मंगलवार, 6 अप्रैल 2021

वाराणसी में कोरोना ब्लास्ट

696 मिले कोरोना मरीज, 3 की हुई मौत

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। वाराणसी में कोरोना ब्लास्ट हो गया है। गंगलवार को 696 कोरोना मरीज़ मिलने से हड़कम मच गया। वाराणसी के मुख्य चिकित्साधिकारी के अनुसार आज 06 अप्रैल को कोरोना के 696 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। 51 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर किये गये वहीं अब वाराणसी में 2376 एक्टिव मरीज हैं। इस दौरान 3 मरीज की मौत होने की भी पुष्टि हुई। उधर कोरोना के 8 संक्रमित कचहरी न्यायालय में मिलने के बाद कल एक दिन के लिए न्यायालय अवकाश की घोषणा की गई है।

रविवार, 4 अप्रैल 2021

पुरानी पेंशन बहाली व निजीकरण की मुखालफत

शिक्षक विधायक लाल बिहारी यादव को अटेवा ने दिया ज्ञापन

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। "अटेवा" पेंशन बचाओ मंच वाराणसी का एक प्रतिनिधि मंडल जिला संयोजक विनोद यादव के नेतृत्व में  शिक्षकों की आवाज बुलंद करने वाले शिक्षक विधायक लाल बिहारी यादव से मिलकर पुरानी पेंशन योजना की बहाली व निजीकरण के विरोध में सदन में आवाज़ उठाने के लिये रविवार को कचहरी स्थित सर्किट हाउस में मांग पत्र सौंपा, प्रतिनिधिमंडल ने बड़े ही विस्तृत रूप में अपनी समस्याओं से शिक्षक एमएलसी को अवगत कराया। कहा कि भारत सरकार की नौकरियों में 01 जनवरी 2004 से तथा उत्तर प्रदेश सरकार की नौकरियों में 01 अप्रैल 2005 से पुरानी पेंशन व्यवस्था को समाप्त कर इसके स्थान पर नई पेंशन प्रणाली (NPS) लागू कर दिया गया है, नई पेंशन व्यवस्था शेयर बाजार पर आधारित जोखिमो के अधीन पूर्णतः अलाभकारी व्यवस्था है। इससे शिक्षकों, कर्मचारियों तथा अधिकारियों में भारी आक्रोश है।पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली को लेकर शिक्षक, कर्मचारी तथा अधिकारी अटेवा /NMOPS के बैनर तले प्रदेश और देश के विभिन्न राज्यों में पेंशन विहीन आन्दोलनरत है। इस व्यवस्था से देश के लगभग सत्तर लाख परिवार सीधे प्रभावित हो रहे हैं, इसी के साथ भारत सरकार द्वारा विभिन्न सरकारी उपक्रमो का तेजी से निजीकरण किया जा रहा है। जिससे लाखों लाख लोग सरकारी नौकरियों से वंचित हो रहे हैं। ठेका प्रणाली पर कार्य लिये जाने के कारण देश भर के कर्मचारियों का शोषण बढ़ गया है। अगर नई पेंशन प्रणाली लाभकारी है तो जनप्रतिनिधि क्यों नहीं इसको अपनाते, वरना पुरानी पेंशन सभी की बहाल की जाए।

     शिक्षक एम एल सी लाल बिहारी यादव ने आश्वासन दिया कि लाखों शिक्षको, कर्मचारियों व अधिकारियों के हितो को ध्यान में रखते हुए पुरानी पेंशन व्यवस्था को पुनः बहाल करने तथा निजीकरण बन्द करने के सन्दर्भ में प्रधानमंत्री, भारत सरकार तथा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर इस प्रकरण को अवगत कराने का प्रयास करेंगे तथा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से मिलकर चुनाव एजेन्डे में इस मांग को सम्मिलित कराने की कोशिश करेंगे तथा विभिन्न मंचों पर इस  मॉग को उठाएंगे।

      प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से "अटेवा" के जिला संयोजक विनोद यादव, जिला सहसंयोजक डा. एहतेशामुल हक, जिला मंत्री बी एन यादव, जिला कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्त, जिला महामंत्री मनबोध यादव, नगर अध्यक्ष गुलाब चंद्र कुशवाहा, जिला संगठन मंत्री जफर अंसारी, रामचंद्र, अजय यादव, लल्लन यादव, परमानंद यादव, उमेश यादव, विनोद कुमार यादव, संजय कुमार प्रभाकर, शंभूनाथ मौर्य, मनोज वर्मा, रामबदन यादव इत्यादि थे।


