शनिवार, 16 सितंबर 2023

DAV INTER College में हुई विद्यालयी एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता

दौड़ में विनायक और भाला प्रक्षेप में अनिकेत रहे अव्वल




Varanasi (dil India live). 16.09.2023. डीएवी इंटर कॉलेज, वाराणसी में शनिवार को विद्यालयी एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता-2023 का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि आर्य विद्या सभा, काशी के मंत्री / प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया. मुख्य अतिथि ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए सच्ची खेल भावना से इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया. प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष हरिवंश सिंह ने जीवन में खेलकूद के महत्व को समझाते हुए सभी खिलाड़ियों को इस प्रतिस्पर्धा के लिए शुभकामना दी. प्रतियोगिता में दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद,भाला प्रक्षेप,गोला प्रक्षेप इत्यादि प्रतिस्पर्धा आयोजित हुआ.

      100 मीटर दौड़ सीनियर वर्ग में विनायक, जूनियर वर्ग में मनीष साहनी तथा सब जूनियर वर्ग में सुमंत गौड़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसी प्रकार भाला प्रक्षेप सीनियर वर्ग में अनिकेत यादव, जूनियर वर्ग में सूरज निषाद तथा सब जूनियर वर्ग में कृष्णा सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता का समापन विशिष्ट अतिथि प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष हरिबंश सिंह द्वारा किया गया.

मंच संचालन नरेंद्र कुमार सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन डी.ए.वी. इण्टर कॉलेज के कार्यकारी प्रधानाचार्य डॉ. विवेक कुमार सिंह ने दिया। प्रतियोगिता आयोजित कराने में मुख्य रूप से वरिष्ठ प्रवक्ता बचनू प्रसाद, परीक्षित सिंह, शिव प्रकाश वर्मा, अनिल कुमार, रामकिंकर सिंह, मोहम्मद शहीद, प्रदीप गुप्त,श्रवण मौर्य, अशोक कुमार, राहुल कुमार सिंह, राहुल श्रीवास्तव ने सहयोग किया.

Imam Husain समेत कर्बला के शहीदों का मना 'पचासा'

पचासे के जुलूस में जियारत को उमड़ा जनसैलाब

दर्द भरे नौहों पर पेश किया मातम का नजराना 







Varanasi (dil India live).16.09.2023. बनारस में सफर कि 29 तारीख को शिया मर्द व ख़्वातीन ने शहीदाने कर्बला का पचासा अकीदत के साथ मनाया। इस दौरान बच्चों की अंजुमन भी नौहाख्वानी व मातम करती नजर आयीं।

शनिवार को पचासे का ऐतिहासिक जुलूस जब दोषीपुरा से अंजुमन जाफरिया द्वारा तथा चोहट्टा लाल ख़ान से अंजुमन आबिदिया द्वारा निकाला गया तो लोगों का हुजूम जुलूस की जियारत को उमड़ पड़ा। नबी और इमाम हसन की शहादत तथा इमाम हुसैन की शहादत के पचासवे दिन अलम, ताबूत, ताजिया, अमारी, दुलदुल की जियारत करने के लिए बनारस के अलावा लोग दूसरे शहरों से भी लाट सरैया पहुंचे हुए थे। दोषीपुरा का जूलूस ९ बजे इमामबाड़े से मेहदी इमाम के जेरे निगरानी निकला । अंजुमन जाफरिया के दर्द भरे नौहाख्वानी पर तमाम अजादार मातम का नजराना पेश करते हुए आगे बढ़ते गए। हाए इमाम-ए-हुसैन, हाय रसूले जमन... की सदाएं बुलंद होती रही। बड़ी बाजार, पीली कोठी, हनुमान पाठक होते हुए जुलूस जलालीपुरा पहुंचा जहां अजादारों ने शहीदाने कर्बला को नजराना पेश किया। जवान और छोटे बच्चे लब्बैक या हुसैन...की सदाएं बुलंद कर रहे थे। 

शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता हाजी फरमान हैदर ने बताया की हजारों की तादाद में लोग मातमदारो का हौसला देखते रहे। दूसरी ओर अंजुमन आबिदिया का जूलूस चौहट्टा से उठा। जो अपने कदीमी रास्तों से होते हुए जंजीर कमा का मातम करते हुए लाट सरैया सदर इमामबाड़े पहुंचा। इमामबाड़े पर हजारों की तादाद में मर्द , खवातीन, बच्चे अजादारों का इस्तकबाल करने के लिए मौजूद थे। इस अवसर पर मौलाना क़ासिद हुसैन , शफीक हैदर , जायर हुसैन , इकबाल हैदर आदि ने कर्बला के वाक़यात पर रौशनी डाली। इस अवसर पर सबील लगाकर खाना, पानी , चाय, शरबत, आदि का वितरण किया जा रहा था। हुसैनी टाइगर संस्था द्वारा ब्लड डोनेशन का आयोजन किया गया। जिसमें दो दर्जन ब्लड डोनेट किया गया। फरमान हैदर ने बताया की रास्ता खराब होने के वजह से जायरीन को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस अवसर पर सज्जाद अली , मीसम अली, शामिल रिजवी, मेहदी हसन आदि लोग मौजूद थे।

शुक्रवार, 15 सितंबर 2023

Congress ने दी मुठभेड़ में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि

  


Varanasi (dil India live).15.09.2023. जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान लहुराबीर आजाद पार्क में अनंतनाग में शहीद हुए जवानों को कैंडिल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा की कश्मीर के अनंतनाग में देश के खातिर एक कर्नल, एक मेजर और एक डीएसपी, एक राइफल मैन शहीद हो गए हैं। ईश्वर वीरों को अपने श्री चरणों मे स्थान दे हम सब देशवासी सदैव शहीदों के ऋणी रहेंगे। अनंतनाग हमले से पूरे देश में मातम पसरा है और दूसरी ओर देश के प्रधानमंत्री उत्सव मना रहे थे। ठीक ऐसा ही हुआ था, जब पुलवामा में हमला हुआ था, तब प्रधानमंत्री जिम कॉर्बेट में शूटिंग कर रहे थे। यह अफ़सोस की बात है कि जिस आतंकवाद के खात्मे का मोदी सरकार ने दावा किया था वहां आतंकवादी घटनाएं लागातार हो रही हैं और इसके साथ-साथ ये पिछले तीन वर्षों में सबसे बड़ी आतंकी घटना है। कार्यक्रम का संयोजन महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे व जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल ने संयुक्त रूप से किया। पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, सतीश चौबे, प्रजानाथ शर्मा, गुलशन अली, फसाहत हुसैन बाबू, मुर्तजा शमसी, डॉ राजेश गुप्ता, शफक अब्बास रिजवी, वीरेंद्र कपूर, अजय सिंह शिवजी, हसन मेहंदी कब्बन, मुनाजिर हुसैन मंजू, दिलीप चौबे, प्रिंस राय खगोलन, अशोक पाण्डेय, अशोक सिंह, मनीष चौबे, अरुण सोनी समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

गुरुवार, 14 सितंबर 2023

IAJ ने की हिन्दी को राष्ट्रभाषा का दर्जा देने की मांग

हिन्दी दिवस पर विभिन्न क्षेत्र से पांच विभूतियों को हिन्दी सेवक सम्मान



Varanasi (dil India live). 14.09.2023. हिन्दी दिवस पर इंडियन एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (आईएजे) की ओर से कबीर चौरा स्थित एसवीआई मीडिया & ट्रेनिंग के सभागार में गुरुवार को पांच विभूतियों को हिन्दी सेवक सम्मान से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डा. प्रेम शंकर दूबे और विशिष्ट अतिथि ई रामनरेश नरेश थे। अध्यक्षता डा. कैलाश सिंह विकास ने किया। समारोह में डा. प्रेम शंकर दूबे, ई रामनरेश नरेश, डा. सुबास चंद्र, पं प्रकाश मिश्र, राजेन्द्र कुमार सोनी और झरना मुखर्जी को हिंदी सेवक सम्मान से सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में वक्ताओं ने हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए भारत के सभी विधानसभा से प्रस्ताव पारित करने और हिन्दी को राष्ट्रभाषा का दर्जा देने की मांग की। अतिथियों का स्वागत अरविन्द विश्वकर्मा, संचालन डा. के.एल. विकास और धन्यवाद ज्ञापन आशीर्वाद सिंह ने किया। संगोष्ठी में आंनद कुमार सिंह, अयन बोस, सुषमा वर्मा, राकेश विश्वकर्मा, प्रकाश आचार्य, अनिल नाग, प्रकाश आचार्य, अशरफ, आदिल, मनोज मिश्रा, सुरेश पाण्डेय, ओम शंकर पाण्डेय,  विनय श्रीवास्तव, विक्रम कुमार आदि ने विचार व्यक्त किया।

DAV PG College: हिन्दी दिवस पर हुआ काव्य पाठ सह परिचर्चा

'जब शाम ढ़ले, यादों के जुगनू चमकेंगे...'




