सोमवार, 4 जनवरी 2021

स्वदेशी कलम के आविष्कर्ता की मनी 150 वी जयंती



काशी के डॉ. राधिका नाथ साहा को किया गया याद

वाराणसी(दिल इंडिया)। डॉ. राधिका नाथ साहा की 150 वी जन्म शताब्दी के उपलक्ष में  बंग साहित्य समाज, तारा चरण साहित्याचार्य- स्मृति भवन जंगमबाड़ी, वाराणसी में डॉ. कृष्णा गोस्वामी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया l समारोह में आए बंग साहित्य समाज के सदस्य विद्वानों ने डॉ. राधिका नाथ साहा के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।ड्स अवसर पर उनके आविष्कार किये हुए पहले स्वदेशी फाउंटेन पेन और पहले पेटेंट कलमों को लोगों ने देखा और प्रशंसा किया l समारोह का संचालक बंगीय समाज के साधारण सचिव देवाशीष दास ने किया तथा  डॉ. राधिका नाथ साहा के प्रपौत्र एवं काशी कला केंद्र के अध्यक्ष श्री शुभजीत साहा ने उनके व्यक्तित्व के बारे में एवं उनके संघर्ष भरे जीवन पर प्रकाश डाला। शुभजीत के पुत्र शिवम् साहा ने धन्यवाद ज्ञापन से समारोह का समापन किया l डॉ. सोवन रॉय के लिखित चर्चित पुस्तक 'द अनसंग हीरो' देवाशीष दास को भेंट किया गया l इस शुभ अवसर पर काशी की विभूतियो द्वारा भारत सरकार से डॉ. राधिका नाथ साहा के नाम पर एक डाक टिकट और सिक्का निकलने की मांग की गई।

रविवार, 3 जनवरी 2021

विनय, अभिषेक चमके, विद्याभास्कर सात विकेट से विजयी


गर्दे एकादश की 7 विकेट से हार

वाराणसी, 3 जनवरी। मैन ऑफ द मैच विनयशंकर सिंह के नाबाद 25 रनों और अभिषेक की धारदार गेंदबाजी (4 ओवर, 24 रन, 3 विकेट) की बदौलत विद्याभास्कर एकादश ने गर्दे एकादश को सात विकेट से परास्त कर 33वीं कनिष्कदेव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट में पूरे दो अंक हासिल किए। 

काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता में रविवार को सिगरा स्टेडियम में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गर्दे एकादश ने 16.2 ओवरों में 83 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज रोहित चतुर्वेदी ने 11, ललित पाण्डेय ने 15, सौरभ यादव ने 10 रनों का योगदान किया। अभिषेक ने तीन, सुभाष राय और विनय ने दो-दो विकेट चटकाए।

जवाब में विनयशंकर सिंह ने नाबाद 25 और सुनील शुक्ला ने अविजित 10 रनों की मदद से विद्याभास्कर एकादश ने 13.4 वें ओवर में तीन विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी 84 रन जुटा लिए। रोहित चतुर्वेदी, पुष्पेन्द्र यादव और आशुतोष मिश्र ने एक-एक विकेट चटकाया। प्रांरभ में मुख्य अतिथि वैद्य डा॰ प्रमोद जायसवाल ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। अनिल अस्थाना और मनोहर लाल ने अम्पायरिंग और नन्द कुमार यादव ने स्कोरिंग की। सोमवार को यहां हृदय प्रकाश एकादश का सामना लालजी एकादश से होगा। मैच पूर्वाहन 9ः30 बजे से खेला जायेगा।

प्रथम चरण में नहीं मिला कोई भी क्षय रोगी

‘टीबी हारेगा-देश जीतेगा’ का दूसरा चरण 

गाजीपुर(हिमांशु राय/दिल इंडिया) टीबी हारेगा-देश जीतेगा अभियान के तहत जनपद में दूसरे चरण ‘सक्रिय टीबी रोगी खोज (एसीएफ़) अभियान’ का शुभारंभ प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल


