रविवार, 9 जनवरी 2022

किशोरों में दिखा गजब का उत्साह, 21,441 को लगा कोविड का टीका

225 स्कूलों के किशोर-किशोरियों को लगा टीका

टीकाकरण अभियान में 34,356 लाभार्थियों ने की सहभागिता



वाराणसी, 9 जनवरी(dil india live)। जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा के निर्देशन में जिले में कोविड-19 टीकाकरण का महा अभियान चरणबद्ध तरीके से चल रहा है। जनपद में शनिवार को 15 से 18 वर्ष के बीच के किशोर-किशोरियों में गजब का उत्साह देखने को मिला। शनिवार को जिले में 21,441 किशोर-किशोरियों को कोरोना का टीका लगाया गया। जिले के 225 सरकारी व निजी स्कूलों के जरिये  किशोर-किशोरियों को कोरोना का टीका लगा प्रतिरक्षित किया गया।  

   मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि शनिवार को विभिन्न केन्द्रों, चैरिटेबल अस्पतालों सहित 515 टीकाकरण सत्रों का आयोजन कर 34,356 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया, जिसमें 30,536 लाभार्थियों को प्रथम डोज तथा 3,820 लाभार्थियों को दूसरी डोज का टीका लगाया गया। इस क्रम में 15 से 18 वर्ष के बीच के 21,441 (21.49%) लाभार्थियों को, 18 से 45 वर्ष के बीच के 11,519 लाभार्थियों को, 45 से 60 वर्ष के बीच के 1,002 लाभार्थियों एवं 60 वर्ष से ऊपर के 403 लाभार्थियों को कोरोना का टीका लगाया गया।

     


सीएमओ ने शनिवार को नगर के एनी बेसेंट थियोसोफिकल  उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कमच्छा का निरीक्षण किया। किशोरों के टीकाकरण में प्राचार्य डॉ अंजू राय, अध्यापक चंदन सिंह, सियाराम शुक्ला व मनोज कुमार ने पूर्ण सहयोग किया। इसके साथ ही सीएमओ ने सेंट्रल हिन्दू बॉयज स्कूल कमच्छा का भी निरीक्षण किया। इस दौरान वहां के प्राचार्य डॉ नीरू वहाल और अध्यापक डॉ एसके श्रीवास्तव ने पूर्ण सहयोग किया। निरीक्षण के दौरान सीएमओ के साथ वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ एके पांडेय, अशफाक नगर की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ जैस्मीन व यूनिसेफ से डॉ शाहिद मौजूद रहे। सीएमओ ने बताया कि अभी तक जिले में कुल 46,95,405 कोरोना डोज़ लगाई जा चुकी हैं। इसमें से 28,62,728 (96.58%) पहली डोज़ और 17,77,268 (60%) दूसरी डोज़ लगाई जा चुकी हैं।


शुक्रवार, 7 जनवरी 2022

जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नम्बर


इंटीग्रेटेड कोविड कमाण्ड एंड कंट्रोल सेंटर

फोन करके प्राप्त कर सकते हैं आप भी मदद

वाराणसी, 07 जनवरी(dil india live)। कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट हैं । विभाग ने समस्त व्यवस्था व सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए अपनी प्रक्रिया भी  तेज कर दी है। इसी क्रम में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देश पर सिगरा के शहीद उद्यान  स्थित इंटीग्रेटेड कोविड कमाण्ड एंड कंट्रोल सेंटर का टोल फ्री नम्बर जारी किया गया है ताकि कोविड की समस्या से पीड़ित कोई भी व्यक्ति अथवा उसका परिवार इस नम्बर पर काल कर मदद हासिल कर सके।

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी ने बताया कि टोल फ्री नम्बर 1077 पर काल  कर कोई भी व्यक्ति कोविड सम्बन्धित जानकारी के साथ ही मदद हासिल कर सकता है। इसके अलावा 0542-2221937, 0542-2221941, 0542-2221942, 0542-2221944 के साथ ही 0542-2720005 पर भी काल कर मदद हासिल की जा सकती  है। उन्होंने बताया कि कोविड पीड़ित किसी व्यक्ति को यदि एम्बुलेंस की जरूरत है अथवा उसे किसी भी अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत है तो वह मोबाइल नम्बर 7307413510 पर काल कर मदद प्राप्त कर सकता है।

