शनिवार, 15 जनवरी 2022

मेगा टीकाकरण अभियान में 16,429 किशोरों को लगा कोरोना का टीका

जिले में शनिवार को 31,594 लाभार्थियों को लगा टीका

779 लोगों को लगी एहतियाती डोज़ 



वाराणसी, 15 जनवरी (dil india live)। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल एवं जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशन में जिले में कोविड-19 टीकाकरण का महा अभियान चरणबद्ध तरीके से चल रहा है। इस क्रम में जनपद में शनिवार से 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों का मेगा कोविड टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। शनिवार को जिले में करीब 31,594 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। इसमें करीब 16,429 किशोरों का टीकाकरण किया गया, जो अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा दर्ज हुआ है। D साथ ही 779 लोगों ने एहतियाती टीका लगवाया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि शनिवार से शुरू हुए मेगा कोविड टीकाकरण अभियान में प्रमुख रूप से 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों के टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है। शनिवार को जिले के विभिन्न स्कूलों व केन्द्रों सहित 522 सत्रों में कुल 31,594 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया, जिसमें 25,514 लाभार्थियों को प्रथम डोज तथा 5,201 लाभार्थियों को दूसरी डोज एवं 779 लोगों को प्रीकाशनरी डोज़ का टीका लगाया गया। इस क्रम में 15 से 18 वर्ष के बीच के 16,429 लाभार्थियों को, 18 से 45 वर्ष तक के बीच के 12,385 लाभार्थियों को, 45 से 60 वर्ष के बीच के 1,388 लाभार्थियों एवं 60 वर्ष से ऊपर के 608 लाभार्थियों को कोरोना का टीका लगाया गया।

      सीएमओ ने बताया कि अभी तक जिले में कुल 48,98,652 कोरोना डोज़ लगाई जा चुकी हैं। इसमें से 29,30,694 (98.9%) पहली डोज़ व  18,12,031 (61.2%) दूसरी डोज़ एवं 6,783 प्रीकॉशनरी डोज़ लगाई जा चुकी हैं। इसके साथ ही अब तक 1,49,144 (57.8%) किशोरों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।

स्वामी विमलानंद सरस्वती जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन


वाराणसी 15 जनवरी(dil india live)। राज गुरु मठ वाराणसी में दंडी स्वामी विमलानंद सरस्वती जी महाराज के जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया।उत्तर प्रदेश एवं बिहार, दिल्ली, उत्तराखण्ड, मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।वाराणसी से विधायक रोहनिया सुरेंद्र सिंह, विधायक कैंट सौरभ श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय व अन्य राजनेता आदि ने हवन पूजन प्रीतिभोज (दही चूड़ा) भी एवं चिंतन सभा में भाग लिया। इस पुण्य तिथि पर आयोजित भोजपुरी कवि सम्मेलन जिसके मुख्य आयोजन कर्ता किंनवार वंश के युवा दिनकर संजीव कुमार त्यागी थे, उनके नेतृत्व में पुर्वांचल के कवियों  ने आध्यत्म  साहित्य में अपनी संगीतमयी प्रस्तुति से रस एवं माधुर्य की त्रिवेणी बहा दी। गाज़ीपुर के वरिष्ठ पत्रकार हिमांशु राय समेत कई प्रतिभाओ का उत्कृष्ट योगदान देने के लिए मंच द्वारा संम्मानित भी किया गया। 

शुक्रवार, 14 जनवरी 2022

अलविदा कमाल रवान, पत्रकारिता तुम्हें सदा याद रखेगी

संजीदा मिजाज़ और अनोखे अंदाज के धनी थे कमाल


वाराणसी 14 जनवरी (dil india live)। एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार, हम सबके अज़ीज कमाल खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन से बनारस के पत्रकारो में भी खासा दुख है। काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुभाष सिंह ने कहा कि एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान के आकस्मिक निधन से हम सभी लोग मर्माहत है। काशी पत्रकार संघ की ओर से उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। महामंत्री अत्री भारद्वाज ने कहा कि अनोखे अंदाज के धनी कमाल खान की आवाज़ भी कमाल की थी। इनमें पत्रकारिता का पैशन था, साथ ही साहित्यिक अभिरुचि भी थी। बोलने के अलग अंदाज से टीवी का व्याकरण भी बदला।इनका निधन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए बड़ी क्षति है। लखनऊ में हुए आई एफ डब्ल्यू जे के अधिवेशन में इनसे मुलाकात हुई थी, जो अभी भी याद है।

