शनिवार व रविवार को नहीं होगा नामांकन
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024: चौथे दिन अजय राय-इंडियन नेशनल कांग्रेस, अतहर जमाल लारी-बहुजन समाज पार्टी, संजय कुमार तिवारी-निर्दल तथा अवचित शामराव सयाम-जनसेवा गोडवाना पार्टी सहित कुल 04 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
Varanasi (dil India live)। लोकसभा सामान्य निर्वाचन, 2024 के लिए जनपद में समाविष्ट 77-वाराणसी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु नामांकन के चौथे दिन शुक्रवार को अजय राय-इंडियन नेशनल कांग्रेस, अतहर जमाल लारी-बहुजन समाज पार्टी, संजय कुमार तिवारी- निर्दल तथा अवचित शामराव सयाम-जनसेवा गोडवाना पार्टी सहित कुल चार प्रत्याशियों द्वारा अपना नामांकन दाखिल किया गया। इस प्रकार अब तक कुल 08 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। इसके अलावा शुक्रवार को परवेज कादिर खान,पीस पार्टी, सुरेश पाल, राष्ट्रीय उदय पार्टी, डॉ हेमंत कुमार यादव, भारतीय मानव पार्टी, लालजी राम- निर्दलीय तथा संतोष कुमार शर्मा, मौलिक अधिकार पार्टी सहित 05 लोगो ने नामांकन पत्र प्राप्त किया। जबकि 11 ट्रेजरी चालान भी लोगो ने प्राप्त किया है। भीषण गर्मी और उमस के बीच समूचा शहर शुक्रवार को नामांकन के चलते सुबह से शाम तक जाम की चपेट में था। इस बार नामांकन के चलते चार दिन में पहले दिन शहर के लोगों ने इस बात का एहसास किया कि चुनाव होने वाला है। दरअसल शनिवार और रविवार दो दिन छुट्टी के चलते नामांकन नहीं होगा इसलिए शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में सियासी जमावड़ा सुबह से नामांकन के समय तक लगा रहा। रुट डायवर्ट किए जाने के बावजूद लोग जाम में फंसे नजर आए। जहां अजय राय नामांकन करने साइकिल से पहुंचे वहीं अतहर जमाल लारी व अन्य प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ पार्टी के सियासी रंग में रंगे हुए दिखाई दिए और नामांकन दाखिल किया। मध्यप्रदेश के दतिया से आए वैद्य राम गुप्ता अपने साथ 25 हजार सिक्के लेकर पहुंचे। नामांकन पत्र खरीदने के लिए वैद्य राम गुप्ता 1 रुपए के 25 हजार सिक्कों को झोले में भरकर लाए थे। उन्होंने सिक्के लेकर नामांकन करने के पीछे का कारण बताया कि वह एक -एक रुपए करके लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होने का सपना देखा था, देश में काफी भ्रष्टाचार है इस लिए अपने जमा पूंजी को लेकर वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने पहुंचे है। वही चंदौली से घोड़े पर सवार हाथों में तिरंगा झंडा लिए प्रत्याशी विनोद सोनकर पहुंचे। देश में पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों के ऊपर सभी का ध्यान आकर्षित करने के लिए घोड़े पर सवार होकर चंदौली से वाराणसी तक का सफर तय कर नामांकन के लिए पहुंचा। इन अजब – गजब रंग के बीच कई निर्दल प्रत्याशी नामांकन फार्म न मिलने और नामांकन में हो रही देरी को लेकर जिला निर्वाचन और पुलिस पर आरोप भी लगाते नजर आए। वाराणसी में “मैं, जिंदा हूं” नाम से मशहूर संतोष कुमार नामांकन पत्र न मिलने से जिला मुख्यालय पर धरने पर बैठ गए। संतोष मूरत के अनुसार कागजों में मृत घोषित होने के बाद लगातार वह खुद को जिंदा साबित करने के लिए वाराणसी लोकसभा सीट पर नामांकन करना चाहते है। नामांकन पत्र के लिए तीन दिन से लगातार प्रयास कर रहे है, लेकिन चालान होने के बाद भी उन्हें नामांकन पत्र नही दिए जाने का आरोप लागया और जिला मुख्यालय पर धरने पर बैठ गए।
कांग्रेस और बीएसपी के प्रत्याशी ने पीएम मोदी को हराने का किया दावा
वाराणसी शुक्रवार को नामांकन करने पहुंचे इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय और बीएसपी के प्रत्याशी अतहर जमाल लारी ने अपनी अपनी जीत का दावा करते हुए पीएम मोदी को इस बार हराने की बात कही। अतहर जमाल लारी बसपा जिलाध्यक्ष एडवोकेट रवि कुमार के साथ सादगी से नामांकन करने जहां पहुंचे, वहीं उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना भी साधा। इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय ने अपने नामांकन को लेकर कहा कि गठबंधन से समाजवादी पार्टी सहित आम आदमी पार्टी और अन्य दलों के कार्यकर्ताओं के साथ वह साईकिल चलाकर नामांकन स्थल पहुंचे। साईकिल से नामांकन करने के पीछे उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की साईकिल चुनाव चिन्ह है और देश में महंगाई से देश जूझ रहा है, ऐसे में पूरा देश साईकिल पर चलने के लिए मजबूर हो गया है। बता दें कि अजय राय ने नामांकन से पहले शहीद जवानों के परिवार से आशीर्वाद लिया और उसके बाद नामांकन जुलूस में शामिल होकर शहर के विभिन्न चौराहों पर लगे विभूतियों के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर जिला अधिकारी के कार्यलय पहुंच नामांकन किया।