शनिवार, 24 अप्रैल 2021

परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद के बेटे का इंतेकाल

अस्पताल की लापरवाही से गई जान: सलीम

कानपुर (दिल इंडिया लाइव)। पाकिस्तान टैंक तबाह करने वाले परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद के बेटे 61 वर्षीय अली हसन का इंतेकाल हो गया। वह पिछले 2 दिनों से बीमार थे और ऑक्सीजन लेवल बेहद कम होने से उन्हेंं हैलट में भर्ती कराया गया था। घर वालों ने आरोप लगाया है कि वीर अब्दुल हमीद के पुत्र होने की जानकारी देने के बाद भी एलएलआर हॉस्पिटल (हैलट) प्रशासन ने ऑक्सीजन सिलिंडर का इंतजाम नहीं किया।

मूलत: गाजीपुर के वीर अब्दुल हमीद के चार बेटों में से दूसरे नंबर के अली हसन कानपुर के सैयद नगर में अपने परिवार संग रहते थे। आर्डिनेंस इक्विपमेंट फैक्ट्री (ओईएफ) से सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने यहीं मकान बना लिया था। अली हसन के बड़े बेटे सलीम ने बताया कि 21 अप्रैल की रात उनके पिता को खांसी आना शुरू हुई, इसके बाद उनका ऑक्सीजन लेवल तेजी से गिरता गया। हालात बिगडऩे पर 21 अप्रैल को ही पिता हैलट लाए। सलीम के मुताबिक अस्पताल पहुंचते ही उन्हेंं ऑक्सीजन सिलिंडर की व्यवस्था करा दी गई। कुछ देर बाद उनकी हालत में सुधर हुआ लेकिन करीब 4 घंटे बाद डॉक्टरों ने यह कहते हुए उन्हेंं ऑक्सीजन सिलिंडर की सुविधा देने से इन्कार कर दिया कि अब उनकी तबीयत बेहतर है और उन्हेंं इसकी जरूरत नहीं है। घर वालों का आरोप है कि इसके बाद उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती गई और अंत में उनका इंतेकाल हो गया।

शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021

जनाबे ख़दीजा की वफात पर उठाया ताबूत


कोरोना के खात्मे के लिए हुई दुआ खानी 

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। जनाबे ख़दीजा की वफात १० रमज़ान को शहर भर में फातेहा का आयोजन किया गया। प्यारे नबी हज़रत मुहम्मद(स.) की शरीके हयात (पत्नी) मलिकातुल् अरब जनाबे ख़दीजा की वाफत पर आज शहर भर मे मजलिस व मातम का एहतेमाम किया गया। जनाबे ख़दीजा ने अपना पुरा जीवन इस्लाम के लिए वक़्फ़ किया था। उन्होंने रसुले अकरम के साथ इस्लाम को दूर दूर तक फैलाया और पैगाम दिया के इस्लाम सलामती का मज़हब है। जनाबे ख़दीजा ने बीबी फतेमा की परवरिश इस प्रकार से की के उनकी बेटी का नाम आज सारी दुनिया में चमकते सितारे के तरह है। 

इस अवसर पर दरगाह फातमान, सदर इमाम बाड़े में भी मजलिसो का आयोजन किया गया और शहर भर कि तमाम मस्जिदों में लोगों ने इफ्तार के बाद की। शिया मस्जिद काली महल मे तकरीर करते हुए सैयद फरमान हैदर ने कहा के दौलत का होना बड़ी बात नही है उसका सही से खर्च करना इंसान को आना चाहिए। दौलत इसलिए होती है के गरीबों की मदद की जाए। इस अवसर पर मजलिस मे रियाज़ जफर, शुबबु, इफ्तेकार हुसैन, एहसान हुसैन, साजिद हुसैन, अबरार हुसैन, अली जावेद आदि लोग शामिल हुए।