Varanasi (dil India live).14.09.2023. हिन्दी दिवस पर गुरुवार को डीएवी पीजी कॉलेज में हिन्दी विभाग के तत्वावधान में काव्य पाठ सह परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने कविता पाठ कर हिन्दी के प्रति अपने भाव प्रकट किया। हिन्दी विभाग के डॉ. राकेश कुमार द्विवेदी ने सर्वप्रथम 'उजालो के दीपक जलाते रहेंगे, हिंदी दिवस मनाते रहेंगे', 'ढूंढा तुझे गली-गली चित चोर', 'जब शाम ढले यादों के जुगनू चमकेंगे, तुम रोक न पाओगे दिल को धड़कने से' आदि कविताएं सुना कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। इसके उपरांत प्रोफेसर ऋचारानी यादव ने 'भाग का भूखा हूं मैं और भाग का ही सार है' सुनाया, डॉक्टर संगीता जैन ने एक बालक के मर्म को समझाते हुए 'ओ माँ, कहां हो तुम' सुनाकर सबको भाव विभोर कर दिया। छात्र कौस्तुभ ने में 'हिंदी हूं मैं हिंदी हूं' सुनाया, उसके अलावा छात्र सत्यम कुमार, राजन झा, रत्नेश यादव, अमरेश आदि ने भी काव्य पाठ किया।

कार्यक्रम में मुख्य वक्तव्य देते हुए महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य प्रोफेसर सत्यगोपाल जी ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी हिन्दी के महत्व को समझ नहीं रही है, हमें अपनी मातृभाषा के प्रति गर्व की अनुभूति होनी चाहिए। हिन्दी को पिछड़ने से बचाना है तो हमें दूसरी भाषाओं का भी ज्ञान भी आवश्यक है। हिंदी भाषाओ के इंद्रधनुष के समान है जिसमें सभी रंग विद्यमान है। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राकेश कुमार राम ने कहा कि हिंदी आज दबाव में है, उस पर अपनी व्यवसायिकता सिद्ध करने का दबाव महसूस किया जा रहा है, बल्कि हिंदी हमारी अस्मिता की भाषा है।

अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ अध्यापक प्रोफेसर मिश्रीलाल ने कहा कि भाषा व्यक्ति को उन्नति के शिखर पर पहुंचा सकती है। जब हम अपनी संस्कृति, अपनी भाषा को ही व विस्मृत कर देंगे तो शायद मनुष्यता ही समाप्त हो जाए। हमें अपनी भाषा के प्रति सम्मान का भाव रखना होगा। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर विश्वमौली ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉक्टर हबीबुल्लाह, प्रोफेसर सतीश कुमार सिंह, डॉ. दीपक कुमार शर्मा, डॉ. शालिनी, डॉक्टर त्रिपुर सुंदरी, डॉक्टर नाहिद फातिमा आदि ने भी विचार व्यक्त किया। 

मंगलवार, 12 सितंबर 2023

STF ने किया फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़

बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे 

-अलग-अलग जिलों के चार आरोपियों को किया STF ने गिरफ्तार


Lucknow (dil India live). 12.09.2023. STF ने इंदिरा नगर के सेक्टर 19 में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। एक अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 108 से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी कॉल सेंटर के जरिए, बेरोजगारों को जाल में फंसाकर नौकरी का झांसा देते हुए, उनसे ठगी करते थे। एसटीएफ के सीओ डीके शाही ने बताया कि मूलरूप से मिर्जापुर के रहने वाले राजन श्रीवास्तव, गोरखपुर के राकेश शर्मा, प्रतापगढ़ के सुरेंद्र प्रताप सिंह और हरदोई के सुमेंद्र तिवारी को गिरफ्तार किया गया है। यह सभी वर्तमान में ओम प्लाजा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 108 में रहते थे और यहीं पर कॉल सेंटर चलाते थे.

  आरोपियों से पूछताछ में, एसटीएफ को पता चला कि उन्होंने एक फर्जी वेबसाइट बना रखी है। जिस पर अलग-अलग विभागों में नौकरी देने से संबंधी नोटिफिकेशन अपलोड करते हैं. उसमें नौकरी के आवेदन करने के लिए मोबाइल नंबर दिए गए हैं. जो लोग नौकरी के लिए संपर्क करते हैं. उनसे आरोपी रकम वसूल कर नौकरी लगवाने का दावा करते थे. उसके बाद पैसा हड़प कर, मोबाइल नंबर बंद कर देते थे. शुरुआती जांच में सामने आया कि आरोपी पिछले तीन साल से इस तरह से धन उगाही कर रहे थे। एसटीएफ आरोपियों से विस्तृत पूछताछ कर रही है.