देश दुनिया में मनायी जा रही ईस्टर की खुशियां

यीशु के जी उठने की गाथा का चर्चेज में हुआ वर्णन

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। प्रभु यीशु का पुनरुत्थान दिवस (ईस्टर) की खुशियां आज देश दुनिया में आस्था के साथ मनाई जा रही है। प्रातः कैंडिल मार्च जहाँ चर्चेज और मसीही कालोनियों में निकला वही सुबह 9 बजे से ही लोग चर्च सर्विस में हिस्सा लेने पहुंचने लगे। पादरी और धर्म पुरोहितों ने यीशु मसीह के जहां कब्र से पुनः जी उठने की गाथा का वर्णन किया वहीं मसीही गीत से चर्चेज गूंज उठे। उधर भारत में देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत राजनेताओं ने ईस्टर की  बधाइयां दी।

भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को ईस्टर की बधाइयां देते हुए ट्विटर किया  कि- सभी को ईस्टर की बधाइयां, ईसा मसीह का मृतोत्थान (resurrection) पूरी दुनिया में मनाया जाता है। जो हमें उम्मीद और खुशियां प्रदान करता है। मानवता की सहज अच्छाई में हमारे विश्वास को मजबूत करता है। दुआ करता हूं कि ईसा मसीह के उपदेश हमारे समाज के प्यार स्नेह और सौहार्द के बंधन को और और मजबूत करें।

Easter greetings to all! The resurrection of Jesus Christ, celebrated across the world, gives us hope and happiness; reaffirms our faith in innate goodness of humanity. May the teachings of Jesus Christ strengthen the bonds of love, affection and harmony in our society!

— President of India (@rashtrapatibhvn)

ईस्टर की बधाइयां देते हुए PM नरेंद्र मोदी ने लिखा है 'ईस्टर की बधाइयां, आज के दिन हम ईसा मसीह की पवित्र शिक्षाओं को याद करते हैं। सामाजिक सशक्तिकरण पर उनके द्वारा दिया गया जोर, आज भी दुनिया भर में करोड़ों लोगों को प्रेरणा देता है।

Greetings on Easter! On this day, we remember the pious teachings of Jesus Christ. His emphasis on social empowerment inspires millions across the world.

— Narendra Modi (@narendramodi)

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ईस्टर की बधाइयां देते हुए लिखा है 'उम्मीद और नई शुरुआत का जश्न- हैप्पी ईस्टर'

Celebrating hope and new beginnings- Happy Easter! pic.twitter.com/bDS9qaySAG

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi,

हजारों साल पहले इंसानियत के दुश्मनों ने प्रभु यीशु को क्रूस पर लटका दिया था। हर कोई इस क्रूर हादसे से सहम गया। शुक्रवार को हुए इस हादसे के बाद अचानक रविवार यानी ईस्टर को प्रभु यीशु फिर से जी उठे। मातम की घडि़यां खत्म हुई और हर तरफ खुशियों की लहर दौड़ गयी। प्रभु जी उठे हैं। अब हमारे दुखों का अंत होगा। कहीं भी कोई रोता बिलखता नहीं दिखेगा। हर किसी के मन में ऐसे ही जज्बातों का समंदर उमड़ता दिखा।

मध्यरात्रि से ही शुरु हुआ जश्न

प्रभु यीशु के जी उठने की खुशी में चर्चेज से लेकर घरों तक में शीनवार की मध्यरात्रि से ही जश्न शुरू हो गया था। लोग एक दूसरे के साथ खुशियां मनाते-बांटते दिखाई दिये वहीं सडे को सुबह ईस्टर बन व एग खिला कर लोग एक दूसरे को हैप्पी ईस्टर कहते दिखाई दिये। उधर बीती रात सेंट मेरीज़ महागिरजा में यीशु के जी उठने कि खुशी में भव्य आयोजन इस्टर नाइट मनाया गया। जिसमें प्रभु यीशु का कब्र से जी उठने का नाट्य मंचन हआ। मंचन के दौरान जैसे ही प्रभु यीशु कब्र से निकले, गीत, जी उठा जी उठा, ईश हमारा जी उठा, मौत गई हार, आया पालनहार...फिज़ा में गूंज उठा। इस दौरान वाराणसी धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप यूज़ीन जोसेफ ने प्रभु यीशु मसीह के पुनरुत्थान पर रौशनी डाली और कोरोना वायरस से दुनिया से निजात देने की प्रभु से प्रार्थना की।

