सोमवार, 20 मई 2024

BHU में डाक्टर ओम शंकर का आंदोलन जारी

सुपर स्पेशलिस्ट भवन का चौथा और पांचवा तल हृदय रोग के मरीजों को देने की मांग 





Varanasi (dil India live)। बीएचयू के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में हृदय रोग के मरीजों के लिए जो सुपर स्पेशलिस्ट भवन बना है इस भवन का चौथा और पांचवा तल हृदय रोग के मरीजों के लिए बना था। उन दोनों तल को बीएचयू प्रशासन हृदय रोग के मरीजों के लिए नहीं दे रहा है। हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारी के मरीजों के इलाज की अच्छी व्यवस्था के लिए और बीएचयू हॉस्पिटल को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने के लिए पिछले 11 मई से प्रसिद्ध ह्रदय रोग विशेषज्ञ डाक्टर ओम शंकर आमरण अनशन पर बैठे है। 9 दिन से लगातार अनशनरत डाक्टर ओम के आंदोलन को लगातार आम जनता का समर्थन मिल रहा है। उनसे आंदोलन स्थल पर जाकर लोग उन्हें अपना समर्थन दे रहे हैं। वरिष्ठ चित्रकार व कला शिक्षक अच्छे लाल रंगकर्मियों के साथ उनके आंदोलन स्थल पर गये और उन्हें इस लड़ाई में रंगकर्मियों का समर्थन का भरोसा दिलाया। ऐसे ही प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता व पार्षद पति हाजी ओकास अंसारी भी अपने समर्थकों के साथ बीएचयू आंदोलन स्थल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने डाक्टर ओम से मुलाकात की और स्वास्थ्य का हाल जाना। इस मौके पर हाजी ओकास अंसारी ने डाक्टर ओम शंकर से मिलने के बाद मीडिया से कहा कि बीएचयू हॉस्पिटल में डाक्टर ओम शंकर जी से मिला। उनसे मिल कर बहुत अच्छा लगा। ऐसे महान डॉक्टर की समाज को जरूरत है मरीजों के इलाज के लिए डॉक्टर साहब कि लड़ाई में मैं उनके साथ हूं। उनके इस प्रयास को मैं सैल्यूट करता हूं।

Bishop Morris daan ने किया वाराणसी के चर्चेज का दौरा

मसीही समुदाय अपनी एक इंच भी जमीन किसी को कब्जा करने नहीं देगा: बिशप मोरिस एडगर दान



तेलियाबाग सीएनआई चर्च में मसीही समुदाय को संबोधित करते बिशप मोरिस एडगर दान 

Varanasi (dil India live)। चर्च आफ नार्थ इंडिया लखनऊ डायोसिस के बिशप मॉरिस एडगर दान ने बनारस के तेलियाबाग चर्च, कैंटोनमेंट में लाल चर्च और सिगरा के सेंट पाल सीएनआई चर्च का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने चर्च की व्यवस्था का जहां जायज़ा लिया वहीं चर्च के संचालन में क्या दुश्वारी आ रही है? पिछले दिनों चर्च की जमीन पर कब्जे का जो प्रयास हुआ उसकी भी जानकारी ली। तेलियाबाग चर्च में पादरी आदित्य कुमार की अगुवाई में बिशप का कलीसिया ने ज़ोरदार स्वागत किया। बिशप ने इस दौरान कहा कि सीएनआई चर्चेज में जो भी अनुशासनहीनता थी वो अब समाप्त हो गई है। डायोसिस के हर छोटे बड़े फैसले कलीसिया की भलाई के लिए लिया जा रहा है। उसका सभी को पालन करना है। मसीही समुदाय अपनी एक इंच भी जमीन किसी को भी कब्जा करने नहीं देगा। हम सभी को एकजुट होकर रहना होगा। इस दौरान लाल चर्च के पादरी का ट्रान्सफर मुगलसराय किया गया था मगर वो जा नहीं रहें थे। अब उन्होंने मुगलसराय जाने की बिशप के सामने सहमति प्रदान कर दी। इस दौरान पादरी आदित्य कुमार, पादरी सैम जोशुआ सिंह, पादरी न्यूटन स्टीफेन, विशाल लुकय आदि मौजूद थे। बिशप के आने की खुशियां मसीही समुदाय में साफ दिखाई दे रही थी। घर से लेकर चर्च तक सजायें गए थे। अपने जोरदार स्वागत से अभिभूत बिशप ने वाराणसी के मसीही समुदाय का आभार प्रकट किया।