TB उन्मूलन, संचारी रोग व टीकाकरण के प्रति किया जागरूक

TB Champion ने रोगियों से भेदभाव न करने, उनकी मदद करने का दिया संदेश

रैली में TB उन्मूलन को जनसहभागिता व बच्चों के टीकाकरण के लगे नारे  



Varanasi (dil India live). 12.09.2023. क्षय (TB) उन्मूलन के साथ ही संचारी रोग नियंत्रण एवं बच्चों व गर्भवती के नियमित टीकाकरण के लिए समुदाय को लगातार जागरूक किया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को दयानंद एंग्लो वैदिक (डीएवी) इंटर कॉलेज से TB और नियमित टीकाकरण को लेकर जन जागरूकता रैली निकाली गई. इसके साथ ही हरिश्चंद्र चंद्र इंटर कॉलेज में गोष्ठी आयोजित कर छात्र-छात्राओं को सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 और संचारी रोग नियंत्रण अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं, यूनिसेफ से डा. शाहिद एवं TB चैम्पियन ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.

            डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ विवेक कुमार सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाने के लिए सरकार की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए विशेष अभियान चलाये जा रहे हैं। इसके साथ ही बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का समय से टीकाकरण और संचारी रोग जैसे डेंगू, मलेरिया आदि के लिए समुदाय में लोगों को जागरूक किया जा रहा है. विभागीय अधिकारी व कर्मचारी इसकी रोकथाम के लिए जुटे हुये हैं. ऐसे में आम जनमानस की भी ज़िम्मेदारी बनती है कि वह इन बीमारियों से बचाव के लिए सतर्क व जागरूक रहें। रैली में ‘टीबी हारेगा देश जीतेगा’, ‘जन जन को जगाना है टीबी को भागना है’, ‘टीबी से बचाव करें और अपनों का ख्याल करें’ एवं ‘अपने बच्चों को बीमारियों से बचाएंगे, सब काम छोड़ पहले टीकाकरण कराएंगे’ आदि जन जागरूकता के नारे लगाए गए.

TB चैम्पियन ने साझा किया अनुभव

TB चैम्पियन मोहम्मद अहमद ने अपने अनुभवों को साझा करते हुये कहा कि वर्ष 2018 में वह TB की बीमारी से ग्रसित हो गए थे. इसके बाद उन्होंने अपना पूरा इलाज (छह माह) सरकारी अस्पताल से कराया और स्वस्थ हो गए. एक भी दिन दवा खाना नहीं छोड़ा. उसके बाद एसएसपीजी चिकित्सालय स्थित TB यूनिट के मुख्य उपचार पर्यवेक्षक धर्मेन्द्र नाथ सिंह ने वर्ल्ड विज़न इंडिया के डीसीसी सतीश कुमार सिंह से उनकी मुलाकात कराई और उनके द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण देकर टीबी चैम्पियन बनाया गया. पिछले करीब दो सालों से वह समाज के हर वर्ग में जाकर TB उन्मूलन के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं. TB रोगियों से भेदभाव न करने व उनकी मदद करने का संदेश दिया. साथ ही जागरूकता कार्यक्रम और एसएसपीजी चिकित्सालय में सपोर्ट हब पर बैठकर टीबी के मरीजों से मिलकर उनके इलाज में हर संभव मदद कर रहे हैं.

            इस मौके पर उप प्रधानाचार्य अखिलेश श्रीवास्तव, एनसीसी कैडेट लेफ्टिनेंट सुलाब सिंह एवं लेफ्टिनेंट मो शहीद, वरिष्ठ अधिकारी नरेन्द्र कुमार, एसटीएस धर्मेंद्र नाथ सिंह, वर्ल्ड विज़न इंडिया से सतीष कुमार सिंह एवं अन्य लोग उपस्थित रहे.

शेख़ अली हजी को दिखता था बनारस का हर बच्चा राम और लक्ष्मण

बरसी पर याद किए गए ईरानी विद्वान शेख़ अली हजी  Varanasi (dil India live)। ईरानी विद्वान व दरगाहे फातमान के संस्थापक शेख मोहम्मद अली हजी ईरान...