शुक्रवार, 3 सितंबर 2021

मिशन शक्ति के तहत होगा ये बड़ा काम

शिक्षक दिवस पर 100 को मिलेगा ‘शक्ति योद्धा’ सम्मान

  • बेसिक शिक्षा से जुड़ी अध्यापिकाओं को दिया जाएगा ‘शक्ति योद्धा’ सम्मान 
  • कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर और राज्यसभा सदस्य सीमा द्विेदी भी मौजूद रहेंगी
  • वाराणसी पब्लिक स्कूल में पूर्वाह्न 11 बजे से होगा आयोजन

वाराणसी, 3 सितम्बर (दिल इंडिया लाइव)। शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर बेसिक शिक्षा से जुड़ी सौ अध्यापिकाओं को ‘शक्ति योद्धा’ सम्मान दिया जाएगा। केराकतपुर स्थित वाराणसी पब्लिक स्कूल में आयोजित होने वाले इस समारोह में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर और राज्यसभा सदस्य सीमा द्विेदी भी मौजूद रहेंगी।




महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालम्बन के लिए प्रदेश में इन दिनों ‘मिशन शक्ति’ अभियान चलाया जा रहा है। महिला कल्याण विभाग की ओर से चलाये जा रहे इस विशेष अभियान में महिलाओं और बच्चों को जागरूक करने, उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही उन्हें आत्म सुरक्षा के भी हुनर सिखाए जा रहे हैं । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने बताया कि इस अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए बेसिक शिक्षा की सौ अध्यापिकाओं  को चार सितम्बर को वाराणसी पब्लिक स्कूल में पूर्वाह्न 11 बजे से आयोजित समारोह में सम्मानित किया जाएगा। इसमें काशी विद्यापीठ ब्लाक से 20, सेवापुरी, आराजी लाइन, हरहुआ, पिण्डरा, बड़ागांव, चोलापुर, चिरर्इगांव से दस-दस के अलावा नगर क्षेत्र से दस अध्यापिकाएं शामिल हैं।

इन्हें मिलेगा सम्मान

काशी विद्यापीठ ब्लाक-सरिता राय, आराधना दुबे, अमृता सिंह, अंजूलता सिंह, ऊषा सिंह, कुसुमलता सिंह, मीना यादव, नीलम राय, नीलिमा सिन्हा, ममता मिश्रा, पूर्वा विक्रय, आरती गुप्ता, कविता बतास, निधि कंवल, अंजू चौबे, तृप्ति अग्रवाल, प्रतिभा सिंह, श्रद्धा शुक्ला, संचिता पाण्डेय, मधुलिका पाण्डेय। हरहुआं ब्लाक- नीतू सिंह, सीमा यादव, दीपशिखा सिंह, प्रियंका सिंह, पद्मा मिश्रा, रंजना तोमर,सुषमा सिंह, स्वाती सिंह, अमिता सिंह, पूजा कुशवाहा। सेवापुरी ब्लाक-सुनीता दीक्षित, मुकुल मौर्या, सुप्रिया तिवारी, नीलम केशरी, खुशबू माहेश्वरी, रश्मिलता त्रिपाठी, शशिदेवी, रेनू गुप्ता, स्मृति श्रीवास्तव, डा. सुधा। आराजी लाइन ब्लाक- श्वेता राय, योगमाया लड्ढा, तूबा असीम, वेणू अग्रवाल, स्मृति प्रकाश, परमा विश्वास,शैलबाला मिश्रा, प्रतिभा सिंह, सुधा रानी, गीता गुप्ता।

  • पिण्डरा ब्लाक- दी्िप्त सिंह, रेनु सिंह, प्रिति सोनकर, मंजू मौर्या, वंदना सिंह, प्रियंका शर्मा, अल्का मालवीय, प्रतिमा कुमारी चौबे, सरिता शर्मा, अनीता जैसल ।बड़ागांव ब्लाक- नितिशा पाण्डेय, निशा सिंह, सुष्मिता भारतीय, अंजना कुमारी,  पूजा सिंह, ज्योति द्विवेदी, रागिनी पाण्डेय, अर्चना सिंह, सीमा तिवारी, रचना गुप्ता। चोलापुर ब्लाक-आरती सोनकर, सरिता कुमारी, पूनम यादव, सरिता देवी, लता सिंह, डा. सुमान चौबे, सौम्या सिंह, कविता दूबे, सुप्रिया सिंह, संध्या सिंह।

चिरईगांव ब्लाक-रीना गौतम, प्रति भारती, अल्का वाजपेयी, अर्चना सिंह, मनीषा सिंह, अनीता शुक्ला, प्रीति शुक्ला, अर्चना, नमिता सिंह, दिव्या रस्तोगी।

 नगर क्षेत्र-अनुराधा सिंह, सुनीता पाण्डेय, माधुरी कुमारी, सरोजबाला मानस, आरती सिंह, मीता उपाध्याय, हेमपरभा उपाध्याय, मनीषा रानी, डा. अल्का, ज्योति सिंह।

बुधवार, 1 सितंबर 2021

नगर निगम में पार्षद क्यों बैठे फिर धरने पर?




