सोमवार, 3 अप्रैल 2023

Nima Varanasi की ओर से सामूहिक रोज़ा इफ्तार पार्टी

सैकड़ों चिकित्सकों ने किया मिल्लत की इफ्तार


Varanasi (dil india live). अमृत महोत्सव के अंतर्गत चल रहे कार्यक्रमों की कड़ी में एनआई एम ए (nima) वाराणसी ब्रांच एवं यूनानी फोरम की ओर से चिकित्सकों द्वारा सामूहिक रोजा अफ्तार का आयोजन nima भवन, शिवपुर में आयोजित किया गया।

जिसमें लगभग 100 से अधिक डाक्टरों ने सौहार्दपूर्वक माहौल में रोजा खोला। नीमा भवन में ज्यों ही अज़ान की सदा डॉक्टर अब्दुल कलाम ने दिया तो सभी ने एक साथ बैठ कर रोजा इफ्तार किया। हिंदू मुस्लिम दोनों ने गंगा जमुना तहजीब की मिसाल पेश की। इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज़ में खुदा से सभी लोगों ने अमन शांति के लिए दुआ मांगी और प्राकृतिक आपदा जैसी बीमारियों से निजात के लिए भी दुआ की गई।

     इफ्तार में मुख्य रूप से डॉ फैसल रहमान, डॉ एम ए अजहर, डॉ सलीलेश मालवीय, डॉ अरशद और डॉ विनय पांडे के संयोजन में इफ्तार का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर डॉ अरुण गुप्ता, डॉ योगेश्वर सिंह, डा आर के यादव, डा ए के सिंह, डा दिनेश कुमार,डा समीर राठौर, डॉ मुख्तार अहमद, डा नसीम अख्तर, डॉ सगीर अशरफ, डा शहरयार, डा मुबीन अख्तर, डा एहतेशामुल हक, डा शब्बीर, डा जावेद, डा अशफाकुल्लाह, डा बी एन रोकी, डा खालिद, डा अनिल प्रकाश, डा अनिल गुप्ता, डॉ खुर्शीद, 

डॉ पी एस पांडे, डा वाई के मिश्रा, डा विनोद सिंह, डा प्रदीप पांडे, डा एस आर सिंह, डा के एन झा, डा गांगुली, डा एच एन सिंह, डा मंगला प्रसाद, डा डी एन सिंह, डा मुशुरुद्दीन, डॉ बेलाल, डा इकबाल, डा सलीम, डा इरफान,डा मौर्या, डा के के पांडे , डा पी सी गुप्ता, डा जे एन गुप्ता, डा जे पी गुप्ता,डा नियमतुल्लाह, डा राम सिंह, डा कलीम, डा पी एस पांडे, डा आर बी वर्मा, डा सी एल वर्मा, डा संदीप पाण्डेय, डा एस आर गुप्ता, डा ए डी गुप्ता, डा सुमन बरनवाल, डा प्रियंका जयसवाल,आदि उपस्थित थे।

मस्जिद बख्शी जी में namaz-e-taravih mukammal



Varanasi (dil india live). आज बख्शी जी की मस्जिद आंध्रपुल में तरावीह मुकम्मल हुई। खत्म कुरआन हाफिज साकिर साहब ने कराई। इस मौके पर जनाब बदरुद्दीन खान एडवोकेट साहब, हाजी सुल्तान, शाहिद अली खान आदि तमाम लोगों ने फूल मालाओं से हाफिजे कुरान को लाद दिया।महमानो का खैरमकदम मुत्तवल्ली अब्दुल रहमान ने किया, तो इमाम मौलाना अब्दुल हकीम ने शुक्रिया अदा किया।

Roza kushai में सजा लजीज पकवान

नन्हें रोजेदार को मुबारकबाद देने जुटे अजीज़ 
रोज़ा इफ्तार में जुटे बच्चों का हुजूम 


Jounpur (dil india live). जौनपुर के मुल्ला टोला निवासी मौलाना अब्दुल मोमिन के साहबजादे मोहम्मद मुअज्जम ने अपनी जिंदगी का जब पहला रोजा रखा तो तमाम अजीज़ो व रिश्तेदारों ने उसे घर पहुंच कर मुबारकबाद दी। अल सहर से शाम तक भूखे प्यासे रहने के बाद शाम में मुअजजम के पहले रोजे कि कामयाबी पर रोज़ा कुशाई का जश्न मनाया गया। इस दौरान सभी ने लजीज इफ्तारी से रोज़ा खोला।

ज़कात निकाले और सही राह में करें दिल खोल कर खर्च

Ramadan Mubarak -11


Varanasi (dil india live)। इस्लाम में जकात फर्ज हैं। जकात पर मजलूमों, गरीबों, यतीमों, बेवाओं का ज्यादा हक है। ऐसे में जल्द से जल्द हकदारों तक ज़कात पहुंचा दें ताकि वह रमजान व  ईद की खुशियों में शामिल हो सकें। ये ज़कात देने का सही वक्त है। जकात फर्ज होने की चंद शर्तें है। मुसलमान अक्ल वाला हो, बालिग हो, माल बकदरे निसाब (मात्रा) का पूरे तौर का मालिक हो। मात्रा का जरुरी माल से ज्यादा होना और किसी के बकाया से फारिग होना, माले तिजारत (बिजनेस) या सोना चांदी होना और माल पर पूरा साल गुजरना जरुरी हैं। सोना-चांदी के निसाब (मात्रा) में सोना की मात्रा साढ़े सात तोला (87 ग्राम 48 मिली ग्राम ) है जिसमें चालीसवां हिस्सा यानी सवा दो माशा जकात फर्ज है।