सुझावों पर हो अमल, नही तो जनता के बीच जाएगा नागरिक

12 सूत्रीय मांग और सुझाव को लेकर मंडलायुक्त से मिला नागरिक समाज


वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। आज 23 अप्रैल को नागरिक समाज का एक प्रतिनिधिमंडल कोविड के सवालों और सुझावों को लेकर मंडलायुक्त से मिला और कहा कि आपदा के इस भयावह समय में जिस तरह भय और अव्यवस्था फैली है, बनारस में लोग व्यवस्था और जानकारी के अभाव के चलते अफरा-तफरी के माहौल में जी रहे है, इसको तत्काल ठीक करने की जरूरत है, प्रतिनिधिदल के सदस्यों ने कहा कि रोज शाम को ज़िला-प्रशासन प्रेसवार्ता के जरिये  रोज की वास्तविक अपडेट जनता को बताए जिससे कि कुछ हद तक अफरा-तफरी को रोका जा सके, इसको लेकर नागरिक समाज ने मंडलायुक्त यह मांग किया कि...

1- इस आपदा से लड़ने  के लिए सभी राजनैतिक पार्टियों, नागरिक समाज व अन्य को साथ व भरोसे में लेकर जिला प्रशासन काम करे।

2- 03 माह के लिए सभी निजी अस्पतालों को सरकारी घोषित किया जाए।

3- सभी स्कूल व कालेजो को अस्पताल में तब्दील किया जाए, जिससे दूरदराज के गांव के  लोगो को मरीज लेकर भटकना न पड़े।

4- बनारस में ही दर्जनभर ऐसे अस्पताल है जो मानवसेवा के लिए बने है, उन अस्पतालों से भी तत्काल वार्ता कर उन्हें भी इस कोविड की लड़ाई से जोड़ा जाए।

5- सभी अस्पतालों में डॉक्टरों की संख्या बढ़ाई जाए, जिससे डॉक्टरों के अभाव में मौतें न हो।

6- कोविड के अलावा अन्य जो गंभीर बीमारी के मरीज है ना ही उन्हें भर्ती किया जा रहा न ही उनका उपचार हो रहा, उन्हें भर्ती करने से लेकर उचित चिकित्सा व्यवस्था मुहैया कराई जाए।

7- ऑक्सीजन की कमी को दूर किया जाए और जो भी ऑक्सीजन की अवैध भंडारण कर रहे उन्हें चिन्हित कर उनके ऊपर कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाए।

8- सबको चिकित्सा आसानी से और सस्ती उपलब्ध हो इसकी गारंटी की जाए।

9- जो हेल्पलाइन नंबर जिला प्रशासन ने जारी किया है, वो किसी भी तरह से मददगार नही है, इसको ठीक किया जाए और एक कॉमन हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाए जो ये बता सके कि किस अस्पताल में बेड खाली है, कहा ऑक्सीजन उपलब्ध है, कहा कोविड की जांच हो रही, वैक्सिनशन  कहा हो रहा, बनारस सारी चीजों की ठोस जानकारी लोगो को मिल सके जिससे अफरा-तफरी को रोका जा सके और मरीज के परिवार को मरीज लेकर इधर-उधर न भटकना पढ़े, और मरीज का सही समय पर इलाज हो सके।

10- बनारस के लोगो को बनारस की वास्तविक जानकारी न होने की वजह से भी अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है, जिला प्रशासन को रोज शाम प्रेसवार्ता कर बनारस की जनता को वास्तविक जानकारी से अवगत कराना चाहिए। 

11- वैक्सिनेशन की प्रक्रिया को पोलियो ड्राप के तर्ज पर गांव-गांव, मोहल्ले मोहल्ले पहुचाने की गारंटी की जाए।