61 साल के थे खान, हार्ट अटैक से मौत


लखनऊ में NDTV के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। लखनऊ की बटलर पैलेस कॉलोनी में रहने वाले खान लंबे समय से टीवी पत्रकारिता में थे। उन्होंने देर रात तक रिपोर्टिंग की। सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और थोड़ी देर बाद उनकी मौत हो गई। बताया गया है कि हार्ट अटैक से उनका निधन हुआ।

61 साल के कमाल बीते 3 दशकों से पत्रकारिता में थे। 22 साल से वे NDTV से जुड़े थे। उनकी पत्नी रुचि भी लखनऊ में एक न्यूज चैनल ब्यूरो हेड हैं। साथी पत्रकारों ने बताया कि गुरुवार शाम के 7 बजे और रात 9 बजे के प्राइम टाइम में उनकी खबरें चली थीं। प्राइम टाइम शो को होस्ट कर रहीं नगमा ने बताया कि कांग्रेस के 150 उम्मीदवारों की सूची पर कमाल खान ने बात की थी। खान ने कहा था कि प्रियंका का यह फैसला लंबे समय तक असर डालेगा। नगमा ने बताया कि रात में जब वे कमाल से शो पर बात कर रही थीं, तो उनकी सेहत बिल्कुल ठीक लग रही थी। वे अपनी सेहत को लेकर काफी सतर्क रहते थे। उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि चंद घंटे बाद अब उनकी आवाज सदा के लिए गुम हो गई। उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि कमाल उनके बीच नहीं रहे।

प्रियंका, योगी और अखिलेश ने जताया दुख

कमाल की निधन की सूचना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव व अन्य नेताओं ने भी दुख जाहिर किया है। CM योगी ने कहा कि यह पत्रकारिता की अपूरणीय क्षति है। कमाल चौथे स्तंभ और निष्पक्ष पत्रकारिता के एक मजबूत प्रहरी थे। परवर दिगार उनकी आत्मा को शांति दे। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी कमाल खान के निधन पर संवेदनाएं प्रकट की है। उन्होंने लिखा है कि कुछ दिन पहले उनकी कमाल से मुलाकात हुई थी।

गुरुवार, 13 जनवरी 2022

15 से 18 वर्ष के 11,442 किशोरों को लगा कोविड का टीका

जिले में 1,396 लोगों को लगी एहतियाती डोज़

टीकाकरण अभियान में गुरुवार को 28,368 लाभार्थियों को लगा टीका


वाराणसी, 13 जनवरी (dil india live)। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशन में जिले में कोविड-19 टीकाकरण का महा अभियान चरणबद्ध तरीके से चल रहा है। जनपद में सोमवार से हेल्थ केयर व फ्रंटलाइन वर्कर तथा 60 वर्ष से ऊपर के गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों को प्रीकाशनरी डोज़ (एहतियाती टीका) लगाने की शुरुआत की जा चुकी है। इस क्रम में गुरुवार को 1,396 लोगों ने एहतियाती टीका लगवाया। इसके साथ ही 11,442 किशोर-किशोरियों को कोविड का टीका लगाया गया।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी* ने बताया कि गुरुवार को विभिन्न केन्द्रों, चैरिटेबल अस्पतालों सहित 516 सत्रों व स्कूलों में कुल 28,368 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया, जिसमें 20,131 लाभार्थियों को प्रथम डोज तथा 6,841 लाभार्थियों को दूसरी डोज एवं 1,369 लोगों को प्रीकाशनरी डोज़ का टीका लगाया गया। इस क्रम में 15 से 18 वर्ष के बीच के 11,442 लाभार्थियों को, 18 से 45 वर्ष तक के बीच के 12,992 लाभार्थियों को, 45 से 60 वर्ष के बीच के 1,757 लाभार्थियों एवं 60 वर्ष से ऊपर के 777 लाभार्थियों को कोरोना का टीका लगाया गया।