द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एन आई सी में किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जी सी मौर्य, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ के के वर्मा और जिला कार्यक्रम समन्वयक मिथिलेश सिंह एनआईसी में मौजूद रहे। अभियान के लिए राज्यपाल के द्वारा जनपद के सभी अधिकारी, कर्मचारी, ग्राम प्रधान, जनप्रतिनिधि से 0 से 18 साल के टीबी के मरीजों को गोद लेने की अपील की गयी ताकि वर्ष 2025 तक प्रधानमंत्री के सपने ‘टीबी मुक्त भारत’ को साकार किया जा सके।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ के के वर्मा ने बताया कि टीबी रोगियों के खोज अभियान जो 26 दिसंबर से 1 जनवरी तक जनपद के वृद्धाश्रम, नारी निकेतन, जिला कारागार, बाल संरक्षण/सुधार गृह, मदरसा एवं जवाहर नवोदय विद्यालय में चलाया गया था जिसके लिए कुल 52 गतिविधियां आयोजित की गईं। इन गतिविधियों के दौरान 1635 लोगों की स्क्रीनिंग की गई जिसमें से 213 व्यक्तियों में टीबी के मिलते-जुलते लक्षण दिखाई दिये जिनकी जांच के लिए सैंपल जांच के लिए भेजा गया लेकिन राहत की बात यह रही कि एक भी पॉज़िटिव नहीं पाये गए । 

जिला कार्यक्रम समन्वयक मिथिलेश सिंह ने बताया कि जनपद के वृद्धाश्रम में दो दिन में 54 लोगों की स्क्रीनिंग हुई । इसमें से 8 व्यक्तियों की जांच कराई गई। वहीं नारी निकेतन सैदपुर में 22 लोगों की स्क्रीनिंग हुई जिसमें से 4 लोगों की जांच कराई गई। बाल सुधार गृह में 2 गतिविधियों के दौरान कुल 70 बच्चों की स्क्रीनिंग की गई जिसमें से दो बच्चों की जांच की गयी । वहीं मदरसा में 619 बच्चों की स्क्रीनिंग की गई जिसमें से 70 बच्चों की जांच के लिए भेजा गया । वहीं नवोदय विद्यालय में 23 लोगों की स्क्रीन की गई लेकिन कोई भी व्यक्ति लक्षण वाला नहीं मिला । जिला कारागार में तीन दिनों तक चलने वाले गतिविधियों में 847 बंदियों की टीबी और कोविड की स्क्रीनिंग  की गई जिसमें से 127 बंदी की जांच की गयी । लेकिन कोई भी व्यक्ति टीबी पॉज़िटिव नहीं पाया गया ।

पत्रकार आशु का शव मिलने से

पत्रकार आशू की गला दबाकर की गई हत्या

कानपुर(दिल इंडिया)। कानपुर में एक बंद कार में अमर स्तंभ के युवा पत्रकार आशू यादव का शव मिला है। देखने से पता चलता है कि गला दबाकर हत्या की गई है। पत्रकार


का बीते 1 जनवरी को जन्मदिन था। वह 31 दिसंबर की रात घर से निकला था। कानपुर में जन्मदिन के दूसरे दिन अमर स्तंभ के युवा पत्रकार का शव उसकी ही कार में मिला। लावारिस हालत में कार दो दिनों सीटीआई नहर के पास खड़ी थी। स्थानीय लोगों ने लावारिस कार खड़ी होने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार का गेट खोला, पीछे की सीट पर एक युवक का शव पड़ा हुआ था। डीआईजी प्रीतिंदर सिंह और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का की निरीक्षण किया है। युवक की गला घोंटकर हत्या की गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। 

घटना के सम्बंध में बताया गया है कि आशु की शादी 7 साल पहले गोरखपुर की ज्योति से हुई थी। आशू पत्नी ज्योति दो बच्चे रिया, शुभ और मां मालती के साथ रहता था। बीते 1 जनवरी को आशू जन्मदिन मनाने की तैयारी में था। उसने अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को जन्मदिन की पार्टी में इनवाइट किया था। आशू की बहन शानू ने बताया कि आशू 31 दिसंबर की रात लगभग ढाई बजे बगैर बताए घर से निकला था। 1 जनवरी को उसका जन्मदिन था, हम लोग उसकी तैयारी में लगे थे। आशू दोपहर तक घर नहीं लौटा और उसका फोन भी स्विच ऑफ जा रहा था। उसका इंतजार करते-करते शाम हो गई। आशू जब घर नहीं लौटा तो मैंने उसकी रेलबाजार थाने में गुमशुदगी दर्ज थी। शनिवार को उसका शव बर्रा थाना क्षेत्र स्थित धमेंद्र नगर सीटीआई नहर के पास कार में मिला।