गुरुवार, 16 मई 2024

Varanasi में महज 08 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र ही वैद्य

33 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के दौरान अवैद्य
Varanasi (dil India live)। लोकसभा सामान्य निर्वाचन, 2024 के लिए जनपद में समाविष्ट 77-वाराणसी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु नामांकन किये 41 प्रत्याशियों में से कुल 08 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये। इस प्रकार शेष 33 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के दौरान अवैद्य रहा।वैद्य नामांकन पत्रों में सर्वश्री नरेन्द्र मोदी-भारतीय जनता पार्टी, अजय-नेशनल इंडियन कांग्रेस, अतहर जमाल लारी-बहुजन समाज पार्टी, गगन प्रकाश-अपना दल (कमेरावादी), पारस नाथ केशरी-राष्ट्रीय समाजवादी जन क्रांति पार्टी, कोली शेट्टी शिवकुमार- युग तुलसी पार्टी, संजय कुमार तिवारी-निर्दल तथा दिनेश कुमार यादव-निर्दल का नामांकन पत्र हैं।

मंगलवार, 14 मई 2024

अंतिम दिन भाजपा के नरेन्द्र मोदी सहित 27 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

अब तक कुल 41 प्रत्याशियों ने किया है नामांकन
Varanasi (dil India live)। लोकसभा सामान्य निर्वाचन, 2024 के लिए जनपद में समाविष्ट 77 - वाराणसी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु नामांकन के छठे एवं अंतिम दिन मंगलवार को नरेन्द्र मोदी-भारतीय जनता पार्टी, विनय कुमार त्रिपाठी- लोग पार्टी, सुरेंद्र नारायण सिंह- भारतीय जनता पार्टी, दिनेश कुमार यादव-निर्दल, रीना राय- निर्दल, नेहा जायसवाल-निर्दल, अजीत कुमार जायसवाल-निर्दल, अशोक कुमार पांडेय-निर्दल, संदीप त्रिपाठी-निर्दल, हरप्रीत सिंह-अखिल भारतीय परिवार पार्टी, नरसिंह-निर्दल, संतोष कुमार शर्मा- मौलिक अधिकार पार्टी, हेमंत कुमार यादव-मानवीय भारत पार्टी, सुरेश पाल-राष्ट्र उदय पार्टी, रामकुमार जायसवाल-निर्दल, यशवंत कुमार गुप्ता-गांधियन पीपुल्स पार्टी, नित्यानंद पाण्डेय- निर्दल, अमित कुमार- निर्दल, विजय नंदन- जनहित किसान पार्टी, सुनील कुमार- इंडियन नेशनल समाज पार्टी, श्याम सुन्दर-निर्दल, तुषा मित्तल-निर्दल, विक्रम कुमार वर्मा-निर्दल, परवेज कादिर खान-पीस पार्टी, योगेश कुमार शर्मा-निर्दल, वेदपाल शास्त्री- वंचित इंसाफ पार्टी तथा सुरेंद्र रेड्डी-निर्दल सहित कुल 27 प्रत्याशियों द्वारा अपना नामांकन दाखिल किया गया। इस प्रकार अब तक कुल 41 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है।निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत नाम निर्देशन की संवीक्षा का अन्तिम 15 मई, 2024 दिन बुधवार, अभ्यर्थिताए वापस लेने का अन्तिम 17 मई, 2024 दिन शुक्रवार को अपराह्न 3:00 से पूर्व, मतदान का 01 जून, 2024 दिन शनिवार को पूर्वाह्न 7:00 से सायं 6:00 तक तथा मतगणना 04 जून, 2024 दिन मंगलवार को होगी।


शनिवार, 11 मई 2024

अब तक कुल 08 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

शनिवार व रविवार को नहीं होगा नामांकन 

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024: चौथे दिन अजय राय-इंडियन नेशनल कांग्रेस, अतहर जमाल लारी-बहुजन समाज पार्टी, संजय कुमार तिवारी-निर्दल तथा अवचित शामराव सयाम-जनसेवा गोडवाना पार्टी सहित कुल 04 प्रत्याशियों ने किया नामांकन