इस बार नगर निगम में घोटाले की आंच

वाराणसी 31 अगस्त(दिल इंडिया लाइव) । वाराणसी नगर निगम के लेखाधिकारी पर पचीस करोड़ के गबन का आरोप लगा है। कांग्रेस पार्टी के पार्षद दल के नेता सीताराम केशरी के नेतृत्व में इस गबन में शामिल भ्रस्ट अधिकारियो के ऊपर सख्त कार्यवाही के लिए पार्षदों ने नगर निगम परिसर में धरना दिया। धरने के दौरान सीताराम केशरी ने कहा की अपने अपने वार्डो के विकास के लिए पार्षद नगर निगम की रोज चक्कर काट रहे है लेकिन अधिकारियो के कान में जू तक नहीं रेंगती हे। वाराणसी के वार्डो में सीवर बजबजा रहे है सीवर युक्त पानी आरहा है। जनता उस पानी पी कर बीमार हो रही है उसकी चिंता इन अधिकारियो को नहीं है। ये जनता की गाढ़ी कमाई को गबन कर अपना जेब भर रहे है। इसका खुलासा निगम में आडिट के द्वारा हुआ है।

पार्षद रमजान अली ने कहा की मुख्य लेखा परीक्षक के द्वारा 2019-20और 2020-21 की आडिट रिपोर्ट दी तब उसमे ही पता चला की 25 करोड़ का बड़ा घोटाला मनोज त्रिपाठी ने किया है। परिवहन विभाग में पहले भी घोटाले हुए है इस बार भी हुए है ये हम पार्षद कतई बर्दास्त नही करेंगे । पार्षद हाजी ओकास अंसारी ने कहा की ये जो 25 करोड़ का गबन है इतने में हम सभी 100 पार्षदों के वार्डो में विकास कार्य करने के लिए पचीस पचीस लाख रुपये मिलते तो कितनी छतिग्रस्त गालिया बन जाती कितनी कच्ची गालिया बन जाती। वार्डो में एलईडी  लग जाती। जनता अपनी गाढ़ी कमाई से टैक्स भर रही है और जनता के पैसो को नगर निगम के कुछ भ्रस्ट अधिकारी अपने जेब भर रहे है। अभी तो ये एक घोटाले का पता चला है शासन से बहुत सारे पैसे आते है तो वो जाते कहा है काम तो कुछ होता नहीं। अभी इस तरह के कई घोटाले है जो सामने आने वाले है । धरने के दौरान नगर आयुक्त मौके पर आये और उन्होंने कहा की आडिट में कुछ गड़बड़िया है मैं उसका अध्यन कर के उचित कार्यवाही करूँगा ये उन्होंने ने वादा किया है उनके इस आस्वासन के बाद सारे पार्षद धरने पर से उठे। धरने में सामिल पार्षदों में  सीताराम केशरी, रमजान अली, हाजी ओकास अंसारी, विनय सदेज़ा,गुलशन अली, साज़िद अंसारी, अफ़ज़ाल अंसारी, अनिल शर्मा, असलम खान अरशद गुड्डू, डॉ अख्तर अली, प्रिंस राय खगोलंन, अनीसुर्रहमान, बेलाल अंसारी, एखलाक अहमद आदि पार्षद मौजूद थे। 

                      

मंगलवार, 31 अगस्त 2021

मित्रम ने मनाया कृष्ण जन्माष्टमी



मित्रम् ने भजन गाकर मोहा सभी का मन

वाराणसी 31 अगस्त (दिल इंडिया लाइव)। इनरव्हील क्लब वाराणसी मित्रम द्वारा मौर्य भवन में कृष्ण जन्माष्टमी एवं शिक्षक दिवस मनाया गया। इस दौरान सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को कृष्ण जन्म की बधाइयां दी एवं मधुर भजन गाए। इस अवसर मित्रम की सभी सदस्य राधा कृष्ण की वेशभूषा में आए और उन्होंने कृष्ण लीला प्रस्तुत की। आगामी शिक्षा दिवस को देखते हुए रिटायर्ड प्रिंसिपल शीला अग्रवाल एवं सरोज राय को सम्मानित किया गया। आयोजन में शीला अग्रवाल ने अपने महत्वपूर्ण विचार रखें।

