गुरुवार, 30 सितंबर 2021

ऑक्सीज़न प्लांट हुआ क्रियाशील

  •  जिला महिला चिकित्सालय में है स्थापित 
  •  राज्यमंत्री डा. नीलकंठ तिवारी ने बटन दबाकर की शुरुआत
  • विश्व हृदय दिवस के अवसर पर हुई शुरुआत


वाराणसी । 29 सितंबर(दिल इंडिया लाइव)। विश्व हृदय दिवस के अवसर पर जिला महिला चिकित्सालय कबीर चौरा में पीएम केयर्स फंड से स्थापित ऑक्सीजन प्लांट को पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. नीलकंठ तिवारी ने बटन दबाकर क्रियाशील किया। इसके साथ ही उन्होंने सम्पूर्ण ऑक्सीजन प्लांट का अवलोकन भी किया। एक बेड के लिए लगभग सात एलपीएम ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है। इस ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 1000 एलपीएम है। इससे जिला महिला चिकित्सालय में स्थापित बेडों पर आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकेगी। इस अवसर पर पर्यटन राज्यमंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने प्रधानमंत्री के प्रति काशी की जनता की ओर से हृदय से आभार ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी काशीवासियों को बेहतर व आधुनिक सुविधाएं देने के लिए सदैव चिंतित रहते हैं। उन्होंने रिकॉर्ड समय में काशी में अमूलचूल परिवर्तन किया है। स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए काशी की जनता प्रधानमंत्री के प्रति सदैव कृतज्ञ रहेगी। 


ऑक्सिजन प्लांट के संचालन के अवसर पर पर्यटन राज्यमंत्री के साथ भाजपा के अन्य पदाधिकारी अपर निदेशक /मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वी. बी. सिंह, एसआईसी डॉ. प्रसन्न कुमार, जिला महिला चिकित्सालय की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षिका डॉ. लिली श्रीवास्तव, वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. ओपी तिवारी, नोडल अधिकारी ऑक्सिजन प्लांट डॉ. अतुल सिंह  एवं अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।

मंगलवार, 28 सितंबर 2021

पुलिस मुठभेड़ में इस इनामी को लगी गोली

पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया 20 हजारा सिक्की पटेल 

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। पुलिस मुठभेड़ में बीस हजार का इनामी अपराधी गोली लगने के बाद पकड़ा गया। घायल अपराधी कई मामलों में वांछित चल रहा था। जिसकी पहचान औरंगाबाद निवासी सिक्की पटेल के रूप में हुई है।



सिककी को गोली उसके पैर में लगी लगी। जिसके बाद उसे कबीरचौरा स्थित शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। 

घटना के संदर्भ में बताया गया है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सिक्की पटेल अपने साथी के साथ  से सिगरा से अंधरापुल की तरफ जाने वाला है जिस पर पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। कुछ देर बाद बाइक सवार सिक्की पटेल आता दिखा। जिसे रुकने का इशारा करने पर वह भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर जैतपुरा पुलिस को मामले की जानकारी दी। मौके पर घेराबंदी कर जैतपुरा पुलिस और सिगरा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद उसे अस्पताल पहुंचाया।

अंजुमन जव्वादिया की शब्बेदारी में उठा जनाबे सकीना का ताबूत


वाराणसी 27 सितंबर (दिल इंडिया लाइव)। अंजुमन जव्वादिया की शब्बेदारी का आयोजन दरगाहे फातमान में अकीदत के साथ किया गया। इस दौरान हजरत इमाम हुसैन की बेटी जनाबे सकीना का ताबूत उठाया गया जिसमें वाराणसी के तीन अंजुमन अजादारी हुसैनी, अंजुमन अबिदिया, अंजुमन हैदरी जूनियर ने शब्बेदारी में भाग लिया।

 काविश बनारसी, बादशाह अली बिलग्रामी, हैदर मौलाई, जुल्फिकार अब्बास जुल्फी, शाद सिवानी ने कलाम पेश किया। शब्बेदारी मैं मौलाना सैफ जौनपुरी ने कर्बला के शहीदों की जिंदगी पर तकरीर की। कहां कि कर्बला के मैदान में हजरत इमाम हुसैन ने इंसानियत का पैगाम देते हुए अपने पूरे कुनबे की शहादत देकर इस्लाम को बचा लिया। मजलिस खत्म होने के बाद अंजुमन जव्वदिया के तमाम मेंबर ने जनाबे सकीना का ताबूत उठाकर, या सकीना, या अब्बास....की सदाएं बुलंद करते हुए नोहाख्वानी व मातम किया। बादशाह खां, आफाक हैदर, जरगम हुसैन ने पेश किया, रुला रही है रवायत यतीम बच्चे की कदम कदम पर मुसीबत यतीम बच्चे... की।