सोना-चांदी के बजाय बाजार भाव से उनकी कीमत लगा कर रुपया वगैरह देना जायज है। जिस आदमी के पास साढ़े बावन तोला चांदी या साढ़े सात तोला सोना या उसकी कीमत का माले तिजारत हैं  और यह रकम उसकी हाजते असलिया से अधिक हो। ऐसे मुसलमान पर चालीसवां हिस्सा यानी सौ रुपये में ढ़ाई रुपया जकात निकालना जरुरी हैं। दस हजार रुपया पर ढ़ाई सौ रुपया, एक लाख रुपया पर ढ़ाई हजार रुपया जकात देनी हैं। सोना-चांदी के जेवरात पर भी जकात वाजिब होती है। तिजारती (बिजनेस) माल की कीमत लगाई जाए फिर उससे सोना-चांदी का निसाब (मात्रा) पूरा हो तो उसके हिसाब से जकात निकाली जाए। अगर सोना चांदी न हो और न माले तिजारत हो तो कम से कम इतने रूपये हों कि बाजार में साढ़े बावन तोला चांदी या साढ़े सात तोला सोना खरीदा जा सके तो उन रूपर्यों की जकात वाजिब होती है।

इन्हें दी जा सकती हैं जकात

"ज़कात" में अफ़ज़ल यह है कि इसे पहले अपने भाई-बहनों को दें, फ़िर उनकी औलाद को, फ़िर चचा और फुफीयों को, फ़िर उनकी औलाद को, फ़िर मामू और ख़ाला को, फ़िर उनकी औलाद को, बाद में दूसरे रिश्तेदारों को, फ़िर पड़ोसियों को, फ़िर अपने पेशा वालों को। ऐसे छात्र को भी "ज़कात" देना अफ़ज़ल है, जो "इल्मे दीन" हासिल कर रहा हो। ऊपर बताये गये लोगों को जकात तभी दी जायेगी जब सब गरीब हो, मालिके निसाब न हो।

जकात का इंकार करने वाला काफिर और अदा न करने वाला फासिक और अदायगी में देर करने वाला गुनाहगार  हैं। मुसलमानों को चाहिए कि जल्द से जल्द जकात की रकम निकाल कर गरीब, यतीम, बेसहारा मुसलमान को दें दे ताकि वह अपनी जरुरतें पूरी कर लें। जकात बनी हाशिम यानी हजरते अली, हजरते जाफर, हजरते अकील और हजरते अब्बास व हारिस बिन अब्दुल मुत्तलिब की औलाद को देना जाइज नहीं। किसी दूसरे मजहब को जकात देना जाइज नहीं है। क्यों की ये एक मज़हबी टैक्स है। सैयद को जकात देना जाइज नहीं इसलिए कि वह भी बनी हाशिम में से है। कम मात्रा यानी चांदी का एतबार ज्यादा बेहतर हैं कि सोना इतनी कीमत का सबके पास नहीं। नबी के जमाने में सोना-चांदी की मात्रा मालियत के एतबार से बराबर थीं। अब ऐसा नहीं हैं। गरीब के लिए भलाई कम निसाब (मात्रा) में हैं।

 अगर आप "मालिके निसाब" हैं, तो हक़दार को "ज़कात" ज़रुर दें, क्योंकि "ज़कात" ना देने पर सख़्त अज़ाब का बयान कुरआन शरीफ में आया है। जकात हलाल और जाइज़ तरीक़े से कमाए हुए माल में से दी जाए। क़ुरआन शरीफ में हलाल माल  को खुदा की राह में ख़र्च करने वालों के लिए ख़ुशख़बरी है, जैसा कि क़ुरआन में अल्लाह तआला फ़रमाता है कि... "राहे ख़ुदा में माल ख़र्च करने वालों की मिसाल ऐसी है कि जैसे ज़मीन में किसी ने एक दाना बोया, जिससे एक पेड़ निकला, उसमें से सात बालियां निकलीं, उन बालियों में सौ-सौ दाने निकले। गोया कि एक दाने से सात सौ दाने हो गए। अल्लाह इससे भी ज़्यादा बढ़ाता है। जिसकी नीयत जैसी होगी, वैसी ही उसे बरकत देगा"।

