बुधवार, 12 जनवरी 2022

इस शिक्षिका ने किया बनारस का फिर नाम

ई-सामग्री के विकास कार्यशाला में दिखेगी बनारस की छवि

वाराणसी (dil india live)। काशी विद्यापीठ ब्लॉक वाराणसी की शिक्षिका छवि अग्रवाल ने एक बार फिर जनपद का नाम रोशन किया है। शिक्षा मंत्रालय  वर्ष 2021–22 में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए ई–सामग्री के विकास पर रोल आउट कार्यशाला का आयोजन कर रहा है। उक्त कार्यशाला में उत्तर प्रदेश राज्य सहित 10 अन्य राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों से शिक्षकों को चयनित किया गया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विशेष योग्यता वाले बच्चों को समावेशी शिक्षा प्रदान करने के लिए e content विकसित करना है। जिससे वे सभी बच्चे मुख्यधारा में शामिल हो सकें तथा उन्हें भविष्य के लिए डिजिटल रूप से सशक्त किया जा सके। इस राष्ट्रीय कार्यक्रम को रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, एनसीईआरटी, एससीईआरटी, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के समर्थन से शुरू किया गया है। यह कार्यक्रम सरकारी स्कूल के विशेष योग्यता वाले छात्रों (CWSN) के लिए लागू किया जाएगा । इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश से मेंटर एवं कंटेंट डेवलपर के रूप में जनपद काशी विद्यापीठ ब्लाक की प्राथमिक विद्यालय बनपुरवा की शिक्षिका छवि अग्रवाल को तीन अन्य शिक्षकों के साथ नामित किया गया है। 

ज्ञात हो कि शिक्षिका छवि पूर्व में दृष्टिबाधित छात्रों हेतु E-कंटेंट विकसित करने में परियोजना उत्तर प्रदेश के पायलट प्रोजेक्ट भी योगदान दे चुकीं हैं। पुनः इस उपलब्धि की प्राप्ति पर ए. डी. बेसिक अवध किशोर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह, डायट प्राचार्य उमेश शुक्ल , खंड शिक्षाधिकारी काशी विद्यापीठ ने बधाइयां दी हैं एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

मंगलवार, 11 जनवरी 2022

तीन दिनी हजरत रहीम शाह बाबा का सालाना उर्स

कोरोना के खात्मे की उर्स में  मांगी ज़ायरीन ने दुआएं

आस्ताना रहीमिया में हुई तकरीर, गूंजा नातिया कलाम




Mohd Rizwan

वाराणसी(dil india live)। हजरत रहीम शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह का तीन दिनी सालाना उर्स कोविड प्रोटोकाल के साथ बाबा के बेनिया स्थित आस्ताने पर पाक कुरान की तेलावत के साथ शुरु हो गया। इस दौरान बाबा के आस्ताने पर फातिहा पढ़ने और मन्नतों की चादर चढ़ाने के लिए अकीदतमंदों का हुजूम उमड़ पड़ा। दूर-दराज से आए अकीदतमंदों के लिए कोरोना से बचाव के इंतज़ाम दरगाह कमेटी ने कर रखा था। वहीं बाबा के दर पर हाजिरी के साथ ही लोगों ने कोरोना के खात्मे की दुआएं मांगी।यहां उलेमा ने तकरीर और शायरो ने नात-ए-पाक का नजराना भी बाबा की शान में पेश किया। तीन दिनी उर्स की शुरुआत आज से हो गई। इस दौरान सबसे पहले हजरत रहीम शाह बाबा के दर पर पाक कुरान की तेलावत हुई। जोहर की नमाज के बाद महफिल-ए-समां का आयोजन किया गया।। शाम को चादरपोशी और मगरिब की नमाज के बाद मीलाद शरीफ हुआ। मीलाद शरीफ में बड़ी तादाद में अकीदतमंद शामिल हुए। इस मौके पर तकरीर और लंगर का भी दौर चला। सुबह से शाम तक बाबा के दर पर फातिहा पढ़ने वाले  जायरीन उमड़े हुए थे। आने वालों का खैरमखदम सज्जादानशीन मोहम्मद सैफ रहीमी कर रहे थे। उर्स को देखते हुए दरगाह को पहले ही सजाया गया था। आसपास भी खूबसूरत विद्युतीय झालरो से सजावट की गई है।

