड़ी संगत नीचीबाग में शबद-कीर्तन व अरदास हुआ। यहां मंगलवार को रखे गये श्री अखण्ड पाठ साहिब जी की समाप्ति आज गुरुवार को हुयी। इस दौरान प्रात: नितनेम पाठ, आसा दी वार का कीर्तन उपरान्त 8:30 बजे श्री अखण्ड पाठ साहिब जी की समाप्ति हुयी तथा सवेरे 8:45 बजे से 10:00 बजे तक कीर्तन दीवान सजा जिसमें गुरुद्वारा नीचीबाग के हजूरी रागी भाई रकम सिंह अमृतवाणी शब्द कीर्तन द्वारा संगत को निहाल किया। दीवान समाप्ति अरदास प्रसाद वितरण उपरान्त गुरु का अटूट लंगर बरताया गया। गुरुद्वारे के मुख्य ग्रन्थी भाई जगतार सिंह ने गुरुद्वारे में आये सभी श्रद्धालुओं / संगत का शुक्रिया अदा किया एवं अरदास किया कि देश से करोना महामारी जल्द से जल्द ठीक हो। देश में खुशहाली हो।

गुरु तेग बहादुर के चोले के आज भी होते हैं दर्शन

गुरुद्वारा बड़ी संगत नीचीबाग में संरक्षित है गुरु का चोला 




वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर साहिब का काशी से गहरा नाता रहा है। यही वजह है की वो यहां लम्बे समय तक ठहरे थे और जाते वक्त भक्तों को अपना वस्त्र (चोला) दे गये। सरदार हरजिंदर सिंह राजपूत बताते हैं कि जब भक्तों ने कहा आपका दर्शन कैसे होगा तब नवें पातशाह ने अपना चोला दे कर कहा था कि इसे देखकर मेरा दर्शन होगा।

आज भी गुरु तेग बहादुर साहिब का बेशकिमती चोला गुरुद्वारे में संरक्षित है। जब गुरु तेग बहादुर यहां आए थे तो गुरुद्वारा बड़ी संगत नीचीबाग में ही उन्होंने सात महीने 13 दिन तप किया था। जाते समय मखमली चोला कुर्ता निशानियां और चरण पादुका छोड़कर चले गये थे। जो आज भी गुरुद्वारे में संरक्षित है। इसके दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ता हैं। यही नहीं यहां दसवें पातशाह गुरु गोविन्द सिंह के बाल्यकाल के भी वस्त्र मौजूद हैं।

भाई धर्मवीर सिंह कहते हैं कि गुरुद्वारा बड़ी संगत नीचीबाग में उन्होंने सात महीने 13 दिन साधना की थी। उनकी साधना से प्रसन्न होकर मां गंगा उनके पास आ गई थीं। आज भी उस जल के सेवन से कई रोगों से मुक्ति मिलती है। देश दुनिया के सिख समाज के लोग जब गुरुद्वारा नीचीबाग आते हैं तो यहां पानी जरूर पीते हैं। गुरुद्वारे के सहायक ग्रंथी भाई धर्मवीर सिंह ने बताया कि गुरु तेग बहादुर साहिब 356 साल पहले 1666 ई. में पंजाब से दिल्ली, आगरा, मथुरा, कानपुर, प्रयागराज, मिजार्पुर और चुनार होते काशी पहुंचे थे। जब उनके अनुयायी भाई कल्याण को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने उनके के लिए नीचीबाग स्थित अपने घर को सजाया। यहां गुरु तेग बहादुर ने सात माह 13 दिन तक श्रद्धालुओं को उपदेश दिए।