 इस शब्बेदारी में सदर हैदर अब्बास चांद सेक्रेटरी रेहान हुसैन सरपरस्त हाजी सैयद इकबाल हुसैन एडवोकेट अंजुमन के मीडिया प्रभारी शकील अहमद जादूगर अन्य लोग मौजूद थे शब्बेदारी का संचालन शाद सिवानी ने किया।

रविवार, 26 सितंबर 2021

कल्पतरू महामंडल विधान का आयोजन 3 अक्टूबर तक


मुनि विशाल सागर के व्रत के उपरांत महा पारणा कल

वाराणसी 26 सितंबर (दिल इंडिया लाइव)। जैन मुनि श्री 108 विशाल सागर जी के 72 दिनों के व्रत के उपरांत सोमवार को महापारणा महोत्सव मनाया जाएगा। श्री दिगंबर जैन समाज काशी के तत्वावधान में भगवान पार्श्वनाथ जी की जन्मस्थली भेलूपुर में वर्षा योग चातुर्मास कर रहे परम पूज्य क्षमा मूर्ति आचार्य श्री 108 विशद सागर जी मुनिराज (ससंघ) आर्यिका सरसमति माता जी  (ससंघ) एवं मुनि 108 विशाल सागर जी महाराज विविध धार्मिक अनुष्ठान करवा रहे हैं। उसी के तहत कल्पतरू महामंडल विधान का आयोजन भी शनिवार 25 सितंबर से 3 अक्टूबर तक आयोजित हो रहे हैं।


रविवार को भी प्रातः मुनि संघ के मंगल सानिध्य एवं प्रतिष्ठाचार्य डॉक्टर कमलेश शास्त्री के निर्देशन में संगीत मय महामंडल का आयोजन राजमणि देवी जैन परिवार द्वारा कराया गया। आयोजन में प्रातः श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा, नित्य नियम पूजन, विधान पूजन एवं आचार्य श्री का मंगल प्रवचन हुआ ।सायंकाल महाआरती, गुरु भक्ति, राजा श्रेणिक  द्वारा समवशरण में प्रश्न एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। 

इन्हीं धार्मिक अनुष्ठानों के क्रम में पूज्य मुनि विशाल सागर जी महाराज 17 जुलाई से 26 सितंबर तक लगातार 72 दिवसीय त्रिकाल चौबीसी व्रत-उपवास की साधना भी कर रहे थे। मुनि श्री व्रत के दौरान 72 घंटे में एक बार मात्र 3 अंजुली खीर व पानी भी एक बार ले रहे थे। 72 दिन की कठिन साधना के उपरांत मुनि श्री विशाल सागर जी महाराज का महापारणा महोत्सव सोमवार को भगवान पार्श्वनाथ जी की जन्मस्थली भेलूपुर में प्रातः 10:00 बजे होगा । 

रविवार को हुए विधान में प्रमुख रूप से समाज के अध्यक्ष दीपक जैन, आर.सी. जैन, राजेश जैन, अजीत जैन, चंदा जैन, श्रीमती राजमणि देवी जैन, विनोद जैन उपस्थित थे । 

शनिवार, 25 सितंबर 2021

ओवैसी ने बताया खुद को गरीबों, कमजोरों और सताए हुए लोगों का अब्बा





ओवैसी का ऐलान 100 सीटों पर लड़ेंगे यूपी में चुनाव

वाराणसी 25 सितंबर (दिल इंंडिया लाइव)। हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी आज शनिवार 25 सितंबर को बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पहुँचे। इस दौरान प्रदेश सचिव परवेज़ कादिर खां की अगुवाई में उनका जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद वो प्रयागराज रवाना हो गये।

गोपीगंज में भी स्वागत समारोह

 गोपीगंज के राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरते समय अपने स्वागत समारोह के दौरान आने वाले उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रणनीति का ऐलान किया। बोले कि उनकी पार्टी 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। ओवैसी ने कहा कि हम यूपी में चुनाव लड़ेंगे। हम किसी के गुलाम नहीं हैं। अब तक 60 साल तक लोगों को जिताया है। अब खुद चुनाव लड़ेंगे और यूपी का मुसलमान जीतेगा। असदुद्दीन ओवैसी ने आक्रामक तेवरों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राकेश टिकैत पर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कोई अब्बा जान बोल रहा है, तो कोई मुझे चचाजान बुला रहा है। उन्होंने कहा कि “वे अब्बा हैं। वो गरीबों, कमजोरों और सताए हुए लोगों के अब्बा हैं। वो उन महिलाओं के भाई हैं, जो मुश्किल में हैं। यदि कमजोर लोगों की मदद करना उन्हें अब्बा बनाता है, तो मैं उनका अब्बा हूं।”