सीएमओ  ने बताया कि इन फोन नम्बरों से जनपदवासियों को  काफी सहूलियत मिलेगी वह यहां सम्पर्क कर तत्काल सहायता प्राप्त कर सकते हैं । उन्होने लोगों से अपील की है कि कोरोना के नए वैरिएंट से घबराने की आवश्यकता नहीं है। इसके बचाव के लिए मास्क लगाना, दो गज की दूरी और हाथों को बार-बार सैनिटाइज करना न भूलें। इसके साथ ही कोविड टीकाकरण जरूर कराएं।

210 मिले कोविड मरीज

वाराणसी में शुक्रवार को मिले 210 कोरोना पॉजिटिव केस, 1 मरीज हुआ स्वस्थ, एक्टिव केस 630.

पुलिस की दरियादिली बनी मिसाल

ठंड में नंगे पैर जा रहे मासूम की ली महिला पुलिस ने सूध


देवरिया 7 जनवरी (dil india live)। जिले के बनकटा थाने में तैनात महिला कांस्टेबल धर्मशीला दूबे ने एक मां  के साथ नंगे पाव बच्चे को देखकर खाना खिलाने के साथ बच्चे को जूता-मोजा खरीद कर पहनाकर ठंड से बचाने का सराहनीय कार्य किया है। महिला कांस्टेबल बनकटा थानाक्षेत्र के सोहनपुर चौराहे पर स्थित एचडीएफसी बैंक पर ड्यूटी पर तैनात थी। तभी उसने देखा कि एक मां अपने  बच्चे को ठंड में ठिठुरते हुए जा रही है। उसने तुरंत महिला को अपने पास बुलाया।  महिला ने अपना दुखड़ा सुनाया।  दुखड़ा सुनने के बाद महिला कांस्टेबल ने तुरंत खाना मंगवा कर खिलाया व उस बच्चे के लिए जुता मोजा खरीदकर पहनाया। जिसकी चर्चा पूरे बाजार में है। लोगो ने कहा कि महिला कांस्टेबल ने ममता का परिचय देते हुए उस बच्चे को ठंड से बचने के लिए जूता मोजा खरीद कर पहनाकर सराहनीय कार्य किया है।

बुधवार, 5 जनवरी 2022

सभी की मदद के लिए सदैव तत्पर रहती थी महदेई देवी

वाराणसी (dil india live)।  मुनेश्वर सरदार बालिका विद्यालय के प्रबंधक एवं मशहूर मिठाई व्यवसायी बनवारी लाल यादव की माता महदेई देवी की स्मृति में सरदार पटेल धर्मशाला में एक संगोष्ठी का आयोजन पूर्व पार्षद पन्नालाल यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। संगोष्ठी में मुख्यवक्ता के रूप में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आत्माराम यादव ने कह ाकि स्व. महदेई देवी ने एक लम्बे जीवन में गरीबों एवं असहायों एवं दुखियों की सेवा को सर्वोच्य प्राथमिकता देते हुए कुशल गृहणी के साथ ही साथ प्रमुख समाजसेवी का भी रोल अदा किया। ऐसी महान देवी को पुष्प अर्पित कर नमन करत हूं।  संगोष्ठी का संचालन सपा के पूर्व सचिव डा. उमाशंकर यादव तथा धन्यवाद प्रकाश समाजवादी महिल सभा की प्रदेश सचिव उमा देवी ने किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक हाजी अब्दुल समद अंसारी, पूर्व लोकसभा म्मीदवार शालिनी यादव, रीबू श्रीवास्तव, विष्णु शर्मा, राजकुमार जायसवाल, प्रियांशु यादव, मदन यादव, रेखा पाल, सुमन यादव, पूजा यादव, आरती यादव, अवधेश पाठक, लल्लन यादव, बीबी यादव, मोती यादव, प्रमुख कवि जयशंकर यादव जय, हीरालाल मौर्य, हरिनाथ मास्टर, सुमित्रा नन्दनी, उमाशंकर यादव, आरती यादव, रामजनम टोपीवाले, शिवमूरत यादव, जावेद खां, रामजी कवि, सियाराम यादव, देवेन्द्र पांडेय, बीनू यादव, प्यारे लाल, लालू प्रसाद, शिवराम जायसवाल आदि मौजूद थे। 