पूर्णिमा के दिन गुरु स्नान की तैयारी में थे तभी भाई कल्याण ने कहा कि आज ग्रहण का दिन है। दूर-दूर से लोग यहां गंगा स्नान को आते हैं। चलिए गंगा स्नान कर आते हैं। इस पर गुरु तेग बहादुर ने कहा कि भाई कल्याणजी अमृत बेला का समय बीतता जा रहा है। यहीं स्नान कर लेते हैं। भाई कल्याण ने विनती करते हुए कहा कि गंगा यहां से आधा मील ही दूर हैं। गुरु तेग बहादुर ने कहा कि गंगा स्नान करने क्या जाना यही गंगा को बुला लेते हैं। यह कहते ही सतगुरू ने अपने चरणों से एक पत्थर की शिला हटाई तो गंगा की निर्मल जल धारा फूट पड़ी। यह देख भाई कल्याण उनके चरणों में गिर पड़े। बाद में गुरु तेग बहादुर साहिब के जाने के बाद शानदार गुरुद्वारा नीचीबाग का निर्माण हुआ। जहां गुरु तेग बहादुर साहिब की यादें उनके चोला और जूते के तौर पर आज भी संरक्षित है।

बुधवार, 20 अप्रैल 2022

वो दर्दनाक अज़ाब में गिरफ्तार होंगे जो ज़कात नहीं देते

ज़कात हर साहिबे निसाब के लिए वाजिब

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। ज़कात देना हर साहिबे नेसाब पर वाजिब है। साहबे नेसाब वो है जिसके पास साढ़े सात तोला सोना या साढ़े बावन तोला चांदी में से कोई एक हो, या फिर बैंक, बीमा, पीएफ या घर में इतने के बराबर साल भर से रकम रखी हो तो उस पर मोमिन को ज़कात देना वाजिब है। ज़कात शरीयत में उसे कहते हैं कि अल्लाह के लिए माल के एक हिस्से को जो शरीयत ने मुकर्रर किया है मुसलमान फक़़ीर को मालिक बना दे। ज़कात की नीयत से किसी फक़़ीर को खाना खिला दिया तो ज़कात अदा न होगी, क्योंकि यह मालिक बनाना न हुआ। हां अगर खाना दे दे कि चाहे खाये या ले जाये तो अदा हो गई। यूं ही ज़कात की नियत से कपड़ा दे दिया तो अदा हो गई। 

ज़कात वाजिब के लिए चंद शर्ते :

मुसलमान होना, बालिग होना, आकि़ल होना, आज़ाद होना, मालिके नेसाब होना, पूरे तौर पर मालिक होना, नेसाब का दैन से फारिग होना, नेसाब का हाजते असलिया से फारिग होना, माल का नामी होना व साल गुज़रना। आदतन दैन महर का मोतालबा नहीं होता लेहाज़ा शौहर के जिम्मे कितना दैन महर हो जब वह मालिके नेसाब है तो ज़कात वाजिब है। ज़कात देने के लिए यह जरूरत नहीं है कि फक़़ीर को कह कर दे बल्कि ज़कात की नीयत ही काफी है।

फलाह पाते हैं वो जो ज़कात देते है

नबी-ए-करीम ने फरमाया जो माल बर्बाद होता है वह ज़कात न देने से बर्बाद होता है और फरमाया कि ज़कात देकर अपने मालों को मज़बूत किलों में कर लो और अपने बीमारों को इलाज सदक़ा से करो और बला नाज़िल होने पर दुआ करो। रब फरमाता है कि फलाह पाते हैं वो लोग जो ज़कात अदा करते है। जो कुछ रोज़ेदार खर्च करेंगे अल्लाह ताला उसकी जगह और दौलत देगा, अल्लाह बेहतर रोज़ी देने वाला है। आज हम और आप रोज़ी तो मांगते है रब से मगर खाने कि, इफ्तार कि खूब बर्बादी करके गुनाह भी बटौरते है, इससे हम सबको बाज़ आना चाहिए। 