वाराणसी में सेंट मेरीज महागिरजा के साथ ही लाल गिरिजाघर, तेलियाबाग सीएनआई चर्च, सेंट पाल चर्च, सेंट थॉमस चर्च, बेथेलफुल गोस्पल चर्च, ईसीआई, चर्च सुंदरपुर, चर्च आफ बनारस, रामकटोरा चर्च, यीशु माता मंदिर, सेंट फ्रांसिस आफ असीसी चर्च, सेंट जांस चर्च सहित सभी चर्चेज में लोग प्रार्थना के लिए जुटे हुए थे। घरों और चर्चेज में लोगों ने प्रभु के जी उठने की खुशी में एक से बढ़कर कैरोल गाये। मसीही समुदाय ने अपने प्रियजनों की कब्रों पर श्रद्धा के फूल भी अर्पित किया। 

फिर आयेंगे प्रभु यीशु

पादरी बेन जान ने कहा कि यीशु का कब्र में दफनाये जाने के बाद पुनः जी उठना हमारी आस्था और विश्वास को बढ़ाता है। पादरी आदित्य कुमार ने कहा प्रभु यीशु फिर आयेंगे। हमारे पापों से हमें बचाने के लिए। पादरी सैम जोशुआ सिंह ने कहा कि यीशु मसीह ने हमे पापों से मुक्ति दिलाने के लिए क्रस का रास्ता अपना लिया। अपने प्राणों की आहूति दे दी मगर हमारा विश्वास है यीशु फिर आयेगे।

शनिवार, 3 अप्रैल 2021

मौत को मात देकर जी उठे थे प्रभु यीशु

गूगल पर सर्च करें ईस्टर की कहानी  

वाराणसी (अमन/दिल इंडिया लाइव) Easter: ईसा मसीह के चमत्कारों से डरकर रोमन गवर्नर पिलातुस ने उन्हें यरुशलम के पहाड़ पर फांसी पर चढ़ा दिया था। ऐसी मान्यता है कि इसके तीन दिन बाद वह फिर जीवित हो उठे थे। बाइबल के मुताबिकरोमी सैनिकों ने ईसा को कोड़ों से मारा। उनके सर पर कांटों का ताज सजाया और उन पर थूका। पीठ पर अपना ही क्रॉस उठवा करउन्हें उस पहाड़ी पर ले जाया गयाजहां उसी क्रॉस पर उन्हें लटका दिया गया। इस बार का संडे इसलिए खास है क्योंकि दुनिया भर में ईस्टर मनाया जायेगा। हालांकिपिछ्ले साल कोरोना वायरस के कारण इस त्योहार की धूम नहीं देखी गई। सभी लोग लॉकडाउन की वजह से अपने घरों में बंद थे और घर पर ही ईस्टर मनाया गया था मगर इस बार हालात कुछ बेहतर हैं।     

ये बात अलग है कि ईस्टर का जश्न क्रिसमस की तर्ज पर नहीं मनाया जातालेकिन इसका ईसाइयों के बीच बड़ा महत्व है। दरअसलईसाई धार्मिक ग्रन्थ के अनुसारसूली पर लटकाए जाने के तीसरे दिन यीशु इसी दिन जी उठे थे। इसी की खुशी में ईस्टर दिवस या ईस्टर रविवार मनाया जाता है। परंपरागत रूप से यह पर्व 40 दिनों तक चलता है जो ईस्टर संडे के दिन ख़त्म होता है। गुड फ्राइडे को लोग जहां शोक मनाते हैंवहीं ईस्टर पर खुशियां लौट आती हैं। ईस्टर के दिन लोग चर्च और घरों में मोमबत्तियां जलाते हैं और इस दिन ईस्टर लंच का आयोजन भी किया जाता है।

फिर लौटती है खुशियां

हजारों साल पहले इंसानियत के दुश्मनों ने प्रभु यीशु को क्रूस पर लटका दिया था। हर कोई इस क्रूर हादसे से सहम गया। शुक्रवार को हुए इस हादसे के बाद अचानक रविवार यानी ईस्टर को प्रभु यीशु फिर से जी उठे। मातम की घडि़यां खत्म हुई और हर तरफ खुशियों की लहर दौड़ गयी। प्रभु जी उठे हैं। अब हमारे दुखों का अंत होगा। कहीं भी कोई रोता बिलखता नहीं दिखेगा। हर किसी के मन में ऐसे ही जज्बातों का समंदर उमड़ता दिखा।







