शुक्रवार, 29 जनवरी 2021

टीकाकरण से किसी को कोई परेशानी नहीं: डा. राम विलास दुबे


पूर्व अपर निदेशक स्वास्थ्य को कोरोना का टीका लगाया गया

वाराणसी (दिल इंडिया)। पूर्व अपर निदेशक स्वास्थ्य, वाराणसी मंडल, डा. राम विलास दुबे को कोरोना का टीका लगाया गया। डा. दुबे का टीकाकरण पूरी तरह सफल रहा। डा. रामविलास दुबे ने मीडिया को बताया कि उनका टीकाकरण पूरी तरह सफल रहा। उन्होने कहा कि मैं बिलकुल सामान्य हूं, टीका जीवन रक्षक है। उन्होने देश दुनिया के लोगों से अपील किया कि वो टीका लगवाये। टीकाकरण से किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है बल्कि टीका जिन्दगी बचाने के लिए लगाया जा जहा है ताकि किसी को फिर कोरोना महामारी न झेलना पड़े। डा. दुबे ने कहा कि पहले पोलियों टीकाकरण के दौरान भी हो हल्ला, विरोध प्रदर्शन होता था मगर आज पोलियो टीकाकरण की देन है पोलियो मुक्त है हमारा देश भारत।

गुरुवार, 28 जनवरी 2021




पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार ने डाककर्मियों को किया सम्मानित

वाराणसी(दिल इंडिया)। डाक विभाग द्वारा वाराणसी परिक्षेत्र में 72 वां  गणतंत्र  दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।  इस अवसर पर वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने  कैंट प्रधान डाकघर कैम्पस स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर ध्वजारोहण किया और सराहनीय सेवाओं के लिए 12 डाककर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने  कहा कि आज ही के दिन हमने संविधान के तहत लोकतान्त्रिक व्यवस्था को अंगीकार कर देश के प्रत्येक नागरिक के कल्याण एवं सर्वोन्मुखी विकास का संकल्प लिया था। ऐसे में संविधान में प्रदत्त अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी विवेकपूर्ण अनुपालन आवश्यक है। आज के दिन हम सभी को लोकतंत्र की उपलब्धियों का उत्सव मनाना चाहिए और एक शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं प्रगतिशील भारत के निर्माण में स्वयं को समर्पित करने का संकल्प लेना चाहिए। श्री यादव ने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक और सरकारी व्यवस्था के अंग दोनों रूप में, संविधान द्वारा स्थापित तंत्र की मजबूती हेतु कार्य करते हुए  हमारा दायित्व होना चाहिए कि सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाएं आम जन  तक पहुंचें और इसके लिए हमें अधिक प्रभावी और प्रतिबद्ध रूप में कार्य करना होगा।

सहायक निदेशक प्रवीण प्रसून ने कहा कि,  डाक विभाग आम जन से जुड़ा हुआ है, ऐसे में गणतंत्र में इसकी भूमिका और भी अहम हो जाती है। इस अवसर पर वाराणसी पश्चिमी डाक मंडल के अधीक्षक डाकघर राम मिलन, लेखा अधिकारी महेंद्र प्रताप वर्मा , संतोषी राय, पोस्टमास्टर कैंट प्रधान डाकघर रमाशंकर वर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।   

 इनका हुआ सम्मान 

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने सराहनीय सेवाओं हेतु क्षेत्रीय कार्यालय से श्री प्रकाश गुप्ता, राजेन्द्र प्रसाद यादव, नरेंद्र राम, राहुल कुमार वर्मा, मनीष कुमार, ललित कुमार सिंह, शंभू प्रसाद गुप्ता एवं मंडलीय कार्यालय से सर्वेश पांडेय, वाराणसी कैंट प्रधान डाकघर से  संतोष दूबे, कपिलमुनि शुक्ला, राम आसरे यादव व महेंद्र प्रसाद को सम्मानित किया।