कितने मुसलमानों को मकान दिया

ओवैसी ने कहा कि बीजेपी कहती है सबका साथ सबका विकास, लेकिन हम कहते हैं यह सब झूठ है। क्योंकि पीएम आवास योजना में जो 2021-22  मकान मंजूर किए गए थे उसमें बताएं योगी और मोदी के कितने मुसलमानों को मकान दिया है। उन्होंने कहा कि हमारा साथ दीजिए, हम किसी के खिलाफ नहीं हैं। हमारा झगड़ा हिस्सेदारी का है। यूपी में जितनी भी बिरादरी है, समाज है, सबकी हैसियत और ताकत है। हमारा हाल यह है कि मुस्लिम को दूर खड़ा कर दिया जाता है। सिर्फ वोट के लिए हमारा प्रयोग किया जाता है। 

मैं योगी को हराने के लिए आया हूं

एआईएमआईएम के चीफ ने कहा कि चुनाव के बाद हम रोज मरते हैं। पुलिस का जुल्म बढ़ता है। रोजगार नहीं मिलता। वहीं जेल से बाहर एनकाउंटर कर दिया जाता है। 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा और बीएसपी साथ लड़े। बीजेपी कामयाब हुई। लेकिन इल्जाम मुझ पर लगाते हैं कि मैं वोट काटने आया हूं। ओवैसी ने कहा कि मैं यहां योगी आदित्यनाथ को हराने के लिए आया हूं। आप साथ दीजिए 2022 में योगी आदित्यनाथ को गुमनामी में भेज देंगे। 

सियासत में अब्बाजान और चचाजान की एंट्री

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर में एक सभा को संबोधित करते हुए ‘अब्बाजान’ शब्द से अखिलेश यादव पर निशाना साधा था। जिसके बाद बागपत में किसान नेता राकेश टिकैत ने असदुद्दीन ओवैसी को बीजेपी का चचाजान बताया था। टिकैत ने कहा था कि बीजेपी का चचाजान ओवैसी आ गया है। अब वो बीजेपी को जीताकर ले जाएगा।

शुक्रवार, 24 सितंबर 2021

मॉकड्रिल: परखा तीसरी लहर से निपटने को हम कितने तैयार

डा. सतीश सिंह ने मॉकड्रिल का किया निरीक्षण 


  • बच्चों में कोविड संक्रमण के प्रबंधन की तैयारियों का जाना हाल

वाराणसी, 24 सितम्बर(दिल इंडिया लाइव)। कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर एवं बच्चों में कोविड संक्रमण के प्रबंधन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को प्रयोगात्मक विश्लेषण (मॉकड्रिल) जनपद के छः  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी) सहित बीएचयू मेडिकल कालेज एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में किया गया। इस क्रम में पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में महानिदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा लखनऊ द्वारा नामित अपर निदेशक डा. सतीश चन्द्र सिंह एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीबी सिंह ने मॉकड्रिल का निरीक्षण किया।

इस मॉकड्रिल में बच्चों के लिए कोविड-19 प्रबंधन की तैयारियों, चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों की तैयारियों, दवाओं एवं उपकरणों की क्रियाशीलता को परखा गया। जनपद की कोविड-19 केयर चिकित्सा इकाईयों में पीडियाट्रिक आयु वर्ग में कोविड संक्रमण के प्रबंधन की तैयारियों व अन्य किए जाने वाले सुधारात्मक कार्यों को चिन्हित किया गया। इस मॉकड्रिल से प्रशिक्षित किए गए चिकित्साकर्मी अपने तैयारियों के बारे में गहनता से जान सके। 