निकलेगी चादर होगी कव्वाली

सरपरस्त मोहम्मद शाहिद ने बताया कि 12 को फज्र में कुरआन ख्वानी, बाद नमाज असर ग़ुस्ल मजार शरीफ, बाद नमाज मगरिब सरकारी चादर पोशी व मिलाद शरीफ, बाद नमाज ईशा लंगर व महफिले समा होगा तो तीसरे दिन 13 को फज्र में कुरआन ख्वानी के बाद 10:30 बजे कुल शरीफ व बादहु रंग महफ़िल, लंगर  फिर बाद नमाज मगरिब महफिले समां होगा। सभी आयोजन कोविड गाइड लाइन के तहत किया जाएगा। आयोजन में अमन और मिल्लत की दुआएं होगी।

जानिए इस बुनकर नेता का सपा में कितना बढ़ा कद

शमीम अंसारी सपा राज्य  कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्य बने

वाराणसी 11 जनवरी(dil india live)l समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की संस्तुति पर बनारस के बुनकर नेता शमीम अंसारी को सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी की राज्य कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया है। उन्हें विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किए जाने पर समाजवादी पार्टी के लोगों ने जहां बधाइयां दी, वही बुनकरों में खुशी की लहर देखी गई। इस अवसर पर शमीम अंसारी ने हर्ष जताते हुए कहा कि इस बार समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी ।


नवजात को ‘आयुष्मान’ बनाने में मददगार बना एसएनसीयू

नवजात शिशुओं के लिए संकटमोचक बन रही यह विशेष यूनिट

 • तीन वर्ष में दो हजार से अधिक मासूमों की बचा चुकी  है जान

 • नवजात शिशुओं का  गहन चिकित्सा कक्ष में होता है मुफ्त उपचार



वाराणसी, 11 जनवरी (dil india live)।चौबेपुर के  संतोष के घर  विवाह के आठ वर्ष बाद  बेटे (पहली संतान) का जन्म हुआ । इससे घर-परिवार में खुशी का माहौल था | इसी दौरान अचानक  पता चला कि नवजात को तेज बुखार है। बच्चे को फौरन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने फौरन जिला महिला अस्पताल के “सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट” (एसएनसीयू) ले जाने की सलाह दी।  एसएनसीयू में बच्चे के भर्ती होते ही वहां मौजूद विशेषज्ञ डॉक्टर उसके इलाज में जुट गए। दो-तीन दिन बाद ही बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हो गया, तब  जाकर संतोष के चेहरे पर रौनक लौटी।

बडागांव निवासी पेशे से बढ़ई अशोक की पत्नी ने बेटी को जन्म दिया। दो दिन बाद ही बच्ची का शरीर पीला दिखने लगा। तबियत बिगड़ती देख बेटी को लेकर वह समीप के नर्सिंगहोम में पहुंचे, जहां इलाज पर लंबा खर्च बताया गया। इससे चिंतित अशोक  पड़ोसी की सलाह पर बेटी को  जिला महिला चिकित्सालय के एसएनसीयू में भर्ती कराया। दस दिनों तक चले उपचार के बाद बेटी की जान बच गई वह भी बिना खर्च के। पूरा उपचार निःशुल्क हुआ।