बहन का आरोप-पार्षद पति से हुआ था झगड़ा

बहन शानू का कहना है कि खपरा मोहाल में रहने वाले पार्षद के पति राजू सोनकर से आशू का झगड़ा हुआ था। उसने आशू के साथ मारपीट की थी। राजू सोनकर के बेटे अति सोनकर और सोंटू सोनकार ने आशू को धमकी दी थी। राजू सोनकर की पत्नी मधु पार्षद है। 

डीआईजी डॉ प्रीतिंदर सिंह के मुताबिक, पब्लिक का फोन आया था कि एक कार लावारिस हालत में खड़ी है। कार में एक स्टीकर लगा था, जिसमें मृतक का नाम और मोबाइल नंबर लिखा था। कार के अंदर आशू की डेट बॉडी मिली है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी। जल्द ही पुलिस इस घटना का खुलासा करेगी।

ईश्वरदेव मिश्र एकादश की जीत में अमित का नाबाद अर्धशतक

मीडिया क्रिकेट में लालजी एकादश 8 विकेट से हारा

वाराणसी(दिल इंडिया)। मैन ऑफ द मैच अमित दत्ता (60 रन, तीन छक्के, सात चैके) के शानदार अर्धशतकीय प्रहार की मदद से गत चैंपियन ईश्वरदेव मिश्र एकादश ने लालजी एकादश को आठ विकेट से हराकर 33वीं कनिष्कदेव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट में अपने अभियान का आगाज किया। प्रारंभ में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता के शुभारंभ की औपचारिकता पूरी की। शनिवार को सिगरा स्टेडियम में सुबह टॉस जीतकर पहले खेलते हुए लालजी एकादश की टीम ने 18.2 ओवरों में 109 रन बनाए। रविकर दुबे ने 5 चैके की मदद से 31, आर॰ संजय ने 15 और संदीप शुक्ल ने 14 रनों का अंशदान किया। रवि, विपिन सिंह और विकास गौड़ ने दो-दो विकेट चटकाए। अमित दत्ता, दीपक बिन्द और पुरुषोत्तम चतुर्वेदी को एक-एक कामयाबी हाथ लगी।

जवाब में 110 रनों के विजय लक्ष्य को ईश्वरदेव मिश्र एकादश 7.2 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल किया। अमित दत्ता ने 24 गेंदों पर तीन छक्के और 7 चैके की मदद से नाबाद 60 रन बनाए। विकास गौड़ 13 रन बनाकर नाबाद लौटे। रविकर दुबे को दोनों कामयाबी हाथ लगी। आर॰पी॰ गुप्ता और अनिल अस्थाना ने अंपायरिंग और नंदकिशोर यादव ने स्कोरिंग की। प्रारंभ में काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष राजनाथ तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया। संघ के महामंत्री मनोज श्रीवास्तव ने आगतों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। समस्त कार्यक्रम का संचालन खेल आयोजन समिति के संयोजक रोहित चतुर्वेदी ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय क्रीड़ा 

अधिकारी आर॰पी॰ सिंह, नगर निगम के उपसभापति नरसिंह बाबा, संघ के कोषाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, क्लब के अध्यक्ष चंदन रूपानी, मंत्री पंकज त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष शंकर चतुर्वेदी, संघ के पूर्व अध्यक्ष सुभाषचन्द्र सिंह, बी॰ बी॰ यादव, पूर्व महामंत्री राजेन्द्र रंगप्पा, डा॰ अत्रि भारद्वाज, रामात्मा श्रीवास्तव, शुभाकर दुबे, संदीप गुप्ता, सुनील शुक्ला, शैलेश चैरसिया, विनय शंकर सिंह, अजीत सिंह बग्गा, पुनीत जायसवाल, गौरव कपूर, अनिल कुमार जायसवाल, डॉ. एस.के. पाठक, डॉ. सुनील, डॉ. अर्जुन, किशोरचंद गोरावाला समेत मीडिया, चिकित्सा, खेल एवं समाज सेवा क्षेत्र से जुड़े शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।



रविवार को यहां गर्दे एकादश का सामना विद्या भास्कर एकादश से हो रहा है।

शनिवार, 2 जनवरी 2021

बनारस के जिलाधिकारी ने किया मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन





पत्रकारिता केवल रिपोर्टिंग ही नहीं बल्कि बड़ी क्रिएटिविटी भी: शर्मा

वाराणसी (दिल इंडिया)। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शनिवार को सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में 33 वें कनिष्क देव गोरावाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घघाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया।

