शनिवार, 11 मई 2024

अब तक कुल 08 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

शनिवार व रविवार को नहीं होगा नामांकन 

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024: चौथे दिन अजय राय-इंडियन नेशनल कांग्रेस, अतहर जमाल लारी-बहुजन समाज पार्टी, संजय कुमार तिवारी-निर्दल तथा अवचित शामराव सयाम-जनसेवा गोडवाना पार्टी सहित कुल 04 प्रत्याशियों ने किया नामांकन





Varanasi (dil India live)। लोकसभा सामान्य निर्वाचन, 2024 के लिए जनपद में समाविष्ट 77-वाराणसी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु नामांकन के चौथे दिन शुक्रवार को अजय राय-इंडियन नेशनल कांग्रेस, अतहर जमाल लारी-बहुजन समाज पार्टी, संजय कुमार तिवारी- निर्दल तथा अवचित शामराव सयाम-जनसेवा गोडवाना पार्टी सहित कुल चार प्रत्याशियों द्वारा अपना नामांकन दाखिल किया गया। इस प्रकार अब तक कुल 08 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। इसके अलावा शुक्रवार को परवेज कादिर खान,पीस पार्टी, सुरेश पाल, राष्ट्रीय उदय पार्टी, डॉ हेमंत कुमार यादव, भारतीय मानव पार्टी, लालजी राम- निर्दलीय तथा संतोष कुमार शर्मा, मौलिक अधिकार पार्टी सहित 05 लोगो ने नामांकन पत्र प्राप्त किया। जबकि 11 ट्रेजरी चालान भी लोगो ने प्राप्त किया है। भीषण गर्मी और उमस के बीच समूचा शहर शुक्रवार को नामांकन के चलते सुबह से शाम तक जाम की चपेट में था। इस बार नामांकन के चलते चार दिन में पहले दिन शहर के लोगों ने इस बात का एहसास किया कि चुनाव होने वाला है। दरअसल शनिवार और रविवार दो दिन छुट्टी के चलते नामांकन नहीं होगा इसलिए शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में सियासी जमावड़ा सुबह से नामांकन के समय तक लगा रहा। रुट डायवर्ट किए जाने के बावजूद लोग जाम में फंसे नजर आए। जहां अजय राय नामांकन करने साइकिल से पहुंचे वहीं अतहर जमाल लारी व अन्य प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ पार्टी के सियासी रंग में रंगे हुए दिखाई दिए और नामांकन दाखिल किया। मध्यप्रदेश के दतिया से आए वैद्य राम गुप्ता अपने साथ 25 हजार सिक्के लेकर पहुंचे। नामांकन पत्र खरीदने के लिए वैद्य राम गुप्ता 1 रुपए के 25 हजार सिक्कों को झोले में भरकर लाए थे। उन्होंने सिक्के लेकर नामांकन करने के पीछे का कारण बताया कि वह एक -एक रुपए करके लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होने का सपना देखा था, देश में काफी भ्रष्टाचार है इस लिए अपने जमा पूंजी को लेकर वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने पहुंचे है। वही चंदौली से घोड़े पर सवार हाथों में तिरंगा झंडा लिए प्रत्याशी विनोद सोनकर पहुंचे। देश में पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों के ऊपर सभी का ध्यान आकर्षित करने के लिए घोड़े पर सवार होकर चंदौली से वाराणसी तक का सफर तय कर नामांकन के लिए पहुंचा। इन अजब – गजब रंग के बीच कई निर्दल प्रत्याशी नामांकन फार्म न मिलने और नामांकन में हो रही देरी को लेकर जिला निर्वाचन और पुलिस पर आरोप भी लगाते नजर आए। वाराणसी में “मैं, जिंदा हूं” नाम से मशहूर संतोष कुमार नामांकन पत्र न मिलने से जिला मुख्यालय पर धरने पर बैठ गए। संतोष मूरत के अनुसार कागजों में मृत घोषित होने के बाद लगातार वह खुद को जिंदा साबित करने के लिए वाराणसी लोकसभा सीट पर नामांकन करना चाहते है। नामांकन पत्र के लिए तीन दिन से लगातार प्रयास कर रहे है, लेकिन चालान होने के बाद भी उन्हें नामांकन पत्र नही दिए जाने का आरोप लागया और जिला मुख्यालय पर धरने पर बैठ गए।