 सीएमओ ने बताया कि अभी तक जिले में कुल 48,37,963 कोरोना डोज़ लगाई जा चुकी हैं। इसमें से 29,12,333 (98.3%) पहली डोज़ व  18,03,406 (60.8%) दूसरी डोज़ एवं 5,144 प्रीकॉशनरी डोज़ लगाई जा चुकी हैं। इसके साथ ही अब तक 1,17,080 (45.4%) किशोरों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।

अपर मुख्य सचिव ने जांची जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था

महिला समेत कई अस्पतालों का किया निरीक्षण

कोविड टीकाकरण का जाना हाल, अधिकारियों को दिए निर्देश


वाराणसी 13 जनवरी (dil india live)। उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव व जिले के नोडल अधिकारी दीपक कुमार ने गुरुवार को जिले की चिकित्सकीय व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एएसपीजी मण्डलीय चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय, राजकीय आयुर्वेद  अस्पताल व चोलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का उन्होंने औचक निरीक्षण किया। स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के साथ ही उन्होंने कोविड के तीसरे लहर से निपटने एवं वैक्सीनेशन की जानकारी ली।

अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार पूर्वाहन लगभग दस बजे अचानक सनबीम वरुणा स्कूल पहुंचे । उनके साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी भी थे। स्कूल में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए लगाये गये कोविड टीकाकरण कैम्प में पहुंच कर उन्होंने वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी ली। टीकाकरण केन्द्र में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों  से पूछा कि वे अब तक कितना टीकाकरण कर चुके हैं। यहां से वह चौकाघाट स्थित राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय पहुंचे और वहां हो रहे कोविड टीकाकरण की व्यवस्थाओं के बारे में जाना। टीकाकरण कराने आये लोगों से उन्होंने पूछा कि उन्हें टीकाकरण कराने में कोई असुविधा तो नहीं हो रही। इस दौरान वहां मौजूद आयुर्वेद चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक डा. विनय मिश्र ने वहां हो रहे टीकाकरण और अस्पताल की चिकित्सकीय व्यवस्थाओं की पूरी जानकारी अपर मुख्य सचिव को दी। 

चौकाघाट के बाद अपर मुख्य सचिव कबीरचौरा स्थित एसएसपीजी मण्डलीय चिकित्सालय पहुंचे। मण्डलीय चिकित्सालय व जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण करने के साथ उन्होंने यहां भी 15 से 18 वर्ष के बच्चों तथा वयस्कों के हो रहे टीकाकरण के बारे में जानकारी ली। टीकाकरण केंद्र  पर जाकर उन्होंने वहां की  सुरक्षा व्यवस्था और टीका लगवाने वाले आ रहे हैं लोगों के बारे में जाना। उन्होंने पूछा कि प्रतिदिन कितने लोग वैक्सीनेशन के लिए आ रहे हैं। उन्होंने टीकाकरण केंद्र पर बैठी नर्स से सुबह से हुए वैक्सीनेशन के बारे में पूछा और यह भी पूछा कि इस डेस्क पर कोविड की कौन सी वैक्सीन लग रही है।  इसके साथ ही उन्होंने मण्डलीय चिकित्सालय में लगे आक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने प्लांट को चलवाकर भी देखा। आपरेटर से उन्होंने प्लांट के संचालन की पूरी प्रक्रिया को समझा। निरीक्षण के दौरान जिला महिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. ए.के. श्रीवास्तव व मण्डलीय चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक डा. एसपी सिंह ने अपस्पताल की चिकित्सकीय व्यवस्थाओं के बारे में अपर मुख्य सचिव को जानकारी दी।