आज है ईस्टर नाइट

प्रभु के जी उठने की खुशी में चर्चेज से लेकर घरों तक आकर्षक सजावट की गयी है। हर तरफ लोग खुशियां मनाते-बांटते दिखेंगे। सडे को जहा ईस्टर बन खिला कर लोग एक दूसरे को मुबारकबाद देंगे, वही आज रात सेंट मेरीज़ महागिरजा में यीशु के जी उठने कि खुशी में भव्य आयोजन इस्टर नाइट होगा। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी में फेस्टिवल का उत्साह दिखेगा। वही इस्टर संडे को चर्जेज में स्पेशल प्रेयर का आयोजन होगा। इसमें बड़ी संख्या में मसीही समुदाय के लोग शामिल होंगे। वे सुबह सुबह अपने हाथों में कैंडिल लेकर चर्च जायेंगे और वहां प्रेयर किया जायेगा। सेंट मेरीज महागिरजालाल गिरिजातेलियाबाग चर्चसेंट पाल चर्चसेंट थॉमस चर्चबेथेलफुल गोस्पल चर्चईसीआईचर्च सुंदरपुर, चर्च आफ बनारस, रामकटोरा चर्च सहित अन्य चर्चेज में लोग प्रार्थना करेंगे। घरों और चर्चेज में लोगों ने प्रभु के जी उठने की खुशी में एक से बढ़कर कैरोल गायेगे। मसीही समुदाय के लोग अपने प्रियजनों की कब्रों पर श्रद्धा के फूल भी अर्पित करेंगे।

शुक्रवार, 2 अप्रैल 2021

गुड फ्राइडे पर हुई क्रूस मार्ग की आराधना

प्रभु ईसा की शहादत के मर्मस्पर्शी दृश्यों को देख फफक पड़े मसीही





वाराणसी (अमन/दिल इंडिया लाइव)। प्रभु ईसा मसीह की दु:खपीड़ा और सलीब पर उनकी शहादत के मर्मस्पर्शी दृश्यों का मंचन सेंट मेरीज़ महागिरजा में गुड फ्राइडे पर आयोजित क्रूस मार्ग की आराधना के दौरान देखने को मिला| इस दौरान बड़ी संख्या में आये मसीही श्रद्धालुओं ने श्रद्धा के साथ प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया। विशप यूज़ीन जोसेफ की अगुवाई में हुए गुड फ्राइडे की आराधना में बड़ी संख्या में पुरोहित और सिस्टर्स भी मौजूद थी। 

राज्यपाल पिलातुस के आदेश पर रोमी सिपाहियों द्वारा यीशु को चालीस कोड़ों से मारे जाने और यहूदी धर्मगुरुओं  के दबाव में आकर राज्यपाल पिलातुस द्वारा उन्हें मृत्युदण्ड दिए जाने के हृदयस्पर्शी दृश्यों की मार्मिक प्रस्तुति से क्रूस का रास्ता का आयोजन हुआ| इस दौरान यीशु के कन्धों पर भारी क्रूस लादकर कलवारी पहाड़ की ओर दर्दभरी उनकी यात्रा के दौरान उनकी माता के साथ आंसुओं की धार के बीच मुलाक़ात, भारी क्रूस के नीचे सिपाहियों की मार खाते खाते यीशु मसीह का बार बार गिरना, कलवारी पहाड़ पर उनका चीरहरण, क्रूस पर बड़े कीलों से उनकी हथेलियों और पाओं को ठोका जाना और अंत में क्रूस पर उनकी मृत्यु के दृश्यों को श्रद्धालुओं ने देखा तो सभी के सामने यीशु मसीह के साथ हुए अमानवीय सुनूक की याद ताजा हो गयी| जब येशु के शव को क्रूस से उतारकर उनकी माता मरियम की गोद में रखने और कफन में लपेटकर कब्र में रखने के दृश्यों का मंचन हुआ तब सभी सिसकियाँ लेते रहे, और काफी लोग फफक-फफक कर रो भी रहे थे| इस दौटान फादर विजय शांतिराज, फादर थामस, फायर सीरीज, सिस्टर एनवीटा, सिस्टर मंजू, सिस्टर तारा आदि सैकड़ो लोग मौजूद थे।

 यीशु के 7 वचनो पर डाली रौशनी

लाल गिरजाघर में पादरी संजय दान, सेंट पाल चर्च में पादरी सैम जोशुआ सिंह, चर्च आफ बनारस में पादरी बेन जॉन, सेंट थामस चर्च में पादरी न्यूटन, रामकटोरा चर्च में पादरी आदित्य कुमार, सेंट बेटलफुल गास्पल चर्च में पास्टर एंड्रू थामस, ईसीआई चर्च में पास्टर नवीन ज्वाय, पास्टर दशरथ पवार ने क्रूस पर यीशु मसीह द्वारा दिये गये 7 वचनों पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान बड़ी संख्या में मसीही मौजूद थे।