कांग्रेस और बीएसपी के प्रत्याशी ने पीएम मोदी को हराने का किया दावा

वाराणसी शुक्रवार को नामांकन करने पहुंचे इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय और बीएसपी के प्रत्याशी अतहर जमाल लारी ने अपनी अपनी जीत का दावा करते हुए पीएम मोदी को इस बार हराने की बात कही। अतहर जमाल लारी बसपा जिलाध्यक्ष एडवोकेट रवि कुमार के साथ सादगी से नामांकन करने जहां पहुंचे, वहीं उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना भी साधा। इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय ने अपने नामांकन को लेकर कहा कि गठबंधन से समाजवादी पार्टी सहित आम आदमी पार्टी और अन्य दलों के कार्यकर्ताओं के साथ वह साईकिल चलाकर नामांकन स्थल पहुंचे। साईकिल से नामांकन करने के पीछे उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की साईकिल चुनाव चिन्ह है और देश में महंगाई से देश जूझ रहा है, ऐसे में पूरा देश साईकिल पर चलने के लिए मजबूर हो गया है। बता दें कि अजय राय ने नामांकन से पहले शहीद जवानों के परिवार से आशीर्वाद लिया और उसके बाद नामांकन जुलूस में शामिल होकर शहर के विभिन्न चौराहों पर लगे विभूतियों के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर जिला अधिकारी के कार्यलय पहुंच नामांकन किया।

बुधवार, 8 मई 2024

वाराणसी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से पहले दिन दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया

वाराणसी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से कोली शेट्टी शिवकुमार ने किया पहला नामांकन

बहादुर आदमी पार्टी के अभिषेक प्रजापति ने भी किया नामांकन

 




Varanasi (dil India live)। वाराणसी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के पहले दिन मंगलवार को कोली शेट्टी शिवकुमार ने निर्दल प्रत्यासी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। वही अभिषेक प्रजापति ने बहादुर आदमी पार्टी से नामांकन किया। इसके अलावा 12 नामांकन फार्म लोगो ने लिए है। जबकि 55 ट्रेजरी चालान भी लोगो ने प्राप्त किया है।

      नामांकन के पहले दिन नामांकन पत्र प्राप्त करने वाले विंध्याचल पासवान भारतीय रिपब्लिकन पार्टी, संजय कुमार तिवारी निर्दल, अभिषेक प्रजापति बहादुर आदमी पार्टी, नरसिंह निर्दल, रामकुमार जायसवाल निर्दल, अवचितराव शाम जन सेवा गोंडवाना पार्टी, पारस नाथ केसरी राष्ट्रीय समाजवादी जन क्रांति पार्टी, दयाशंकर कौशिक भारतीय जवान पार्टी, शंकर शर्मा निर्दल, सुनील कुमार इंडियन नेशनल समाज पार्टी, पीस पार्टी के परवेज़ कादिर खां, अजय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस तथा रणवीर सिंह संजोग जनादेश पार्टी प्रमुख रहे।

मंगलवार, 7 मई 2024

HAJ 2024: कैंप में दी गई आजमीन-ए-हज को मेडिकल, फिटनेस, टीका एवं ट्रेनिंग

पूर्वांचल हज सेवा समिति ने  लगाया दूसरा कैंप, जुटे ज़ायरीन


Varanasi (dil India live)। पूर्वांचल हज सेवा समिती के महासचिव अदनान ख़ान ने बताया कि हज कमेटी आफ इंडिया के सर्कुलर के मुताबिक़ हर आजमीने ए हज को अपना मेडिकल फिटनेस, टीकाकरण और ट्रेनिंग की सर्टिफिकेट जो हज कमेटी आफ इंडिया ने जारी किया है उसको बनवाया जाना है जिसके लिए पूर्वांचल हज सेवा समिति के बैनर तले दूसरा कैंप का संचालन स्वास्थ विभाग के सहयोग से  जनता सेवा अस्पताल रेवड़ी तालाब मदनपुरा में किया गया।