डीएम कौशल राज शर्मा ने कहा कि खेल स्वास्थ्य को ठीक रखने के साथ-साथ दैनिक दिनचर्या के तनाव को दूर करने का साधन भी है। कोरोना काल का जिक्र करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि गुजरा हुआ साल कोरोना के कारण बहुत ही कष्टकारी रहा। उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि विगत बुरे समय की स्मृतियों को भूलकर खुशियों का और तनाव को दूर करने का एक कारण आपने खेल के रूप में ढ़ूंढ़ा। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता केवल रिपोर्टिंग ही नहीं होती है बल्कि बहुत बड़ी क्रिएटिविटी होती है। विचारों को एक आकार देकर लिखने की जो कला है वो सबमें नहीं होती है और क्रिएटिविटी के लिए जरूरी है कि दिमाग बिल्कुल तनाव मुक्त रहे। कोरोना के कारण बहुत से पत्रकार बन्धु व उनके परिवार के लोग भी कष्ट सहे और नुकसान उठाये वे लोग भी यहां आयें और तनावमुक्त वातावरण में सभी मिल-जुलकर जीवन की गाड़ी को पटरी पर लायें।

        जिलाधिकारी ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि नया साल आपके और आपके परिवारजनों के लिए अच्छा गुजरे, अच्छे अच्छे कार्य काशी में हों और उसकी जानकारी जनता तक पहुंचायें।अपनी लेखनी के माध्यम से काशी की पत्रकारिता को नयी ऊंचाइयों तक ले जायें।

बूटा सिंह का निधन, हर तरफ शाेक

पूर्व केन्द्रीय मंत्री व बिहार के पूर्व राज्यपाल भी थे सिंह

वाराणसी(दिल इंडिया)। पूर्व केंद्रीय मंत्री बूटा ने आज दिल्ली में अंतिम सांस ली। बूटा सिंह सिख समुदाय के बड़े नेताके अलावा बूटा सिंह बिहार के पूर्व राज्यपाल भी थे। कांग्रेस के साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके निधन पर गहरा शोक जताया। 86 वर्षीय बूटा सिंह का अंतिम संस्कार आज ही किया जाएगा। बूटा सिंह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। आठ बार सांसद रहे बूटा सिंह का राजनीतिक जीवन भी  खासा महत्वपूर्ण था। वर्ष 1934 जालंधर जिले में जन्में बूटा सिंह राष्ट्रीय राजनीति के एक बड़े चेहरे के रूप में विख्यात थे। बूटा सिंह गांधी परिवार के विश्वासपात्र के तौर पर जाने जाते थे। लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी थी। सरदार बूटा सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री, कृषि मंत्री, रेल मंत्री, खेल मंत्री और बिहार के राज्यपाल और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति कमीशन के चेयरमैन के तौर पर राष्ट्रीय राजनीति और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाई थी। 

वो राजीव गांधी की सरकार में साल 1986 से 1989 तक केंद्रीय गृह मंत्री रहे। इससे पहले राजीव गांधी की सरकार में ही 1984 से 1986 तक कृषि मंत्री का पदभार संभाला था। इसके अलावा बूटा सिंह 2004 से 2006 तक बिहार के राज्यपाल भी रहे थे। 2007 से 2010 तक मनमोहन सिंह की सरकार के दौरान राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बूटा सिंह के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि वह एक अनुभवी नेता और कुशल प्रशासक थे। पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने गरीबों और समाज में हाशिये पर चले गए लोगों के लिए आवाज उठाई। पीएम ने कहा कि वे उनके निधन से दुखी हैं और उनकी संवेदना बूटा सिंह के परिवार के साथ है। 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बूटा सिंह के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि सरदार बूटा सिंह के देहांत से देश ने एक सच्चा जनसेवक और निष्ठावान नेता खो दिया है। उन्होंने अपना पूरा जीवन देश की सेवा और जनता की भलाई के लिए  समर्पित कर दिया, जिसके लिए उन्हें सदैव याद रखा जाएगा। इस मुश्किल समय में उनके परिवारजनों के मैं साथ खड़ा हूॅ। उनके निधन से देश दुनिया भर में उन्हें मानने वालों में शोक है।

Om Prakash Rajbhar बोले आदर्श समाज के निर्माण में स्काउट गाइड का योगदान सराहनीय

भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के स्थापना दिवस सप्ताह का समापन जमीयत यूथ क्लब के बच्चों ने किया मंत्री ओपी राजभर का अभिनंदन Varanasi (dil India li...