12- आर टी पी सी आर जांच की गति को बढ़ाया जाए, निजी लैब को भी सरकारी दर पर जांच करने का निर्देश दिया जाए, और जो भी ऐसे मरीज है जिनको कोविड के सारे लक्षण होने के बावजूद धनाभाव या अन्य कारणों से जांच सेंटर तक पहुचने की क्षमता नही है उनका भी घर से ही सैम्पल कलेक्ट कर उचित चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने की गारंटी दी जाए।।प्रतिनिधिदल ने कहा कि बनारस की दुर्दशा को देखते हुए मजबूर होकर हमे बाहर निकलना पड़ रहा है, यदि तत्काल हमारी मांगो और सुझावों को लागू नही किया गया तो मजबूरन हमे इन सभी सुझवो को लेकर जनता के बीच जाना पड़ेगा।।प्रतिनिधिदल में मुख्यरूप से मनीष शर्मा, सागर गुप्ता, जुबैर खान, करीम रंगरेज, सुनिल गुप्ता, अर्शलान अली, आकाश सोनकर, वैभव गुप्ता, प्रमोद पटेल आदि लोग शामिल थे।

कोरोना का टीका लगवाने से नहीं टुटेगा रोज़ा?

रमज़ान हेल्प लाइन: आपके सवाल का जवाब दे रहे हैं मुफ्ती साहब

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। रमज़ान हेल्प लाइन बजरडीहा से शकील अंसारी ने पूछा कि कोरोना का टीका लगवाना चाहते है? टीका लगवाने से रोज़ा रहेगा या टूट जायेगा? जवाब में उलेमा ने कहा कि कोरोना या कोई भी टीका लागवाने से रोज़ा नहीं टूटेगा। आप आराम से रोज़ा रख कर टीका लगवा सकते हैं। अलईपुरा से नसीम ने फोन किया, सहरी में नींद नहीं खुली, उठा तो अज़ान हो रही थी मैं रोज़ा बिना सहरी के रह गया मेरा रोज़ा होगा या नहीं?  इस सवाल पर मुफ्ती बोर्ड के सदर मौलाना अब्दुल हादी खां हबीबी, सेक्रेटरी मौलाना हसीन अहमद हबीबी व मौलाना अजहरूल कादरी ने जवाब दिया। कहा बेशक आपका रोज़ा होगा। रोज़े के लिए सहरी शर्त नहीं बल्कि सहरी सुन्नत है। जानबूझकर सहरी नहीं छोड़ना चाहिए, और अगर सहरी छूट भी गई तो रोज़ा फर्ज है उसे रखना ही है।

रमज़ान के लिए अगर आपके जेहन में कोई सवाल है तो आपकी रहनुमाई के लिए उलेमा मौजूद हैइन नम्बरों पर करे सम्पर्क: 9415996307, 9450349400, 9026118428, 9554107483

कोरोना के खात्मे को उठें नन्हें रोज़ेदार का हाथ

जी हाँ हम हैं नन्हे रोजेदार


वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। मदरसा मतलउल उलूम में कक्षा 6 का छात्र अजीमुश शान इन दिनों इस्लामी रंग में डूबा हुआ है। अल सहर सहरी करना, नमाज़ फजर अदा करना और कुरान की तेलावत करना अजीमुशशान का रोज़ का मामूल हैं। वो कहता है कि उसने पूरे माह का रोजा रखने को ठान रखा है। नन्हे अजीमुश शान के इस हौसले को सभी सलाम कर रहे हैं।जमालुद्दीन पूरा के बुनकर पिता मुमताज़ अली के लाख मना करने पर भी अज़ीमुशशान लगातार रोज़ा रख रहा है। नन्हे हाथों से दुआ मांगते हुए ये नन्हा रोज़ेदार कहता है कि ऐ अल्लाह हमारे देश को, समूची दुनिया को कोरोना जैसी महामारी से छुटकारा दे दे, और सभी प्रकार की मुसीबत से हम निजात दे।

गुरुवार, 22 अप्रैल 2021

रमज़ान का पहला अशरा कल होगा मुकम्मल


रहमत के बाद शुरु होगा मगफिरत का अशरा

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। मस्जिदों से जैसे ही अज़ान कि सदाएंअल्लाह हो, अकबर, अल्लाहो अकबर...फिज़ा में गूंजी। रोज़दारों ने खजूर और पानी से रमज़ान का 9 वां रोज़ा जुमेरात को खोला। इसी के साथ अब रमज़ान का पहला अशरा पूरा होने में महज एक दिन ही बचा है। जुमे को रोज़ेदार सहरी करके दसवां रोज़ा रखेंगे और शाम में दस रोज़ा मुकम्मल करने के साथ ही रहमत का पहला अशरा जहां पूरा हो जायेगा, वही मगफिरत का दूसरा जुमे की शाम से शुरु हो जायेगा। 