उन्हे दर्दनाक अज़ाब की खुशखबरी सुना दो

अल्लाह रब्बुल इज्जत फरमाता है जो लोग सोना, चांदी जमा करते हैं और उसे अल्लाह की राह में खर्च नहीं करते उन्हें दर्दनाक अज़ाब की खुशखबरी सुना दो। जिस दिन जहन्नुम की आग में वो तपाये जायेंगे और इनसे उनकी पेशानियां, करवटें और पीठें दागी जायेगी। और उनसे कहा जायेगा यह वो दौलत हैं जो तुमने अपने नफ्स के लिए जमा किया था। ऐ अल्लाह तू अपने हबीब के सदके में हम सबका रोज़ा कुबुल कर ले और हम सबको ज़कात देने की तौफीक दे..आमीन।

   मौलाना शमशुद्दीन साहब

{इमाम, जामा मस्जिद कम्मू खान, डिठोरी महाल, वाराणसी}

मंगलवार, 19 अप्रैल 2022

जेल में बंद सपा नेताओं से नहीं मिल पाये पूर्व मंत्री

ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि जुल्म की हद पार कर रहे डीएम  

● जेल प्रशासन द्वारा प्रतिनिधिमंडल को मुलाकात का मुद्दा उठेगा विधान सभा में 

●  जेल मे बंद सपा नेता कार्यकर्ताओ की रिपोर्ट सपा प्रमुख को देगा प्रतिनिधिमंडल 

 




वाराणसी 19 अप्रैल (दिल इंडिया लाइव)। ईवीएम प्रकरण में बंद सपा नेता एवं कार्यकर्ताओ से आज प्रातः 11:30 बजे समाजवादी पार्टी का  प्रतिनिधिमंडल जैसे ही सर्किट हाउस से जिला कारागार वाराणसी में बंद सपा कार्यकर्ताओं से मिलने निकला जेल के अधिकारी सर्किट हाउस पहुंचकर प्रतिनिधिमंडल से अनुरोध करते हुए बताया कि बिना अनुमति के मुलाकात करना संभव नही है। इसके बाद विधायक ओमप्रकाश सिंह एवं विधायक प्रभू नारायण सिंह यादव ने जिलाध्यक्ष सुजित यादव "लक्कड" एवं सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा को जिला कारागार भेजकर पत्र मे शामिल प्रतिनिधिमंडल को मुलाकात न करने का कारण बताओ पत्र का जवाब माॅगा जिलाध्यक्ष सुजित यादव लक्कड एवं महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा जिला कारागार पहुंचे जहाॅ पर जेल प्रशासन ने पहले से भारी पुलिस बल बुलाकर रखा था जेल अधीक्षक ने दोनो अध्यक्षो को  प्रतिनिधिमंडल के पत्र को मुलाकात संबंधी नियमो का हवाला देते हुए लिखित पत्र सौपा जिला कारागार अधीक्षक द्वारा प्रतिनिधिमंडल को यह कह कर वापस कर दिया गया कि जेल मैनुअल के प्रावधानों में किसी पार्टी प्रतिनिधिमंडल से बंदियों से मुलाकात कराए जाने का कोई प्रावधान नहीं है। जबकि प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों सर्वश्री ओमप्रकाश सिंह -पूर्व मंत्री/विधायक, प्रभु नारायण सिंह यादव, विधायक, आशुतोष सिन्हा एमएलसी, सुरेंद्र सिंह पटेल- पूर्व मंत्री, किशन दिक्षित पूर्व प्रत्याशी दक्षिणी विधानसभा एवं अशफ़ाक अहमद डब्लू पूर्व प्रत्याशी उत्तरी विधानसभा ने कहा कि जिला प्रशासन के इशारे पर जेल प्रशासन द्वारा प्रतिनिधिमंडल को मिलने नहीं दिया गया। जबकि सांसद, विधायक व एमएलसी जेल मैनुअल के प्रावधानों के तहत किसी भी राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं से जेल में मुलाकात कर सकते हैं।