आक्सीजन युक्त 30-30 बेड थे तैयार

डा. वीबी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के सुझाए गए विजन ‘जहां बीमार-वहाँ इलाज’ को साकार करने के लिए जनपद में चारों ओर तैयार किए गए कोविड-19 केयर पीडियाट्रिक चिकित्सा इकाईयों पर संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर मॉकड्रिल का कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। जनपद के छः सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों क्रमशः सीएचसी चोलापुर, सीएचसी अराजीलाइन, सीएचसी नरपतपुर, सीएचसी गंगापुर पिंडरा, सीएचसी हाथी बाज़ार, सीएचसी मिसिरपुर  पर आक्सीजन युक्त 30-30 बेड तैयार किए गए हैं। इसी प्रकार दीनदयाल में पीडियाट्रिक के आक्सीजन युक्त 64 बेड तैयार किए गए हैं जिसमें 20 आईसीयू के बेड तैयार हैं। इसी प्रकार बीएचयू मेडिकल कालेज में कोविड के आक्सीजन युक्त पीडियाट्रिक व आईसीयू बेड तैयार किए गए हैं। 

डा. सिंह ने बताया कि सीएचसी चोलापुर में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एसएस कनौजिया, सीएचसी अराजीलाइन में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेश प्रसाद, सीएचसी नरपतपुर में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुरेश सिंह एवं सीएचसी गंगापुर में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके गुप्ता, सीएचसी मिसिरपुर एवं हाथी बाज़ार में अधीक्षक  डा. हंसराज ने मॉकड्रिल का निरीक्षण किया। 

पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में अपर निदेशक डा. सतीश चन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. आरके सिंह के उपस्थित में मॉकड्रिल किया गया जिसमें डा. आर के यादव सहित अन्य बाल रोग विशेषज्ञों ने सहयोग किया। इसी प्रकार बीएचयू मेडिकल कालेज में मॉकड्रिल का कार्य सम्पन्न किया गया।

बच्चे को एंबुलेंस से लाया गया

मॉकड्रिल के दौरान एक डमी कोविड संक्रमित बच्चे को एंबुलेंस से उसके अभिभावक के जरिए डॉक्टर के पास लाया गया। कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार चिकित्सा कर्मियों के द्वारा उस बच्चे की जांच कर आईसीयू बेड तक ले जाया गया । इस दौरान चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मियों द्वारा इलाज के समस्त मानकों का अनुपालन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मॉकड्रिल के सफलतापूर्वक संचालन के लिए सभी चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मियों की प्रसंशा की।

कांग्रेस कमेटी वाराणसी का लल्लू ने किया विस्तार

रमज़ान अली व अफरोज़ अंसारी को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी

वाराणसी 24 सितंबर(दिल इंडिया लाइव)। उ. प्र. कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (विधायक) ने वाराणसी कांग्रेस कमेटी का विस्तार किया है। इस दौरान कांग्रेस कमेटी में संगठन  को मजबूती देने वाले और नगर निगम चुनाव के प्रत्याशी चयन के काम को बखूबी अंजाम देने वाले अफ़रोज़ अंसारी को उपाध्यक्ष बनाया है। वहीं पार्षद रमजान अली को भी उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। ऐसे ही कई अन्य लोगो को भी शहर कांग्रेस कमेटी में पदाधिकारी बना कर शहर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे के हाथो को और मजबूत किया है। 

कांग्रेस ने किसी की उपेक्षा नहीं की

उपाध्यक्ष बनाने पर अफ़रोज़ अंसारी ने कहा की  प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मुझ जैसे एक छोटे से कार्यकर्ता को शहर उपाध्यक्ष बना कर  यह सन्देश दिया है कि कोंग्रेस पार्टी ने कभी भी किसी कार्यकर्ताओ की उपेक्षा नहीं की। आज कुछ लोग अपनी निजी स्वार्थ के लिए पार्टी छोड़ कर शीर्ष नेतृत्व को बदनाम कर रहे है। जब से मैंने होश संभाला है तब से देखा है की कोंग्रेस पार्टी ने सबको सम्मान दिया। देश को जोड़ कर देश की एकता और अखंडता बनाये रखी और देश को तरक्की की राह पर ले गयी। 

आज पिछले छः सात सालो से देश किस दिशा में जा रहा है वो किसी से छुपा नहीं है। हर तरफ बेरोजगारी व महंगाई चरम पर है। लोगो की नोकरियां जा रही है। हर तरफ डर का माहौल है। ऐसे में अब देश की जनता कांग्रेस पार्टी की तरफ आँख उठा कर देख रही है। पार्षद हाजी ओकास अंसारी ने दोनों नेताओं को पार्षद दल की ओर से मुबारकबाद दी है।

                  

'हमारी फिक्र पर पहरा लगा नहीं सकते, हम इंकलाब है हमको दबा नहीं सकते'

'बेटियां है तो घर निराला है, घर में इनसे ही तो उजाला है....' डीएवी कॉलेज में मुशायरे में शायरों ने दिया मोहब्बत का पैगाम Varanasi (d...