यह कहानी सिर्फ संतोष और अशोक की ही नहीं है बल्कि जिला महिला चिकित्सालय में स्थित “सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट” (एसएनसीयू) में हर रोज कोई न कोई माता-पिता अपने नवजात को लेकर आते हैं और यहां के चिकित्सक संकट में पड़े उनके बच्चे की जान बचाते हैं। एसएनएसीयू की प्रभारी व बालरोग इकाई की वरिष्ठ चिकित्सक डा. मृदुला मल्लिक बताती हैं  कि तीन वर्ष में इस केंद्र पर  2347 नवजात भर्ती  हो कर स्वस्थ  हो चुके हैं । उन्होंने बताया कि वर्ष  2019 में 773 बच्चे, वर्ष 2020 में 886 बच्चे और वर्ष 2021 में 688 बच्चे एसएनसीयू में भर्ती  किए गए । 

 क्या है एसएनसीयू

“सिक न्यूबर्न केयर यूनिट” नवजात शिशुओं के इलाज के लिए आधुनिक व्यवस्था है। यह विशेष वार्ड एक माह तक के उन बच्चों के लिए बनाया गया है जो समय से पहले पैदा हुये हों अथवा कम वजन के हों, जिन बच्चों को सांस लेने में समस्या होती है। इसके अलावा एक माह तक के बच्चों को अन्य बीमारियां होने पर उनका निःशुल्क इलाज किया जाता है। यहां बच्चों के लिए चौबीस घंटे आॅक्सीजन की व्यवस्था उपलब्ध है। यही नहीं मौसम के अनुसार उनके लिए वातावरण ठंडा व गर्म रखने की भी व्यवस्था है। यहां रेडिएंट वार्मर (बच्चों को गर्म रखने के लिए), फोटो थैरेपी (पीलिया पीड़ित बच्चों के लिए), एक्यूवेटर (कम वजन वाले बच्चों के लिए), एसी व हीटर भी लगे है। 

 इन रोगों का होता है उपचार

 प्री-मेच्योर बेबी, न्यूमोनिया, जांडिस, श्वांस संबंधित बीमारियां, कमजोर व कुपोषित बच्चे

 बढ़ेंगे पांच और बेड

जिला महिला चिकित्सालय में स्थित “सिक न्यूबार्न  केयर यूनिट” वर्ष  2013 में शुरू हई थी । वर्त्तमान में यहां बच्चों को भर्ती करने के लिए सात बेड हैं। एसएनसीयू प्रभारी डा. मृदुला मल्लिक बताती हैं जरूरतों को देखते हुए यहां बेड़ बढ़ाने के लिए शासन से अनुरोध किया गया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। जल्द ही पांच और बेड बढ़ने वाले हैं और यहां बेड की संख्या अब 12 हो जाएगी।

बीएचयू में भी है यस.यन .सी.यू

बीयचयू के सर सुन्दर लाल चिकित्सालय में भी 75 बेड का यसयनसीयू है। इसमे 25 बेड राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन के तहत आरक्षित हैं, जहाँ एक माह तक के बच्चों का निःशुल्क उपचार होता है।

राष्ट्रीय युवा दिवस पर लगा नेतृत्व क्षमता विकास प्रशिक्षण शिविर

आशा ट्रस्ट के प्रशिक्षण शिविर में 32 प्रतिभागी हुए शामिल

गांधी की प्रासंगिकता मौजूदा दौर में अधिक:  डॉ. मोहम्मद आरिफ




वाराणसी 11 जनवरी (dil india live)। स्वामी विवेकानंद जी की जयंती 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई जाती है। इस क्रम में युवाओं के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन प्रारंभ हो गया है। सामाजिक संस्था 'आशा ट्रस्ट' द्वारा युवाओं में  नेतृत्व क्षमता के विकास के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन भंदहा कला स्थित अपने प्रशिक्षण केंद्र पर किया जिसका समापन सोमवार को हुआ। इस शिविर में उत्तर प्रदेश के अनेक जिलों के 32 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