   डा. एम. एम. खान

        चेयरमैन

मुग़ल एकेडमी, लल्लापुरा, वाराणसी

कई मस्जिदों में Namaz-e-taravih mukammal






Varanasi (dil india live). रमजान का मुकद्दस महीना चल रहा है। रहमत का पहला अशरा पूरा हो चुका है और मगफिरत का दूसरा अशरा शुरू हो गया है। शहर कि ज्यादातर मस्जिदों में तरावीह की नमाज मुकम्मल हो गई है। इसी कड़ी में पितृकुण्डा स्थित मस्जिद चिरकुट में हाफिज मोहम्मद आसिफ ने 10 दिन की तरावीह की नमाज मुकम्मल करायी। उन्होंने चिरकुट वाली मस्जिद में 10 दिन की तरावीह की नमाज अदा कराई। 

ऐसे ही बड़ी मस्जिद कम्मू खां डिठोरी महाल में हाफिज अनीसुररहमान ने कुरान पूरी करायी। यहां मौलाना शमशुद्दीन साहब ने लोगों का खैरमकदम किया। यही नहीं मस्जिद दायम खां, मस्जिद लंगड़े हाफिज, मस्जिद बीबी रजिया समेत शहर की ज्यादातर मस्जिदों में तरावीह मुकम्मल हो चुकी है।

उधर मोहम्मद कलीम ने बताया की मस्जिद चिरकुट में 10 दिन की तरावीह मुतवल्ली हाजी अताउर रहमान कि सरपरस्ती में पढ़ाई जाती है। 10 दिन की तरावीह की नमाज अदा करने के बाद  मस्जिद हाफ़िज़ आसिफ ने मुल्क की तरक्की और भाई चारगी और अम्नो अमान के लिए व सभी कि रोजी रोजगार में बरक्कत के लिए दुआएं की। बख्शी जी मस्जिद अंधरापुल में सोमवार को तरावीह मुकम्मल की जिएगा।

रविवार, 2 अप्रैल 2023

Bhagwan mahavir त्रयोदशी महोत्सव के पूर्व संध्या पर हूए विविध आयोजन

महावीर स्वामी के उपदेशो से सम्पूर्ण विश्व में आएगी खुशहाली 





Varanasi (dil india live)।  श्री दिगम्बर जैन समाज काशी एवं जैन मिलन द्वारा नरिया स्थित श्री दिगम्बर जैन मन्दिर में सायंकाल रविवार को जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की दिव्य बड़ी प्रतिमा का व समवशरण की चारो दिशाओ में स्थापित भगवान महावीर की विग्रह के 108 दीपक जलाकर दीप दान किया गया। 

इस दौरान कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भजन संध्या, नृत्य नाटिका की प्रस्तुती से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर भगवान महावीर के 2622 वें त्रयोदशी महोत्सव में काफी संख्या मे महिलाए, पुरूष व बच्चों ने यहां जन्म से लेकर मोक्ष तक की लघु नाटिका की प्रस्तुती का आंनद लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथी  पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन एवं लखनऊ के दीपक जैन थे। 

इस अवसर पर अशोक मुथा जैन ने कंहा-आज वर्तमान को वर्धमान की आवश्यकता है। भगवान महावीर स्वामी के सन्देशो को हमें जन जन तक पहुंचाना है उन्ही के उपदेशो से सम्पूर्ण विश्व मे शान्ति और खुशहाली का वातावरण रहेगा।जीयो और जीने दो व अहिंसा परमो धर्म की सम्पूर्ण विश्व की आवश्यकता है। 

सोमवार 3-04-2023 को इसी क्रम में भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। आयोजन मे प्रमुख रुप से समाज के उपाध्यक्ष आर सी जैन, राजेश जैन, विनोद जैन, संजय जैन महामंत्री अरूण जैन, तरूण जैन, आकाश जैन, सुरेंद्र जैन, प्रोफेसर फूल चन्द प्रेमी, प्रोफेसर अशोक जैन प्रोफेसर कमलेश जैन, प्रमिला सांवरिया, जैन मिलन के अध्यक्ष विजय कुमार जैन, मन्त्री संजय गर्ग उपस्थित थे। 

Midhat ने रखा roza हुई रोज़ा कुशाई


Varanasi (dil india live). जौनपुर मुल्ला टोला के मौलाना अबु मुआविया व आरफा बानो की बेटी  मिदहत ने अपनी जिंदगी का पहला रोजा रखा कर मिसाल कायम की है। यूकेजी कि मिदहत ने सहरी किया और रोज़ा रखने कि जिद कर बैठी। दिन भर रोज़ा रखने के बाद शाम को उसकी रोज़ा कुशाई का एहतमाम किया गया है। घर वाले व अजीज़ इस नन्ही रोज़ेदार को मुबारकबाद दे रहे हैं। मिदहत के नाना हाजी अफज़ल ने कहा कि बच्चे अगर रोज़ा रखने कि ज़िद करें तो मना नहीं किया जाना चाहिए। अल्लाह रोज़ा रखने कि उन्हें ताकत देता है।

Om Prakash Rajbhar बोले आदर्श समाज के निर्माण में स्काउट गाइड का योगदान सराहनीय

भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के स्थापना दिवस सप्ताह का समापन जमीयत यूथ क्लब के बच्चों ने किया मंत्री ओपी राजभर का अभिनंदन Varanasi (dil India li...