    इसके पश्चात प्रतिनिधि मंडल द्वारा सर्किट हाउस वाराणसी में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया था जिसमें प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने पूरे घटनाक्रम को प्रेस के सामने क्रमवार संदर्भ रखा और जिला प्रशासन द्वारा की जा रही ज्यादती से अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल पूर्व कैबिनेट मंत्री वर्तमान विधायक माननीय ओमप्रकाश सिंह ने प्रेस के लोगों को बताया कि जिला प्रशासन के इशारे पर जेल प्रशासन द्वारा हम सभी साथियों को फर्जी मुकदमे में बंद पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने नहीं दिया गया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल वर्तमान विधायक गण का प्रोटोकॉल होता है वह जेल में जाकर पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर सकते हैं और इसके पहले हमेशा से यही होता रहा है। लेकिन वर्तमान सरकार एवं जिलाधिकारी वाराणसी द्वारा सारे नियमों को ताक पर रखकर पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है। वर्तमान भाजपा सरकार अंग्रेजों से भी ज्यादा जुल्मी है। रमजान का महीना चल रहा है ऐसे में फर्जी मुकदमा लगाकर मुस्लिम समुदाय के 2 दर्जन से अधिक लोगों को जेल में बंद कर दिया गया है और उनसे मिलने भी नहीं दिया जा रहा है जो घोर निंदनीय है। इसी ईवीएम प्रकरण में चार लोगों को सेम डे बेल दिया गया बाद में अलग से धारा जोड़कर कार्यकर्ताओं को उत्पीड़ित करने के लिए जमानत रद्द कर जेल भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि यदि वीडियो फुटेज के आधार पर कार्यवाही की जा रही है तो वीडियो को सार्वजनिक किया जाना चाहिए। उन्होंने जिलाधिकारी वाराणसी पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को उत्पीड़ित करने का आरोप लगाया उन्होंने बताया कि गलती जिला प्रशासन की थी उन्होंने बगैर किसी को सूचना दिए ईवीएम मशीनों को क्यों ले जा रहे थे। जैसा कि वाराणसी के कमिश्नर श्री दीपक अग्रवाल द्वारा सार्वजनिक रूप से यह स्वीकार किया गया था कि जिला प्रशासन से चूक हुई है उनको सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सूचना दे कर ही ईवीएम मशीनों को बाहर निकालना चाहिए था। बावजूद इसके जिला प्रशासन द्वारा अपनी गलती और नाकामियों को छुपा कर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है जो घोर निंदनीय है और यदि उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

      दोपहर में कचहरी जाकर प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ने पीड़ित परिवार के सदस्यों एवं पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव* से मिलकर आगे की रणनीति पर कानूनी रूप से विचार विमर्श किया। तत्पश्चात इसके बाद प्रतिनिधि मंडल द्वारा जेलों में बंद  मुस्लिम बाहुल्य ईलाको के सपा कार्यकर्ताओं के घर जाकर उनके परिजनों से मिलकर उनको आश्वस्त किया गया और कहां गया कि इस दुख की घड़ी में पूरा समाजवादी परिवार आप लोगों के साथ है पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। बाद में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रतिनिधि मंडल द्वारा एक बैठक किया गया जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ एवं संचालन महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने किया।

    कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्वश्री डॉ० उमाशंकर यादव, पूर्व प्रत्याशी कैंट विधानसभा श्रीमती पूजा यादव, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी उमेश प्रधान, डॉ० ओपी सिंह, संजू विश्वकर्मा,दीपचंद गुप्ता, जिला प्रवक्ता सन्तोष यादव बबलू एडवोकेट, अखिलेश यादव, श्रीमती पुतुल यादव, प्रशांत सिंह पिंकू, जमाल अंसारी, सोमनाथ यादव,अजय चौधरी,पूजा सिंह सचिन प्रजापति आदि लोग उपस्थित थे।