मदर हलीमा सेंट्रल स्कूल में गणतंत्र दिवस

हिंदुस्तान का नागरिक होना गर्व की बात:नोमान हसन

वाराणसी(दिल झाडया)। हमें गर्व है के हम भारत जैसे मुल्क के शहरी और बाशिंदे हैं। ये अज़ीम मुल्क दुनिया  का सबसे ख़ूबसूरत तहज़ीब का मुल्क है। यहाँ की मिट्टी में प्यार,अपनापन , देशभक्ति, भाईचारा का समावेश है । ये देश दुनिया और समाज को हमेशा एक ख़ास संदेश देता है। वेशभूषा,भाषा, सम्प्रदाय,मत , रीति रिवाज अलग होते हुए भी यहाँ के नागरिकों में जो सद्भाव और एक दूसरे के धर्मों के प्रति असर भाव मिलता है वो असाधारण और अनुकरणीय है। ऐसी मिसाल विरले ही मिलती है । ये बातें मदर हलीमा सेंट्रल स्कूल में गणतंत्र दिवस के मौक़े पर निदेशक नोमान हसन ने गणमान्य नागरीकों अध्यापक और अध्यापिकाओं के बीच कहा। इस अवसर पर अबुज़र सिद्दीक़ी,समरीन, कविता,सदफ अकील, ने अपने विचार रखे। अध्यापक अध्यापिकाओं ने देश भक्ति  से ओतप्रोत गीत और ग़ज़ल प्रस्तुत कर श्रोताओं से ख़ूब वाहवाही लूटी। स्कूल में कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों के न होने से अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम तो नही हुये किन्तु टीचर्स के प्रस्तुति से यौमे जमहुरियह में चार चाँद लग गया इस गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का संचालन प्रिया एवं नाज़ ने किया प्रिन्सिपल सानिया फ़ातिमा ने अतिथियों का स्वागत करते हुये बताया कि मदर हलीमा फ़ाउंडेशन में भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में सत्र 2021-22 हेतु आवेदन स्वीकार किये जा रहे हैं जिसकी अंतिम ति




थि  15 फ़रवरी है।

बुधवार, 27 जनवरी 2021

विश्वनाथ मंदिर के महंत आमरण अनशन पर

काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत की पत्नी भी अनशन में साथ

वाराणसी(दिल इंडिया)। काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत डॉ. कुलपति तिवारी का अनशन आज दूसरे दिन भी जारी रहा। वो गणतंत्र दिवस से सपत्नीक अनशन पर बैठे हैं। उन्होंने बताया कि मन्दिर प्रशासन द्वारा किए जा रहे सौतेले व्यवहार के कारण वो और उनकी नेत्र ज्योति खो चुकी पत्नी आमरण अनशन पर हैं। पैतृक संपत्ति और मंदिर के विग्रह को बिना उनकी जानकारी दिये जाने के सम्बंध में इस आमरण अनशन की शुरुआत हुई।

डॉ. कुलपति ने सोशल मीडिया पर जारी अपने वीडियो में बताया कि 26 जनवरी से शुरू हुआ ये आमरण अनशन उनकी अंतिम सांस तक जारी रहेगा। जिसमें वो और उनकी नेत्रहीन पत्नी शामिल है। उन्होंने कहा कि ये लड़ाई धर्म की लड़ाई है।अन्याय, अनीति और अधर्म जब अपने चरम पर पहुंच जाता है तो उसके खिलाफ आवाज उठानी ही पड़ती है।