कार्यक्रम में अध्यक्ष अमृता शर्मा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें बधाइयां दी | इस अवसर पर गरीब बच्चों को पढ़ने के लिए कुछ स्टेशनरी प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन निशा अग्रवाल ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन अंजलि अग्रवाल ने दिया| इस अवसर पर रेखा अग्रवाल, नूतन रंजन ,अमृता रानी ,सतरूपा  केसरी ,रानी देवी, सुषमा अग्रवाल, मंजू केसरी, चंद्र शर्मा ,सोनाली आदि उपस्थित थी।

सोमवार, 30 अगस्त 2021

भुज में गीत गाकर बनारस की सुरभि ने किया नाम रौशन



सुरभि सिंह बोली: 15 साल की मेहनत का फल

बप्पी लाहिरी के साथ राष्ट्रपुत्र में सुरभि ने किया था काम

भुज द प्राइड आफ इंडिया सफलता की मेरी पहली सीढ़ी



वाराणसी (अमन/दिल इंडिया लाइव)। स्टेज शो से धीरे-धीरे अपनी पहचान बनाने वाली सुरभि सिंह के कदम अब बालीवुड में भी मज़बूत होने लगे हैं। हाल में रिलीज़ हुई फिल्म भुज द प्राइड आफ इंडिया में शंकर महादेवन के साथ सुरभि सिंह ने गीत पेश किया है। इसमें संगीत अमर मोहिले ने दिया है। इस फिल्म में अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही, परिंता सुभाष, शरद केलकर, एमी विर्क जैसे बड़े दिग्गज कलाकरों ने अभिनय किया है। भुज को बीते 15 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज किया गया है।

सुरभि सिंह कहती हैं कि ये मेरी 15 साल की मेहनत का फल है। यूं तो कई फिल्मों में मैंने गीत गाये हैं मगर इस फिल्म को मैं अपनी सफलता की पहली सीढ़ी मान रही हूं। मुुझे दिली खुशी है कि मेरे गीत को सभी ने सराहा है और उसे पसंद कर रहे हैं। अमर मोहिलेजी, भूषण कुमारजी, अभिषेक धुधियाजी कि बहुत मैं शुक्रगुज़ार हूं जिन्होने मुझे ये चांस दिया।

बता दें कि इससे पहले बप्पी लाहिरी के साथ राष्ट्रपुत्र फिल्म में सुरभि ने काम किया था। सुरभि का एल्बम सावन आया पहले ही धूम मचा चुका है, सोने वे आदि में भी अपनी आवाज़ सुरभि ने दी है। बॉलीवुड के साथ ही सूफी गायिकी में अपना जलवा बिखेर चुकी सुरभि कहती हैं कि भुज अब तक की सबसे बड़ी फिल्म है, जिसमें गाने का मुझे मौक मिला है।

कौन हैं सुरभि सिंह

सुरभि सिंह का जन्म 10 फरवरी 1987 गाजीपुर में हुआ था मगर शिक्षा-दीक्षा सब कुछ वाराणसी में ही हुई। सुरभि बताती हैं कि वाराणसी में उसके घर के सभी लोग शिक्षा विभाग से जुड़े हुए है। बचपन से ही गाने का शौक था और स्कूल फिर कॉलेज में भाग लिया करती थी और हमेशा प्राइज लेकर आती थी, इससे मुझे प्रोत्साहन मिलता था। मैंने बचपन में आकाशवाणी, दूरदर्शन में काम और फिर स्टेज शो करने लगी । धीरे धीरे मेरी रुचि और बढ़ती गई। मैने 12वीं पास करने के बाद आगे की शिक्षा संगीत में ही पुरी की। इसके बाद 2005 में माया नगरी मुंबई पहुंच गई। सपनो के शहर में यहां मेरा एक शो था जिसके लिए मैं पहली बार आई थी। यह आने के बाद मुझे लगा ये मेरी असली कर्मभूमि है। फिर मैं यहीं रहकर अपनी किस्मत आज़माने लगी।