Varanasi (dil India live)। लोकसभा सामान्य निर्वाचन, 2024 के लिए जनपद में समाविष्ट 77-वाराणसी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु नामांकन के चौथे दिन शुक्रवार को अजय राय-इंडियन नेशनल कांग्रेस, अतहर जमाल लारी-बहुजन समाज पार्टी, संजय कुमार तिवारी- निर्दल तथा अवचित शामराव सयाम-जनसेवा गोडवाना पार्टी सहित कुल चार प्रत्याशियों द्वारा अपना नामांकन दाखिल किया गया। इस प्रकार अब तक कुल 08 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। इसके अलावा शुक्रवार को परवेज कादिर खान,पीस पार्टी, सुरेश पाल, राष्ट्रीय उदय पार्टी, डॉ हेमंत कुमार यादव, भारतीय मानव पार्टी, लालजी राम- निर्दलीय तथा संतोष कुमार शर्मा, मौलिक अधिकार पार्टी सहित 05 लोगो ने नामांकन पत्र प्राप्त किया। जबकि 11 ट्रेजरी चालान भी लोगो ने प्राप्त किया है। भीषण गर्मी और उमस के बीच समूचा शहर शुक्रवार को नामांकन के चलते सुबह से शाम तक जाम की चपेट में था। इस बार नामांकन के चलते चार दिन में पहले दिन शहर के लोगों ने इस बात का एहसास किया कि चुनाव होने वाला है। दरअसल शनिवार और रविवार दो दिन छुट्टी के चलते नामांकन नहीं होगा इसलिए शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में सियासी जमावड़ा सुबह से नामांकन के समय तक लगा रहा। रुट डायवर्ट किए जाने के बावजूद लोग जाम में फंसे नजर आए। जहां अजय राय नामांकन करने साइकिल से पहुंचे वहीं अतहर जमाल लारी व अन्य प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ पार्टी के सियासी रंग में रंगे हुए दिखाई दिए और नामांकन दाखिल किया। मध्यप्रदेश के दतिया से आए वैद्य राम गुप्ता अपने साथ 25 हजार सिक्के लेकर पहुंचे। नामांकन पत्र खरीदने के लिए वैद्य राम गुप्ता 1 रुपए के 25 हजार सिक्कों को झोले में भरकर लाए थे। उन्होंने सिक्के लेकर नामांकन करने के पीछे का कारण बताया कि वह एक -एक रुपए करके लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होने का सपना देखा था, देश में काफी भ्रष्टाचार है इस लिए अपने जमा पूंजी को लेकर वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने पहुंचे है। वही चंदौली से घोड़े पर सवार हाथों में तिरंगा झंडा लिए प्रत्याशी विनोद सोनकर पहुंचे। देश में पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों के ऊपर सभी का ध्यान आकर्षित करने के लिए घोड़े पर सवार होकर चंदौली से वाराणसी तक का सफर तय कर नामांकन के लिए पहुंचा। इन अजब – गजब रंग के बीच कई निर्दल प्रत्याशी नामांकन फार्म न मिलने और नामांकन में हो रही देरी को लेकर जिला निर्वाचन और पुलिस पर आरोप भी लगाते नजर आए। वाराणसी में “मैं, जिंदा हूं” नाम से मशहूर संतोष कुमार नामांकन पत्र न मिलने से जिला मुख्यालय पर धरने पर बैठ गए। संतोष मूरत के अनुसार कागजों में मृत घोषित होने के बाद लगातार वह खुद को जिंदा साबित करने के लिए वाराणसी लोकसभा सीट पर नामांकन करना चाहते है। नामांकन पत्र के लिए तीन दिन से लगातार प्रयास कर रहे है, लेकिन चालान होने के बाद भी उन्हें नामांकन पत्र नही दिए जाने का आरोप लागया और जिला मुख्यालय पर धरने पर बैठ गए।

कांग्रेस और बीएसपी के प्रत्याशी ने पीएम मोदी को हराने का किया दावा

वाराणसी शुक्रवार को नामांकन करने पहुंचे इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय और बीएसपी के प्रत्याशी अतहर जमाल लारी ने अपनी अपनी जीत का दावा करते हुए पीएम मोदी को इस बार हराने की बात कही। अतहर जमाल लारी बसपा जिलाध्यक्ष एडवोकेट रवि कुमार के साथ सादगी से नामांकन करने जहां पहुंचे, वहीं उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना भी साधा। इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय ने अपने नामांकन को लेकर कहा कि गठबंधन से समाजवादी पार्टी सहित आम आदमी पार्टी और अन्य दलों के कार्यकर्ताओं के साथ वह साईकिल चलाकर नामांकन स्थल पहुंचे। साईकिल से नामांकन करने के पीछे उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की साईकिल चुनाव चिन्ह है और देश में महंगाई से देश जूझ रहा है, ऐसे में पूरा देश साईकिल पर चलने के लिए मजबूर हो गया है। बता दें कि अजय राय ने नामांकन से पहले शहीद जवानों के परिवार से आशीर्वाद लिया और उसके बाद नामांकन जुलूस में शामिल होकर शहर के विभिन्न चौराहों पर लगे विभूतियों के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर जिला अधिकारी के कार्यलय पहुंच नामांकन किया।