बढ रहा कोरोना, अब 11 तक बंद रहेगा स्कूल

अब 12 से खुलेंगे स्कूल, कोरोना के चलते सरकार का फैसला

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। उत्तर प्रदेश की योगी आदि‍त्‍यनाथ सरकार ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल 11 अप्रैल तक बंद करने का निर्देश दिया हैं। इस निर्णय के बाद सभी सरकारी और निजी क्षेत्र के स्कूल 11 अप्रैल तक बंद रहेंगे। बाकी स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल का सख़्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए गए हैं। स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने बताया कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। 

पता हो कि पहले सरकार ने 4 अप्रैल तक स्कूल बंद करने का आदेश दिया था। अब 4 अप्रैल तक बंद की अवधि को बख़ाकर 11 अप्रैल तक कर दिया गया है।

गुड फ्राइडे की चर्चेज में शुरु हुई प्रार्थना



धरती रो पड़ी, कलवारी में ईसा शहीद हुए

वाराणसी (अमन/दिल इंडिया लाइव) गुड फ्राइडे की विशेष आराधना व प्रार्थना देश दुनिया में आज सुबह से ही चर्जेज़ व गिरजाघरों में शुरु हो गई। इस दौरान जहाँ प्रभु ईसा मसीह को क्रूस पर चढ़ाये जाने की मार्मिक इतिहास का वर्णन हुआ वहीं इसे सुनकर लोगों की आंखों में सहज ही आंसु भर आया। बनारस में प्रोटेंसटेंट मसीही समुदाय के चर्चेज़ में प्रार्थना दोपहर 12 बजे से शुरु हुई तो कैथलिक चर्चेज़ में 3 बजे से क्रूस पर प्रभु यीशु को चढ़ाये जाने की मार्मिक गाथा का मंचन, क्रूस मार्ग की आराधना संग शुरु होगी। सेंट मेरीज़ महागिरजा में बिशप यूज़ीन जोसेफ़ प्रार्थना सभा की अगुवाई करेंगे।

इसलिए मनाया जाता है गुड फ्राइडे 

ये वो दिन है जिस दिन प्रभु यीशु मसीह को गोल्गथा नामक पहाड़ पर, जो कलवारी नमक स्थान पर स्थित है, क्रुस पर चद़ाया गया था। इस घटना से पूर्व प्रभु यीशु मसीह को रोमी सैनिकों एवं धर्मगुरुओं द्वारा अत्यंत वेदनाओं एवं दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा और अंत में क्रूस पर प्रभु यीशु मसीह ने अपने प्राण त्याग दिए। उनकी पवित्र मौत को सभी हर साल गुड फ्राइडे के रुप में मनाते हैं। चर्च आफ बनारस के पादरी बेनजॉन व रामकटोरा चर्च के पादरी आदित्य कुमार ने बताया कि यीशु मसीह को घोर यातना दी गई, और क्रूस पर उन्हे चढ़ाया गया। क्रूस पर उनकी पवित्र मौत की खबर से कि कलवारी में ईसा शहीद हुए धरती रो पड़ी मगर चमत्कार तीसरे ही दिन हुआ जब ईसा मसीह पुनः जीवित हो उठे।

क्रूस पर दिए प्रभु ने सात वचन

क्रूस पर से यीशु ने सात दिव्य वचन कहे जिनको की आज के दिन प्रार्थना सभाओं में स्मरण किया जाता है। यीशु मसीह के मानने वाले इन वचनों को आत्मसाध कर जीवन मैं अपनाने का संकल्प लेते हैं। मसीहियों का ये विश्वास है की आज के दिन को शुभ शुक्रवार इसलिए कहा जाता है क्यूंकि आज ही के दिन प्रभु यीशु ने समस्त मानव जाति को उनके पापों से बचाने के लिए अपने प्राण दिए और सभी को उद्धार का अवसर प्रदान किया।

Om Prakash Rajbhar बोले आदर्श समाज के निर्माण में स्काउट गाइड का योगदान सराहनीय

भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के स्थापना दिवस सप्ताह का समापन जमीयत यूथ क्लब के बच्चों ने किया मंत्री ओपी राजभर का अभिनंदन Varanasi (dil India li...