छोटे बड़े शो से बनी पहचान

शुरू में छोटे बड़े शो किये] धीरे धीरे मेरी पहचान बनती गई। उसी बीच करीब 4-5 वर्षो के बाद मेरी पहचान पंछी जालोनवी जी से हुई जिन्होंने बॉलीवुड में बहुत सारे गाने लिखे हैं और वो काफी सुपरहिट रहे हैं। फिर उनसे मेरी अच्छी पहचान हो गई और उन्होंने मुझे बहुत सपोर्ट किया। फिर मैंने काफी काम किया जिसमें स्व. आदेश श्रीवास्तव जी ,बप्पी लाहिरी उनके बेटे बप्पा लाहिरी, सुखविंदर सिंह और भी बहोत सारे लोगो के साथ गाने गाए। 2019 में मैंने एक गाना रिकॉर्ड किया भुज द प्राइड आफ इंडिया... फिल्म अमर मोहिले जी के लिए जो कि 15 अगस्त 2020 को रिलीज़ होने वाली थी मगर कोविड के चलते वो एक साल बाद रिलीज़ हुई। आज मैं बहुत उत्साहित हूं, मुझे मेरा मुकाम अब मिलता नज़र आ रहा है।

अमन व नेकी की दावत दे गये मुफ़्ती सलमान मियां

समनानी मियां से मुलाकात, सेहत की किया दुआएं

वाराणसी 30 अगस्त (दिल इंडिया लाइव)। दुनिया के जाने माने उलेमा मुफ्ती सलमान मियां अजहरी बरेलवी आज बनारस में थे। उन्होनें जहाँ खानदाने आला हजरत के घराने के हजरत समनानी मियां बरेलवी से सिंह मेडिकल में जाकर मुलाकात की, वहीं कई जगहों पर उनका बनारस में बरेलवी मुस्लिमों ने जोरदार खैरमकदम किया। इस दौरान मुफ्ती सलमान मियां बरेलवी ने नेकी और अमन के साथ इस्लाम के सीधे व सच्चे रस्ते पर चलने की दावत दी। मदनपूरा तारतल्ले स्थित इब्राहिम की मस्जिद में उन्होंने शिरकत किया और लोगो से कहा कि आज तमाम बुराईयों का खात्मा सब्र, अमन, और नेकी के रस्ते पर चलकर किया जा सकता है आला की तालीम हमे न सिर्फ देश भक्त बनाती है। बल्कि वतन में अमन और शांति के साथ अपने मज़हब पर चलने की राह भी दिखती है। कुरान और हदीस की रोशनी में उन्होंने तमाम लोगों को नेकी की दावत दी। इससे पहले वो रात में सिंह मेडिकल गये जहाँ पर बीते दिन हुए औरंगाबाद एक्सीडेंट में घायल हजरत समनानी मियां से मुलाकात की और उनकी जल्द सेहत के लिए दुआएं की।

यूनिक कार्ड’ से अब किन्नरों की होगी खुद की पहचान

अधिकार होंगे संरक्षित  योजनाओं का मिलेगा लाभ

 वाराणसी 30 अगस्त(दिल इंडिया लाइव)। दूसरों की खुशी में ही अपनी खुशी ढूंढने वाले किन्नरों के लिए यह खबर सुकून देने वाली है। अब किन्नरों को जल्द ही ‘यूनिक कार्ड’ जारी किये जायेंगे। यह उनके किन्नर होने का ‘प्रमाणपत्र’ तो होगा ही, उनके ‘पहचानपत्र’ (आईडी) के रूप में भी काम आयेगा। ‘यूनिक कार्ड’ उनके अधिकारों को संरक्षित करने के साथ ही उन्हें विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी दिलायेगा ।

 किन्नरों को समाज का हिस्सा बनने व पहचान के लिए काफी जद्दोजहद का सामना करना पड़ता रहा है। उनकी समस्याओं को ध्यान में रखकर ‘यूनिक कार्ड ’प्रदान करने की पहल में तेजी आई है। जिला समाज कल्याण अधिकारी मीना श्रीवास्तव ने बताया कि किन्नरों को  उनका अधिकार दिलाने के लिए केंद्र और प्रदेश की सरकार गंभीर है। संयुक्त सचिव भारत सरकार, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय एवं सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग ने समाज में रहने वाले उभयलिंगी (किन्नर) व्यक्तियों के अधिकारों के संरक्षण के लिए प्रमाण पत्र जारी करने एवं उन्हें आईडी कार्ड प्रदान करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। यह यूनिक कार्ड उन्हें ट्रांस  जेंडर के लिए बनायी गयी कल्याणकारी योजनाओं के साथ ही सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने में काफी मददगार साबित होंगे । यूनिक कार्ड के लिए किन्नर सिर्फ आॅनलाइन ही आवेदन कर सकते है। आॅफ लाइन आवेदन की फ़िलहाल कोर्इ व्यवस्था नहीं है। आॅनलाइन आवेदन करने के कुछ ही दिनों में उनका कार्ड बन जायेगा। जिनके पास आधार कार्ड नहीं है, उनका पहले किन्नर होने का प्रमाणपत्र बनेगा, फिर उसके जरिए आधार कार्ड व यूनिक कार्ड बनाया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