इन सपाजनों का हुआ स्वागत


गाजीपुर 05 जनवरी(dil india live) । सपा के पार्टी कार्यालय समता भवन पर समाजवादी युवजन सभा के नव मनोनीत प्रदेश सचिव भगवान यादव, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव एम एच खान और समाजवादी महिला सभा के नवनियुक्त नगर सचिव प्रज्ञा सिंह नाज़नीन खातून का जिला अध्यक्ष रामधारी यादव के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इस मौके पर विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने 9 मनोनीत पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि भगवान यादव जी और एमएच खान साहब तथा महिला सभा के नगर सचिव प्रज्ञा सिंह और नाज़नीन खातून के मनोनयन से कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ा है उनके अंदर एक नए उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ है हमें उम्मीद है कि जिस भरोसे और विश्वास के साथ पार्टी ने जिम्मेदारी सौंपी है उस भरोसे और विश्वास पर शत-प्रतिशत खरा उतरते हुए ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश पर हुकूमत करने भाजपा सरकार का जुल्मों सितम काफी बढ़ गया है उनकी तानाशाही बढ़ती जा रही है वह लगातार लोकतंत्र का गला घोट रही है उन्होंने कहा कि आए दिन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को फर्जी मुकदमें में फंसाने काम किया जा रहा है समाजवादी पार्टी का संघर्ष का इतिहास रहा है इस देश में जब जब किसी तानाशाह ने सर उठाने का काम किया है समाजवादियों ने अपने संघर्ष की बदौलत उनका फल कुचलने का काम किया है। इस स्वागत समारोह में मुख्य रुप से पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर ननकू यादव, निजामुद्दीन खान, अशोक कुमार बिंद, आत्मा यादव ,अरुण कुमार श्रीवास्तव ,रामबचन यादव ,दिनेश यादव , तहसील, राजेंद्र यादव नफीसा बेगम, प्रदीप राजभर ,राकेश यादव संतोष यादव ,रीना यादव गुड्डू यादव ,बैजू यादव शैलेश यादव सदानंद कनौजिया ,रामाशीष यादव ,ओम प्रकाश यादव ज्ञासुद्दीन भाई, प्रेम नारायण आदि उपस्थित थे कार्यक्रम संचालन उपाध्यक्ष कन्हैया लाल विश्वकर्मा ने किया।

मंगलवार, 4 जनवरी 2022

फुल रिहर्सल से परखी जिले में कोरोना संक्रमण से निपटने की तैयारियां

छह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित 

डीडीयू व बीएचयू में हुआ फुल रिहर्सल

महानिदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा लखनऊ द्वारा नामित संयुक्त निदेशक डॉ एमपी सिंह ने मॉकड्रिल का किया निरीक्षण, कोविड संक्रमण के प्रबंधन की तैयारियों का जाना हाल




वाराणसी 4 जनवरी (dil india live)। कोविड-19 की संभावित संक्रमण के प्रबंधन की तैयारियों को लेकर को राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार फुल रिहर्सल (सम्पूर्ण पूर्वाभ्यास) जनपद के छह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी) सहित बीएचयू मेडिकल कालेज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में किया गया। इस क्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में महानिदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा लखनऊ के द्वारा नामित संयुक्त निदेशक डॉ एमपी सिंह ने चिकित्सा अधीक्षक डॉ आरके सिंह की उपस्थिति में कोविड संक्रमण के प्रबंधन की तैयारियों का हाल जाना और सम्पूर्ण पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया। 

        संक्रमण के प्रबंधन की तैयारियां कितनी पुख्ता है, इसका जायजा लेने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के एक डमी व्यक्ति ने 108 नम्बर पर फोन कर बताया कि उसे सांस लेने में परेशानी हो रही है और वह चल भी नहीं पा रहा। सूचना के 14 मिनट के भीतर ही एम्बुलेंस उस व्यक्ति के बताये हुए पते पर पहुंच गयी और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरपतपुर ले जाया गया। उसमें कोविड-19 के लक्षण दिखते ही उसे फौरन कोविड के लिए एल-1 चिन्हित अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जहां फौरन उसका उपचार शुरू हो गया। इसी तरह सम्पूर्ण पूर्वाभ्यास के दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में एक डमी कोविड संक्रमित बच्चे को एंबुलेंस से उसके अभिभावक के जरिए डॉक्टर के पास लाया गया। कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार चिकित्सा कर्मियों के द्वारा उस बच्चे की जांच कर आईसीयू बेड तक ले जाया गया। इस दौरान चिकित्सक एवं चिकित्साकर्मियों द्वारा इलाज के समस्त मानकों का अनुपालन किया गया। 