डॉ. कुलपति तिवारी ने बताया कि पैतृक आवास का जर्जर हिस्सा गिर जाने के कारण बाबा काशी विश्वनाथ की कई रजत मूर्तियां मलबे में दब गयीं। इसके साथ बाबा का सिंहासन और अन्य मूर्तियां भी क्षतिग्रस्त हो गयीं। जिसे एक कमरे में बंद कर दिया गया। उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी उन्हें, उनके चचेरे भाई और मंदिर प्रशासन को दे दी गयी है। इसके साथ ही कमरें की तीन चाबियां भी बनायीं। उन्हें सभी तीनों को दिया गया। ऐसे में डॉ. कुलपति का आरोप है कि बिना उनकी जानकारी के कुछ रजत प्रतिमाएं उनके भाई को दे दी गयीं। अन्नकुट पर भी बाबा की खण्डित चांदी की मूर्ति की पूजा के लिए बाध्य किया गया।

कुलपति तिवारी ने बताया कि मन्दिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने उनसे आशीर्वाद लेने के बहाने दो कॉरिडोर में स्थित दो मंदिर तोड़ने के लिए दस्तखत कराया और मन्दिर तोड़ दिया। मंदिर में रखे हुए विग्रहों की जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा कि जब इस बाबत उनसे पूछा गया तो उन्हें कहा गया कि इसके बदले उन्हें दो मन्दिर बनवा के दे दिया जायेगा।

मंगलवार, 26 जनवरी 2021

मदरसा खानम जान में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मना





लहराया तिरंगा गूंजा देश का तराना

वाराणसी (दिल इंडिया)। 26 जनवरी को मदरसा खानम जान अराबिक स्कूल में गणतंत्र दिवस झ्ंडोराहण संग धूमधाम से मनाया गया। झस मौके पर जहां तिरंगा शान से लहरा रहा था वही देश का तराना फिज़ा में गूंज रहा था। मुख्य आतिथि विनोद कुमार सिंह एसडीएम वाराणसी विकास प्राधिकरण ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मदरसा खानम जान के संस्थापक शाहबुद्दीन लोदी ने आए हुए अतिथियों का अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। मदरसा इंचार्ज इरफाना यासमीन ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। आए हुए सभी अतिथियों का मदरसा प्रबंधक दानिश शहाब ने माला पहना कर सम्मान  किया। इस मौके पर धन्यवाद मदरसा के प्रधानाचार्य नईमुद्दीन ने किया।

कार्यक्रम में शिरकत करने वाले प्रमुख लोगों में अभय सिंह, सिंचाई आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री विजय शंकर पांडे, पूरे खंड शिक्षा अधिकारी श्री महेंद्र यादव, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के महासचिव हिफाज़त हुसैन, अखलाक अहमद टीटी, मोंटी, राजेश यादव, मोहम्मद तय्यब, सुभाष यादव, फहीम मुख्य थे। कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव हसन मेहंदी कब्बन ने किया।

रविवार, 24 जनवरी 2021

दोनों वर्ग के लोगों के जुटने से माहौल हुआ गंगा जमुनी

हजरत रहीम शाह के उर्स में चढ़ी अकीदत की चादर 

वाराणसी(मो.रिज़वान/दिल इंडिया) हजरत रहीम शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह का तीन दिन तक चलने वाला 94 वां उर्स गंगा जमुनी तहज़ीब की मिसाल पेश करता नज़र आया। कौन हिन्दू है कौन मुसलमान। अलग अलग ये पहचान करना भी कोई चाहे तो मुश्किल था। सभी धर्म और मज़हब के लोग बाबा के रंग में रंगे नज़र आये। 

जुमे को फजर की नमाज़ के बाद शुरु हुए उर्स का इतवार को तीसरा दिन था। तमाम ज़ायरीन उर्स में पूरी अकीदत के साथ पहुँचे हुए थे। बेनियाबाग स्थित बाबा के आस्ताने पर फातिहा पढ़ने और मन्नतों की चादर चढ़ाने के लिए अकीदतमंदों की आस्था देखते ही बन रही थी।  सज्जादानशीन मोहम्मद सैफ रहीमी की अगुवाई में हुए उर्स में सरकारी चादर के साथ ही कपड़ा मार्केट समेत तमाम तंज़ीमों और अकीदतमंदों की भी चादर बाबा के दर पर पेश की गई। 