जिला समाज कल्याण अधिकारी मीना श्रीवास्तव ने बताया कि यूनिक कार्ड प्राप्त करने के लिए कोई भी किन्नर  वेवसाइट (ट्रांसजेंडर डाट डीओएसजेई डाट गर्वनमेंट डाट इन) *(Transgender.dosje.gov.in/Admin )* पर आनलाइन आवेदन कर सकता है। इसके लिए फोटो, आधार कार्ड एवं अन्य आवश्यक अभिलेख उसे इस वेवसाइट पर अपलोड करने होंगे । इसके बाद  जिलाधिकारी के माध्यम से उसे ट्रांसजेंडर पहचानपत्र एवं प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा। 

यूनिक कार्ड से मिलेगी  राहत

ट्रांस  जेंडर के अधिकारों के लिए काफी समय से संघर्ष कर रहे “गुलिस्ता एकता किन्नर ट्रस्ट”  के सलमान चौधरी कहते हैं -किन्नरों के लिए यूनिक कार्ड काफी राहत देगा। वह बताते है कि थर्ड जेंडर होने का पता चलते ही अधिकतर  लोगों को अपने परिवार से दूर होकर किन्नर समुदाय में शामिल होना पड़ता है। ऐसे सभी लोगों को अपनी वास्तविक पहचान भी छिपानी होती है। दस्तावेजों के अभाव में उन्हें अपना आधारकार्ड या वोटर आर्इडी बनवाने में काफी दिक्कतें होती हैं । ऐसे संकट में उनके गुरू का पहचानपत्र ही अभी तक उनके काम आता रहा है। किन्नर समुदाय में शामिल होने के बाद वह लोग अपने गुरू को ही माता व  पिता मानते है। अभी तक आधारकार्ड या वोटर आर्इडी बनवाने में उनके गुरू के ही दस्तावेज काम आते रहे हैं  ।  जब उनका खुद का प्रमाणपत्र और पहचानपत्र बन जाएगा तो अधिकांश समस्याओं का समाधान हो जाएगा।

रविवार, 29 अगस्त 2021

खेल दिवस: एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता


इलाहाबाद टाइगर्स हारा, विजेता बनी इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबॉल अकादमी



प्रयागराज 29 अगस्त (दिल इंडिया लाइव)। खेल दिवस के अवसर पर जिला फुटबॉल संघ एवं इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबॉल अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में स्व मेजर ध्यानचंद की याद में एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन एबीआईसी ग्राउंड पर आयोजित किया गया, जिसमें इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबॉल अकादमी, इलाहाबाद टाइगर्स, एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज, प्रयाग पेंट हाउस , एप्पल बाईट, झूंसी फुटबॉल अकादमी और इलाहाबाद स्पोर्टिंग क्लब ने प्रतिभाग किया।फाइनल मुकाबला इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबॉल अकादमी और इलाहाबाद टाइगर्स के बीच खेला गया, अकादमी ने गौरव मौर्य के गोल से पहले हाफ में बढ़त बना ली, दूसरे हाफ का मुकाबला संघर्ष पूर्ण रहा, और इलाहाबाद टाइगर्स के खिलाड़ी सैफ अली खान ने गोल दागकर मैच बराबरी पर ला दिया, किंतु अकादमी के खिलाड़ियों ने आक्रमण शैली अपनाते हए विकल्प झा और अभिषेक यादव के लगातार दो गोल दागते हुए फाइनल मुकाबला 3-1 से जीत विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। मैच से पूर्व उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के संयुक्त सचिव मक़बूल अहमद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया, एवं अकादमी के सचिव विप्लब् घोष ने स्व मेजर ध्यानचंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस मौके पर विजेता और उपविजेता टीमो को अकादमी के पदाधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किया गया, इस मौके पर ज़िला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष नारायण गोपाल,अकादमी के कोषाध्यक्ष संजीव चंदा, मुख्य प्रशिक्षक शादाब रज़ा, सह प्रशिक्षक सुरेंद्र कुमार और अम्बर जायसवाल, आसिफ नईम, अनुराग पीयूष, मो. यूसुफ, मो.शारीफ और अकादमी के पूर्व व वर्तमान ट्रेनी भी उपस्थित रहे।

Varanasi : गुटखा व्यवसायी ने खुद को गोली से उड़ाया

व्यापारी ने खुद को अपनी ही लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारी, मचा कोहराम  सरफराज अहमद Varanasi (dil India live)। चेतगंज थाना के पान दरीबा के काली...