शिविर के अंतिम दिन प्रथम सत्र को संबोधित करते हुए वरिष्ठ गांधीवादी चिंतक और इतिहासकार डॉ. मोहम्मद आरिफ ने कहा कि आज के दौर में गांधी के विचारों और उनके दर्शन की प्रासंगिकता काफी अधिक हो गयी है। उन्होंने कहा कि जब पूरी दुनिया में हिंसात्मक युद्ध छिड़ा हुआ था, तब गांधी जी ने अहिंसात्मक युद्ध शुरू कर दिया था और हिंसात्मक इतिहास को अहिंसा में बदल दिया. राजनीतिक संघर्ष हल करने के लिए जिस तरह से उन्होंने अहिंसात्मक प्रतिरोध यानी सत्याग्रह का उपयोग किया, इससे हुआ ये कि बाद की दुनिया में राजनीतिक संघर्षों के हल के लिए यह सर्वोत्तम माध्यम बन गया। आज गांधी ही अकेला दीया है जो सर्वत्र शांति, सद्भाव और भाईचारे की रोशनी विखेर सकता है। उन्होंने कहा कि  महात्मा गांधी, शहीद भगत सिंह, जवाहर लाल नेहरू, डॉ भीम राव अम्बेडकर, सुभाषचंद्र बोस आदि सभी महापुरुषों से युवाओं को प्रेरणा लेना चाहिए उन्हें अधिक से अधिक जानने और समझने की कोशिश करनी चाहिए जिससे बेहतर और समतामूलक समाज की स्थापना हो सके। 

दूसरे सत्र को प्रसिद्ध कठपुतली कलाकारों की टीम ने जल संरक्षण, तम्बाकू निषेध जैसे मुद्दों को कठपुतली नाटक के माध्यम से समझाया। टीम के संयोजक मिथिलेश दुबे ने कहा की कि कठपुतली विधा सामाजिक संदेशों को संप्रेषित करने की एक महत्वपूर्ण, प्रभावशाली और लोकप्रिय विधा है। इसके माध्यम से हम किसी भी अपरिचित समूह के बीच अपनी बात रोचक ढंग से रख सकते हैं। वक्ताओं को संविधान की उद्देशिका देकर सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम का संचालन आशा ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय और धन्यवाद ज्ञापन अरविंद मूर्ति ने किया. प्रशिक्षण शिविर के आयोजन ने राम जन्म भाई, प्रदीप सिंह, सूरज पाण्डेय, महेंद्र राठोर, विनय कुमार सिंह, दीनदयाल आदि की प्रमुख थे।

अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का वाराणसी आगमन


वाराणसी11जनवरी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश  अध्यक्ष शाहनवाज आलम 12 जनवरी को सुबह वाराणसी पहुंच कर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान वो विभिन्न वार्डो में अल्पसंख्यक समुदाय के बीच संवाद करेंगे। उक्त जानकारी अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हसन मेहंदी कब्बन ने दी है।

फ्रंटलाइन व हेल्थ केयर वर्कर में पहले दिन एहतियाती डोज को लेकर दिखा उत्साह

फ्रन्ट लाइन वर्कर अलका ने लगवाई जिले में पहली “प्रीकाशनरी डोज”

 • अधिकतर ने टीका लगवाने के  बाद पूरी की अपनी ड्यूटी

 • बोले - खुद लगवाया है, दूसरों को भी लगवायेंगे, कोविड को दूर भगायेंगे



 



वाराणसी, 10 जनवरी(dil india live)। कोविड टीके के  एहतियाती डोज  को लेकर सोमवार को पहले  “फ्रन्ट लाइन  वर्कर” व “हेल्थ केयर वर्कर”  ने काफी उत्साह दिखाया। कई ने तो ड्यूटी के बीच में ही मौका निकालकर टीका लगवाया और लौटकर पुनः अपनी ड्यूटी पूरी की। टीका लगवाने के बाद वह काफी आश्वस्त नजर आये। बोले - खुद टीका लगवाया है, दूसरे को लगायेंगे और लगवायेंगे, कोरोना को दूर भगायेंगे।