इससे पहले जुमेरात को इफ्तार के दस्तरखान पर तमाम लज़ीज़ इफ्तारी के साथ ही भीषण गर्मी से निजात दिलाने और गला तर करने के लिए फलों और शर्बत पर लोगों का ज्यादा ज़ोर रहा। परम्परागत इफ्तारी चने की घुघनीपकौड़ी के अलावा अलग-अलग घरों में तरह-तरह की इफ्तारियां सजायी गयी थी। भीषण गर्मी से निजात के लिए खरबूजातरबूजरुह आफ्ज़ानीबू का शर्बत आदि का भी लोगों ने लुत्फ लिया। रोज़ेदारों ने इन इफ्तारियों का लुत्फ लेने के बाद नमाज़े मगरिब अदा की। इस दौरान रब की बारगाह में सभी ने हाथ फैलाकर कोरोना महामारी के खात्मे के लिए दुआएं की। शहर के दालमंडीनईसड़कमदनपुरारेवड़ीतालाबगौरीगंजशिवालाबजरडीहाकश्मीरीगंजकोयला बाज़ारपठानी टोलाचौहट्टा लाल खांजलालीपुरासरैयापीलीकोठीकच्चीबागबड़ी बाज़ारअर्दलीबाज़ारपक्कीबाज़ाररसूलपुरानदेसरलल्लापुरा आदि इलाकों में रमज़ान की खास चहल पहल दिखाई दी। इस दौरान मुस्लिम इलाकों में असर की नमाज़ के बाद और मगरिब के बाद लोग खरीदारी करने उमड़े हुए थे।

रमज़ान हेल्प लाईन:आपके सवालों का जवाब दे रहे हैं मुफ्ती साहब

मुफ्ती साहब ज़कात किसे दिया जाये?

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। रमज़ान हेल्प लाइन में गुडडू ने नई सड़क से फोन किया कि ज़कात किसे दिया जा सकता है? क्या भाई को ज़कात दिया जा सकता है? इसके जवाब में उलेमा ने कहा कि अगर भाई साहिबे निसाब नहीं है (इस्लाम के नज़रिये से गरीब है) तो जकात भाई को दिया जा सकता है। "ज़कात" में अफ़ज़ल यह है कि इसे पहले अपने भाई-बहनों को दें, फ़िर उनकी औलाद को, फ़िर चचा और फुफीयों को, फ़िर उनकी औलाद को, फ़िर मामू और ख़ाला को, फ़िर उनकी औलाद को, बाद में दूसरे रिश्तेदारों को, फ़िर पड़ोसियों को, फ़िर अपने पेशे वालों को। वसीम ने पठानी टोला से फोन कि क्या स्टूडेंट को ज़कात दिया जा सकता है? मुफ्ती बोर्ड के सदर मौलाना अब्दुल हादी खां हबीबी, सेक्रेटरी मौलाना हसीन अहमद हबीबी व मौलाना अजहरूल कादरी ने जवाब दिया, ऐसे छात्र को "ज़कात" देना अफ़ज़ल है, जो "इल्मे दीन" हासिल कर रहा हो। जकात तभी दी जायेगी जब वो गरीब हो, मालिके निसाब न हो।

रमज़ान के लिए अगर आपके ज़ेहन में कोई सवाल है तो आपकी रहनुमाई के लिए उलेमा मौजूद हैइन नम्बरों पर करे सम्पर्क: 9415996307, 9450349400, 9026118428, 9554107483

मझवा से पहले SP मुखिया अखिलेश यादव का बनारस में जोरदार स्वागत

Varanasi (dil India live). सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को बनारस पहुंचे। बनारस के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ...