मंगलवार, 9 मार्च 2021

जश्ने खैबर में जुटा हुजुम

जश्ने फतेह खैबर में पेश हुआ कलाम




 

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। अर्दली बाजार में मेराज रिज़वी के जेरे इतेज़ाम जशनें फतेह खैबर की महफ़िल में शायरों ने अपने कलाम से नज़राने अकीदत पेश किया।

हसन मेहंदी ने बताया कि अब तक जितनी भी जंगे हुई उसमें जंगे फतेह ख़ैबर को एक ख़ास मुकाम हासिल है। फतेह खैबर एक इलाका है जहां यह जंग हुई थी। इसलिए इसी से इस जंग का खास महत्व है। इस मौक़े पर अबुल हसन, शाद सिवानी, तपसीर बनारसी, शाहिद जौनपुरी, मेराज करारवी, जैन बनारसी, फरहद बनारसी, शाहिद जौनपुरी, सहित दर्जनों लोगों ने अपने जब एक से एक उम्दा कलाम पेश किया तो लोग झूम उठे। इस दौरान निज़ामत मौलाना बाकर बलियावी ने किया तो शुक्रिया मेराज रिजवी ने कहा।

सोमवार, 8 मार्च 2021

कोरोना काल में महिला डाककर्मियों ने निभाई अहम भूमिका

पोस्ट मास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव के हाथों सम्मान

सामाजिक व आर्थिक बदलाव लाने में नारी की अहम भूमिका -  पोस्टमास्टर जनरल




वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। नारी आज न सिर्फ सशक्त हो रही है, बल्कि लोगों को भी सशक्त बना रही है। नारी सशक्तिकरण के लिए डाक विभाग द्वारा तमाम सेवाएँ संचालित की जा रही हैं। सुकन्या समृद्धि योजना से लेकर विभिन्न बचत योजनाओं, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक और डाक जीवन बीमा में महिलाओं को निवेश के लिए प्रेरित कर उनका आर्थिक सशक्तिकरण भी किया जा रहा है। पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने 'अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस' पर प्रधान डाकघर, वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में उक्त उद्गार व्यक्त किये। इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल ने डाक सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित कर उनकी हौसला आफजाई की, वहीं विभिन्न बचत योजनाओं, सुकन्या समृद्धि योजना, डाक जीवन बीमा में तमाम बालिकाओं व महिलाओं के खाते खुलवाकर उन्हें पासबुक व बांड प्रदान कर आर्थिक व सामाजिक सशक्तिकरण की ओर उन्हें प्रेरित किया।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि कोरोना काल में महिला डाककर्मियों ने घर-घर जाकर सेवाएँ प्रदान कीं। दवाओं, खाद्य सामग्री के वितरण से लेकर घर बैठे पैसे के भुगतान में अहम योगदान दिया। वाराणसी में सिटी डाकघर को महिला डाकघर के रूप में स्थापित किया गया है। डाकघरों में आवर्ती जमा खाता में निवेश हेतु महिला अभिकर्ताओं को ही बढ़ावा दिया गया है। भारत सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं की बदौलत महिलायें आज सामाजिक व आर्थिक बदलाव की नई कहानियाँ गढ़ रही हैं। ऐसे में नारी का आर्थिक सशक्तिकरण आज सिर्फ एक जरूरत ही नहीं बल्कि विकास और प्रगति का अनिवार्य तत्व है।  

वाराणसी मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर सुमीत कुमार गाट ने कहा कि नारी सशक्तिकरण के माध्यम से ही समाज और राष्ट्र को और अधिक मजबूत किया जा सकता है।   

सहायक निदेशक शम्भु राय ने कहा कि डाकघरों का माहौल सदैव से वूमेन फ्रेंडली रहा है। इस अवसर पर वाराणसी पश्चिमी मण्डल के अधीक्षक डाकघर राम मिलन, सीनियर पोस्टमास्टर प्रधान डाकघर वाराणसी चंद्रशेखर सिंह बरुआ, सहायक अधीक्षक सुरेश चंद्र, आईपीपीबी मैनेजर सुबलेश सिंह, श्रीप्रकाश गुप्ता, सहित तमाम अधिकारी, कर्मचारी व महिलाएं उपस्थित रहीं।