अग्रवाल समाज का चुनाव सम्पन्न

श्री काशी अग्रवाल समाज के सभापति पद पर संतोष  कुमार अग्रवाल विजयी

अनिल जैन 792 मतों से हारे 


वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। श्री काशी अग्रवाल समाज के सत्र 2022-25 का चुनाव परिणाम की आधिकारिक घोषणा श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज में मंगलवार को सुबह 9 बजे हुई।सोमवार को शाम को शुरू हुई मतगणना मंगलवार की सुबह 7 बजे तक चली।चुनाव अधिकारी संजय अग्रवाल के आधिकारिक सूचना के अनुसार समाज के सभापति पद पर पीली पर्ची के संतोष कुमार अग्रवाल को कुल 2392 मत मिले। उन्होंने सफ़ेद पर्ची के प्रत्याशी एवं अग्रसेन पीजी कॉलेज के पूर्व प्रबंधक रहें अनिल कुमार जैन को 792 मतों से हराकर विजय हासिल की। अनिल जैन को कुल 1590 मत ही मिले।

उपसभापति पद पर सफ़ेद पर्ची से अरुण कुमार अग्रवाल(रुद्रा) 2205 मत, अशोक कुमार अग्रवाल नाटी ईमली 1872 मत, बल्लभ दास अग्रवाल चम्पालाल 1887 मत, रिषभ चंद्र जैन 1902 मत पाकर विजयी घोषित हुए वहीं पीली पर्ची से नीरज अग्रवाल आरके मार्बल 2148 मत पाकर उपसभापति निर्वाचित घोषित किये गए।

प्रधानमंत्री पद पर सफ़ेद पर्ची के संतोष अग्रवाल कर्णघण्टा 2007 मत पाकर अपने निकटतम प्रत्याशी पीली पर्ची के डॉ राजेश कुमार अग्रवाल (1809 मत ) को 198 मतों से हराकर जीत हासिल की।

मंत्री समाज के पद पर पीली पर्ची के राकेश जैन 1635 मत पाकर विजयी रहें। अर्थ मंत्री के पद पर पीली पर्ची के गौरव अग्रवाल सीए 2176 मत पाकर अपने निकटतम प्रत्याशी सफ़ेद पर्ची के संतोष अग्रवाल आढ़त वाले (1602 मत) को 574 मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की। सहायक अर्थमंत्री के पद पर पीली पर्ची से नारायण अग्रवाल सीए (2099 मत ) नें विजय हासिल की।

श्री अग्रसेन कन्या डिग्री कॉलेज के प्रबंधक पद पर कॉलेज के इतिहास में पहली बार पीली पर्ची से महिला प्रत्याशी डॉ मधु अग्रवाल (1979 मत) सफ़ेद पर्ची के दीपक अग्रवाल लायंस (1867 मत) को कांटे की टक्कर में 112 मतों से हराकर प्रबंधक के लिए निर्वाचित हुई। वहीं सहायक प्रबंधक के पद पर पीली पर्ची से डॉ रूबी शाह ने सफ़ेद पर्ची के हरीश कुमार अग्रवाल को 250 मतों से हराकर जीत हासिल किया। केसरिया पर्ची से गौरव अग्रवाल एडवोकेट को मात्र 277 मत ही मिल सका।।

श्री अग्रसेन इंटर कॉलेज के प्रबंधक पद पर सफ़ेद पर्ची से डॉ रीतू गर्ग (1923 मत)  लगातार दूसरी बार निर्वाचित हुई। उन्होंने अमोद कुमार अग्रवाल (1841 मत) को मात्र 82 मतों के मामूली अंतर से हरा कर जीत हासिल की।