बुधवार, 8 मई 2024

वाराणसी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से पहले दिन दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया

वाराणसी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से कोली शेट्टी शिवकुमार ने किया पहला नामांकन

बहादुर आदमी पार्टी के अभिषेक प्रजापति ने भी किया नामांकन

 




Varanasi (dil India live)। वाराणसी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के पहले दिन मंगलवार को कोली शेट्टी शिवकुमार ने निर्दल प्रत्यासी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। वही अभिषेक प्रजापति ने बहादुर आदमी पार्टी से नामांकन किया। इसके अलावा 12 नामांकन फार्म लोगो ने लिए है। जबकि 55 ट्रेजरी चालान भी लोगो ने प्राप्त किया है।

      नामांकन के पहले दिन नामांकन पत्र प्राप्त करने वाले विंध्याचल पासवान भारतीय रिपब्लिकन पार्टी, संजय कुमार तिवारी निर्दल, अभिषेक प्रजापति बहादुर आदमी पार्टी, नरसिंह निर्दल, रामकुमार जायसवाल निर्दल, अवचितराव शाम जन सेवा गोंडवाना पार्टी, पारस नाथ केसरी राष्ट्रीय समाजवादी जन क्रांति पार्टी, दयाशंकर कौशिक भारतीय जवान पार्टी, शंकर शर्मा निर्दल, सुनील कुमार इंडियन नेशनल समाज पार्टी, पीस पार्टी के परवेज़ कादिर खां, अजय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस तथा रणवीर सिंह संजोग जनादेश पार्टी प्रमुख रहे।

मंगलवार, 7 मई 2024

HAJ 2024: कैंप में दी गई आजमीन-ए-हज को मेडिकल, फिटनेस, टीका एवं ट्रेनिंग

पूर्वांचल हज सेवा समिति ने  लगाया दूसरा कैंप, जुटे ज़ायरीन


Varanasi (dil India live)। पूर्वांचल हज सेवा समिती के महासचिव अदनान ख़ान ने बताया कि हज कमेटी आफ इंडिया के सर्कुलर के मुताबिक़ हर आजमीने ए हज को अपना मेडिकल फिटनेस, टीकाकरण और ट्रेनिंग की सर्टिफिकेट जो हज कमेटी आफ इंडिया ने जारी किया है उसको बनवाया जाना है जिसके लिए पूर्वांचल हज सेवा समिति के बैनर तले दूसरा कैंप का संचालन स्वास्थ विभाग के सहयोग से  जनता सेवा अस्पताल रेवड़ी तालाब मदनपुरा में किया गया।

आज इस कैंप मे लगभग 125 हज यात्रियों ने ऑडियो वीडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से हज की ट्रेनिंग मास्टर हज ट्रेनर अदनान खान ने दिया गया और 42 हज यात्रियों का टीकाकरण कराया गया और सभी हज यात्रियों को मेडिकल किट और पिट्ठू बैग दिया गया|

इस मौके पे यू. पी. हज को ओर्डिनेटर अरमान अहमद, पूर्वांचल हज सेवा समिति के सदर हाजी रईस अहमद, हाजी ज़ुबैर, हाजी अब्दुल् अहद, तारिक़ हसन बब्लू, अहमद अली पप्पू, तलत महमूद, अयाज़, राजू, कमालू, वैस अख्तर, अख्तर हुसैन, पप्पू मेडिकल, इंतियाज़ आदि लोग हज यात्रियों की खिदमत मे लगे रहे।

SOS Hermann माइनर की टीम टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेन्ट में चैम्पियन

Varanasi (dil India live)। टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेन्ट 2024 सीजन प्रथम का आयोजन टेथ्रीपॉन ओवरसीज और मिलन इण्टरप्राइजेज के तत्वाधान में एच०...