ये हैं सम्मानित होने वाली महिलाएं

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने वाराणसी सिटी डाकघर की पोस्टमास्टर सी. अनीता, ब्रांच पोस्टमास्टर, आशापुर मंजू मिश्रा, ब्रांच पोस्टमास्टर, सिखारी बड़की निर्मला देवी, डाक सहायक राजिया हसन, सुनीता पटेल, प्रतिमा मौर्य, मंजू, अभिलाषा राजन, अजिता भार्गव, डीएलडब्ल्यू डाकघर की पोस्टमैन कविता गुप्ता, एमटीएस संवर्ग में जहां आरा आलम, राधा देवी, स्पोर्ट्स हेतु रुपाली रॉय, पोस्टमास्टर अस्सी व महिला अभिकर्ता मंजू देवी को सम्मानित किया।

विशेष सिंह को मिस्टर पूर्वांचल, अक्षित बने मिस्टर मसलमैन

विजेता को सीधे मिस्टर इंडिया में प्रवेश


वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)।। मिस्टर पूर्वांचल के प्रतिष्ठापरक खिताब के लिए पूर्वांचल भर के बॉडी बिल्डरों ने दमखम दिखाया। पूर्वांचल बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित मिस्टर पूर्वांचल का आयोज चौकाघाट स्थित स्वयंवर लॉन में हुआ। मिस्टर पूर्वांचल का खिताब कानपुर के विशेष सिंह यादव को मिला। मिस्टर मसलमैन वाराणसी के अक्षित चौधरी बने।उन्हें खिताब के साथ दस हज़ार नकद, सर्टिफिकेट के साथ साथ पंजाब के लुधियाना में होने वाले मिस्टर इंडिया के लिए सीधा प्रवेश मिला।

विभिन्न भारवर्ग में 0-50 में चंदौली के अर्पित यादव प्रथम स्थान, जौनपुर के अतुल चौधरी एवं तृतीय स्थान पर वाराणसी के शमशेर अली रहे। 50-55 भारवर्ग में वाराणसी के विकास यादव प्रथम, पंकज सिंह दूसरे एवं राजकुमार पटेल रहे। 55-60 किलोग्राम में जौनपुर के कृष्णा मौर्य प्रथम वाराणसी के शेरा द्वितीय एवं लखनऊ के अमर तीसरे स्थान पर रहे। 60-65 भारवर्ग में वाराणसी के प्रतीक शुक्ला प्रथम, तारिक द्वितीय एवं जौनपुर के सौरव सिंह तृतीय रहे। फिटनेस फिजिक में आशुतोष यादव प्रथम, तारिक द्वितीय एवं अविनाश प्रताप सिंह तृतीय रहे। प्रतियोगिता में दिव्यांग बॉडी बिल्डरों को भी प्रतिभाग किया जिसमें लखनऊ के सुजीत कुमार को सम्मानित किया गया। 

विजेताओं को पूर्व विधायक अजय राय ने ट्रॉफी, सर्टिफिकेट, नकद राशि, मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। संचालन अहमद फैसल महतो ने किया। स्वागत मिलन राय एवं मोहम्मद सगीर ने किया। निर्णायक मंडल में फसरूद्दीन खान, अवधेश यादव, फिरदौसी शामिल रहे। सहयोग में अर्पित यादव, रियासुद्दीन, मयंक आदि रहे।

जनकवि धूमिल के गाँव में मना अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

एक्शन एड ने महिलाओं के हौसलों को दिया सम्मान

-हर हाल में रोकना होगा महिला अपराध- राजकुमार गुप्ता,


वाराणसी (दिल इंडिया लाइव) एक्शन एड की ओर से जनकवि सुदामा पांडेय धूमिल के गाँव में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को मेडल, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संस्था के ज़िला समंयवक राजकुमार गुप्ता ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का इतिहास लंबा रहा है। महिलाओं के अधिकार और उनकी योग्यता को स्थापित करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। कहा कि महिला उत्पीड़न, कन्या भ्रूण हत्या, दहेज हत्या, घरेलू हिंसा , बालश्रम, मानव तस्करी जैसे अपराधों को रोकना होगा। संचालन करते हुए पर्यावरण कार्यकर्ता मनीष कुमार पटेल ने कहा कि 21वीं सदी में नारी शिक्षा में वृहद परिवर्तन हुआ है। शिक्षा चिकित्सा, रक्षा विज्ञान आदि क्षेत्रों में स्त्री की सफलता निश्चित ही सुखद प्रगति पर है। वक्ताओं ने महिलाओं को उनकी सुरक्षा व अधिकारों के बारे में अवगत करवाया। जबकि महिलाओं को कन्या भ्रूण हत्या व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बालश्रम उन्मुलन और मानव तस्करी रोकथाम के विषय के बारे भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी। ताकि महिलाएं संबंधित विषयों पर जागरूक हो सके। अंत में विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया। जिसमें पुष्पा पटेल, उर्मिला देवी, प्रतिमा देवी, सपना पटेल, अमरावती देवी आदि सम्मानित हुईं। इस मौके पर मनीष कुमार पटेल, राजकुमार गुप्ता, महेंद्र कुमार सिंह, सुदामा, शकुन्तला नगीना, विद्या, प्रियंका, सपना, मंजू , श्रीदेवी, राजेंद्र, लौटन, अमन आदि लोग उपस्थित रहे।

रविवार, 7 मार्च 2021

80 तरह के रोग पर अंकुश लगाता है ये घरेलू उपाय

अमृत है देसी गाय का घी 

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। देशी गाय का घी धरती पर अमृत सरीखा माना गया है। यह करीब 80 प्रकार के रोग जो वात-पित्त के असंतुलन से होते है पर अंकुश लगाता है। इतना ही नही देशी गाय का घी शरीर को संतुलित करता है, इसमें दिमाग की गर्मी को शांत करने की अद्भुत क्षमता है। क्रोध व चिड़चिड़ा पन स्वभाव वालो को भी शांत रखने में इसकी अहम भूमिका है। देशी गाय के घी में जो चिकनाई होती है, उसे स्नेह कहा जाता है। इसे खाने से शरीर व मन दोनों को ताकत मिलती है। मस्तिष्क का करीब 20 प्रतिशत भाग चिकनाई से बना है। अध्ययनों की माने तो मस्तिष्क केवल 3.5 माइक्रोन से छोटी चिकनाई को ही ग्रहण कर पाता है। देशी गाय का बिलौने का घी 3.1 से 3.3 माइक्रोन का होता है, अन्य सभी चिकनाई 4.8 माइक्रोन से अधिक होती हैं। अर्थात् मस्तिष्क के लिए एक ही चिकनाई है देशी गाय का घी। प्रसव या ऑपरेशन के कारण हुए घाव को देशी गाय का घी सबसे तेजी से भरता है। आयुर्वेद कहता है कि देशी गाय का घी बढ़ती उम्र के प्रभाव को रोकने में सहायक है। दही मथकर बिलौने से तैयार किया गया है। गिर गाय के घी में सोने जैसे तत्व पाए जाते है। स्वास्थ्य के लिहाज यह घी बहुत ही गुणकारी है। सामान्य तौर पर बाजार में बिकने वाले ज्यादातर घी दूध से सीधीे फैट निकाल कर तैयार किए जाते हैं। इनमें बिलौने वाले घी का गुण नहीं होता। देशी नस्ल की गाय को सूर्यग्रंथी यानी उसका डिल ही खास बनाता है। सूर्यग्रंथी के कारण ही इने दूध की गुणवत्ता सामान्य गाय से बेहतर होती है।  पारंपरिक वैदिक प्रक्रिया का उपयोग करके इसके दूध से बिलौना वाला घी बनाया जाता है। सबसे पहले गाय के दूध को दही में बदल कर मक्खन (बिलौना) बनाने के बाद घी तैयार किया गया है। देशी घी शरीर की प्रतिरक्षा में सुधार करने के लिए एंटी ऑक्सीडेंट प्रदान करता है। आर्गेनिक हाट करौंदी में जैविक खाद्य पदार्थ के साथ ही शुद्ध व कुटीर उद्योग के जुड़े उत्पाद मिलते हैं। हमारे यहां गिर गाय का घी, सरसो के फूल वाला शहद, अर्जुन छाल पाउडर, बेल चूर्ण, आंवला चूर्ण, अश्वगंधा, शतावरी, कालमेघ, त्रिफला चूर्ण तथा शहद के साथ ही जैविक जौ का आटा, मडुवा आटा, मल्टीग्रेन, तिल व सरसो का जैविक तेल, बाजरा, मूंगफली, च्यवनप्राश, सुगंधित चावल, गुड़ के साथ ही रसोइ में उपयोग के सभी सामान मिलते हैं