यहां से अपर मुख्य सचिव चोलापुर पहुंचे उनके साथ मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल भी थे। चोलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बने 30 बेड के कोविड केयर सेंटर का उन्होंने निरीक्षण किया। यहां बने 12 बेड के “पीकू वार्ड”  को भी उन्होंने देखा। निरीक्षण के दौरान चोलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डा. आर.बी. यादव ने अपर मुख्य सचिव को अवगत कराया कि “पीकू वार्ड” आक्सीजन की सुविधा से लैस है और इसके लिए यहां आक्सीजन प्लांट भी लगा है। इस पर अपर मुख्य सचिव ने वहां आक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया। यहां निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने वहां मौजूद चोलापुर ग्राम सभा की निगरानी समीतियों के सद्स्यों के बारे में अपर मुख्य सचिव को जानकारी दी। अपर मुख्य सचिव ने समीति के सदस्यों से उनके कार्यों  के बारे में बातचीत की। निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके मौर्या, जिला सर्विलांस अधिकारी डा. एसएस कन्नौजिया, वरिष्ठ चिकित्सक डा. एके पाण्डेय,  डा. अतुल सिंह मौजूद थे। इसके पूर्व  बुधवार की रात अपर मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा व मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ बैठक कर  कोविड के तीसरी लहर से निपटने के लिये की गयी तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही कोविड वैक्सीनेशन की रफ्तार में तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख आधिकारी मौजूद थे।

प्रियंका गांधी का जन्म दिन मनाया गया

 


वाराणसी 13 जनवरी(dil india live)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के तत्वधान में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया, इस अवसर पर कांग्रेस के थवरिष्ठ नेता हाजी मुबीन अंसारी के सरैया स्थित आवास पर अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन जनाब शाहनवाज आलम साहब ने केक काटा, व एक दूसरे का मुंह मीठा करा कर खुशी जाहिर की,कांग्रेस जनों ने उन्हें दीर्घायु होने की कामना और दुआ की, वही जलालीपूरा में अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व पार्षद हाजी ओकास अंसारी के आवास पर आयोजित कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनाब शाहनवाज आलम ने कहा कि भाजपा की नाव अब डूब रही है, सपा  व बसपा डर के मारे भाजपा के खिलाफ मुंह खोलने का नाम नहीं ले रही है, सपा बसपा भाजपा की गोद में खेल रही है, उनका नूरा कुश्ती जगजाहिर हो चुका है,भाजपा शासन में निरंतर हो रहे अपराध, भ्रष्टाचार, बलात्कार, व महंगाई के खिलाफ हमारी नेता प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में सिर्फ कांग्रेस खड़ी नजर आ रही है, अब मुसलमानों ने सपा से पूरी तरह तौबा कर लिया है, कांग्रेस के शासन में मुसलमानों के रोजगार फल फूल रहे थे, जब से गैर कांग्रेसी सरकार सूबे में आई बनारसी साड़ी, कालीन,अंगूठी, चमड़ा, पीतल के उद्योग दम तोड़ने लगे हैं, श्री आलम ने कहा कि कांग्रेस ही मुसलमानों की सच्ची हितैषी है, कश्मीर के अलावा पांच राज्यों में कांग्रेस ने मुस्लिम मुख्यमंत्री दिया, वही आसाम में महिला मुख्यमंत्री सैयदा अनवरा तैमूर को बनाकर कांग्रेस ने मुसलमानों को सम्मान देने का कार्य किया, श्री शाहनवाज आलम ने कहा कि उत्तर प्रदेश प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है, महंगाई अपराध से ऊबी जनता कांग्रेस को सत्ता सौंपने के लिए बेताब है, कार्यक्रम में महानगर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मेहंदी हसन आब्दी के नेतृत्व में नवनियुक्त पदाधिकारियों ने शाहनवाज आलम को मोमेंटो देकर सम्मानित किया, वही महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे व प्रदेश महासचिव सरिता पटेल को सम्मानित किया गया,कार्यक्रम में सर्व श्री राघवेंद्र चौबे, सरिता पटेल, फसाहत हुसैन बाबू,शाहिद तौसीफ़, हाजी ओकास अंसारी, हसन मेहंदी, मेहंदी हसन आब्दी,शफ़क़ रिज़वी ,हिफाज़त हुसैन, तौफीक कुरेशी,स्वालेह अंसारी, हाजी मुबीन अंसारी,अशोक सिंह, कमर वसीम, नियाज अहमद, सलमान सुल्तान,वसीमा अंसारी शोएब कादरी, विजय उपाध्याय, सरफराज खान, अशफाक अंसारी, अजीजुर रहमान अंसारी, जुबेर खान, अनवार अहमद,आदिल राईन, मुमताज़ अहमद, हाजी उस्मान अली, मोहम्मद मुस्ताक, जावेद अहमद, अब्दुल करीम,बेलाल अंसारी, शहाबुद्दीन महतो  असलम अंसारी आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष मेहंदी हसन आब्दी व संचालन प्रदेश महासचिव व प्रभारी शाहिद तौसीफ ने व धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी ओकास अंसारी ने किया