दरगाह के दोनों ओर आस्थायी दुकाने सजाई गईं थी। मेले में बाहर से आये जायरीन ने भी खरीदारी की। दरगाह को विद्युतीय झालरों से पहले ही आकर्षण ढ़ंग से सजाया गया है। इससे पहले इतवार को फज्र की नमाज़ के बाद कुरआन ख्वानी हुई जिसमें काफी लोग जुटे। 10:30 बजे कुल शरीफ व रंग महफ़िल का आयोजन हुआ। इसके बाद दिव्य लंगर  चला। बाद नमाज ईशा महफिले समा में मौलाना ज़कीउल्लाह क़ादरी ने अपनी नूरानी तकरीर से लोगों को फैज़याब किया।

सुकन्या समृद्धि योजना:बालिकाओं के सशक्तिकरण में निभा रही अहम भूमिका: कृष्ण कुमार यादव

डाक विभाग ने वाराणसी के 190 गाँवों को बनाया सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम 

वाराणसी (दिल इंडिया)। बालिकाएं आने वाले कल का भविष्य हैं। उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए अभी से उन्हें आर्थिक व सामाजिक रूप से सुदृढ़ करने की जरूरत है। इसमें 'सुकन्या समृद्धि योजना'  महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उक्त उद्गार 'राष्ट्रीय बालिका दिवस' पर वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने व्यक्त किये। इस दिवस को विशेष बनाने के लिए डाकघरों के साथ विभिन्न स्कूलों व ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजन कर डाक विभाग द्वारा बालिकाओं को सम्मानित किया गया, उनके सुकन्या समृद्धि खाते खुलवाकर उन्हें उपहार भी दिए गए।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि समाज में बालिकाओं का स्थान अहम है। सुकन्या समृद्धि योजना सिर्फ निवेश का ही एक माध्यम नहीं है, बल्कि यह बालिकाओं के उज्ज्वल व समृद्ध भविष्य से भी जुड़ा हुआ है। श्री यादव ने बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र  में अब तक लगभग 1 लाख 75 हजार बालिकाओं के सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाये जा चुके हैं और 190 गाँवों को संपूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम बनाया जा चुका है। श्री यादव ने कहा कि, इस योजना के आर्थिक के साथ-साथ सामाजिक आयाम भी महत्वपूर्ण हैं। इसमें जमा धनराशि पूर्णतया बालिकाओं के लिए ही होगी, जो उनकी शिक्षा, कैरियर एवं विवाह में उपयोगी होगी। यह योजना बालिकाओं के सशक्तिकरण के द्वारा भविष्य में नारी सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देगी।




वाराणसी पूर्वी मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर श्री सुमीत कुमार गाट ने कहा कि, किसी भी डाकघर में न्यूनतम 250 ₹ से दस साल तक की बालिकाओं का सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाया जा सकता है। इसमें  एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 1,000 और अधिकतम डेढ़ लाख रूपये जमा किये जा सकते हैं। वहीं, वाराणसी पश्चिमी मंडल के अधीक्षक डाकघर श्री राम मिलन ने बताया कि, सुकन्या की उम्र 18 वर्ष होने पर जमा राशि का 50 प्रतिशत व सम्पूर्ण राशि 21 वर्ष पूरा होने पर निकाली जा सकती है। सहायक निदेशक श्री शम्भू राय ने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज दर 7.6 प्रतिशत है और जमा धनराशि में आयकर छूट का भी  प्रावधान है।

38000 Students को राहत देने की टीचर्स एसोसिएशन मदारिसे अरबिया की मांग

कामिल व फाज़िल मदरसा छात्रों को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय से सम्बद्ध किया जाए-हाजी दीवान साहेब ज़मा - मदरसा नियमावली से अगे बढ...