सिगरा स्टेडियम स्थित  टीकाकरण केन्द्र पर एहतियाती डोज लगवाने के लिए “फ्रन्ट लाइन  वर्कर” समय से पहले ही पहुंच गये थे। वह जल्द से जल्द टीके की एहतियाती डोज लेकर अपनी ड्यूटी पर पहुंचना चाह रहे थे। जिले में टीके की एहतियाती डोज सबसे पहले “फ्रन्ट लाइन  वर्कर” अलका पाण्डेय को लगी। सिगरा स्टेडियम केन्द्र में टीका लगवाने के बाद 29 वर्षीया अलका पाण्डेय ने कहा कि वह बेहद खुशकिस्मत हैं जिन्हे  यह अवसर मिला। उन्होंने बताया कि मार्च  में उन्हें टीके का दूसरा डोज लगा था और जब से उन्होंने सुन रखा था कि “फ्रन्ट लाइन  वर्कर” को टीके की एहतियाती डोज भी लगेगी तभी से वह इस अवसर का इंतजार कर रहीं थीं। एहतियाती डोज लग जाने से वह अब और भी सुरक्षित हो गयी हैं। ऐसे में वह अधिक लगन से अपने कर्तव्यों का पालन कर सकेंगी।

यहां एहतियाती डोज लगवाने वालों में  जिला क्षय व कुष्ठ रोग अधिकारी डा. राहुल सिंह भी शामिल रहे। एहतियाती डोज लगवाने के बाद उन्होंने कहा कि सभी फ्रन्ट लाइन वर्कर को टीके की एहतियाती डोज जल्द से जल्द लगवा लेनी चाहिए ताकि वह और भी सुरक्षित हो जाएं। एहतियाती डोज लगवाने के फौरन बाद डा. राहुल सिंह पं. दीन दयाल चिकित्सालय पहुंचे और उन्होंने ओपीडी में मरीजों को देखा। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. वी. एस. राय व वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. ए. के. पाण्डेय एवं उनकी टीम को भी प्रीकाशनरी डोज लगायी गई।

श्री शिव प्रसाद गुप्त मण्डलीय चिकित्सालय में फ्रन्ट लाइन वर्कर ने कोविड टीके की एहतियाती डोज काफी उत्साह के साथ लगवाया। यहां सिस्टर कमलावती ने टीके सबसे पहले एहतियाती डोज लगवायी। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी 2021 को उन्होंने टीके की पहली डोज लगवाई ही थी। दूसरी डोज उन्हें 18 फरवरी 2021 को लगी थी। एहतियाती डोज का उन्हें इंतजार था। इसके लग जाने से अब वह पहले से अधिक सुरक्षित हो चुकी हैं। उन्होंने कहा - सभी फ्रन्ट लाइन वर्कर को यह एहतियाती डोज लगवानी चाहिए ताकि वह खुद सुरक्षित रहते हुए मरीजों की सेवा कर सकेंगे । एसएसपीजी अस्पताल की सिस्टर रीता सिंह ने भी यहां एहतियाती डोज लगवाया और बोली यह बहुत जरूरी था क्योंकि हम सब खतरों के बीच रहकर मरीजों की सेवा करते हैं । पहले अपने आप को सुरक्षित कर ही हम दूसरों की जान बचा सकते हैं, इसलिए सभी फ्रन्ट लाइन वर्कर को एहतियाती डोज लगवाना चाहिए। एसएसपीजी अस्पताल की सिस्टर माधुरी ने भी टीके की एहतियाती डोज लगवायी और बोली हमने खुद तो टीके की सभी डोज लगवा ली है अब दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करेंगे।

'हमारी फिक्र पर पहरा लगा नहीं सकते, हम इंकलाब है हमको दबा नहीं सकते'

'बेटियां है तो घर निराला है, घर में इनसे ही तो उजाला है....' डीएवी कॉलेज में मुशायरे में शायरों ने दिया मोहब्बत का पैगाम Varanasi (d...