सहायक प्रबंधक के पद पर योगेश कुमार अग्रवाल पासा वाले 1672 मत पाकर विजय हासिल की। श्री अग्रसेन महाजनी (इंटर) महाविद्यालय के प्रबंधक पद पर  सफ़ेद पर्ची के पंकज अग्रवाल एलआईसी (2105 मत) एवं सहायक प्रबंधक पद पर दिनेश कुमार अग्रवाल डोरीवाले (1912 मत) पाकर विजयी हुए। मंत्री समाज सेवा के पद पर सफ़ेद पर्ची के गिरधर दास अग्रवाल चम्पालाल ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल की। धर्मशाला मंत्री के पद पर पीली पर्ची से बृजकमल दास अग्रवाल निर्वाचित घोषित हुए तो वहीं भंडार मंत्री के पद पर राजकिशोर चंद्र अग्रवाल विजयी रहें। वहीं कार्यकारिणी के 33 पदों पर भी दोनों पर्ची के दावेदार अपने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को हराकर जीत हासिल की।

श्री काशी अग्रवाल समाज के पूर्व सभापति अशोक जी अग्रवाल सर्राफ ने नवनिर्वाचित सभापति को बधाई दी और आगे मिलकर समाज के विकास में योगदान देने का वचन दिया। उन्होंने शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल सहायक निर्वाचन अधिकारी अवधेश अग्रवाल सहित सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

नव निर्वाचित सभापति संतोष कुमार अग्रवाल ने अग्रवाल समाज के सभी पीली सफ़ेद पदाधिकारियों से मिलकर  संस्थाओं के विकास के साथ सभी कार्यों का डिजिटल करने एवं रोजगार परक कोर्स को लाने के लिए कार्य करने में योगदान देने की अपील की।

ईएमटी ने पेश की नज़ीर

एंबुलेंस में तैनात ईएमटी ने मरीज का ईलाज करते  पहुंचाया ट्रामा सेंटर
ग़ाज़ीपुर 19 अप्रैल (दिल इंडिया लाइव)।108 एंबुलेंस लगातार लोगों को जीवन देने का काम कर रही है। इसी कड़ी में सोमवार की देर रात सैदपुर तहसील के नैसारा गांव के पास मैजिक से एक व्यक्ति का एक्सीडेंट हो गया था। जिसे आसपास के लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर लाकर एडमिट कराया। उसके पश्चात उसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ब्लीडिंग होने पर एंबुलेंस में तैनात ईएमटी ने 108 लखनऊ सेंटर के डॉक्टर की एडवाइज पर उसका इलाज करते हुए सुरक्षित ट्रामा सेंटर तक पहुंचाया।

सैदपुर ब्लॉक के 108 एंबुलेंस के इंचार्ज मोहम्मद फरीद ने बताया कि सोमवार को रात लगभग 9:30 बजे नैसारा गांव के पास अरुण कुमार पुत्र रविंद्र नाथ का एक्सीडेंट हो गया था। जिसे आसपास के लोगों ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर में एडमिट कराया। लेकिन डॉक्टरों ने स्थिति को क्रिटिकल देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने 108 नंबर पर कॉल कर एंबुलेंस को बुलाया। जिसके बाद पायलट अभिषेक यादव ने 15 मिनट के अंदर एम्बुलेंस लेकर पहुंचा और वाराणसी की तरफ मरीज को लेकर चल दिया। इस दौरान रास्ते में ही मरीज को मेजर ब्लडिंग होने लगी ,तो एंबुलेंस में तैनात ईएमटी सोनू कुमार विश्वकर्मा द्वारा 108 लखनऊ सेंटर के डॉक्टर के एडवाइज पर इलाज करते हुए बीएचयू ट्रामा सेंटर सुरक्षित पहुंचाकर उन्हें वहां पर भर्ती कराया।

'हमारी फिक्र पर पहरा लगा नहीं सकते, हम इंकलाब है हमको दबा नहीं सकते'

'बेटियां है तो घर निराला है, घर में इनसे ही तो उजाला है....' डीएवी कॉलेज में मुशायरे में शायरों ने दिया मोहब्बत का पैगाम Varanasi (d...