आज इस कैंप मे लगभग 125 हज यात्रियों ने ऑडियो वीडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से हज की ट्रेनिंग मास्टर हज ट्रेनर अदनान खान ने दिया गया और 42 हज यात्रियों का टीकाकरण कराया गया और सभी हज यात्रियों को मेडिकल किट और पिट्ठू बैग दिया गया|

इस मौके पे यू. पी. हज को ओर्डिनेटर अरमान अहमद, पूर्वांचल हज सेवा समिति के सदर हाजी रईस अहमद, हाजी ज़ुबैर, हाजी अब्दुल् अहद, तारिक़ हसन बब्लू, अहमद अली पप्पू, तलत महमूद, अयाज़, राजू, कमालू, वैस अख्तर, अख्तर हुसैन, पप्पू मेडिकल, इंतियाज़ आदि लोग हज यात्रियों की खिदमत मे लगे रहे।

रविवार, 5 मई 2024

मशहूर युवा मर्सियाख़ान सैयद नबील हैदर का आप्रेशन सफल


Varanasi (dil India live). बनारस शहर के मशहूर युवा मर्सियाख़ान सैयद नबील हैदर के हाथ का आप्रेशन saturday को मोहनसराय हाईवे के समीप हेरिटेज हॉस्पिटल में हुआ।

नबील हैदर 10 जून को बदलापुर प्रतापगढ़ हाइवे पर सड़क दुर्घटना में घायल होने से बाए हाथ में फैक्चर हो गया था जिसका आप्रेशन होने बाद भी हड्डी नहीं जुड़ सकी। शनिवार को पुनः इनका आप्रेशन किया गया। लगभग 8 घंटे चले आप्रेशन के बाद नबील को वार्ड में शिफ्ट गया। इनके पैर से हड्डी निकाल कर हाथ में लगाई गई। नबील हैदर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव हसन मेहंदी कब्बन के भतीजे है। वो सामाजिक कार्य में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं।

गुरुवार, 2 मई 2024

Allahabad sporting football academy को हराकर बीएचएस बना चैंपियन

डॉ आरके अग्रवाल स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता में खेला गया अंडर -17 का फाइनल 



Allahabad (dil India live). जिला फुटबाल संघ, प्रयागराज एवं अग्रसेन इंटर कॉलेज, प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में अग्रसेन इंटर कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित प्रथम डॉ. आरके अग्रवाल स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता में आज खेले गए फ़ाइनल मैच (अंडर-17 ) में बीएचएस ने इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबाल अकादमी को 1-0 से हराकर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया, विजेता टीम के मो. हस्सान ने खेल के अंतिम क्षणों में गोल किया।

आज फाइनल के मुख्य अतिथि डॉ. अर्चना चहल इलाहाबाद विश्वविद्यालय और आशुतोष शर्मा सीनियर डीएफएम उत्तर मध्य रेलवे और विशिष्ट अतिथि नारायण गोपाल, मक़बूल अहमद, अनिल दास, डॉ भास्कर शुक्ला, और फखरुद्दीन ने विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को ट्रॉफी और व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किए।

ज्ञात हो कि अंडर -१२ में विजेता, इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबॉल अकादमी और उपविजेता अग्रसेन फुटबॉल अकादमी रही, अंडर -१४ में विजेता इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबॉल अकादमी, और उपविजेता सदर बाजार फुटबॉल टीम रही, वही आज खेले गए फाइनल अंडर -१७ मे विजेता बीएचएस और उपविजेता इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबॉल अकादमी के खिलाड़ियों को ट्रॉफी और व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किए गए।

अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य डॉ आद्या प्रसाद मिश्रा और खेल अध्यापक अमित सिंह ने तथा कोच जितेंद्र कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया, तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ. अजय शंकर पाण्डेय ने किया। आज के मैच में कानपुर के एस डी एम ज्वाला प्रसाद यादव, फुटबॉल प्रशिक्षक शादाब रज़ा,  डॉ राजीव मिश्रा, डॉ अशोक त्रिपाठी, डॉ विजय राज यादव, शशि प्रकाश श्रीवास्तव, सुमित श्रीवास्तव, ब्रह्मदेव, अताउल्लाह, योगेश चंद्र आदि मौजूद रहे। मैच रेफरी ऋषभ कुमार, अमन कुमार, हिमांशु अग्रहरि और शांतनु रावत थे।