आनंद कुमार मिश्र 9415389072

शुक्रवार, 5 मार्च 2021

मि. पूर्वांचल के लिए दमखम दिखायेंगे बाॅडी बिल्डर


150 से अधिक बाॅडी बिल्डर करेंगे प्रतिभाग

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। पूर्वांचल भर के बाॅडी बिल्डर रविवार को मिस्टर पूर्वांचल के खिताब के लिए दमखम दिखायेंगे। चौकाघाट स्थित स्वयंवर लाॅन में पूर्वांचल बाॅडी बिल्डिंग एण्ड फिटनेस एसोसिएशन के तत्वावधान में 7 मार्च, रविवार को पूर्वांचल के वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही, गाजीपुर, चन्दौली, जौनपुर के 150 से अधिक बाॅडी बिल्डर मिस्टर पूर्वांचल की प्रतिष्ठापरक ट्राॅफी के लिए जद्दोजहद करेंगे। प्रतियोगिता में बाॅडी बिल्डिंग के सात एवं फिटनेस फिजिक का एक गु्रप रहेगा। बाॅडी बिल्डिंग की अन्तर्राष्ट्रीय संस्था यू.बी.बी.एफ.ए/यू.एफ.एफ. के यूपी एवं नार्थ इण्डिया अध्यक्ष अहमद फैसल महतो ने बताया कि लाॅकडाउन के बाद पूरे पूर्वांचल के बाॅडी बिल्डरों को दमखम दिखाने के लिए पहली बार मौका दिया जा रहा है। मिस्टर पूर्वांचल टाइटल विजेता को पुरस्कार स्वरूप दस हजार रूपये नकद, ट्राफी, ट्रैक सूट, सर्टिफिकेट, सप्लीमेन्ट आदि प्रदान किया जायेगा। वहीं मिस्टर मसल मैन को विजेता स्वरूप पाॅच हजार रूपये नकद, ट्राफी, ट्रैक सूट, सर्टिफिकेट, सप्लीमेन्ट आदि दिया जायेगा। इसके अलावा हर ग्रुप से बेस्ट आॅफ थ्री को भी नकद राशि, ट्राफी, सर्टिफिकेट, मेडल और टी -शर्ट प्रदान किया जायेगा। सभी प्रतिभागियों को भी टी-शर्ट एवं सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

अहमद फैसल महतो ने बताया कि खास बात यह है कि इस प्रतियोगिता में विजयी बाॅंडी बिल्डरों के अलावा हर ग्रुप के टाॅप फाइव बाॅडी बिल्डरों को 19, 20, 21 मार्च को प्रयागराज में होने वाले फिटनेस मेले में सीधा प्रवेश मिलेगा। वहीं मिस्टर पूर्वांचल एवं मिस्टर मसलमैन के साथ साथ प्रयागराज के विजेताओं को 11 अप्रैल को पंजाब के लुधियाना में होने वाले मिस्टर इण्डिया प्रतिस्पर्धा में सीधा प्रवेश मिलेगा। प्रतिस्पर्धा के लिए खिलाड़ियों का वजन कार्यक्रम स्थल पर ही किया जायेगा। वार्ता के दौरान मोहम्मद सगीर, मिलन राय आदि मौजूद रहे।

दहेज़ न लेने की इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने की अपील


आयशा आत्महत्या मामले में फिरंगी महली ने उलेमाओं को लिखा पत्र

शरीयत के खिलाफ है दहेज, न ले समझाया जाये

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव/सरफराज अहमद)। इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने आयशा खुदकुशी मामले को लेकर तमाम मस्जिदों के इमाम से हर किसी को इस्लामी शरीयत बताने और समझाने की अपील की है। मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने मस्जिदों के इमाम से आग्रह किया है कि इमाम सभी को कानूने शरीयत बताये। शौहर ख्वातीन के अधिकार बताएं और समझाएं कि इस्लाम में दहेज की कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा है कि मुसलमान एक ऐसा समूह है जो दहेज के लेनदेन से परहेज करता है, किन्तु कुछ मुसलमानों के समूह में अभी भी गैर इस्लामी, गैर इंसानी रस्म, रिवाज कायम है, यही हमारी बर्बादी की वजह है।

फिरंगी महली ने अपने पत्र में यह भी लिखा है कि इसके कारण बहुत सी लड़कियां निकाह के बाद भी अभागी रहती हैं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि मुसलमान इस बात का वादा करे कि निकाह में दहेज नहीं मांगेंगे। इससे लड़कियां आत्महत्या जैसा खतरनाक जुर्म नहीं करेंगी। बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद में आयशा नाम की शादीशुदा महिला ने अहमदाबाद रिवर फ्रंट से वीडियो बना परिजनों को भेजने के बाद साबरमती नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आयशा के ख़ुदकुशी कर लेने की घटना को लेकर देश भर के मुसिलम उलेमा ने दहेज के लेनदेन को पूरी तरह खत्म करने की मुहिम छेड़ रखी है। खास यह है कि इसमें सभी मसलक के उलेमा एक मंच पर साथ खड़े नज़र आ रहे हैं।

Om Prakash Rajbhar बोले आदर्श समाज के निर्माण में स्काउट गाइड का योगदान सराहनीय

भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के स्थापना दिवस सप्ताह का समापन जमीयत यूथ क्लब के बच्चों ने किया मंत्री ओपी राजभर का अभिनंदन Varanasi (dil India li...