        फुल रिहर्सल में कोविड-19 प्रबंधन की तैयारियों, चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों की तैयारियों, दवाओं एवं उपकरणों की क्रियाशीलता को परखा गया। जनपद की कोविड-19 केयर चिकित्सा इकाईयों में कोविड संक्रमण के प्रबंधन की तैयारियों व अन्य किए जाने वाले सुधारात्मक कार्यों को चिन्हित किया गया। इसफुल रिहर्सल से प्रशिक्षित किए गए चिकित्साकर्मी तैयारियों के बारे में गहनता से जान सके। इस दौरान अन्य बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा सहयोग किया गया एवं मौके पर ही कमियों को दूर किया गया।  

      मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि जनपद के छह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों क्रमशः सीएचसी चोलापुर, सीएचसी अराजीलाइन, सीएचसी नरपतपुर, सीएचसी गंगापुर पिंडरा सीएचसी हाथी बाजार, सीएचसी मिसिरपुर पर आक्सीजन युक्त 30-30 बेड एवं दो-दो आईसीयू बेड तैयार किए गए हैं। इसी प्रकार दीनदयाल में पीडियाट्रिक के आक्सीजन युक्त 64 बेड तैयार किए गए हैं जिसमें 20 आईसीयू के बेड तैयार हैं। इसी प्रकार बीएचयू मेडिकल कालेज में कोविड के आक्सीजन युक्त पीडियाट्रिक व आईसीयू बेड तैयार किए गए हैं। डा. चौधरी ने बताया कि सीएचसी चोलापुर में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसएस कनौजिया, सीएचसी अराजीलाइन में चिकित्सा अधिकारी डॉ. अतुल सिंह, सीएचसी नरपतपुर में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेश सिंह  एवं सीएचसी गंगापुर में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एके गुप्ता, सीएचसी मिसिरपुर में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजय राय एवं हाथी बाजार में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. पीयूष राय ने फुल रिहर्सल का निरीक्षण किया। बीएचयू मेडिकल कालेज में डबल्यूएचओ एसएमओ डॉ जयशीलन की देखरेख में फुल रिहर्सल का कार्य सम्पन्न किया गया तथा अन्य बालरोग विशेषज्ञों ने सहयोग किया। डॉ अतुल सिंह ने बताया कि जनपद में कुल 23 पीएसए आक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं, जोकि माकड्रिल के दौरान क्रियाशील रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मॉकड्रिल के सफलतापूर्वक संचालन के लिए सभी चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मियों की प्रसंशा की।

सोमवार, 3 जनवरी 2022

पियुष जैन पर बनेगी फिल्म रेड 2

सिंघम स्टार अजय देवगन होंगे फिल्म के हीरो


Mumbai 03 जनवरी (dil india live) बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देगवन सुपरहिट फिल्म रेड के सीक्वल में काम करते जल्द नजर आयेंगे। अजय देवगन ने वर्ष 2018 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म रेड में काम किया था। फिल्मकार कुमार मंगत फिल्म रेड का सीक्वल रेड 2 बनाने जा रहे हैं। रेड 2 में अजय देवगन की मुख्य भूमिका होगी। कहा जा रहा है कि यह फिल्म कन्नौज के रहने वाले इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर पड़े छापों से प्रेरित होगी।
कुमार मंगत ने बताया कि ‘रेड 2 वास्तविक जीवन के व्यक्ति पर आधारित होगी, यह छापे की कई कहानियों से प्रेरित है। फिल्म की स्क्रिप्ट लगभग तैयार हो चुकी है।”

Om Prakash Rajbhar बोले आदर्श समाज के निर्माण में स्काउट गाइड का योगदान सराहनीय

भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के स्थापना दिवस सप्ताह का समापन जमीयत यूथ क्लब के बच्चों ने किया मंत्री ओपी राजभर का अभिनंदन Varanasi (dil India li...