बुधवार, 1 मई 2024

गुसल के साथ हज़रत याकूब शहीद का उर्स शुरू

हज़रत याकूब शहीद के दर पर आज उमड़ेगा जायरीन का हुजूम


Varanasi (dil India live)। हज़रत सैयद याकूब शहीद बाबा अलैहिररहमा का उर्स बुधवार की देर रात गुसल के साथ शुरू हो गया। जुमेरात को अकीदत के साथ उर्स की महत्वपूर्ण रस्में अदा की जाएगी। जुमेरात को उर्स के दौरान बाबा के दर पर अकीदतमंदों का हुजूम उमड़ेगा। हज़रत याकूब शहीद बाबा का दर सभी मज़हब के लोगों के लिए अकीदत का मरकज है। मस्जिद हजरत याकूब शहीद के इमामे जुमा हाफिज मोहम्मद ताहिर ने बताया कि बाबा का गुसल मुबारक अब्दुल कय्यूम, मो. जावेद व जहीर अंसारी आदि की अगुवाई में होगा। इस मौके पर मिलाद शरीफ कारी अब्दुल रहीम द्वारा पढ़ा जाएगा। अस्र की नमाज़ के बाद मौलाना मुफ्ती अहसन कमाल साहब औलिया ए कराम की जिंदगी और उनके करामात पर रौशनी डालेंगे। गुसल के दौरान जायरीन दूर दराज से बाबा के आस्ताने पर पहुंचे हुए थे। 
जुमेरात को मगरिब की नमाज के बाद बाबा के दर पर अकीदतमंदों का मजमा चादर चढ़ाकर फ़ैज़ उठाने जुटेगा। नातख़्वान मोहम्मद तय्यब रज़ा व मोहम्मद रिज़वान अपनी नातों से लोगों को फैजयाब करेंगे। सुबह से ही बाबा के दर पर कुरान की तेलावत का दौर शुरू हो जाएगा जो देर रात तक चलेगा। उर्स में महफ़िलें समां व लंगर भी आयोजन होगा।

मंगलवार, 30 अप्रैल 2024

HAJ 2024 के आजमीने हज की ट्रेनिंग 2 मई से

हज प्रशिक्षण संग मेडिकल, फिटनेस, एवं टीकाकरण भी 


Varanasi (dil India live). पूर्वांचल हज सेवा समिति के महासचिव अदनान ख़ान ने बताया कि हज कमेटी आफ इंडिया के सर्कुलर के मुताबिक़ हर आजमीने ए हज को अपना मेडिकल फिटनेस, टिका और ट्रेनिंग की सर्टिफिकेट जो हज कमेटी आफ इंडिया ने जारी किया है उसको बनवाया जाना है जिसके लिए पूर्वांचल हज सेवा समिति  ने दो केंद्रों का संचालन स्वास्थ विभाग के सहयोग से किया जायेगा l

पहला कैंप 2 May जुमेरात को सिटी गर्ल्स इंटर् कॉलेज काज़ी सदुल्लाहपुरा और दूसरा कैंप 6 May सोमवार को जनता सेवा अस्पताल रेवड़ी तालाब में होगा। सभी हज यात्रियों से गुज़ारिश  कि गई है कि सुबह 8:00 बजे तक कैम्प में पहुंच जाएं।

यह ज़रूरी काग़्ज़ात अपने साथ जरुर लाएं 

1. दो फोटो 

2. हेल्थ फिटनेस सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी

3. हज का पैसा जमा होने की रसीद। 

Om Prakash Rajbhar बोले आदर्श समाज के निर्माण में स्काउट गाइड का योगदान सराहनीय

भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के स्थापना दिवस सप्ताह का समापन जमीयत यूथ क्लब के बच्चों ने किया मंत्री ओपी राजभर का अभिनंदन Varanasi (dil India li...