बुधवार, 12 जनवरी 2022

डाक विभाग का 13 को नया आधार व संशोधन के लिए विशेष अभियान

वाराणसी परिक्षेत्र के 6 जनपदों में चलेगा अभियान

13 जनवरी सभी रखे याद,आधार के लिए चलेगा विशेष अभियान:पीएमजी 


वाराणसी 12 जनवरी(dil india live)। नया आधार कार्ड बनवाने और उसमें संशोधन के लिए डाक विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जाएगा। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव के निर्देश पर 6 जिलों में 13 जनवरी, दिन गुरुवार को डाकघरो में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विशेष अभियान चलाया जायेगा जहाँ आधार नामांकन व अपडेशन का कार्य आसानी से कराया जा सकेगा। यह अभियान वाराणसी, भदोही, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर व बलिया जनपदों के लगभग 129 डाकघरों में चलाया जायेगा।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि पोस्ट ऑफिस में आधार सेवाओं का लाभ कोई भी ले सकता है। वाराणसी परिक्षेत्र में वर्ष 2021 में 3.33 लाख से ज्यादा लोगों का आधार नामांकन व संशोधन डाकघरों द्वारा किया गया।पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाकघरों में नया आधार नि:शुल्क बनाया जाता है।  डेमोग्राफिक संशोधन (नाम, जन्म तिथि, लिंग, पता, मोबाइल व ईमेल) हेतु ₹50/- और बायोमेट्रिक संशोधन (फिंगरप्रिंट, आईरिस व फोटो) के लिए ₹100/- शुल्क जमा करवाना होगाI 

वाराणसी (पूर्वी) मंडल के प्रवर डाक अधीक्षक श्री राजन राव और वाराणसी (पश्चिमी) मण्डल के डाक अधीक्षक श्री संजय वर्मा ने बताया कि वाराणसी जनपद में वाराणसी प्रधान डाकघर, वाराणसी कैंट प्रधान डाकघर, अस्सी, कमच्छा, गंगापुर, काशी आर. एस., चेतगंज, चौबेपुर, जखनी, डी.एल.डब्लू., नगर महापालिका, पिंडरा, भेलुपुर, मदनपुरा, महामंडल, मालवीयनगर, मिर्ज़ामुराद, राजातालाब, लंका, वाराणसी सिटी, संस्कृत विश्वविद्यालय, हिन्दू विश्वविद्यालय, सारनाथ, बी.एच. यू. हॉस्पिटल इत्यादि डाकघरों में आधार की सेवाएं ली जा सकती हैं।

'हमारी फिक्र पर पहरा लगा नहीं सकते, हम इंकलाब है हमको दबा नहीं सकते'

'बेटियां है तो घर निराला है, घर में इनसे ही तो उजाला है....' डीएवी कॉलेज में मुशायरे में शायरों ने दिया मोहब्बत का पैगाम Varanasi (d...